HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

बिजली बचाओ उन्नति लाओ पर निबंध – Save Electricity Essay In Hindi

बिजली बचाओ उन्नति लाओ पर निबंध – Save Electricity Essay In Hindi : आज के दौर में बिजली सभी के जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी हैं.

इसके लिए यह लाइन कही जा सकती हैं – “बिजली नहीं तो संपन्न जीवन नहीं.”  बिजली से ही हमारे सभी काम सरल बन पाते हैं. बिजली हमारे दैनिक जीवन की जरुरत का हिस्सा हैं.

इस निबंध का शीर्षक “बिजली बचाओ (save electricity HINDI essay)” हैं. यह निबंध सभी कक्षा के विधार्थियों के साथ साथ जनरल ज्ञान के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.

बिजली बचाओ उन्नति लाओ पर निबंध - Save Electricity Essay In Hindi

इस निबंध “save electricity essay” को हमने अलग अलग शब्द सीमाओं में बांटा हैं. इसके बाद हमने अलग से कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स के बारें में भी बताया हैं. इसलिए आप इस “bijli bachao essay”  को पूरा जरूर पढ़े.

बिजली बचाओ पर 250 शब्दों में निबंध

bijli bachao essay in Hindi : क्या आपने सोचा हैं कि हमें बिजली कि बचत क्यों करनी चाहिए ? जरा सोचिये! हमें हर पल और जीवन के हर क्षेत्र में बिजली की जरुरत होती हैं. एक समय था जब बिजली के बिना सभी काम हो सकते थे. लेकिन यदि आज पूरे संसार की बिजली को एक साथ बंद कर दिया जाये तो क्या होगा? शायद सभी काम ठप पड़ जायेंगे.

आज के दौर में बिजली से ही स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, इंजीनियिरिंग, और दुसरे सभी तकनीकी के काम होते हैं. हॉस्पिटल में होने वाले ऑपरेशन, फेक्टरी में चलने वाली मशीनें, दफ्तरों में चलने वाले कंप्यूटर, पटरियों पर चलने वाली रेलें सभी बिजली का आनंद लेते हैं.

बिजली हमारे इतने सारे कामों को आसान बनाती हैं, क्या आपने कभी सोचा हैं कि क्या बिजली हमको हमेशा ऐसे ही मिलती रहेगी. शायद नहीं! क्योंकि बिजली का उत्पादन किया जाता हैं. हमारे पास बिजली का अथाह भंडार नहीं हैं. इसलिए बिजली हमेशा रहने वाली चीज नहीं हैं.

जैसे जैस पृथ्वी पर जनसँख्या बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे बिजली की मांग भी बढ़ रही हैं. इसलिए बिजली का संरक्षण भी जरूरी हो जाता हैं. तो असली मुद्दा यह हैं कि बिजली को कैसे बचाया जाये?

बिजली को बचने के लिए क्या करें ?

save electricity essay in Hindi : बिजली एक उर्जा हैं और उर्जा संरक्षण हमारे छोटे छोटे प्रयास से ही संभव हैं. हमारे द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले विधुत उपकरणों के बारें में हमको बहुत सतर्क रहना चाहिए.

घर में चलने वाले पंखे, बल्ब, रेफ्रीजरेटर, एयर-कंडीशनर, वाटर हीटर, इलेक्ट्रॉनिक ओवन, माइक्रोवेव ओवन का उपयोग जरुरत के हिसाब से करना चाहिए.

वाटर हीटर, इलेक्ट्रॉनिक ओवन अत्यधिक मात्र में बिजली का दोहन करते हैं. इसलिए इनका उपयोग बहुत सिमित मात्रा में करना चाहिए.

दिन के समय में प्राकृतिक प्रकाश का उपयोग करना चाहिए.

बिजली बचाओ पर 500 शब्द में निबंध

essay on Bijli bachao in Hindi : संपन्न और आरामदायक जीवन जीने के लिए बिजली एक आवश्यक संसाधन हैं. बड़े पैमाने पर बिजली उत्पादन के साधन सिमित हैं. हमारे देश में बिजली कोयले और प्राकृतिक गैस के उपयोग से पैदा की जाती हैं.

बहुत से लोगो को इस बात का अहसास भी नहीं हैं कि प्राकृतिक कोयला और गैस गैर-नवीकरणीय साधन हैं. एक बार अगर ये संसाधन खत्म हो गए तो फिर इनको पुन: उत्पादित नहीं किया जा सकता. इसलिए इन संसाधनों का उपयोग सोच समझ कर और सिमित मात्रा में लिया जाना चाहिए.

आज के दौर में बिजली से ही मानव जाति का कल्याण संभव हैं. इसलिए हमें बिजली कि बर्बादी को रोकना होगा. अगर बिजली नहीं होगी तो दुनिया अँधेरे में डूब जाएगी. बिजली के प्रति लापरवाही न बरतते हुए और इसके महत्व को समझते हुए इसके पक्ष में कदम उठाने चाहिए.

बिजली की आवश्यकता

Bijli bachao in Hindi: हमको जीवन के लगभग हर क्षेत्र में बिजली की जरूरत पड़ती है. हमें सभी सुख सुविधाओं और सेवाओं से सम्पन्न आराम-दायक जीवन जीने के लिए भी बिजली की आवश्यकता है.

उदाहरण के लिए, हमारी सभी स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं बिजली से ही संभव हो पाती है. मान लो यदि बिजली नहीं होगी, तो सर्जन डॉक्टर अपनी सर्जरी नहीं करा पाएगा. इसके अलावा एक विधार्थी और उसकी शिक्षा के सामने कई सारी चुनौतियाँ खड़ी हो जाएगी.

इसी तरह, गैरेज में मोटर मैकेनिक और कारखाने में इंजीनियर भी पूरी तरह बिजली पर निर्भर रहते हैं. इसके अलावा, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे पर यात्री केवल बिजली के कारण सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं.

ट्रांसपोर्ट के विभिन्न साधन केवल बिजली पर निर्भर रहते हैं. जहाज, ट्रकें हमेशा हजारो टन का सामान एक स्थान से दुसरे स्थान तक लेकर जाते हैं. यह बिजली से ही संभव हो पाता हैं. बिजली हमारे आधुनिक जीवन को बढ़ावा देती हैं, और सभ्य बनाने में मदद करती हैं.

जब बिजली हमारे इतने सारे कामों को आसान बनाती हैं तो हमारा भी कर्तव्य बनता हैं कि हम भी इसका संरक्षण करें. लेकिन कैसे ?

बिजली कैसे बचाएं

Bijli Bachao Unnati Laao : सबसे पहले हम सभी को यह समझना चाहिए कि हमारे द्वारा उठाया गया छोटा सा कदम भी बिजली को बचाने के लिए बहुत बड़ा योगदान होगा. यदि हम में से हर एक कोई काम न होने पर पंखा बंद करने की आदत डाल दे तो तो हज़ारों लाखों वाट की बिजली की बचत की जा सकती हैं.

इसी तरह से हम बिजली से होने वाले दुसरे काम एयर कंडीशनर, हीटर, ओवन, फ्रिज का जरुरत के हिसाब से उपयोग करना सीख जाये तो बहुत बड़ी मात्रा में बिजली की बचत कर सकते हैं.

बिजली को बचने के लिए प्राकृतिक प्रकाश का अधिक से अधिक उपयोग करने का प्रयास करें. सुबह और दोपहर को बेवजह रोशनी का प्रयोग नहीं करें.

हम सभी को अपने पुराने उपकरणों को बदलने की जरुरत है, क्योंकि पुराने उपकरण बहुत अधिक मात्रा में ऊर्जा की खपत करते है. इसलिए कुशल और पर्यावरण मित्र उपकरणों का प्रयोग करना चाहिए.

हमेशा एक बात को याद रखे. उपयोग न होने पर बिजली के उपकरणों को अनप्लग करें. जब स्विच ऑफ होता हैं तब भी वह उपकरण कम से कम 10% प्रतिशत बिजली की खपत करता हैं. इसलिए बिजली बचाने के लिए इन मशीनों को सॉकेट से अनप्लग करें.

इनके अलावा अपने टीवी देखने के समय को कम करने का प्रयास करें. खुद भी टीवी कम देखे और घर के बच्चों को भी ज्यादा टीवी की लत न लगाये. इसी तरह डेस्कटॉप या कंप्यूटर के स्थान पर लैपटॉप का उपयोग करें. डेस्कटॉप, लैपटॉप की तुलना में बहुत अधिक मात्रा में ऊर्जा की खपत करता हैं.

एयर कंडीशनर के बिना भी जीवन को जिया जा सकता हैं, इसलिए जहाँ तक सम्भव हो सके एयर कंडीशनर के प्रयोग से बचे.

अगर आप बिजली को बचाना चाहते हैं और उसके हित में कोई कदम उठाना चाहते हैं तो आप सोलर पैनल लगा सकते है. सोलर पैनल कि यह खासियत हैं ये किफायती होने के साथ साथ बहुत सारी ऊर्जा को बचाने में भी मदद करते हैं.

इसके अलावा जो कोई अपनी फेक्टरी या उद्योग को चलाते हैं उनको पवन चक्की लगनी चाहिए. पवन चक्की से उच्च क्षमता मेगावाट में बिजली का उत्पादन किया जा सकता हैं.

ऊपर आपने दो अलग अलग ‘बिजली बचाओ’ पर निबंध पढ़े. इन दोनों निबंधो में आपने जाना कि बिजली की आवश्यकता क्या है और बिजली को कैसे बचाए जाये?  लेकिन आपको यहाँ एक और चीज जानने की जरुरत हैं कि बिजली बचाने की जरुरत क्यों हैं?

हमें बिजली बचाने की जरुरत क्यों हैं?

save electricity in Hindi language : आपने यह लाइन जरूर सुनी होगी कि – “उर्जा को न तो बनाया जा सकता हैं न ही नष्ट किया जा सकता हैं.” लेकिन जिन स्रोतों से उर्जा का दोहन किया जाता हैं, उनके समाप्त होने की सम्भावना हैं.

ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से हमें बिजली की बचत करना करना जरूरी हो जाता हैं. हमारे पृथ्वी के पास प्राकृतिक संसाधन सिमित हैं. डीजल और कोयले से बड़े पैमाने पर बिजली का उत्पादन किया जाता हैं.

कोयले को सीधे ही बिजली के उत्पादन में बड़े पैमाने पर उपयोग में लाया जा रहा हैं. इस कारण से कोयले का बड़े पैमाने पर ह्रास हो रहा हैं. तो जाहिर सी बात हैं कि अगर हम बिजली कि बचत करेंगे तो कोयले के भंडार थोड़े और अधिक समय तक चलेंगे.

प्राकृतिक संसाधनों सीमितता के कारण बिजली का संरक्षण जरूरी हैं अगर बिजली का संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ी के सामने बिजली की समस्या खड़ी हो जाएगी.

बिजली को खर्च करने का शुल्क देना पड़ता हैं. अगर आप हमेशा एक यूनिट बिजली बचायेंगे तो इसका सकारात्मक असर आपकी जेब पर भी पड़ सकता हैं. इस कारण से भी बिजली को बचाना जरूरी हो जाता हैं.

घर पर बिजली बचाने के कुछ असरदार टिप्स

  • अगर आप घर पर इलेक्ट्रॉनिक ओवन का उपयोग करते है, तो कुछ तरीको से बिजली को बचा सकते हैं. जैसे कि –
  • एक खुले बर्तन की तुलना में केतली में ढककर पानी उबलना चाहिए.
  • जब खुले मुहं वाले बर्तन में कुछ पकाना हो हैं तो ओवन के सरफेस के बराबर बर्तन का उपयोग करें.
  • जब ओवन पर कुछ पक रहा होता हैं, तो उसको ढक-कर रखे.
  • खाना पकाते वक्त बर्तन को हटाने से पहले ही ओवन को ऑफ कर दे.
  • अगर आप घर में वाशिंग मशीन का उपयोग करते हैं तो आप कुछ तरीको से बिजली को बचा सकते हैं. जैसे कि –
  • वाशिंग मशीन की लोडिंग क्षमता के अनुसार स्टफ करें. हद से ज्यादा कपड़े लोड न करें.
  • आजकल वाशिंग मशीनों में गर्म पानी की सुविधा उपलब्ध हैं, लेकिन गर्म पानी कि बजाय ठन्डे पानी का उपयोग करना चाहिए. गर्म पानी ठन्डे पानी की तुलना में डेढ़ गुना बिजली की खपत को बढ़ा देता हैं.
  • वाशिंग मशीन में इको मोड या परफेक्ट मोड का प्रयोग करें.
  • गहरे दाग को साफ़ करने के लिए कपड़ों को कुछ समय पहले पानी में भिगो कर रखे.
  • टॉप लोडिंग मशीन की तुलना में फ्रंट लोडिंग मशीन का प्रयोग करें.
  • अगर आप घर में रेफ्रिजरेटर का प्रयोग कर रहे हैं तो आप इन तरीकों से बिजली को बचा सकते हैं. जैसे कि –
  • गर्म भोजन या चीजों को फ्रिज में रखने से बचे, इससे फ्रिज का तापमान पुन: बढ़ जाता हैं. और नार्मल होने में और अधिक ईलेक्ट्रोसिटी की जरुरत होती हैं.
  • यदि आप पुराना फ्रिज का उपयोग कर रहे हैं तो इसको बदलकर एक उर्जा कुशल रेफ्रिजरेटर का प्रयोग करें.
  • रेफ्रिजरेटर को गर्म स्थान से दूर रखे, दरवाजे को जल्दी से बंद करें और जब जरुरत न हो तो रेफ्रीजरेटर को बंद कर अनप्लग दे.
  • यदि आप घर में ज्यादा वाट के उपकरण का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इन तरीको से बिजली को बचा सकते हैं. जैसे कि –
  • एक एयर कंडीशनर एक पंखे की तुलना में ज्यादा बिजली की खपत करता हैं. इसलिए पंखे को प्राथमिकता देनी चाहिए.
  • घरों में उच्च वाट के बल्बों और ट्यूबलाइट के स्थान पर सीएफ़एल और एलईडी बल्बों का प्रयोग करना चाहिए.
  • प्लग इन वाले उपकरणों के स्विच बंद करते वक्त इनके प्लग को सॉकेट से रिमूव कर दिया करे. जब तक प्लग सॉकेट के अन्दर रहता हैं तब तक कम से कम 10 प्रतिशत उर्जा का क्षरण कर रहा होता हैं.
  • आधुनिक तकनिकी पर आधारित उपकरणों का प्रयोग करें. चाहे वाहन हो या घर में इलेक्ट्रोनिक्स आइटम हमेशा नयी तकनीकी का पालन करे. नए उपकरण उर्जा की बचत और पर्यावरण के अनुकूल बनाये जाते हैं.

घर के बाहर बिजली की बचत कैसे करें

एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपका कर्तव्य हैं कि आप अपने गली मोहल्ले और गाँव-शहर में होने वाली गतिविधियों पर नज़र रखे. बस स्टैंड, रोड लाइट, स्ट्रीट लाइट या सरकारी कार्यालयों में अगर कही बिजली का दुरूपयोग हो रहा हैं तो आपको इसके खिलाफ बोलने का पूरा पूरा अधिकार हैं.

अगर कभी लोगो को जागरूक करने का मौका मिले तो उनको यह बताएं कि बिजली कि अहमियत क्या हैं और बिजली को बचाकर वे बिल के पैसे भी बचा सकते है और देश का भी योगदान कर सकते हैं. यह एक प्रकार की देश भक्ति ही हैं.

आपने क्या सीखा (essay on save electricity in Hindi)

  • बिजली बचाओ हिंदी स्लोगन
  • अल्बर्ट आइंस्टीन का जीवन परिचय
  • ईंधन संरक्षण पर निबंध

इस आर्टिकल में हमने आपके सामने दो बिजली बचाओ पर निबंध रखे. निबंध के साथ हमने कुछ दुसरे विषयों पर भी प्रकाश डाला हैं.

बिजली बचाना (save energy in hindi) क्यों जरूरी हैं और घर में बिजली को कैसे बचाया जा सकता हैं. इन विषयों पर हमने कुछ मुख्य बिंदु भी रखे हैं.

हमें पूरी उम्मीद हैं कि आपको ये बिंदु पसंद आये होंगे और आपको जरूर फॉलो करेंगे. बिजली बचाओ के संबंध bijli bachao unnati laao में आप क्या राय रखते हैं, इसका जिक्र कमेंट बॉक्स में जरूर करें.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • CBSE Class 10th
  • CBSE Class 12th
  • UP Board 10th
  • UP Board 12th
  • Bihar Board 10th
  • Bihar Board 12th
  • Top Schools in India
  • Top Schools in Delhi
  • Top Schools in Mumbai
  • Top Schools in Chennai
  • Top Schools in Hyderabad
  • Top Schools in Kolkata
  • Top Schools in Pune
  • Top Schools in Bangalore

Products & Resources

  • JEE Main Knockout April
  • Free Sample Papers
  • Free Ebooks
  • NCERT Notes
  • NCERT Syllabus
  • NCERT Books
  • RD Sharma Solutions
  • Navodaya Vidyalaya Admission 2024-25
  • NCERT Solutions
  • NCERT Solutions for Class 12
  • NCERT Solutions for Class 11
  • NCERT solutions for Class 10
  • NCERT solutions for Class 9
  • NCERT solutions for Class 8
  • NCERT Solutions for Class 7
  • JEE Main 2024
  • MHT CET 2024
  • JEE Advanced 2024
  • BITSAT 2024
  • View All Engineering Exams
  • Colleges Accepting B.Tech Applications
  • Top Engineering Colleges in India
  • Engineering Colleges in India
  • Engineering Colleges in Tamil Nadu
  • Engineering Colleges Accepting JEE Main
  • Top IITs in India
  • Top NITs in India
  • Top IIITs in India
  • JEE Main College Predictor
  • JEE Main Rank Predictor
  • MHT CET College Predictor
  • AP EAMCET College Predictor
  • GATE College Predictor
  • KCET College Predictor
  • JEE Advanced College Predictor
  • View All College Predictors
  • JEE Main Question Paper
  • JEE Main Cutoff
  • JEE Main Advanced Admit Card
  • JEE Advanced Admit Card 2024
  • Download E-Books and Sample Papers
  • Compare Colleges
  • B.Tech College Applications
  • KCET Result
  • MAH MBA CET Exam
  • View All Management Exams

Colleges & Courses

  • MBA College Admissions
  • MBA Colleges in India
  • Top IIMs Colleges in India
  • Top Online MBA Colleges in India
  • MBA Colleges Accepting XAT Score
  • BBA Colleges in India
  • XAT College Predictor 2024
  • SNAP College Predictor
  • NMAT College Predictor
  • MAT College Predictor 2024
  • CMAT College Predictor 2024
  • CAT Percentile Predictor 2023
  • CAT 2023 College Predictor
  • CMAT 2024 Admit Card
  • TS ICET 2024 Hall Ticket
  • CMAT Result 2024
  • MAH MBA CET Cutoff 2024
  • Download Helpful Ebooks
  • List of Popular Branches
  • QnA - Get answers to your doubts
  • IIM Fees Structure
  • AIIMS Nursing
  • Top Medical Colleges in India
  • Top Medical Colleges in India accepting NEET Score
  • Medical Colleges accepting NEET
  • List of Medical Colleges in India
  • List of AIIMS Colleges In India
  • Medical Colleges in Maharashtra
  • Medical Colleges in India Accepting NEET PG
  • NEET College Predictor
  • NEET PG College Predictor
  • NEET MDS College Predictor
  • NEET Rank Predictor
  • DNB PDCET College Predictor
  • NEET Admit Card 2024
  • NEET PG Application Form 2024
  • NEET Cut off
  • NEET Online Preparation
  • Download Helpful E-books
  • Colleges Accepting Admissions
  • Top Law Colleges in India
  • Law College Accepting CLAT Score
  • List of Law Colleges in India
  • Top Law Colleges in Delhi
  • Top NLUs Colleges in India
  • Top Law Colleges in Chandigarh
  • Top Law Collages in Lucknow

Predictors & E-Books

  • CLAT College Predictor
  • MHCET Law ( 5 Year L.L.B) College Predictor
  • AILET College Predictor
  • Sample Papers
  • Compare Law Collages
  • Careers360 Youtube Channel
  • CLAT Syllabus 2025
  • CLAT Previous Year Question Paper
  • NID DAT Exam
  • Pearl Academy Exam

Predictors & Articles

  • NIFT College Predictor
  • UCEED College Predictor
  • NID DAT College Predictor
  • NID DAT Syllabus 2025
  • NID DAT 2025
  • Design Colleges in India
  • Top NIFT Colleges in India
  • Fashion Design Colleges in India
  • Top Interior Design Colleges in India
  • Top Graphic Designing Colleges in India
  • Fashion Design Colleges in Delhi
  • Fashion Design Colleges in Mumbai
  • Top Interior Design Colleges in Bangalore
  • NIFT Result 2024
  • NIFT Fees Structure
  • NIFT Syllabus 2025
  • Free Design E-books
  • List of Branches
  • Careers360 Youtube channel
  • IPU CET BJMC
  • JMI Mass Communication Entrance Exam
  • IIMC Entrance Exam
  • Media & Journalism colleges in Delhi
  • Media & Journalism colleges in Bangalore
  • Media & Journalism colleges in Mumbai
  • List of Media & Journalism Colleges in India
  • CA Intermediate
  • CA Foundation
  • CS Executive
  • CS Professional
  • Difference between CA and CS
  • Difference between CA and CMA
  • CA Full form
  • CMA Full form
  • CS Full form
  • CA Salary In India

Top Courses & Careers

  • Bachelor of Commerce (B.Com)
  • Master of Commerce (M.Com)
  • Company Secretary
  • Cost Accountant
  • Charted Accountant
  • Credit Manager
  • Financial Advisor
  • Top Commerce Colleges in India
  • Top Government Commerce Colleges in India
  • Top Private Commerce Colleges in India
  • Top M.Com Colleges in Mumbai
  • Top B.Com Colleges in India
  • IT Colleges in Tamil Nadu
  • IT Colleges in Uttar Pradesh
  • MCA Colleges in India
  • BCA Colleges in India

Quick Links

  • Information Technology Courses
  • Programming Courses
  • Web Development Courses
  • Data Analytics Courses
  • Big Data Analytics Courses
  • RUHS Pharmacy Admission Test
  • Top Pharmacy Colleges in India
  • Pharmacy Colleges in Pune
  • Pharmacy Colleges in Mumbai
  • Colleges Accepting GPAT Score
  • Pharmacy Colleges in Lucknow
  • List of Pharmacy Colleges in Nagpur
  • GPAT Result
  • GPAT 2024 Admit Card
  • GPAT Question Papers
  • NCHMCT JEE 2024
  • Mah BHMCT CET
  • Top Hotel Management Colleges in Delhi
  • Top Hotel Management Colleges in Hyderabad
  • Top Hotel Management Colleges in Mumbai
  • Top Hotel Management Colleges in Tamil Nadu
  • Top Hotel Management Colleges in Maharashtra
  • B.Sc Hotel Management
  • Hotel Management
  • Diploma in Hotel Management and Catering Technology

Diploma Colleges

  • Top Diploma Colleges in Maharashtra
  • UPSC IAS 2024
  • SSC CGL 2024
  • IBPS RRB 2024
  • Previous Year Sample Papers
  • Free Competition E-books
  • Sarkari Result
  • QnA- Get your doubts answered
  • UPSC Previous Year Sample Papers
  • CTET Previous Year Sample Papers
  • SBI Clerk Previous Year Sample Papers
  • NDA Previous Year Sample Papers

Upcoming Events

  • NDA Application Form 2024
  • UPSC IAS Application Form 2024
  • CDS Application Form 2024
  • CTET Admit card 2024
  • HP TET Result 2023
  • SSC GD Constable Admit Card 2024
  • UPTET Notification 2024
  • SBI Clerk Result 2024

Other Exams

  • SSC CHSL 2024
  • UP PCS 2024
  • UGC NET 2024
  • RRB NTPC 2024
  • IBPS PO 2024
  • IBPS Clerk 2024
  • IBPS SO 2024
  • Top University in USA
  • Top University in Canada
  • Top University in Ireland
  • Top Universities in UK
  • Top Universities in Australia
  • Best MBA Colleges in Abroad
  • Business Management Studies Colleges

Top Countries

  • Study in USA
  • Study in UK
  • Study in Canada
  • Study in Australia
  • Study in Ireland
  • Study in Germany
  • Study in China
  • Study in Europe

Student Visas

  • Student Visa Canada
  • Student Visa UK
  • Student Visa USA
  • Student Visa Australia
  • Student Visa Germany
  • Student Visa New Zealand
  • Student Visa Ireland
  • CUET PG 2024
  • IGNOU B.Ed Admission 2024
  • DU Admission 2024
  • UP B.Ed JEE 2024
  • LPU NEST 2024
  • IIT JAM 2024
  • IGNOU Online Admission 2024
  • Universities in India
  • Top Universities in India 2024
  • Top Colleges in India
  • Top Universities in Uttar Pradesh 2024
  • Top Universities in Bihar
  • Top Universities in Madhya Pradesh 2024
  • Top Universities in Tamil Nadu 2024
  • Central Universities in India
  • CUET Exam City Intimation Slip 2024
  • IGNOU Date Sheet
  • CUET Mock Test 2024
  • CUET Admit card 2024
  • CUET Result 2024
  • CUET Participating Universities 2024
  • CUET Previous Year Question Paper
  • CUET Syllabus 2024 for Science Students
  • E-Books and Sample Papers
  • CUET Exam Pattern 2024
  • CUET Exam Date 2024
  • CUET Cut Off 2024
  • CUET Exam Analysis 2024
  • IGNOU Exam Form 2024
  • CUET 2024 Exam Live
  • CUET Answer Key 2024

Engineering Preparation

  • Knockout JEE Main 2024
  • Test Series JEE Main 2024
  • JEE Main 2024 Rank Booster

Medical Preparation

  • Knockout NEET 2024
  • Test Series NEET 2024
  • Rank Booster NEET 2024

Online Courses

  • JEE Main One Month Course
  • NEET One Month Course
  • IBSAT Free Mock Tests
  • IIT JEE Foundation Course
  • Knockout BITSAT 2024
  • Career Guidance Tool

Top Streams

  • IT & Software Certification Courses
  • Engineering and Architecture Certification Courses
  • Programming And Development Certification Courses
  • Business and Management Certification Courses
  • Marketing Certification Courses
  • Health and Fitness Certification Courses
  • Design Certification Courses

Specializations

  • Digital Marketing Certification Courses
  • Cyber Security Certification Courses
  • Artificial Intelligence Certification Courses
  • Business Analytics Certification Courses
  • Data Science Certification Courses
  • Cloud Computing Certification Courses
  • Machine Learning Certification Courses
  • View All Certification Courses
  • UG Degree Courses
  • PG Degree Courses
  • Short Term Courses
  • Free Courses
  • Online Degrees and Diplomas
  • Compare Courses

Top Providers

  • Coursera Courses
  • Udemy Courses
  • Edx Courses
  • Swayam Courses
  • upGrad Courses
  • Simplilearn Courses
  • Great Learning Courses

जल संरक्षण पर निबंध (Save Water Essay in Hindi) - 100, 200 और 500 शब्दों में निबंध

English Icon

पृथ्वी पर सभी के जीवन के अस्तित्व के लिए पानी आवश्यक है। हम खाना के बिना तो कुछ दिनों तक जिंदा रह सकते हैं, लेकिन पानी के बिना तीन दिन से अधिक जिंदा नहीं रह सकते है। यदि हम जल संरक्षण (Jal Sanrakshan) को प्राथमिकता नहीं देंगे तो हमारे बच्चे और आने वाली पीढ़ी पानी की कमी से पीड़ित रहेगी। यहां जल संरक्षण (Jal Sanrakshan) पर 100, 200 और 500 शब्दों में निबंध दिए गए हैं। हिंदी में पत्र लेखन सीखें ।

100 शब्दों का जल संरक्षण पर निबंध (100 words Water conservation Essay in Hindi)

200 शब्दों का जल संरक्षण पर निबंध (200 words save water essay in hindi), 500 शब्दों का जल संरक्षण पर निबंध (500 words save water essay in hindi).

जल संरक्षण पर निबंध (Save Water Essay in Hindi) - 100, 200 और 500 शब्दों में निबंध

हम जानते हैं कि पृथ्वी का 70% भाग पानी से ढका हुआ है, जिससे अंतरिक्ष से पृथ्वी एक नीले ग्रह के रूप में दिखाई देती है। हालांकि पृथ्वी पर पानी प्रचुर मात्रा में है, लेकिन इसका अधिकांश भाग समुद्र में मौजूद है, जो खारा है। इससे हमें ताजे पानी के लिए महासागरों के अलावा अन्य स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता है। हम मनुष्य अपने अस्तित्व के लिए मुख्य रूप से कुओं के भूजल पर निर्भर हैं, लेकिन जैसे-जैसे जल प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, हमारे पास ताजे पानी की कमी होती जा रही है। इस लेख में जल संरक्षण (Jal Sanrakshan) पर कुछ सैंपल निबंध दिए गए हैं, जिसकी सहायता से छात्र जल संरक्षण पर निबंध (Essay on Save Water in hindi) लिख सकेंगे।

महत्वपूर्ण लेख :

  • गणतंत्र दिवस पर भाषण
  • प्रदूषण पर निबंध
  • वायु प्रदूषण पर हिंदी में निबंध

हम सभी यह कहावत जानते हैं कि जल अनमोल है। जल इतना कीमती है कि पृथ्वी पर उपलब्ध कुल जल में से केवल 1% ही पीने योग्य है। एक औसत इंसान को प्रतिदिन लगभग 250- 400 लीटर पानी की आवश्यकता होती है। इसके अतिरिक्त, हमारा शरीर 70% पानी से बना है, इसलिए प्रतिदिन 2-3 लीटर ताजे पानी की आवश्यकता होती है। आम तौर पर यह कहा जाता है कि एक इंसान बिना पानी के तीन दिन तक जीव‍ित रह सकता है। हालांकि यह किसी किसी के लिए दो दिन से एक सप्‍ताह का हो सकता है। लेकिन आम तौर पर कहा जाता है कि इंसान हवा यानी ऑक्सीजन के बिना तीन मिनट, पानी के बिना 3 दिन और खाने के बिना तीन हफ्ते तक जिंदा रह सकता है।

एक सदी पहले, मनुष्यों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त जल था, लेकिन जैसे-जैसे आबादी बढ़ी, मांग काफी बढ़ गई, जिससे 25% लोगों के पास ताजे पानी तक पहुंच नहीं रह गई। यदि जल प्रदूषण के साथ-साथ जल के उपयोग की ये प्रवृत्तियाँ जारी रहीं, तो जल्द ही हमारे पास मीठे पानी के भंडार ख़त्म हो सकते हैं, जिससे हर साल लाखों लोगों की मृत्यु हो सकती है।

अन्य लेख पढ़ें-

  • हिंदी दिवस पर कविता
  • दशहरा पर निबंध

जब हमें प्यास लगती है तो हम पानी पीते हैं। हमारी दैनिक गतिविधियों को पूरा करने के लिए हमारे आसपास पर्याप्त पानी हो सकता है। यह जानना दिलचस्प है कि दुनिया की 25% आबादी को पीने का अच्छा पानी उपलब्ध नहीं है और कमजोर अर्थव्यवस्था वाले 6% लोग पानी की कमी के कारण मर जाते हैं। हम जानते हैं कि पृथ्वी मुख्यतः पानी से घिरी हुई है, लेकिन फिर भी, मानव उपयोग के लिए पर्याप्त पानी नहीं है। इसकी वजह यह है कि ये पानी पीने लायक नहीं है। मनुष्य की मांग को पूरा करने के लिए पृथ्वी पर केवल 3% पानी उपलब्ध है।

  • जलवायु परिवर्तन पर हिंदी में निबंध
  • पर्यावरण दिवस पर निबंध
  • विज्ञान के चमत्कार पर निबंध

जल की कमी के कारण

जल की कमी कई कारणों से होती है।

उनमें से एक है हमारे घरों और उद्योगों में पानी का व्यापक उपयोग।

दूसरा, कारखानों द्वारा जल निकायों में डाले गए अनुपचारित पानी के कारण होने वाला जल प्रदूषण हो सकता है। कृषि प्रौद्योगिकियों में बदलाव और उर्वरकों के व्यापक उपयोग ने जल निकायों में प्रवेश कर उन्हें प्रदूषित कर दिया है और उन्हें नियमित उपयोग के लिए अनुपयुक्त बना दिया है।

ग्लोबल वार्मिंग जैसी स्थितियों ने विभिन्न क्षेत्रों में जलवायु परिस्थितियों को बदल दिया है, जिसके परिणामस्वरूप अनियमित वर्षा होती है, जिससे पानी की अनियमित उपलब्धता होती है।

यदि हम जल संरक्षण (Jal Sanrakshan) के लिए जरूरी कदम नहीं उठाएंगे तो पानी की कमी से मानवता खत्म हो सकती है।

  • बाल दिवस पर हिंदी में भाषण
  • हिंदी दिवस पर भाषण
  • इंजीनियर कैसे बन सकते हैं?

जल पृथ्वी पर मानव जीवन के हर पहलू के लिए महत्वपूर्ण है। अत: जल का महत्व वायु के समान ही माना जा सकता है। इस परिभाषा में मनुष्य, जानवर और पौधे समान रूप से शामिल हैं।

जल का उपयोग

हर किसी का जीवन स्वच्छ, पीने योग्य पानी पर निर्भर है। परिणामस्वरूप, जल संरक्षण का जीवन बचाने पर निबंध मानव अस्तित्व में पानी द्वारा निभाई जाने वाली कुछ अमूर्त लेकिन महत्वपूर्ण भूमिकाओं पर प्रकाश डालता है।

पृथ्वी पर जीवन के लिए पानी से भी अधिक महत्वपूर्ण वायु है। पानी का उपयोग जलयोजन से कहीं आगे तक फैला हुआ है। इसका अर्थ है बर्तन धोना, कपड़े धोना, सफ़ाई करना आदि। पानी सिर्फ मानव अस्तित्व के लिए आवश्यक नहीं है। यह पौधों और पेड़ों के निरंतर अस्तित्व के लिए भी महत्वपूर्ण है। कृषि और अन्य औद्योगिक क्षेत्र भी इस मूल्यवान धातु पर निर्भर हैं।

जल संरक्षण की आवश्यकता क्यों है?

भूजल संसाधनों की कमी और अपर्याप्त वर्षा के स्तर के कारण दुनिया के कई क्षेत्र अब पानी की गंभीर कमी का सामना कर रहे हैं।

भूजल का अत्यधिक दोहन और प्रदूषण विश्व में विकराल समस्या बन चुकी हैं। इन कारणों से सूखे की स्थिति अपरिहार्य है और कुछ क्षेत्रों में पानी की कमी पहले से ही एक वास्तविकता है।

जनसंख्या की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए भूजल का अत्यधिक उपयोग किया गया है, और शहरीकरण और औद्योगीकरण ने स्थिति को और खराब कर दिया है।

वर्तमान में, पृथ्वी पर पानी की गंभीर कमी ग्लोबल वार्मिंग से संबंधित सबसे गंभीर मुद्दा है। अनुचित पाइपलाइन से बर्बाद होने वाला पानी इस समस्या में महत्वपूर्ण योगदान देता है।

वर्तमान जल संकट को कम करने के लिए लोगों को जल संरक्षण (Jal Sanrakshan) करना तत्काल आवश्यक है। चूंकि स्वच्छ जल की आपूर्ति मानव आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आवश्यक है, इसलिए उनका मूल्यह्रास लोगों के लिए भारी विनाशकारी घटनाओं का कारण बन सकता है।

यह स्पष्ट है कि भविष्य में हमें पानी की कमी का सामना करना होगा। इसके अलावा, जल संरक्षण (Jal Sanrakshan) के लिए एक तत्काल कार्य योजना की आवश्यकता है ताकि इस महत्वपूर्ण संसाधन को वर्तमान और भविष्य दोनों उपयोगों के लिए संरक्षित किया जा सके।

  • गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर भाषण
  • मेरा प्रिय खेल पर निबंध
  • स्वतंत्रता दिवस पर निबंध

जल संरक्षण के लिए की गई पहल

जलभराव को रोकने और नाली के रिसाव की मरम्मत करके, पंजाब सरकार ने जल आपूर्ति को बचाने में मदद की।

छोटे-छोटे तालाब बनाने के सरकार के प्रयास से राजस्थान के लोगों को काफी लाभ हुआ है।

वर्षा के जल को बाद में उपयोग करने तथा संग्रहीत करने के लिए तेलंगाना के ग्रामीण इलाकों में टैंक बनाए गए हैं।

मेरी कहानी | इन सभी से प्रेरणा लेकर मैंने पंचायत सदस्यों की मदद से अपने इलाके में एक अभियान चलाया है। अभियान का उद्देश्य इलाके के विभिन्न घरों का दौरा करना और लोगों को उनके घरों में जल संरक्षण (Jal Sanrakshan) की सलाह देना है। यह उनकी जल उपलब्धता और उपयोग पैटर्न को समझने से संभव हुआ। इसके माध्यम से, हम उन्हें उन विभिन्न बिंदुओं से अवगत कराने में सक्षम हुए है कि कैसे पानी की बर्बादी होती है तथा किस तरह पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है। अभियान ने परिवारों को अपने पानी के उपयोग को अनुकूलित करने में मदद की।

  • मेरा प्रिय मित्र
  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निबंध
  • शिक्षक दिवस पर निबंध
  • मेरा प्रिय नेता: एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध

जल के बिना हम विश्व की कल्पना नहीं कर सकते। यह शर्म की बात है कि लोगों ने इस ईश्वरीय उपहार को नजरअंदाज कर दिया है। यदि आप लोगों को जीवित रखना चाहते हैं, तो आपको जल संरक्षण (Jal Sanrakshan) करना होगा। पृथ्वी पर जल सभी के जीवन के अस्तित्व के लिए आवश्यक है। यदि हम जल संरक्षण को प्राथमिकता नहीं देंगे तो हमारे बच्चे और आने वाली पीढ़ी को इसकी कमी का सामना करना होगा।

इन्हें भी देखें :

सीबीएसई क्लास 10वीं सैंपल पेपर

यूके बोर्ड 10वीं डेट शीट

यूपी बोर्ड 10वीं एडमिट कार्ड

आरबीएसई 10वीं का सिलेबस

Applications for Admissions are open.

Aakash iACST Scholarship Test 2024

Aakash iACST Scholarship Test 2024

Get up to 90% scholarship on NEET, JEE & Foundation courses

ALLEN Digital Scholarship Admission Test (ADSAT)

ALLEN Digital Scholarship Admission Test (ADSAT)

Register FREE for ALLEN Digital Scholarship Admission Test (ADSAT)

JEE Main Important Physics formulas

JEE Main Important Physics formulas

As per latest 2024 syllabus. Physics formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters

PW JEE Coaching

PW JEE Coaching

Enrol in PW Vidyapeeth center for JEE coaching

PW NEET Coaching

PW NEET Coaching

Enrol in PW Vidyapeeth center for NEET coaching

JEE Main Important Chemistry formulas

JEE Main Important Chemistry formulas

As per latest 2024 syllabus. Chemistry formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters

Download Careers360 App's

Regular exam updates, QnA, Predictors, College Applications & E-books now on your Mobile

student

Certifications

student

We Appeared in

Economic Times

बिजली बचाओ पर निबंध

Essay on Save Electricity in Hindi: हमारे जीवन में बिजली का बहुत ही महत्व है। हम यह कह सकते हैं कि हमारे जीवन का बिजली एक अहम हिस्सा बन चुकी है। सुबह से लेकर रात तक हमारे सभी काम बिजली के द्वारा पूरे किये जाते हैं। इसमें बिजली की खपत भी ज्यादा होती है, इसलिए बिजली बचाना हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Essay on Save Electricity in Hindi

हम यहाँ पर बिजली बचाओ पर निबंध शेयर कर रहे हैं। यह हिंदी निबंध सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित होगा।

Read Also:  हिंदी के महत्वपूर्ण निबंध

बिजली बचाओ पर निबंध – Essay on Save Electricity in Hindi

बिजली बचाओ पर निबंध (250 शब्द).

वर्तमान के इस आधुनिक युग में बिजली सभी के लिए आवश्यक बन गयी है। बिजली के बिना हमारे कई कार्य प्रभावित होते हैं, जिन्हें हम इसके माध्यम से करते हैं। सुबह चाय बनाने से शुरू हुए कार्य से लेकर रात को सोने तक के सभी काम हम बिजली का उपयोग करते है। बिजली ऊर्जा का सबसे बड़ा स्त्रोत है, जिसे हमारे लिए संरक्षित करना अति आवश्यक है।

सभी देश आज बिजली का अत्यधिक प्रयोग कर रहे हैं, जिसका सीधा असर पर्यावरण और देश की अर्थव्यवस्था पर होता है। इसके कई नकारात्मक प्रभाव भी है, हमे पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी बिजली को बचाना आवश्यक है।

बिजली बचाने के उपाय

  • घरों की रसोई में इंडक्सन कूकर का प्रयोग करने की जगह आप गैस का उपयोग करें, यह बिजली को बचाएगा।
  • घर में ज्यादा वॉट के बड़े बल्ब का उपयोग कम से कम करें, आप कम वॉट में एलईडी बल्ब लगाए।
  • फ्रीज का प्रयोग जरूरत के अनुसार करें।
  • घर में टेलीवीजन जरूरत के अनुरूप चालू करे, बेवजह टीवी चालू ना छोड़े।
  • कपड़े सुखाने के लिए खुली धुप का उपयोग करे, इलेक्ट्रॉनिक ड्राईर का उपयोग कम करके बिजली की खपत को कम करें।
  • ऊर्जा बचत करने के लिए पावर स्ट्रिप्स का उपयोग करें।
  • टीवी में परिवेश प्रकाश सेंसर है, का उपयोग करें यह tv में बिजली की खपत को कम करता है।

इन सभी बिन्दुओं के माध्यम से आप बिजली को बचा सकते हैं। यह आपके देश और पर्यावरण दोनों को फायदा प्रदान करेगा, इसके साथ ही आप अपने पैसे की बचत भी कर सकते हैं।”

बिजली बचाओ पर निबंध (800 शब्द)

बिजली आज के समय में बहुत आवश्यक संसाधन में से एक है। हमें प्रतिदिन इसकी जरूरत होती है और यह जरूरत धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। आज हमारा दैनिक जीवन इसी पर निर्भर रहता है। हम सभी जानते हैं कि बिजली उत्पादन कोयले या प्राकृतिक गैस के द्वारा उत्पन्न की जाती है।

आज हमारे पास यह संसाधन सिमित मात्रा में है, आज के समय में हम सभी को बिजली का संरक्षण करना चाहिए। इससे हम अपने पर्यावरण संसाधनों का संरक्षण कर सकते है और लम्बे समय तक इनका उपयोग कर सकते हैं।

बिजली का हमारे जीवन में महत्व और उपयोग

आज सभी कार्य किसी ना किसी रूप में बिजली की मदद से सम्भव हो पाते हैं। सुबह की शुरुआत से लेकर रात के सोने तक हमें दिनभर बिजली की जरूरत होती है। बिजली की मदद से ही हम सुविधाओं और सेवाओं का लाभ ले पाते हैं। यदि आप आरामदायक जीवन जीने की कल्पना करते है, तो आपको बिजली की जरूरत होती है। आज खाना बनाने से लेकर रात को सोने के लिए हमें कहि ना कहि बिजली की जरूरत है, सुबह उठने से लेकर ऑफिस के कार्यों में हम बिजली का उपयोग कर रहे हैं।

उदाहरण के लिए, हॉस्पिटल में सर्जन आवश्यक ऑपरेशन बिजली की मदद से करते हैं। छात्र पढ़ाई के लिए कंप्यूटर का उपयोग करते है। कारखानों में इंजीनियर अपने सभी मशीन बिजली से ऑपरेट करते हैं। आज कई रेल गाड़िया बिजली की मदद से संचालित की जाती है। इसके साथ ही अन्य सभी कार्य बिजली की मदद से ही संभव है। बिजली आज हमारे जीवन का मुख्य हिस्सा बन चुकी है, इसलिए इसे बचाना भी हमारी जिम्मेदारी होती है।

बिजली कैसे बचाएं?

बिजली का उपयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन हम इसे कुछ तरीको के माध्यम से बचा सकते हैं। हमारी छोटी सी कोशिश देश की बिजली बचाने के साथ-साथ हमारे बिजली पर खर्च होने वाले पैसे को भी बचाएगी। कुछ टिप्स जो बिजली को बचाने में हमारी मदद कर सकते हैं:

सौर और पवन ऊर्जा का उपयोग करके: आज कई लोग सौर और पवन ऊर्जा का उपयोग करके बिजली बचा रहे हैं, यह आने वाले समय में ऊर्जा का एक बड़ा स्त्रोत बनाने वाला है। आज सौर ऊर्जा से चलने वाले कई उपकरण मार्किट में उपलब्ध है, इसमें आपको घरेलू टाइट, सौर ऊर्जा से चलने वाली कार और ऐसे कई बड़े और छोटे उपकरण उपलब्ध है, जिनका उपयोग करके आप बिजली को बचा सकते हैं। आप अपने घर, फैक्ट्री या ऑफिस पर सौर पैनल का उपयोग करके अत्यधिक ऊर्जा बचत कर सकते हैं।

प्राकृतिक प्रकाश का उपयोग करके: हमारे घरो में या ऑफिस में हमें प्राकृतिक प्रकाश का अधिक उपयोग करना चाहिए, जिससे हमें कम से कम लाइट का उपयोग करना पड़ता है। यदि सुबह और दोपहर के समय लाइट की आवश्यकता नहीं है, तो लाइट बंद कर देना चाहिए। क्योंकि इस समय सूर्य की रोशनी हमारे लिए पर्याप्त होती है।

घरेलु बिजली  की बचत करके: हम सभी लोग सबसे ज्यादा बिजली का उपयोग अपने घरो में करते हैं। यदि हम यही से कोशिश करे तो हम काफी बिजली बचा सकते है जैसे – गर्मी के समय घर ठंडा हो जाने पर AC और घर के पंखे को बंद कर देते हैं, तो कई वाट बिजली बच सकती है। घर पर नहीं रहने पर लाइट और अन्य उपकरण को बंद करके, अनावश्यक रूप से अपने उपकरणों जैसे हीटर, ओवन, रेफ्रिजरेटर को चालू नहीं करना चाहिए। यह सभी घर की बिजली को बड़ी मात्रा में बचा सकते हैं।

बड़े उद्योग में बदलाव करके: सबसे ज्यादा बिजली की जरूरत उद्योग में होती है, यदि यहां पर बिजली बचाने के लिए कुछ बदलाव किये जाये तो सबसे ज्यादा बिजली की बचत की जा सकती है। जैसे – उद्योग में प्राकृतिक साधनों से बिजली प्राप्त करने के लिए वह सोर पेनल और पवनचक्की स्थापित कर सकते हैं, जिससे बड़ी मात्रा में बिजली की बचत सम्भव है।

बिजली बचाने के कुछ और सरल तरीके

  • टास्क लाइटिंग का इस्तेमाल करें।
  • घर में सीलिंग लाइट की जगह टेबल लैंप या ट्रैक लाइटिंग का उपयोग करें।
  • रसोई में खाना बनाने के दौरान अंडर काउंटर लाइट का उपयोग करें।
  • ओवन में खाना गर्म करने के बजाय माइक्रोवेव का उपयोग करें।
  • शॉवर का उपयोग ज़्यादा देर तक ना करें।
  • घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को अनप्लग करें, स्टैंडबाय पावर घरेलू बिजली के उपयोग में 8 से 10% के लिए जिम्मेदार होता है।
  • डेस्कटॉप कंप्यूटर की जगह पर लैपटॉप का उपयोग करें।
  • पुराने T.V को बदले, नए LED टीवी का उपयोग करें। यह कम बिजली खपत करता है।
  • कपड़े सुखाने के लिए मशीन का उपयोग ना करें, उन्हें धुप में सुखाये।

आज हम सभी प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर हैं, लेकिन यह सिमित मात्रा में है, इसलिए हम सभी को इन्हें बचाने के लिए पहल करना जरुरी है। आप भी बिजली बचाये और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह “बिजली बचाओ पर निबंध (Essay on Save Electricity in Hindi)” पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरूर करें। आपको यह कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध
  • अनुशासन का महत्त्व निबंध
  • प्लास्टिक प्रदूषण पर निबंध
  • इंटरनेट पर निबंध

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Leave a comment जवाब रद्द करें.

  • Study Material

save water and electricity essay in hindi

बिजली बचाओ पर निबंध – Save Electricity Essay in Hindi

Save Electricity Essay in Hindi: दोस्तो आज हमने बिजली बचाओ पर निबंध  कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखा है।

  • बिजली बचाओ पर निबंध – Save Electricity Essay in Hindi

संपन्न जीवन के लिए बिजली एक आवश्यक संसाधन है। यह हमारा दैनिक जीवन चलाता है। बिजली के बिना जीवन अब कल्पना करना असंभव होगा। हम कोयले या प्राकृतिक गैस का उपयोग कर बिजली पैदा करते हैं। हालांकि, लोगों को प्राकृतिक संसाधनों का एहसास नहीं है क्योंकि वे सीमित और गैर-नवीकरणीय हैं। हमें बिजली का संरक्षण करना चाहिए ताकि हम इन संसाधनों का संरक्षण कर सकें।

Essay on Save Electricity Hindi

दूसरे शब्दों में, बिजली मानव जाति की बहुत सेवा करती है। हमें सत्ता का अपव्यय रोकना चाहिए। बिजली न होने पर दुनिया अपनी रोशनी खो देगी। इसके अलावा, मनुष्यों द्वारा लापरवाह व्यवहार की जाँच होनी चाहिए। हमें खुद को अंधेरे से बचाने के लिए बिजली के महत्व को महसूस करने की आवश्यकता है।

बिजली की आवश्यकता

अब जीवन के लगभग हर क्षेत्र में बिजली की आवश्यकता है। हमें सभी सुविधाओं और सेवाओं से भरपूर आरामदायक जीवन जीने की आवश्यकता है। बिजली के बिना दुनिया सुप्त हो जाएगी। उदाहरण के लिए, हमारे सभी स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं बिजली से वातानुकूलित हैं। यदि बिजली नहीं है, तो सर्जन अपनी सर्जरी करने में सक्षम नहीं होगा। इसके अलावा, छात्र व्यावहारिक ज्ञान हासिल नहीं कर पाएंगे।

इसी तरह, गैरेज में मोटर यांत्रिकी और कारखाने में इंजीनियर बिजली पर निर्भर हैं। इसके अलावा, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे पर यात्री केवल बिजली के कारण सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं।

इसके अलावा, परिवहन के विभिन्न साधन केवल बिजली पर निर्भर करते हैं। ट्राम और महानगरों में हर दिन हजारों लोग आते हैं। यह सब केवल बिजली के कारण संभव हुआ है। बिजली हमारे आधुनिक जीवन को बढ़ावा देती है और इसे सभ्य बनाने में मदद करती है।

बिजली कैसे बचाएं

सबसे पहले, हम सभी को यह समझना चाहिए कि एक छोटा सा कदम भी बिजली बचाने में बहुत लंबा रास्ता तय करेगा। उदाहरण के लिए, यदि उपयोग में न होने पर प्रत्येक घर में प्रत्येक व्यक्ति पंखे पर स्विच करता है, तो हजारों वाट बिजली बचाई जा सकती है।

इसी तरह, यदि हम अपने एयर कंडीशनर, हीटर, ओवन, रेफ्रिजरेटर और अधिक सही तरीके से उपयोग करते हैं, तो हम बड़ी मात्रा में बिजली बचा सकते हैं।

इसके अलावा, प्राकृतिक प्रकाश का अधिक उपयोग करने का प्रयास करें। सुबह और दोपहर के समय अनावश्यक रूप से रोशनी न रखें। प्राकृतिक प्रकाश के साथ करें क्योंकि यह पर्याप्त है। हमें अपने सभी पुराने उपकरणों को बदलना चाहिए क्योंकि वे बहुत अधिक बिजली की खपत करते हैं। दूसरे शब्दों में, हमें अपने घरों को ऊर्जा कुशल बनाने का प्रयास करना चाहिए।

इसके अलावा, हमेशा उपयोग में नहीं होने पर अपने बिजली के उपकरणों को अनप्लग करना याद रखें। निष्क्रिय होने पर भी ये उपकरण कम से कम 10% बिजली की खपत करते हैं। इस प्रकार, बिजली बचाने के लिए उन्हें अनप्लग करें।

इसके अलावा, अपने टीवी देखने के समय में कटौती करने का प्रयास करें। इसके बजाय बच्चों को पढ़ने और बाहर खेलने के लिए प्रोत्साहित करें। इसी तरह, डेस्कटॉप के स्थान पर लैपटॉप का उपयोग करने का प्रयास करें। डेस्कटॉप लैपटॉप से ​​ज्यादा ऊर्जा की खपत करते हैं। यदि आप अपने एयर कंडीशनर का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको प्रशंसकों को भी बंद करना होगा, जिससे अनावश्यक अपव्यय न हो।

सबसे महत्वपूर्ण बात, सौर पैनलों को स्थापित करना आपको अत्यधिक मदद कर सकता है। वे बहुत किफायती हैं और बहुत सारी ऊर्जा बचाने में मदद करते हैं। सौर पैनल कम ऊर्जा की खपत करने में मदद करेंगे जो आर्थिक रूप से भी बहुत कम है। इसी तरह, जो उद्योग बिजली के मेगावाट का उपयोग करते हैं, उन्हें पवन चक्कियां स्थापित करनी चाहिए। इससे प्राकृतिक साधनों के माध्यम से सस्ती बिजली प्राप्त करने में मदद मिल सकती है।

More Essays

  • मोर पर निबंध – Essay on Peacock in Hindi
  • रोल मॉडल पर निबंध – Essay on Role Model in Hindi
  • जीवन पर निबंध – Essay on Life in Hindi
  • शिष्टाचार पर निबंध – Essay on Good Manner in Hindi
  • एकता में बल है पर निबंध – Essay on Unity is Strength in Hindi
  • स्वास्थ्य पर निबंध – Essay on Health in Hindi
  • होली पर निबंध – Essay on Holi in Hindi
  • मेक इन इंडिया पर निबंध – Essay on Make in India in Hindi
  • कैरियर पर निबंध – Essay on Career in Hindi
  • फुटबॉल पर निबंध – Essay on Football in Hindi
  • कल्पना चावला पर निबंध – Essay on Kalpana Chawla in Hindi
  • नरेंद्र मोदी पर निबंध – Essay on Narendra Modi in Hindi
  • वैश्विकरण या ग्लोबलाइजेशन पर निबंध – Essay on Globalization in Hindi
  • भारत की विरासत पर निबंध – Essay On Indian Heritage in Hindi
  • संगीत पर निबंध – Essay on Music in Hindi
  • सूखा या अकाल पर निबंध – Essay on Drought in Hindi
  • इंदिरा गांधी पर हिन्दी निबंध – Indira Gandhi Essay in Hindi
  • खुशी पर निबंध – Essay on Happiness in Hindi
  • जवाहरलाल नेहरू पर निबंध – Jawaharlal Nehru Essay in Hindi
  • किसान पर निबंध – Essay on Farmer in Hindi
  • विज्ञान पर निबंध – Essay on Science in Hindi
  • जल का महत्व पर निबंध – Essay on Importance of Water in Hindi
  • Essay on Laughter is the Best Medicine in Hindi
  • Essay on Life in Village in Hindi – गांव में जीवन पर निबंध
  • ट्रैफिक जाम पर निबंध – Essay on Traffic Jam in Hindi
  • मेरे गाँव पर निबंध – Essay On My Village in Hindi
  • लाल बहादुर शास्त्री पर निबंध – Essay on Lal Bahadur Shastri in Hindi
  • पर्यावरण पर निबंध – Environment Essay in Hindi
  • Essay on Sachin Tendulkar in Hindi – सचिन तेंदुलकर पर निबंध
  • झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई पर निबंध – Rani Lakshmi Bai Essay in Hindi
  • क्रिकेट पर निबंध – Essay on Cricket in Hindi
  • मेरा शौक – रूचि पर निबंध | Essay on My Hobby in Hindi
  • डॉक्टर पर निबंध – Essay on Doctor in Hindi
  • खेल कूद का महत्व – Essay on Importance of Sports in Hindi
  • पेड़ों पर निबंध – Essay on Trees in Hindi
  • मानव अधिकार पर निबंध – Essay on Human Rights in Hindi
  • समयनिष्ठता पर निबंध – Essay on Punctuality in Hindi
  • क्रिसमस पर निबंध – Essay on Christmas in Hindi
  • शिक्षक पर निबंध – Essay on Teacher in Hindi
  • प्रकृति पर निबंध – Essay on Nature in Hindi
  • गाय पर निबंध – Essay on Cow in Hindi
  • भारत में लोकतंत्र पर निबंध – Essay on Democracy in India
  • शहीद भगत सिंह पर निबंध – Bhagat Singh Essay in Hindi
  • इंटरनेट पर निबंध – Essay On Internet in Hindi
  • स्वामी विवेकानंद पर निबंध – Essay on Swami Vivekanand in Hindi
  • सुभाष चन्द्र बोस पर निबंध – Subhash Chandra Bose Essay in Hindi
  • मदर टेरेसा पर निबंध – Mother Teresa Essay In Hindi
  • दोस्ती पर निबंध – Essay on Friendship in Hindi
  • कंप्यूटर पर निबंध – Essay on Computer in Hindi
  • देश भक्ति पर निबन्ध – Essay on Patriotism in Hindi
  • Artificial Intelligence Essay in Hindi – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस निबंध
  • Sardar Vallabhbhai Patel Essay in Hindi – वल्लभ भाई पटेल निबंध
  • जनसँख्या पर निबंध – Population Essay in Hindi
  • जंक (फास्ट) फूड के नुकसान पर निबंध – Harmful Effects of Junk Food
  • ताजमहल पर निबंध – Essay on Tajmahal in Hindi
  • सड़क दुर्घटना पर निबंध – Essay on Road Accident in Hindi
  • मेरे प्रिय शिक्षक पर निबंध – My Favorite Teacher Essay in Hindi
  • पिता पर हिन्दी में निबंध – My Father Essay in Hindi
  • वायु प्रदूषण पर निबंध – Air Pollution Essay in Hindi
  • बरसात के दिनों पर निबंध – Essay on Rainy Days in Hindi
  • पृथ्वी बचाओ पर निबंध – Save Earth Essay in Hindi
  • मेरा सपना पर निबंध – My Dream Essay in Hindi
  • कन्या भ्रूण हत्या पर निबंध – Female Foeticide Essay in Hindi
  • सुनामी पर निबंध – Tsunami Essay in Hindi
  • समय प्रबंधन पर निबंध – Essay on Time Management in Hindi
  • Save Water Save Life Essay in Hindi – जल बचाओ जीवन बचाओ
  • लोकतंत्र पर निबंध – Essay on Democracy in Hindi
  • पर्यावरण बचाओ पर निबंध – Save Environment Essay in Hindi
  • साइबर क्राइम पर निबंध – Essay on Cyber Crime in Hindi
  • Indian Culture and Tradition Essay in Hindi – भारतीय संस्कृति निबंध
  • My Aim of Life Essay in Hindi – मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध
  • Gender Equality Essay in Hindi – लिंग समानता पर निबंध
  • Essay on Health and Hygiene in Hindi – स्वास्थ्य और स्वच्छता निबंध
  • Essay on India in Hindi – भारत पर हिन्दी निबंध
  • 10 Lines on Mangalyaan in Hindi – मंगलयान पर 10 पंक्तियाँ
  • बैडमिंटन पर निबंध – Essay on Badminton in Hindi
  • माँ पर निबंध – Essay on Mother in Hindi
  • रबीन्द्रनाथ टैगोर पर निबंध – Rabindranath Tagore Essay in Hindi
  • बाढ़ पर निबंध – Essay on Flood in Hindi
  • दशहरा पर निबंध – Essay on Dussehra in Hindi
  • स्वास्थ्य ही धन है निबंध – Health is Wealth Essay in Hindi
  • आर्यभट्ट पर निबंध – Essay On Aryabhatta in Hindi
  • सोशल मीडिया पर निबंध – Essay on Social Media in Hindi
  • Essay on My Ambition in Hindi – मेरे जीवन का उद्देश्य पर निबंध
  • बेहतर पर्यावरण के लिए ईंधन बचाने पर निबंध – Save Fuel Essay
  • ध्वनि प्रदूषण पर निबंध – Noise Pollution Essay in Hindi
  • गर्मी की छुट्टी पर निबंध – Summer Vacation Essay in Hindi
  • शिक्षा पर निबंध – Education Essay in Hindi
  • टेलीविजन पर निबंध – Television Essay in Hindi
  • जल प्रदूषण पर निबंध – Essay On Water Pollution In Hindi
  • विज्ञान के चमत्कार पर निबन्ध – Wonders of Science in Hindi
  • टेक्नोलॉजी पर निबंध – Essay on Technology in Hindi
  • ईमानदारी सर्वश्रेष्ठ नीति है पर निबंध – Honesty is the Best Policy Hindi
  • मोबाइल फ़ोन पर निबंध – Essay on Mobile Phone in Hindi
  • Essay On Dowry System In Hindi – दहेज प्रथा पर निबंध
  • Science & Technology Essay Hindi – विज्ञान और तकनीकी निबंध
  • Essay on Rainy Season in Hindi – वर्षा ऋतु पर निबंध
  • Environmental Pollution Essay in Hindi – पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध
  • Essay on Children’s Day in Hindi – बाल दिवस पर निबंध
  • Essay on Raksha Bandhan in Hindi – रक्षाबंधन पर निबंध
  • Essay on Beti Bachao Beti Padhao – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ निबंध
  • Essay on Freedom Fighters in Hindi – स्वतंत्रता सेनानियों पर निबंध
  • Essay on My Favourite Book in Hindi – मेरी पसंदीदा पुस्तक पर निबंध
  • Essay on My Family in Hindi – मेरा परिवार पर निबंध
  • Essay on Discipline in Hindi – अनुशासन पर निबंध
  • Essay on Surgical Strike in Hindi – सर्जिकल स्ट्राइक पर निबंध
  • Essay on Dog in Hindi – कुत्ता पर निबंध
  • Essay on Gandhi Jayanti in Hindi – गांधी जयंती पर निबंध
  • Corruption Essay in Hindi – भ्रष्टाचार पर हिन्दी में निबंध
  • Essay on Global Warming in Hindi – ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध
  • पानी बचाओ पर निबंध – Essay on Save water in Hindi
  • ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध – APJ Abdul Kalam Essay in Hindi
  • आतंकवाद पर निबंध – Essay on Terrorism in Hindi
  • Essay on My Best Friend in Hindi – मेरा प्रिय मित्र निबंध
  • बेटी बचाओ निबंध – Save Girl Child Essay in Hindi
  • शिक्षक दिवस पर निबंध – Essay on Teachers Day in Hindi
  • पेड़ बचाओ पर निबंध – Essay on Save Trees in Hindi
  • गर्मी का मौसम पर निबंध – Essay On Summer Season in Hindi
  • विमुद्रीकरण पर निबंध – Essay on Demonetisation in Hindi
  • बाल मजदूरी पर निबंध – Essay on Child Labour in Hindi
  • Essay on My school in Hindi – मेरा विद्यालय पर निबंध
  • Essay on GST in Hindi – गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) निबंध
  • Essay On Mahatma Gandhi In Hindi – महात्मा गांधी पर निबंध
  • 10 Lines on My teacher in Hindi – शिक्षक के बारे में 5 पंक्तियाँ
  • Women empowerment Essay in Hindi – महिला सशक्तिकरण पर निबंध
  • Essay on Diwali in Hindi – हिन्दी निबंध: दीपावली
  • प्रदूषण पर निबंध – Essay on Pollution in Hindi
  • स्वच्छ भारत अभियान निबंध – Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi
  • Essay on Durga Puja in Hindi – दुर्गा पूजा पर शब्द निबंध

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

save water and electricity essay in hindi

How to Write an AP English Essay

Essay on India Gate in Hindi

इंडिया गेट पर निबंध – Essay on India Gate in Hindi

Essay on Population Growth in Hindi

जनसंख्या वृद्धि पर निबंध – Essay on Population Growth in Hindi

Leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Essays - निबंध

10 lines on diwali in hindi – दिवाली पर 10 लाइनें पंक्तियाँ, essay on my school in english, essay on women empowerment in english, essay on mahatma gandhi in english, essay on pollution in english.

  • Privacy Policy

ऊर्जा संरक्षण पर निबंध | Essay on Energy Conservation in Hindi

save water and electricity essay in hindi

ऊर्जा संरक्षण पर निबंध | Essay on Energy Conservation in Hindi!

आधुनिक युग विज्ञान का युग है । मनुष्य विकास के पथ पर बड़ी तेजी से अग्रसर है उसने समय के साथ स्वयं के लिए सुख के सभी साधन एकत्र कर लिए हैं । इतना होने के बाद और अधिक पा लेने की अभिलाषा में कोई कमी नहीं आई है बल्कि पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है ।

समय के साथ उसकी असंतोष की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। कल-कारखाने, मोटर-गाड़ियाँ, रेलगाड़ी, हवाई जहाज आदि सभी उसकी इसी प्रवृत्ति की देन हैं । उसके इस विस्तार से संसाधनों के समाप्त होने का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है ।

प्रकृति में संसाधन सीमित हैं । दूसरे शब्दों में, प्रकृति में उपलब्ध ऊर्जा भी सीमित है। विश्व की बढ़ती जनसंख्या के साथ आवश्यकताएँ भी बढ़ती ही जा रही हैं । दिन-प्रतिदिन सड़कों पर मोटर-गाड़ियों की संख्या में अतुलनीय बुदधि हो रही है । रेलगाड़ी हो या हवाई जहाज सभी की संख्या में वृद्‌धि हो रही है । मनुष्य की मशीनों पर निर्भरता धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है ।

इन सभी मशीनों के संचालन के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है । परंतु जिस गति से ऊर्जा की आवश्यकता बढ़ रही है उसे देखते हुए ऊर्जा के समस्त संसाधनों के नष्ट होने की आशंका बढ़ने लगी है । विशेषकर ऊर्जा के उन सभी साधनों की जिन्हें पुन: निर्मित नहीं किया जा सकता है । उदाहरण के लिए पेट्रोल, डीजल, कोयला तथा भोजन पकाने की गैस आदि ।

पेट्रोल अथवा डीजल जैसे संसाधनों रहित विश्व की परिकल्पना भी दुष्कर प्रतीत होती है । परंतु वास्तविकता यही है कि जिस तेजी से हम इन संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं उसे देखते हुए वह दिन दूर नहीं जब धरती से ऊर्जा के हमारे ये संसाधन विलुप्त हो जाएँगे ।

ADVERTISEMENTS:

अत: यह आवश्यक है कि हम ऊर्जा संरक्षण की ओर विशेष ध्यान दें अथवा इसके प्रतिस्थापन हेतु अन्य संसाधनों को विकसित करें क्योंकि यदि समय रहते हम अपने प्रयासों में सफल नहीं होते तो संपूर्ण मानव सभ्यता ही खतरे में पड़ सकती है।

हमारे देश में भी ऊर्जा की आवश्यकता दिन पर दिन विकास व जनसंख्या वृद्‌धि के साथ बढ़ती चली जा रही है । ऊर्जा की बढ़ती माँग आने वाले वर्षो में आज से तीन या चार गुणा अधिक होगी । इन परिस्थितियों में भारत सरकार की ओर से ठोस कदम उठाने की अवश्यकता है । इस दिशा में अनेक रूपों में कई प्रयास किए गए हैं जिनस कुछ हद तक सफलता भी अर्जित हुई है । ‘बायो-गैस’ तथा अधिक वृक्ष उत्पादन आदि इसी दिशा में उठाए गए कदम हैं । पृथ्वी पर ऐसे ऊर्जा संसाधनों की कमी नहीं है जो प्रदूषण रहित हैं ।

विश्व भर में ऊर्जा संरक्षण व ऊर्जा के नवीन श्रोतों को विकसित करने के महत्व को समझा जा रहा है । सभी देश सौर-ऊर्जा को अधिक महत्व दे रहे हैं तथा इसे और अधिक उपयोगी बनाने व इसके विकास हेतु विश्व भर के वैज्ञानिकों द्‌वारा अनुसंधान जारी हैं । जहाँ तक भारत की स्थिति है, हमारे देश में पेट्रोलियम ऊर्जा का एक बड़ा भाग खाड़ी के तेल उत्पादक देशों में आयात किया जाता है ।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कभी-कभी कच्चा तेल इतना महँगा हो जाता है कि इसे खरीद पाना भारतीय तेल कंपनियों के वश में नहीं होता । तब सरकार या तो तेल मूल्यों में वृद्‌धि कर इस घाटे की भरपाई करती है अथवा तेल कंपनियों को सीमा-शुल्क आदि में छूट देकर स्वयं घाटा उठाती है । दोनों ही स्थितियों में बोझ देश के उपभोक्ताओं पर ही पड़ता है ।

हमें आशा है कि वैज्ञानिक ऊर्जा के नए संसाधनों की खोज व इसके विकास में समय रहते सक्षम होंगे । इसके अतिरिक्त यह आवश्यक है कि सभी नागरिक ऊर्जा के महत्व को समझें और ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक बनें । यह निरंतर प्रयास करें कि ऊर्जा चाहे जिस रूप में हो उसे व्यर्थ न जाने दें ।

Related Articles:

  • ऊर्जा संकट पर निबंध | Oorja Sankat Par Nibandh | Essay on Energy Crisis in Hindi
  • जल संरक्षण की चुनौती पर निबंध | Essay on Water Conservation in Hindi
  • लुप्त होते बाघ एवं संरक्षण के प्रयास पर निबंध | Essay on Disappearing Tigers in Hindi
  • Essay on Environmental Conservation in Hindi

जल संरक्षण पर निबंध Essay on Conservation of Water in Hindi

जल संरक्षण पर निबंध Essay on Conservation of Water in Hindi

आप इस पोस्ट में जल संरक्षण पर निबंध Essay on Conservation of Water in Hindi पढेंगे। साथ ही पानी बचाने के आवश्यकताओं और उपायों के बारे में भी हमने विस्तार से बताया है। यह लेख हमें जल के महत्व को समझाता है। इसको हमने स्कूल और कॉलेज के बच्चों के लिए 1500+ शब्दों मे लिखा है।

आईये शुरू करते हैं – जल संरक्षण पर निबंध हिन्दी में

Table of Contents

प्रस्तावना Introduction

ईश्वर ने हमें पांच महत्वपूर्ण तत्व दिए हैं जल, वायु, अग्नि, आकाश, और पृथ्वी। कभी कल्पना की है कि इन पांच तत्वों में से एक तत्व ना रहे तो क्या होगा? जी हाँ ! हर एक तत्व का एक अलग महत्व है जिसमे से जल का एक बहुत ही अनमोल महत्व है। आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी ‘जल ही जीवन है’।

जल संरक्षण क्या है? What is Conservation of Water in Hindi?

स्वच्छ और पेयजल का व्यर्थ बहाव ना करते हुए उसको सही तरीके से उपयोग में लाकर जल के बचाव की ओर किए गए कार्य को जल संरक्षण कहते हैं। जल के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। 

पृथ्वी का लगभग 71 प्रतिशत भाग पानी है जिसका 96.5 प्रतिशत नमकीन या समुद्री पानी है और मात्र 3.5 प्रतिशत ही पीने लायक पानी है। इससे यह साफ़ पता चलता है कि आने वाले वक्त में मनुष्य के लिए जल का कितना बड़ा अभाव होने वाला हो। इसलिए हमें आज से ही जल संरक्षण का कार्य शुरू करना होगा।

जल संरक्षण का काम किसी नेता या सरकारी संस्थान का काम नहीं है। इसे हमें घर-घर से शुरू करना होगा। अगर हम शुरू करेंगे तो धीरे-धीरे हमें देख कर हमारे आसपास के लोग और आने वाली पीढ़ी भी सीखेंगे।

जल संरक्षण का महत्व Importance of Water Conservation in Hindi

हम सभी को जल के महत्त्व को और भविष्य में जल की कमी से संबंधित समस्याओं को समझने चाहिए। धरती पर जीवन के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए जल का संरक्षण और बचाव बहुत जरूरी होता है, क्योंकि बिना जल के जीवन संभव नहीं है। पृथ्वी पूरे ब्रह्मांड में मात्र एक ऐसा ग्रह है जहां पानी और जीवन आज की तारीख तक मौजूद है।

पृथ्वी पर हर चीजों को पानी की जरूरत होती है जैसे पेड़- पौधे, जीव- जंतु, कीड़े, इंसान और अन्य जीवित चीजें। हमें पीने, खाना पकाने, नहाने, कपड़े धोने, कृषि आदि जैसी हर गतिविधियों में पानी की आवश्यकता होती है। इसीलिए पानी बचाने के लिए केवल हम ही जिम्मेदार हैं।

आईये एक-एक करके जानते हैं हमें जल संरक्षण की ज़रुरत क्यों है?

जल संरक्षण की आवश्यकता क्यों है? Why to Conserve Water in Hindi?

  • मनुष्य जल के बिना जीवित नहीं रह सकता है। यह पानी बचाने का सबसे बड़ा कारण है।
  • शहरी क्षेत्रों में लोगों को पानी की बहुत किल्लत होती है। इसका सबसे बड़ा कारण प्रदूषण है और बढती जनसंख्या है। परन्तु जिस प्रकार आज सरकार ने पानी का बिल लेना शुरू कर दिया है और बाजारों में पीने का पानी तेज़ी से बिक रहा है यह साफ़ पता चलता है की पेयजल में तेज़ी से कमी आ रही है।
  • पीने का पानी कम होने के कारण लोग अशुद्ध पानी का सेवन कर रहे हैं जिसके कारण मनुष्य को बड़ी-बड़ी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
  • बड़े-बड़े किसान अधिक लोभ के कारण ज्यादा-ज्यादा से बोरेवेल खुदवा रहे हैं जिससे वे भू-जल का ज्यादा भाग गर्मियों के महीने में कृषि के लिए उपयोग कर रहे हैं। इसका सीधा असर पृथ्वी के जल स्तर पर पड़ रहा है और कुछ वर्षों की अच्छी खेती के बाद उनकी धरती बंजर होते जा रही है।
  • मनुष्य को पानी की आवश्यकता हर क्षेत्र में है जैसे पीने, भोजन बनाने, स्नान करने, कपड़े धोने, फसल उगाने, आदि के कार्य में।
  • जल की कमी से प्रकृति का संतुलन बुरी तरह से बिगड़ते जा रहा है जो पृथ्वी के हर जीव को संकट की और लेते जा रहा है।

जल संकट के कारण Reasons of Water Crisis in Hindi

  • हमारे देश में औद्योगिकीकरण, शहरीकरण और खनिज संपदा का बड़ी मात्राओं में विद्रोहन तथा कल कारखानों के विषैले रासायनिक अवशिष्टओ का उत्सर्जन होने से जल संकट निरंतर बढ़ रहा है इससे ना तो खेती-बाड़ी के लिए पर्याप्त पानी मिल पा रहा है और ना ही पेयजल की आपूर्ति हो पा रही है।

जल संकट के प्रभाव Effects of Water Crisis in Hindi

जल संकट के कारण तालाब सरोवर एवं कुएं सूख रहे हैं, नदियों का जलस्तर घट रहा है और जमीन का जलस्तर भी लगातार कम होते जा रही है, जिसके कारण अनेक प्रकार के जीव जंतु एवं पादपों का अस्तित्व मिट गया है, खेतों की उपज घट गई है और वन भूमि सूख रही है तथा धरती का तापमान लगातार बढ़ते जा रहा है। इस तरह से जल संकट का दुष्परिणाम देखने को मिल रहा है।

जल संरक्षण के उपाय How to Conserve Water in Hindi?

  • फ़ैक्टरी व कारख़ानों से निकलने वाले गंदे पानी को एक सुनिश्चित जगह पर निर्धारित किया जाना चाहिए जिससे वह अशुद्ध पानी, शुद्ध पानी के जल स्रोतों से ना मिल जाये।
  • समरसेबल पंप से निकलने वाले पानी को हम सब जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जो कि गलत है। हमें उतना ही इस्तेमाल करना चाहिए जितना की हमें जरूरत है।
  • सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए पानी की टंकियों को ऑटोमेटिक करना चाहिए जिससे शुद्ध जल की बर्बादी ना हो सके।
  • हम सभी को जागरूक नागरिक की तरह जल संरक्षण का अभियान चलाते हुए बच्चों और महिलाओं में जागरूकता लानी होगी। स्नान करते समय हमें शावर टब का प्रयोग ना करके बाल्टी में पानी लेकर नहाना चाहिए जिससे हम बहुत जल बता सकते हैं।
  • रसोई में जल की बाल्टी या टब में बर्तन साफ करें तो पानी बहुत बचाया जा सकता है।
  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा वर्षा जल संचयन के प्रोजेक्ट शुरू किये जाने जाने चाहिए।
  • गांव कस्बों और नगरों में छोटे बड़े तालाब बनाकर वर्षा जल का संरक्षण किया जाए।
  • नगरों और महानगरों में घरों कि नालियों में पानी को गड्ढा बनाकर एकत्रित किया जाए और पेड़ पौधे की सिंचाई के काम में लाया जाए तो साफ पानी की बचत की जा सकती है।
  • यदि प्रत्येक घर के छत पर वर्षा जल का भंडार करने के लिए एक या दो टंकी बनाया जाए और उन्हें मजबूत जालिया फिल्टर कपड़े से ढक दिया जाए तोहर नगर में जल संरक्षण किया जा सकेगा।
  • घरों मुहल्लों और सार्वजनिक पार्कों स्कूलों अस्पतालों दुकानों मंदिरों आदि में नली की टोटियां खुली या  टूटी रहती है, तो अनजाने ही प्रतिदिन हजारों लीटर जल बेकार हो जाता है। इस बर्बादी को रोकने के लिए नगर पालिका एक्ट में टोंटियों की चोरी को दंडात्मक अपराध बनाकर, जागरूकता भी बढ़ानी होगी।
  • विज्ञान की मदद से आज समुद्र के खारे जल को पीने लायक बनाया जा रहा है। गुजरात के आदि नगरों और प्रत्येक घर में पीने के जल के साथ-साथ घरेलू कार्यों के लिए खारे जल का प्रयोग करके शुद्ध जल का संरक्षण किया जा रहा है। इसे बढ़ावा देना चाहिए।
  • गंगा तथा यमुना जैसी बड़ी नदी की सफाई करना बहुत जरूरी है। बड़ी नदियों के जल का शोधन करके पेयजल के रूप में प्रयोग किया जा सके। शासन प्रशासन को लगातार सक्रिय रहना होगा।
  • जंगलों को काटने से हमें दोहरा नुकसान हो रहा है। पहला यह कि वाष्पीकरण ना होने से वर्षा नहीं हो पाती है तथा भूमिगत जल सूख जाता है। बढ़ती हुई जनसंख्या और औद्योगिकीकरण के कारण जंगल और वृक्षों के अंधाधुन काटने से भूमि की नामी लगातार कम होते जा रही है, इसीलिए वृक्षारोपण लगातार किया जाना चाहिए।
  • पानी का दुरुपयोग हर स्तर पर कानून के द्वारा प्रचार माध्यमों से प्रचार करके तथा विद्यालयों में पर्यावरण प्रदूषण की तरह जल संरक्षण विषय को अनिवार्य रूप से पढ़ाकर रोका जाना जरूरी है। अब समय आ गया है कि केंद्रीय और राज्यों की सरकारों जल संरक्षण को नए विषय बनाकर प्राथमिक से उच्च स्तर तक नई पीढ़ी को बताने का कानून बनाएं।

जल संरक्षण पर 10 लाइन 10 lines on Conservation of Water in Hindi

  • स्वच्छ  और पेयजल का व्यर्थ बहाव न करते हुए उसको सुनिश्चित तरीके से उपयोग मे लाकर जल के बचाव की ओर किए गए कार्य को जल संरक्षण कहते हैं।
  • हम सभी को जल के महत्त्व को और भविष्य में जल की कमी से संबंधित समस्याओं को समझने चाहिए।
  • धरती पर जीवन के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए जल का संरक्षण और बचाव बहुत जरूरी होता है, क्योंकि बिना जल के जीवन संभव नहीं है।
  • पृथ्वी पर हर चीजों को पानी की जरूरत होती है जैसे पेड़ पौधे, जीव जंतु, कीड़े, इंसान और अन्य जीवित चीजें।
  • हमें पीने, खाना पकाने, नहाने, कपड़े धोने, कृषि आदि जैसी हर गतिविधियों में पानी की आवश्यकता होती है। इसीलिए पानी बचाने के लिए केवल हम ही जिम्मेदार हैं।
  • पेयजल की कमी होने से लोग इसका उपयोग कम से कम करें। शुद्ध जल कम होने के कारण लोगों को बड़ी बड़ी बीमारियां शुरू हो जाएगी।
  • धरती के अंदर जल का स्तर कम होने से धरती बंजर होने लगेगी और धीरे-धीरे करके चटकना शुरू कर देगी जो भूकंप जैसे हालातों को बढ़ावा देती है।
  • फैक्ट्री व कारखाने से निकलने वाले गंदे पानी को एक सुनिश्चित जगह पर निर्धारित कर दिया जाना चाहिए, जिससे साफ पानी गंदा ना हो।
  • समरसेबल पंपों से निकलने वाले पानी को हम सब जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जो कि गलत है, हमें उतना ही इस्तेमाल करना चाहिए जितना हमें जरूरत है।

निष्कर्ष Conclusion

अंत में बस में कहूँगी –

जल है तो जीवन है और जीवन है तो पर्यावरण है पर्यावरण से धरती है और धरती से हम सब हैं

जल को जीवन का आधार मानकर समाज में नई जागृति लाने का प्रयास किया जाए। अमृत जल जैसा जनजागरण किये जाए। जल चेतना की जागृति लाने से जल संचय एवं जल संरक्षण की भावना का प्रयास होगा तथा इससे धरती का जिवन सुरक्षित रहेगा।

जल संरक्षण पर निबंध Essay on Conservation of Water in Hindi) आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से बताइये और हमारे साथ जुड़े रहें।

2 thoughts on “जल संरक्षण पर निबंध Essay on Conservation of Water in Hindi”

Fantastic and very nice

Very very fantastic essay on conservation of water

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

10 Lines on Save Water in Hindi | पानी बचाओ पर 10 लाइन निबंध

In this article, we are providing 10 Lines on Save Water in Hindi & English. In these few / some lines on Save Water, you get to know full information about Save Water in Hindi. हिंदी में पानी बचाओ पर 10 लाइनें, Short Save Water Essay in Hindi .

10 Lines on Save Water in Hindi | पानी बचाओ पर 10 लाइन निबंध

10 Lines on Save Water in Hindi

( Set-1 ) 10 Lines on Save the Water in Hindi for kids

1. जल हमरे जीवन मे बहुत ही महत्वपूर्ण है।

2. जल के बिना जीवन संभव नही है।

3. इसका प्रयोग हम अपने अनेक कार्यो के लिये करते है।

4. जल सभी जीवो, प्राणियों के जीवित रहने के लिये बहुत ही अनिवार्य है।

5. इस जल को दूषित और नष्ट होने से बचाने की प्रक्रिया को जल संरक्षण कहते है।

6. जल का 71% हिसा जल से ढका हुआ है।

7. हमे जल को संरक्षित करना चाहिए और दूषित होने से बचना चाहिए।

8. पृथ्वी पर पिने योग्य पानी बहुत कम मात्रा मे है।

9. खुले और बहते जल को को बंद करना चाहिए तथा पानी को नही दूषित करना चाहिए।

10. करखानो और कंपनी पर पानी को दूषित करने पर रोक लगानी चाहिए।

जरूर पढ़े-

Speech on Save Water in Hindi

Save Water Slogans in Hindi

( Set-2 ) 10 Lines on Save the Water in Hindi for students

5 Lines on Save Water in Hindi

1. पानी मनुष्य, पशु, पक्षी और वनस्पति की जरूरत है जिसके बिना वह जीवित नहीं रह सकते।

2. हमारी पृथ्वी का तून चौथाई हिस्सा पानी है लेकिन पीने योग्य स्वच्छ जल केवल 1 प्रतिशत है।

3. जल का प्रयोग जरूरत से ज्यादा मात्रा में विभिन्न क्रियकलापों के लिए किया जाता है।

4. यदि जल को निरंतर बर्बाद और दुषित किया जाता रहा तो पृथ्वी पर जीवन असंभव है।

5. हमें जल को सरंक्षित करना चाहिए और दुषित होने से रोकना चाहिए।

6. खुले बहते नलों को बंद करना चाहिए।

7. वर्षा के जल के सरंक्षित कर कपड़े धोने के लिए प्रयोग करना चाहिए।

8. कारखानों को जलाशयों के दूर लगाए ताकि जल दुषित न हो।

9. जल ही जीवन है और जीवित रहने के लिए इसे बचाना जरूरी है।

10. पानी में गंदगी को बहाकर पानी को दुषित नहीं करना चाहिए।

10 lines on Importance of Trees in Hindi

10 Lines on Save Trees in Hindi

Save Water 10 Lines in Hindi

10 lines on Save Water in Hindi

( Set-3 ) Save Water 10 Lines in Hindi

1 पानी के बिना मनुष्य का जीवन और पृथ्वी पर कोई भी प्राणी जीवित नहीं रह सकता है।

2 आपने देखा होगा कई सारे गांव ऐसे भी होते हैं,जहां काफी दूर से पानी लाना पड़ता है।

3 अगर आप जल को बचाना चाहते हैं,तो आपको नदियां झरने तालाब के पानी को बचाना होगा।

4 पानी हमारे लिए शरीर के लिए बहुत जरूरी है।जैसे कपड़े धोने के लिए, खाना पकाने के लिए, नहाने के लिए और मकान बनाने के लिए आदि।

5 पानी दो प्रकार का होता है। एक पानी खारा होता है और एक पानी मीठा होता है।

6 दिन प्रतिदिन पानी की कमी होती जा रही है। इसलिए हमें पानी का बचाव करना चाहिए। 7 पानी में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन भी होते हैं।

8 जल ही जीवन है। इसलिए जीवित रहने के लिए पानी बचाना बहुत जरूरी है।

9 जब बारिश होती है, तो बारिश का पानी इकट्ठा करके हम उसे घर में यूज कर सकते हैं और इससे हम पानी बचा सकते हैं।

10 हमें बहते पानी के नल को बंद करना चाहिए जब वह फालतू में चल रहा है।

( Set-3 ) How to Save Water in Hindi in Points

1. पानी धरती पर मौजूद सबसे मह्त्वपूर्ण संसाधनों मे से एक है।

2. जल मनुष्य, पशु,पक्षी और वनस्पति सभी की जरूरत है, जिसके बिना वह जीवित नहीं रह सकते हैं।

3. पूरी दुनिया मे पानी का पूर्ण प्रतिशत 71 है जिसमें से सिर्फ 2 प्रतिशत् पीने लायक है।

4. पानी कि कमी और प्रदुषण का एक कारण शहरीकरण भी है।

5. भारत में सालाना लाखों लीटर पानी कि बर्बादी होती है।

6. अगर इसी तरह दुनिया मे पानी कि बर्बादी होती रही तो यह भविष्य मे एक बड़ा मुद्दा बन कर सामने आ सकता है।

7. पानी को बचाने के लिए सरकार द्वारा अभियान शुरू करने चाहिए।

8. पानी कि उपलब्धता के बिना इंसानों और अन्य जीवित प्रजातीयों का जीवन असंभव है।

9. हमें पानी बचाने के लिए अपनी तरफ से सारे उपाय करने चाहिए।

10. हम सभी को पानी का सिर्फ निमित्त और जरुरी उपयोग ही करना चाहिए।

Few Lines on Save Water in English

1. Water is needed for humans, animals, birds, and vegetation without which they can not survive.

2. The fourth part of our earth is water, but clean water is only 1 percent.

3. Water is used for an excessive amount of different activities.

4. If water continues to be wasted and spoiled then life on earth is impossible.

5. We should protect the water and prevent it from becoming contaminated.

6. The open-flowing tubes should be closed.

7. Rainwater should be protected and used for washing clothes.

8. Establish factories to remove the reservoirs so that water is not contaminated.

9. Water is life and it is necessary to save it to survive.

10. Water should not be polluted by watering dirt in the water.

# pani Bachao essay in Hindi # how to save water in Hindi # water saving in Hindi # save water lines in Hindi # 5 lines on Save Water in Hindi

इस article के माध्यम से हमने 10 lines on Save Water in Hindi Essay का वर्णन किया है और आप यह article को नीचे दिए गए विषयों पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

Save the Water in Hindi 10 lines Save Water 10 lines nibandh Save Water ke bare mein

ध्यान दें – प्रिय दर्शकों 10 Lines on Save Water in Hindi (article) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ।

2 thoughts on “10 Lines on Save Water in Hindi | पानी बचाओ पर 10 लाइन निबंध”

' src=

I like the essay I can write this essay for my project

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Now Trending:
  • Nepal Earthquake in Hind...
  • Essay on Cancer in Hindi...
  • War and Peace Essay in H...
  • Essay on Yoga Day in Hin...

HindiinHindi

Essay on electricity in hindi बिजली पर निबंध.

Today we are going to read an essay on electricity in Hindi language. Know more about electricity in Hindi. This essay was recently asked in exam . Now students can learn easily essay on electricity in Hindi for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. बिजली पर निबंध।

hindiinhindi Essay on Electricity in Hindi

Essay on Electricity in Hindi

यदि बिजली का आविष्कार न होता तो क्या होता?

आधुनिक युग विज्ञान का युग है और विज्ञान ने हमारे जीवन को बहुत आरामदायक बना दिया है। विद्युत विज्ञान की अद्भुत देन है। आज बिजली मानव की दिनर्चा का एक अभिन्न अंग बन गयी है। यदि बिजली का आविष्कार न हुआ होता तो देश के विकास के साथ-साथ मानव को निम्नलिखित हानियां उठानी पड़तीं।

1. हमारे विद्युत उपकरणों का निर्माण अर्थहीन हो जाता क्योंकि बिजली के बिना इनका प्रयोग नहीं होता तो इनका निर्माण भी नहीं होता।

2. उद्योगों पर भी इसका विशेष प्रभाव पड़ता क्योंकि किसी वस्तु के निर्माण के लिए कारखाने खोले जाते हैं। उन कारखानों में विद्युत का उपयोग सबसे अधिक होता है। किसी भी विकासशील देश का विकास उद्योगों पर ही आधारित होता है और उद्योगों की उन्नति का स्त्रोत बिजली है। इसके अभाव में सभी उद्योग ठप्प हो जाते।

3. विद्युत से चलने वाले यातायात के साधनों का भी अभाव हो जाता। इन सभी की कमी से बेरोजगारी में भी वृद्धि हो जाती जो निरन्तर पहले ही हमारे देश की विकट समस्या है। बिजली विभागों का भी अभाव होना तो स्वाभाविक ही है और वहां काम करने वाले लोग भी बेरोजगारों की संख्या में शामिल हो जाते।

4. इसके अभाव में मनुष्य का जीवन बहुत पिछड़ जाता क्योंकि बिजली के उपकरणों का प्रयोग हमारी दिनचर्या के लिए आवश्यक है।

5. बिजली बिना मानव जीवन की गति भी अत्यधिक धीमी हो जाती क्योंकि जिन विद्युत उपकरणों की सहायता से कार्य कुछ मिनटों में हो जाता है उसके लिए घण्टों समय खराब करना पड़ता।

6. सबसे अधिक प्रभाव हमारे राष्ट्र के विकास पर पड़ता। विद्युत की पूर्णता में ही देश के विकास की पूर्णता निहित है।

Essay in Hindi

Essay on importance of water in Hindi

Essay on water pollution in Hindi

Essay on Save Water in Hindi

Essay on River in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे  फेसबुक  पेज को लाइक करे।

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)

About The Author

save water and electricity essay in hindi

Hindi In Hindi

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

HindiinHindi

  • Cookie Policy
  • Google Adsense

hindimeaning.com

बिजली के उपयोग पर निबंध-Essay on Importance of Electricity in Hindi

बिजली के उपयोग पर निबंध (essay on importance of electricity in hindi) :.

save water and electricity essay in hindi

भूमिका : विज्ञान ने मनुष्य को अनेक वरदान स्वरूप अविष्कार दिए हैं जिनमें से बिजली भी एक वरदान है। बिजली का आविष्कार करके वैज्ञानिकों ने हम पर बहुत बड़ा अहसान किया है। हमारे जीवन में बिजली का बहुत उपयोग होता है। बिजली ऊर्जा का एक शक्तिशाली स्त्रोत होता है जिसका प्रयोग अनेक कामों को करने के लिए किया जाता है।

बिजली को भाप या पानी से बनाया जाता है। बिजली वैज्ञानिकों के आविष्कारों की बहुत बड़ी नदी है जिससे यह दुनिया हैरान रह गई है। इसके बिना आधुनिक जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। यह पूरा दिन मनुष्य के अनुसार काम करती है यह मनुष्य के लिए भोजन बनाती है, कमरे साफ कराती है और रात को दिन में बदल देती है।

बिजली आज हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुकी है। आज के समय में घरों में बिजली का प्रयोग और अधिक बढ़ गया है। अगर थोड़ी बहुत देर के लिए बिजली चली जाती है तो बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है। आज के आधुनिक जीवन में बिजली मनुष्य के जीवन की एक बहुत बड़ी जरूरत बन गई है जिसके बिना मनुष्य किसी भी काम को करने में सफल नहीं होता है।

बिजली से चलने वाले उपकरण :  हम बिजली चमत्कारों को चारों ओर आसानी से देख सकते हैं। आज के समय में हर घर में रोशनी, हवा, गर्मी, दूरी की वार्तालाप, समाचार सुनने के उपकरणों को देखा जा सकता है। आज हर घर में रोशनी करने और हवा देने के लिए उपकरण हैं जिससे हमारा जीवन आरामदायक बन गया है।

आजकल सडकों, दुकानों और घरों में रोशनी की व्यवस्था है। आज के समय में हम वो सब काम रात में भी कर सकते हैं जो सिर्फ दिन में किए जाते थे। पहले हम हवा के लिए मेहनत किया करते थे लेकिन आज पंखों के आविष्कार से हमारा जीवन और भी आरामदायक हो गया है। अब बिजली के प्रयोग से सर्दियों में भी गर्मी का आनंद ले सकते हैं।

बिजली के चूल्हों से खाना भी बनाया जाता है। बिजली से कपड़ों पर प्रेस भी की जाती है। बिजली की गर्मी से एक बहुत बड़ा फायदा होता है कि इससे कभी वायु प्रदूषण नहीं होता है। बिजली की वजह से तार और टेलीफोन जैसे साधन उपलब्ध कराये गये हैं। तारों और टेलीफोन के जरिए हम दूर-दूर तक अपने संदेश को भेज सकते हैं।

बेतर साधन की वजह से हम बिना तार के संदेश, फोटो भेजे जा सकते हैं। रेडियो से कहीं दूर होने वाले कार्यक्रमों को आसानी से सुना जा सकता है। बिजली का प्रयोग घर की औरतों के लिए एक वरदान की तरह सिद्ध होता है। रसोईघर में भी बिजली की मदद से खाना बनाया जाता है। कपड़े भी बिजली की मदद से धुल जाते हैं।

आजकल चटनी बनाने और मिर्च मसाले पीसने के लिए और जूस बनाने के लिए भी मशीनों का प्रयोग किया जाता है। आजकल घर-घर में कंप्यूटर को देखा जा सकता है वह भी बिजली के करण ही आया है। भारत अभी इतना विकसित नहीं हुआ है इसी वजह से घरों में कंप्यूटर बहुत कम दिखाई देते हैं। जब कंप्यूटर की उपयोगिता का पता चलेगा तो घरों में भी इसका प्रयोग अधिक होने लगेगा।

भारी मशीनों में उपयोग :  बिजली का प्रयोग भारी मशीनों में भी किया जाता है। बिजली का सबसे अधिक प्रयोग परिवहन में किया जाता है। बिजली की मदद से ट्राम और रेलगाड़ियों को भी चलाया जाता है। बिजली के इंजन बहुत शक्तिशाली होते हैं और इनमें से किसी प्रकार के धुएँ के निकलने से प्रदूषण नहीं होता है।

इन यंत्रों को अधिक गति से भी चलाया जा सकता है और धीमी गति से भी। बिजली के सहारे संसार में ओद्योगिक क्रांति आ गई है। आज के समय में भरी-भरी औद्योगिक मशीने बिजली से ही चलाई जाती हैं। इन भारी-भारी औद्योगिक  मशीनों से अनेक प्रकार की चीजें बनाई जाती हैं।

बिजली से बहुत भारी क्रेनें भी चलाई जा सकती हैं जो अधिक-से-अधिक बोझ को उठा सकती हैं। जो कारखाने बिजली से चलते हैं उनसे कभी वायु प्रदूषण नहीं होता है और दूसरे ऊर्जा के स्त्रोतों से यह बहुत सस्ती होती है। चिकित्सा के लिए भी बिजली का प्रयोग किया जाता है।

एक्स रे मशीनों को बिजली से चलाया जाता है जिससे रोगों के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है और डॉक्टर हमें यह बताने में सक्षम हो जाता है कि हमारे शरीर की कौन सी हड्डी टूट गई है और कौन सी हड्डी ठीक है। अगर बीमारी है तो सर्जरी के लिए उपकरणों का प्रयोग किया जाता है।

बिजली की वजह से ही वायलेट जैसी अनेक किरणों का उत्पादन हुआ है जो अनेक रोगों के इलाज में प्रयोग की जाती हैं। बिजली से चलने वाली मशीनों की वजह से ही दिल की धडकन रुक जाने पर उसे फिर से सक्रिय किया जा सकता है। बिजली कृषि में भी अपना योगदान दे रही है। बिजली से कृषि के लिए ट्यूब और कुएँ चलाने के उत्पादन में बहुत मदद करता है।

मनोरंजन का साधन :  बिजली की वजह से ही मनोरंजन के साधन उपलब्ध हो पाए हैं। बिजली की वजह से ही रेडियों, टेलीविजन, वी०सी०आर० जैसे साधनों को मनोरंजन के लिए बनाना संभव हुआ है। आज टेलीविजन की वजह से हम दूर किसी स्थान पर होने वाली महत्वपूर्ण घटना को आसानी से देख सकते हैं।

आज हम बहुत से खेलों जैसे- क्रिकेट, टेनिस, फुटबाल, कबड्डी, और वॉलीबाल का सीधा प्रसारण घर बैठे आसानी से देख सकते हैं। बिजली का प्रयोग मनुष्य की सभी गतिविधियों में किया जाता है। बिजली की वजह से हमारे सुख कई गुना बढ़ जाते हैं।

जो लोग निर्धन होते हैं उनके घरों में भी मनोरंजन की वस्तुएँ आसानी से देखी जा सकती हैं। लेकिन इन साधनों का प्रयोग केवल बिजली से ही किया जा सकता है अगर बिजली न हो तो इनका प्रयोग नहीं किया जा सकता है।

उपसंहार :  बिजली का उपयोग बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है इसी वजह से इसके उपयोगों को गिनना बहुत अधिक कठिन है। बिजली ने हमारे जीवन के हर क्षेत्र को बहुत ही प्रभावित किया है। आज के समय में बिजली के बिना शहरी जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

बिजली का उपयोग घरेलू कामों में भी बहुत किया जाता है। हम इसका प्रयोग जितना चाहें उतना कर सकते हैं। बाजारों में बिजली से चलने वाले अनेक प्रकार के उपकरण मिल जाते हैं जिनका प्रयोग बहुत से घरों में किया जाता है। उपकरणों का प्रयोग व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह इनका प्रयोग कितना करता है।

Related posts:

  • परीक्षाओं में बढती नकल की प्रवृत्ति पर निबंध-Hindi Nibandh
  • प्रातःकाल का भ्रमण पर निबंध-Paragraph On Morning Walk In Hindi
  • ई-कॉमर्स व्यवसाय पर निबंध
  • भारत के गाँव पर निबंध-Essay On Indian Village In Hindi
  • डॉ मनमोहन सिंह पर निबंध-Dr. Manmohan Singh in Hindi
  • मानव और विज्ञान पर निबंध-Science and Human Entertainment Essay In Hindi
  • पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं पर निबंध-Hindi Essay on Paradhi Supnehu Sukh Nahi
  • नर हो न निराश करो मन को पर निबंध
  • ईद पर निबंध-Essay On Eid In Hindi
  • नदी की आत्मकथा पर निबंध-Essay On River Biography In Hindi
  • लोकमान्य गंगाधर तिलक पर निबंध-Bal Gangadhar Tilak In Hindi
  • सरदार वल्लभ भाई पटेल पर निबंध-Essay On Sardar Vallabhbhaipatel In Hindi
  • प्रदूषण पर निबंध-Essay On Pollution In Hindi
  • ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध-Global Warming Essay In Hindi
  • दशहरा पर निबंध-Essay On Dussehra In Hindi
  • कंप्यूटर पर निबंध-Essay On Computer In Hindi
  • बाल दिवस पर निबंध-Essay On Children’s Day In Hindi
  • गणेश चतुर्थी पर निबंध-Essay On Ganesh Chaturthi In Hindi
  • मेक इन इंडिया पर निबंध-Make In India Essay In Hindi
  • भारतीय संस्कृति पर निबंध-Indian Culture In Hindi

StoryRevealers

बिजली बचाओ पर निबंध | Save Electricity Essay in Hindi

by StoriesRevealers | Jun 12, 2020 | Essay in Hindi | 0 comments

Save Electricity Essay in Hindi

Save Electricity Essay in Hindi : जब हम अपने दैनिक कामकाज के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग में सबसे पहली चीज पानी और बिजली आती है। स्नान, पीने, खाना पकाने, लैपटॉप पर काम करना आदि जैसी नियमित गतिविधियों में दोनों संसाधनों का उपयोग शामिल है।

इन दोनों के बिना, हमारा जीवन एक बुरा सपना होगा, इसलिए इन संसाधनों को प्राप्त करने के विशेषाधिकार का आनंद लेने के लिए, हमें अपने भविष्य के उपयोग और आने वाली पीढ़ी के लिए इसे बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

Save Electricity Essay in Hindi

Save Electricity Essay in Hindi

हमारी नियमित गतिविधियों जैसे खाना पकाना, नहाना, नहाना, दाँत साफ करना आदि सब कुछ के लिए पानी की आवश्यकता होती है। अफसोस की बात है कि लोग ऐसे जरूरी तत्व की देखभाल करने से हिचकते हैं। जल निकायों में प्रदूषण सूचकांक लगातार भयावह दर से बढ़ रहा है। विषैले तत्व कारखानों और अस्पतालों से प्रदूषण बढ़ाते हैं। इस प्रदूषण में परमाणु कचरे का योगदान है। इससे पानी बेकार हो जाता है और इस तरह के जहरीले पानी का सेवन घातक है।

Also Read: Pollution Essay in Hindi

पानी के संरक्षण के लिए, हमें पानी के अधिकतम उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए वर्षा जल संचयन जैसे कुछ आवश्यक कदम उठाने चाहिए। कारखानों से निकलने वाले जहरीले कचरे को शुद्ध किया जाना चाहिए, और प्रदूषण के सूचकांक को नियंत्रण में लाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

बिजली मुख्य रूप से जीवाश्म ईंधन से संसाधित होती है जो ऊर्जा का एक गैर-नवीकरणीय स्रोत है। बिजली स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा प्रदान करती है। बिजली के बिना कोई भी यांत्रिक कार्य संभव नहीं होता। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि जीवाश्म ईंधन को बहाल नहीं किया जा सकता है, हमें बिजली बचाने की दिशा में कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने की आवश्यकता है।

हमें बिजली पैदा करने के लिए जीवाश्म ईंधन के अलावा अन्य विकल्पों की तलाश करनी चाहिए। संभावनाओं में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और हाइड्रोलिक पावर शामिल हैं। यह सुनिश्चित करेगा कि जीवाश्म ईंधन हमारे भविष्य तक रहेगा और हमारी आने वाली पीढ़ियां भी इसका उपयोग कर सकती हैं।

जब बिजली के उपकरण उपयोग में नहीं होते हैं, तो उन्हें बंद करना बुद्धिमानी है। उदाहरण के लिए- दिन के दौरान बल्ब चालू करने की आवश्यकता नहीं है, अगर यह बाहर अच्छी हवा चल रही है, तो हमें एयर कंडीशनर का उपयोग नियंत्रित करना चाहिए।

Read More: Essay on Environment in Hindi

अगर पानी और बिजली आपूर्ति से बाहर जाते हैं, तो हम सभी को एक समस्या का सामना करना पड़ेगा। निष्कर्ष निकालने के लिए, पानी और बिजली दोनों जीवित रहने के लिए आवश्यक संसाधन हैं जो जीवन को अधिक आरामदायक बनाते हैं, इसे बचाने के लिए हमे इसका ध्यान रखना चाहिए। इन संसाधनों के संरक्षण के प्रयासों की जरूरत है।

बिजली और पानी आवश्यक प्राकृतिक संसाधनों में से एक हैं जो पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों से प्राप्त होते हैं, जिनके बिना पृथ्वी पर जीवन असंभव हो जाएगा। हालांकि पानी पृथ्वी के लगभग तीन चैथाई हिस्से में है, लेकिन इसका एक निश्चित प्रतिशत हमारे दैनिक उपयोग के लिए उपलब्ध है।

इसलिए, पानी की आपूर्ति सीमित है, लेकिन पानी की इस सीमित आपूर्ति के साथ, मानवता के पास हजारों आवश्यक दैनिक गतिविधियां हैं जो घरेलू काम और कृषि सहित पानी की मांग करती हैं। दुनिया के पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने के लिए पानी आवश्यक है।

हमारा दैनिक जीवन बिजली से चलता है, और बिजली के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है। गृहस्थी को सुचारू रूप से चलाना आवश्यक है। ट्यूब लाइट, पंखे, रेफ्रिजरेटर आदि कुछ नियमित आवश्यकताएं हैं। चूंकि पानी और बिजली जीवन को संचालित करने के लिए ऐसी महत्वपूर्ण चीजें हैं, हमें भविष्य के उपयोग के लिए इसे संरक्षित करने का प्रयास करना चाहिए।

Thanks for Reading: Save Electricity Essay in Hindi

Recent Posts

essay on global warming

Recent Comments

  • StoriesRevealers on Diwali Essay in Hindi
  • Ramadhir on Diwali Essay in Hindi
  • Ram on Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi
  • Srikanth on ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध Dr. APJ Abdul Kalam Essay in Hindi
  • aduq on Global Warming Essay in Hindi 500+ Words

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.

Refresh

The best Hindi Blog for Quotes,Inspirational stories, Whatsapp Status and Personal Development Articles

10 मोटिवेशनल किताबें जो आपको ज़रूर पढ़नी चाहिएं

पानी की बर्बादी रोकने के 18 तरीके जिनपर आपने ध्यान नहीं दिया.

Last Updated: April 29, 2024 By Gopal Mishra 38 Comments

हम हमेशा से सुनते आये हैं “जल ही जीवन है” । जल के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल है जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती है।

rummy gold

कवि एवं सन्त  रहीम दास जी ने सदियों पहले पानी का महत्व बता दिया था किन्तु हम आज भी जल संरक्षण के प्रति गम्भीर नहीं हैं।

  रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून |

पानी गये ना ऊबरे, मोती मानुष चून ||

holy rummy

How To Save Water in Hindi / Hindi Story on Save Water

कैसे बचाएं पानी .

जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है देश के कई हिस्सों में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। प्रतिवर्ष यह समस्या पहले के मुकाबले और बढ़ती जाती है। लातूर जैसी कई जगह तो पानी की कमी की वजह से हालात अत्यन्त भयावह हो रहे हैं। लेकिन हम हमेशा यही सोचते हैं बस जैसे तैसे गर्मी का सीजन निकाल जाये बारिश आते ही पानी की समस्या दूर हो जायेगी और यह सोचकर जल सरंक्षण के प्रति बेरुखी अपनाये रहते हैं।

 ➡ पढ़ें:  पानी बचाओ व जल संरक्षण पर 60 अनमोल विचार व नारे

किन्तु आज मानव जाति के लिये जल सरंक्षण अत्यन्त महत्वपूर्ण हो गया है। यदि अब भी हम लोग जल सरंक्षण के प्रति गम्भीर नहीं हुए तो यह बात बिलकुल सही साबित होगी कि-

तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिये होगा।

जल संसाधन / Water Resources in Hindi :

जल संसाधन पानी के वह स्रोत हैं जो मानव जाति के लिये उपयोगी हैं या जिनके उपयोग में आने की सम्भावना है। पूरे विश्व में धरती का लगभग तीन चौथाई भाग जल से घिरा हुआ है किन्तु इसमें से 97% पानी खारा है जो पीने योग्य नहीं है, पीने योग्य पानी की मात्रा सिर्फ 3% है। इसमें भी 2% पानी ग्लेशियर एवं बर्फ के रूप में है। इस प्रकार सही मायने में मात्र 1% पानी ही मानव के उपयोग हेतु उपलब्ध है।

जल के स्रोतों को हम तीन भागों में विभाजित कर सकते हैं –

1. धरातल के ऊपर से प्राप्त जल – यह बारिश का जल है जो शुद्ध होता है किन्तु सतर्कता ना रखने पर जमीन पर आते आते इसमें कई प्रकार की अशुद्धियाँ घुलने का डर रहता है।

2. धरातलीय जल – नदी, तालाब, झील, झरने आदि धरातलीय जल के प्रकार हैं।

3. अन्त: धरातलीय जल – कच्चे तथा पके  कुएं , बावड़ी, बोरिंग आदि।

जल सरंक्षण की आवश्यकता क्यों है ?  Why water conservation is needed in Hindi ? 

जनसंख्या वृद्धि, शहरीकरण तथा औधोगिकीकरण के कारण प्रति व्यक्ति के लिये उपलब्ध पेयजल की मात्रा लगातार कम हो रही है जिससे उपलब्ध जल संसाधनों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। जहाँ एक ओर पानी की मांग लगातार बढ़ रही है वहीँ दूसरी ओर प्रदूषण और मिलावट के कारण उपयोग किये जाने वाले जल संसाधनों की गुणवत्ता तेजी से घट रही है।

साथ ही भूमिगत जल का स्तर तेजी से गिरता जा रहा है ऐसी स्तिथि में पानी की कमी की पूर्ति करने के लिये आज जल संरक्षण की नितान्त आवश्यकता है।

सम्पूर्ण विश्व में 22 मार्च को विश्व जल दिवस ( World Water Day ) मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। अटल जी कहा करते थे-

यदि हम लोग जल संरक्षण के प्रति गम्भीर नहीं हुए तो तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिये होगा।

और अब यह बात अब बिलकुल सही लगने लगी है।

जल संरक्षण के उपाय / How To Conserve and Save Water in Hindi

जल संरक्षण आज विश्व की सर्वोपरि प्राथमिकताओं में से होनी चाहिये। जल संरक्षण हमे घर में, घर के बाहर, बाग़ बगीचों, खेत खलिहान हर जगह करना चाहिये।

1. घरेलू जल सरंक्षण / How to save water at home

  • दाढ़ी बनाते समय, ब्रश करते समय, सिंक में बर्तन धोते समय, नल तभी खोलें जब सचमुच पानी की ज़रूरत हो।
  • गाड़ी धोते समय पाइप की बजाय बाल्टी व मग का प्रयोग करें, इससे काफी पानी बचता है।
  • नहाते समय शॉवर की बजाय बाल्टी एवं मग का प्रयोग करें,काफी पानी की बचत होगी। इस काम के लिए आप भारत रत्न सचिन तेंदुलकर से प्रेरणा ले सकते हैं जो सिर्फ १ बाल्टी पानी से ही नहाते हैं।
  • वाशिंग मशीन में रोज-रोज थोड़े-थोड़े कपड़े धोने की बजाय कपडे इकट्ठे होने पर ही धोएं।
  • ज्यादा बहाव वाले फ्लश टैंक को कम बहाव वाले फ्लश टैंक में बदलें। सम्भव हो तो दो बटन वाले फ्लश का टैंक खरीदें। यह पेशाब के बाद थोड़ा पानी और शौच के बाद ज्यादा पानी का बहाव देता है।
  • जहाँ कहीं भी नल या पाइप लीक करे तो उसे तुरन्त ठीक करवायें। इसमें काफी पानी को बर्बाद होने से रोका जा सकता है।
  • बर्तन धोते समय भी नल को लगातार खोले रहने की बजाये अगर बाल्टी में पानी भर कर काम किया जाए तो काफी पानी बच सकता है।

2. घर के बाहर जल संरक्षण

  • सार्वजनिक पार्क, गली, मौहल्ले, अस्पताल, स्कूलों आदि में जहाँ कहीं भी नल की टोंटियाँ खराब हों या पाइप से पानी लीक हो रहा हो तो तुरन्त जलदाय ऑफिस में या सम्बन्धित व्यक्ति को सूचना दें, इसमें हजारों लीटर पानी की बर्बादी रोकी जा सकती है।
  • बाग़ बगीचों एवं घर के आस पास पौधों में पाइप से पानी देने के बजाय वाटर कैन द्वारा पानी देने से काफी पानी की बचत हो सकती है
  • बाग़ बगीचों में दिन की बजाय रात में पानी देना चाहिये। इससे पानी का वाष्पीकरण नहीं हो पाता। कम पानी से ही सिंचाई हो जाती है
  • सिंचाई क्षेत्र हेतु कृषि के लिये कम लागत की आधुनिक तकनीकों को अपनाना जल सरंक्षण हतु उपयोगी है।

3. वृक्षा रोपण / Plantation

वृक्ष हमारे अभिन्न मित्र हैं ये हमें छाया,फल,लकड़ी प्रदान करते हैं जमीन का कटाव रोकते हैं, बाढ़ से सुरक्षा करते हैं। जहाँ ज्यादा वृक्ष होते हैं वहां अच्छी बारिश होती है जिससे बारिश में नदी नाले भर जाते हैं और पानी की कमी नहीं हो पाती। इसलिए लगातार वृक्षा रोपण करते रहना चाहिये।

4. जल संरक्षण हेतु कानून 

कई क्षेत्रों में बिना रोकथाम के पानी निकालने से भूजल के स्तर में भारी गिरावट आ जाती है। इसके लिये भूजल के वितरण प्रबन्धन नियमों का पालन करना जरूरी है। साथ ही नए कानून बनाने की ज़रूरत है जो किसी भी प्रकार के वाटर वेस्टेज को एक गैर-कानूनी काम के रूप में देखें और ऐसा करने वालों को जुरमाना और सजा देने का प्रावधान करें।

5. औधोगिक क्षेत्र में नई तकनीक

पानी की जरूरत को कम करने लिये, औद्योगिक क्षेत्र, कारखानों आदि में आधुनिक तकनीक को प्रयोग में लेना चाहिये।

6. वर्षा जल संचयन / Rain water harvesting in Hindi

हम लोगों की अकेली यह आदत ही जल संरक्षण हेतु मील का पत्थर साबित हो सकती है। एक बारिश के बाद अगली बारिश से छतों से वर्षा जल का संचय करें। यह पीने, कपड़े धोने, बागवानी आदि सभी कार्यों हेतू उत्तम है। इसके लिये गाँव, शहरों में भवन निर्माण सम्बन्धी नियमों में वर्षा जल संचयन को अनिवार्य किया जाना चाहिये तथा लोगों को वर्षा जल संचय हेतु प्रोत्साहित किये जाने वाले उपाय ढूंढे जाने चाहियें।

7. जल जागरूकता कार्यक्रम

पानी की बर्बादी रोकने, वर्षा जल का संचयन करने, लगातार वृक्षारोपण करने तथा पानी को प्रदुषण से बचाने हेतु लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाते रहना चाहिये और यह प्रयास हम सबको मिलकर करना चाहिए।

8. वाटर ओवरफ्लो अलार्म लगाएं

छतों पर लगी टंकियों से पानी गिरकर बर्वाद होना एक आम दृश्य है। हमें इसे रोकना होगा और इसके लिए सबसे सरल उपाय है कि आप अपनी टंकी को एक water overflow alarm से जोड़ दें। इस बारे में हम डिटेल में अगली पोस्ट में बात करेंगे।

9 . Flush के अन्दर पानी की बोतल में बालू-कंकड़ भर कर डाल दें

अमूमन फ्लश से ज़रूरत से अधिक पानी बहता है, इसलिए अगर आप उसमे १ लीटर की बोतल में बालू-कंकड़ आदि भर के डाल देते हैं तो हर एक फ्लश पे आप १ लिटर पानी बचा सकते हैं, और पूरे वर्ष में हज़ारों लीटर पानी बचाया जा सकता है।

फ्लश से रिलेटेड इस बात पर भी ध्यान दें कि कहीं फ्लश का नौब पूरी तरह से न उठने के कारण वो leak तो नहीं हो रहा है। कई बार इस कारण से रात भर में पूरी टंकी खाली हो जाती है।

10. Water Supply के पानी को अपना पानी समझें 

जो लोग भाग्यशाली हैं उनके घरों में सरकार की तरफ से वाटर-सप्लाई का पानी भी आता है। देखा गया है कि अक्सर लोग लगभग मुफ्त में मिलने वाले इसे पानी को बहुत अधिक बवाद करते हैं…वे इसे क्यारी में लगा कर छोड़ देते है (बरसात के मौसम में भी), अपने कूलर में पानी भरने के लिए लगा कर भूल जाते हैं या वाशिंग मशीन में लगा कर छोड़ देते हैं। और चूँकि ये पाने टाइम-टाइम से आता है, इसलिए कई बार लोग टोटियां खुली छोड़ कर बाकी काम में व्यस्त हो  जाते हैं और जब पाने आने का टाइम होता है तो पानी बस यूँही गिरता रहता है।

इन लापरवाहियों की वजह से वे एक ही दिन में सैकड़ों लीटर पानी बर्वाद कर देते हैं। वहीँ दूसरी और वे अपनी टंकियों में भरे पानी को लेकर बहुत सजग होते हैं।  यदि आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं तो कृपया ऐसा करना बंद करें। पानी तो पानी है, इसमें सरकारी और अपने का भेद नहीं करना चाहिए।

11. उतना ही पानी लें जितना पीना है

जब आप 1 glass RO water पीते हैं तो ध्यान रखिये कि इसे फ़िल्टर करने के प्रोसेस में 3 glass पानी waste किया जाता है। इसलिए जब भी आप गिलास में RO वाटर लें तो पूरा भर के लेने की बजाये उतना ही लें जितना पीना है। और किसी को देना भी हो तो उसे पानी ग्लास में भर कर देने की बजाये जग या water bottle के साथ गिलास दे सकते हैं। इस तरह से काफी पानी बचाया जा सकता है।

यदि आप किसी रेस्टोरेंट में जाते हैं तो सबसे पहले वेटर पानी ला कर रख देता है, तब भी जब आपको उसकी ज़रूरत न हो! इसलिए जब आप ऐसी जगह जाइए तो तभी पानी लीजिये जब वाकई में आपको उसकी need हो।

12. RO Machine या AC से निकलने वाले  waste water को उपयोग करें

RO machine द्वारा लिए गए कुल पानी का 75% part waste हो जाता है। इसलिए कोशिश करिए कि मशीन की वास्ते पाइप से जो पानी निकला रहा है उसे बकेट में इकठ्ठा कर लिया जाए या पाइप लम्बी करके उसे पौधों को सींचने के काम में लाया जाये। इसी तरह AC से निकलने वाले पानी को भी सही तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।

13. Hand-Pump का प्रयोग करें 

पहले के जमाने में लोग हैण्ड पंप का ही प्रयोग करते थे। इस वाजह से पानी की बर्बादी बहुत कम होती थी, जिसको जितनी ज़रूर होती थी वो उतना ही पानी निकालता था। पर समय के साथ लोग मोटर से पानी भरने लगे और हैण्ड पंप को भूल गए। यदि आपके यहाँ हैण्ड पंप लगा ही न हो तो कोई बात नहीं लेकिन अगर लगा है और बेकार पड़ा है तो उसे ठीक करा कर कभी-कभार प्रयोग करें। अच्छा होगा अगर हम intentionally हफ्ते का एक दिन सिर्फ हैण्ड पंप use करके पानी निकालें। ऐसा करने से कम से कम एक दिन हम सिर्फ उतना ही पानी निकालेंगे जितने की हमें सचमुच ज़रूरत है।

14. सब्जियां-फल किसी बर्तन में धोएं

कई बार लोग सब्जियों और फलों को running water से धोते हैं, अगर इसकी जगह आप किसी बड़े भगौने या बर्तन में पानी भर कर सब्जियां धोएँगे तो पानी भी कम लगेगा और वो ठीक से साफ़ भी हो पाएंगी।

15. Wash-basin का फ्लो कम कर दें 

वाश बेसिन के नीचे भी पानी कण्ट्रोल करने के लिए एक टोटी लगी होती है, अकसर वो पूरी खुली होती है, अगर आप उसे थोड़ा सा घुमा देंगे तो पानी का फ्लो अपने आप कुछ कम हो जाएगा और काफी पानी बर्वाद होने से बच पायेगा।

16. Bathroom में एक-आध बाल्टी एक्स्ट्रा रखें

अकसर गर्मियों के दिनों में टंकी का पानी बहुत गरम हो जाता है और लोग नहाते समय पहले कुछ पानी गिरा देते हैं कि उसके बाद ठंडा पानी आने लगे। ऐसा करना पड़े तो पानी गिराने की बजाये किसी बाल्टी में भर कर रख लें। और बेहतर तो ये होगा कि सुबह के टाइम ही आप बाल्टियों में पानी भर कर रख लें ताकि नहाते वक्त आपको ठंडा पानी मिल सके।

17. प्लम्बर का हल्का-फुल्का काम खुद सीखें 

अकसर देखा जाता है कि घर में मौजूद पानी के taps टपकते रहते हैं और हम उसे यूँही ignore करते रहते हैं क्योकि हम आलस में प्लम्बर को बुलाते नहीं या ये सोचते हैं कि अगर प्लम्बर को बुलायेंगे तो वो अनाप-शनाप पैसे मांगेगा और हम खुद उसे ठीक करने की हिम्मत नहीं दिखाते। लेकिन अगर हम plumbing के बेसिक सामान घर पे रखें और खुद ही छोटी-मोटी चीजें ठीक करना सीख लें तो हम बहुत सारा पानी बर्वाद होने से रोक सकते हैं। मेरी तो सलाह है कि हमें स्कूलों में बच्चों को plumbing से रिलेटेड बेसिक काम ज़रूर सिखाने चाहिए।

18. जो भी पानी बर्वाद करता है उसे रोकें

AKC पर कुछ महीनों पहले एक पोस्ट शेयर की गयी थी –  प्लेट में खाना छोड़ने से पहले Ratan Tata का ये संदेश ज़रूर पढ़ें!

जिसमे उन्होंने जर्मनी के एक रेस्टोरेंट का अनुभव बताया था जिसमे खाना वेस्ट करने पर वहां के नागरिकों ने आपत्ति जताई थी कि भले आपने पैसे देकर खाना खरीदा हो, फिर भी आप उसे बर्वाद नहीं कर सकते क्योंकि  भले पैसा पैसा आपका है पर संसाधन देश के हैं !

और यही बात हम Indians को भी समझनी होगी। पानी की बर्बादी सिर्फ उसे बर्वाद करने वाले को ही नहीं बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करती है। अगर आपका पड़ोसी पानी बर्वाद करता है तो आपका भी वाटर-लेवल कम होता है…इसलिए इस अनमोल संसाधन को न waste करिए और न waste करने दीजिये।

आइये जल बचाएँ, “क्योंकि जल होगा तो कल होगा “

Watch How To Save Water in Hindi /Hindi Story on Save Water on YouTube

Dr. Manoj Gupta

Dr. Manoj Gupta

Dr.Manoj Gupta

B-3 Palam Vihar, Gurgaon (Haryana) Mob & WhatsApp#:  09929627239 Email:   [email protected] Blog:  drmanojgupta.blogspot.in  (plz visit for Health Articles in Hindi)

डॉ० मनोज गुप्ता राज्य स्तरीय आयुर्वेद के सर्वोच्च पुरस्कार धन्वंतरि पुरस्कार से सम्मानित सीनियर आयुर्वेद विशेषज्ञ हैं। आयुर्वेद एवं स्वास्थ्य लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए आपको माननीय स्वास्थ्य मन्त्री तथा अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। आपके लेख राजस्थान पत्रिका, निरोगसुख   जैसे प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में पब्लिश होते रहे हैं।

Related Posts:

  • प्रकृति से लें प्रेरणा
  • पांच चीजें जो हम प्रकृति से सीख सकते हैं
  • प्रकृति पर अनमोल विचार
  • कैसे बचाएं हजारों लीटर पानी और करें एक profitable business

पानी बचाने पर यह लेख, “How to save water in Hindi” आपको कैसा लगा? यदि आपके पास भी पानी की बर्बादी रोकने से related कोई ideas हों तो कृपया कमेंट के माध्यम से हमें बताएँ. Thanks!

डॉ. मनोज गुप्ता द्वारा लिखे अन्य लेख पढने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

We are grateful to Dr. Manoj Gupta for sharing a very informative article on How to save water in Hindi / Hindi Story on Save Water

You may use this article to write a Hindi Essay on Water Conservation / जल संरक्षण पर निबंध.

यदि आपके पास  Hindi  में कोई  article,  inspirational story  या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected] .पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!

Related Posts

  • गरीबी और नेत्रहीनता के बावजूद भावेश भाटिया ने खड़ी की करोड़ों की कम्पनी
  • शॉपक्लूज फाउंडर राधिका अग्रवाल के सफलता की कहानी
  • दृष्टिबाधितों की मदद के लिए एक बड़ा कदम!
  • छत्तीसगढ़ के दशरथ माँझी श्यामलाल राजवाड़े की कहानी 
  • कैसे हुई भगवान विष्णु के चक्र की उतपत्ति | भगवान विष्णु की कहानी

save water and electricity essay in hindi

August 26, 2022 at 4:02 pm

save water and electricity essay in hindi

June 6, 2022 at 9:07 am

save water and electricity essay in hindi

June 29, 2021 at 12:59 pm

I love this because nowadays my project is going on and I have searched many times but I don’t get any ppt like this . IN this style .

Name – Ayanya Borah

save water and electricity essay in hindi

May 25, 2020 at 2:52 am

ismein mein kuchh aur sudhar karna hoga ismein main aur aapko kuchh bataunga intezar kijiye

save water and electricity essay in hindi

July 3, 2019 at 11:48 am

Very very good effort for better community “ek kadam “SHREE MISSION TIRANGA” KI OR.

Join the Discussion! Cancel reply

Watch Inspirational Videos: AchhiKhabar.Com

Copyright © 2010 - 2024 to AchhiKhabar.com

दा इंडियन वायर

जल का सदुपयोग पर निबंध

save water and electricity essay in hindi

By विकास सिंह

जल का सदुपयोग

विषय-सूचि

जीवन की शुरुआत से ही पानी इतना महत्वपूर्ण है कि सभी प्रमुख सभ्यता दुनिया में नदी के पास होती है। भारत में प्रमुख शहरों को विकसित करने में नदियाँ महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं क्योंकि नदी के माध्यम से परिवहन बहुत आसान है। आजकल वैज्ञानिक मंगल ग्रह पर जीवन के बारे में बात कर रहे हैं क्योंकि उन्हें हवा में कुछ जमे हुए पानी के कण और नमी मिली थी।

वैज्ञानिक अभी भी जीवन की खोज कर रहे हैं, लेकिन मुख्य बिंदु यह है कि पानी की उपलब्धता के कारण हम जीवन की कल्पना कर सकते हैं अन्यथा जीवन की कोई संभावना नहीं है, इसलिए हम यह भी कह सकते हैं की जल ही जीवन है।

पृथ्वी के पारिस्थितिक संतुलन के लिए पानी महत्वपूर्ण है यानी समुद्र से पानी वाष्पित होता है और वायु को जल वाष्प के रूप में जोड़ता है और बादल में बदल जाता है। जब बादल समुद्र से सादे क्षेत्र में स्थानांतरित हो जाता है, और ठंडा हो जाता है, तो यह बारिश में परिवर्तित हो जाता है और नदी और भूजल को फिर से भर देता है।

आजकल जल के सदुपयोग करने के विभिन्न तरीके हैं। आपके पानी के बिल में कटौती करने के लिए एक सरल अभी तक अक्सर उपेक्षित रणनीति है कि आपके पानी का दो बार उपयोग किया जाए। बिजली के विपरीत, पानी को बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है। यह जल संरक्षण का विचार है।

हमारे पानी के बारे में मुख्य तथ्य:

पानी निश्चित रूप से सबसे महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन हैं जिनकी जीवित चीजों को आवश्यकता होती है। लेकिन साथ ही, इसका दुरुपयोग और बर्बादी भी हो रही है। जल संरक्षण के कुल महत्व को बेहतर ढंग से समझने के लिए, पानी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों पर एक नज़र डालें:

  • औसत वयस्क मानव शरीर 50-65 प्रतिशत पानी से बना होता है। 57-60 प्रतिशत के आसपास। शिशुओं में, उनका प्रतिशत अधिक होता है। अक्सर लगभग 75-78% पानी, एक वर्ष की आयु तक 65% तक गिर जाता है।
  • पृथ्वी में सीमित मात्रा में पानी है। हमारे पास अभी जो पानी है वह सब हमें मिल रहा है, इसे रिसाइकिल किया जाता है। इस स्थिति को समझने में पानी का चक्र आपकी मदद कर सकता है।
  • पानी हर भोजन की बुनियादी मांग है। यह हमारे फल और सब्जी उगाता है और प्रत्येक पशुधन द्वारा इसका सेवन किया जाता है।
  • पौधे का जीवन पानी पर निर्भर है। पौधे पारिस्थितिकी तंत्र की मदद करते हैं और ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं जो हमें स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, पेड़ों का उपयोग आम तौर पर आवास, कागज और बहुत अधिक के लिए किया जाता है।

जल का सदुपयोग क्या है?

जल का सदुपयोग दुनिया के हर हिस्से में एक आवश्यक अभ्यास में बदल गया है, यहां तक ​​कि उन क्षेत्रों में भी जहां पानी पर्याप्त प्रतीत होता है। यह पानी की हमारी जरूरत को कम करने के लिए सबसे व्यावहारिक और पर्यावरण के अनुकूल दृष्टिकोण है। इसी तरह कम पानी का उपयोग हमारे सीवेज उपचार सुविधाओं पर कम वजन डालता है जो गर्म पानी के लिए पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा का उपयोग करते हैं।

पिछले 50 वर्षों से, हिमखंडों के ताजे पानी की निकासी में तीन गुना वृद्धि हुई है। यह जीवन के रास्ते में प्रगति के कारण पानी की एक अधिक महत्वपूर्ण राशि है। इसी तरह बिजली की आपूर्ति के लिए ब्याज में वृद्धि का तात्पर्य पानी से है।

इसी तरह पानी का सेवन आपके सेप्टिक सिस्टम के जीवन को लंबा बना सकता है। यह मिट्टी के विसर्जन को कम करने और लीक के कारण किसी भी संदूषण को कम करने से होता है। ओवरलोडिंग नगरपालिका सीवर सिस्टम झीलों और नदियों के लिए अनुपचारित सीवेज प्रवाह भी बना सकते हैं। इन प्रणालियों के माध्यम से पानी की मात्रा जितनी कम होगी, संदूषण की संभावना कम होगी।

पानी की बचत वास्तव में महत्वपूर्ण है!

चूंकि सुरक्षित और साफ पानी सीमित है, ऐसे लोग जिनके पास ताजे पानी की सुविधा है। वे कचरे और कमी से बचने के लिए अपने पानी की खपत को नियंत्रित करने के लिए कदम उठा सकते हैं। हम जानते हैं कि ग्रह ज्यादातर खारे पानी से आच्छादित है। और केवल एक अलवणीकरण प्रक्रिया से गुजरने के बाद सेवन किया जा सकता है, जो काफी महंगा है। पानी की बचत वास्तव में न केवल मनुष्यों के लिए बल्कि पृथ्वी पर सभी प्रजातियों के लिए बहुत मायने रखती है।

सूखे जैसी घटनाएँ स्वच्छ और ताजे पानी तक पहुँच को सीमित करती हैं। इसका मतलब है कि लोगों को पानी के उपयोग को कम करने और जितना संभव हो उतना पानी बचाने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने की आवश्यकता है। दुनिया के कुछ क्षेत्रों में, संदूषण के कारण पानी की पहुंच सीमित है।

जल ही जीवन है!

पृथ्वी पर हर चीज को खुद को बनाए रखने के लिए पानी की आवश्यकता होती है। लेकिन इसका दुरुपयोग करने का मतलब है कि हम हमें इस बुनियादी आवश्यकता को प्रदान करने की क्षमता को कम कर रहे हैं। पानी एक सीमित संसाधन है। जनसंख्या वृद्धि जल आपूर्ति पर दबाव डालती है। और स्वच्छ जल प्रदूषण से कम हो जाता है और मानव द्वारा दूषित हो जाता है।

जाहिर है, लोग प्रदूषण के कारण पानी की आपूर्ति को कम कर रहे हैं। तो अन्य संदूषक के रूप में। उसके ऊपर, हम पृथ्वी के सभी प्राणियों के लिए पानी प्रदूषित कर रहे हैं, नदियों के माध्यम से तेल और उर्वरक जैसे रसायन भेज रहे हैं। अंत में समुद्र में यह समां जाता है जिससे समुद्र में रहे रहे जंतुओं की ज़िन्दगी के लिए यह खतरा बनता है।

जल का कैसे सदुपयोग करें:

सीमित पानी की आपूर्ति का समझदारी से उपयोग करना और ठीक से देखभाल करना पानी के संरक्षण के लिए कई तरीकों में से कुछ हैं। याद रखें कि हमारे पास जलापूर्ति की सीमित उपलब्धता है। इसका मतलब है कि हमारे पास पानी की अंतहीन मात्रा नहीं है। ध्यान रखें कि जल संरक्षण के बारे में अधिक समझना और सीखना हमारी जिम्मेदारी है। फिर भी, आने वाली पीढ़ियों के लिए संसाधनों को शुद्ध और सुरक्षित रखने में मदद करने के तरीके अपनाना हमारी ज़िम्मेदारी है।

[ratemypost]

इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेन्ट में लिख सकते हैं।

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Related Post

Paper leak: लाचार व्यवस्था, हताश युवा… पर्चा लीक का ‘अमृत काल’, केंद्र ने पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए वन-स्टॉप पोर्टल किया लॉन्च, एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 70 छात्रों को मिलेगी 5 करोड़ की छात्रवृत्ति, leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Chabahar Port Deal: मध्य एशिया में भारत के नए अवसर का सृजन

मातृत्व दिवस विशेष: मातृत्व सुरक्षा के पथ पर प्रगतिशील भारत, पूर्व न्यायाधीशों ने प्रभावी लोकतंत्र के लिए लोकसभा 2024 की चुनावी बहस के लिए पीएम मोदी और राहुल गांधी को आमंत्रित किया, चुनाव आयोग मतदान डेटा: मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘विसंगतियों’ पर विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र; डेरेक ओ’ब्रायन ने ec को “पक्षपातपूर्ण अंपायर” कहा.

HindiKiDuniyacom

जल का महत्व पर निबंध (Importance of Water Essay in Hindi)

हमारे शरीर का संघटन सत्तर प्रतिशत जल से बना है। केवल हमारा शरीर ही नहीं, अपितु हमारी पृथ्वी भी दो-तिहाई जल से आच्छादित है। जल, वायु और भोजन हमारे जीवन रुपी इंजन के इंधन है। एक के भी न रहने पर जीवन संकट में पड़ सकता है। “जल ही जीवन है” यूं ही नहीं कहा जाता है।

जल के महत्व पर छोटे-बड़े निबंध (Short and Long Essay on Importance of Water in Hindi, Jal ka Mahatva par Nibandh Hindi mein)

निबंध 1 (250 – 300 शब्द) – पानी का महत्व.

जल से ही जीवन का आरम्भ हुआ। जल ही जीवन का आधार है। मानव शरीर का 70% भाग जल से निर्मित है। पीने के अलावा, कई उद्देश्यों के लिए दैनिक जीवन में जलका उपयोग किया जाता है। दुनिया में सभीजीवों लिएजल की आवश्यकता होती है।

जल का उपयोग

दुनिया के हर जीव को जीने के लिए जल की आवश्यकता होती है। छोटे कीड़े से लेकर ब्लू व्हेल तक, पृथ्वी पर हर जीवन पानी की उपस्थिति के कारण मौजूद है। पौधे को बढ़ने और ताजा रहने के लिए पानी की आवश्यकता होती है। छोटी मछली से लेकर व्हेलमछली तक को पानी की आवश्यकता होती है, क्योंकि उसी से उनका अस्तित्व रहता है।

जल की शुद्धता और गुणवत्ता

वर्तमान समय में जल की गुणवत्ता को लेकर लोग सजग हो रहे है।  लोग सरकार द्वारा प्रमाणित कंपनियों से ही पैक्ड वाटर खरीदते है।कई कंपनियां जल में मैग्नीशियम, मिनरल्स, आदि उपयोगी तत्वों को मिलाने का दावा करती है।सरकार के साथ ही साथ हमें भी जल की शुद्धता को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है।

जल का संरक्षण

हमें जल को व्यर्थ नहीं करना चाहिए। अगर आवश्यकता न हो तो जल का प्रयोग न करे।  हम कई बार स्नान करने के लिए  जल का अतिरिक्त उपयोग करते है , कई बार हम नल का टैप खुला छोड़ देते है। अगर हम ऐसे ही जल का दुरुप्रयोग करते रहेंगे , तो एक दिन हम अपने अस्तित्व को ही खतरे में डाल देंगे।

जल से ही समस्त संसार का जीवन है।हमें अपने स्वार्थ के लिए जल का प्रयोग न करके , भविष्य के बारे में भी सोचना चाहिए। हमें पानी बचाने के लिए संरक्षण कार्यक्रम करने की आवश्यकता है।

निबंध 2 (300 शब्द) – जल का संघटन

पानी सबसे महत्वपूर्ण पदार्थों में से एक है जो पौधों और जानवरों के लिए आवश्यक हैं। हम पानी के बिना अपने दैनिक जीवन का नेतृत्व नहीं कर सकते। पानी हमारे शरीर के आधे से अधिक वजन को बनाता है। पानी के बिना, दुनिया के सभी जीव मर सकते हैं। पानी केवल पीने के लिए ही नहीं, बल्कि हमारे दैनिक जीवन के उद्देश्यों जैसे स्नान, खाना पकाने, सफाई और कपड़े धोने आदि के लिए भी आवश्यक है।

जल का संघटन

जल हाइड्रोजन के दो और ऑक्सीजन के एक परमाणु से मिल कर बनता है। इसका रासायनिक सूत्र H 2 O होता है। जल की तीन अवस्थाएं होती है- ठोस, द्रव और गैस। पृथ्वी के लगभग 70 प्रतिशत भाग पर जल विद्यमान है। परंतु इसका 97 प्रतिशत हिस्सा खारा है, जिसे किसी भी प्रयोग में नहीं लाया जा सकता। यह महासागरों, सागरों के रुप में वितरित है।

जल एक रासायनिक पदार्थ होता है। यह रंगहीन, गंधहीन होता है। इसका अपना कोई रंग नहीं होता, जिसमें घोला जाय, उसी का रंग ले लेता है।

जल का क्वथनांक (Boiling point) 100 0 C होता है। जल का पृष्ठ तनाव (Surface Tension) उच्च होता है, क्योंकि उनके अणुओं के बीच होने वाली अंतःक्रिया कमजोर होती है।

जल की प्रकृति ध्रुवीय होती है, इस कारण इसमें ऊंचा आसंजक गुण होता है।

जल बहुत अच्छा विलायक (Solvent) होता है, जो पदार्थ अच्छी तरह से पानी में घुल जाते हैं, उनको हाइड्रोफिलिक की संज्ञा दी जाती है। जैसे नमक, चीनी, अम्ल, क्षार आदि। कुछ पदार्थ पानी में घुलनशील नहीं होते, जैसे तेल और वसा।

हम पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। पीने और घरेलू उद्देश्यों के अलावा, पानी हमारी दुनिया के अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण है। हमारी अच्छाई और आने वाले भविष्य के लिए जल का संरक्षण महत्वपूर्ण है। हमें पानी बचाने के लिए पहल करने की जरूरत है चाहे कमी हो या न हो।

निबंध 3 (500 शब्द) – जल ही जीवन है

पृथ्वी पर मौजूद सभी जीवन रूपों के कामकाज के लिए पानी बुनियादी आवश्यकता है। यह कहना सुरक्षित है कि जीवन का समर्थन करने के लिए पानी पृथ्वी का एकमात्र ग्रह है। यह सार्वभौमिक जीवन तत्व इस ग्रह पर हमारे पास मौजूद प्रमुख संसाधनों में से एक है। पानी के बिना जीवन चलाना असंभव है। आखिरकार, यह पृथ्वी का लगभग 70% हिस्सा बनाता है।

Essay on Importance of Water in Hindi

‘जल ही जीवन है’

यदि हम अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात करते हैं, तो पानी हमारे अस्तित्व की नींव है। मानव शरीर को जीवित रहने के लिए पानी की आवश्यकता होती है। हम पूरे एक सप्ताह तक बिना किसी भोजन के जीवित रह सकते हैं, लेकिन पानी के बिना, हम 3 दिनों तक भी जीवित नहीं रह सकते हैं। इसके अलावा, हमारे शरीर में ही 70% पानी शामिल है। बदले में यह हमारे शरीर को सामान्य रूप से कार्य करने में मदद करता है।

इस प्रकार, पर्याप्त पानी की कमी या दूषित पानी की खपत मनुष्यों के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकती है। इसलिए, पानी की मात्रा और गुणवत्ता जो हम उपभोग करते हैं वह हमारे शारीरिक स्वास्थ्य और तंदरुस्ती के लिए आवश्यक है।

इसके अलावा, हमारी दैनिक गतिविधियाँ पानी के बिना अधूरी हैं। चाहे हम सुबह उठकर ब्रश करने ,नहाने या अपने भोजन को पकाने की बात करें, यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है। पानी का यह घरेलू उपयोग हमें इस पारदर्शी रसायन पर बहुत निर्भर करता है।

इसके अलावा, बड़े पैमाने पर, उद्योग बहुत सारे पानी का उपभोग करते हैं। उन्हें अपनी प्रक्रिया के लगभग हर चरण के लिए पानी की आवश्यकता होती है। यह हमारे द्वारा प्रतिदिन उपयोग किए जाने वाले सामानों के उत्पादन के लिए भी आवश्यक है।

यदि हम मानव उपयोग से परे देखते हैं, तो हम महसूस करेंगे कि पानी हर जीवित प्राणी के जीवन में एक प्रमुख भूमिका निभाता है। यह जलीय जंतुओं का घर है। एक छोटे कीड़े से एक विशाल व्हेल तक, प्रत्येक जीव को जीवित रहने के लिए पानी की आवश्यकता होती है।

इसलिए, हम देखते हैं कि न केवल इंसानों को बल्कि पौधों और जानवरों को भी पानी की आवश्यकता होती है।

इसके अलावा, जलीय जानवरों का घर उनसे छीन लिया जाएगा। इसका मतलब है कि हमें देखने के लिए कोई मछलियां और व्हेल नहीं होंगी। सबसे महत्वपूर्ण बात, अगर हम अभी पानी का संरक्षण नहीं करेंगे तो जीवों के सभी रूप विलुप्त हो जाएंगे।

हालांकि, इसकी विशाल बहुतायत के बावजूद, पानी बहुत सीमित है। यह एक गैर-नवीकरणीय संसाधन है। इसके अलावा, हमें इस तथ्य को महसूस करने की जरुरत है कि पानी की बहुतायत है, लेकिन यह सभी उपभोग करने के लिए सुरक्षित नहीं है। हम दैनिक आधार पर पानी से बहुत कुछ कार्य करते हैं। संक्षेप में, पानी के अनावश्यक उपयोग को एक बार में रोक दिया जाना चाहिए। हर एक व्यक्ति को पानी के संरक्षण और संतुलन को बहाल करने के लिए काम करना चाहिए। यदि नहीं, तो हम सभी जानते हैं कि परिणाम क्या हो सकते हैं।

FAQs: Frequently Asked Questions on Importance of Water (जल का महत्व पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

उत्तर- सात दिनो तक

उत्तर- कंगारू

उत्तर- मात्र 3% पानी ही पीने योग्य है।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1Hindi

बिजली बचाने के तरीके Save Electricity Ideas and Tips in Hindi

बिजली बचाने के तरीके Save Electricity Ideas and Tips in Hindi

आज के इस लेख में पढ़ें बिजली बचाने के तरीके Save Electricity Ideas and Tips in Hindi हिन्दी में।

क्या आपके घर का बिजली बिल बहुत ज्यादा आ रहा है? क्या आप इलेक्ट्रिसिटी बिल से चिंतित हैं? क्या आप अपने बिजली के बिल को कम करने के आसान उपायों को जानना चाहते हैं?

धीरे-धीरे इस आधुनिक युग में बदलते रहन सहन के तरीकों के कारण हम मनुष्य अत्यधिक बिजली का उपयोग कर रहे हैं। परंतु बिजली के बढ़ते दरों के कारण आज हमें इसके विषय में चर्चा करना पड़ रहा है। हर कोई व्यक्ति अपने घर में अच्छी बिजली की सुविधाएँ चाहता है जिससे की उसका जीवन आरामदायक और ख़ुशियों से भरा रहे ।

आज पूरी तरीके से बिजली मनुष्य के जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। आज हम इस पोस्ट में आपको बिजली बचाने के लिए 10 ज़बरदस्त उपाय बताएँगे जिससे आप अपने बिजली के बिल को कम करके अपना पैसा बचा सकते हैं।

हम जितना बिजली बचायेंगे उतना ही हम खुद के पैसे बचायेंगे और साथ ही यह हमारे पर्यावरण संरक्षण के लिए भी यह अच्छा है। आज घर में आप कई आसान तरीकों से बिजली बचा सकते हैं और पर्यावरण तथा स्वयं के लिए और सुंदर और बेहतरीन जीवन का निर्माण कर सकते हैं। चलिए जानते हैं उन बिजली बचाने के बेहतरीन तरीकों के विषय में।

Table of Content

लगभग हर कोई व्यक्ति जब अपने बिजली के बिल को देखता है तो उसके मन में एक चिंता उत्पन्न होता है कि आखिर इस बिजली के बिल को कम कैसे करें?

प्रतिवर्ष सरकार यह तय करती है कि प्रति यूनिट के लिए बिजली का बिल कितना होना चाहिए। हर साल बिजली के दरों में बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है लोगों के द्वारा बिजली का उपयोग तेजी से बढ़ना और सरकार के द्वारा बढ़ते टैक्स।

चलिए जानते हैं बिजली बचाने के 10 उपाय जिससे आप अपने पैसे बच सकते हैं –

1. प्राकृतिक रोशनी का उपयोग करें Use Natural Light

ज्यादातर लोग दिन के समय भी घर के अंदर के बल्ब जलाकर रखते हैं जिसके कारण उनका बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है। अगर आप अपने बिजली का बिल कम करना चाहते हैं तो दिन के समय अपने घर की खिड़कियों को खुला रखें और अंदर के बल्ब बंद रखें।

आप चाहे तो अपने दिन भर का काम सूरज की रोशनी या प्राकृतिक रोशनी की मदद से कर सकते हैं। इससे आप बिजली तो बचाएंगे ही और स्वच्छ पवन भी आपके घर मे ज्यादा से ज्यादा प्रवाहित होगी।

2. फ्रिज का सही उपयोग करें Proper Use of Refrigerator

अपने रिफ्रिजरैटर या फ्रिज को हमेशा दीवार से आधा या 1 फीट दूर रखें। सभी फ्रिज में से ताप निकलता है जिसे निकलना बहुत जरूरी होता है। अगर फ्रिज उस गर्मी को कम नहीं कर पाता है तो सही प्रकार से काम नहीं करता और बिजली की खपत भी ज्यादा होती है।

सर्दियों के महीने में फ्रिज को लो-मोड पर रखें और फ्रिज में सामान ज़रुरत से ज्यादा ना रखें जिससे बिजली की बर्बादी कम हो सके। आपके रिफ्रिजरैटर के अंदर एक मोड चेंज करने का बटन होगा जिसमें आप मौसम के अनुसार

3. पुराने इलेक्ट्रिक उपकरणों का उपयोग बंद करें Replace Old Appliances

ज्यादातर घरों में बड़े-बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे टेलीविजन , रेफ्रिजरेटर, गीजर, एयर कंडीशनर, आदि का उपयोग लोग करते हैं। पुराने जमाने के उपकरण आज के आधुनिक उपकरणों से ज्यादा बिजली की खपत वाले होते थे।

आज के जमाने में ज्यादातर उपकरणों को कंपनियां कुछ इस प्रकार बनाती हैं जिससे वह कम बिजली में बेहतर तरीके से काम करे।

कोई भी इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदने से पहले एक बात का जरुर ध्यान रखें कि उसका एनर्जी Star approval हुआ है या नहीं अगर हुआ है तो वह उपकरण कितने स्टार का है। स्टार जितने ज्यादा होंगे उतना ही वह उपकरण अच्छा काम करेगा और बिजली की भी बचत होगी।

4. खाना पकाने के लिए गैस का उपयोग Use LPG for Cooking

आज ज्यादातर घरों में इंडक्शन कुक्टोप (Induction Cooktop) का उपयोग होता है। परंतु क्या आपको पता है आज रसोईघर में इस्तमाल होने वाला इंडक्शन कुक्टोप बिजली का बिल बढ़ाने में सबसे बड़ा भागीदार है।

भले ही इंडक्शन पर खाना पकाना बहुत आसान सा लगता है परंतु इसके बहुत ज्यादा बिजली खपत के कारण इसे हर जगह उपयोगी नहीं समझा जाता है। इंडक्शन की जगह अगर आप रसोई गैस यानी की LPG का उपयोग अगर करते हैं तो इसे आपका बिजली भी बचेगा और यह प्राकृतिक रुप से भी सुरक्षित होता है।

5. सौर ऊर्जा का उपयोग करें Use Solar Energy

हालाकि आज के दिन में सोलर पैनल लगाना बहुत ही सस्ता हो गया है और सोलर पैनल सेटअप बिजली बचाने का एक सबसे बेहतरीन तरीका है। अगर आप कम पूंजी में सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो छोटे सोलर पैनल लगवा कर अपने घर के छोटे-मोटे बिजली से जुड़े काम सोलर पैनल की मदद से करके भी बिजली की बचत कर सकते हैं।

आज के इस युग में सौर ऊर्जा से मिलने वाली बिजली में सबसे कम खर्च होता है। सबसे ख़ास बात आप विश्व के हर क्षेत्र में सोलर पैनल की मदद से सौर उर्जा का उपयोग कर सकते हैं। सोलर पैनल सबसे ज्यादा धूप वाले क्षेत्रों मे अधिक कारगर साबित होते हैं।

6. पवन चक्की से बिजली Windmill Electricity

सोलर पैनल की तरह ही पवन चक्की भी बिजली उत्पादन का एक बेहतरीन स्रोत है। पवन चक्की या विंडमिल उन जगह पर बेहतरीन काम करता जिन क्षेत्रों में तेज हवाएँ चलती हैं।

पवन चक्की को आप घर के पास लगवा सकते हैं। तेज हवा चलने पर पवन चक्की घूमने लगता है और घूमने पर विद्युत उत्पादन करता है। तटीय क्षेत्रों में पवन चक्की मिल का सबसे ज्यादा उपयोग होता है क्योंकि वहां सबसे तेज हवाएं चलती है और साथी ही यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा है।

7. इलेक्ट्रॉनिक कपड़े ड्रायर का उपयोग बंद करें Stop using Cloth dryers

लगभग एक या 2 महीने जैसे सर्दियों और वर्षा ऋतु को छोड़कर बाकी सभी महीने में धूप अच्छे से होती है। कपड़े सुखाने के लिए सूर्य किरण सबसे अच्छा और सुरक्षित माध्यम होता है। आज के इस आधुनिक युग में ज्यादातर शहरी लोग अपने कपड़ों को ड्रायर की मदद से सुखाते हैं।

क्लॉथ ड्रायर अन्य घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से अधिक बिजली की खपत करता है। अगर आप सही में बिजली बचाना चाहते हैं तो अपने कपड़ों को सूर्य किरण की मदद से सुखाएं।

8. टेलीविजन का उपयोग जरुरत के अनुसार करें Use television properly

आज के इस दुनिया मे टेलीविजन लोगों के घर में एक सबसे बड़ा मनोरंजन का साधन बन चुका है। लोग घंटों बैठ कर टीवी देखते हैं। परंतु हमें यह भी समझना होगा की इसके अत्यधिक उपयोग से बिजली बहुत ज्यादा बर्बाद होता है।

टेलीविजन देखने के लिए हरदिन अपना एक सही समय बनाएं जिसमे आप अपने मनपसंद शो देख पाए। टेलीविजन देखने के समय को काम करने के लिए आप कुछ शो अपने फोन पर भी इंटरनेट के माध्यम से देख सकते हैं।

9. एलईडी बल्ब का उपयोग करें Use LED Bulbs

लगभग हर घर में बिजली का 11 से 15% बिल घर में उपयोग होने वाले पुराने बल्ब के कारण आता है। पुराने जमाने के साधारण बल्ब अत्यधिक बिजली की खपत करते हैं और उनके कम रौशनी के कारण आंखों को भी खतरा होता है।

अगर आप CFL (compact fluorescent lamps) या LEDs (light emitting diodes) बल्ब का उपयोग अपने घर में करेंगे तो 30 से 40% की बिजली आप बचा सकते हैं। अब तो सीएफ़एल बल्ब भी बिकने बंद हो गये हैं क्योंकि LEDs बल्ब CFL बल्ब की तुलना में ज्यादा बेहतर होते हैं।

10. कंप्यूटर की जगह लैपटॉप का इस्तेमाल करें Use Laptop instead Computer

पुराने कंप्यूटर बहुत ज्यादा बिजली की खपत करते हैं। अगर आप आज भी कोई पुराने कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं और अगर आप बिजली बचाना चाहते हैं तो आज ही अपने कंप्यूटर की जगह पर एक लैपटॉप ले लीजिए क्योंकि लैपटॉप बहुत कम बिजली की खपत करते हैं।

साथ ही बिजली चले जाने पर भी आप लैपटॉप को 2 से 3 घंटे तक आराम से उपयोग कर सकते हैं। अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं तो लैपटॉप का उपयोग करने पर आप 1 महीने में 250 से 300 रुपए तक अपना बिजली बिल कम कर सकते हैं।

निष्कर्ष Conclusion

इस लेख में आपने बिजली बचाने के 10 आसान उपाय पढे। आप इन तरीकों का उपयोग अपने घर में करें और देखें आपका कितना बिजली बिजली का बिल कम होता है।

अगर आपको बिजली बचाने के तरीके Save Electricity Ideas and Tips in Hindi अच्छे लगे और आपके कुछ काम आए हों तो अपने सोशल मीडिया में ज़रूर शेयर करें और कमेंट के माध्यम से अपने सुझाव दें।

4 thoughts on “बिजली बचाने के तरीके Save Electricity Ideas and Tips in Hindi”

Nice tips to save electric bill

Thank you for giving us to this important knowledge

का गज़ब की जानकी दिए हो सहिअब

Leave a Comment Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

save water and electricity essay in hindi

Talk to our experts

1800-120-456-456

  • Save Water Save Life Essay

ffImage

Essay on Save Water Save Life

Water is the most important and valuable natural resource on Earth. It sustains all life. There is no life without water. Water is not only important for human beings but for the entire ecosystem. Without enough water, the existence of humans, as well as animals, is next to impossible. After fresh air, water is the second most important natural resource for the survival of any living being. 

Water is necessary for the survival of each living creature on this planet, be it a small worm, plant, or full-grown tree.  Animals and plants  cannot survive without water. About 71% of Earth’s surface is covered with water. Unfortunately, only 3% of the water available  is freshwater. About two-thirds of the freshwater lies in the form of frozen glaciers and ice caps. The rest of the small portion is available in the form of groundwater and surface water. 

We totally depend on water for multiple purposes. Water is used in agriculture for the irrigation of crops. We use water for drinking, cooking, cleaning, bathing, and other domestic purposes. Water is used for recreational activities. In industries, water is used as a coolant, solvent and also used in other manufacturing purposes. Hydroelectricity is generated with the help of water. Water is also used for navigation and transportation of goods. This tells us how water is the most essential component of life and every drop of water is vital for sustenance. Therefore, water conservation is important to save life on this planet.

Importance of Water:

The basic use of water is drinking, bathing, agriculture, irrigation, hospitality, factories, etc.

Water helps in blood circulation and improves metabolism in the human body

The entire aquatic ecosystem is located in water. It is a home for all the aquatic animals

Water is a major source of transportation after land and air.

Water aids in saliva secretion and oxygen delivery to our bodily cells.

 Some countries have abundant water resources for their residents and serve        the people, whereas others lack natural resources even for survival.

Depletion of fresh water has become a threat to our existence. According to some scientists, the quantity and the quality of water are degrading day by day. Although Earth is covered with almost 71% of water, the quality is that we cannot use it in day-to-day life for domestic purposes. Water quality is so poor that people in some places are prone to several water-borne diseases such as Eluru, caused by contaminated water. 

These instances are eye-opening examples and should be taken seriously for better living conditions for us and our future generation.

Below are the Reasons for Shortage of Fresh Water:

Growth of population leads to excessive consumption of water. 

Daily excessive wastage of water.

The rapid growth of industries has increased the problem of proper disposal of waste material from them. The waste products from these industries contain extremely poisonous elements that are polluting the rivers and other water bodies. 

Pesticides and chemical fertilisers that are used to treat crops also pollute the fresh water. 

Sewage waste that is dumped into the rivers is making the water unsuitable for drinking and washing causing several water-borne diseases like cholera, jaundice and typhoid.  

Use of plastics and disposing them carelessly in the water bodies are affecting aquatic life and further disturbing the entire ecosystem.

Global warming is another major reason for the scarcity of water on earth. According to several types of research, because of global warming, the world will face more stress for water scarcity till the year 2050.

 We now need to be aware of the depletion of fresh water and take adequate    measures to stop this. 

Saving Water: Need of the Hour

Many places face extreme water scarcity due to extremely bad weather conditions, leading to less rainfall and groundwater depletion. In other parts of the world, groundwater is either unusable or overused. As the world's population is growing, so increase in industries and globalisation, causing groundwater to be overused and resulting in water scarcity.

The World Health Organisation (WHO) data shows that many people on this planet don't have access to clean and fresh drinking water. These situations are becoming worse day by day, and we need an immediate plan to control this situation. Various collective measures have to be taken by every individual on this planet and the government of every country to control water scarcity.

Government should impose some strict rules for the conservation of water. The government and the citizens have to take the initiative to create awareness and promote the “conservation of water.” One such initiative taken by the Modi government in India was “JANSHAKTI FOR JALSHAKTI.” This programme began as a means of working toward a brighter future.

Initiatives taken by Some State Governments:

The Punjab government contributed to saving water resources by avoiding waterlogging and fixing the drain  leakage.

The Rajasthan government has taken the initiative to construct small ponds, which  helped the local people of Rajasthan in many ways.

Villages of Telangana have constructed water tanks to conserve rainwater for future use.

These states are an inspiration, and others should also take a step forward to conserve and clean the water, water bodies, and groundwater.

Water saving should be and is the universal responsibility of every human being, living on this Earth.

There are many ways in which we can save water and reduce their pollution:

Be responsible to save water daily. Use only the required amount of water and avoid wastage. We should use water wisely.

We should use a washing machine to full capacity for washing clothes. 

We should not let the tap run while washing hands and face. 

We should water plants in the evening or early morning to minimise evaporation.

We should make provisions to store rainwater on rooftops and reuse the water for household purposes.

Bigger Communities and farmers should adapt to the practice of Rainwater harvesting. 

The industrial waste should be treated properly instead of dumping it into rivers.

We should stop using plastics and dispose of them in an adequate way.

We can make people aware about water problems by means of social campaigns and other ways.

 We should educate our children about water saving from an early age. 

Reusing the water is an important way to save and prevent the scarcity of water. Bathing water can be recycled and used for planting or cleaning.

Rainwater harvesting is the method of collecting rainwater and conserving them for future use.

Conservation of groundwater is another important method in the preservation of groundwater and using it in the future.

 Prevention of waterlogging.

We cannot imagine our lives without water. It is unfortunate that mankind has neglected this precious gift from God. Conservation of water is a necessity to save life. All living organisms on this planet need water to survive. If we do not give importance to saving or conservation of water then our future generations will face water scarcity.

arrow-right

FAQs on Save Water Save Life Essay

1. How to minimise wasting water?

We can minimise wasting water by using only the required amount of water.    We should not let the tap run while washing hands and face. Furthermore, checking for leaks in pipelines and getting them resolved in time and taking shorter baths and reducing the use of showers can also help.

2. When is World Water Day celebrated and why?

World Water Day is celebrated on 22nd March every year. It is celebrated to remind us of the importance of water and how we should minimise wastage of water.

3. Why is it important to save water?

It is important to save water because only 3% of available water is freshwater. Water is vital for the sustenance of living beings on this planet. If we don’t use water properly then our future generations will face the scarcity of water.

4. What methods should farmers adopt for irrigation?

The farmers should stop using pesticides and chemical fertilisers to minimise    pollution in water and adapt to the method of Rainwater harvesting.

5. How to save water daily?

We should close the tap tightly after use, use the required amount of water, check the water level in the tanks, and stop them from overflowing, making rainwater harvesting tunnels to save and reuse rainwater after its purification. These are some basic steps to save water at an individual level.

6. Where can I find more information on water and how to save water?

You can find more information, along with answers to your commonly asked questions, on the Vedantu website and mobile app. So, browse through them to get all your questions answered easily.

InfinityLearn logo

Essay on Save Water and Electricity for Children and Students

save water and electricity essay in hindi

Table of Contents

Water and electricity are the two important necessities of today’s world. A human settlement cannot be imagined without the two of these basic amenities, but ironically the world is losing out fast on both of them. Though, water constitutes over 70% of earth’s mass; only 1% of it is fresh water that we use for our everyday works. On the other hand, growing population and the capacity to purchase electrical equipments have increased the demand for electricity; although, the electricity production capacity hasn’t improved much. There isn’t any feasible solution in view to counter this crisis, except to save water and electricity by whatever means possible. Any effort in this regard must be collectively thought and executed. It is our duty to save these two prime resources for our future generation.

Fill Out the Form for Expert Academic Guidance!

Please indicate your interest Live Classes Books Test Series Self Learning

Verify OTP Code (required)

I agree to the terms and conditions and privacy policy .

Fill complete details

Target Exam ---

Long and Short Essay on Save Water and Electricity in English

We have provided below short and long essay on save water and electricity in English.

The essays have been written in simple yet effective English language so that they can be easily remembered and presented when needed.

After going through these save water save electricity essays you will know the importance of water and electricity conservation, how to teach students about water and electricity consumption, tips to save water and electricity etc.

These ‘short and long’ save water and electricity essay will be helpful in your school/college events of speech giving, essay writing or debate.

Short Essay on Save Water and Electricity – Essay 1 (350 words)

Introduction

Without water there is no life. Even desert dwelling fauna and flora need some measure of water to survive and thrive. Yet, most of us don’t think twice about leaving water running from a tap or polluting the rapidly diminishing sources of fresh water. This ignorance and inaction has resulted in a growing crisis – the possibility that we will run out of drinkable water in the near future.

The situation is slightly different when it comes to electricity. Electricity is a modern discovery but in just over a century it has become a mainstay in our existence. We use electricity for pretty much everything – from lighting up our homes to running machinery and even helping us come up with new technological innovations. However, the sources that provide us energy are non-renewable resources such as natural gas and coal. Sooner or later, we are going to run out of them.

Why we should Save Water and Electricity

There are plenty of reasons to save both water and electricity and some of them are very similar. First of all, from the individual’s point of view, saving these two resources means saving money. It’s simple – when you save water, your water bill isn’t high and the same principle works for electricity.

Second, conserving both is good for the environment. Less use of energy means that fewer fossil fuels are burnt and less pollution from that burning is released into the atmosphere. Conserving water ensures that we don’t deplete our sources of fresh water; more importantly, we don’t pollute water with pesticides and harmful chemicals that leave fresh water undrinkable and harm ecosystems that rely on that water.

Third, while electricity is generated using natural resources, water is a natural resource. Conserving both leads to conservation of resources that we are rapidly running out of and that are non-renewable.

Both water and electricity are essential to our lives. Without water, there will be no life. Without electricity, most of our daily necessities and needs will be unattainable. However, the stress on both these resources and the amounts that are being used need to reduce or soon there won’t be enough water or electricity to go around.

Take free test

Essay on Importance of Saving Water and Electricity – Essay 2 (400 words)

There are two resources that are essential to a thriving life – water, which is required to keep you alive and healthy and electricity which runs so much of our daily life that we would be quite lost without it. Both these resources occur in nature in a way. Water is directly found in water bodies, ice fields and glaciers. Electricity is generated using coal or natural gas, both of which can be extracted from the earth by mining.

Importance of Water and Electricity Conservation

Although both resources occur more or less naturally, both are finite. Only around 3.5 percent of all the water on the planet is fresh water and only one percent is accessible to us. Similarly, coal and natural gas deposits have only a certain amount of these resources. The major problem here is that the world’s population is increasing by leaps and bounds and the demand for both these resources is extremely high.

Since these resources are finite, the demand far outstrips the supply. It is even believed by many scientists and geologists that unchecked, we will consume so much of both that we will soon run out. The consequences of this are quite frightening. Without electricity, our modern way of life will collapse since so much of it depends on energy. Without water, we ourselves won’t survive very long.

Another point here is that we are polluting the water bodies that supply us and damaging the environment, through water pollution and through the mining practices we use to extract coal and natural gas. This means that not only are additional sources of fresh water unsafe for human consumption but also the environment is under attack. Under this kind of abuse, our environment will soon not be able to sustain us.

It becomes obvious then that these resources need to be used judiciously, if we are to have any hope of making them last. We need to realize the problem of shortage before it occurs and do whatever we can to save electricity and water. In addition, we need to spread awareness so that more and more people take steps towards conservation.

In the end, it is up to us to use measures that will ensure availability of water and electricity for a longer time. If charity begins at home, so does conservation. We need to take small, simple and consistent steps to see to it that these precious resources aren’t wasted.

Essay on Urging Students to Save Electricity and Water – Essay 3 (450 Words)

Water and electricity are considered basic resources to live in modern times. Water is the most important because without it there literally would be no life. Electricity also holds a place of grave importance because most of modern existence is powered by it. However, there are only so many sources of fresh water in the world. Similarly, there is only a limited amount of fossil fuels that can be used to generate electricity. These two resources are essentially finite. Our population, on the other hand, keeps growing every day. As this happens, the demands for these two resources increases but their sources become scarce.

Unfortunately, we are so used to having an abundance of both that we have grown careless. Every day in many ways we waste huge amounts of these resources without thinking twice. For many of us it is habit that we have cultivated from childhood. Ensuring that the next generation does not follow the same wasteful habits is now a priority.

Teaching Students about Water and Electricity Conservation

We need to ensure that the urgency of dwindling natural resources, the reality of environmental damage and the immediate need for conservation is something that new generations understand very well. The best way to do so is by educating students. Students need to be aware of this because they are the agents of change. They are the ones who gain the latest knowledge and they are the ones idealistic enough to utilize it for everyone’s betterment. For this reason, environmental sciences need to be taught in every grade.

Students are learning as they grow up that these resources are essential to our existence. They’re also learning that the same resources are finite. Students more open to new ideas and thoughts. Therefore, when shown the impact of the lack of resources and conservation of those same resources, students are much more likely to follow steps for conservation. They are also more likely to involve their families and communities in the effort to conserve these two resources. Most importantly, though, students have inventive minds and are most likely to come up with ideas that can help us use less or conserve more of water and electricity.

If we want generations to grow up with conservation as one of their values, it is very important that we teach them this value right from the beginning. The earlier we do so, the more well embedded these values will be. In our efforts to conserve electricity and water students must be the forerunners. Only then will we see effective change.

Essay on Conservation of Water and Electricity – Essay 4 (600 words)

Water and electricity are two resources we absolutely need – water because it is essential to life and electricity because the modern world would not be possible without it. Unfortunately, these resources are finite; there is only so much fresh water in the world and electricity is generated from fossil fuels which are a dwindling natural resource. What makes matters worse is that the global population increases day by day making the demand for these resources higher. In order to ensure that future generations have enough of both resources, we need to conserve them.

Conservation of Water

There is no denying the fact that we need water to survive. Some studies have speculated that the human body can go only three days without water. This isn’t surprising since sixty percent of our body is made up of water. However, this is also the resource that gets wasted the most. We leave taps running, don’t pay attention to leaks and pollute the sources of fresh water we so desperately need. It is becoming imperative that we take steps to reverse this or we will soon lose this resource completely.

There are certain steps all of us can take on an individual level to help conserve water. Some of them are:

  • When you shave or brush your teeth in the morning, don’t leave the water running. By turning of the tap you can save around nineteen litres of water a day.
  • You can buy water conserving adapters and have them fitted to your taps. They will halve the flow of water from the taps.
  • Fill up the sink to the halfway mark with water when you wash the dishes, instead of using running water. You can save around thirty litres every fifteen minutes this way.
  • Make sure that all leaks are repaired properly. Thirty litres of water a day is lost through leaks.
  • Shower instead of taking a bath in the bathtub. The difference between the latter and the former is one hundred and ten litres.

Conservation of Electricity

Electricity plays such a major role in our lives that we feel the pinch the moment power gets cut. Pretty much every appliance we use in the house is dependent on electricity. However, when we leave these things connected and running even though we are not using them, we end up wasting huge amounts of electricity.

Some steps we can take to conserve electricity are:

  • Switch off lights and fans when we leave a room.
  • Use energy-efficient bulbs rather than the regular ones. They are brighter and use much less electricity.
  • When not using an appliance such as a washing machine or television, switch them off from where they’re connected into the socket.
  • When not charging electronic devices, make sure to turn off the chargers or disconnect them.
  • In summer, find times when you can open up the windows for air circulation and cooling instead of switching on the air conditioner.

There are many small ways in which we can conserve electricity and water. When we take these steps not only will they reduce the amount of water or energy you need to use but also lower the bills you have to pay for them. Making these steps a habit will serve everyone better in the long run.

Take free test

Essay on Saving Water and Electricity: Small Changes, Big Rewards – Essay 5 (800 words)

Water is an absolutely essential resource for us. This is not surprising considering the fact that more than sixty percent of our bodies are made up of water. In fact, water is more than a mere resource; it is life. Without water, there would be no life on this planet. Even today, if we are deprived of water, we would die out very quickly.

Electricity doesn’t hold the same importance as water in the overall scheme of things; we would certainly not die without it. It is an invention of the modern era, however, and everything we use in these times is powered by electricity. Without electricity our entire way of life will be set back by at least five hundred years.

Saving Water and Electricity

Considering how important the two resources are – one to our survival and one to our way of life – there can be no doubt about the fact that everyone needs these resources. The problem is that since the population of the earth is growing every day, the demand for these resources is also increasing. However, these resources are not infinite.

Indeed, even though water covers seventy percent of the planet, only around two point five percent is fresh water and one point five percent of that is trapped in ice fields and glaciers. We only have access to the remaining one percent which can be found in lakes, ponds and rivers and in underground pockets. It is this groundwater that we usually tap into. Unfortunately, the levels of water under the earth are either diminishing because of the enormous demand or are contaminated due to chemicals that seep into the ground. In short, we are running out of water.

Electricity is mostly generated using fossil fuels such as natural gas and coal. These are naturally occurring substances generally found in the earth or refined from crude deposits. Since modern life runs on electricity supplies, the demand for it is high and increasing every day. The increasing population requires more electricity to be generated but the resources that generate this electricity are finite. To put it simply we are running out of coal and petroleum which yields natural gas.

This is why it is imperative that we save these resources. If we do not take steps now, soon we may no longer have them at our disposal.

Tips to Conserve Water and Electricity

In light of this looming crisis, it becomes every individual’s responsibility to conserve these resources. Fortunately, there are quite a few small steps we can take to save water and electricity. These small steps can have a huge impact if the majority of people follow them. There are some simple hacks that we can utilize to conserve both.

  • When washing clothes in a washing machine, ensure that you have put in a full load of clothes so that you don’t need to run it multiple times. This saves both water and electricity.
  • Instead of using the dryer function, hang your clothes out to dry. This simple step can save you a lot of electricity.
  • Use bio-friendly soap while washing clothes to ensure that the run-off doesn’t pollute sources of fresh water.
  • When leaving a room, ensure that electrical appliances are not running needlessly. Switch them off.
  • When going to take a shower, collect the cold water that first comes out in a bucket. You can put this water in jugs for use around the house.
  • Unplug any chargers that are not charging a device.
  • In summers, if the heat allows it, turn off the air conditioner and instead open up some windows. This ensures circulation of air, keeping your home cool. At the same time, it lessens the use of electricity and keeps your power bills lower.
  • Switch from regular bulbs to fluorescent bulbs. They use a fraction of the electricity that a normal bulb uses and are brighter.
  • Instead of washing dishes under running tap water, fill the sink halfway and wash dishes in that water.
  • Don’t leave the tap running while brushing your teeth or performing any other ablutions.
  • Locate any leaks in the plumbing and have them repaired immediately. You can save close to thirty litres of water this way.

These are some of the tips that you can utilize every day in your home and even at work to conserve water and electricity. In doing so, not only will these resources last longer, but also reduce the carbon footprint of your home or work. In all ways, this is a win-win scenario for you and for the environment.

Related Information:

Save Water Essay

Essay on Save Water Save Life

Speech on Save Water

Slogans on Save Water

Slogans on Water

Paragraph on Save Water

Article on Save Water

World Water Day

Essay on How to Save and Reduce House-Hold Water Use

Related content

Call Infinity Learn

Talk to our academic expert!

Language --- English Hindi Marathi Tamil Telugu Malayalam

Get access to free Mock Test and Master Class

Register to Get Free Mock Test and Study Material

Offer Ends in 5:00

IMAGES

  1. Save Water Essay in Hindi जल संरक्षण पर निबंध

    save water and electricity essay in hindi

  2. 15 Lines Easy Essay on Save Water in Hindi || जल संरक्षण पर निबंध || Save Water Essay 15 Line ||

    save water and electricity essay in hindi

  3. save water essay in hindi। जल संरक्षण पर निबंध

    save water and electricity essay in hindi

  4. बिजली बचाओ पर निबंध

    save water and electricity essay in hindi

  5. बिजली बचाओ उन्नति लाओ पर निबंध Save Electricity Essay Hindi

    save water and electricity essay in hindi

  6. Life Without Electricity Essay In Hindi

    save water and electricity essay in hindi

VIDEO

  1. FloSenso Smart Water Level Controller

  2. 10 Lines on Electricity/ Essay on Electricity in english/ Few Sentences about Electricity

  3. Essay on save electricity // 10 line on importance of save electricity // essay writing in English

  4. Save your electricity bill with this free enegy machine #shortsviral #shortsvideo #shorts

  5. save water, electricity or environment act/ पर्यावरण,बिजली और जल बचाओ पर नाटक

  6. बिजली पर निबंध

COMMENTS

  1. बिजली बचाओ उन्नति लाओ पर निबंध

    June 24, 2023 Kanaram siyol HINDI NIBANDH. बिजली बचाओ उन्नति लाओ पर निबंध - Save Electricity Essay In Hindi: आज के दौर में बिजली सभी के जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी हैं. इसके लिए यह ...

  2. Save water and electricity essay in hindi, article: पानी बचाओ बिजली

    पानी बचाओ बिजली बचाओ पर निबंध, save water save electricity essay in hindi (600 शब्द) प्रस्तावना: पानी और बिजली दो संसाधन हैं जिनकी हमें पूरी जरूरत है - पानी ...

  3. जल संरक्षण पर निबंध (Save Water Essay in Hindi)

    जल संरक्षण पर निबंध (Save Water Essay in Hindi) भविष्य में जल की कमी की समस्या को सुलझाने के लिये जल संरक्षण ही जल बचाना है। भारत और दुनिया के दूसरे ...

  4. बिजली बचाओ पर निबंध- Save Electricity Essay in Hindi

    Save Water Essay in Hindi - जल संरक्षण पर निबंध. पर्यावरण पर निबंध- Essay on Environment in Hindi. ध्यान दें - प्रिय दर्शकों Save Electricity Essay in Hindi आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ...

  5. Save Water Essay in Hindi

    Save water Essay in Hindi 300 words. धरती पर समस्त जीवन चक्र को बनाए रखने के लिए हवा, पानी और भोजन जरूरी है, किसी एक की कमी के बिना कोई भी जीवित नहीं रह सकता ...

  6. जल संरक्षण पर निबंध (Save Water Essay in Hindi)

    जल संरक्षण पर निबंध (Save Water Essay in Hindi) - विश्व में बढ़ती जनसंख्या तथा प्रदूषण के कारण होने वाली जल की कमी एक बेहद ही गंभीर समस्या है। इस समस्या के समाधान के लिए ...

  7. बिजली बचाओ पर निबंध

    Essay on Save Electricity in Hindi: हमारे जीवन में बिजली का बहुत ही महत्व है। हम यह कह सकते हैं कि हमारे जीवन का बिजली एक अहम हिस्सा बन चुकी है। सुबह से लेकर ...

  8. बिजली बचाओ पर निबंध

    भारत की विरासत पर निबंध - Essay On Indian Heritage in Hindi. बिजली बचाओ पर निबंध - Save Electricity Essay in Hindi. संगीत पर निबंध - Essay on Music in Hindi. सूखा या अकाल पर निबंध - Essay on Drought in Hindi ...

  9. Save Electricity Essay in Hindi बिजली बचाओ पर निबंध

    Save Electricity Essay in Hindi 500 Words. हम सबके जीवन में बिजली एक आवश्यक संसाधन है। बिजली के कारन ही हमारा दैनिक जीवन चलाता है और बिजली के बिना जीवन अब ...

  10. जल बचाओ पृथ्वी बचाओ पर निबंध (Save Water Save Earth Essay in Hindi)

    जल बचाओ पृथ्वी बचाओ पर निबंध (Save Water Save Earth Essay in Hindi) जल मानवता के सबसे महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधनो में से एक है। ऐसा माना जाता है कि पृथ्वी ...

  11. ऊर्जा संरक्षण पर निबंध

    Article shared by: ऊर्जा संरक्षण पर निबंध | Essay on Energy Conservation in Hindi! आधुनिक युग विज्ञान का युग है । मनुष्य विकास के पथ पर बड़ी तेजी से अग्रसर है उसने समय के ...

  12. जल संरक्षण पर निबंध Essay on Conservation of Water in Hindi

    जल संरक्षण पर 10 लाइन 10 lines on Conservation of Water in Hindi. स्वच्छ और पेयजल का व्यर्थ बहाव न करते हुए उसको सुनिश्चित तरीके से उपयोग मे लाकर जल के बचाव की ओर ...

  13. 10 Lines on Save Water in Hindi

    Save Water Slogans in Hindi. ( Set-2 ) 10 Lines on Save the Water in Hindi for students. 5 Lines on Save Water in Hindi. 1. पानी मनुष्य, पशु, पक्षी और वनस्पति की जरूरत है जिसके बिना वह जीवित नहीं रह सकते।. 2.

  14. Essay on Electricity in Hindi बिजली पर निबंध

    Learn an essay on electricity in Hindi language for students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. बिजली पर निबंध।

  15. बिजली के उपयोग पर निबंध-Essay on Importance of Electricity in Hindi

    बिजली के उपयोग पर निबंध (Essay on Importance of Electricity in Hindi) : भूमिका : विज्ञान ने मनुष्य को अनेक वरदान स्वरूप अविष्कार दिए हैं जिनमें से बिजली भी एक वरदान है। बिजली का ...

  16. बिजली बचाओ पर निबंध

    Save Electricity Essay in Hindi : जब हम अपने दैनिक कामकाज के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग में सबसे पहली चीज पानी और बिजली आती है। स्नान, पीने, खाना ...

  17. जलविद्युत ऊर्जा

    जल विद्युत के लाभ. ऊर्जा का एक नवीकरण योग्य स्रोत - दुर्लभ ईंधन संसाधनों की रक्षा करता है।. प्रदूषण रहित और इसलिए पर्यावरण के अनुकूल ...

  18. पानी की बर्बादी रोकने के 18 तरीके How To Save Water in Hindi

    1. घरेलू जल सरंक्षण / How to save water at home. दाढ़ी बनाते समय, ब्रश करते समय, सिंक में बर्तन धोते समय, नल तभी खोलें जब सचमुच पानी की ज़रूरत हो।. गाड़ी धोते ...

  19. जल का सदुपयोग पर निबंध: save water and use of water essay in hindi

    जल का कैसे सदुपयोग करें: सीमित पानी की आपूर्ति का समझदारी से उपयोग करना और ठीक से देखभाल करना पानी के संरक्षण के लिए कई तरीकों में से ...

  20. जल का महत्व पर निबंध (Importance of Water Essay in Hindi)

    जल का महत्व पर निबंध (Importance of Water Essay in Hindi) By मीनू पाण्डेय / June 15, 2023. हमारे शरीर का संघटन सत्तर प्रतिशत जल से बना है। केवल हमारा शरीर ही नहीं ...

  21. बिजली बचाने के तरीके Save Electricity Ideas and Tips in Hindi

    अगर आपको बिजली बचाने के तरीके Save Electricity Ideas and Tips in Hindi अच्छे लगे और आपके कुछ काम आए हों तो अपने सोशल मीडिया में ज़रूर शेयर करें और कमेंट के ...

  22. Save Water Save Life Essay

    After fresh air, water is the second most important natural resource for the survival of any living being. Water is necessary for the survival of each living creature on this planet, be it a small worm, plant, or full-grown tree. Animals and plants cannot survive without water. About 71% of Earth's surface is covered with water.

  23. Essay on Save Water and Electricity for Children and Students

    Essay on Saving Water and Electricity: Small Changes, Big Rewards - Essay 5 (800 words) Introduction. Water is an absolutely essential resource for us. This is not surprising considering the fact that more than sixty percent of our bodies are made up of water. In fact, water is more than a mere resource; it is life.