Hindi Yatra

पिता पर निबंध – My Father Essay in Hindi

My Father Essay in Hindi : दोस्तों आज हमने मेरे पिता पर निबंध लिखा है इस निबंध में मैंने अपने पिताजी के बारे में बताया है. अक्सर विद्यार्थियों से परीक्षाओं में पिताजी पर लिखने को निबंध दिया जाता है उनकी सहायता करने के लिए हमने अलग-अलग शब्द सीमा में पिता पर निबंध लिखा है.

यह निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9,10,11 और 12 के विद्यार्थियों की सहायता के लिए लिखा गया है.

my father essay in hindi

Get Some Essay on My Father in Hindi under 100, 250, 350 and 1000 words

10 lines on My Father Essay in Hindi

(1) मेरे पिता का नाम विकास सैनी है, वह दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं

(2) मेरे पिता एक किसान है.

(3) मेरे पिताजी हमेशा सत्य बोलते है और इमानदारी से कार्य करते है.

(4) वह सभी का सम्मान और सहायता करते है.

(5) वह मेरी सभी इच्छाएं पूरी करते है मुझे चॉकलेट और खिलौने लाकर देते है.

(6) वह हम सभी को खूब प्यार करते है और हम सब भी उन्हें खूब प्यार करते है.

(7) वह हमारे परिवार की सभी जरूरतों को पूरा करते है.

(8) मेरे पिताजी अनुशासन प्रिय व्यक्ति है इसीलिए वे हर कार्य समय से करते है.

(9) शाम को घर आने के बाद वह मेरी पढ़ाई करने में मदद करते है.

(10) मेरे पिताजी हर महीने हमें पिकनिक पर लेकर जाते है.

Few lines on My Father Essay in Hindi

मेरे पिताजी इस दुनिया के सबसे अच्छे पिता है वे मेरी सभी खुशियों का खयाल रखते है. उनके लिए मैं ही उनकी पूरी दुनिया हूं. बचपन से ही उन्होंने मुझे खूब प्यार और दुलार किया है. मेरे पिताजी अनुशासन के लिए बहुत सख्त है.

वह हमेशा वक्त पर अपने कार्यालय पहुंच जाते है और पूरी ईमानदारी से अपना कार्य करते है. उन्होंने मुझे भी अनुशासन में रहना सिखाया है इसीलिए मैं आज इतना अच्छा विद्यार्थी बन पाया हूं. मेरे पिताजी हर माह हमें पिकनिक पर लेकर जाते है.

मेरे पिताजी मेरे दादा-दादी की सेवा करते है और पूरे परिवार को एक साथ प्यार के बंधन में जोड़ कर रखते है. इसीलिए वे दुनिया के सबसे अच्छे पिताजी है.

My Father Essay in Hindi 250 Words

मेरे पिता बहुत ही अच्छे स्वभाव के व्यक्ति है . समाज का प्रत्येक व्यक्ति उनका आदर करता है. मेरे पिताजी बहुत ही अनुशासन प्रिय व्यक्ति है वे सुबह 5:00 बजे उठ जाते है और अपनी नित्य क्रिया से निवृत होने के बाद वे योगासन करते है और फिर बगीचे में दौड़ लगाने चले जाते है.

मेरे पिताजी ने मुझे भी अनुशासन में रहना और बड़े बुजुर्गों का आदर करना सिखाया है वह मेरे साथ हर असफलता और सफलता में साथ खड़े होते हैं जब भी मैं घबराता हूं तो वे मुझे साहसी लोगों की कहानियां सुनाकर मुझ में जोश भर देते है और मेरा हौसला बढ़ाते है.

आज इसीलिए मैं मेरी कक्षा का सबसे होनहार छात्र हूं. मेरे पिताजी बहुत ही दयालु स्वभाव के है वह हमेशा दूसरों की सहायता करते है. पिताजी घर खर्च चलाने के लिए नौकरी करते है और मेरी माता जी घर का कार्य करती है.

मेरे पिताजी बहुत ही अच्छे व्यक्ति है वह कभी भी है मैं ऑफिस की बातें बताकर चिंता में नहीं डालते और हमें रोज बगीचे में घुमाने लेकर जाते है वह हमारे परिवार के सभी जरूरतों हंसते-हंसते पूर्ण करते है.

मेरे पिताजी कभी भी गुस्से में बात नहीं करते अगर मुझसे कोई गलती हो जाती है तो मुझे प्यार पूर्वक समझाते है और कभी कभी अगर माताजी की तबीयत खराब होती है तो वे घर के कार्य में भी उनका हाथ बटाते है.

वे अपने माता-पिता को भी समय देते है, उनका हालचाल पूछते है और उनकी हर एक इच्छा को पूरा करते है सच में भी एक अच्छे इंसान के साथ-साथ एक अच्छे पिता और एक अच्छे पुत्र भी है.

Paragraph on My Father in Hindi 350 Words

मेरे पिताजी एक शांति प्रिय और अच्छे व्यक्तित्व वाले इंसान है. मेरे पिताजी वकील है जो कि लोगों को न्याय दिलाने का काम करते है यह बहुत ही अच्छा कार्य है. वह हमेशा समय पर ऑफिस जाते है और अपना कार्य पूरी कर्मठता और सत्यनिष्ठता से करते है.

वह दिन पूरे विश्वास से और हर्षोल्लास से अपना जीवन व्यतीत करते है. उन्हें समय का महत्व अच्छे से पता है इसलिए मैं कभी भी गैर जरूरी कार्य में अपना समय नष्ट नहीं करते है. उन्हें देखकर मुझ में भी कई बदलाव आए हैं मैं भी समय से अपने सभी कार्य करता हूं.

जब कभी मैं निराश होता हूं या परीक्षा में अच्छे अंक नहीं ला पाता तो मेरे पिताजी ही मेरा हौसला बढ़ाते है मेरा आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए वे मुझे महापुरुषों की जीवनी बताते है साथ ही अपने जीवन में घटित हुई घटनाओं के बारे में भी बताते है जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है.

वे हमेशा से ही दयालु स्वभाव के रहे है इसीलिए वे गरीबों और हमारे पास रहने वाले पड़ोसियों की मदद करते है. मेरे पिताजी हमेशा सत्य बोलते है और मुझे भी सत्य बोलने के लिए प्रेरित करते है क्योंकि सत्य बोलने से हमें किसी बात का डर नहीं रहता है.

जब कभी मैं कोई गलती करता हूं तो वह गुस्सा होने की बजाय मुझे शांतिपूर्ण तरीके से समझाते है. मेरे पिताजी अपने माता पिता की हर आज्ञा का पालन करते है वे सुबह शाम उनकी सेवा करते है और ऑफिस जाने के बाद उनके पास बैठकर पूरे दिन भर की चर्चा करते है जिससे मेरे दादा दादी बहुत खुश रहते है.

मेरे पिताजी हम सब लोगों से बहुत प्यार करते है इसीलिए भी हमेशा हमारी छोटी सी छोटी जरूरतों का ख्याल रखते है. वे हमें महीने के अंत में पिकनिक पर लेकर जाते हैं उस दिन हम खूब मौज मस्ती करते है इससे जीवन में अपनापन बढ़ता है और परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे को समझ पाते है.

मेरे पिताजी अपना कार्य करने के साथ-साथ सभी लोगों के साथ समय व्यतीत करते है जिसके कारण पूरा परिवार एकजुट रहता है और खुशी का माहौल बना रहता है.

My Father Essay in Hindi

रूपरेखा –

एक पिता के जितना जीवन में संघर्ष कोई अन्य व्यक्ति नहीं कर सकता है संघर्ष करके जीवन में सफल होना एक पिता से ही सीखा जा सकता है. पिता ही होता है जो अपनी सभी मुश्किलों को भूलकर परिवार में खुशियां बांटता है. पिता ही पूरे जीवन भर कष्टों का सामना करके पूरे परिवार का पालन पोषण करते है.

एक पिता ही पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपनी नैतिक जिम्मेदारी भी निभाता है. एक पिता अपने आप को बाहर से कठोर दिखाता है लेकिन उसके जितना दयालु और अच्छा कोई और नहीं हो सकता. वह हमेशा अपनी खुशियों को नजरअंदाज करके परिवार की खुशी के बारे में सोचता है.

वह अपने लिए बहुत कम वस्तुएं खरीदता है लेकिन अपने बच्चों और परिवार के लिए किसी वस्तु की कमी नहीं होने देता है. एक पिता ही होता है जो एक बेटे, एक भाई और एक अच्छे जीवनसाथी के रूप में सदा अपने कर्तव्यों का पालन करता है.

जीवन में पिता का महत्व –

मेरे पिताजी दुनिया के सबसे अच्छे इंसान है वे एक बहुत मेहनती किसान है. पहले हमारा परिवार बहुत गरीब हुआ करता था लेकिन मेरे पिताजी ने सुबह शाम खूब मेहनत करके परिवार का आर्थिक स्तर बढ़ाया है इसी कारण में आज अच्छे स्कूल में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पा रहा हूं.

मेरे पिताजी परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण ज्यादा पढ़ लिख नहीं पाए लेकिन वह हमेशा चाहते है कि मैं पढ़ लिख कर एक अच्छा व्यक्ति बनू. मैंने सफलता का मंत्र मेरे पिताजी से ही सीखा है उन्होंने मुझे सिखाया है कि हमेशा कार्य करते रहो फल की चिंता मत करो.

इसीलिए मैं हर रोज मन लगाकर पढ़ाई करता हूं जिसके कारण मुझे कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. उन्होंने मुझे हमेशा सत्य बोलना और दूसरों की मदद करना करना सिखाया है. उन्हीं के इन गुणों के कारण मैं हमेशा सत्य बोलता हूं और अपने सहपाठियों की मदद करता हूं.

मेरे पिताजी ने मुझे धन का सही उपयोग करना सिखाया है क्योंकि मैं पहले व्यर्थ में पैसे बर्बाद कर देता था लेकिन पिताजी की समझाने के बाद में हमेशा धन का सदुपयोग करता हूं. मेरे पिताजी बहुत ही कठिन परिश्रम करके परिवार का पालन पोषण करते है लेकिन वह कभी हमें किसी भी वस्तु की कमी नहीं होने देते है.

मेरे पिताजी जब शाम को खेत से लौटकर घर आते है तो बहुत थक जाते है लेकिन हमारी खुशी के लिए वे हमारे साथ समय व्यतीत करते है हमें अच्छी शिक्षाप्रद कहानियां सुनाते है और साथ ही हमारी पढ़ने में भी मदद करते है.

वे हमेशा परिवार के साथ खुशियां बांटते है कभी भी अपनी परेशानी हमें नहीं बताते उनके इस त्याग को देख कर मुझे भी आगे बढ़ने का हौसला मिलता है. उन्होंने हमें हमेशा आगे बढ़ना सिखाया है कभी भी मुश्किलों से घबराकर अपने लक्ष्य को छोड़ना नहीं बल्कि उनसे संघर्ष करके सफलता को प्राप्त करना बताए है.

वे एक किसान है इसलिए उनसे ज्यादा संघर्ष कोई नहीं कर सकता इसलिए मैं उन्हें अपना आदर्श मानता हूं. हमारा परिवार बहुत बड़ा है इसलिए मेरे पिताजी जब भी अपने भाई बहनों और अन्य रिश्तेदारों से मिलने जाते है तो उनके लिए उपहार और मिठाइयां लेकर जाते है वह हमेशा खुशियां बांटने में विश्वास रखते है.

मेरे पिताजी अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझते हैं इसीलिए वे आलस्य नहीं करते और हर रोज कार्य करने जाते है मैं बीमार भी होते हैं तो भी अपने कर्तव्य को कभी नहीं भूलते. मुझे लगता है कि एक पिता जितना त्याग और प्यार कोई अन्य व्यक्ति नहीं कर सकता है.

मेरे पिताजी पारिवारिक कर्तव्यों के साथ साथ सामाजिक कर्तव्यों को भी पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाते है हमारे पूरे समाज में उन्हें सभी आदर के साथ बुलाते है. वे भी उनको उतना ही आदर सम्मान देते है.

उन्होंने मुझे भी हमेशा दूसरों को सम्मान देना सिखाया है क्योंकि उन्होंने बताया है कि हम जैसा करते है वैसा ही हमारे साथ अन्य लोग करते है इसलिए सदैव दूसरों की सहायता करनी चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए.

मुझे पिताजी की यह सभी बातें बहुत अच्छी लगती है इसलिए मैं भी अपने जीवन में इन बातों पर अमल करता हूं जिसके कारण स्कूल के सभी अध्यापक और मेरे साथी गण मुझे बहुत पसंद करते है.

मेरे पिताजी बहुत ही धैर्यवान है मैं जब भी किसी कार्य को करते हैं तब बहुत ही समझदारी और धैर्य से करते हैं इसीलिए वे हमेशा अच्छी फसल का उत्पादन करते है और अपने कार्य में सफल होते है. उनके प्रतिदिन कार्य करने की क्षमता को देखकर मुझे भी एक अलग सा साहस और हौसला मिलता है.

मेरे पिताजी एक अच्छे पिता के साथ साथ एक अच्छे पुत्र भी है वे जितने अच्छे से हमारा ख्याल रखते हैं उतने ही अच्छे से अपने माता पिता का भी ध्यान रखते है. वे सुबह उठते ही अपने माता पिता का आशीर्वाद लेते है और फिर कार्य प्रारंभ करते है.

मेरे पिताजी एक अच्छे जीवन साथी भी है वह मेरी मां का सभी कार्यों में सहयोग करते है जब कभी मेरी मां की तबीयत खराब होती है तो वे उन्हें आराम करने के लिए कहते है आप खुद घर का कार्य करते है.

इसीलिए वे दुनिया के सबसे अच्छे पिता है मैं भी उन्हीं के सिखाएं रास्तों पर चलता हूं इसी कारण मुझे आज तक असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ा.

उपसंहार –

माता – पिता एक बूढ़े वट वृक्ष के समान होते है जिन्होंने जीवन की हर खुशी और हर एक गम को देखा है उन्होंने हर एक पल को जिया है उन्हें हर एक अच्छे बुरे व्यक्ति को समझने की काबिलियत है. पिता का हाथ जब तक हमारे मस्तक पर रहता है तब तक हमें किसी भी बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है.

वे हमेशा दुखों को खुद सहते है और हमें सिर्फ खुशियां देते है इसीलिए हम जीवन में इतनी खुशियां को जी पाते है. हमें हमारे पिता के संघर्षों को कभी भी नहीं भूलना चाहिए. हमें बड़े होने के बाद उनकी सेवा करनी चाहिए और एक अच्छे व्यक्ति के साथ साथ एक अच्छा पुत्र भी बन कर दिखाना चाहिए.

हमें अपने मां बाप को कभी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि उन्ही के कारण आज हमने जितनी सफलताएं प्राप्त ही है वे सब उनके संघर्ष और विचारों का फल है.

यह भी पढ़ें –

TOP 35 ᐅ Papa Status in Hindi – पापा स्टेटस इन हिंदी

माँ पर निबंध – Essay on Mother in Hindi

माँ पर 10 हिन्दी कविता | Sad Poem on Maa in Hindi

Mera Ghar Essay in Hindi – मेरा घर पर निबंध

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा My Father Essay in Hindi  आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

9 thoughts on “पिता पर निबंध – My Father Essay in Hindi”

Very nice👌👌 essay on father in Hindi 🌍🔥

Thank you Mahadev patil

Hi,very nice essay on father in hindi.Brilliant job🙏🙏🙏🎽🎉🎉🎉😀😀😎😎

Very nice 🙂🙂🙂my father is a first hero in my life

Thank you, Tapan maliya

In gujarati available? Please reply me .You did n’t replied anyone as thankyou also

Very good nice☺️☺️☺️

Thank you Anish for appreciation.

Leave a Comment Cancel reply

मेरे पिता पर निबंध (My Father Essay in Hindi) 100, 150, 200, 250, 300, 500 शब्दों मे 10 lines

father par essay in hindi

My Father Essay in Hindi – मेरे पिता मेरे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। मैं जो कुछ भी कर रहा हूं, सिर्फ उन्हीं की वजह से हूं। मेरे जीवन पर उनका सबसे बड़ा प्रभाव है। मैं उनके हर कदम पर चलना चाहता हूं।लेकिन वह बहुत सारे गुणों वाला व्यक्ति है जिसका मैं अपने जीवन में अनुसरण नहीं कर सकता। लेकिन फिर भी, मैं उसका अनुसरण करने की पूरी कोशिश करता हूं।

मेरे पिता पर निबंध 10 पंक्तियाँ (My father essay 10 lines in Hindi)

  • 1) मेरे पिता मेरे परिवार में सबसे प्यारे व्यक्ति हैं, और वे मुझे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
  • 2) वही है जो बिना किसी शिकायत के हमारी जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करता है।
  • 3) मेरे पिता हमेशा मुझ पर विश्वास करते हैं और मुझमें आत्मविश्वास की भावना दिखाते हैं।
  • 4) जब भी मैं उदास या उदास महसूस करता हूँ, वह वही है जो मुझे अपनी बातों से प्रेरित करता है।
  • 5) हमारे और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए उनका प्यार निस्वार्थ और बिना शर्त है।
  • 6) वह वह है जिस पर पूरा परिवार भरोसा कर सकता है।
  • 7) जब भी हम घर के अनुशासन का पालन नहीं करते हैं तो वह क्रोधित हो जाते हैं।
  • 8) वह हमें हमेशा परीक्षा में अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है और हमारी पढ़ाई में भी मदद करता है।
  • 9) वह हमारे सभी मुद्दों को खुशी-खुशी हल करता है लेकिन अपनी समस्याओं को हमारे पास कभी नहीं आने देता।
  • 10) मेरे पिता मेरे नायक हैं और हमेशा मेरी मार्गदर्शक आत्मा और जीवन के लिए प्रेरक रहेंगे।

मेरे पिता पर निबंध 100 शब्द (My father Essay 100 words in Hindi)

पिता बच्चे का पुरुष माता-पिता है। पिता को परिवार का मुखिया माना जाता है। वह परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है। वह वह है जो अपने परिवार की देखभाल करता है, जिसमें उसकी पत्नी, बच्चे और उसके माता-पिता भी शामिल हैं। वह अपने परिवार को भोजन और आश्रय प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है। पिता परिवार में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है जो अपने बच्चों को प्रशासन और सख्त आचरण प्रदान करता है। वह परिवार में वह व्यक्ति है जिसे अपने परिवार के सदस्यों के बीच एक आदर्श के रूप में देखा जाता है।

इनके बारे मे भी जाने

  • Essay in Hindi
  • New Year Essay
  • New Year Speech
  • Mahatma Gandhi Essay
  • My Mother Essay
  • My Family Essay
  • Environment Essay
  • Health Is Wealth Essay

मेरे पिता पर निबंध 150 शब्द (My father Essay 150 words in Hindi)

जब एक शादी के रिश्ते में, जोड़े को एक बच्चा होता है। यह तब होता है जब पुरुष साथी को पिता कहा जाता है। एक पिता को कई चीजों के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, लेकिन वह परिवार का एक अनिवार्य हिस्सा है। वह परिवार की भलाई के लिए जिम्मेदार है। वह परिवार का मुखिया होता है और परिवार को आवास और भोजन उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदार होता है।

पिता अपने बच्चों को शिष्टाचार और शिष्टाचार प्रदान करने के लिए तत्पर रहते हैं। वह समाज में अपने बच्चों को जीने का उचित तरीका दिखाने के लिए जिम्मेदार है। वह सख्त अनुशासन प्रदान करता है और परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य बनाए रखता है। एक पिता के रूप में, वह अपने बच्चों को उचित शिक्षा प्राप्त करने और समाज के जिम्मेदार और देखभाल करने वाले नागरिकों के रूप में जीने के लिए प्रेरित करता है। एक पिता परिवार की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास करता है, चाहे वह बुनियादी या असाधारण आवश्यकताएं और मांगें हों।

मेरे पिता पर निबंध 200 शब्द (My father Essay 200 words in Hindi)

पिता वह स्तंभ है जिस पर बच्चे का विकास निर्भर है। परिवार के सदस्य और बच्चे उसे परिवार के मुखिया के रूप में देखते हैं। वह नियमों और विनियमों का एक निश्चित सेट देता है जिसका परिवार के सदस्यों को पालन करना होता है। यह परिवार के सदस्यों के बीच सद्भाव और अनुशासन सुनिश्चित करता है। समाज में रहने का तरीका जानने के लिए बच्चे अपने पिता की ओर देखते हैं। बुनियादी शिष्टाचार सिखाने और बच्चों को अपने जीवन का निर्माण करने के लिए उचित शिक्षा देने के लिए पिता जिम्मेदार हैं।

वे परिवार को सुरक्षा और स्थिरता की भावना प्रदान करते हैं। वे उन्हें बुराई से बचाने के लिए जिम्मेदार हैं। जन्म से ही बच्चे खाली बर्तन होते हैं। पिता उचित मार्गदर्शन और शिक्षा प्रदान करने के लिए जिम्मेदार होते हैं, जो बाद में जीवन में उनके चरित्र के निर्माण में मदद करते हैं। वे बच्चे के जीवन में एक आवश्यक भूमिका निभाते हैं, जिसे परिवार के किसी अन्य सदस्य द्वारा पूरा नहीं किया जा सकता है। प्रत्येक परिवार में पिता को द्वितीयक देखभालकर्ता माना जाता है। वे न केवल अपने बच्चों को बल्कि अपने माता-पिता को भी प्रदान करते हैं और उनकी देखभाल करते हैं। वे अपने बच्चों के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों को उचित देखभाल और स्नेह प्रदान करने में मदद करते हैं।

मेरे पिता पर निबंध 250 शब्द (My father Essay 250 words in Hindi)

“पिता” शब्द एक क्रिया है जिसका अर्थ है एक बच्चे का सर। सदियों से पिता की परिभाषा बदली है। फिर भी, एक बात कभी नहीं बदली: पिता को हमेशा एक परिवार का द्वितीयक देखभालकर्ता माना जाता है, जिसमें उनके माता-पिता भी शामिल हो सकते हैं।

पिता को आमतौर पर अपने बच्चों के पुरुष माता-पिता के रूप में माना जाता है। वे अपने बच्चों को उचित शिक्षा और सामाजिक ज्ञान प्रदान करने के लिए जिम्मेदार हैं, जो बाद में उनके जीने का तरीका बन जाता है। आम तौर पर, पिता उनके मुंह में कपड़ा, आश्रय और रोटी और मक्खन प्रदान करने के लिए जिम्मेदार होता है। उन्हें परिवार का रक्षक और रक्षक माना जाता है। वह सभी बाधाओं के खिलाफ खड़ा है, उन्हें दुनिया की सभी बुराइयों से बचाता है।

एक पिता या तो बच्चे का जैविक माता-पिता हो सकता है या कुछ मामलों में, बच्चे का दत्तक अभिभावक हो सकता है। दोनों ही मामलों में, उसके परिवार के पिता के लिए जिम्मेदारियां और अधिकार नहीं बदलते हैं। कुछ घरों में आधुनिक संस्कृति में, बच्चे के अंतिम अभिभावक के रूप में कार्य करने के लिए माता की अनुपस्थिति के मामले में पिता को मां की जिम्मेदारी लेनी पड़ती है।

वह बच्चे के लिए बुनियादी शिक्षा प्रदान करता है। चाहे वह स्कूली शिक्षा हो या सामाजिक और व्यक्तिगत विकास। माता-पिता ने उन्हें जीवन भर जो सिखाया है, उसके बच्चे बच्चे हैं। बच्चे के चरित्र निर्माण के लिए पिता को प्रशासन और स्नेह के बीच उचित संतुलन बनाए रखना होता है।

पिता परिवार का अनिवार्य हिस्सा हैं क्योंकि वे नींव रखते हैं, जो परिवार और उसके सदस्यों को सद्भाव में बांधता है। वह उन्हें सिखाता है कि कैसे जिम्मेदारी से जीना है और समाज के साथ-साथ अपने परिवार में भी दूसरों का सम्मान करना है। बच्चों के पास मासूम दिमाग होता है जिसे पिता बाद में गढ़ता है और उन्हें एक ऐसा आदमी बनाता है जो भविष्य में उसके परिवार का नेतृत्व करेगा।

मेरे पिता पर निबंध 300 शब्द (My father Essay 300 words in Hindi)

मेरे पिता मेरे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। मैं जो कुछ भी कर रहा हूं, सिर्फ उन्हीं की वजह से हूं। मेरे जीवन पर उनका सबसे बड़ा प्रभाव है। मैं उनके हर कदम पर चलना चाहता हूं। 

लेकिन वह बहुत सारे गुणों वाला व्यक्ति है जिसका मैं अपने जीवन में अनुसरण नहीं कर सकता। लेकिन फिर भी, मैं उसका अनुसरण करने की पूरी कोशिश करता हूं। आज मैं यहां अपने पिता के बारे में कुछ जानकारी साझा कर रहा हूं। 

मेरे जैविक पिता एक सामान्य भारतीय व्यक्ति हैं जिनकी ऊंचाई 5 फीट 7 इंच है। उसका नाम नवीन पाटेकर है। वह एक व्यवसायी हैं जो दिल्ली में स्थित एक आईटी कंपनी चलाते हैं। लेकिन वह इस इंडस्ट्री को लेकर बहुत जुनूनी हैं, लेकिन वह हमें कभी भी वही काम लेने के लिए मजबूर नहीं करते हैं। 

उनका सुझाव है कि हमें अपने सपनों का पालन करना चाहिए। वह एक बहुत ही प्रेरक चरित्र है। मैंने उनके जीवन से बहुत कुछ सीखा है। वह यूपी के एक गांव से आए थे और जब उन्होंने शुरुआत की थी तब उनके पास कुछ नहीं था। 

लेकिन अब उन्होंने एक सफल व्यवसाय कर लिया है, दिल्ली में एक घर खरीदा है और बहुत अच्छा कर रहे हैं। इतना सब कुछ करने के बाद भी वह अपने पैतृक गांव को नहीं भूले हैं। उसके बाद वह हर दो महीने में जाता है। मैं भी कभी-कभी गांव जाता हूं। 

वहां हमारे बहुत सारे रिश्तेदार हैं और मुझे अपने चचेरे भाइयों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है। मेरे पिता अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर बहुत जागरूक हैं। इसलिए वह सुबह जल्दी उठ जाते हैं। फिर वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकल जाता है। वह जिम मेंबर भी हैं। वह सप्ताह में तीन दिन वहां जाते हैं। 

निष्कर्ष : 

यह सब मेरे पिता के बारे में है। वह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है। मुझे उससे बहुत प्यार है। मुझे लगता है कि उसके बिना मेरा जीवन कभी ऐसा नहीं होता। मेरे जीवन में उनका सबसे बड़ा योगदान है। 

  • My Best Friend Essay
  • My School Essay
  • pollution Essay
  • Essay on Diwali
  • Global Warming Essay
  • Women Empowerment Essay
  • Independence Day Essay
  • My Hobby Essay
  • Wonder Of Science Essay
  • Air Pollution Essay
  • Importance Of Education Essay

मेरे पिता पर निबंध 500 शब्द (My father Essay 500 words in Hindi)

परिचय : 

हर कोई जीवन में मां के प्यार और स्नेह की बात करता है। लेकिन ज्यादातर समय हम सभी शो, फिल्मों और अन्य चीजों में पिता के लिए प्यार और भावनाओं को नजरअंदाज कर देते हैं। पिता वो इंसान होते हैं जो हमें पीछे से ताकत और सहारा देते हैं। 

हम अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल करते हैं, उसमें पिता का सबसे बड़ा योगदान होता है। अधिकांश पिता अपने बच्चों के लिए आदर्श व्यक्ति होते हैं। मैं यहां अपने पिता के बारे में साझा कर रहा हूं। 

मेरे पिता के बारे में: 

मेरे पिता एक किसान हैं और हम एक गांव में रहते हैं। वह एक मेहनती व्यक्ति हैं। मुझे अपने पिता पर गर्व है। ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से मुझे उस पर गर्व है। सबसे पहले मैं आपको उनके जीवन के बारे में बताना चाहता हूं। वह सुबह जल्दी उठता है और नाश्ते के बाद सभी गायों को खेत पर ले जाता है। 

हमारे पास पांच बड़ी गायें हैं और हम दूध बेचकर अच्छी खासी कमाई करते हैं। फिर वह धान के खेत में चला जाता है। वह वहां दोपहर 2 बजे तक काम करता है। फिर वह घर वापस आता है और स्नान करता है और अपना दोपहर का भोजन करता है। फिर वह गायों को वापस घर ले आता है। 

और कभी-कभी सुबह-सुबह वह गायों से दूध ले लेते हैं। दोपहर में वह गांव के बाजार में जरूरत का सारा सामान खरीदने जाता है। फिर वह घर वापस आ जाता है। वह रात 10 बजे सो जाता है। वह बेहद सादा जीवन जी रहे हैं। लेकिन वह मेहनती इंसान हैं। 

वह एक ईमानदार आदमी हैं और इसलिए हमारे आसपास के सभी लोग उन पर बहुत विश्वास करते हैं। हर कोई उसे सम्मान देता है और उससे प्यार करता है। हमारा पड़ोस अद्भुत है। हर कोई एक दूसरे की ज़रूरत में मदद करता है। मेरे पिता भी बहुत मददगार और लोगों के प्रति समर्पित हैं। 

मेरे पिता एक हीरो क्यों हैं?

मैं अपने पिता को हीरो मानता हूं। इसके पीछे बहुत सारे कारण हैं। पहला कारण यह है कि वह परिवार के लिए पैसा कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति है। हम परिवार के सात सदस्य हैं, लेकिन केवल वह ही हमें आर्थिक रूप से सहारा दे रहा है। 

हम चार भाई-बहन छात्र हैं और उन्हें हर महीने हमारे लिए अच्छी रकम खर्च करने की जरूरत है। उसके लिए आसान नहीं है। लेकिन वह इसे हमेशा सफलतापूर्वक करता है। मैं सोच भी नहीं सकता कि वह कितना मेहनती है। वह एक शांतिपूर्ण व्यक्ति है जो शांति से रहना पसंद करता है। 

वह कभी भी अपने लिए कोई महंगी चीज नहीं खरीदता। वह हमें खुश करने की पूरी कोशिश करता है। मैं उनका पुत्र बनने के लिए भाग्यशाली और महान महसूस करता हूं। मैंने अपने परिवार के लिए इतना समर्पित व्यक्ति कभी नहीं देखा। 

हम सभी को शिक्षित बनाना उनका सबसे बड़ा सपना है। और हम उनके सपने को साकार करने के लिए समर्पित हैं। हमारी जबरदस्त बॉन्डिंग है। वह मेरे साथ सब कुछ साझा करता है। 

मुझे लगता है कि मेरे पिता वह व्यक्ति हैं जिनसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। और मुझे पता है कि वह भी मुझसे बहुत प्यार करता है। वह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है। मैं जो कुछ भी कर रहा हूं वह मेरे जीवन में उनके योगदान के कारण संभव हुआ है। 

माई फादर पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

पिता की परिभाषा क्या है.

आम तौर पर, पिता को बच्चे का पुरुष माता-पिता और बच्चे का कानूनी सर माना जाता है।

एक पिता की प्राथमिक जिम्मेदारियां क्या हैं?

पिता की प्राथमिक जिम्मेदारी अपने बच्चों को स्नेह, भोजन, आश्रय, मार्गदर्शन और शिक्षा प्रदान करना है।

एक अच्छे पिता के क्या गुण होते हैं?

एक अच्छे पिता का गुण जिम्मेदार, प्रशासनिक और स्नेही होना होता है।

परिवार में पिता की भूमिका क्यों?

वह वह नींव है जिस पर परिवार टिका है। वह परिवार में सामंजस्य बनाए रखने के लिए उचित प्रशासन और अनुशासन प्रदान करता है।

मेरे पिता पर निबंध | My Father essay in Hindi

by Editor updated January 24, 2019, 5:30 AM 4 Comments

मेरे पिता पर निबंध | मेरे पापा – निबंध | My Father essay in Hindi 

एक माँ बच्चे को अगर जन्म देती है तो एक पिता उसका लालन-पालन करता है। पिता ही होता है जो बच्चे की हर जरूरत को मेहनत करके पूरा करता है, उसकी खुशियों के लिए रात-दिन एक कर देता है। 

पिता के इसी महत्व पर हम लेकर आए हैं – मेरे पिता पर निबंध 

Mere Papa hindi esssay in 150, 200, 300 and 600 words for students.

मेरे पिता पर संक्षिप्त निबंध (150 शब्द)

मेरे पापा इस दुनिया के सबसे अच्छे पापा है, मैं उन्हें बड़े सम्मान से पिताजी कहके पुकारता हूँ। मेरे पिता मेरे लिए आदर्श है और मैं भी उन्हीं के आदर्शों पर चलने का प्रयत्न करता रहूँगा। उनमें वो सारी योग्यताएं विद्यमान हैं जो एक श्रेष्ठ पिता में होनी चाहिए। मेरे पिताजी केवल एक पिता का ही नहीं बल्कि एक अच्छे दोस्त का भी फर्ज निभाते हैं, एक ऐसा दोस्त जो हमेशा मुझे अच्छे-बुरे का आभास कराता है।

मेरे पिताजी मुझे जीवन में किसी भी परस्थिति में हार न मानने और हमेशा आगे बढ़ने की सीख देते हुए मेरा हौसला बढ़ाते हैं। पिता से अच्छा मार्गदर्शक कोई हो ही नहीं सकता। हर बच्चा अपने पिता से ही सारे गुण सीखता है जो उसे जीवन भर परिस्थितियों के अनुसार ढलने के काम आते हैं। उनके पास सदैव हमें देने के लिए ज्ञान का अमूल्य भंडार होता है जो कभी खत्म नहीं होता।

मेरे पापा पर निबंध (200 शब्द)

मेरे पिता का नाम रमेश शर्मा है और मैं प्यार से उन्हें पापा पुकारता हूँ क्यूंकी इस शब्द में एक अपनापन है, एक प्यार है। मेरे पापा मेरे लिए आदर्श हैं, एक पिता में जिस प्रकार के गुण होने चाहिए वो सारे गुण मेरे पापा में हैं। मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली बेटा हूँ जो मुझे ऐसे पिता मिले।

मेरे पापा मेरे साथ हमेशा एक दोस्त की तरह व्यवहार करते हैं। एक सच्चा दोस्त जिस प्रकार हमारे काम आता है बस उसी तरह वो भी हमेशा मुझे अच्छी बातों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करते हैं। घर में उनका व्यवहार बड़ा विनम्र है और वो कभी भी क्रोध नहीं करते। मेरे दादा-दादी हमेशा मुझसे कहते हैं की बेटा जीवन में हमेशा अपने पापा जैसा बनने की कोशिश करना।

पापा दादा-दादी का बहुत ख्याल रखते हैं। माँ के साथ उनका प्रेम भरा व्यवहार उन्हें एक श्रेष्ठ पति बनाता है। मेरी सारी जरूरतों का वो बड़ी बारीकी से ख्याल रखते हैं, मैं जो भी मांग करता हूँ वो तुरंत उसे पूरा करते हैं।

कितना खुश-नशीब हूँ मैं की मुझे एक पिता के रूप में एक ऐसा दोस्त मिला जो कदम-कदम पर मेरा हाथ थामकर मुझे हर मुसीबत से निकाल लेता है। पापा आइ लव यू

मेरे पिता पर निबंध (300 शब्द)

अगर कोई मुझसे ये पूछे की भगवान ने तुम्हें सबसे अच्छी चीज कौन सी दी है तो मैं कहूँगा – मेरे पिताजी। ये मेरा सौभाग्य है की पिता के रूप में मुझे भगवान मिला है जो मेरी उंगली पकड़कर मुझे जीवन की राह दिखा रहे हैं, मुझे जीवन में अच्छे-बुरे का ज्ञान करा रहे हैं, मेरे भविष्य को संवार रहे हैं। एक माँ अगर हमें जन्म देती है तो एक पिता हमारा पालन करता है।

मेरे पिताजी ही मेरा आदर्श हैं क्यूंकी उनका व्यक्तित्व, चरित्र, व्यवहार उन्हें एक अच्छा इंसान के रूप में चरितार्थ करता है। घर में और बाहर उनका व्यवहार इस प्रकार का है की सभी उनकी प्रशंसा करते हैं।

पिताजी मेरे साथ एक मित्र की तरह व्यवहार करते हैं, मुझ पर कभी भी किसी बात के लिए गुस्सा नहीं करते। यदि मैं कोई गलती भी कर देता हूँ तो नाराज होने की बजाय वो मुझे प्यार से उस गलती का एहसास कराते हैं। वो मुझे हमेशा अच्छी-अच्छी बातों का अनुसरण करने के लिए कहते हैं।

मेरे पिताजी समय के बड़े पाबंद हैं और उनका दैनिक जीवान भी बड़ा ही अनुशासित है। उनका कहना है की अनुशासन से चलने वाला व्यक्ति कभी असफल नहीं होता। घर के कई कामों में भी वो माँ का हाथ बँटाते हैं, उनका कहना है कि कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता।

पापा मेरी हर खुशी का ख्याल रखते हैं, भले ही वो अपने लिए एक पैसा ना खर्च करें लेकिन मुझे हर चीज लेकर देते हैं। जब भी उन्हें समय मिलता है वो हमें बाहर घुमाने जरूर ले जाते हैं।

एक आदर्श बेटा, एक आदर्श पति और एक आदर्श पिता – ये सारे रूप मुझे मेरे पिताजी में दिखाई देते हैं। मैं भी अपने जीवन में उन्हीं के बताए हुये रास्ते पर चलकर उनके जैसा बनने का प्रयत्न करूंगा।

मेरे पिता पर निबंध (600 शब्द)

एक पिता ही बेटे का आदर्श हो सकता है इसलिए मेरे पापा ही मेरे लिए एक आदर्श हैं। एक अच्छा इंसान, अच्छा बेटा, अच्छा पति कैसा होना चाहिए वो सभी गुण मुझे मेरे पापा में दिखाई देते हैं। एक पिता के अंदर जो योग्यताएँ होनी चाहिए वो सारी मेरे पापा में मौजूद हैं।

मेरे पापा एक मित्र के रूप में

मेरा पापा मेरे लिए एक सच्चे मित्र भी हैं, एक ऐसा मित्र जो मुझे समय-समय पर अच्छे-बुरे का आभास कराता है। पापा हमेशा मेरा हौसला बढ़ाते हुये यही कहते हैं की जीवन में कभी भी हार मत मानो और हर परिस्थिति का सामना करते हुये आगे बढ़ो।

जिस तरह एक मित्र हमारे साथ बात करता है वैसे ही पापा मेरे साथ बात-व्यवहार करते हैं। मुझे हमेशा यही लगता है की वो मेरे दोस्त ही हैं। पापा एक दोस्त की तरह मेरी हर बात को सुनते हैं और जब मैं परेशान होता हूँ तो वो मेरा सहारा बनते हैं।

एक अच्छे मार्गदर्शक

एक पिता से अच्छा मार्गदर्शक और कोई नहीं हो सकता। हर बच्चे को एक पिता ही सिखाता है की जीवन में कैसे मुश्किलों का सामना करना है। पिता के पास वो ज्ञान का भंडार होता है जो कभी खाली नहीं होता। पापा ने ही मुझे चलना सिखाया, मुझे अच्छी-अच्छी बातों के बारे में बताया और मेरे लिए क्या बुरा है इसका एहसास भी वही कराते हैं।

जब भी मुझे कोई समस्या का हल नहीं मिलता उस समय पापा मेरे मार्गदर्शक बनते हैं और चुटकियों में वो मुझे ऐसा हल बता देते हैं की मेरी समस्या ही खतम हो जाती है।

अनेक गुणों के धनी

मेरे पापा एक धैर्यवान व्यक्ति हैं। कैसी भी विकट परिस्थिति हो वो अपना धीरज कभी नहीं खोते। पापा मुझे हमेशा एक ही चीज सिखाते हैं की जीवन में अपने आप पर नियंत्रण रखना जरूरी है। वो कभी भी मुझ पर या माँ पर कभी भी क्रोध नहीं करते।

पापा मुझे अनुशासन का महत्व समझाते हुये कहते हैं की अनुशासन से चलने वाला व्यक्ति हमेशा सफल होता है। उनका जीवन भी अनुशासित है। सुबह जल्दी उठना, समय पर काम पर जाना, समय पर भोजन करना यह उनकी नित्य क्रियाओं में शामिल है। छुट्टी के समय वो हमें घुमाने बाहर भी ले जाते हैं।

मेरे पापा मुझसे, और परिवार के सभी लोगों से बहुत प्रेम करते हैं, वे घर में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देते और हमारी जरूरतें और फरमाइशें भी पूरी करते हैं। किसी भी प्रकर की गलती होने पर वे हमें डांटने के बजाए हमेशा प्यार से समझाते हैं और गलतियों के परिणाम बताते हुए दोबारा न करने की सीख भी देते हैं।

घर में दादा-दादी भी पापा की बहुत प्रशंसा करते हैं और कहते हैं की बेटा हो तो ऐसा। पापा भी दादा-दादी के हर रोज पैर छूकर ही काम के लिए बाहर निकलते हैं। पापा का कहना है की बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद बड़े सौभाग्य से मिलता है अतः उनका सम्मान करना चाहिए।

उपसंहार 

Very 😞😔 bad

Leave a Reply Cancel reply

' src=

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नारी शिक्षा पर निबंध Hindi Essay on Women education महिला शिक्षा पर निबंध

नारी शिक्षा पर निबंध | Hindi Essay on Women education

मकर संक्रान्ति निबंध Makar Sankranti Essay In Hindi

मकर संक्रान्ति निबंध | Makar Sankranti Essay In Hindi

© Copyright 2018. · All Logos & Trademark Belongs To Their Respective Owners

Join WhatsApp

Join telegram, मेरे पिता पर निबंध (my father essay in hindi).

Photo of author

यह बात सौ प्रतिशत सच है कि यह दुनिया मां के इर्द-गिर्द ही घूमती है। लेकिन इस दुनिया में हमारे पिता भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एक पिता ही अपने बच्चे के अंदर हौसला भरता है। पिता अपने बच्चों के लिए पूरे संसार से लड़ने तक को तैयार हो जाता है। बच्चे का पिता भी उस समय महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। माना कि मां हमें अपने प्यार के आंचल में रखती है। लेकिन पिता भी अपने बच्चे को साहस के साथ हर कठिनाइयों से लड़ना सीखाता है। पिता अपने बच्चों को कभी भी दुख में नहीं देख सकते हैं। पिता दिन-रात इसलिए भागदौड़ करते हैं ताकि उनके बच्चों को किसी भी तरह की तकलीफों से गुजरना ना पड़े।

मैं जब छोटी थी तो अपने स्कूल में साथ पढ़ने वाली एक दोस्त को देखकर बहुत दुखी हुआ करती थी। दरअसल मेरी उस दोस्त के पिता इस दुनिया में नहीं थे। उसकी परवरिश केवल उसकी मां ही कर रही थी। मैं सोचा करती थी कि एक बिन पिता की बेटी का लालन-पालन कैसे किया जाएगा। लेकिन मैंने उसे कभी भी टूटने नहीं दिया। उसकी मां ने उसे कभी भी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी। एक बच्चे का अपनी मां के साथ सबसे खास रिश्ता होता है। लेकिन अपने पिता के साथ वह एकदम ही अलग प्रकार का लगाव रखता है।

केवल इंसानों के बीच ही नहीं बल्कि हमनें जानवरों में भी यह देखा है कि जो नर जानवर होते हैं वह अपने बच्चों और मादा साथी की संपूर्ण जरूरतों को पूरा करते हैं। प्रकृति ने ऐसा ही नियम बनाया है जहां पर एक आदमी अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभालता है। और महिला का काम होता है घर की जिम्मेदारी संभालते हुए बच्चों का ध्यान रखना। नर और मादा में तालमेल होना बहुत जरूरी है। कहने का तात्पर्य यह है कि बिना माता-पिता के हम सब अधूरे हैं। हमारे जीवन में इन दोनों का होना बहुत जरूरी है। जितनी प्यारी हमें मां होती है उतने ही हमारे पिता भी होते हैं।

पिता का अर्थ

मां शब्द की ही तरह पिता शब्द भी सुनने में बहुत अच्छा लगता है। पिता शब्द संस्कृत शब्द पितृ से ही अस्तित्व में आया है। पिता अपने बच्चों का सच्चा मार्गदर्शक होता है। वह अपने बच्चों को कभी भी दुख में नहीं देख सकते हैं। वह जी तोड़कर मेहनत करते हैं ताकि वह कमाई कर सकें और अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ा-लिखा सकें। अपने बच्चों को आत्मनिर्भर एक अच्छा और जिम्मेदार पिता ही बना सकता है। पिता खुद बहुत मजबूत होता है। वह अपने बच्चों को कभी भी टूटने नहीं देता है। एक जिम्मेदार पिता को यह पता होता है कि उसके बच्चे की जरूरतें क्या हैं। हमारे पुराणों में यह लिखा है कि इस दुनिया में अगर भगवान के समान ही किसी को दर्जा दिया जाता है तो वह माता-पिता ही हो सकते हैं। माता-पिता को सम्मान देना सबसे महत्वपूर्ण चीज है।

पिता की विशेषताएं

पिता हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह हमारे प्रथम गुरू होते हैं। वह हमें जीने का जब्जा सिखाते हैं। हम हर प्रकार के अच्छे गुण और नेतृत्व की क्षमता अपने पिता से ही सीखते हैं। पिता की कुछ विशेषताएं होती हैं जो उन्हें सभी से जुदा बनाती हैं-

अनुशासन में रहना- पिता की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि वह अपने बच्चों को कड़े से कड़े अनुशासन में रहना सिखाते हैं। वह ऐसा इसलिए करते हैं ताकि उनके बच्चे हर तरह की परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार कर सकें। एक मजबूत पिता अपनी दिनचर्या की बहुत सख्ती के साथ पालना करता है। जब उसके बच्चे अपने पिता को ऐसा करते हुए देखते हैं तो वह भी हर काम अनुशासन के साथ करते हैं।

धैर्यवान रहना- जीवन में वही व्यक्ति कामयाब हो सकता है जिसके पास धीरजता जैसा महान गुण हो। यह बात हर किसी पर लागू होती है। यहां तक कि आदर्श पिता वही होता है जो कि धैर्य के साथ हर काम करे। जब एक संतान अपने पिता को संयम में रहकर धैर्य के साथ हर काम करते हुए देखती है तो वह भी अपने जीवन के हर कार्य में संयम अपनाती है।

आदर करना- एक अच्छा पिता हमेशा सभी के लिए आदर की भावना रखता है। जब वह सब के प्रति आदर भावना रखता है तो उसके बच्चे भी अपने पिता से यही गुण सीखते हैं। एक आदर्श पिता अपने बच्चों को सीखाता है कि दूसरों के प्रति आदर भाव रखने से जीवन की राह आसान हो जाती है।

उदारता- उदारता से हम पूरी दुनिया को जीत सकते हैं। एक अच्छा पिता अपने बच्चों को हर काम में उदारता के लिए प्रेरित करता है। उदार लोग हर जगह खुश रहते हैं। एक जिम्मेदार पिता का दिल अपने बच्चों के लिए हर पल प्रेम से भरा रहता है। अपने उदार दिल के चलते वह अपने बच्चों के लिए हर चीज उपलब्ध करवाने के प्रयास में लगे रहते हैं।

हमारे जीवन में पिता का महत्व

हमारे पिता हमारे साथ हमेशा साया बनकर खड़े रहते हैं। हम इस दुनिया में रहकर तीर्थ स्थल जाते हैं लेकिन असली तीर्थ स्थल तो हमारे माता-पिता में बसते हैं। हमको भगवान को खोजने की जरूरत ही नहीं है। ईश्वर तो साक्षात हमारे पिता में ही बसते हैं। पिता के बिन सब सुना होता है। बिन पिता के हमारा जीवन ऐसा लगता है जैसे कि मानो बिन पानी के मछ्ली। पिता अपने बच्चे की हर बुरी और अच्छी परिस्थिति में साथ खड़े रहते हैं। वह अपने बच्चे को किसी भी प्रकार के कष्ट में नहीं देख सकते हैं। पिता खुद को हर पल मजबूत बनाए रखते हैं। ऐसा करने से उनके बच्चे भी बहुत मजबूत बनते हैं।

मेरे पिता पर 200 शब्दों में निबंध

पिता नाम सुनते ही हमारे सामने एक जिम्मेदार व्यक्ति का चेहरा घूम जाता है। यह व्यक्ति हम सबके जीवन में मौजूद होता है। यह व्यक्ति एक पिता के रूप में हम सभी के जीवन को महकाता है। एक पिता कड़ी धूप में भी हमारे लिए छाँव उपलब्ध करवाता है। आप सभी को यह पता है कि जब हम घर तैयार करवाते हैं तो उस घर की नींव का मजबूत होना बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर घर की नींव ही मजबूत नहीं होती है तो घर गिरने का डर रहता है। ठीक उसी प्रकार ही हमारे पिता हमारे जीवन की नींव होते हैं। अगर वह ही मजबूत नहीं होते हैं तो उनका सारा परिवार बिखर जाता है।

एक पिता का मजबूत होना बहुत जरूरी होता है। पिता अपने बच्चों को आत्मविश्वास से भर देते हैं। पिता अपने बच्चों के भविष्य को लेकर बहुत ही चिंतित रहते हैं। इसलिए ही तो वह अपने बच्चे के जन्म से पहले ही बचत करना शुरू कर देते हैं। आज हम जो कुछ भी हैं वह सब अपने पिता की बदौलत ही हैं। पिता अपने बच्चे को खूब प्यार के साथ रखता है, तो दूसरी ओर वह अपने बच्चे से सख्ती से पेश आने के लिए भी हक़ रखता है। वह कभी-कभी अपने बच्चों से सख्ती से पेश इसलिए आता है ताकि उसके बच्चे हर प्रकार की मुश्किलों को पार कर जाए।

मेरे पिता पर 10 लाइनें

  • मेरे पिता बहुत ही ज़िंदादिल व्यक्ति हैं।
  • मेरे पिता के अंदर उदारता का गुण है।
  • मेरे पिता जल्दी से हार मानने वाले व्यक्तियों में से नहीं है।
  • मेरे पिता हमारे सारे परिवार का अच्छे से ख्याल रखते हैं।
  • हमारे पिता हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
  • पिता हमें जीने की राह सिखाते हैं।
  • पिता अपने बच्चे को डर के आगे जीतना सिखाते हैं।
  • हम सभी को अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए।
  • पिता अपने बच्चों के लिए सर्वप्रथम गुरू होते हैं।
  • एक आदर्श पिता अपने बच्चों का सच्चा दोस्त भी होता है।

ये निबंध भी पढ़ें :-

  • मेरा परिवार पर निबंध
  • मेरी माँ पर निबंध
  • मेरा गाँव पर निबंध
  • मित्रता पर निबंध

Leave a Reply Cancel reply

Recent post, डेली करेंट अफेयर्स 2024 (daily current affairs in hindi), rsos 10th result 2024 {घोषित} ऐसे देखें राजस्थान ओपन बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024, rsos 12th result 2024 {परिणाम जारी} ऐसे देखें, राजस्थान ओपन बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, uttarakhand d.el.ed application form 2024 {आवेदन प्रक्रिया शुरू} उत्तराखंड डीएलएड के लिए ऑनलाइन फॉर्म ऐसे भरें, nios date sheet 2024 – कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा तिथि जारी, पूरी डेटशीट देखें, du sol ug admission 2024 – application form, eligibility, fees..

Join Telegram Channel

Join Whatsapp Channel

Subscribe YouTube

Join Facebook Page

Follow Instagram

School Board

एनसीईआरटी पुस्तकें

सीबीएसई बोर्ड

राजस्थान बोर्ड

छत्तीसगढ़ बोर्ड

उत्तराखंड बोर्ड

आईटीआई एडमिशन

पॉलिटेक्निक एडमिशन

बीएड एडमिशन

डीएलएड एडमिशन

CUET Amission

IGNOU Admission

डेली करेंट अफेयर्स

सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

हिंदी साहित्य

[email protected]

© Company. All rights reserved

About Us | Contact Us | Terms of Use | Privacy Policy | Disclaimer

HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

पिता पर निबंध | My Father Essay In Hindi And English Language

नमस्कार मित्रों आज का निबंध पिता पर निबंध | My Father Essay In Hindi And English Language पर दिया गया हैं.

मेरे आदर्श मेरे पिताजी पर यहाँ स्टूडेंट्स के लिए कई सरल निबंध दिए गये हैं. उम्मीद करते है यह लेख आपको पसंद आएगा तथा स्कूल के विद्यार्थियों को अपने पिता के विषय में लिखने के लिए एक रूपरेखा मिलेगी.

पिता पर निबंध | My Father Essay In Hindi And English

पिता पर निबंध | My Father Essay In Hindi And English Language

My Father Essay : My father is the backbone of my family . day night he works hards for their family.

my father is my inspiration and my strength they hold me when I am in trouble or in the wrong way.

here giving 10 line sentences about speech & essay on my father ( mere pita ).  My Father Essay In Hindi helpful for students they going to write a short paragraph on father.

class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 children and students use this experince for write few beauty lines.

My Father Essay In English Language

my father is head of our family. he is only earning member. he is the young man of 45 years. he is a professor. he has a noble profession. he is peace loving. he is the holy man.

all of us like our father. he is gentle and noble he is honest in his dealings.

he commands respect in his college among teachers and follows teachers. ours is a respectable family. our father belongs to the middle-class family.

he is kind to us all. he is helpful to everybody. he puts up a smiling face even in difficulties. he has shown us a path of simple living and high thinking.

पिता पर निबंध

मेरे पिता हमारे परिवार का मुखिया हैं। वे परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य है. पेशे से मेरे पिताजी एक कॉलेज प्रोफेसर है. ४५ वर्ष की अधेड़ आयु के मेरे पिताजी शान्तिप्रिय इंसान है. तथा वो एक धार्मिक इंसान है.

मेरे पिताजी हम सभी के लिए आदर्श एवं महान पिता है. उनकी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के गुण के कारण सभी जगह सम्मान पाते है.

कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स एवं सहायक अध्यापक भी उनका बहुत सम्मान करते है. हमारा परिवार मध्यमवर्गीय श्रेणी से होने के साथ साथ पिता के कारण समाज में सम्मानित है.

मेरे पिताजी सभी परिवार के सदस्यों के साथ दयालु है, वों सभी की दिल खोलकर मदद करते है. बड़ी से बड़ी में उनकी मुस्कराहट सबसे बड़ी विशेषता है. वें हमें सादा जीवन एवं उच्च विचार की प्रेरणा देते है.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Choose your language
  • मुख्य ख़बरें
  • अंतरराष्ट्रीय
  • उत्तर प्रदेश
  • मोबाइल मेनिया
  • श्री कृष्णा
  • व्रत-त्योहार
  • श्रीरामचरितमानस
  • बॉलीवुड न्यूज़
  • मूवी रिव्यू
  • खुल जा सिम सिम
  • आने वाली फिल्म
  • बॉलीवुड फोकस

लाइफ स्‍टाइल

  • वीमेन कॉर्नर
  • नन्ही दुनिया
  • दैनिक राशिफल
  • आज का जन्मदिन
  • आज का मुहूर्त
  • वास्तु-फेंगशुई
  • टैरो भविष्यवाणी
  • पत्रिका मिलान
  • रत्न विज्ञान
  • धर्म संग्रह
  • Fathers Day Hindi Essay
  • 104 शेयरà¥�स

सम्बंधित जानकारी

  • फादर्स डे कब है, क्यों मनाया जाता है जानिए 10 खास बातें
  • Rajiv Gandhi : राजीव गांधी पर हिन्दी में निबंध
  • Pt. Jawaharlal Nehru : भारत के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू पर हिन्दी निबंध
  • Essay on Role of Women : नारी जाति का इतिहास और बदलाव, पढ़ें रोचक निबंध
  • छत्रपति शिवाजी महाराज पर हिन्दी निबंध

Father's Day Essay : पिता, फादर, डैडी, पितृ पर हिन्दी निबंध

Father's Day Essay : पिता, फादर, डैडी, पितृ पर हिन्दी निबंध - Fathers Day Hindi Essay

Beautiful Quotes for Father : अनुशासन का दूसरा नाम पिता है

  • वेबदुनिया पर पढ़ें :
  • महाभारत के किस्से
  • रामायण की कहानियां
  • रोचक और रोमांचक

लंबे समय तक फिट और हेल्दी रहने के लिए डिनर के बाद ये 10 आदतें अपनाएं

लंबे समय तक फिट और हेल्दी रहने के लिए डिनर के बाद ये 10 आदतें अपनाएं

चीजें रखकर भूल जाते हैं तो हो सकती है इस विटामिन की कमी! जानें क्या करें

चीजें रखकर भूल जाते हैं तो हो सकती है इस विटामिन की कमी! जानें क्या करें

फेस्टिव सीजन में खूबसूरत दिखने के लिए करेें 'No-Makeup' makeup look, फॉलो करें ये आसान टिप्स

फेस्टिव सीजन में खूबसूरत दिखने के लिए करेें 'No-Makeup' makeup look, फॉलो करें ये आसान टिप्स

मौसंबी का जूस पीने के 7 फायदे और 4 नुकसान जानें, ऐसे करें डाइट में शामिल

मौसंबी का जूस पीने के 7 फायदे और 4 नुकसान जानें, ऐसे करें डाइट में शामिल

कमर दर्द से ऐसे पाएं तुरंत राहत, इन 5 तरीकों से लौटकर भी नहीं आएगा दर्द

कमर दर्द से ऐसे पाएं तुरंत राहत, इन 5 तरीकों से लौटकर भी नहीं आएगा दर्द

और भी वीडियो देखें

father par essay in hindi

दूध और प्याज वाला पास्ता क्या सच में है सेहत के लिए हानिकारक? जानें सच्चाई

दूध और प्याज वाला पास्ता क्या सच में है सेहत के लिए हानिकारक? जानें सच्चाई

इन 8 समस्यायों के लिए बहुत फायदेमंद है Physiotherapy! जानें इसके 6 बेहतरीन फायदे

इन 8 समस्यायों के लिए बहुत फायदेमंद है Physiotherapy! जानें इसके 6 बेहतरीन फायदे

फायदेमंद समझकर खा लेते हैं पपीते के बीज तो जान लें इसके 6 नुकसान, सेवन करते समय इन बातों का रखें ध्यान

फायदेमंद समझकर खा लेते हैं पपीते के बीज तो जान लें इसके 6 नुकसान, सेवन करते समय इन बातों का रखें ध्यान

ज्यादा देर तक रोककर रखते हैं टॉयलेट तो हो जाएं सावधान! सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान

ज्यादा देर तक रोककर रखते हैं टॉयलेट तो हो जाएं सावधान! सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान

World Ozone Day 2024: 16 सितंबर ओजोन परत रक्षण दिवस: क्या होती है ओजोन परत?

World Ozone Day 2024:  16 सितंबर ओजोन परत रक्षण दिवस: क्या होती है ओजोन परत?

  • हमारे बारे में
  • विज्ञापन दें
  • हमसे संपर्क करें
  • प्राइवेसी पालिसी

Copyright 2024, Webdunia.com

HindiKiDuniyacom

मेरे पिता मेरे हीरो पर निबंध (My Father My Hero Essay in Hindi)

पिता हमेशा अपने बच्चों के लिए विशेष होते हैं लेकिन कुछ के लिए वे प्रेरणा का स्रोत हैं। अपने जीवन निर्वाह के तरीकों से वे अपने बच्चों के लिए हीरो बन जाते हैं। हर बच्चा अपने पिता को प्यार करता है लेकिन हर कोई अपने पिता को हीरो नहीं कह सकता है। वे लोग भाग्यशाली हैं जिनके पिता उन्हें प्रेरित करते हैं और इसी वजह से वे उन्हें एक हीरो के रूप में देखते हैं।

मेरे पिता मेरे हीरो पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on My Father My Hero in Hindi, Mere Pita Mere Hero par Nibandh Hindi mein)

निबंध 1 (300 शब्द).

मेरे पिता मेरे गुरु हैं, मेरा हीरो हैं और मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। वह जीवन के हर चरण में मेरे साथ खड़े रहे हैं और मेरे सभी निर्णयों में उन्होंने मुझे समर्थन दिया है। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और हमेशा अपने ज्ञान के शब्दों से मुझ पर अपनी कृपा दृष्टि बनाई रखी है।

मेरे पिता का विश्वास जीवन को सरल बनाए रखना है

मेरे पिताजी एक सरल जीवन जीने में विश्वास करते हैं। हालांकि उनकी कमाई अच्छी हैं और वे आराम से लक्जरी कार और एक बड़ा बंगला खरीद सकते हैं पर फिर भी वे अभी तक एक छोटे से फ्लैट में रह रहे हैं। उनकी ज़रूरतें कम हैं और हमें भी उन्होंने यही मूल्य सिखाए हैं। वे सामाजिक कार्य करने के लिए अपने वेतन का एक अच्छा हिस्सा खर्च करने में विश्वास रखते हैं। मेरे पिता एक गैर-लाभकारी संगठन का भी हिस्सा हैं जो वंचित बच्चों को भोजन और शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है।

हर शनिवार वे इन बच्चों से मिलते हैं और उनके बीच फल और अन्य खाने की चीजें वितरित करते हैं। वह संगठन द्वारा चलाए गए दान स्कूल में इन छात्रों को मुफ्त गणित कक्षाएं भी प्रदान करते हैं। कई बार वे हमें भी अपने साथ ले जाते हैं। उन्होंने हमें सिखाया है कि कैसे चीजों को साझा और उनकी देखभाल करें। मुझे और मेरी बहन को उनके ये मूल्य विरासत में मिले हैं। हम इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए भी बहुत कुछ करते हैं। हमारे लिए यही सच्ची खुशी है। कोई भी राशि, कहीं घूमने के लिए यात्रा और रेस्तरां में खाने से ऐसी खुशी महसूस नहीं हो सकती है।

मेरे पिता की तरह मैं भी जिंदगी को सरल बनाए रखने में विश्वास करता हूँ। मुझे पता है कि “जरूरतों को पूरा किया जा सकता है लेकिन लालच को नहीं”। अब मैं हर बार नए बैग, कपड़े और सामान खरीदने के लिए उत्सुक नहीं होता हूं। मैं केवल वही चीजें खरीदता हूं जिनकी मुझे वास्तव में ज़रूरत होती है। मुझे अपने पिता के साथ उनके दान करने वाली जगहों पर जाने से प्यार है और बड़े होकर मैं भी ऐसे ही गैर-लाभकारी संगठन में शामिल होना चाहता हूं।

मुझे अपने पिता पर गर्व है। वे बहुत बेहतरीन इंसान हैं जो दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं। उनकी शिक्षाओं और मूल्यों ने मुझे एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित किया है।

निबंध 2 (400 शब्द)

मेरे पिता ऐसे व्यक्ति हैं जिनका मैं बेहद सम्मान करता हूं। वह अत्यधिक योग्य इंसान है और अपने काम के प्रति बेहद समर्पित भी हैं। परिवार के प्रति उनका समर्पण उतना है जितना उनके अपने काम की ओर है और यही उनका एक ऐसा गुण है जिसकी मैं सबसे ज्यादा प्रशंसा करता हूं।

मेरे पिता सर्वश्रेष्ठ सलाह देते हैं

जब भी मुझे एक सलाह की आवश्यकता होती है तो मुझे पता है कि यह किससे लेनी है। इसके लिए मुझे मेरे पिता के पास जाना होता है। बच्चे अपनी मां से अधिक जुड़े हुए होते हैं और अधिकतर उनके साथ अपने सारे रहस्य साझा करते हैं। हालांकि मेरे मामले में यह तथ्य जरा अलग है। मैं अपने पिता के साथ अपने सभी रहस्यों को साझा करता हूं और जब भी मैं जीवन में किसी चीज के बारे में उलझन महसूस करता हूं तो उनके पास चला जाता हूं। उनका जीवन के प्रति अपना एक स्पष्ट दृष्टिकोण है और वे जानते हैं कि कैसे अपने अराजक विचारों को शांत करना चाहिए। चाहे मेरी अपने दोस्तों के साथ लड़ाई हो या मैं पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में असमर्थ हूँ या मैं कौन सा सह-पाठ्यचर्या की गतिविधियों को चुनना हो उसमें असमर्थ हूँ – मुझे पता है कि इसका समाधान किससे पूछना है। वे मुझे बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और वे सांसारिक रूप से भी बहुत बुद्धिमान हैं। इस तरह मेरे पिता मेरे अनुभव और मेरे स्वभाव को ध्यान में रखते हुए सलाह देते हैं।

मेरे पिता – हमारे परिवार की रीढ़ की हड्डी

मेरे पिताजी अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह जानते हैं और कभी भी उनसे बचने की कोशिश नहीं करते हैं। वे लगातार हमारे लिए अपने परिवार की प्रत्येक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए तैयार रहते हैं। वह हमारे परिवार की रीढ़ की हड्डी की तरह हैं। भावनात्मक उथल-पुथल का ख्याल रखने से लेकर हमारी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने तक – वे हमेशा हमारे साथ मजबूती के साथ खड़े रहें हैं। मैंने उनके इस दृष्टिकोण से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने हमें सिखाया है कि कैसे हम सभी को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेना चाहिए और उन्हें खुशी से पूरा करना चाहिए। उनसे प्रेरणा लेते हुए मैंने और मेरे भाई ने हर छोटे से काम को बेहद जिम्मेदारीपूर्वक पूरा किया।

अगर परिवार का हर सदस्य अपनी ज़िम्मेदारी को गंभीरता से लेता है तो सब कुछ अच्छी तरह समन्वित रहेगा। वहाँ तनाव कम होगा और रिश्तें मीठे बने रहेंगे। वे उन लोगों की तरह नहीं है जिन्हें अपनी जिम्मेदारियों को याद दिलाना पड़ता है और फिर भी वे उन्हें पूरा नहीं करते हैं। ऐसे परिवारों में बच्चे सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। पारिवारिक सदस्यों के बीच निरंतर संघर्ष होता है जो एक तनावग्रस्त माहौल पैदा करते हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं एक ऐसे परिवार में पैदा हुआ हूँ जहां लोग अपनी ज़िम्मेदारियों को समझने के लिए पर्याप्त परिपक्व हैं और हमें भी यही सिखाया गया है।

मेरे पिता वास्तव में मेरे हीरो हैं। उन्होंने हमें अच्छी शिक्षा दी हैं और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करते है। वे सिर्फ मेरे पिता ही नहीं हैं बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे हीरो भी हैं।

Essay on My Father My Hero in Hindi

निबंध 3 (500 शब्द)

हम सभी अपने माता-पिता से प्यार करते हैं लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उनसे प्रेरणा भी लेता हूं। मैं प्रेरणा के स्रोत के रूप में अपने पिता को देखता हूं। वे सही मायने में मेरे हीरो हैं। मैं अपने परिवार के प्रति उनके प्यार, काम के प्रति उनके समर्पण और पर्यावरण तथा आसपास के लोगों के प्रति चिंता की प्रशंसा करता हूं।

पर्यावरण को सुधारने के प्रति समर्पण

मेरे पिता एक सच्चे प्रकृति प्रेमी हैं। वे पौधों से प्यार करते हैं और यही कारण है कि हमने अपनी छत को एक बगीचे में बदल दिया है। पहले हमारे पास छत पर कुछ ही गमले थे जो एक दूसरे से कुछ दूरी पर रखे थे लेकिन अब हमारे पास कई गमले हैं। हालांकि प्रकृति के प्रति उनका प्यार घर पर बागवानी तक ही सीमित नहीं है वे आसपास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक पेड़ों और पौधों को रोपण करके पर्यावरण को बेहतर बनाने में भी शामिल है। वे एक गैर-लाभकारी संगठन का भी हिस्सा हैं जो पर्यावरण को साफ और हरा-भरा बनाने का काम करता है।

वे हर सप्ताहांत संगठन में शामिल होने से उनके मिशन को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। वे और उनकी टीम हर हफ्ते एक क्षेत्र का चयन करते हैं और वहां से सूखे पत्ते और अन्य अपशिष्ट उत्पादों को साफ करने की अपनी पूरी कोशिश करते हैं। वे एक सफाई कर्मचारी को किराए पर लेते हैं जो उनकी मदद करता है और जो भी उनसे बन पाता है वे करते है। सफाई अभियान के बाद वे उस क्षेत्र के उपयुक्त स्थानों पर पेड़ों और पौधों को लगाते हैं। कई बार वह हमें मदद के लिए ले जाते हैं।

उन्हें हमारे स्कूल में भी आमंत्रित किया गया था ताकि छात्रों को पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में संवेदनशील किया जा सके। उन्होंने विद्यार्थियों को इस मुद्दे के महत्व को समझने में मदद करने के लिए इस विषय पर व्याख्यान दिया। यह मेरे लिए गर्व का क्षण था।

टीम की तरह काम करने में विश्वास

मेरे पिता एक टीम के रूप में काम करने में विश्वास करते हैं। उन्होंने यह अपेक्षा नहीं की कि मेरी मां सभी घरेलू कार्यों को पूरा करेगी और खुद ही सभी बच्चों को संभालेंगी। वे प्रत्येक चरण में उनकी मदद करते हैं और उन्हें समर्थन देते हैं। वे दोनों एक होकर सारे काम करते हैं ताकि हमारे घर को बेहतर जगह बनाया जा सके। जब भी हमें कुछ ऐसे असाइनमेंट पर काम करने की आवश्यकता होती है जिससे हम परिचित नहीं हैं तब भी हमारे पिता हमारे साथ काम करते हैं। सिर्फ़ हमें निर्देश देकर और हमारे कौशल को दूर से देखने की बजाए वे उस कार्य में शामिल होकर हमारी मदद करने और काम को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं।

मुझे मेरे कई दोस्तों से पता चला है कि उनके माता-पिता उन्हें कुछ काम करने के निर्देश देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे उसे सही तरीके से पूरा करें। वे काम पूरा करने की प्रक्रिया में उनकी मदद नहीं करते हैं और यदि कार्य ठीक से नहीं किया जाता है तो उन्हें डांटते भी हैं। उन्होंने उन कार्यों की परिभाषा भी तय की है जिन्हें घर में केवल महिलाओं द्वारा ही किया जाना चाहिए और जिनकी पुरुष सदस्यों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पिता की ऐसी मानसिकता नहीं है। हमने एक टीम के रूप में काम करने की कला सीख ली है और इससे हमें जीवन के विभिन्न चरणों में मदद मिली है।

पर्यावरण में सुधार लाने के लिए टीम के रूप में काम करने की उनकी सोच और पृथ्वी को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए उनकी अवधारणा दो सर्वोत्तम गुणों में से एक हैं। मैंने अपने पिता से बहुत कुछ सीखा है।

निबंध 4 (600 शब्द)

मेरे पिता सिर्फ मेरे ही हीरो नहीं हैं बल्कि सभी के लिए एक प्रेरणा है। महान पिता होने के अलावा वे एक अच्छे पति और आज्ञाकारी पुत्र भी हैं। इसके अलावा वे बहुत ही महान इंसान भी हैं। वे हर किसी के साथ समान व्यवहार करते हैं और किसी के भी साथ जाति, धर्म या सामाजिक स्थिति के आधार पर भेदभाव नहीं करते हैं। हमारे परिवार के सभी सदस्य और आस पड़ोस के लोग उनके बेहद मैत्रीपूर्ण और मददगार स्वभाव के कारण उनके बारे में अत्यधिक बातचीत करते हैं। लोग उनसे सलाह लेने के साथ-साथ उनसे मदद लेने के लिए भी आते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि उनके पास हर समस्या का समाधान है।

हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते है

बॉलीवुड की फिल्मों में नायकों की तरह मेरे पिता हमेशा हर किसी की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। मुझे अभी भी वह घटना याद है जब मेरे पिता के सहयोगियों में से एक साथी गंभीर रूप से बीमार हो गया था तब मेरे पिता ने पूरे परिवार की मदद की थी। उनके सहयोगी का परिवार आर्थिक रूप से मज़बूत नहीं था। वह परिवार में एकमात्र कमाई वाला सदस्य था। उनके माता-पिता और पत्नी न केवल आर्थिक रूप से उस पर निर्भर थे बल्कि यह भी नहीं जानते थे कि अस्पताल की औपचारिकताओं और अन्य व्यवस्थाओं से कैसे निपटें। मेरे पिता ने जरूरत के समय उनकी मदद की।

उन्होंने अस्पताल में कई-कई घंटे बिताए अपने सहकर्मी के परिवार को अस्पताल की औपचारिकताओं से निपटने में मदद की। उन्होंने अपने सहयोगी के इलाज के लिए भी पैसे की व्यवस्था की। वे जितना योगदान कर सकते थे उतना उन्होंने किया और अपने कार्यालय के सहयोगियों से इसके लिए योगदान करने का अनुरोध किया। उन्होंने दूसरों के लिए भी एक प्रेरणा के रूप में काम किया। उनके कई सहयोगी इलाज के लिए अपना योगदान करने हेतु आगे आए। जल्द ही जितना धन जरुरी था उतना मिल गया और इलाज पूरा हो गया था। मुझे वह दिन अब भी याद है जब उनका सहकर्मी और उसका परिवार हमारे घर आया और उनकी मदद के लिए अपने पूरे दिल से मेरे पिता को धन्यवाद दिया। इस घटना ने मेरे दिल पर एक गहरा असर छोड़ा है। जब भी मैं इसके बारे में सोचता हूं तब मुझे अपने पिता पर गर्व महसूस होता है।

मेरे पिताजी ने मुझे सिखाया है कि कैसे हम अपने आस-पास के लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहें और हमारे द्वारा की गई थोड़ी सी मदद कैसे दूसरे लोगों के जीवन में अंतर पैदा कर सकती है?

काम और जीवन का संतुलन

मेरे पिता के एक और गुण जिसकी मैं सचमुच प्रशंसा करता हूं वह है कि वे बहुत मेहनती व्यक्ति हैं। काम के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए उनकी सराहना की जाती है। उन्होंने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों के दौरान कई पुरस्कार जीते और उनका यही गुण मुझे कड़ी मेहनत करने और प्रशंसा हासिल करने के लिए प्रेरित करती है। यहां तक ​​कि उन्हें अपने कार्यालय में कई वार्षिक कर्मचारी के पुरस्कार, सबसे मेहनती टीम के सदस्य पुरस्कार और कई अन्य मान्यता प्राप्त पुरस्कार भी मिले हैं। मैंने देखा है कि जब भी उनसे काम की मांग होती है तो वे बिना रुके घंटों काम करते हैं। कई बार वे छुट्टियों में भी काम करते हैं। हालांकि इसका अर्थ यह नहीं है कि वे अपने परिवार की उपेक्षा करते हैं और अपने काम को प्राथमिकता देते हैं। वह जानते हैं कि काम के जीवन का संतुलन कैसे बनाए रखना है और मैं उनकी इसी खूबी से प्यार करता हूँ।

मेरे कई दोस्तों का कहना है कि उनके पिता अपने कार्यालय के कार्यों में बेहद व्यस्त रहते हैं। वे दफ्तर से देरी से घर आते हैं और अक्सर उन्हें सप्ताहांत पर सहकर्मियों के साथ बाहर जाना पड़ता है लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पिता अपने व्यक्तिगत संबंधों को अपने काम के जितना महत्व देते हैं। वह अपने परिवार को बेवजह निराश नहीं करते हैं। वे सुनिश्चित करते हैं कि वे समय से घर पर आए और हमारे साथ समय बिताएं। वह हमें नियमित रूप से बाहर ले जाते हैं। इसके अलावा वे मेरी माँ को भी उनके छोटे-छोटे कार्यों में मदद करते हैं।

मेरे पिता इस तथ्य के बारे में बहुत स्पष्ट हैं कि सबसे पहले परिवार है। इसलिए भले ही वे दूसरों की सहायता करने के लिए तैयार रहे हैं और अपने कार्यालय के काम के प्रति बेहद समर्पित हो वे किसी भी प्रकार हमारी अनदेखी नहीं करते हैं। वे वास्तव में हमें पीछे छोड़ इंतज़ार करने की बजाए अपने कई कामों में शामिल करते हैं। इस प्रकार दो तरीकों से हमारी मदद होती है। पहले तो हम उनके करीब रहते हैं और दूसरे हम उनके अच्छे कर्मों से बहुत कुछ सीखते हैं।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

78% OFF: HOSTINGER HOSTING & Get A FREE Domain. CLAIM YOUR DEAL NOW!

My Father Essay in Hindi

मेरे पिता पर निबंध हिंदी में

मेरे पिता पर निबंध | My Father Essay in Hindi 10 Lines

एक पिता की भूमिका हमारे जीवन में उस नीम के पेड़ की तरह है, जिसकी पत्तियां चबाने में भले ही कड़वी हो परंतु वह छाया हमेशा ठंडी देता है। हमारे जीवन में जिस तरह मां से हमें जीवन की पहली पाठशाला में शिक्षा मिलती है वहीं पिता हमें वास्तविक जिंदगी में हमेशा अनुशासन में रहने, कर्तव्य पालक बनने, मुश्किलों से लड़ने के लिए तैयार करते हैं। ताकि जिंदगी की विपरीत परिस्थितियों को हम हमेशा हंसते-हंसते झेल सके।

अतः एक बच्चे के लिए उसके पिता फिल्मी दुनिया से परे एक सच्चे हीरो एवं दोस्त होते है, जो उसकी हर ख्वाहिश को सच करने की, परेशानियों को दूर करने का हर संभव प्रयास करते हैं।

इस पृथ्वी में मां बाप दो ऐसे प्राणी है जिनका एहसान कभी नहीं चुकाया जा सकता। यही वजह है कि शास्त्रों में मां बाप को भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है।

My Father Essay in Hindi

आज हम आपके समक्ष पिता के जीवन पर आधारित निबंध लेकर आए है जिन्हें आप अपने स्कूल, कॉलेज के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोग कर सकते हैं।

जीवन में पिता का महत्व पर निबंध (250 शब्द)

मेरे पिता का जीवन मुझे जीवन के कई सबक सिखाता है, बचपन से ही मेरे सुख-दुख को समझने वाले मेरे पिता मुझे बेहद प्यार करते है, मेरी ख्वाहिशों को पूरा करने एवं मेरी पढ़ाई, मेरे करियर को सफल बनाने के लिए वे दिन-रात कठोर परिश्रम करते हैं। चाहे बारिश हो, तेज धूप हो हो वे हमेशा अपने कार्यालय में सही समय पर पहुंचकर अपना फर्ज निभाते है तथा ऑफिस से आने के बाद शाम को मानसिक तनाव , थकान के बावजूद वे उस दर्द को भूलकर घर के सदस्यों को खुश रखने की कोशिश रखते हैं।

प्रत्येक सप्ताह रविवार के दिन छुट्टी के उपलक्ष्य में मेरे पिता मुझे घुमाने किसी धार्मिक स्थल में, पिकनिक या पार्क में ले जाते हैं। इस प्रकार हमें बाहरी दुनिया का भ्रमण करवा कर वे जिंदगी को करीब से समझने का मौका देते हैं। शाम को लौटते समय हमें वे आइसक्रीम, चॉकलेट दिलाते हैं, इसीलिए प्रत्येक सप्ताह हमें रविवार का बेसब्री से इंतजार रहता है।

जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक अनुशासन, धैर्य और समय की कीमत का अंदाजा उनके दैनिक कार्यों से आसानी से लगाया जा सकता हैं।

उम्र बढ़ने के साथ हालांकि बचपन की भांति अब वे मेरे प्रति प्यार, दुलार, सनेह तो व्यक नहीं करते पर उनके द्वारा कहा गया प्रत्येक शब्द और लगाई डांट मेरे प्रति उनकी चिंता, देखभाल को दर्शाते है और जिससे प्रतीत होता है कि वे मुझे अपनी जान से अधिक प्रेम करते हैं। कई सालों से मेरे पिता परिवार कि सभी जिम्मेदारियों को दीवार में लगी उस कील की भांति उठाए हुए है जिसमें वर्षों तक एक तस्वीर लटकी हुई होती हैं।

Essay About Father in Hindi

  • 👉 मेरे पिताजी जिन्हें में पापाजी कहता हूं। मेरे सच्चे साथी प्रेरक रहे हैं।
  • 👉 जीवन के प्रत्येक मोड में उन्होंने मेरी भलाई हेतु मेरी हर संभव मदद की है।
  • 👉 एक अच्छे पिता के रूप में, पारिवारिक तौर पर साथ ही सामाजिक स्तर पर उनका स्वभाव लोगों के साथ काफी अच्छा रहा है।
  • 👉 दैनिक कार्यों में दूसरे का हाथ बटाना आवश्यकता पड़ने पर उनकी सहायता करना वे अपना कर्तव्य मानते हैं।
  • 👉 साथ ही वे हमें भी सीख देते कि हमेशा आपने दादी-दादा की तरह दूसरे बड़े बुजुर्गों का आदर करें उनकी सेवा करें तथा जरूरतमंद को यदि सहायता पहुंचा सके तो उनकी मदद से पीछे नहीं हटना चाहिये।

अक्सर परीक्षा में जब मेरे नंबर कम आते है या मेरे प्रदर्शन में गिरावट होती है तो मेरे पिता मुझे सकारात्मक विचारों से हमेशा पॉजिटिविटी भर देते हैं।

“स्वस्थ रहो, मस्त रहो” कथन का पालन करते हुए वे आज भी सुबह जल्दी उठकर योगाभ्यास करते है एवं अक्सर जब मैं देरी से सोता या फिर जागता हूं तो वह मुझे सुबह जल्दी उठने का महत्व बताते हैं।

वे कहते है:-  सुबह जल्दी उठना सफल लोगों की एक निशानी है , अतः जीवन में कुछ बड़ा बेहतर करने के लिए सुबह जल्दी उठना शुरू करो।

एक चैंपियन के तौर पर वे अक्सर हमें कैरम या लूडो खेलते हुए वे मुझे अपनी शानदार रणनीति से हरा देते है एवं क्रिकेट की पिच पर मुझे डिफेंस खेलने पर मजबूर कर देते है और जब कभी खेल के मैदान में या जिंदगी में मिली हार से मैं निराश हो जाता हूं तो जिंदगी के कड़वे अनुभव मेरे साथ अपने किसी दोस्त की भांति शेयर करते हैं। उनकी बातों को सुनकर निराशावादी मेरा मन दोगुने विश्वास के साथ फिर से जाग उठता हैं। इसलिए क्या खूब कहा है किसी ने:-

“मुझे छांव में रखकर जो जलता रहा धुप में देखा है जो मैंने फरिश्ता एक पिता के रूप में”

इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपने भाषण को विराम देना चाहूंगा।

Essay on my Father in Hindi

“जब मम्मी डांट रही थी तो कोई चुपके से हंसा रहा था वह थे मेरे पिता”

भले ही आज पिता के साथ बिताए वो बचपन के पल वापस नहीं लाए जा सकते परंतु उन यादों को याद कर अक्सर मैं खुद को एवं अपने पिता के चेहरे पर मुस्कुराहट ला देता हूं।

आज अपने पिता के लिए कुछ पंक्तियां कहना चाहूंगा।

मेरे पिता मेरी जिंदगी के वो अनमोल रत्न हैं, जिन्होंने जिंदगी के इस खेल में मुझे एक पक्का खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित किया है। बचपन में या आज भी जब में किसी बात से अक्सर अंदर से टूट जाया करता हूं तो एक प्रेरक वक्ता की तरह मुझे फिर से हिम्मत के साथ खड़ा होने में उन्होंने मदद की है। उन्होंने सदा एक जिम्मेदार पिता, पुत्र, पति होने के नाते परिवार के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया हैं।

एक छोटे से गांव में विकट परिस्थितियों में बड़े हुए मेरे पिता की आर्थिक स्थिति कुछ बेहतर नहीं थी। परंतु जिंदगी में कुछ बेहतर करने एवं पाने के उनके जज्बे एवं लक्ष्य ने उन्हें जिंदगी में इस काबिल बनाया कि वह आने वाली पीढ़ी को अपने से बेहतर जीवन की सुबह सुविधाएं एवं खुशियां दे सकें।

शहर में उन्होंने एक घर खरीदा, बाकी बच्चों कि तरह मेरी अच्छी स्कूली शिक्षा के लिए मुझे बड़े स्कूल में भेजा। साथ ही पिताजी ने हमें वे सभी सुविधाएं दी जिससे उन्हें वंचित होना पड़ा।

एक बात और उन्होंने कभी भी मुझे अपने व्यापार में आने और इसमें शामिल होने के लिए बाध्य नहीं किया बल्कि जिस चीज में मेरी दिलचस्पी एवं जुनून है जिसमें मैं कुछ बड़ा कर सकूं उस कार्य में मेरा सपोर्ट किया। मैं दिल से कहता हूं मेरे पिता ने जो मुझे जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा दिया वह मुझ पर विश्वास करके दिया। मेरी ही तरह कई ऐसे छात्र होंगे जिनके पिता ने दुर्गम पस्थितियों में जीवन जीकर अपने बच्चों एवं परिवार का बेहतर भविष्य बनाने की नींव रखी होगी।

अतः सिर्फ हमारे लिए उनके द्वारा अपने जीवन में किए गए त्याग, परिश्रम एवं अनुशासन के लिए हम सभी को अपने पिता का सम्मान करना चाहिए। खुशनसीब हूं कि मेरे पिता ने मुझे जीवन की सारी खुशियां देने के लिए भरसक प्रयास किया एवं आज भी मेरे बेहतर भविष्य के लिए सदा मेरी मदद करते हैं फिर चाहे वित्तीय रूप से हो या फिर अपने सुविचारों से।

बचपन में पिताजी के कंधे पर घुमाना, उंगली पकड़कर चलना और प्रत्येक गलती पर हमें प्यार से समझाना और ना मानने पर हमें डंडा मारना जीवन की एक बड़ी सीख देता है। पिता जिन्होंने मुझे जिताने के लिए अपना सब कुछ हारा है, उस पिता के त्याग बलिदान पर जितना लिखो उतना कम हैं।

आज भी याद है रविवार के दिन जब पिताजी अपने स्कूटर पर हमें घुमाने ले जाते, रास्ते में हमारे पसंदीदा खिलौने आइसक्रीम दिलवाते, खुद चाहे कपड़े कैसे ही पहने परंतु सदैव हमें टिप-टॉप बनाकर रखते। शाम को कार्यालय से घर आकर टीवी पर अपने पसंदीदा कार्टून के लिए उन्हें TV न देखने देना, यह भी याद हैं। मेरे पिता जिनके शब्दों में आज हमें डांट सुनने को मिलती है, परंतु वे दिल से हमारा हित चाहते हैं।

मां मुझे मेरा दिल न टूटे, मैं बेचैन न हो इसके लिए सदा खुश रखने की कोशिश करती है। वही पिता मुझे खुश रखने के साथ-साथ सदा जीवन के सही मार्ग पर मैं चलूं इसके लिए कार्य करते है जिसके लिए हमें भले ही उनकी थोडी डांट सुननी पड़े परन्तु स्कूली पढ़ाई पूरी होने के बाद असल जिंदगी में उनकी प्रत्येक बात आज सही साबित होती है। कहते हैं एक पिता बनने के बाद ही पता चलता है कि पिताजी की प्रत्येक डांट के पीछे उनका प्यार छुपा होता है!

अतः जहां माता हमारे जीवन की पहली शिक्षिका होती है वही जिंदगी कि पढ़ाई में प्रथम गुरु साबित होती है पिता, जिनकी छत्रछाया में रहकर एक बच्चा जिदंगी में सफल होता हैं। इसलिए पिता का ना होना बिना छत के मकान होने के समान है, जो घर में रहने वाले सदस्यों को तेज धूप बारिश आंधी तूफान से बचाकर दूसरों को सुरक्षित रखते है अतः कभी भी हमें अपने मां बाप का दिल नहीं तोड़ना चाहिए।

मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जिस प्रकार मेरे माता-पिता ने मुझे मेरे बचपन में खुश रखा उसी प्रकार मैं बुढ़ापे में उन्हें खुश रख सकूं।

Essay on Father in Hindi for Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12

पिता दिवस पर निबंध 2021

सुप्रभात यहां उपस्थित सभी माननीय शिक्षकगण, प्रिंसिपल को मेरा नमस्कार। मैं तहे दिल से शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने आज मुझे पितृ दिवस के मौके पर पिता के विषय पर कुछ कहने का मौका दिया हैं।

मेरे पिता मेरे आदर्श हैं, अपने आदर्शों, सिद्धांतों पर चलने वाले मेरे पिता सम्मानजनक एवं श्रेष्ठ जीवन जीने पर भरोसा करते हैं। उनमें वे सभी गुण मौजूद है जो एक श्रेष्ठ पिता में होने चाहिए। जिम्मेदार पति पिता होने के साथ-साथ वे एक अच्छे नागरिक भी है जो देश सेवा के लिए बेहतर कार्य करने का लेकर सदैव तत्पर रहते हैं।

परिवार में हम सभी सदस्यों का ख्याल रखने वाले मेरे पिता मुझे एक बेहतर व्यक्ति बनाने की और लगातार मार्गदर्शन करते रहते हैं।

वे मेरे लिए एक अच्छे दोस्त हैं, जो मुझे सदैव सच्ची और सीधी राह पर चलने के लिए अग्रसर करते है और रास्ते में आने वाली परेशानियों से लड़ने एवं उन्हें दूर करने में सहायता करते है। पिताजी के जीवन से अब तक मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है और उम्र के इस पड़ाव में उनसे सीखी गई बातें निम्नलिखित हैं।

मेरे पिताजी का मानना है कि सफलता की राह में अनुशासन सबसे पहली सीढ़ी है और वे स्वयं भी इसका पालन करते हैं, सुबह से लेकर रात तक उनकी दिनचर्या में सभी जरूरी कार्यों को वे समय पर पूरा करते है। अक्सर जब हम पढ़ाई के प्रति लापरवाह हो जाते है तो हमें हमारी जिम्मेदारियों का अहसास करवाते हैं।

एक सफल, समझदार इंसान का मुख्य गुण है कि वह विपरीत परिस्थितियों के समय खुद को संयमित रखता है। मैंने अक्सर पाया है घर में कई बार ऐसी परिस्थिति आई है, जब मैं बहुत डर जाता था लेकिन उस परिस्थिति में मेरे पिता बिना अपना क्रोध प्रकट किए संयम रखकर उन कठिन परिस्थितियों से जीत जाते थे।

वैसे तो पिता हंसमुख स्वभाव के है और जब कभी मैं निराश हो जाता हूं तो मुझे मुस्कुरा देते है। परंतु मैंने यह महसूस किया है कि वे घर की जिम्मेदारियां, छोटी-छोटी समस्याओं को भी बड़ी गंभीरता से गौर करते हैं, और उन्हें सुलझाने में जुट जाते हैं जिससे पता चलता है कि गंभीर होना भी आवश्यक हैं।

  • घमंड न करना

उपरोक्त गुण होने के साथ-साथ मेरे पिताजी का एक गुण यह भी है कि वे मेरे परिवार में मां-दादी, बच्चों से हमेशा प्रेम से बात करते हैं, और साथ ही वे बाहर भी अपने समाज में लोगों के साथ बेहतर व्यवहार करते हैं। हमें भी हमेशा प्रेम पूर्वक रखने की सीख देते है, वे कहते है इंसान को कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए भगवान के द्वारा दी गई चीजों पर संतोष व्यक्त करना चाहिए।

  • दिल बड़ा रखो

बढ़ती उम्र मैं अब मुझे एहसास होता है कि पिताजी का दिल काफी बड़ा है। उन्होंने कई ऐसी चीजें जिन्हें बच्चों को ज्यादा जरूरत होती है वह अक्सर उसे त्याग देते हैं, अपनी खुशी के लिए वे परिवार के सभी सदस्यों की ख्वाहिश पूरी करते हैं, और सबसे बड़ी बात कितनी भी गलती मैंने बचपन में की और आज भी करता हूं वे थोड़ी देर बाद भूल जाते हैं। जो दर्शाता है कि हमें भी दूसरों की भूल को माफ करना चाहिए और दूसरे की खुशी के लिए त्याग बलिदान करना चाहिए।

उपरोक्त गुण पिताजी के अंदर दर्शाते हैं कि वे साक्षात पृथ्वी पर ईश्वर के रूप में हमारे लिए आए है जो अपने परिवार, बच्चों की खुशी के लिए सर्वस्व न्योछावर करने के लिए तैयार रहते हैं। अतः एक पुत्र-पुत्री होने के नाते हमारा फर्ज बनता है कि उनका सम्मान करें और इस बुजुर्ग अवस्था में उसी तरह उनसे प्रेम करें, जिस तरह उन्होंने हमारी उम्र में किया।

My Father Essay in English 10 Lines for Class 1 to 8th

10 Lines on My Father in English

How to write an essay About Father in Hindi

मेरे पिता का नाम (यहां अपने पिता का नाम लिखे) उनकी उम्र और बताएं जहां वे कार्य करते हैं।

मेरे पिता मेरे लिए एक हीरो है जिनके लिए मैं और मेरे परिवार के अन्य सदस्य पूरी दुनिया है।

पिता जी समय के पाबंद है जो सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करते हैं, विशेषकर वे काम से कभी छुट्टी नहीं लेते है तथा कोई भी आवश्यक कार्य में टाल मटोल नहीं करते बल्कि उसे समय पर पूर्ण करते हैं। ”

समय सबसे अधिक बलवान हैं।”

यह कहते हुए वे हमें समय पर सभी कार्यों को करने की सलाह देते हैं। पिताजी से मुझे कई चीजें सीखने को मिलती हैं।

वे मुझे जिंदगी के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाने की सलाह देते है वे मुझे हमेशा जिंदगी की चुनौतियों के सामने डटकर खड़े होने, कभी भी हार ना मानने की बात कहते है और जीवन में बनाए गए लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करने की सीख देते हैं। उसी का नतीजा है कि परीक्षाओं के समय में मैं चिंता मुक्त रह पाता हूं और प्रतिवर्ष अच्छे अंको से पास हो पाता हूं।

मैं अपने पिता को दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे जिंदगी में कुछ बेहतर करने के लिए लगातार प्रेरित किया है।

आज भी मेरे पिता स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है, वे सुबह उठकर प्रातः काल व्यायाम, एक्सरसाइज करते है तथा स्वस्थ रहने की अपनी आदत को मुझे भी अपनी दिनचर्या में शामिल करने की सलाह देते हैं। अक्सर जब मैं कभी देरी से उठ जाता हूं तो वह सुबह उठने के बाद मुझे जगा देते हैं।

मुझे यह आभास होता है कि पुत्र के जीवन में मां के अलावा ही पिता वह व्यक्ति है जो सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योंकि मां जहां बच्चे को अच्छी शिक्षा संस्कार देती है वही पिता से मुझे जिंदगी में एक मजबूत इंसान बनने और जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने की सीख मिलती हैं।

उम्र बढ़ने के साथ अब मुझे एहसास होता है कि एक पिता ही एक सच्चा दोस्त होता है जो कभी भी गलत राह पर हमें जाने नहीं देता है। अक्सर जब उनकी किसी बात को मैं काटता हूं तो कहते है कि यह सारी बातें तुम्हें तब समझ में आएगी जब तुम भी पिता बन जाओगे। भले ही वे हमें कितना डांट ले, फटकारे परंतु उसमें भी हमारी भलाई छुपी होती हैं।

मैं भगवान को बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे ऐसे पिताजी दिए अतः हम सभी को मां के समान ही अपने पिता का आदर करना है। पिता एक सच्चे प्रेरक, मार्गदर्शक हैं, पिता पूरी जिंदगी हैं सदैव उनका ख्याल रखना चाहिए।

Similar Posts

Essay on Constitution of India in Hindi, Speech & 10 Lines

Essay on Constitution of India in Hindi, Speech & 10 Lines

Essay on Constitution Day of India (भारतीय संविधान पर निबंध): संविधान दिवस (राष्ट्रीय कानून दिवस), जिसे भारत दिवस के रूप में भी जाना जाता है, भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है। 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया,…

About Pandit Jawaharlal Nehru in Hindi

About Pandit Jawaharlal Nehru in Hindi

विद्यालय में पढ़ रहे सभी छात्रों के लिए जवाहरलाल नेहरू अर्थात चाचा नेहरू पर निबंध (Chacha Nehru Par Nibandh) आपको नीचे लिखा हुआ मिलेगा। आज हम बात करेंगे पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में जिनको प्यार से बच्चे चाचा नेहरू कहकर पुकारते है। देखा जाये तो आज के लेख को हम “Jawaharlal Nehru Biography” भी…

महात्मा गांधी पर निबंध और जीवन परिचय

महात्मा गांधी पर निबंध और जीवन परिचय

अहिंसा परमो धर्म: सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना आसान बात नहीं है परंतु जो भी व्यक्ति इस मार्ग पर चला उसने दुनिया के सामने एक अच्छी छवि बनाई है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इसी मार्ग को चुना और अपने सिद्धांतों के माध्यम से भारत के लोगों के दिलों पर राज किया। आज हम…

मेरे पापा पर कविता

मेरे पापा पर कविता

प्यारे बच्चों और पाठकों, आप सभी का Hindi Poem on Father के इस लेख में HimanshuGrewal.com पर बहुत-बहुत स्वागत हैं। फादर्स डे (पिता दिवस) और (पितृ दिवस) के इस पावन पर्व पर आज मैं आपके साथ Best Father’s Day Hindi Poem शेयर करने जा रहा हूँ जिसको आप अपने पापा के साथ शेयर कर सको।…

विश्व कैंसर दिवस 2021 पर निबंध और इतिहास

विश्व कैंसर दिवस 2021 पर निबंध और इतिहास

पिछले कुछ दशकों से कैंसर नामक जानलेवा बीमारी की रोकथाम तथा इसके प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस 2021 के रूप में मनाया जा रहा है। लेकिन आज भी विश्व के अनेक देशों में इस दिवस को मनाने के कारण और उद्देश्य के प्रति लोगों में जागरूकता नहीं…

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 2021 पर निबंध

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 2021 पर निबंध

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध को शुरू करने से पहले सर्वप्रथम आप सभी को 15 अगस्त 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं। आज के इस शुभ अवसर पर आप सभी के लिए हमेशा की तरह कुछ नया लेकर आया हूँ। 15 अगस्त 1947 की तारीख को कोई भी भूले नहीं भुला सकता है। 15 अगस्त के दिन हमारा भारत…

Aapka ye pita ke upar aadharit nibandh dil ko chhoo gaya.

sir ap bahut unique content dalte ho thanks

niceeee wow thanks sharring

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Now Trending:
  • Nepal Earthquake in Hind...
  • Essay on Cancer in Hindi...
  • War and Peace Essay in H...
  • Essay on Yoga Day in Hin...

HindiinHindi

मेरे पिता पर निबंध essay on my father in hindi.

Short essay on My Father in Hindi language. मेरे पिता पर निबंध। कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए मेरे पिता पर निबंध हिंदी में। Read My Father Essay in Hindi.

Essay on My Father in Hindi

hindiinhindi Essay on My Father in Hindi

Essay on My Father in Hindi 150 Words – मेरे पिता पर निबंध

मेरे पिताजी मेरे असली हीरो है। उनकी उम्र चालीस साल है। वह सुबह जल्दी उठते है। वह सैर के लिए रोजाना जाते है। वह रोज भगवान की प्रार्थना करते है। वह एक साधारण व्यक्ति है। वह हमेशा सादे कपडे पहनते है। वह हमारे परिवार की सभी तरह की कठिनाईयों को दूर करते है। वह कभी झूठ नही बोलते है। वह एक बैक की दिल्ली ब्रांच में प्रबन्धक है। वह बैक में सबसे मेहनती व्यक्ति है। वह हमेशा गरीब और जरूरतमंद लोगो की मदद करते है। वह हमेशा हमें सिखाते है कि सदा सच बोलो।

वह हमेशा मेरी पढाई में मदद करते है। वह एक बुद्धिमान व्यक्ति है। वह हमेशा सब की मदद करते है। वह हमारे परिवार के मुख्य सदस्य है। मेरे पिताजी एक बहुत अच्छे व्यक्ति है। मेरे पिताजी एक दयालु हद्रय के व्यक्ति है। वह हमेशा सोसाइटी के लोगों को उचित सलाह देते है। मैं अपने पिता जी से बहुत प्यार करता हूँ।

More related links

Letter to father stating the plan to spend the summer vacation in Hindi

Letter to your father about your studies in Hindi

Apology Letter to Father in Hindi

Essay on Grandfather in Hindi

How I Spent My Summer Vacation Letter in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)

About The Author

father par essay in hindi

Hindi In Hindi

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

HindiinHindi

  • Cookie Policy
  • Google Adsense

father par essay in hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

father par essay in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

father par essay in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

father par essay in hindi

  • Essays in Hindi /

My Father Essay in Hindi : आज के दिन अपने पिता को डेडिकेट करें ये आकर्षक निबंध

father par essay in hindi

  • Updated on  
  • जून 1, 2024

My Father Essay in Hindi

पिता का मतलब होता है पालने वाला और पैदा करने वाला।  पिता वह इंसान होता है जो आपको अपने पैरों पर चलना सिखाता है, आपकी जीवन की हर छोटी बड़ी ख्वाहिशों को पूरा करता है और आपको जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता दिखता है। शायद पूरी दुनिया में पिता ही वह व्यक्ति होता है जो आपसे हारकर भी खुश रहता है। पिता अपने जीवन की सारी पूंजी अपने बच्चों पर खर्च कर देता है।  यहाँ फादर्स डे के मौके पर My Father Essay Hindi इस ब्लॉग में फादर्स डे के बारे में कुछ निबंध दिए जा रहे हैं।  आप भी इस ब्लॉग essay on my father in hindi को पढ़िए और फादर्स डे मनाइए 

This Blog Includes:

फादर्स डे कब है 2024, फादर्स डे क्यों मनाया जाता है, फादर्स डे मनाने की शुरुआत कब हुई थी , essay on my father in hindi सैंपल 1 (100 शब्द) , my father essay hindi सैंपल 2 (200 शब्द) , my father essay hindi सैंपल 3 (350 शब्द), फादर्स डे के बारे में महत्वपूर्ण बातें, फादर्स डे मनाने के लिए बेस्ट टिप्स , पिता पर 10 लाइंस .

इस वर्ष पूरे विश्व में 16 जून 2024 को फादर्स डे मनाया जाएगा। कुछ देश इस दिन को जून महीने के तीसरे रविवार को मनाते हैं जबकि बहुत से देशों में यह दिन अलग-अलग तारीखों में मनाया जाता है। पिता के प्रति अपना सम्मान और प्यार व्यक्त करने के लिए दुनिया भर में इस दिन को काफी धूमधाम मनाया जाता हैं। 

फादर्स डे एक ऐसा दिन होता है जहाँ बच्चे अपने पिता के संघर्षों, बलिदान, मेहनत, त्याग और योगदान को सम्मानित करते हैं। इस दिन बच्चे अपने पिता को अहसास दिलाते हैं कि वो उनके लिए कितने खास हैं। पूरी दुनिया में ही फादर्स डे को बहुत धूमधाम से मनाया जाता हैं। इस दिन बच्चे अपने पिता के लिए कई प्रकार के आयोजन करते हैं जिसमें वह गीत, कविताएं, ग्रीटिंग्स कार्ड्स, केक और स्पीच के माध्यम से अपने पिता को स्पेशल महसूस कराते हैं।  

ऐसा माना जाता है कि फादर्स डे की शुरुआत सबसे पहले पश्चिम वर्जीनिया के फेयरमोंट (अमेरिका) में 19 जून 1910 हुई थी। वहीं इससे जुड़ी एक और कहानी के मुताबिक सोनोरा स्मार्ट डॉड ने इसकी शुरुआत की थी। दरअसल सोनोरा नाम की लड़की की मां नहीं थीं और उनके पिता ने ही उन्हें मां-बाप दोनों का प्यार दिया था जब वह बड़ी हुई तो सोनोरो ने अपने पिता के प्यार, त्याग और बलिदान को देखकर सोचा कि एक दिन पिता पर केंद्रित उनके सम्मान के नाम पर जरूर होना चाहिए। इसके बाद 19 जून को उन्होंने पिता दिवस मनाया। 

उसके बाद वर्ष 1966 में अमेरिका के राष्ट्रपति “लिंडन जॉनसन” ने इसे फादर्स डे मनाने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की। इसके बाद से ही वर्ष 1972 से अमेरिका में जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाने लगा। इस दिन अमेरिका में ऑफिशियल हॉलिडे होता है। पहले फादर्स डे को सिर्फ अमेरिका के साथ साथ आसपास के कुछ प्रमुख देशों में ही मनाया जाता था। लेकिन बाद में फादर्स डे पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा। अब भारत में भी लोग इस दिन को काफी अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं। 

पिता का अर्थ होता है जन्मदाता और पालन पोषण करने वाला। पिता वह दीपक होता है जो खुद जलकर आपके जीवन में रोशनी भरता है।  पिता के गुण ही बच्चों में आते हैं।  पिता अपने बच्चों का पहला हीरो होता है।  पिता को देखकर ही बच्चे सीखते हैं।  जब आदमी घर से बाहर कमाने के लिए निकलता है तो उसे बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन वह अपने बच्चों एक लिए हँसते हँसते सब सहन कर लेता है।  पिता का ह्रदय नारियल की तरह होता है जो बाहर से सख्त होता है लेकिन अंदर से उतना ही कोमल होता है।  पिता की मार में भी बच्चों की भलाई छिपी होती है। बच्चा जब घर से बाहर जाता है तो माँ यह सोचकर परेशान रहती है कि मेरा बच्चा आज पूरे दिन भर क्या खाएगा? लेकिन पिता यह सोचता है कि उसका बच्चा सारी ज़िंदगी क्या खाएगा? वास्तव में पिता का त्याग अतुल्य है और उन लिए जितना कहा जाए कम ही है।  

पिता वह व्यक्ति होता है जो अपने जीवन की पाई पाई अपने बच्चों पर हँसते हँसते खर्च कर देता है।  पिता का साया होना बहुत ही बड़े सौभाग्य की बात होती है।  पिता हमेशा अपने परिवार की खुशी के बारे में ही सोचता है।  पिता के होने पर बड़े से बड़ा संकट भी छोटा लगता है।  एक पिता अपने बच्चे को अच्छा भविष्य देने के लिए उसे अपनी हैसियत से ज्यादा बड़े स्कूल में पढ़ाता है। खुद साधारण कपड़े पहनकर अपने बच्चों के लिए महंगे कपड़े खरीदकर देता है।  अपने परिवार की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अपने खर्चों में कमी कर लेता है।  वास्तव में हमारे समाज में पिता के बलिदानों को बहुत नज़रअंदाज़ किया जाता है।  पिता वह मूक बलिदानी होता है बिना किसी उम्मीद और आशा के अपना पूरा जीवन अपने परिवार की खुशियों के लिए न्यौछावर क्रर देता है। पिता के बलिदानों को शब्दों में समेट पाना एक असंभव कार्य है। पिता सदैव अपने बच्चे में आत्मविश्वास भरने की कोशिश करता है।  वह बच्चे के असफल होने पर भी उसे शाबाशी देता है।  जब सारी दुनिया आपको बेकार समझती है तब वह पिता ही होता ही जो अपने बच्चे पर भरोसा दिखाकर उसे आगे बढ़ने की हिम्मत देता है। 

पिता हमारे जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से होते हैं। उनके संघर्ष, निर्धारितता और प्यार ने हमें जीवन में सफलता की ओर आगे बढ़ाया है। वे हमें न सिर्फ शिक्षा, नैतिक मूल्यों और संस्कृति की महत्ता समझाते हैं, बल्कि हमें अपने सपनों की पूर्ति के लिए प्रेरित भी करते हैं।

एक पिता हमेशा हमारे साथ खुशियों और दुःखों में होते हैं। वे हमारे संघर्षों के साथ ही अपने सपनों और मार्गदर्शन के लिए भी हमारे पास होते हैं। उनका प्रेम संवेदनशीलता और स्नेह हमें सुरक्षा का एहसास कराते हैं। कई बार किसी बात को लेकर पिता पुत्र के बीच विवाद भी हो जाता है लेकिन उस समय बचपने में पुत्र पिता की भावनाओं को नहीं समझ पाता है लेकिन जब एक लड़का खुद पिता बनता है तब उसे एक बाप की भावनाओं के बारे में सही तरह से पता चल पाता है। किसी ने खूब कहा है कि एक बाप को बस आप  बाप बनने के बाद ही समझ सकते हैं।  

फादर्स डे हमें इस बात का भी आदर्श प्रदान करता है कि परिवार का महत्व कितना महत्वपूर्ण है। एक पिता का जीवन अपने परिवार को समर्पित होता है और वह उनके साथ बंधन और स्नेह का निर्माण करता है। फादर्स डे पर हमें अपने पिता के साथ एक मजबूत और स्थायी परिवार का आदर्श देखने का अवसर मिलता है।

इसलिए, फादर्स डे हमारे लिए एक महत्वपूर्ण और आदर्श उत्सव है। यह हमें अपने पिता के प्रति आभार व्यक्त करने का मौका देता है और हमें उनके साथीपन, प्यार और समर्पण का महत्व समझाता है। 

पिता अक्सर बोलकर या बच्चों को गले लगाकर अपना प्यार व्यक्त नहीं करते। लेकिन उनके उनके दिल में बच्चों के लिए प्यार का सागर उमड़ा रहता है।  पिता बच्चों को डांट लगाकर या कभी कभी उन्हें मारकर खुद उनकी नज़रों में बुरा बनकर भी उनकी भलाई ही चाहता है। पिता की डांट में भी बच्चों की भलाई ही छिपी होती है।  वह बच्चों के सामने बुरा बनकर भी नायक वाला कार्य कर रहा होता है।  लाख तकलीफें होने पर भी मुस्कुराते हुए अपने बच्चों की जरूरतों को पूरा करता है।  पिता एक इतने बड़े त्याग को केवल कुछ शब्दों में व्यक्त कर पाना बहुत ही मुश्किल है। अंत में यही कहा जा सकता है कि धरती पर पिता भगवान का ही दूसरा रूप होता है।  

यहाँ फादर्स डे के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताई जा रही हैं : 

  • फादर्स डे 18 जून को मनाया जाता है।  
  • यह दिन पिता के सम्मान में समर्पित होता है।  
  •  फादर्स डे की शुरुआत सबसे पहले पश्चिम वर्जीनिया के फेयरमोंट (अमेरिका) में 19 जून 1910 हुई थी।  
  • कुछ देशों में फादर्स डे 18 जून को मनाया जाता है और कुछ देश इसे 19 जून को भी मानते हैं।  
  • एक मान्यता के अनुसार सोनोरा स्मार्ट डॉड ने पिता के सम्मान में फादर्स डे मनाने की  शुरुआत की थी।  

फादर्स डे मनाने के लिए बेस्ट टिप्स इस प्रकार हैं : 

  • पिता के साथ किसी अच्छे स्थान पर घूमने जाए। 
  • आप फादर्स डे पर सरप्राइज पार्टी रख सकते हैं। 
  • अपने पिता को गिफ्ट दे सकते हैं। 
  • अपने पिता के लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट बनाएं। 
  • अपने पिता को अपनी लिखी कोई कविता, गीत या स्पीच सुना सकते हैं।
  • अपने हाथों से अपने पिता को ग्रीटिंग कार्ड बनाकर दे सकते हैं।  
  • अपने हाथों से अपने पिता को टोपा या स्वेटर बनाकर गिफ्ट कर सकते हैं।  
  • अपने हाथों से पिता को खाना बनाकर खिला सकते हैं।  
  • कोई अच्छी पुस्तक पिता को उपहार में दे सकते हैं।  
  • पिता के साथ कोई खेल खेलकर उनके साथ दिन बिता सकते हैं।  
  • ऑफिस या कॉलेज से छुट्टी लेकर पूरा दिन उनके साथ बातें करते हुए बिता सकते हैं।  
  • उनके साथ कहीं पिकनिक पर जा सकते हैं।    

यहाँ पिता पर 10 लाइंस दी जा रही हैं : 

  • पिता, स्तंभ हैं जीवन का, सहारा देते हैं, हर मुश्किल में साथ रहते, राह दिखाते हैं।
  • उनके त्यागों की कहानी है अनोखी, अपनी खुशियों से पहले, बच्चों की खुशी होती है।
  • डांटते हैं वो प्यार से, डर दिखाते हैं, लेकिन हर पल बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखते हैं।
  • सिखाते हैं वो जीवन जीने का तरीका, मूल्यों और संस्कारों का देते हैं दीपक।
  • उनके हाथों में है शक्ति अपार, बच्चों के सपनों को देते हैं उड़ान।
  • पिता, दोस्त हैं, गुरु हैं, हर रिश्ते का समावेश करते हैं वो अपने अंदर।
  • उनके प्यार की कोई सीमा नहीं, बच्चों के लिए वो करते हैं हर संभव।
  • पिता दिवस पर करें हम उनका सम्मान, उनके प्यार और त्यागों का करें गुणगान।
  • कहें उनसे दिल की बातें, याद दिलाएं उनका प्यार और साथ।
  • धन्यवाद पिता जी, आप हैं मेरे जीवन का आधार, आपके बिना जीवन है अधूरा। 

सम्बंधित आर्टिकल्स

फादर्स डे 2023 में 18 जून 2023 को मनाया जाएगा।  

फादर्स डे की शुरुआत सन 1910 में हुई थी।  

फादर्स डे पिता के त्याग और बलिदान के आदर में पिता को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।  

आशा हैंं कि आपको my father essay hindi या Essay on My Father in Hindi पर आधारित यह ब्लॉग पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

' src=

Leverage Edu स्टडी अब्रॉड प्लेटफार्म में बतौर एसोसिएट कंटेंट राइटर के तौर पर कार्यरत हैं। अंशुल को कंटेंट राइटिंग और अनुवाद के क्षेत्र में 7 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वह पूर्व में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए ट्रांसलेशन ऑफिसर के पद पर कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने Testbook और Edubridge जैसे एजुकेशनल संस्थानों के लिए फ्रीलांसर के तौर पर कंटेंट राइटिंग और अनुवाद कार्य भी किया है। उन्होंने डॉ भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा से हिंदी में एमए और केंद्रीय हिंदी संस्थान, नई दिल्ली से ट्रांसलेशन स्टडीज़ में पीजी डिप्लोमा किया है। Leverage Edu में काम करते हुए अंशुल ने UPSC और NEET जैसे एग्जाम अपडेट्स पर काम किया है। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न कोर्सेज से सम्बंधित ब्लॉग्स भी लिखे हैं।

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

father par essay in hindi

Resend OTP in

father par essay in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

January 2025

September 2025

What is your budget to study abroad?

father par essay in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

Nibandh

मेरे पिता पर निबंध

ADVERTISEMENT

मेरे पिता का नाम श्री एच एन झा है। वह हमारे छोटे और खुशहाल परिवार के मुखिया है। उनकी उम्र चालीस वर्ष है। वह हमारे परिवार में एकमात्र कमाने वाला सदस्य है। वह एक कंपनी में सुपरवाइजर का काम करते हैं।

मेरे पिता की आय अच्छी है। वह एक ईमानदार आदमी है। अपने कंपनी के लिए उन्होंने हमेसा ईमानदारी के साथ काम किया है। वह अपने कंपनी में बहुत लोकप्रिय है। मेरे पिता बहुत अच्छे इंसान हैं। मेरे पिता हमारी पढ़ाई में गहरी दिलचस्पी लेते हैं।

मेरे पिता एक धार्मिक इंसान हैं। वह बहुत दयालु है। वह जरूरतमंदों और गरीबों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। मुझे इनके जैसे अच्छे पिता मिलने पर बहुत गर्व है। वह बहुत सम्मानित व्यक्ति हैं। उनकी आय का एक निश्चित हिस्सा दान में खर्च किया जाता है।

अंतिम वर्ष उन्होंने मेरे एक मित्र के लिए पुस्तकों और अन्य सहायक पुस्तकों का एक सेट खरीदा था। मेरा वह मित्र एक गरीब परिवार से है। उनका प्यार, मदद और मार्गदर्शन मेरे लिए शक्ति का महान स्रोत है। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं। मैं हमेशा उनके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। वह अपने दोस्तों के बीच अच्छे अच्छे विषय पर बात करते है । वे बहुत अच्छे है और मुझे उनसे बहुत प्यार है।

Nibandh Category

10 Lines on My Father in Hindi | मेरे पिता पर 10 लाइन निबंध

In this article, we are providing 10 Lines on My Father in Hindi & English. In this few | some lines on Father, you will get information about My Father in Hindi. A short essay on my father in hindi . हिंदी में मेरे पापा पर 10 लाइनें

10 Lines on My Father in Hindi

10 Lines on My Father in Hindi

( Set- 1 ) 10 | Few lines on My Father in Hindi | मेरे पिता पर 10 लाइन निबंध

1. मेरे पिता जी का मेरे जीवन में सबसे अधिक महत्व है।

2. मेरे पिता जी का नाम राम है।

3. मेरे पिता जी की आयु 35 वर्ष है।

4. वह मेरे आदर्श है।

5. मेरे पिता जी एक अध्यापक है।

6. वह सभी की सहायता करते है।

7. वह शाम को मुझे पढ़ते भी है।

8. वह हम सभी भाई- बहनो से बहुत प्यार करते है।

9. वह हमेशा सच का साथ देते है।

10. मै अपने पिता जी से बहुत प्यार करता हूँ।

जरूर पढ़े-

10 lines on My Mother in Hindi

10 Lines on My Family in Hindi

( Set- 2 ) My Father essay in Hindi 10 lines | मेरे पापा पर 10 लाइन निबंध

1. मेरे पिता का नाम रमेश है और वे पेशे से एक डॉक्टर हैं।

2. मेरे पिता मेरे दोस्त होने के साथ साथ मेरे मार्गदर्शन भी है।

3. मेरे पिता मुझे रोज सुबह 4 बजे पढ़ने के लिय जगाते हैं।

4.  मेरे पिता ने मुझे एक अच्चा इंसान बनाया है।

5. मेरे पिता जी हमेशा मेरे मुश्किल समय में मेरा साथ देते है।

6. मेरे पिताजी हर महीने हमे नई जगह घमाने ले जाते हैं।

7. मेरे पिता हमारे परिवार को एक अच्छी जिंदगी देने के लिय बहुत मेहनत करते हैं।

8. मेरे पिताजी की समाज में बहुत ज्यादा इज्जत हैं।

9. मै भी अपने पिता की तरह एक बहुत बडा डॉक्टर बनना चाहता हू।

10. मेरे पिताजी मेरे लिए एक प्रेरणा के स्रोत है।

( Set- 3 ) 10 Lines on My Father in hindi | मेरे पापा पर 10 लाइन निबंध

1. मेरे पापा का नाम धर्मवीर गर्ग है और उनकी आयु लगभग 45 वर्ष है।

2. मेरे पापा एक दुकानदार है और उन्हें अपने काम से बहुत प्यार है।

3. वह रोज सुबह 6 बजे उठ जाते हैं और सैर करने के लिए जाते हैं।

4. उनका स्वभाव हंसमुख और खुशमिजाजी है। वह बच्चों के साथ बच्चे बन जाते हैं और बड़ो के साथ बड़े।

5. वह सकारात्मक विचारों वाले व्यक्ति है।

6. मेरे पापा अधिक पढ़े लिखे नहीं है पर उन्हें हिसाब किताब में कोई नहीं हरा सकता है।

7. मेरे पापा को झूठ बिल्कुल भी पसंद नहीं है।

8. मेरे पिता जी मेरे लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।

9. मेरे पापा को यात्रा का बहुत शौक है इसलिए वह हर साल अपने दोस्तों के साथ मिलकर घुमने जाते है।

10. मेरे पापा दुनिया के सबसे अच्छे पापा है और मैं उनसे बहुत प्यार करती हूँ।

Few lines on My Father in English

1. My father’s name is Dharmaveer Garg and he is about 45 years old.

2. My dad is a shopkeeper and he loves his work very much.

3. They wake up at 6 a.m. every morning and go for a walk.

4. His nature is cheerful. He becomes a child with children and big with big

5. He is a positive person.

6. My father is not well educated, but no one can beat him in the account book.

7. My dad does not like lies at all.

8. My father is the source of inspiration for me.

9. My father is very fond of travelling, so he goes every year with his friends.

10. My father is the best father in the world and I love him very much.

# About my father 10 sentences in Hindi

10 Lines on Teacher in Hindi

ध्यान दें – प्रिय दर्शकों 10 Lines on My Father in Hindi (article) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ।

इस लेख के माध्यम से हमने Ten lines on My Father in Hindi Essay का वर्णन किया है और आप यह article को नीचे दिए गए विषयों पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

Mere Papa par 10 lines Pitaji par 10 lines nibandh my father par 10 lines essay

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

COMMENTS

  1. पिता पर निबंध

    यह वेब पृिंच में अपने पिताजी के बारे में लिखे हुए निबंध के समालोचन है. वह निबंध कक्षा 10, 250, 350, 1000 वर्क में है और परीक्षाओ में पिता पर लिखने को सह

  2. मेरे पिता पर निबंध

    यहां पर आप से पढ़ेंगे किसी की मेरे पिता पर निबंध की समालोचना है, जो कि पिता की जीवन का स्थान, प्रेरणा, समय पालन और सम्बन्ध के बारे में कहा है। यहां पर कुछ ...

  3. माता पिता पर निबंध- Essay on Parents in Hindi

    10 lines on My Mother in Hindi. Essay on Grandmother in Hindi. My Father Essay in Hindi. Essay on Mother in Hindi. My Family Essay in Hindi. ध्यान दें - प्रिय दर्शकों Essay on Parents in Hindi आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ।. We are providing ...

  4. मेरे पिता पर निबंध हिंदी में

    मेरे पिता पर निबंध 400-600 शब्दों में (Essay on My Father in Hindi 400-600 Words) मेरे पिता पर विस्तार में निबंध लिखने के लिए नीचे दिए गए लॉन्ग एस्से को पढ़ें, यह निबंध न केवल छोटे ...

  5. मेरे पिता पर निबंध (My Father Essay in Hindi) 100, 150, 200, 250, 300

    मेरे पिता पर निबंध (My Father Essay in Hindi) 100, 150, 200, 250, 300, 500 शब्दों मे 10 lines. My Father Essay in Hindi - मेरे पिता मेरे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। मैं जो कुछ भी ...

  6. पिता पर हिन्दी में निबंध। Essay on Father in Hindi

    पिता प्रत्येक बच्चे के लिए धरती पर ईश्वर का साक्षात रूप होते हैं। वे अपनी संतान को सुख देने के लिए अपने सुखों को भी भुला देते हैं। - Essay on Father in Hindi

  7. मेरे पिता पर निबंध

    यहाँ पढ़ें मेरे पिता पर निबंध के संक्षिप्त, मध्यम और पूर्ण वर्णन के लिए हिंदी में एक प्रेरित पत्र. मेरे पिता के प्रेरित गुण, प्रेरित कर्म, प्रेरित ...

  8. पिता पर निबंध- My Father Essay in Hindi

    पिता पर निबंध- My Father Essay in Hindi. पापा भगवान के द्वारा दिए गए सबसे अनमोल उपहार है और हर बच्चे के लिए उसके आदर्श और नायक भी है। मेरे पापा मेरे आदर्श है और उनका नाम ...

  9. मेरे पिता पर निबंध (My Father Essay In Hindi)

    मेरे पिता पर निबंध (My Father Essay In Hindi) Ekta Ranga. ... (Daily Current Affairs In Hindi) 07/09/2024. NIOS Date Sheet 2024 - कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा तिथि जारी, पूरी डेटशीट देखें ...

  10. पिता पर निबंध

    My Father Essay In English Language. my father is head of our family. he is only earning member. he is the young man of 45 years. he is a professor. he has a noble profession. he is peace loving. he is the holy man. all of us like our father. he is gentle and noble he is honest in his dealings.

  11. मेरे पिता पर निबंध

    मेरे पिता पर निबंध (250 शब्द) मेरे पिता दुनिया के सबसे प्यारे पिता हैं। वह मेरे असली हीरो, सबसे अच्छे दोस्त, मेरी प्रेरणा और मेरे जीवन का ...

  12. मेरे पिता पर निबंध

    पिता पर निबंध - Essay on My Father in Hindi - Mere Papa Essay in Hindi - My Father Essay for Class 5 - My Father Essay in Hindi for Class 6 - Mere Papa par Nibandh Class 7 - My Father Hindi Essay for Class 8 - My Father Hindi Essay for Class 9 ... Mere Papa par Nibandh Class 7 - My Father Hindi Essay for Class 8 - My ...

  13. Essay on My Father in Hindi- मेरे पिता पर निबंध

    जरूर पढ़े- 10 Lines on My Father in Hindi. Short Essay on My Father in Hindi- Pita par Nibandh ( 120 words ) श्रीमान राजेश कुमार मेरे पिता जी है। वे एक प्रकाशक है। उनकी पुस्तकों की एक बड़ी दुकान ...

  14. Father's Day Essay : पिता, फादर, डैडी, पितृ पर हिन्दी निबंध

    Father Essay मेरे पिता मेरे लिए आदर्श है। क्योंकि वे एक आदर्श पिता हैं। उनमें वे सारी योग्यताएं मौजूद हैं जो एक श्रेष्ठ पिता में होती हैं। पिताजी मुझे हार न ...

  15. मेरे पिता मेरे हीरो पर निबंध (My Father My Hero Essay in Hindi)

    मेरे पिता मेरे हीरो पर निबंध (My Father My Hero Essay in Hindi) पिता हमेशा अपने बच्चों के लिए विशेष होते हैं लेकिन कुछ के लिए वे प्रेरणा का स्रोत हैं ...

  16. My Father Essay in Hindi

    Essay on my Father in Hindi. "जब मम्मी डांट रही थी तो कोई चुपके से हंसा रहा था वह थे मेरे पिता". भले ही आज पिता के साथ बिताए वो बचपन के पल वापस नहीं लाए जा ...

  17. My Father Essay in Hindi

    Father Essay in Hindi: पिता के नाम मे ही उसका अर्थ छिपा है। पिता वो ताक़त है। जो हर समय हमारा ढाल बनकर खडा रहता है। अगर हम कहे कि पिता के बिना जीवन का कोई अर्थ नही तो सही ...

  18. Essay on My Father in Hindi

    Mere Pitaji par Nibandh, My Father Essay in Hindi Language - मेरे पिता पर निबंध: Paragraph & Short Essay on My Father in Hindi Language for Kids of all Classes in 100, 200, 300, 400, 500 words.

  19. मेरे पिता पर निबंध Essay on My Father in Hindi

    Short essay on father in Hindi language 150 words for students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. मेरे पिता पर निबंध

  20. My Father Essay in Hindi

    My Father Essay in Hindi : आज के दिन अपने पिता को डेडिकेट करें ये आकर्षक निबंध, जानिए फादर्स डे कब है 2023 इस ब्लॉग में। ... Hindi Diwas Par Hasya Kavita : हंसी के साथ ऐसे ...

  21. मेरे पिता पर निबंध

    मेरे पिता पर निबंध. ADVERTISEMENT. पिता पर निबंध - मेरे पिताजी पर निबंध - पापा पर निबंध - Essay On My Father In Hindi - My Father Essay in Hindi. मेरे पिता का नाम श्री एच एन झा है ...

  22. मेरे पिता निबंध

    essay on my father in hindi, मेरे पिता निबंध, मेरे पिता पर निबंध, mere pita nibandh, mere pita par nibandh, my father essay in hindi, essay ...

  23. 10 Lines on My Father in Hindi

    इस लेख के माध्यम से हमने Ten lines on My Father in Hindi Essay का वर्णन किया है और आप यह article को नीचे दिए गए विषयों पर भी इस्तेमाल कर सकते ... Pitaji par 10 lines nibandh my father par 10 lines essay.

  24. Hindi Diwas Speech, Essay 2024 LIVE (हिंदी दिवस पर भाषण): Hindi Diwas

    Hindi Diwas Speech, Poem, Essay In Hindi 2024, Hindi Diwas Par Bhashan, Nibandh LIVE: हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है और यह दिन हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और महत्त्व को बढ़ावा देने के ...