essay on my favourite teacher in hindi for class 6

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

essay on my favourite teacher in hindi for class 6

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

essay on my favourite teacher in hindi for class 6

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

essay on my favourite teacher in hindi for class 6

  • Essays in Hindi /

My Favourite Teacher Essay in Hindi : स्टूडेंट्स के लिए 100, 300 और 500 शब्दों में मेरे प्रिय शिक्षक पर निबंध

' src=

  • Updated on  
  • अगस्त 28, 2023

My Favourite Teacher Essay in Hindi

शिक्षक जो हम सभी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बचपन से ही हमारे चरित्र और व्यक्तित्व की राह बनाने में सबसे बड़ी भूमिका होती है। हम सब स्कूल में पढ़ें हैं और हम सभी का कोई न कोई एक फेवरेट टीचर जरूर होता है। यहां आज हमने उसी को लेकर My Favourite Teacher Essay in Hindi , मेरे प्रिय शिक्षक पर निबंध का ये ब्लॉग बनाया है।

My Favourite Teacher Essay in Hindi (100 शब्दों में)

मेरे प्रिय शिक्षक पर निबंध 100 शब्दों में कुछ इस प्रकार है –

स्कूल हो या कॉलेज टीचर हमें हमेशा ही सीखते हैं और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उनके ही इस मार्गदर्शन से आज हम अपने जीवन में बहुत आगे बढ़ते हैं-

मेरी एक पसंदीदा टीचर हैं। वह कक्षा 10 में हमें कला विषय के साथ अन्य विषय भी पढ़ाती थी। वह हमेशा मेरी हर परेशानी को दूर करने में मेरी मदद करती थी और अगर मुझे कोई भी चीज समझ नहीं आता तो वो मुझे बार बार बताने में कभी क्रोधित नहीं होती। वह बहुत मिलनसार शिक्षिका हैं, और मेरे लिए वो एक आदर्श भी हैं।

उनका पढ़ने का तरीका और टीचर से बेहद अलग है, और वह क्लास में सभी पर पूरा दिन देती हैं। वह बहुत ही इंटरैक्टिव और रचनात्मक तरीके से पढ़ाती हैं। वह पढ़ाई को इतना आसान बना देती हैं, की उनकी क्लास में हम सभी को पढ़ना बहुत अच्छा लगता है, इसलिए वह मेरी पसंदीदा शिक्षिका है।

My Favourite Teacher Essay in Hindi (300 शब्दों में)

मेरे प्रिय शिक्षक पर निबंध 300 शब्दों में कुछ इस प्रकार है –

हम सभी के जीवन में एक पसंदीदा शिक्षक रहा होगा और आज भी हम उनके सम्पर्क में या उनकी सिखाई बातों पर अम्ल जरूर करते हैं-

स्कूल हो या कॉलेज जीवन में हर किसी व्यक्ति का एक पसंदीदा टीचर जरूर होता है। एक टीचर जिसकी क्लास में स्टूडेंट्स  उत्सुक से पढ़ते हैं। वे उनकी क्लास का बहुत उत्सुकता से प्रतीक्षा करते हैं और उस पसंदीदा टीचर की क्लास को पढ़ने से कभी नहीं छोड़ते हैं। हर शिक्षक एक जैसा नहीं होता. हम स्कूल में जो सीखते हैं वही वास्तव में जीवन भर हमारी मदद करता है।

मेरी फेवरेट टीचर

मेरी पसंदीदा शिक्षिका राज किशोरी बहुत समझदारी के साथ स्टूडेंट्स को पढ़ती थी, इसके अतिरिक्त वे सीखने की गतिविधियों को भी बढ़ावा देती हैं। उनके प्रैक्टिकली पढ़ने का तरीका कई छात्रों का उनका पसंदीदा बनाता हैं। वह न सिर्फ मेरी टीचर हैं बल्कि मैं उन्हें अपनी आदर्श भी मानती हूँ. वे एक न केवल एक टीचर हैं बल्कि एक ऐसे महिला भी हैं जिससे आप अपनी इच्छानुसार किसी भी विषय या परेशानी पर बात कर सकते हैं। वे बहुत विनम्र और नम्रता के साथ अपने काम को करती हैं। इसी लिए वे मेरी फेवरेट टीचर हैं।

वे सदैव अपने सभी स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत करने और अच्छे मार्क्स लाने के लिए प्रेरित करती है। जब मुझे किसी भी विषय को लेकर कोई संदेह होता है तो वह उस सब्जेक्ट को अच्छी तरह समझने में मेरी मदद करती है। वह मैथ के सब्जेक्ट को प्रैक्टिकल करके अधिक रोचक और आकर्षक बनाती है। वे हमेशा मुझे सही रास्ते पर चलने के लिए मार्गदर्शन करती हैं। वह हमें सच बोलना, सभी का सम्मान करना और जीवन में एक अच्छे मुकाम को हासिल करने के लिए प्रेरित करती हैं। इस My Favourite Teacher Essay in Hindi के अनुसार हम सबको यह सीखना चाहिए कि हमारे टीचर हम सबके लिए कितने योगदान करते हैं। 

My Favourite Teacher Essay in Hindi (500 शब्दों में)

मेरे प्रिय शिक्षक पर निबंध 500 शब्दों में कुछ इस प्रकार है –

जब हम सबको कोरोना महामारी के दौरान किसी चीज की परेशानी होती थी, तो वे हमेशा हम सब की मदद करती थी। उन्होंने उस समय एक सोशल मीडिया ग्रुप को हम सभी स्टूडेंट्स की सहायता के लिए बनाया है, ताकि हमें जब कभी भी कोई संदेह हो तो हम उनसे सम्पर्क कर सकें। उन्होंने हमारी पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी, वे सुबह से ही ऑनलाइन क्लास शुरू करने से पहले हम सभी स्टूडेंट्स का हाल पूछती थी। उन्होंने इतनी परेशानी के समय भी स्टूडेंट्स की पढ़ाई से कोई समझौता नहीं किया। जब हमें कोई परेशानी हुई तो उन्होंने परीक्षा से पहले हमें अच्छे से गाइड किया ताकि हम अच्छे अंकों के साथ पास हो कर आगे बढ़ सकें। 

परीक्षा से पहले देती थी एक्स्ट्रा क्लास

हमारे एग्जाम से पहले हमेशा वे हम सभी स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा क्लास देती थी, किसी स्टूडेंट्स को अगर किसी भी सब्जेक्ट में कोई परेशानी होती थी, तो वे उसको उस एक्स्ट्रा क्लास में सॉल्व करती थी। उनका प्रॉब्लम सॉल्व करने का तरीका इतना अच्छा होता था, की हम सब को लगता था की जिस चीज में हम इतना परेशान थे, वो इतनी छोटी सी चीज थी। वे प्रैक्टिकली चीजों को बताती थी।  

स्टूडेंट को करती थी मोटिवेट 

मेरी टीचर की एक बहुत अच्छी बात थी की जब कोई स्टूडेंट्स निराश होता था या वो डर के कारण उनसे कोई बात को नहीं पूछ पता था। तो वे उसके आत्मविश्वास को बढ़ती थी और उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा देती थी। वे हमेशा कहती थी की किसी चीज से दर कर मत भागों हर चीज का सामना करो कोई चीज आपके आत्मविश्वास से बड़ी नहीं हो सकती है। अगर अपने किसी चीज को करने का लक्ष्य तय किया है तो उस लक्ष्य को मेहनत कर के प्राप्त करो। अगर सफलता एक बार नहीं मिली तो ऐसा नहीं है की कभी नहीं मिलेगी। 

आपका फोकस होना चाहिए पूरी तरह से की आपको ये चीजे हासिल करनी है, चाहे मुझे दिन -रात एक करनी पड़ें। पूरी लगन से मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। उनके इन्हीं विचारों से हम सब स्टूडेंट्स का मनोबल बढ़ता है और हम और मेहनत करते हैं। शिक्षक हमेशा आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला होना चाहिए, बहुत से टीचर जरा सी गलती पर स्टूडेंट्स को बहुत ज्यादा डिमोटिवेट कर देते हैं। जिससे स्टूडेंट्स को आ गये पढ़ने या स्कूल जाने का मन नहीं करता है और वे स्कूल जाने से कतराते है।  

पढाई के साथ स्टूडेंट्स के मनोरंजन का भी रखती थी ध्यान 

जैसे ही हमारे एग्जाम खत्म होते थे वे हम सभी को बहार घूमने ले जाती थी, स्कूल टूर पर ये सभी स्टूडेंट्स को बहुत प्यार से और बहुत सारे गेम खिलवती थी. उनका कहना था की पढ़ाई के साथ शारीरिक एक्टिविटी का होना भी जरुरी है। वे स्कूल के समय भी एक क्लास में हम सभी स्टूडेंट्स को कुछ न कुछ एक्टिविटी सिखाती थी। वे खुद को भी मोटिवेट करती थी और स्टूडेंट को भी हर चीज के लिए प्रेरित करती रहती थी। इसलिए वह मेरे पसंदीदा टीचर थी। 

हमें हमेशा अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए और आज हम जो कुछ भी हैं उसके लिए उन्हें धन्यवाद भी देना चाहिए। उनकी सिखाई हुई हर चीज को बहुत ही गंभीरता से लेकर आगे जीवन में बढ़ना चाहिए। 

यह था मेरे प्रिय शिक्षक पर निबंध, My Favourite Teacher Essay in Hindi पर हमारा ब्लॉग। इसी तरह के अन्य निबंध से सम्बंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

' src=

सीखने का नया ठिकाना स्टडी अब्रॉड प्लेटफॉर्म Leverage Eud. जया त्रिपाठी, Leverage Eud हिंदी में एसोसिएट कंटेंट राइटर के तौर पर कार्यरत हैं। 2016 से मैंने अपनी पत्रकारिता का सफर अमर उजाला डॉट कॉम के साथ शुरू किया। प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 6 -7 सालों का अनुभव है। एजुकेशन, एस्ट्रोलॉजी और अन्य विषयों पर लेखन में रुचि है। अपनी पत्रकारिता के अनुभव के साथ, मैं टॉपर इंटरव्यू पर काम करती जा रही हूँ। खबरों के अलावा फैमली के साथ क्वालिटी टाइम बिताना और घूमना काफी पसंद है।

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

This is very nice article. I like the article so much.

श्रेयश्री जी, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

essay on my favourite teacher in hindi for class 6

Resend OTP in

essay on my favourite teacher in hindi for class 6

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

essay on my favourite teacher in hindi for class 6

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

मेरे पसंदीदा शिक्षक पर निबंध 10 lines (My Favourite Teacher Essay in Hindi) 100, 150, 200, 250, 300, 500 शब्दों में

essay on my favourite teacher in hindi for class 6

My Favourite Teacher Essay in Hindi – शिक्षक हमारे जीवन में एक आवश्यक भूमिका निभाते हैं क्योंकि एक आदर्श शिक्षक छात्रों के विकास के लिए जिम्मेदार होता है। न केवल विषयों के बारे में बल्कि जीवन के लिए भी बुनियादी ज्ञान की मजबूत नींव बनाने में शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जब हमें महत्वपूर्ण निर्णय लेने होते हैं और अन्य महत्वपूर्ण कार्य करने होते हैं, तो यह ज्यादातर वही होता है जो हम स्कूल में सीखते हैं जो जीवन भर हमारी मदद करता है। 

एक विशेष शिक्षक जिसके साथ आप विशेष रूप से सहज हैं, एक बड़ा लाभ हो सकता है क्योंकि यह आपके स्कूल के वर्षों को आसान तरीके से आगे बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है। एक अच्छा शिक्षक एक संरक्षक के रूप में भी कार्य कर सकता है, जो आपको जीवन भर मार्गदर्शन करता है, यहां तक ​​कि केवल शिक्षाविदों के अलावा भी।

मैं एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के 10वीं कक्षा का छात्र हूं। मेरे स्कूल में कई महान शिक्षक हैं लेकिन सभी के पास वह एक शिक्षक है जिसके वे विशेष रूप से आभारी हैं। इसी तरह मेरे पसंदीदा शिक्षक श्रीमान मनीष खंडेलवाल सर हैं। मनीष सर हमें गणित पढ़ाते हैं, और उनका व्यक्तित्व बहुत आकर्षक है। वह बहुत विनम्र और विनम्र हैं और हम सभी छात्र उनसे प्यार करते हैं। वह माता-पिता और शिक्षकों द्वारा सबसे अधिक भरोसेमंद व्यक्ति भी है, क्योंकि वह शिक्षाविदों में कड़ी मेहनत करने और ऐसा करने में मजा करने के लिए लगातार एक संतुलित वातावरण बनाने का प्रयास करता है।

मेरे पसंदीदा शिक्षक 10 पंक्तियाँ (My favourite teacher 10 lines in Hindi)

  • 1) श्रीमती अमन विद्यालय में मेरी पसंदीदा शिक्षिका हैं।
  • 2) वह हमारी कक्षा की शिक्षिका भी है और प्रार्थना सत्र से पहले कक्षा में उपस्थिति लेती है।
  • 3) वह हमें इतिहास और गणित पढ़ाती है।
  • 4) प्रस्तुतियों और चार्ट के माध्यम से विषयों को पढ़ाने की उनकी एक बहुत ही अनूठी शैली है।
  • 5) वह स्वभाव से बहुत दयालु और प्यारी है
  • 6) वह नियमित कक्षाओं के दौरान अच्छे शिष्टाचार और मजबूत चरित्र जैसे नैतिक मूल्यों पर कुछ सत्र भी लेती है।
  • 7) वह एक अच्छी कलाकार हैं और हमें स्कूल में नाटक और गायन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करती हैं।
  • 8) वह इतिहास के विषयों पर सत्र लेते समय उदाहरणों का हवाला देते हुए घटनाओं और घटनाओं को सहसंबंधित करती है।
  • 9) वह हमें वैदिक गणित भी पढ़ाती हैं जो गुणा और भाग जैसी गणना में बहुत उपयोगी है।
  • 10) वह हमें दैनिक आधार पर असाइनमेंट और अभ्यास देती है ताकि हमारी अवधारणाएं बहुत स्पष्ट हो जाएं।

इनके बारे मे भी जाने

  • Essay in Hindi
  • New Year Essay
  • New Year Speech
  • Mahatma Gandhi Essay
  • My Mother Essay
  • My Family Essay
  • Environment Essay
  • Health Is Wealth Essay

मेरे पसंदीदा शिक्षक पर 20 पंक्तियाँ (My favourite teacher 20 lines in Hindi)

1) शिक्षक हमें अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं।

2) प्रत्येक विद्यार्थी का कोई न कोई शिक्षक होता है, जिसकी वह बहुत प्रशंसा करता है और उसे अपना आदर्श मानता है।

3) मेरे पसंदीदा शिक्षक श्रीमान अमन वल्लभ हैं जो हमें अंग्रेजी पढ़ाते हैं।

4) वह केरल से हैं और हमारे पुराने शिक्षक के स्थान पर हमारे स्कूल में शामिल हुए।

5) वे सादगी और महान विचारों के व्यक्ति हैं।

6) वह हमें बहुत ही सरल शब्दों में अवधारणाओं को समझाते हैं।

7) उनके पास चीजों को सजीव उदाहरणों से जोड़ने की एक विशेष कला है जो हमें अवधारणाओं को आसानी से समझने में मदद करती है।

8) वह कक्षा में प्रत्येक छात्र पर ध्यान केंद्रित करता है और कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

9) शिक्षाविदों के अलावा, वह चुटकुले भी सुनाते हैं और अध्ययन को मनोरंजक और रोचक बनाते हैं।

10) उनके पढ़ाने का तरीका दूसरों को प्रेरित करता है और मेरी कक्षा का हर छात्र उनके लिए बहुत सम्मान करता है।

11) मैं अपनी कक्षा के एक और शिक्षक की भी प्रशंसा करता हूँ जो मुझे कला विषय पढ़ाते हैं।

12) मेरी कक्षा में कला और चित्रकला के शिक्षक मेरे पसंदीदा हैं।

13) उसका नाम श्रीमती अल्पना राव है और वह हमारी कक्षा की शिक्षिका भी है।

14) वह एक बहुत ही सुखद व्यक्तित्व है और वह कभी किसी को डांटती नहीं है।

15) वह बहुत धैर्यवान है और हमेशा बहुत शांति से हमारी बात सुनती है।

16) मेरी कला और ड्राइंग कौशल में बहुत सुधार हुआ है और इसका श्रेय उन्हें जाता है।

17) वह छात्रों के साथ एक संबंध विकसित करती है जो सीखने के स्वस्थ वातावरण के निर्माण में मदद करती है।

18) वह ड्राइंग के अलावा अन्य कक्षाओं को भी अंग्रेजी पढ़ाती हैं।

19) छात्रों को उनके विषयों में सुधार करने में मदद करने के लिए वह अक्सर स्कूल के बाद रहती हैं।

20) वह मेरे स्कूल की सबसे अच्छी शिक्षिकाओं में से एक हैं और उन्हें इस साल सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार भी मिला है।

मेरे पसंदीदा शिक्षक पर निबंध 100 शब्द (My favourite teacher essay 100 words in Hindi)

मेरी पसंदीदा टीचर रजनी मैम हैं। वह मेरी क्लास टीचर भी है और रोज सुबह हाजिरी लेती है। वह एक सख्त शिक्षिका है लेकिन स्वभाव से बहुत ही मजाकिया और देखभाल करने वाली है। वह बहुत अनुशासित और समय की पाबंद हैं। वह बिना देर किए सही समय पर कक्षा से संबंधित सभी कार्यों और परियोजनाओं को करती है। मैं उसे बहुत पसंद करता हूं क्योंकि वह हमें अच्छी चीजें सिखाने के लिए बहुत आसान तरीके आजमाती है। हम उसकी कक्षा का आनंद लेते हैं। वह हमें अंग्रेजी विषय पढ़ाती है। जब वह पढ़ाती हैं तो बीच-बीच में ढेर सारे चुटकुले सुनाकर हमें हंसाती हैं। वह किसी भी स्कूल या नृत्य, खेल, शैक्षणिक आदि की अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता के दौरान हमारा बहुत अच्छा मार्गदर्शन करती है। वह हमें कक्षा में अपने सहयोगियों के बीच दोपहर का भोजन या अन्य आवश्यक चीजों को साझा करना सिखाती है।

मेरे पसंदीदा शिक्षक पर निबंध 150 शब्द (My favourite teacher essay 150 words in Hindi)

मेरे पसंदीदा शिक्षक मेरे कक्षा शिक्षक हैं। उसका नाम निशा गुप्ता है। वह हमारी उपस्थिति लेती है और हमें हिंदी, गणित और कला विषय पढ़ाती है। वह अच्छी तरह से शिक्षित है और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की है। वह हमें सभी विषयों को पढ़ाने के लिए बहुत आसान और प्रभावी शिक्षण रणनीतियों का पालन करती है। मैं उसकी क्लास कभी मिस नहीं करता और रोज अटेंड करता हूं। जिस तरह से वह हमें पढ़ाती है, मुझे वह पसंद है क्योंकि हमें उस विषय को फिर से घर पर पढ़ने की जरूरत नहीं है। हम उस विषय के बारे में बहुत स्पष्ट हो जाते हैं जो वह हमें कक्षा में पढ़ाती है। विषय की अवधारणा को स्पष्ट करने के बाद, वह हमें कक्षा में कुछ अभ्यास और घर के लिए गृह कार्य भी देती है। अगले दिन, वह कल के विषय से संबंधित प्रश्न पूछती है और फिर दूसरा विषय शुरू करती है।

विषयों के बावजूद, वह हमें चरित्र से मजबूत बनाने के लिए अच्छी नैतिकता और शिष्टाचार भी सिखाती है। शायद; हालांकि वह अगली कक्षा में हमारी शिक्षिका नहीं होगी; उनकी शिक्षाएं हमेशा हमारे साथ रहेंगी और हमें कठिन परिस्थितियों का रास्ता दिखाएगी। वह स्वभाव से बहुत केयरिंग और प्यार करने वाली होती है। वह विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक विजेता रही हैं, उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की। वह हमेशा मेरी सबसे अच्छी शिक्षिका रहेंगी।

मेरे पसंदीदा शिक्षक पर निबंध 200 शब्द (My favourite teacher essay 200 words in Hindi)

सुश्री गीता विद्यालय में मेरी पसंदीदा शिक्षिका हैं। मैं चौथी कक्षा में पढ़ता हूं और वह मुझे ईवीएस (पर्यावरण अध्ययन) पढ़ाती हैं। वह एक अच्छी अध्यापिका है। वह हमारी बहुत परवाह करती है और आसान तरीकों से सिखाती है। वह कभी भी अध्ययन को बहुत गंभीरता से नहीं लेती और मनोरंजक गतिविधियों के साथ हमें पढ़ाती है। वह हमेशा क्लास में सही समय पर आती है और कभी भी अपनी क्लास मिस नहीं करती है। हम उसकी कक्षा का बहुत आनंद लेते हैं क्योंकि वह हमें भी खुश करती है। वह मुझसे बहुत प्यार करती है क्योंकि मैं उसकी बहुत अनुशासित और आदर्श छात्रा हूं। मैं उसके सभी आदेशों का पालन करता हूं और अपनी कक्षा का काम और घर का काम रोजाना साफ-सुथरे तरीके से करता हूं।

मैं उसकी कक्षा में कभी देर से या अनुपस्थित नहीं होता। वह हमें जीवन में हमेशा सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करती है, यहां तक ​​कि हमें बहुत कठिन परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ता है। वह हमें बताती हैं कि हम कभी भी कठिन परिस्थितियों में निराश नहीं होते हैं और उनसे बाहर निकलने के कुछ आसान तरीके खोजते हैं। वह हमें यह भी बताती है कि कभी भी नकारात्मक मत सोचो और हमेशा सकारात्मक सोचो क्योंकि हमेशा वही होता है जो हम सोचते और करते हैं। वह ईवीएस के सभी विषयों के बारे में बहुत अच्छी तरह से वर्णन करती है। वह चाहती है कि हम उसकी कक्षा में अंग्रेजी में बात करें। वह हमारे साथ स्कूल बस में अपने घर जाती है जहाँ हम बस में गाने गाकर और कविताएँ सुनाकर बहुत आनंद लेते हैं।

मेरे पसंदीदा शिक्षक पर निबंध 250 शब्द (My favourite teacher essay 250 words in Hindi)

मेरे पसंदीदा शिक्षक श्री सुनील दत्त थे जिन्होंने मुझे 2 साल तक अंग्रेजी और गणित पढ़ाया था, जब मैं तीसरी और चौथी कक्षा में था। वह वाराणसी का रहने वाला था लेकिन स्कूल के पास ही रहता था। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ली। वह बहुत ही विनम्र और दयालु स्वभाव के थे। वह कक्षा में छोटे बच्चों को कैसे संभालना है, इस बारे में अच्छी तरह जानता था। मैं आज भी उन्हें उनके पढ़ाने की अनूठी शैली के लिए याद करता हूं। उन्होंने मुझे जो सिखाया, वह मुझे अब भी अच्छी तरह याद है क्योंकि उन्होंने मेरी गणित की अवधारणा को बहुत स्पष्ट कर दिया है। वर्तमान में मैं कक्षा 5वीं में पढ़ रहा हूं लेकिन अभी भी उसे बहुत याद करता हूं। जब भी मुझे अपने गणित विषय के कुछ कठिन प्रश्नों को हल करने की आवश्यकता होती है तो मैं उनसे कभी-कभार मिलता हूं। वह अच्छी काया, चमकदार आंखों और सुनहरे बालों के साथ बहुत स्मार्ट दिखता है। मुझे उनका अच्छा व्यक्तित्व और विनम्र स्वभाव पसंद है।

कक्षा में प्रवेश करने पर वह हमेशा मुस्कुराते थे और सबसे पहले हमसे हमारा हालचाल पूछते थे। जब भी हमारे खेल शिक्षक अनुपस्थित थे, उन्होंने खेलों में भी हमारी सहायता की। उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा है लेकिन पढ़ाई में बहुत सख्त। वह हमेशा उन छात्रों को दंडित करता था जिनके पास अधूरे गृहकार्य थे। वह कक्षा के समय में खूब मस्ती करने के लिए प्रसिद्ध है लेकिन छात्रों को उसके विषयों में अच्छे अंक मिलते हैं। वह अध्यापन के अच्छे कौशल, मिलनसार स्वभाव, हास्य की अच्छी समझ, धैर्यवान और सरल स्वभाव वाले शिक्षक हैं। मैं उनके आज्ञाकारी छात्रों में से एक हूं। कभी-कभी वह हमें क्लास टेस्ट और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने पर चॉकलेट देता था। उसने हमें कभी भी घर पर बहुत सारे असाइनमेंट नहीं दिए। वह बहुत उत्साही हैं और हमेशा हमें अध्ययन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं।

मेरे पसंदीदा शिक्षक पर निबंध 300 शब्द (My favourite teacher essay 300 words in Hindi)

श्रीमती अमानिस विद्यालय में छठी कक्षा की मेरी पसंदीदा शिक्षिका हैं। वह हमें कक्षा में हिंदी और कंप्यूटर विषय पढ़ाती है। उनका बहुत ही अनोखा व्यक्तित्व है। वह काफी मोटी लेकिन शांत स्वभाव की हैं। मैं हमेशा उसे हर साल शिक्षक दिवस पर ग्रीटिंग कार्ड देता हूं। मैं भी उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता हूं। वह क्लास लेते समय बीच-बीच में कुछ चुटकुले सुनाने की आदी हो जाती है ताकि मज़ाक किया जा सके और हमारा ध्यान पढ़ाई की ओर खींचा जा सके। मैं हिंदी विषय में इतना अच्छा नहीं हूँ लेकिन कंप्यूटर में बहुत अच्छा करता हूँ। वह मेरी हिंदी भाषा को सुधारने में मेरी बहुत मदद करती हैं। कक्षा लेने के बाद, वह हमेशा सीखने और अगले दिन पूछने के लिए कुछ प्रश्न देती है।

वह हमें कंप्यूटर के बारे में अधिक स्पष्ट और सुनिश्चित करने के लिए कंप्यूटर लैब में ले जाती है। पढ़ाते समय वह अपनी कक्षा में चुप रहना चाहती है। वह अपने कमजोर छात्रों को कभी यह अस्पष्ट नहीं छोड़ती कि उसने क्या पढ़ाया है। वह किसी भी विषय के बारे में सभी को बहुत स्पष्ट करती है और हमें अपनी कक्षा में प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करती है। वह अगला विषय तब तक शुरू नहीं करती जब तक कि हम सभी पिछले एक को अच्छी तरह से समझ नहीं लेते। वह बहुत केयरिंग और प्यार करने वाली प्रकृति की है क्योंकि वह कक्षा के सभी छात्रों का ध्यान रखती है। उसकी कक्षा में कोई झगड़ा या लड़ाई नहीं करता। वह साप्ताहिक आधार पर छात्रों के बैठने का रोटेशन बनाती है ताकि कोई भी कमजोर और दुखी न रहे। मेरे सभी दोस्त उसकी कक्षा को पसंद करते हैं और प्रतिदिन उपस्थित होते हैं।

वह कुछ कमजोर छात्रों को कक्षा के बाहर समय देकर उनका समर्थन करती है। वह अध्ययन के अलावा अन्य समस्याओं को हल करने में भी हमारी मदद करती है। वह हमें खेलकूद या स्कूल में आयोजित अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करती है। वह अपने मुस्कुराते हुए चेहरे और सपोर्टिंग नेचर के साथ अच्छी लगती हैं। वह हमें स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, गांधी जयंती, शिक्षक दिवस, मातृ दिवस आदि जैसे स्कूल में होने वाले समारोह समारोहों के लिए तैयार होने में मदद करती है। कभी-कभी, जब विषय समाप्त हो जाते हैं, तो वह हमारे साथ अपने जीवन के संघर्ष की अवधि के बारे में साझा करती है। हमें अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए। वह बहुत ही मिलनसार और सहज शिक्षिका हैं। हम उससे कभी नहीं डरते लेकिन उसका बहुत सम्मान करते हैं।

  • My Best Friend Essay
  • My School Essay
  • pollution Essay
  • Essay on Diwali
  • Global Warming Essay
  • Women Empowerment Essay
  • Independence Day Essay
  • My Hobby Essay
  • Wonder Of Science Essay
  • Air Pollution Essay
  • Importance Of Education Essay

मेरे पसंदीदा शिक्षक पर निबंध 500 शब्द (My favourite teacher essay 500 words in Hindi)

हम अपने पूरे जीवन में विभिन्न शिक्षकों का सामना करते हैं। विषयों के संबंध में ज्ञान की एक मजबूत नींव बनाने के अलावा, शिक्षक छात्रों को जीवन के लिए तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चूंकि छात्र अपने माता-पिता की तुलना में स्कूल में अधिक समय बिताते हैं, इसलिए शिक्षक छात्रों के जीवन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनमें से कुछ विशेष रूप से विशेष हैं और उनका हम पर अलग-अलग प्रभाव है। हम उन्हें अपने पसंदीदा शिक्षक के रूप में संदर्भित करते हैं और उनसे बहुत कुछ सीखते हैं।

मेरे पसंदीदा शिक्षक

हम सभी का एक पसंदीदा शिक्षक होता है जिसकी हम प्रशंसा करते हैं और उससे प्रेरित होते हैं। मेरे पसंदीदा शिक्षक श्री राजेश तिवारी हैं। वह हमें गणित पढ़ाते हैं। इस स्कूल में उनसे बेहतर शिक्षक मिलना मुश्किल है। सब कुछ स्पष्ट रूप से समझाने की उनकी क्षमता उन्हें बहुत प्रतिभाशाली बनाती है। प्रत्येक छात्र अपनी कक्षा पर ध्यान देता है। स्कूल में गणित मेरे सबसे कम पसंदीदा विषयों में से एक हुआ करता था। इसके बावजूद राजेश सर इसे इतने आकर्षक तरीके से पढ़ाते हैं कि अब मुझे इस विषय में बहुत मजा आता है।

मुझे पसंद है कि वह शुरू से अंत तक सब कुछ समझाने के लिए कैसे समय लेता है और वह यह भी सुनिश्चित करता है कि कक्षा का प्रत्येक छात्र अगले विषय पर जाने से पहले सब कुछ समझे। मेरे इस स्कूल को छोड़ने के बाद भी, वह मेरे पसंदीदा शिक्षकों में से एक रहेगा, और वह एक ऐसा व्यक्ति है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता।

कम से कम एक शिक्षक होने का एक बड़ा फायदा हो सकता है जिसके साथ आप विशेष रूप से सहज महसूस करते हैं। यह सच है कि एक अच्छा शिक्षक न केवल अकादमिक रूप से, बल्कि स्कूल के बाद भी आपका मार्गदर्शन करते हुए एक संरक्षक के रूप में कार्य कर सकता है। उनके मार्गदर्शन और मदद के परिणामस्वरूप, हम जीवन में अच्छे चुनाव कर सकते हैं। जब हम नृत्य, खेल, शिक्षा, या किसी अन्य विषय में स्कूल या अंतर-विद्यालय प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं, तो मेरे पसंदीदा शिक्षक हमारा बहुत अच्छा मार्गदर्शन करते हैं।

मेरे पसंदीदा शिक्षक के गुण

मुझे लगता है कि मेरे पसंदीदा शिक्षक में वे सभी गुण हैं जो एक अच्छे शिक्षक में होने चाहिए। उनके पढ़ाने का तरीका बेहतरीन है और उनमें सेंस ऑफ ह्यूमर भी है। सादा जीवन जीना और ऊंचा सोचना उनका दर्शन है। पढ़ना कुछ ऐसा है जिसे वह करना पसंद करता है।

वह हमेशा अपने छात्रों को टीवी देखने या वीडियो गेम खेलने के बजाय अधिक से अधिक किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, जो कि नासमझ गतिविधियां हैं। छात्रों की समस्याओं को समझने और हमेशा उनकी मदद करने की उनकी क्षमता ही उन्हें अन्य शिक्षकों से अलग करती है। उनके शिक्षण कौशल ने उन्हें स्कूल में एक प्रसिद्ध शिक्षक बना दिया है।

हमारे जीवन में शिक्षकों का महत्व

शिक्षक ही हैं जो लाखों छात्रों के भविष्य का निर्माण करते हैं। वे हमें महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम बनाते हैं या हमारे पूरे जीवन में अन्य महत्वपूर्ण कार्य करने की आवश्यकता होती है। शिक्षक अपने सभी छात्रों को अच्छी तरह से अध्ययन करने और सर्वश्रेष्ठ इंसान बनने के लिए प्रेरित करते हैं जो वे हो सकते हैं। किसी समुदाय, समाज या देश का भविष्य अप्रत्यक्ष रूप से शिक्षकों द्वारा तय किया जाता है। देश के जिम्मेदार नागरिक बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वे हमें और हमारे भविष्य को उसी के अनुसार ढालते हैं।

हमारे प्रत्येक जीवन में, हमारे पास एक शिक्षक होता है जिसने वास्तव में हमारे जीवन को सकारात्मक तरीके से आकार दिया है। प्रत्येक विद्यार्थी के हृदय में शिक्षकों के लिए एक विशेष स्थान आरक्षित होता है। अपने छात्र के जीवन में शिक्षकों की भूमिका अपूरणीय है। वे निस्वार्थ भाव से हमें जीवन में सफलता प्राप्त करने में मदद करते हैं।

मुझे आशा है कि माई फेवरेट टीचर पर उपरोक्त निबंध हमारे जीवन में एक शिक्षक की भूमिका और महत्व को समझने के साथ-साथ माई फेवरेट टीचर पर लघु और लंबा निबंध लिखने में मददगार साबित होंगे।

मेरे पसंदीदा शिक्षक पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

विश्व शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है.

5 अक्टूबर को यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन) द्वारा विश्व शिक्षक दिवस के रूप में घोषित किया गया है।

विश्व का पहला शिक्षक किसे माना जाता है?

कन्फ्यूशियस को दुनिया का पहला शिक्षक माना जाता है। वह एक निजी शिक्षक थे जो इतिहास पढ़ाते थे।

भारत में सबसे प्रसिद्ध शिक्षक कौन है?

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के सबसे प्रसिद्ध शिक्षक हैं जिनका जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

हमारे जीवन का पहला शिक्षक कौन है?

मां को हमारे जीवन की पहली शिक्षिका माना जाता है।

Nibandh

मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध

ADVERTISEMENT

रूपरेखा : प्रस्तावना - मेरे प्रिय अध्यापक कौन है - उनके व्यक्तित्व - आज के अध्यापकों से तुलना - उनके अंदर का ज्ञान - खेल कूद आदि में उनकी दिलचस्पी - स्नेहपूर्ण व्यवहार - आदर्श जीवन - उपसंहार।

अध्यापक का हमारे जीवन में अधिक महत्व है। अध्यापक हमारे जीवन में वह व्यक्ति होता है, जो हमें अच्छी शिक्षा के साथ बहुत सी अन्य महत्वपूर्ण चीजों को सिखाता है। एक अध्यापक अपने विद्यार्थियों के लिए बहुत अधिक मायने रखता है। वह हमारे जीवन में विकास की प्रारम्भिक अवस्था से हमारे परिपक्व होने तक बहुत अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वह हमें और हमारे भविष्य को देश के जिम्मेदार नागरिक बनाने की ओर मोड़ देते हैं।

अपने छात्रजीवन में मुझे अनेक अध्यापकों से स्नेह तथा मार्गदर्शन मिला है, लेकिन इन सबमें जयंत पाटिल मेरे प्रिय अध्यापक रहे हैं। सचमुच, उनके जैसा अपार ज्ञान, असीम स्नेह और प्रभावशाली व्यक्तित्व बहुत कम अध्यापकों में पाया जाता है।

पाटिल सर का कद लंबा और रंग गोरा है। उनकी आँखें चमकीली हैं। उनकी आवाज गंभीर, स्पष्ट और प्रभावशाली है। उनका शरीर फुर्तीला और स्वस्थ है। वे हमेशा तेज़ चाल से चलते हैं। वे प्रायः सफेद धोती-कुर्ता अथवा सफारी सूट पहनते हैं।

आज के कई अध्यापक अपने पद को केवल अर्थप्राप्ति का साधन मानते हैं और विद्यार्थियों के सामने किताबों के पन्ने पलट देने को ही पढ़ाना समझते हैं। मानो सच्चे ज्ञान-दान और चरित्र-निर्माण से उन्हें कोई मतलब ही न हो। लेकिन पाटिल सर के बारे में यह बात नहीं है। वे अध्यापक-पद के गौरव और उसकी जिम्मेदारी को भली-भाँति समझते हैं और अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से निर्वाह करते हैं।

पाटिल सर विद्वान व्यक्ति हैं। उनका अंदर का ज्ञान ही उन्हें आज सब छात्रों का प्रिय बनाया है। विज्ञान, गणित और समाजशास्त्र में भी उनकी रुचि कम नहीं है। अंग्रेजी व्याकरण वे इस प्रकार समझाते हैं कि सारी बातें कक्षा में ही कंठस्थ हो जाती हैं। हिंदी भाषा पर उनका पूर्ण अधिकार है। कोई भी विद्यार्थी अपनी शंका, बिना किसी भय और हिचकिचाहट के उनके सामने रख सकता है और उसका उचित समाधान प्राप्त कर सकता है।

पाटिल सर खेल-कूद में भी बहुत रुचि लेते हैं। वे विद्यार्थियों के साथ खेल में भाग लेते हैं। नाटक, चर्चा-गोष्ठी, चित्र-प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि में वे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हैं और उन्हें समय-समय पर विविध क्षेत्रों में प्रगति करने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। हमारे विद्यालय का ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं, जिसमें पाटिल सर का योगदान न हो।

पाटिल सर विद्यालय को एक परिवार मानते हैं। सभी विद्यार्थियों को उनका प्यार मिलता है। उन्हें क्रुद्ध (गुस्सा) होते कभी किसी ने नहीं देखा है। वे बहुत अनुशासन व्यक्ति है। वे बहुत हिमायती हैं। पढ़ाई में कमजोर छात्रों पर उनकी ममतामयी दृष्टि रहती है। परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों को वे स्ने से पढ़ाते है और उन्हें उत्तीर्ण कराते हैं। कोई छात्र कमजोर होता है तो उन्हें वह अतिरिक्त अध्ययन कराते है।

पाटिल सर निरभिमानी हैं। घमंड तो उन्हें छू तक नहीं गया है। उनके चेहरे से सदा प्रसन्नता और आत्मीयता झलकती है। उनके रहन-सहन और वेशभूषा से सादगी प्रकट होती है। झूठ, लोभ, रिश्वत, ईर्ष्या आदि बुराइयों से तो वे कोसों दूर हैं। वे बहुत शांत स्वाभाव के व्यक्ति है। उनका जीवन एक आदर्श जीवन है। वे सभी छात्रों को आदर्श जीवन जीने की सलाह देते है।

वह शिक्षण की अच्छी तकनीकियों के साथ, दोस्ताना स्वभाव, हास्य, धैर्यवान और आसानी से सभी परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने वाले एक अच्छे अध्यापक है। मैं उनके आज्ञाकारी विद्यार्थियों में से एक हूँ। बहुत ही उत्साहित और हमें हमेशा पढ़ाई में सबसे अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करते रहते थे। सचमुच वे सभी के चहिते अध्यापक है और मेरे प्रिय अध्यापक भी वही हैं।

Nibandh Category

Easy Hindi

केंद्र एव राज्य की सरकारी योजनाओं की जानकारी in Hindi

मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध | Essay On My Favorite Teacher in Hindi,10 Lines (कक्षा-1 से 8 के लिए)

Essay On My Favorite Teacher in Hindi,10 Lines

मेरे प्रिय अध्यापक हिंदी निबंध | My Favourite Teacher Essay in Hindi :- शिक्षक हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमें शिक्षा के साथ-साथ एक महान नागरिक बने की की शिक्षा भी देते थे किसी भी बच्चों का पहले गुरु मां बाप के बाद शिक्षक ही उसका दूसरा गुरु होता है शिक्षक हम लोगों को समझ में अच्छे से जीवन यापन करने एवं आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं अच्छे एवं बुरे की पहचान करवाते हैं शिक्षक हमेशा हमें सही रास्ता पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं अर्थात एक विद्यार्थी को उसका सामाजिक विकास में शिक्षक का का महत्वपूर्ण योगदान होता है जैसे कि हम लोगों को पता है कोई भी इंसान शिक्षा के बिना अंधे के समान होता है अर्थात उसे किसी भी चीज की समझ नहीं होती है उसे लोग समाज में हीन भाव से देखते हैं |

मेरा प्रिय अध्यापक पर निबंध (300 शब्द) | My Favourite Teacher Essay in Hindi

 प्रत्येक छात्रों के जीवन में उनका एक पसंदीदा शिक्षक होता है या रहा होगा और आज भी हम उनके संपर्क मैं रहते होंगे एवं उनके द्वारा दिए गए शिक्षा अर्थात ज्ञान का उपयोग अपने इस वर्तमान समय में करते हैं |

प्रस्तावना:

छात्र स्कूल के हो या कॉलेज के उनके जीवन में अपना एक पसंदीदा शिक्षक होता है  जिस शिक्षक के क्लास को छात्र बड़े रुचि के साथ पढ़ते हैं उनके क्लास के पढ़ाई को पढ़ने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं और साथ ही साथ उनके द्वारा जो क्लास लिए जाते हैं उसे क्लास का पढ़ाई को छोड़ना नहीं चाहते हैं स्कूल एवं कॉलेज में हमारे पसंदीदा शिक्षक जो हमें सिखाते हैं वह हमारे वास्तविक जीवन में काफी मदद करता है

मेरा फेवरेट टीचर | My Favourite Teacher

जब मैं कक्षा 4और 5 में था, उस समय मेरे प्रिय अध्यापक मेरे स्कूल के गिरधारी सिंह मेरा पसंदीदा शिक्षक थे | इनका पढ़ने का और समझने का तरीका ही बिल्कुल अलग था मेरे शिक्षक किसी छात्र को नर्मता और सरल तरीका  पढ़ाते थे  छात्र बड़ी आसानी पूर्वक समझ पाए थे मेरे शिक्षक गणित के काफी अच्छे शिक्षक थे वह गणित जैसे विषयों को प्रैक्टिकल के द्वारा बड़ी आसानी पूर्वक समझते थे जिससे पढ़ाई के क्षेत्र में मध्य वर्ग के छात्र भी बड़ी आसानी पूर्वक समझ जाते थे वह छात्रों को हमेशा अच्छी-अच्छी बातों का ज्ञान देते थे | वह अपने छात्रों को हमेशा अच्छे मार्क्स लाने के लिए प्रेरित करते थे |

जब कोई विषय पढ़ने या समझने में परेशानी होती थी तब तब मेरे शिक्षा उस विषय को समझने मैं हम लोगों का सहायता करते थे वह पढ़ाई के साथ-साथ हम लोगों को सही रास्ता में चलने के लिए अच्छी-अच्छी ज्ञान देते थे, जो अभी वर्तमान समय में हम लोगों इस ज्ञान का काम आता है एवं जो आर्थिक रूप से कमजोर छात्र होते थे उनको भी आर्थिक रूप से सहायता प्रदान मेरे शिक्षक करते थे |

मेरे शिक्षक प्रत्येक सप्ताह जिस विषय पर पढाते थे उसे विषय से संबंधित टेस्ट सप्ताह के अंतिम दिन में लेते थे | और जो विद्यार्थी सबसे अच्छा मार्क्स लता था | उसे प्राइस के तौर पर चॉकलेट वितरण करते थे | मेरे शिक्षक पढ़ाई के दौरान कभी-कभी हम लोगों को छात्रों को हंसाने के लिए छोटे-छोटे चुटकुले बोलते थे | ताकि छात्रों को काफी खुशी महसूस होता था | यह सब के कारण वह हमारे पसंदीदा शिक्षक थे |

इस आर्टिकल के ऊपर दिए गए बातों को पढ़कर यह पता चलता है कि हम लोगों को हमेशा अपने शिक्षक का सम्मान करना चाहिए एवं उनके द्वारा दिए गए ज्ञान को वर्तमान समय में उपयोग करना चाहिए और आज हम लोग जो कुछ भी है उनके कारण ही है इसलिए हम लोगों को अपने शिक्षक को धन्यवाद देना चाहिए |

मेरे प्रिय अध्यापक निबंध (500 शब्द) | Essay On My Favorite Teacher in Hindi

Mera Priya Adhyapak Nibandh in Hindi :- मैं अपने स्कूल में जिस कक्ष में पढ़ता था उस कक्षा का मैं बहुत कमजोर विद्यार्थी था मेरा इंग्लिश बहुत कमजोर था जिसके कारण मुझे इंग्लिश के कक्षा में बहुत डर लगता था क्योंकि मैं इंग्लिश के विषय में शिक्षा के द्वारा कई बार मार भी खाया हूं लेकिन लेकिन हमारे स्कूल में एक नए शिक्षक इंग्लिश के आए थे  जिनका नाम संतोष सिंह था अपना परिचय बड़ी नर्मता  के साथ कक्षा में दिए उनका पढ़ने का अंदाज बिल्कुल ही अलग था वह स्कूल के प्रत्येक छात्रों को एक समान देखते थे चाहे छात्र पढ़ाई में कमजोर हो चाहे तेज हो वह खास करके कमजोर छात्रों पर ज्यादा ध्यान देते थे एवं उनको पढ़ने के लिए  प्रोत्साहित करते थे| परीक्षा आने से पहले  हम लोगों को अच्छी तरह से गाइड करते थे ताकि हम परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ पास करें

परीक्षा से पहले एक्स्ट्रा क्लास देते थे |

मेरे पसंदीदा शिक्षक जब हम लोगों का परीक्षा नजदीक आता था तो हमारे शिक्षक हम लोग के लिए एक्स्ट्रा क्लासेस की सुविधा प्रदान करते थे अगर किसी विद्यार्थी को किसी विषय संबंधित कोई समस्या है तो वह उसे एक्स्ट्रा क्लासेस में अपने विषय संबंधी समस्याओं का सुझाव लेते थे उनका पढ़ने का एवं समझने का तरीका इतना अच्छा था कि विद्यार्थी उनके क्लास को मिस नहीं करते थे |

पढाई के साथ स्टूडेंट्स के मनोरंजन का भी ख्याल रखती थी |

जैसे ही हम लोग का परीक्षा खत्म होता था हम लोगों के लिए मनोरंजन के लिए कई सारी व्यवस्था हमारे शिक्षक करते थे इस मनोरंजन में हमारे शिक्षक कई प्रकार के गेम का खेलने का व्यवस्था करते थे उनके अनुसार बच्चों को पढ़ के साथ-साथ खेलकूद भी करना जरूरी होता है कभी-कभी तो स्कूल के क्लास में ही मनोरंजन संबंधित एक्टिविटी हमारे शिक्षक करते थे इसलिए वह हमारे पसंदीदा शिक्षक थे

स्टूडेंट को मोटिवेट | Student Ko Motivate

जब कोई विद्यार्थी निराश होता था या डर के कारण उनसे कोई बात नहीं पूछ सकता था तो हमारे शिक्षक हम लोगों का आत्मविश्वास को बढ़ाते थे और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा देते थे वह हमेशा एक बात को कहते थे किसी भी  समस्या से  डर कर मत भागो उसे समस्याओं का सामना करो क्योंकि कोई भी समस्या आपके आत्मविश्वास से बड़ी नहीं होती है अगर आप लोगों ने किसी कार्य करने के लिए एक लक्ष्य लिया है तो उस लक्ष्य को अपने मेहनत के द्वारा पूरा करो अगर आपको किसी कार्य में सफलता एक बार में नहीं मिलती है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप सफल नहीं हो पाएंगे आपको प्रयास करती रहनी चाहिए

सिर्फ आप लोगों को अपने लक्ष्य को  पूरा करने में ध्यान देना चाहिए चाहे उसके लिए जितनी भी मेहनत क्यों न करने पड़े क्योंकि ईमानदारी से मेहनत करने वाले लोगों को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ता है इन सभी विचारों को सुनकर हम लोग विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और हम लोग और ज्यादा मेहनत करने लगते हैं शिक्षकों को हमेशा विद्यार्थियों का मनोबल को बढाते रहना चाहिए क्योंकि अधिकतर शिक्षक ऐसे होते हैं कि छोटे-छोटे गलतियों पर विद्यार्थियों को डिमोटिवेट कर देते हैं जिसके कारण कई विद्यार्थियों को स्कूल नहीं जाने और पढ़ाई न करने का मन करता है |

यह भी पढ़ें:- Moral Stories in Hindi :-

  • 21+सर्वश्रेष्ठ नैतिक शिक्षाप्रद हिंदी में लघु कहानियां

2. बच्चों के लिए शिक्षाप्रद लघु नैतिक कहानियां

मेरे प्रिय अध्यापक निबंध (750 शब्द) | Essay On My Favourite Teacher in Hindi

शिक्षकों का अहमियत हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण है शिक्षकों को भगवान के रूप  में देखा जाता है शिक्षक मोमबत्ती की तरह हमारे जीवन में रोशनी लाते है रोशनी का अर्थ हुआ शिक्षा  के माध्यम से विद्यार्थियों को सही रास्ते पर चलने का राह दिखाए हैं शिक्षक अच्छे बुरे एवं अपने से बड़ों का सम्मान एवं अपने से छोटों का इज्जत करने  का ज्ञान हमें प्रदान किए हैं

अगर शिक्षक ना होते तो स्कूल भी नहीं होती और अगर स्कूल नहीं होती तो सभ्य समाज का निर्माण भी नहीं होता| विद्यार्थी अपने शिक्षक के बिना अधूरे होते शिक्षक केवल पढ़ाई संबंधित ज्ञान ही नहीं देते हैं बल्कि हमारे जीवन में अच्छे बुरे की पहचान करने की ज्ञान भी देते हैं साथ ही साथ हम लोगों को एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरणा भी शिक्षक के द्वारा मिलता है

स्कूलों एवं कॉलेज में कुछ ऐसे शिक्षक होते हैं जो काफी अच्छे पढ़ाते हैं और उनके अच्छे पढाने के कारण कारण विद्यार्थी उनके साथ घुल मिल जाते हैं और इस प्रकार व शिक्षक हम लोगों का प्रिय शिक्षक बन जाते हैं

विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूरा करने में  शिक्षक के बिना असमर्थ है शिक्षकों के द्वारा पढ़ना एवं उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर  चलने की वजह से सफलता प्राप्त होती है हम लोगों के जीवन में शिक्षक का एक महत्वपूर्ण स्थान है इसलिए शिक्षकों को भगवान से ऊपर भी माना जाता है |

मेरा पसंदीदा शिक्षक अशोक प्रसाद थे इन्होंने मुझे कक्षा-8 से लेकर दसवीं तक इतिहास पढाते थे सबसे पहले कक्षा में उस विषय को छात्रों को पढ़ने के लिए बोलते थे फिर उसे विषय को छोटे-छोटे भागों में अच्छी तरह से समझाते थे इनका समझने का तरीका बिल्कुल सरल भाषा था जिसको समझने में आसानी होती थी |

उसके बाद अगर उसे विषय का अर्थात जिस विषय का पढ़ाई हो चुका है उस विषय से संबंधित प्रश्न विद्यार्थियों को करते थे जिससे विद्यार्थियों को उस विषय को याद रखने में काफी सहायता होती थी

वर्तमान समय में ऐसे शिक्षक मिलना है काफी मुश्किल की बात है जब उनका क्लास रहता था तो सभी विद्यार्थी उनके क्लास में मौजूद होते थे

वक्त के साथ परीक्षा लेना

मेरे पसंदीदा शिक्षक अशोक प्रसाद जिस पाठ को पढ़ा देते थे उसे पाठ से संबंधित परीक्षा सप्ताह के अंतिम दिन में लेते थे परीक्षा लेने का मुख्य उद्देश्य  यह होता था कि विद्यार्थी कितना तक इस पाठ को समझ सके हैं। और जिनका नंबर इस परीक्षा में काम आता था उन पर शिक्षक ज्यादा ध्यान देते थे ताकि अगली बार वह अच्छी तरह से समझ  सके |

सबके साथ समान व्यवहार | Equal Treatment

मेरे पसंदीदा शिक्षक कभी भी किसी के साथ भेदभाव नहीं करते थे | वह सभी को एक समान देखते थे | अगर कोई भी विद्यार्थी पढ़ने में कमजोर है और कोई विद्यार्थी पढ़ने में तेज है दोनों के साथ समान व्यवहार करते थे। वह सभी विद्यार्थियों को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते थे।

वह अपने कक्ष में सभी विद्यार्थियों का काफी ध्यान रखती थी वह रोटेशन के अनुसार प्रत्येक विद्यार्थियों को आगे बैठने का मौका देते थे।

नोट्स वितरण

एक अच्छे शिक्षक का पहचान यह होता है कि प्रत्येक अध्याय का नोट्स वितरण विद्यार्थियों में करना होता है। हम लोग किताब भी पढ़ सकते हैं लेकिन किताबों में लिखी गई भाषा को हमारे शिक्षक नोटिस के माध्यम से उसे सरल बनाकर लिखते हैं जिसको समझने में और पढ़ने में काफी आसानी होती है |

परीक्षा के लिए तैयारी

मेरे शिक्षक परीक्षा से कई दिन पहले परीक्षा की तैयारी करते थे इसके लिए उन्होंने कई वर्ष के पुराने प्रश्न पेपर को सुलझाने के लिए देते थे इससे हम लोग का आत्मविश्वास बढ़ता था और परीक्षा के समय कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता था और जो विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे नंबर चलाते थे उनको पुरस्कार भी देते थे।

अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन

जब कभी हम लोगों को इस विषय के बारे में समझ में नहीं आता था हम लोग का शिक्षक एक्स्ट्रा क्लास का प्रबंध करते थे वह इतना अच्छा पढाते  थे  और समझाते थे  कि कक्षा में हम लोग को अच्छी तरह से समझ में आ जाता था।

जीवन के अनुभव

हम लोगों के शिक्षक अपने जीवन से संबंधित अनुभव के बारे में बताते थे । कि हम लोग अपने जीवन में यही फैसला कर सके और सही मार्ग पर चल सके हमारा जिंदगी में जितनी भी कठिन से कठिन समस्या आए उसका सामना कर  सके ।

अतः हम लोग कह सकते हैं कि शिक्षक हम लोगों को अच्छे बुरे की पहचान करना सीखाते हैं  साथ  ही साथ संसार में चलने  के लिए एक योग्य इंसान एवं सम्मानित नागरिक बनाने के कार्य शिक्षक करते हैं। हम लोगों को अपने शिक्षक का हमेशा सम्मान करना चाहिए मैं अपने आप को काफी भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे एक अच्छा शिक्षक मिला।

मेरा प्रिय अध्यापक पर निबंध | Download Mera Priya Adhyapak Essay in PDF Download

मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध कैसे लिखें इसकी जानकारी मैं आप लोगों को पीडीएफ फाइल के रूप में करवा रहे हैं इसको आप लोग डाउनलोड करके अपने मोबाइल में आसानी प्रयोग देख सकेंगे।

Download PDF:

मेरी प्रिय अध्यापिका पर निबंध | My Favorite Teacher Essay in Hindi 5 lines

essay on my favourite teacher in hindi for class 6

मेरी प्रिय अध्यापिका पर निबंध 5 lines निम्न है:-

  • मेरी प्रिय अध्यापिका  समय मिलने पर गेम  खेलने का व्यवस्था करती थी | हैं और जीवन में सफल होने के लिए महत्वपूर्ण बातों को बोलती थी।
  • मैं भी अपने अध्यापिका की तरह एक अच्छा इंसान बनना चाहता हूं।
  • जब कभी भी मैं कोई समस्या में फस जाता था तो मैं अपने अध्यापिका से कुछ समस्या का सलाह लेता था और वह हमें हमेशा अच्छी सलाह  देती थी।
  • मैं हमेशा अपने अध्यापिका का सम्मान करता हूं हम सभी को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए कभी भी उनका अपमान नहीं करना चाहिए। 
  •  मेरे शिक्षक बहुत ही सरल भाषा में पढ़ाती है ताकि सभी छात्रों को आसानी पूर्वक समझ सके।
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10.

मेरा प्रिय शिक्षक निबंध हिंदी में 100 words | My Favourite Teacher Paragraph in Hindi

स्कूल हो या कॉलेज शिक्षक हमेशा हमें शिक्षा के साथ-साथ अच्छी-अच्छी ज्ञान देते हैं जो सामाजिक तौर पर हमारा काम आता है शिक्षक हमेशा अपने विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं

मेरे प्रिय शिक्षक क्लास 8 के मोहित शर्मा सर जी थे जो हिंदी विषय के साथ-साथ सभी विषयों को पढाते थे। मैं इंग्लिश विषय में काफी कमजोर था लेकिन मेरे प्रिय शिक्षक मोहित शर्मा जी जब आए तो मेरे इंग्लिश विषय को समझने में सुधार किया उनके पढाने की कला  इतनी अच्छी थी कि छात्र-छात्राओं को बड़ी आसानी पूर्वक समझ में आ जाती थी। वह हमेशा सभी विद्यार्थियों को एक समान देखते थे सभी के साथ अच्छा व्यवहार करते थे वह हम लोगों का स्कूली शिक्षा के साथ-साथ हमारे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आर्थिक रूप  से मदद भी करते थे

मेरी प्रिय अध्यापक पर निबंध 10 Lines | Mera Priya Adhyapik Par Nibandh 10 Lines

Meri Priya Adhyapika Par Nibandh 10 Lines

  • मेरे प्रिय अध्यापक का नाम श्री राजन गुप्ता है।
  • मेरे प्रिय अध्यापक मेरी कक्षा में भूगोल के शिक्षक  हैं जिनका समझाने का तरीका सबसे अलग और आसान है।
  • मेरे प्रिय शिक्षक स्कूल के सभी छात्रों को एक समान मानते थे किसी भी एक छात्र पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं
  • मेरे प्रिय  शिक्षक एक शिक्षक के साथ ही साथ  एक अच्छे इंसान भी हैं वह गरीब वर्ग के छात्रों की बहुत मदद करते हैं।
  • मेरे प्रिय शिक्षक का  मेरे स्कूल से कुछ दूर में ही उनका घर था।
  • मेरे स्कूल के सभी छात्र/छात्राएं अपने शिक्षक का बहुत सम्मान करते हैं। और उनके कक्षा में आने से सभी शांत बैठ जाते हैं।
  • अगर कोई छात्र के द्वारा गलती करने पर हमारे प्रिय शिक्षक उनको ज्यादा दण्ड नहीं देते हैं बल्कि हम लोगों को प्यार से समझा देते हैं।
  • हम जो भी प्रश्न का उत्तर अपने शिक्षक से पूछते थे तो शिक्षक उसका उत्तर  बहुत ही शांत स्वभाव के साथ सरल भाषा में देते हैं।
  • मेरे प्रिय अध्यापक हमें बहुत मेहनत और लगन से पढ़ाते हैं वह‌ छुट्टी बहुत कम लेते है।
  • मुझे अपने शिक्षक का विद्यार्थी होने पर बहुत गर्व है।

हमारे इस आर्टिकल में मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध कैसे लिखें इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई है

मैं आशा करता हूं कि मेरे प्रिय अध्यापक पर जो निबंध लिखा हूं   यह आर्टिकल आप लोगों को काफी पसंद आया होगा ऐसे में आप लोगों के मन में इस आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न है तो तो आप हमारे कमेंट्स बॉक्स में आकर प्रश्न पूछे मैं आप लोगों को प्रश्नों का उत्तर जरूर दूंगा |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Related News

Essay on Basant Ritu

बसंत ऋतु पर निबंध | Essay on Basant Ritu

Essay on dog in hindi

Essay on dog in hindi। कुत्ते पर निबंध हिंदी में

Essay on mera gaon।मेरा गांव पर निबंध

Essay on mera gaon। मेरा गांव पर निबंध

Essay on Tiger । बाघ पर निबंध

Essay on Tiger । बाघ पर निबंध

दा इंडियन वायर

मेरे प्रिय अध्यापक/शिक्षक पर निबंध

essay on my favourite teacher in hindi for class 6

By विकास सिंह

essay on my favourite teacher in hindi

अध्यापक हमारे जीवन में एक ऐसा व्यक्ति है जो अच्छी शिक्षा के साथ कई महत्वपूर्ण चीजें प्रदान करता है। एक शिक्षक अपने छात्रों के लिए बहुत मायने रखता है। वह विकास के आरंभिक वर्षों से लेकर परिपक्व होने तक हमारे जीवन में असाधारण भूमिका निभाता है। वे हमें और हमारे भविष्य को उसी के अनुसार ढालते हैं ताकि हमें देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनाया जा सके।

मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध, short essay on my favourite teacher in hindi (100 शब्द)

मेरे पसंदीदा शिक्षक रजनी मैम हैं। वह मेरी क्लास टीचर भी है और सुबह रोजाना अटेंडेंस लेती है। वह एक सख्त शिक्षिका है लेकिन बहुत ही मजाकिया स्वभाव की है। वह बहुत अनुशासित और समय की पाबंद है। वह बिना देर किए सही समय पर कक्षा से संबंधित सभी कार्यों और परियोजनाओं को करती है। मुझे वह बहुत पसंद है क्योंकि वह हमें अच्छी चीजें सिखाने के लिए बहुत आसान तरीके आजमाती है।

हम उसकी कक्षा का आनंद लेते हैं। वह हमें अंग्रेजी विषय पढ़ाती है। जब वह पढ़ाती है तो बीच-बीच में बहुत सारे चुटकुले सुनाकर हमें हँसाती है। वह किसी भी स्कूल या नृत्य, खेल, शैक्षणिक आदि की अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता के दौरान हमारा बहुत अच्छी तरह से मार्गदर्शन करती है। वह हमें अपने सहकर्मियों के बीच कक्षा में चीजें साझा करना सिखाती है जैसे कि दोपहर का भोजन या अन्य आवश्यक चीजें आदि।

मेरे प्रिय शिक्षक पर निबंध, 150 शब्द:

मेरा पसंदीदा शिक्षक मेरी कक्षा शिक्षिका है। उसका नाम निशा गुप्ता है। वह हमारी उपस्थिति लेती है और हमें हिंदी, गणित और कला विषय पढ़ाती है। वह अच्छी तरह से शिक्षित है और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से उच्च अध्ययन किया है। वह हमें सभी विषयों को पढ़ाने के लिए बहुत आसान और प्रभावी शिक्षण रणनीतियों का पालन करती है। मैं कभी उसकी क्लास मिस नहीं करता और रोज अटेंड करता हूँ।

मुझे वह तरीका पसंद है जो वह हमें सिखाती है क्योंकि हमें उस विषय पर फिर से घर पर अध्ययन करने की आवश्यकता नहीं है। हम उस विषय के बारे में बहुत स्पष्ट हो जाते हैं जो वह हमें कक्षा में पढ़ाती है। विषय की अवधारणा को साफ़ करने के बाद, वह हमें कक्षा में कुछ अभ्यास करवाती है और घर के लिए घरेलू काम भी करवाती है। अगले दिन, वह कल के विषय से संबंधित प्रश्न पूछती है और फिर दूसरा विषय शुरू करती है।

विषयों के अलावा वह हमें अच्छी नैतिकता सिखाती है और शिष्टाचार भी हमें चरित्र से मजबूत बनाती है। हालांकि वह अगली कक्षा में हमारी शिक्षिका नहीं होगी; उसकी शिक्षाएँ हमेशा हमारे साथ रहेंगी और हमें कठिन परिस्थितियों का रास्ता दिखाएंगी। वह स्वभाव से बहुत ही केयरिंग और प्यार करने वाली है। वह विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक विजेता रही हैं और उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की है। वह हमेशा मेरी सबसे अच्छी शिक्षक रहेंगी।

मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध, essay on my favourite teacher in hindi (200 शब्द)

सुश्री गीता गोस्वामी स्कूल में मेरी पसंदीदा शिक्षक हैं। मैं कक्षा 4 में पढ़ता हूं और वह मुझे ईवीएस (पर्यावरण अध्ययन) पढ़ाती है। वह एक अच्छी अध्यापिका है। वह हमें बहुत परवाह करता है और आसान तरीकों का उपयोग करके सिखाता है। वह कभी भी बहुत गंभीर अध्ययन नहीं करती है और हमें मनोरंजक गतिविधियों के साथ सिखाती है। वह हमेशा क्लास में सही समय पर आती है और कभी भी अपनी क्लास को मिस नहीं करती है।

हम उसकी कक्षा का बहुत आनंद लेते हैं क्योंकि वह हमें भी खुश करती है। वह मुझसे बहुत प्यार करती है क्योंकि मैं उसकी बहुत अनुशासित और आदर्श छात्रा हूँ। मैं उसके सभी आदेशों का पालन करता हूं और अपने क्लास वर्क और होम वर्क को रोजाना साफ-सुथरे तरीके से करता हूं।

मैं उसकी कक्षा में कभी देर से या अनुपस्थित नहीं हुआ। वह हमें जीवन में हमेशा सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करती है, यहाँ तक कि हमें बहुत कठिन परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ता है। वह बताती है कि हम कठिन परिस्थितियों में कभी निराश नहीं होते हैं और उनसे बाहर निकलने के कुछ आसान तरीके खोजते हैं।

वह हमें यह भी बताती है कि कभी भी नकारात्मक मत सोचो और हमेशा सकारात्मक सोचो क्योंकि यह हमेशा वही होता है जो हम सोचते हैं और करते हैं। वह ईवीएस के सभी विषयों के बारे में बहुत अच्छी तरह से बताती है। वह चाहती है कि हम उसकी कक्षा में अंग्रेजी में बात करें। वह स्कूल की बस में हमारे साथ उसके घर जाती है जहाँ हम बस में गाने गाकर और कविताएँ सुनाकर बहुत मज़ा लेते हैं।

मेरे प्रिय शिक्षक पर निबंध, 250 शब्द:

मेरे पसंदीदा शिक्षक श्री सुनील दत्त थे जिन्होंने मुझे 2 साल तक अंग्रेजी और गणित पढ़ाया था जब मैं कक्षा 3 और 4 वीं कक्षा में था। वह वाराणसी के रहने वाले थे लेकिन स्कूल के आसपास के इलाके में रहते थे। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ली। वह स्वभाव से बहुत विनम्र और दयालु था। वह अच्छी तरह से जानता था कि कक्षा में छोटे बच्चों को कैसे संभालना है। मैं अब भी उन्हें पढ़ाने की अपनी अनूठी शैली के लिए याद करता हूं।

उसने मुझे जो भी सिखाया, मुझे अब भी अच्छी तरह से याद है क्योंकि उसने मेरी मैथ्स की अवधारणाओं को बहुत स्पष्ट कर दिया है। वर्तमान में मैं 5 वीं कक्षा में पढ़ रहा हूं, लेकिन अभी भी उसे बहुत याद करता हूं। जब भी मुझे अपने मैथ्स विषय के कुछ कठिन प्रश्नों को हल करने की आवश्यकता होती है, मैं उनसे कभी-कभी मिलता हूं। वह अच्छी काया, चमकती आँखों और गोरा बालों के साथ बहुत स्मार्ट दिखता है। मुझे उनका अच्छा व्यक्तित्व और विनम्र स्वभाव पसंद है।

कक्षा में प्रवेश करने पर वह हमेशा मुस्कुराते थे और सबसे पहले हमसे हमारी सेहत के बारे में पूछता था। जब भी हमारे खेल शिक्षक अनुपस्थित थे, उन्होंने खेलों में भी हमारी सहायता की। वह मुस्कुराता हुआ चेहरा है लेकिन अध्ययन में बहुत सख्त है। वह हमेशा उन छात्रों को दंडित करता था जो अधूरे गृह कार्यों के साथ थे। वह कक्षा के समय में बहुत मस्ती करने के लिए प्रसिद्ध है, हालांकि छात्रों को उसके विषयों में अच्छे अंक मिलते हैं।

वह अध्यापन के अच्छे कौशल, मिलनसार स्वभाव, हास्य की अच्छी समझ, धैर्य और सहजता के साथ शिक्षक हैं। मैं उनके आज्ञाकारी छात्रों में से एक हूं। कभी-कभी उसने हमें क्लास की परीक्षाओं और परीक्षाओं में अच्छा करने पर चॉकलेट्स दीं। उसने हमें घर पर बहुत सारे असाइनमेंट नहीं दिए। वह बहुत उत्साही है और हमेशा हमें अध्ययन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है।

मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध, essay on my favourite teacher in hindi (300 शब्द)

श्रीमती रश्मि स्कूल में 6ठी कक्षा की मेरी पसंदीदा शिक्षिका हैं। वह हमें कक्षा में हिंदी और कंप्यूटर विषय पढ़ाती है। उसका बहुत अनूठा व्यक्तित्व है। वह काफी फैटी है लेकिन स्वभाव से शांत है। मैं हमेशा हर साल शिक्षक दिवस पर उसे ग्रीटिंग कार्ड देता हूं। मैं उनके जन्मदिन पर भी शुभकामनाएं देता हूं।

उसका उपयोग मज़ाक बनाने और अध्ययन की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करने के लिए कक्षा लेने के बीच में कुछ चुटकुले सुनाने के लिए किया जाता है। मैं हिंदी विषय में इतना अच्छा नहीं हूँ लेकिन कंप्यूटर में बहुत अच्छा करता हूँ। वह मेरी हिंदी भाषा को बेहतर बनाने में मेरी बहुत मदद करती है। कक्षा लेने के बाद, वह हमेशा अगले दिन सीखने और पूछने के लिए कुछ प्रश्न देती है।

वह हमें कंप्यूटर लैब में ले जाती है ताकि हमें कंप्यूटर के बारे में अधिक स्पष्ट और सुनिश्चित हो सके। जब वह पढ़ाती है तो वह अपनी कक्षा में चुप रहने को कहती है। उसने अपने कमजोर छात्रों पर भी अच्छी तरह से ध्यान दिया है। वह किसी भी विषय के बारे में सभी को बहुत स्पष्ट करती है और हमें उसकी कक्षा में प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करती है। वह कभी भी अगले विषय को शुरू नहीं करता है जब तक कि हम सभी पिछले को अच्छी तरह से नहीं समझते हैं।

वह प्रकृति से बहुत देखभाल और प्यार करने वाली है क्योंकि वह कक्षा में सभी छात्रों की देखभाल करती है। उसकी कक्षा में कोई झगड़ा या लड़ाई नहीं करता। वह साप्ताहिक आधार पर छात्रों के बैठने का चक्कर लगाती है ताकि कोई भी कमजोर और दुखी न रहे। मेरे सभी दोस्त उसकी कक्षा को पसंद करते हैं और रोजाना उपस्थित होते हैं।

वह कक्षा के बाहर समय देकर कुछ कमजोर छात्रों का समर्थन करती है। वह हमें अध्ययन के अलावा अन्य समस्याओं को हल करने में भी मदद करती है। वह हमें स्कूल में आयोजित खेल या अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करती है। वह अपने मुस्कुराते चेहरे और सहायक स्वभाव के साथ अच्छी लगती है। वह हमें स्कूल में स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, गांधी जयंती, शिक्षक दिवस, मातृ दिवस आदि जैसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए तैयार होने में मदद करती है।

कभी-कभी, जब विषय समाप्त हो जाते हैं, तो वह हमारे साथ जीवन के संघर्ष काल के बारे में साझा करती है। हमें अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करने का आदेश करती है। वह बहुत ही मिलनसार और सहज शिक्षिका है। हम उसके साथ कभी नहीं डरते हैं लेकिन उसका बहुत सम्मान करते हैं।

मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध, long essay on my favourite teacher in hindi )(400 शब्द)

मेरा पसंदीदा शिक्षक मेरा विज्ञान शिक्षक है। उसका नाम श्रीमती संजना कौशिक है। वह स्कूल कैंपस के पास रहती है। वह स्कूल की सबसे अच्छी शिक्षिका है और मेरे सभी दोस्तों द्वारा पसंद की जाती है क्योंकि वह बहुत अच्छी तरह से पढ़ाती है। कोई भी अपनी कक्षा में उबाऊ नहीं लगता क्योंकि वह कुछ मजेदार भी करता है।

मुझे कक्षा में पढ़ाने की उसकी रणनीतियाँ पसंद हैं। वह हमें घर से इस विषय पर जाने के लिए कहती है कि वह अगले दिन कक्षा में क्या पढ़ाएगी। वह कक्षा में उस विषय को पढ़ाती है और स्पष्ट होने के लिए कई प्रश्न पूछती है। वह अगले दिन उसी विषय के बारे में सवाल भी पूछती है। इस तरह, हम किसी विशेष विषय के बारे में बहुत स्पष्ट हो जाते हैं।

वह दो या तीन विषयों को पढ़ाने के बाद परीक्षा देती है। वह शिक्षण पेशे से प्यार करती है और हमें उत्साह और जुनून के साथ सिखाती है। वह हमसे बहुत मिलनसार है और हमें उससे कभी डर नहीं लगता। हम उससे कक्षा में विषय से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछते हैं या बिना किसी डर के उसके केबिन में जाते हैं। वह कक्षा में पढ़ाते समय प्रत्येक छात्र की गतिविधि देखता है और शरारती लोगों को दंडित करता है।

वह हमें अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करने और हमेशा उन चीजों का पालन करने के लिए कहती है जो आपके शिक्षक कक्षा में कहते हैं कि क्या आप वास्तव में जीवन में सफलता चाहते हैं। वह कक्षा में कमजोर और प्रतिभाशाली छात्रों के बीच कभी पक्षपात नहीं करता। वह अपने कमजोर छात्रों का बहुत समर्थन करती है और प्रतिभाशाली छात्रों से अपने कमजोर सहयोगियों की मदद करने का अनुरोध करती है। वह हमें अपने अध्ययन और जीवन के उद्देश्य के बारे में भावुक होना बताती है।

वह बहुत उत्साहजनक शिक्षक है, न केवल अध्ययन में बल्कि असाधारण गतिविधियों में भी हमें प्रोत्साहित करती है। वह स्कूल में व्यक्तिगत रूप से अच्छा करने वाले छात्र की ओर इशारा करती है, चाहे वह शैक्षणिक या खेल गतिविधियों में हो। वह एक घंटे के लिए अपने घर पर अपने कमजोर छात्रों को मुफ्त ट्यूशन देती है।

प्रत्येक छात्र कक्षा की परीक्षा और परीक्षा दोनों में विज्ञान विषय में बहुत अच्छा करता है। वह स्कूल की वाइस-प्रिंसिपल भी हैं। इसलिए, वह अपनी सभी जिम्मेदारियों को बहुत अच्छी तरह से निभाती है। वह स्कूल परिसर में साफ-सफाई और हरियाली का ध्यान रखती है।

वह कभी गंभीर नहीं दिखती क्योंकि उसके पास एक मुस्कुराता चेहरा है। वह हमें अपने बच्चों की तरह स्कूल में खुश रखती है। वह स्कूल में किसी भी कार्यक्रम के आयोजन या प्रतियोगिताओं के दौरान स्कूल में सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखती है। वह सभी छात्रों से बहुत विनम्रता से बात करती है और अच्छी तरह से जानती है कि वह स्कूल की किसी भी कठिन परिस्थिति को संभाल सकती है।

[ratemypost]

इस लेख से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Related Post

Paper leak: लाचार व्यवस्था, हताश युवा… पर्चा लीक का ‘अमृत काल’, केंद्र ने पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए वन-स्टॉप पोर्टल किया लॉन्च, एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 70 छात्रों को मिलेगी 5 करोड़ की छात्रवृत्ति, 3 thoughts on “मेरे प्रिय अध्यापक/शिक्षक पर निबंध”.

Such a good essay on teacher 🤩💝💖💕💞💓❣️ really respect for teachers

Such a good essay 🤩💝💖💕💞💓❣️🤩🤩 for teachers

aap ne essay kahi se copy kiya hai maine ye pehle kahin aur bhi pada hai

but still tanks a lot dear as i was helped by u

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल – 1 की पार्किंग में गिरी छत , 1 की मौत और 8 घायल

पुतिन का उत्तर कोरिया दौरा: आख़िर क्या है इसके भू-राजनैतिक मायने, train accident: एक और रेल हादसा… पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस की टक्कर, ls election 2024 results: “जनता ही जनार्दन है”.

logo

Essay On My Favorite Teacher in hindi: मेरे प्रिय शिक्षक

Meena Bisht

  • July 3, 2020
  • Hindi Essay

Two Essay On My Favorite Teacher in hindi : मेरे प्रिय शिक्षक पर दो हिंदी निबंध (500 Words , 600 Words )

Essay On My Favorite Teacher in hindi

मेरे प्रिय शिक्षक पर हिन्दी निबंध (600 words ).

  • मेरे प्रिय शिक्षक ( My Favorite Teacher)

जलाकर दीप ज्ञान का , जीवन का अंधियारा मिटाते हैं शिक्षक । 

तन मन को कर आलोकित , सफलता के मार्ग पर चलाते हैं शिक्षक।

जीवन में माता-पिता के बाद जिस व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है वह शिक्षक ही है। शिक्षक सिर्फ एक स्कूल में किताबी ज्ञान कराने वाला एक व्यक्ति नहीं है। बल्कि जीवन में सही मार्ग पर चलने को प्रेरित करने वाला , ज्ञान का दीपक जलाकर व्यक्ति के मन से अज्ञानता के अंधकार को मिटाने का काम भी शिक्षक ही करते हैं।

वैसे तो स्कूल , कॉलेज में अनेक शिक्षक मिलते हैं। और सभी प्रत्येक विद्यार्थी के लिए सम्मानीय होते हैं। लेकिन उनमें से कुछ शिक्षक आपके बहुत प्रिय बन जाते हैं। ऐसे ही मेरे एक शिक्षक मेरे प्रिय शिक्षक हैं विनयशर्मा जी। 

मेरे प्रिय शिक्षक 

मेरे स्कूल का नाम मानस अकेडमी है। मेरा स्कूल काफी बड़ा है। उसमें करीबन 90 शिक्षक पढ़ाते हैं।हमारी 10वीं की क्लास को करीबन 8 टीचर पढ़ाते हैं। वैसे तो हर शिक्षक अपने आप में बहुत अलग हैं। सभी का व्यवहार अपने विद्यार्थियों के प्रति बहुत ही अच्छा और उदार है। सभी शिक्षक हमें अपने बच्चों के जैसे समझकर व्यवहार करते हैं।वो हमारी पढ़ाई में हमारे साथ काफी मेहनत करते हैं ताकि हम क्लास में हमेशा अव्वल रहें।

मैं अपने सभी शिक्षकों का दिल से सम्मान करता हूं। लेकिन मेरे गणित के आल राउंडर शिक्षक श्री विनय शर्मा मेरे प्रिय शिक्षक हैं। विनय शर्मा जी की आयु करीबन 40 वर्ष के आसपास है।वह दिखने में लंबे , गोरे व आकर्षक व्यक्ति हैं। वह हमेशा साफ-सुथरे व सलीकेदार तरीके से कपड़ों को पहनते हैं। उनकी पसंदीदा कमीज का रंग सफेद है क्योंकि वह अक्सर सफेद तमीज में नजर आते हैं।

वह बहुत ही मधुर स्वभाव के व्यक्ति हैं। उन्हें गुस्सा जल्दी नहीं आता है लेकिन अगर बच्चे क्लास में उनके पढ़ाते वक्त बोलते हैं या अनुशासनहीनता करते हैं या स्कूल के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें भयंकर क्रोध आ जाता है।

शर्मा जी वैसे तो गणित के शिक्षक हैं लेकिन उनकी फिजिक्स और अंग्रेजी विषय में भी अच्छी पकड़ हैं। कभी-कभी जब अंग्रेजी या फिजिक्स के शिक्षक अनुपस्थित रहते हैं तो शर्मा जी आकर हमारी क्लास लेते हैं।

वो सभी विषयों को बहुत अच्छे ढंग से पढ़ाते हैं। विषय को समझाने के लिए कोई न कोई उदाहरण अवश्य देते हैं ताकि बच्चों की समझ में जल्दी से जल्दी आ जाए।कठिन विषय को भी सरल व रोचक बना देते हैं। उनका पढ़ाने का तरीका कुछ इस तरह का है कि उनकी क्लास में कभी भी बोरियत नहीं होती। मन करता है कि उनकी क्लास यूं ही चलती रहे।

बीच-बीच में किस्से , कहानियां सुनाकर बच्चों को हंसाना भी वह खूब जानते हैं। लेकिन पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देते हैं। स्कूल के बाद अलग से समय  देकर उन बच्चों पर मेहनत करते हैं।

शर्माजी विद्यालय की अन्य गतिविधियों में भी रूचि लेते हैं। वैसे वह क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी भी रह चुके हैं। इसीलिए उनकी देखरेख में हमारे विद्यालय की क्रिकेट टीम कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है और इनाम भी जीत चुकी है।

शर्माजी नाटक , वाद-विवाद , निबंध आदि प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन करते हैं। विद्यालय के वार्षिक समारोह में उनका खासा योगदान रहता है। विद्यालय के सभी कार्यक्रमों का संचालन वे स्वयं ही करते हैं।

शर्मा जी अपने विद्यार्थियों के प्रति बहुत स्नेह रखते हैं। वे विद्यार्थियों की मदद के लिए भी सदैव तत्पर रहते हैं। खासकर गरीब विद्यार्थियों को तो वह आर्थिक मदद भी देते हैं।

उपसंहार (Essay On My Favorite Teacher)

सरलता , सादगी , मिलनसार स्वभाव के कारण शर्माजी न सिर्फ मेरे , बल्कि सभी बच्चों के प्रिय शिक्षक हैं।उनकी कई विषयों में बहुत अच्छी पकड़ है।उनका पढ़ाने का तरीका भी बहुत रोचक है जो मुझे बहुत भाता है।

इतने विद्वान होने के बाद भी अहंकार उनको बिल्कुल भी छू न पाया है।यही बात मुझे उनकी सबसे ज्यादा प्रिय लगती है। मैं भी भविष्य में एक अच्छा शिक्षक बनने का प्रयास करूंगा और उनके चरण चिन्हों पर चलने का प्रयास करूंगा।

Essay On My Favorite Teacher

मेरे प्रिय शिक्षक पर हिन्दी निबंध (500 words ).

शुरू से ही संगीत में गहरी रुचि थी। मुझे क्लासिकल डांस खास कर भरतनाट्यम करना बहुत पसंद है। इसीलिए मैंने शुरू से ही स्कूल में अन्य विषयों के साथ-साथ संगीत विषय भी लिया।और स्कूल में भरतनाट्यम सिखाती हैं संगीता चौहान मैडम , जो मेरी सबसे प्रिय शिक्षक हैं।

मेरी प्रिय शिक्षक 

मैंने जब स्कूल में संगीत विषय लिया तो , उस समय संगीता चौहान मैडम नई-नई स्कूल में आई थी। वह दिखने में बहुत ही स्मार्ट एवं सुंदर हैं। साथ ही वह बहुत ही सुलझी हुई व समझदार महिला हैं।मैं स्वभाव से थोड़ी शर्मीली हूं। इसीलिए पहली बार जब मैं उनकी कक्षा में गई तो मैं काफी नर्वस थी। मैडम ने मुझे अपने पास बुलाया और मेरी परेशानी दूर करने के लिए उन्होंने मुझसे ढेर सारी बातें की।

संगीत विषय में हम सिर्फ 6 लड़कियां ही हैं।इसीलिए धीरे-धीरे मैडम से हम सबकी अच्छी बनने लगी हैं। हम हर रोज मैडम की क्लास में जाते हैं और मैडम से भरतनाट्यम सीखते हैं । संगीता चौहान जी हमें भरतनाट्यम के हर पहलू की जानकारी बहुत ही बारीकी से देती हैं।

एक ही स्टेप को कई बार दुहराती हैं। ताकि हमें वह अच्छे से समझ में आ जाए। जब तक हमें पिछला अच्छे से समझ में ना जाय , वह आगे नहीं बढती हैं।

शहर में आयोजित होने वाली हर संगीत प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वह हमेशा हमें प्रेरित करती हैं। पिछले महीने ही शहर के मेयर ने शहर के सभी स्कूलों के बच्चों के लिए एक डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें हम 6 लड़कियों ने भी भाग लिया। जैसे ही हमारी बारी आयी। हम वहां पर उपस्थित लोगों की विशाल भीड़ को देखकर घबरा गयी ।

हमारी समझ में नहीं आ रहा था कि हम कैसे इतनी भीड़ के सामने अपना प्रदर्शन करें। संगीता चौहान मैडम हमारी परेशानी समझ गई और अचानक वो मंच में आकर स्वयं भरतनाट्यम करने लगी।और हमें भी डांस करने के लिए प्रेरित करने लगी। उनको डांस करता देख हमारी भी हिम्मत बढ़ी और उसके बाद हमने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। हमने वह प्रतियोगिता जीत ली। उस दिन में उनकी हिम्मत और साहस की कायल हो गई।

संगीता चौहान मैडम स्वभाव से बहुत ही सरल व मधुर हैं। हम सभी विद्यार्थियों के साथ उनका व्यवहार बिल्कुल दोस्ताना हैं। संगीत में उनकी पकड़ बहुत अच्छी होने के बावजूद भी उन्हें कोई अहंकार नहीं है।

स्कूल के वार्षिकोत्सव में वह बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं। और हर क्लास के प्रत्येक विद्यार्थी को भाग लेने में प्रेरित करती हैं। वह सभी बच्चों को बाद -विवाद प्रतियोगिता , भाषण प्रतियोगिता , संगीत प्रतियोगिता और डांस प्रतियोगिता के लिए तैयार करती हैं।

उनमें गजब का उत्साह और उर्जा है। डांस करते वक्त वह इतनी तन्मयता के साथ नाचती हैं कि हम उन्हें मंत्रमुग्ध होकर देखते रहते हैं।

वह हमें बताती हैं कि भरतनाट्यम उनके लिए सिर्फ एक स्कूल में पढ़ाने वाला विषय नहीं है। बल्कि उनका जीवन ही है। वह हमें बताती हैं कि वह जब भी अकेली या गहरे तनाव या मुश्किल में होती हैं तो भरतनाट्यम करती हैं जिससे उनके मन का तनाव कम होता है और वह तरोताजा महसूस करती है।

उपसंहार (Essay On My Favorite Teacher in hindi)

वाकई में वह एक शानदार व्यक्तित्व की महिलाएं हैं। मैं भी भविष्य में एक अच्छी डांसर बनना चाहती हूं। इसीलिए मैं उनके बताए हर बात का अनुसरण बहुत ही शिद्दत से करती हूं।

भरतनाट्यम मेरा शौक है और मैं इसे भविष्य में अपनी रोजी-रोटी का साधन भी बनाना चाहती हूं। इसीलिए ऐसी शिक्षिका मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। सच में संगीता मैडम बहुत ही अच्छी टीचर हैं उनके चरणों में मेरा सादर नमन। ….

Essay On My Favorite Teacher in hindi : मेरे प्रिय शिक्षक  

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

My Favorite Game Essay 

Essay On My Village 

Two Essay on My Mother 

Essay on My Best Friend

Essay on Effects of lockdown 

Essay on Lockdown in Hindi

Essay on Coronavirus or Covid-19

Essay on Women Empowerment in hindi

Related Posts

मजदूरों का पलायन एक गंभीर सामाजिक समस्या   .

  • August 19, 2021

भारत में ऊर्जा सुरक्षा : चुनौतियों और अवसर 

  • June 2, 2021

हरित ऊर्जा : जलवायु परिवर्तन का समाधान पर हिन्दी निबंध

  • May 30, 2021

मेरे प्रिय शिक्षक निबंध | My Favorite Teacher essay in Hindi

by Editor January 6, 2019, 2:17 PM 4 Comments

मेरे प्रिय शिक्षक निबंध | My Favorite Teacher essay in Hindi 

यदि माँ-बाप हमें जन्म देते हैं तो एक गुरु एक शिक्षक हमारे जीवन को सफल बनाते हैं। शिक्षक को ईश्वर से भी ऊंचा माना गया है। हमारा भविष्य एक शिक्षक ही बनाता है अतः उनके इस ऋण को हमें सदैव स्मरण रखना चाहिए। 

मेरे प्रिय शिक्षक पर यहाँ हम आपके लिए हिन्दी निबंध लेकर आए हैं। स्कूल में आपका भी कोई ना कोई प्रिय अध्यापक होगा। अपने प्रिय शिक्षक के बारे में निबंध की तैयारी आप यहाँ कर सकते हैं। 

मेरे प्रिय शिक्षक निबंध (150 शब्द) 

मेरे स्कूल में वैसे तो सभी शिक्षक बहुत अच्छे हैं लेकिन मेरे सबसे प्रिय शिक्षक आशीष सर हैं। आशीष सर ने बीएड तक की पढ़ाई की है और वे हमें हिन्दी विषय पढ़ाते हैं। वे समय के बड़े पाबंद हैं और नियमित समय पर विद्यालय उपस्थित हो जाते हैं। एक शिक्षक का स्वभाव विनम्र, शांत दयावान होना चाहिए वो सभी गुण मुझे उनके अंदर दिखाई देते हैं।

क्लास में पढ़ाते समय वो हमें हर चीज को विस्तार से समझाते हैं और कोई संशय होने पर उसका समाधान भी करते हैं। वे  हमें सदा अच्छी राह पर चलने का संदेश देते हैं और किसी विद्यार्थी के गलती करने पर उसे मारने-पीटने की वजाय उसे प्यार से समझाते हैं और उसे उसकी गलती का एहसास कराते हैं।

एक आदर्श शिक्षक कैसे होना चाहिए वो सभी गुण मुझे आशीष सर में दिखाई देते हैं। मेरे भविष्य को सँवारने में उनका योगदान मैं हमेशा स्मरण रखूँगा।

मेरे प्रिय शिक्षक निबंध (200 शब्द) 

एक आदर्श शिक्षक कैसा होना चाहिए इसका जीता-जागता उदाहरण हैं मेरे नवनीत सर। वे मेरे सबसे प्रिय शिक्षक भी हैं। उनका वो शांत स्वभाव, हसमुख चेहरा, विनम्रतापूर्ण व्यवहार और अथाह ज्ञान सभी को आकर्षित करता है। स्कूल में सभी विद्यार्थियों के वो चहेते हैं।

वे हमें कक्षा में अँग्रेजी विषय पर पढ़ाते हैं। अँग्रेजी का उन्हें बहुत अच्छा ज्ञान है। कक्षा में सभी विद्यार्थियों को वे आसान तरीके से पढ़ाते हैं। उनके समझाने का तरीका इतना सरल है की सभी को आसानी से हर बात समझ आ जाती है। उनके विषय का हर विद्यार्थी उत्तीर्ण होता है क्यूंकी वे हर विद्यार्थी पर मेहनत करते हैं।

नवनीत सर पढ़ाई के साथ-साथ हमें और भी अच्छी-अच्छी बातें बताते हैं। उनका मानना है की जीवन के प्रति हमें सदा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए और मार्ग की कोई भी चुनौती आए उसका डटकर मुक़ाबला करना चाहिए।

नवनीत सर के जीवन में समय और अनुशासन का बड़ा महत्व है। उनका कहना है की जीवन में समय कभी भी व्यर्थ नहीं करना चाहिए, व्यक्ति को समय का पाबंद होना जरूरी है। साथ ही व्यक्ति का जीवन अनुशासित होना चाहिए।

स्कूल में खेल कूद में वो बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और हमें भी यही शिक्षा देते हैं की पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी है।

नवनीत सर की जीवन के प्रति सकारात्मक सोच और उनका व्यवहार मुझे बेहद पसंद है और मैं भी उन्हीं की तरह का व्यक्तिव का धनी बनना चाहता हूँ।

मेरे प्रिय शिक्षक निबंध (300 शब्द) 

मेरे स्कूल में अनेक शिक्षक और शिक्षिकाएं हैं, जो बच्चों को अलग-अलग विषय का ज्ञान देते हैं। सभी शिक्षक बहुत अच्छे और हम सभी विद्यार्थियों के सम्माननीय हैं। सभी शिक्षकों में मेरे प्रिय शिक्षक उदित सर हैं जिनकी बहुमुखी प्रतिभा के सभी प्रशंसक हैं। उदित सर हमें इतिहास विषय के बारे में पढ़ाते हैं और कक्षा में पढ़ाते समय वे हमें इतिहास का समुचित ज्ञान देते हैं। किसी विद्यार्थी के समझ न आने पर हमारी हर शंका का समाधान भी करते हैं। कक्षा में पढ़ाने के साथ-साथ वे हमें कई अच्छी-अच्छी बातें भी समझाते हैं जैसे की – बड़ों का सम्मान करना, सुबह उठकर धरती के पैर छूना, अपनी गलती पर क्षमा मांगना और विनम्रता पूर्वक व्यवहार करना आदि। वे हमें इतिहास की बातों को समझाने के साथ ही प्रेरक कहानियां और अच्छे व्यक्तित्व वाले लोगों के जीवन के बारे में भी बताते हैं। कक्षा में किसी विद्यार्थी से गलती होने पर वे उसे प्यार से समझाते हैं, तो कभी-कभी डांट भी लगा देते हैं। मार-पीट के वो सख्त खिलाफ हैं।

वे कभी भी अपने विद्यार्थियों में भेदभाव नहीं करते। वे हमेशा विद्यार्थ‍ियों का उत्साह बढ़ाते हैं और खेल-कूद एवं पढ़ाई में समान रूप से ध्यान देने की सीख भी देते हैं।

उदित सर अपने हर विद्यार्थी की कमजोरी और उसकी प्रतिभा का जानते हैं। वे हमेशा हमारी कमजोरी को दूर कर हमारी प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हैं। उनके इस प्रोत्साहन का ही परिणाम है, कि हम पढ़ाई के साथ-साथ, खेल-कूद और प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं।

वे सादा जीवन और उच्च विचार में विश्वास रखने वाले व्यक्ति हैं। गरीब लोगों की मदद के लिए वे हमेशा आगे रहते हैं। स्कूल में ऐसे कई विद्यार्थी हैं जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं, ऐसे विद्यार्थियों की वे आर्थिक मदद भी करते हैं।

शिक्षक के बिना किसी शिष्य का जीवन नहीं बन सकता। माता पिता हमें जीवन देते हैं तो एक शिक्षक हमें जीवन जीना सिखाता हैं। मैं उदित सर का हमेशा ऋणी रहूँगा और मेरे हृदय में उनके लिए सदैव उच्च स्थान रहेगा।

मेरे प्रिय शिक्षक निबंध (500 शब्द) 

यदि माता-पिता बच्चों में संस्कार का सृजन करते हैं तो एक गुरु उनके भविष्य को संवारता है। गुरु (शिक्षक) का स्थान ईश्वर से भी बड़ा बताया गया है। मेरी स्कूल में भी सभी शिक्षक गुणी और स्वभाव के अच्छे हैं। सभी शिक्षकों में मेरे सबसे प्रिय शिक्षक सावित्री मैडम हैं जो हमें विज्ञान के विषय में पढ़ातीं हैं। उन्होने M.S.C तक की पढ़ाई की है।

वे हर रोज नियमित रूप से विद्यालय आतीं हैं। समय की बड़ी पाबंद हैं सावित्री मैडम इसलिए स्कूल में कभी भी देरी से नहीं पहुंचतीं। स्कूल में सभी के साथ उनका व्यवहार अत्यंत विनम्र है। सभी शिक्षक गण, प्रधानाचार्य और स्कूल में काम करने वाले अन्य कर्मचारी सावित्री मैडम की प्रशंसा करते नहीं थकते, उनकी बातें, व्यवहार और उनके ज्ञान की सभी प्रशंसा करते हैं। उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है कभी भी मैंने उन्हें क्रोध करते नहीं देखा।

अपनी कक्षा में वे सभी विद्यार्थियों के साथ समानता का व्यवहार करतीं हैं। पढ़ाते समय वे हर बात को बड़ी बारीकी से समझातीं हैं और कोई बात अगर समझ में नहीं आती तो उसे पुनः समझातीं हैं। कक्षा के पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों पर मैडम खास ध्यान रखतीं हैं। उनके पढ़ाने का ढंग सबसे अलग है, कठिन से कठिन विषय को बड़ी आसान और सरल भाषा में समझाने का तरीका उन्हें अच्छी तरह से आता है।

सावित्री मैडम बच्चों के साथ मार-पीट करने के सख्त खिलाफ हैं। इसलिए वे कभी भी किसी विद्यार्थी पर हाथ नहीं उठातीं। उनका मानना है हर बच्चे के अंदर कोई ना कोई कला होती है जिसे निखारने की आवश्यकता है।

वे हमेशा हमें यही शिक्षा देतीं हैं की हमारी जिस चीज में रुचि है वही काम करना चाहिए। क्लास में यदि कोई विद्यार्थी गलती करता हैं तो उसे मारने की वजाय मैडम उसे प्यार से उसकी गलती बतातीं हैं और भविष्य में ऐसी गलती ना करने के लिए समझातीं हैं।

सावित्री मैडम पढ़ाने के अलावा भी हमें जीवन के बारे में बहुत अच्छी-अच्छी बातें बतातीं हैं। एक व्यक्ति का जीवन कैसा होना चाहिए, उसकी क्या ज़िम्मेदारी होनी चाहिए ये सारा नैतिक ज्ञान भी हमें वो देतीं हैं।

हमारी मैडम गरीब बच्चों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहतीं हैं। जो बच्चे स्कूल नहीं जा पाते उन्हें वे उन्हें पुस्तक, कपड़े आदि देकर और आर्थिक रूप से मदद भी करतीं हैं। उनका कहना है की देश का हर बच्चा शिक्षित होना चाहिए तभी देश का भविष्य सुरक्षित होगा।

You will give me essay on ganesh g

Leave a Reply Cancel reply

' src=

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध environmental pollution Essay In Hindi

पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध | environmental pollution Essay In Hindi

लोकतंत्र में मतदान का महत्व निबंध  The importance of voting in democracy Essay in Hindi 

लोकतंत्र में मतदान का महत्व पर निबंध

© Copyright 2018. · All Logos & Trademark Belongs To Their Respective Owners

मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध (My Favourite Teacher Essay In Hindi)

शिक्षक को भगवान् से ऊपर माना जाता है। शिक्षक एक मोमबत्ती की भाँती हमारे जीवन में रोशनी लाते है। रोशनी का अर्थ है, शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को सही राह दिखाना।शिक्षक विद्यार्थी के अंदर सहनशीलता, अनुशासित जीवन जीना, सही गलत और अच्छे बुरे में फर्क करना सीखाते है।

आजकल ऐसे भले और सुलझे अध्यापिकाओं का मिलना बहुत मुश्किल होता है। उनके कक्षा में सभी विद्यार्थी मौजूद रहते है। वह विद्यालय की फिलहाल उपप्रधानचार्य भी है और अपने सभी दायित्व को भली भाँती निभाती है।

उत्साह बढ़ाती

विषय से संबंधित सारे संकल्पना यानी कांसेप्ट को व्यक्त करती है। इससे चीज़ो को समझने में सरलता होती है। जब कोई विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करता है, तो शिक्षिका जी उन्हें पुरस्कार देती है। इससे सभी को अच्छा लगता है।

Related Posts

इंद्रधनुष पर निबंध (rainbow essay in hindi), ओणम त्यौहार पर निबंध (onam festival essay in hindi), ध्वनि प्रदूषण पर निबंध (noise pollution essay in hindi).

Essay on My Teacher in Hindi- मेरी अध्यापिका पर निबंध

In this article, we are providing Essay on My Teacher in Hindi | Meri Adhyapika Essay in Hindi, मेरी अध्यापिका पर निबंध हिंदी | Nibandh in 100, 200, 300, 500 words For Students & Children.

दोस्तों आज हमने My Teacher Essay in Hindi लिखा है। अध्यापक  पर निबंध हिंदी में कक्षा 1, 2, 3, 4,5, 6, 7, 8, 9 ,10 और 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए है।

Essay on My Teacher in Hindi- मेरी अध्यापिका पर निबंध

मेरी अध्यापिका पर निबंध | Teacher par Essay in 100 to 120 words

सविता मैडम हमारी कक्षा की अध्यापिका हैं। वे हमें सभी विषय पढ़ाती हैं। हम सब उनके आने से प्रसन्न हो जाते हैं।

सविता मैडम सरल व शांत स्वभाव की हैं। उन्हें बच्चों से हँसीमज़ाक करना बहुत अच्छा लगता है। सविता मैडम को कभी गुस्सा नहीं आता। वे सदा गोद में बिठाकर प्रेम से समझाती हैं।

हमारी सभी बातों को ध्यान से सुनकर मैडम हमारे प्रश्नों के उत्तर देती हैं। उनकी लिखाई बहुत सुंदर है। हम भी उनकी तरह सुंदर लिखने की कोशिश करते हैं। सीमा

सविता मैडम को हम सब बच्चों के नाम भी याद हैं। वे हमें पढ़ाई के अलावा सुंदर कविताएँ और कहानियाँ भी सिखाती हैं। हमारी कक्षा के सभी बच्चे प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और सफल होते हैं।

जरूर पढ़े-

Mera Gaon Essay in Hindi

10 Lines on Teacher in Hindi

Essay on My Teacher in Hindi | हमारे अध्यापक जी पर निबंध 120 to 150 words

हमारे अध्यापक जी का नाम श्री शंकर है। उनकी आयु लगभग पचास वर्ष है। उनका स्वास्थ्य बहुत अच्छा है। वे इस विद्यालय में पिछले वर्ष आए थे। वे जालन्धर के रहने वाले हैं। वे समय पर स्कूल में आते हैं। उनका स्वभाव बहुत ही सरल है। वे बच्चों को प्यार करते हैं और उन्हें अपने बेटों के समान समझते हैं। वे सत्य बोलने पर बहुत जोर देते हैं। वे कभी झूठ नहीं बोलते। उनका रहन-सहन सादा है। वे पजामा, कमीज तथा ऐनक पहनते हैं।

वे योग्य और परिश्रमी अध्यापक हैं। हमें वे बहुत प्यार से पढ़ाते हैं। वे दण्ड कभी नहीं देते हैं। वे हमें डाँटते भी नहीं हैं। वे हमें हिन्दी और गणित पढ़ाते हैं। स्कूल के सब छात्र उनकी प्रशंसा करते हैं। वे हमारे साथ खेलों में भी भाग लेते हैं। हम भी अपने अध्यापक जी की आज्ञा मानते हैं। हम उनका बहुत सम्मान करते हैं।

10 Lines on My Favourite Teacher in Hindi

10 Lines on Teachers Day in Hindi

My Teacher Essay in Hindi 300 words

मैं माडर्न स्कूल, वसंत विहार में पढ़ता हूँ। मैं छठी कक्षा में पढ़ता हूँ। मेरी कक्षा की अध्यापिका श्रीमती शर्मा हैं। वे हमें बड़े प्यार से पढ़ाती हैं। वे बड़े शान्त स्वभाव की महिला हैं। उन्होंने एम. ए. हिन्दी में किया है। उनकी आयु चालीस वर्ष है। वे हमें हिन्दी और संस्कृत पढ़ाती हैं। वे हमें कभी नहीं मारतीं। वे पाठ को स्वयं पढ़कर तथा श्यामपट पर लिखकर समझाती हैं। कमजोर बच्चों का वे विशेष ध्यान रखती हैं। पाठ समझ न आने पर वे दोबारा समझाती हैं। कभी-कभी वे हमें डाँटतीं भी हैं। हम सब बच्चे उनका बहुत आदर करते हैं।

माता-पिता के बाद अध्यापक ही बालक के जीवन को बनाने वाला होता है। यदि अध्यापक महान हो तो उनका बच्चों पर अच्छा असर पड़ता है। मेरी अध्यापिका एक महान महिला हैं। वे एक धार्मिक विचारों की महिला हैं। वे सब बच्चों को अपने बच्चों के समान प्यार करती हैं। वे हमें अच्छी-अच्छी कहानियाँ सुनाती हैं। सब बच्चे उनकी बातों को बड़े ध्यान से सुनते हैं।

मेरी अध्यापिका स्कूल के पास रहती हैं। वे सदा समय पर स्कूल आती हैं। वे सदा खड़ी होकर हमें पाठ पढ़ाती हैं। वे पढ़ाते-पढ़ाते हमें हँसाती हैं और स्वयं भी हँसती हैं। वे कक्षा के अनुशासन का बहुत ध्यान रखती हैं। हमारे मुख्याध्यापक भी उनका आदर करते हैं।

श्रीमती शर्मा साधारण वस्त्र पहनती हैं। उनके वस्त्र सदा साफ और उजले होते हैं। उनके माथे पर तेज है। उनकी प्रतिभा और विद्वता का प्रभाव हम सब पर पड़ता है। वे एक आकर्षक व्यक्तित्व की स्वामिनी

श्रीमती शर्मा हमें कभी-कभी पिकनिक के लिए किसी उद्यान में या किसी नदी के किनारे ले जाती हैं। वहाँ वे हमारे साथ खेलती हैं। वे हमें माँ का प्यार देती हैं। हम उनको कभी नहीं भूल सकते।

ध्यान दें – प्रिय दर्शकों My Teacher Par Essay in Hindi  article आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ।

इस लेख के माध्यम से हमने My Teacher Par Nibandh |  Essay on My Teacher in Hindi का वर्णन किया है और आप यह निबंध नीचे दिए गए विषयों पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

my teacher nibandh teacher par essay teacher par nibandh

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

मेरा प्रिय अध्यापक पर निबंध | Essay on My Favourite Teacher in Hindi

नमस्कार आज का निबंध, मेरा प्रिय अध्यापक पर निबंध Essay on My Favourite Teacher in Hindi पर दिया गया हैं.

सरल भाषा में स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न शब्द सीमा में प्रिय शिक्षक पर निबंध दिया गया हैं. फेवरेट टीचर कौन है उनके साथ सम्बन्ध कैसे पढ़ाते है आदि बिन्दुओं पर यह आसान शोर्ट निबंध दिया गया हैं.

मेरा प्रिय अध्यापक पर निबंध Essay on My Favourite Teacher in Hindi

Paragraph on my favourite teacher in english & hindi.

Today Here We Bring a Short Paragraph On My Favourite Teacher For Students And Kids In Hindi & English Language For Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10th Students.

Various Length My Favourite Teacher Paragraph In 10 Line, 100, 200, 250, 300, 400, 500 Words Are About My Teacher Which I Most Like About Her Life, Education, Teaching Method, Hobby Character, Personality About My Favourite Teacher Short Essay Giving Blow.

I Read In Class VIII A. Shree a.n. Sharam Is My Favourite Teacher. He Is a Good Teacher. He Teaches Us English. He Is About Forty Years Old. He Always Wears Simple Dress.

He Is a Man Of Simple Nature. He Never Comes Late. He Is Punctual In His Work. He Is Hard Working. He Does Not Waste Time In The Class. His Method Of Teaching Is Very Interesting.

He Is Very Kind To All Of Us. He Is Always Helps The Students. He Loves All The Boys Very Much. We Also Respect Him Very Much. He Is A Good Sportsman Too.

मैं कक्षा 8 अ में पढ़ता हूँ. श्री ऐ एन शर्मा मेरे प्रिय अध्यापक हैं. वह एक अच्छे अध्यापक हैं. वे हमें अंग्रेजी पढाते हैं. वह लगभग चालीस वर्ष के हैं. वह हमेशा साधारण कपड़े पहनते हैं. वह सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं.

वह कभी देर से नही आते हैं. वह अपने समय के बेहद पाबन्द हैं. यह कठोर परिश्रमी हैं. वह कक्षा में समय नष्ट नही करते हैं. उनका पढाने का तरीका बहुत रुचिप्रद हैं. वह हम सबके प्रति बहुत दयालु हैं. वह हमेशा प्रसन्न रहते हैं.

वह कभी क्रोधित नही होते हैं. वह हमेशा विद्यार्थियों की मदद करते हैं. यह सब लड़को से प्रेम करते हैं. हम भी उनका बहुत आदर करते हैं. वह एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं.

प्रिय अध्यापक पर निबंध – 1

मै राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता हूँ, मेरे विद्यालय में पन्द्रह अध्यापक है. श्री गंगाराम मेरे प्रिय अध्यापक है. वे हमारे कक्षाअध्यापक भी है. वे हमें हिंदी पढ़ाते है, उनकी आयु पैंतालिस वर्ष है.

वे लम्बें व गठीले शरीर के है. वे समय के बहुत पाबन्द है. उनका स्वभाव बहुत अच्छा है. वे सभी लोगो के साथ मधुर व्यवहार रखते है. वे छात्रों के प्रति स्नेह रखते है.

वे कक्षा में बहुत अच्छे ढंग से पढ़ाते है, उन्हें अपने विषय पर पूरा ज्ञान है. वे कमजोर छात्रों की विशेष रूप से मदद करते है. वे सभी छात्रों की समस्याओं का तुरंत समाधान कर देते है. हमारे प्रधानाध्यापक एवं अन्य अध्यापक भी उन्हें बहुत पसंद करते है.

मेरा प्रिय अध्यापक पर निबंध – 2

मेरे प्रिय अध्यापक श्री देवीलाल जी है, जिन्होंने तीन साल तक गणित एवं दो सालों तक अंग्रेजी भाषा का अध्ययन करवाया था. वे जयपुर के ही रहने वाले है, वर्तमान में विद्यालय के पास ही एक कमरे में रहते है.

इन्होने राजस्थान विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा हासिल की. वे प्रकृति से बेहद शांत व मधुर है. वे कक्षा के छोटे से छोटे व बड़े सभी छात्रों को अच्छी तरह संभालना जानते है.

उनकी अनूठी शिक्षण शैली मुझे बहुत याद आती है,. उनका पढाने का तरीका सबसे अलग व आकर्षक था. उन्होंने पढाई के साथ साथ जों नैतिक शिक्षाएं दी वो मुझे आज भी याद है.

उन्होंने गणित जैसे कठिन विषय को मेरे लिए बेहद सरल बना दिया था. फिलहाल में छठी कक्षा में पढ़ता हूँ पर मुझे अभी भी उनकी बहुत याद आती है.

अच्छे शरीर, चमकदार आंखों और गोरे बाल तथा अच्छी कद काठी वाले इंसान है. अभी भी जब कभी मुझसे कठिन सवाल हल नही होते है तो मैं उनके पास जाता हूँ.

जब भी वो कक्षा में आते थे तो उनका चेहरा मुस्कराता था. जब विद्यालय के खेल प्रशिक्षक उपस्थित नहीं होते थे. तब ये ही हमें अच्छे अच्छे खेल सिखाते थे.

वे बाहर से जितने नरम थे, कभी कभी बेहद कठोर भी बन जाते थे, समय पर कार्य न करने वाले तथा अनुशासनहीनता करने वालें कई छात्रों को वे दंडित करते थे.

कभी कभी वों कक्षा में हंसी मजाक भी किया करते थे. हमेशा हमारी कक्षा में उन्ही के विषय में छात्रों को सबसे अधिक अंक आते थे.

एक बार अच्छे अंक लाने पर मुझे भी उन्होंने चोकलेट दी थी, जो मुझे आज भी याद है. वों अच्छा पढाने के साथ ही घर पर कार्य करने के लिए होमवर्क भी दिया करते थे,. उनके उत्साही तथा विनम व्यक्तित्व के कारण देवीलाल जी मेरे सभी शिक्षकों में मुझे प्रिय है.

essay on my favourite teacher in hindi in 600 words

समाज में गुरु का स्थान -प्राचीन काल में हमारे समाज में गुरु का महत्व सर्वोपरि रहा हैं. गुरु, आचार्य, शिक्षक या अध्यापक ये सभी समानार्थी शब्द हैं.

अध्यापक एक ऐसा कलाकार होता हैं, जो अपने शिष्यों के व्यक्तित्व का निर्माण बड़ी सहजता और कुशलता से करता हैं. हमारे मन के अज्ञान को दूर कर उसमें ज्ञान का आलोक फैलाने वाला गुरु ही होता हैं.

परमात्मा का साक्षात्कार भी गुरु की कृपा से ही हो सकता हैं. इसी विशेषता के कारण कबीरदास आदि संत कवियों ने गुरु की कृपा से ही हो सकता हैं.

इसी विशेषता के कारण कबीरदास अदि संत कवियों ने गुरु की सर्वप्रथम वन्दना की और गुरु को ईश्वर से भी बड़ा बताया. वस्तुतः मानव जीवन का निर्माता हमारे समाज और राष्ट्र का निर्माता गुरु या अध्यापक ही होता हैं.

आदरणीय अध्यापक व्यक्तित्व और स्वभाव -मेरे प्रिय अध्यापक का व्यक्तित्व एवं स्वभाव अत्यंत प्रभावशाली हैं. इन अध्यापकजी का नाम ज्ञानप्रकाश शर्मा हैं.

इनका इकहरा बदन, गौर वर्ण, लम्बा कद और सुगठित शरीर, उन्नत नासिका बड़े कर्ण विवर एवं चौड़े कर्ण पुट आदि सभी अंग प्रत्यय प्रभावशाली एवं आकर्षक हैं.

अध्यापक जी हमारे विद्यालय में हिंदी के विरिष्ठ अध्यापक हैं. वे हमेशा धोती और खाकी कुर्ता पहनते हैं. ईश्वर में आस्था रखने वाले सरल आस्तिक हैं.

गुरूजी की वाणी बड़ी मधुर, स्नेहपूर्ण और स्पष्ट हैं. उनका स्थिर दृष्टि से देखना और गम्भीरता से बोलना बड़ा अच्छा लगता हैं.

मेरे अध्यापक जी का बाहरी व्यक्तित्व जितना आकर्षक है, उतना ही अच्छा उनका स्वभाव भी हैं. वे सभी छात्रों के साथ स्नेहपूर्ण व्यवहार करते हैं.

और छात्रों की बड़ी से बड़ी गलती पर भी क्रोध नहीं करते हैं. अपितु उन्हें क्षमा करके भविष्य में अच्छा आचरण करने को कहते हैं.

गुरूजी विनम्र सत्यवादी और मधुर भाषी हैं. विद्यालय के अन्य अध्यापकों एवं कर्मचारियों के प्रति उनका व्यवहार बहुत अच्छा हैं. उनमें श्रेष्ठ आदर्श अध्यापक के सभी गुण एवं विशेषताएं मौजूद हैं.

मेरे प्रिय अध्यापक का अनुकरणीय जीवन – मेरे प्रिय अध्यापक की दिनचर्या अनुकरणीय हैं. वे प्रतिदिन प्रातःकाल उठकर नित्य कर्म से निवृत होकर नियमित रूप से भ्रमण के लिए जाते हैं.

फिर स्नानादि कर पूजा करते हैं और भोजन करके विद्यालय आ जाते हैं. विद्यालय की प्रार्थना सभा का संचालन वे ही करते हैं. प्रार्थना के बाद पांच मिनट के लिए वे प्रतिदिन नयें नयें विषयों को लेकर शिक्षापूर्ण व्याख्यान देते हैं.

तत्पश्चात वे अपने कालांशों में नियमित रूप से अध्यापन कराते हैं. पाठ का सार बतलाना, उससे संबंधित गृहकार्य देना, पहले दिए गये गृहकार्य की जांच करना, मौखिक प्रश्नोतर करना तथा अन्य संबंधित बातों का उल्लेख करना उनका पाठन शैली की विशेषताएँ हैं.

सायंकाल घर में आकर स्वाध्याय करते हैं. रविवार के दिन वे अभिभावकों से सम्पर्क करने की कोशिश करते हैं. तथा एक आध घंटा समाज सेवा में लगाते हैं. इस तरह अध्यापकजी की दिनचर्या नियमित और निर्धारित हैं.

अध्यापक जी का छात्रों पर प्रभाव – आदरणीय गुरूजी ज्ञानप्रकाश जी शर्मा का नाम सारे विद्यालय और सारे कस्बे में हर कोई जानता हैं.

छात्रों पर उनका काफी प्रभाव दिखाई देता हैं. छात्र उनसे आदरपूर्वक मिलते हैं. अपनी समस्याएं उनके सामने रखते हैं और उनसे शंकाओं का समाधान पाकर संतुष्ट हो जाते हैं.

छात्रों के प्रति गुरूजी का व्यवहार आत्मीयता से पूर्ण रहता हैं. गरीब और असहाय छात्रों की वे भरपूर सहायता करते हैं. वे अतीव अनुशासनप्रिय और सदाचारी व्यक्ति हैं. उनके आदर्श चरित्र से हम सभी प्रभावित रहते हैं.

उपसंहार – गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपणी गोविंद दियो बताय कबीर की इस उक्ति के अनुसार वे हमारे आदरणीय अध्यापक मेरे लिए आदर्श शिक्षक हैं.

और हमें ज्ञान प्रदान करने के साथ साथ सदाचरण के उपदेशक हैं. इन विशेषताओं से वे हमारे लिए सदैव वन्दनीय हैं.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेरे प्रिय अध्यापक निबंध, लेख, अनुछेद

मेरे प्रिय शिक्षक पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on My Favourite Teacher in Hindi)

#1. [400 words] मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध

कक्षा 6 में रश्मि मैम मेरी सबसे प्रिय अध्यापिका है। वह हमें कक्षा में हिन्दी और कम्प्यूटर पढ़ाती है। उनका व्यक्तित्व एकदम अलग है। वह बहुत मोटी है पर स्वभाव से नम्र है। मैं हर साल शिक्षक दिवस पर उन्हें ग्रीटिंग कार्ड देता हूँ। मैं उनके जन्मदिन पर भी उन्हें हमेशा शुभकामनाएं भी देता हूँ। वह कक्षा में पढ़ाई के दौरान मनोरंजन के लिए कुछ चुटकुले भी सुनाती है और कक्षा की ओर हमारा ध्यान खिंचती है। मैं हिन्दी विषय में बहुत अच्छा नहीं हूँ हालांकि, कम्प्यूटर में बहुत अच्छा करता हूँ। वह हिन्दी भाषा को सुधारने में मेरी बहुत मदद करती है। कक्षा लेने के बाद में, वह हमेशा कुछ प्रश्नों के उत्तर खोजने और याद करने के लिए देती है और उन्हें अगले दिन पूछती है।

वह क्म्प्यूटर के बारे में हमारी अवधारणाओं को अधिक निश्चित और स्पष्ट बनाने के लिए हमें कम्प्यूटर की प्रयोगशाला में ले जाती है। वह पढ़ाते समय बिल्कुल शान्ति पसंद करती है। वह कभी भी अपने कमजोर विद्यार्थी को अपने पढ़ाए हुए पाठ के, समझ न आने पर उसे स्पष्ट किए बिना नहीं छोड़ती है। वह सभी को कक्षा में पढ़े गए विषयों को स्पष्ट करती है और हमें उससे संबंधित प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करती है। वह कभी भी अगला पाठ तब तक शुरु नहीं करती, जब तक कि हम पिछले वाले को पूरी तरह से नहीं समझ लेते हैं। उनका स्वभाव बहुत ही प्यारा और कक्षा के सभी विद्यार्थियों का ध्यान रखने वाला है। उनकी कक्षा के दौरान कोई भी झगड़ा या लड़ाई नहीं करता है। उन्होंने अपनी कक्षा में बैठने के लिए सप्ताहिक आधार पर रोटेशन बनाया हुआ है, ताकि कोई भी विद्यार्थी कमजोर न रहे। मेरे सभी मित्र उन्हें पसंद करते हैं और उनकी कक्षा में नियमित रुप से उपस्थित रहते हैं।

वह अतिरिक्त समय देने के माध्यम से कक्षा के कमजोर विद्यार्थियों की सहायता करती है। वह हमारी पढ़ाई से अलग समस्याओं को भी सुलझाती है। वह हमें पढ़ाई से अलग स्कूल में आयोजित खेलों या अन्य प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करती है। वह मुस्कुराते हुए चहरे के साथ बहुत अच्छी लगती है और सहायता करने वाले स्वभाव की है। वह स्कूल में आयोजित उत्सवों के कार्यक्रमों; जैसे- गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गाँधी जयंती, शिक्षक दिवस, मातृ दिवस आदि के दौरान हमारी तैयार होने में मदद करती है। कभी-कभी जब पाठ खत्म हो जाता है तो वह हमें पढ़ाई की ओर प्रोत्साहित करने के लिए अपने जीवन के संघर्ष के दिनों के बारे में बताती है। वह बहुत ही मित्रवत व्यवहार की सरल अध्यापिका है। हम उनसे कभी भी नहीं डरते हैं हालांकि, उनका सम्मान बहुत करते हैं।

मेरे प्रिय अध्यापक निबंध, लेख, अनुछेद 1

#2. [600 words] मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध हिंदी

हमें संसार मे कुछ लोग औरों से बहुत अच्छे लगते है। मानव स्वभाव ही ऐसा होता है। जिससे वो अपने मन मे उनके रहते थोड़ी राहत अनुभव करता है उसके प्रति आकर्षित होता है। और उनकी आवश्यकता अनुभव करता है।

महत्व :- ओर हमारे विद्यार्थी जीवन को बनाने और सँवारने में उसके अध्यापक की भूमिका सबसे बड़ी होती है। कबीर दास जी ने कहा है।

गुरु कुम्हार शिष्य कुम्भ है, गढी-गढ़ी काढ़े खोट, अंतर हाथ सहार दे, बाहर बाहे चोट।

इसका मतलब है। गुरु कुम्हार के समान होता है। जो कच्चे घड़े को आकार देने के लिए उसे अंदर से सहारा देता है। और बहार से हाथ से पिटता है।  ठीक उसी प्रकार अधयापक बाहर से कठोर रहकर भी भीतर से अपने विद्यार्थी के भविष्य की अच्छी कामना करता है।

यही नही हमारे धर्मो , हमारी सभ्यता और संस्कृति में गुरु के महत्व को ईशवर से भी बढ़कर स्थान दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि गुरु के ही द्वारा ईशवर का ज्ञान और दर्शन होता है। इसलिए ईशवर से पहले गुरु पूजनीय होते है। इस प्रकार गुरु की महिमा ईशवर के समान है। इस के लिए कबीरदास द्वारा कहा गया दोहा अत्यधिक प्रचलित माना जाता है।

गुरु गोविंद दोऊ खड़े,काके लागू पाय,। बलिहारी गुरु आपने,गोविंद दियो बताय।।

मेरे प्रिय अध्यापक का नाम:- मेरी दसवीं क्लास में कई अनेक अधयापक आये पर मेरे संपर्क में मेरे विज्ञान के अध्यापक सचिन दास सर से में बहुत अधिक प्रभावित हुआ हूँ। क्योंकि उनके व्यक्तित्व का प्रभाव और उनके पढ़ाने का तरीका मेरे मन मे गहरा छाप छोड़ता है।

उनकी योग्यता:- पढ़ाने की दृष्टि से उनका कोई जबाव नही है। वो अपने विषय के बारे में इतनी गहराई ओर विस्तार से समझाते है। कि छत्रों को कहि अन्य जगह भटकने की आवश्यकता नही पड़ती । वो एक एक लेसन को बहुत ही अच्छी तरह से समझाकर विषय से हमे परिचित करवा देते है। मुझे उनका पढ़ाना बहुत भाता है।

उनकी महानता:- मेने उन्हें कभी भी क्रोध में उबलते या तीव्र स्वर में किसी भी विद्यार्थी को डांटते हुए नही देखा है। यदि उन्हें किसी की गलती पर क्रोध आ भी जाता है। तो छात्र को पहले आराम से गंभीरतापूर्वक समझाते है। तथा उसे सही गलत के बारे में बताते है। उनकी आँखों की स्नेह और गम्भीरता ही छात्र के लिए डांट का प्रयाय बन जाते है।

समय का महत्व:- उनका मानना है। कि प्रतेक कार्य के  लिए समय को अत्यधिक महत्व देना चाहिए। और वो समय के अत्यंत पाबंद है। कभी भी समय का दुरुपयोग नही करते है। समय पर कक्षा में आते है। तथा अपने विषय को गम्भीरता से पढ़ाते है। सबसे बड़ी बात यह है कि वो केवल अपने विषय तक ही सीमित नही रहते है। विद्यार्थी की अनेक व्यक्तिगत और मानसिक समस्याओं का समाधान भी करते है। मेने उन्हें कभी भी सिगरेट पीते या किसी विद्यार्थी को अपशब्द कहते नही सुना है।

वह केवल एक पुस्तक पढ़ाने में ही विशवास नहीं रखते अपितु उसको प्रैक्टिकल करके भी बताते है। और लिखित कार्य को भी बहुत लगन ओर ध्यान से देखते है। तथा गलतियों का सुधार भी करवाते है।

उपसंहार :- इस प्रकार हमारे प्रिय अध्यापक महोदय सर्वक्षेष्ठ अध्यापको में से एक है। उनका कार्य और गुण न केवल मुझे ही प्रभावित करते है। अपितु पूरे स्कूल के अध्यापक ओर विद्यार्थियों को भी प्रभावित करते है। इस आधार पर हम कह सकते है। कि मेरे प्रिय अध्यापक एक ऐसे आदर्श अध्यापक है, जिन पर हम बहुत गर्व करते है। उनसे हमारा विद्यालय बहुत ही गर्वित ओर हर्षित होता है। इस प्रकार मेरे अध्यापक अत्यंत महान ओर प्रशंसनीय है इनसे निश्चय ही एक सफल और आदर्श बनने की प्रेरणा मिलती है।

#3. [700 words] मेरे प्रिय अध्यापक निबंध इन हिंदी mere priya adhyapak hindi essay

सभी अध्यापकों का व्यवहार मेरे प्रति अच्छा होते हुए भी मुझे अंग्रेज़ी के अध्यापक सबसे अच्छे और प्रिय लगते हैं। इसका एक कारण तो यह हो सकता है कि उनका बाहरी व्यक्तित्व जितना सुन्दर और आकर्षक है, उनकी बोलचाल, व्यवहार और अध्यापन का ढंग भी उतना ही सुन्दर है। वह जो भी पढ़ाते हैं, उसका एक चित्र-सा खड़ा कर विषय को साकार कर देते हैं। उनका पढ़ाया और समझाया गया पाठ छात्र कभी नहीं भूलते। मेरे इन अध्यापक का चेहरा हमेशा एक निर्मल मुस्कान से खिला रहता है। मैंने उन्हें कभी भी कक्षा के बाहर या अंदर बेकार की बातें करते हुए सुना है, न देखा है। उनकी वेशभूषा भी उनके व्यक्तित्व के अनुरूप फबने वाली होती है-एकदम उनके विचारों की तरह सीधी-सादी।

हमारी प्रात:कालीन, साप्ताहिक या मासिक सभाओं में जब कभी वह कुछ बोलने या भाषण देने आते हैं तो बाकी सब कुछ भूलकर छात्र सिर्फ उन्हीं को सुनते हैं। सचमुच, यदि सभी अध्यापक उनके जैसे आदर्श वाले हो जाएँ। तो सभी छात्रों का बहुत भला हो सकता है। और आजकल अध्यापक वर्ग पर जो कई प्रकार के लांछन लगाए जाते रहते हैं, उनका निवारण भी सरलता से संभव हो सकता है।

मेरे प्रिय अध्यापक मृदुभाषी हैं । उनकी मधुर बोली से विद्यार्थी ही नहीं, उनके सहयोगी भी प्रभावित होते हैं । विद्‌यालय में उनका बहुत सम्मान किया जाता है । विद्‌यालय की ओर से जब कभी शैक्षिक भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित होता है वे हमेशा साथ जाते हैं । उनकी उपस्थिति मात्र से ही विद्‌यार्थी सहज और अनुशासित हो जाते हैं । वे विद्‌यार्थियों को शारीरिक दंड देने में विश्वास नहीं रखते । वे हमें कहते हैं-गलतियाँ करो नई-नई गलतियाँ करो उसी से सीखोगे लेकिन एक ही गलती को बार-बार मत दोहराओ । जो एक ही गलती को बार-बार दोहराते हैं वे मूढ़ होते हैं ।

विद्‌यार्थियों के ऊपर इस तरह के प्रेरणादायी वाक्यों का जादू का सा असर होता है ।

ऐसे आदर्श अध्यापक का आशीर्वाद पाकर किसे गर्व नहीं होगा । वे विद्‌यार्थियों के साथ किसी प्रकार का भेद- भाव नहीं करते । सबको समान दृष्टि से देखते हैं । निर्धन तथा मेधावी छात्रों को वे विद्‌यालय की ओर से उचित सहूलियतें दिलवाते हैं । वे विद्‌यार्थियों को स्वास्थ्यप्रद आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं । कक्षा और विद्‌यालय कर सफाई पर भी उनकी दृष्टि रहती है । वे हमें सकारात्मक सोच रखने तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं ।

समाज में गुरु का स्थान-प्राचीन काल में हमारे समाज में गुरु का महत्व सर्वोपरि रहा हैं. गुरु, आचार्य, शिक्षक या अध्यापक ये सभी समानार्थी शब्द हैं. अध्यापक एक ऐसा कलाकार होता हैं, जो अपने शिष्यों के व्यक्तित्व का निर्माण बड़ी सहजता और कुशलता से करता हैं. हमारे मन के अज्ञान को दूर कर उसमें ज्ञान का आलोक फैलाने वाला गुरु ही होता हैं.

परमात्मा का साक्षात्कार भी गुरु की कृपा से ही हो सकता हैं. इसी विशेषता के कारण कबीरदास आदि संत कवियों ने गुरु की कृपा से ही हो सकता हैं. इसी विशेषता के कारण कबीरदास अदि संत कवियों ने गुरु की सर्वप्रथम वन्दना की और गुरु को ईश्वर से भी बड़ा बताया. वस्तुतः मानव जीवन का निर्माता हमारे समाज और राष्ट्र का निर्माता गुरु या अध्यापक ही होता हैं.

मेरे प्रिय अध्यापक का अनुकरणीय जीवन– मेरे प्रिय अध्यापक की दिनचर्या अनुकरणीय हैं. वे प्रतिदिन प्रातःकाल उठकर नित्य कर्म से निवृत होकर नियमित रूप से भ्रमण के लिए जाते हैं. फिर स्नानादि कर पूजा करते हैं और भोजन करके विद्यालय आ जाते हैं. विद्यालय की प्रार्थना सभा का संचालन वे ही करते हैं. प्रार्थना के बाद पांच मिनट के लिए वे प्रतिदिन नयें नयें विषयों को लेकर शिक्षापूर्ण व्याख्यान देते हैं.

तत्पश्चात वे अपने कालांशों में नियमित रूप से अध्यापन कराते हैं. पाठ का सार बतलाना, उससे संबंधित गृहकार्य देना, पहले दिए गये गृहकार्य की जांच करना, मौखिक प्रश्नोतर करना तथा अन्य संबंधित बातों का उल्लेख करना उनका पाठन शैली की विशेषताएँ हैं. सायंकाल घर में आकर स्वाध्याय करते हैं. रविवार के दिन वे अभिभावकों से सम्पर्क करने की कोशिश करते हैं. तथा एक आध घंटा समाज सेवा में लगाते हैं. इस तरह अध्यापकजी की दिनचर्या नियमित और निर्धारित हैं.

#4. [800 words] Long Essay- मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध – Hindi Essay on My Favorite Teacher

जिन्दगी में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है ,हमारे अध्यापक। अध्यापक ना केवल हमें शिक्षा प्रदान करते है , बल्कि हमारे व्यक्तित्व को निखारते है। हमें जिन्दगी में एक सभ्य नागरिक बनाने का श्रेय अध्यापक को जाता है। अध्यापक विद्यार्थियों के जीवन के मार्ग दर्शक होते है। मेरे प्रिय अध्यापक मेरे हिंदी शिक्षक है । अभी मैं बारहवीं कक्षा में पढ़ती हूँ।

मेरे प्रिय शिक्षक बड़े सरल ढंग से पढ़ाते है। ऐसे पढ़ाते है कि सारा पाठ आसानी से समझ आ जाता है। वह हिंदी विषय को बड़ी सरलता से पढ़ाते है। उनका नाम श्रीमान रवींन्द्र कुमार दुबे जी है। हिंदी व्याकरण संबंधित हर पाठ को उदाहरण के संग आसान तरीके से समझाते है। इसके कारण हमे पाठ पढ़ने में बड़ा मज़ा आता है। कभी भी कुछ समझ ना आये , तो बेझिझक उनसे सवाल पूछ सकते है। कोई भी शंका यानी डाउट हो , तो अध्यापक जी आसानी से उसे दूर कर देते है। वह हमेशा सरल , सहज भाषा का उपयोग करते है , ताकि बच्चो को जल्द समझ आये। इससे लेक्चर बड़ा मज़ेदार हो जाता है। कक्षा में, कठिन कविताओं का भावार्थ उनके पढ़ाने से और अधिक सरल हो जाता है।

वे बहुत ही लम्बे है और उनके मुख पर हमेशा एक मुस्कराहट रहती है। उनमे बहुत संयम है। वे बेहद विनम्र है और सभी से नम्रतापूर्वक बातें करते है। मेरे प्रिय हिंदी शिक्षक कक्षा के अध्यापक भी है। जब भी कक्षा में प्रवेश करते है , वे गंभीरता पूर्वक सबकी उपस्थिति के बारें में पूछते है। वे पढ़ाने के लिए रोचक तरीको का प्रयोग करते है। पहले पूरा पाठ समझाते है और फिर हमसे प्रश्न पूछते है कि हमने पाठ को कितना समझा है।

वह नियमित रूप से हमारी परीक्षा लेते है। जो कक्षा में अच्छा प्रदर्शन करता है , उन्हें कलम या मिठाई देते है। मेरा हिंदी प्रिय विषय है और अक्सर मेरे अच्छे अंक आते है | इसलिए सर मुझे पसंद करते है। सर मुझे हर चीज़ के लिए प्रोत्साहित करते है। उनका आर्शीवाद बना रहा है तो मैं अपनी बारहवीं परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करुँगी। वह छात्रों को उतना ही गृहकार्य देते है , जितना कि वह पूरा कर सके।

वह हमेशा सभी बच्चो को कुछ नया करने की प्रेरणा देते है। किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता और परीक्षा में बच्चो को प्रोत्साहित करते है। क्यूंकि वह सबसे प्रिय अध्यापक है मेरे , इसलिए उनके जन्मदिन और शिक्षक दिवस पर मैं उन्हें गिफ्ट देती हूँ। उनका पाँव छूकर आशीर्वाद लेती हूँ।

परीक्षा में जितनी गलतियां होती है हमसे , वह सभी को बारी बारी से उसे समझा देते है। ऐसा इसलिए कि बाद में चलकर वह एक ही गलती दुबारा ना हो। जब कोई खाली कालखंड होता है , वह थोड़े मज़ेदार और हंसी वाली बातें करते है। वह कभी कभी अपने जिन्दगी के अहम पहलुओं को हमसे साझा करते है।

अध्यापक जी तब तक नया पाठ आरम्भ नहीं करते है , जब तक पुराने पाठ का परीक्षा ना हो जाए | ऐसा इसलिए कि बच्चो को कितना समझ आया , उन्हें अच्छे से पता चलता है | जब वे पढ़ाते है तो कोई भी विद्यार्थी आपस में बात नहीं करते है | सभी मन लगाकर पढ़ते है , क्यों कि उनका व्यक्तित्व ही कुछ ऐसा है |मेरे सभी सहपाठी उनका बहुत सम्मान करते है और उनके कक्षा के समय सभी मौजूद रहते है |

हमे पाठ अच्छे से याद रहे , इसके लिए हमारे कक्षा और हिंदी के अध्यापक अक्सर हमसे सवाल पूछते रहते है। वह हमेशा हमे समझकर पढ़ने के लिए कहते है। वह रटने की प्रक्रिया को अधिक पसंद नहीं करते है। वे हमेशा कहते है कि रटने की प्रक्रिया से ज्ञान का विकास नहीं होता है। सर हमेशा सभी बच्चो को समान समझते है। सभी पर बराबर ध्यान देते है |जो पढ़ाई में कमज़ोर होते है , उन्हें अतिरिक्त यानी एक्स्ट्रा क्लास में बुलाकर समझाते है। वे बहुत अनुशासन प्रिय है और समय का महत्व हमेशा हमे समझाते है। सर इतना अच्छा हिंदी पढ़ाते है , कि किसी भी विद्यार्थी को ट्यूशन की ज़रूरत नही होती है। कक्षा में ही बच्चो को सब कुछ समझ आ जाता है।

शिक्षक जी हमेशा सभी उत्सवों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते है। सभी प्रकार के कार्यक्रम जैसे शिक्षक दिवस , गणतंत्र दिवस , गांधी जयंती की तैयारी में सर जी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है। यह सभी कार्यक्रम विद्यालय में होते है। कभी भी समय मिला तो वह अपने जीवन से संबंधित अच्छे बुरे अनुभवों को हमेशा साझा करते है। इससे हमे जिन्दगी का सामना कैसे करना है , वह पता चलता है। शिक्षक बच्चो को सही राह चुनने में मदद करते है। सर भी मेरे रोल मॉडल है। वह समस्त विद्यालय के आदर्श अध्यापक है। ऐसे आदर्श अध्यापक कम मिलते है। वह बच्चो को आगे के जीवन के लिए तैयार करते है , ताकि वह एक योग्य जीवन जी सके।

जब वक़्त मिलता है , तब अध्यापक जी पढ़ाई से हटकर , खेल कूद जैसे कार्यक्रम भी आयोजित करते है। सभी विद्यार्थियों के साथ वह घुल मिलकर रहते है। अध्यापक जी हमेशा विद्यार्थियों की मदद करते है। मैं अपने आपको भाग्यशाली मानती हूँ कि ऐसे अच्छे शिक्षक मुझे मिले जो हमारे मार्ग दर्शक है।

# सम्बंधित: Hindi Essay, Hindi Paragraph, हिंदी  निबंध।

  • हिन्दी दिवस पर निबंध
  • अहिंसावाद पर निबंध
  • बाल दिवस पर निबंध
  • मेरा प्रिय मित्र पर निबंध
  • आदर्श विद्यार्थी पर निबंध
  • समय का बदलता स्वरूप
  • हिंदी निबंध संग्रह Hindi nibandh sangrah
  • होली पर निबंध
  • दशहरा पर निबंध
  • ईद पर निबंध
  • दीपावली पर निबंध
  • शिक्षक दिवस पर निबंध
  • महान व्यक्तियों पर निबंध
  • पर्यावरण पर निबंध
  • प्राकृतिक आपदाओं पर निबंध
  • सामाजिक मुद्दे पर निबंध
  • स्वास्थ्य पर निबंध
  • महिलाओं पर निबंध

Related Posts

हर घर तिरंगा पर निबंध -Har Ghar Tiranga par nibandh

‘मेरा स्टार्टअप एक सपना’ निबंध

मेरा प्रिय कवि तुलसीदास पर निबंध

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर निबंध, भाषण, अनुच्छेद, 10 लाइन, Essay on independence Day

शिक्षा में चुनौतियों पर निबंध

Leave a Comment Cancel reply

हिन्दी ज्ञान सागर

व्याकरण और सामान्य ज्ञान

मेरा प्रिय अध्यापक पर निबंध

मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध / My Favourite Teacher Essay in Hindi

एक अच्छा शिक्षक वह होता है जो न केवल अपने दिमाग से बल्कि अपने दिल से भी पढ़ाता है। वे ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने छात्रों की परवाह करते हैं और चाहते हैं कि वे सफल हों। एक अच्छा शिक्षक धैर्यवान होता है और विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल होने में सक्षम होता है। वे संगठित होकर कक्षा को भी ट्रैक पर रखने में सक्षम हैं।

मैं काफी भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे अपनी पूरी शिक्षा के दौरान कई महान शिक्षक मिले। उन्होंने मेरे जीवन पर प्रभाव डाला है और मुझे वह व्यक्ति बनने में मदद की है जो मैं आज हूं। उन्होंने मेरे लिए जो कुछ किया है, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं।

एक अच्छा शिक्षक वह होता है जो न केवल अपने दिमाग से बल्कि अपने दिल से भी पढ़ाता है। वे ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने छात्रों की परवाह करते हैं और चाहते हैं कि वे सफल हों। एक अच्छा शिक्षक धैर्यवान होता है और उसका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा होता है। जब चीजें कठिन होती हैं तो वे अपने आप को ठंडा रखने में भी सक्षम होते हैं।

एक महान शिक्षक वह होता है जो न केवल एक अच्छा शिक्षक होता है, बल्कि एक महान आदर्श भी होता है। वे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें उनके छात्र देख सकते हैं और उनसे सीख सकते हैं। एक महान शिक्षक वह होता है जो सीखने को मजेदार और रोमांचक बनाता है। वे ऐसे व्यक्ति भी हैं जो अपने छात्रों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुँचने में मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

मेरी पसंदीदा शिक्षिका मेरी हाई स्कूल की अंग्रेजी शिक्षिका श्रीमती विंसन हैं। वह मेरी अब तक की सबसे अच्छी शिक्षिका है क्योंकि वह सीखने को मजेदार और रोचक बनाती है। वह अपने छात्रों की भी परवाह करती है और चाहती है कि वे सफल हों। श्रीमती विंसन ने मुझे एक बेहतर लेखक और विचारक बनने में मदद की है और इसके लिए मैं उनकी आभारी हूं।

अंत में, मैं यह कहना चाहूंगा कि श्रीमती विंसन न केवल मेरी पसंदीदा शिक्षिका हैं, बल्कि वह एक उत्कृष्ट रोल मॉडल भी हैं। उसने मुझे दिखाया है कि मेरे अकादमिक और व्यक्तिगत जीवन दोनों में सफल होना संभव है। मैं उसे अपने शिक्षक और मित्र के रूप में पाकर आभारी हूं।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

english speaking course

Learn English at Home

Essay on My Teacher (मेरे अध्यापक पर निबंध)

Essay on my teacher ( मेरे अध्यापक पर निबंध ).

Let’s start the Essay on My Teacher.. ..

Outlines of the Essay

  • Introduction ( परिचय )
  • My Favourite Teacher ( मेरे पसंदीदा शिक्षक )
  • Her values ( उनका महत्व )
  • My teacher’s best things (मेरे अध्यापक की सबसे अच्छी बातें)

Conclusion of the Essay ( निबंध का निष्कर्ष )

Spoken English Guru English Speaking Course Kit

Introduction   ( परिचय )

It’s said, there’s no knowledge, no wisdom without your guru . There are books all around the world, we can easily have access to them, but the way and things that a teacher brings closer to our prism of perspective are way too far to compare with anything.

कहा जाता है कि बिना गुरु के किसी ज्ञान, किसी बुद्धिमता का कोई अस्तित्व नहीं होता है। दुनिया भर में हर जगह किताबें उपलब्ध हैं, हम आसानी से उन्हें पा सकते हैं, लेकिन एक अध्यापक जिस तरह से विचारों को हमारे सोचने- समझने के तरीके के सामने रखते हैं, वह अतुलनीय होता है।

Teachers enlighten our minds, closely associated with us remind us of things we could do with our lives, books and potentials. We might read out a thing from the book and completely understand it but that doesn’t suffice the presence of a teacher. We all require someone to guide.

अध्यापक हमारे दिमाग को तेज करते हैं। वे हमारे साथ रहकर हमें उन लक्ष्यों की याद दिलाते हैं जिन्हें हम अपने जीवन, पुस्तकों और क्षमताओं के सहारे पा सकते हैं। हम पुस्तक से किसी चीज़ को तो पढ़ सकते हैं और इसे पूरी तरह से समझ सकते हैं लेकिन एक अध्यापक की मौजूदगी को पूरा नहीं कर सकते है। हम सभी को किसी न किसी के मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है।

My Favourite Teacher ( मेरे पसंदीदा अध्यापक )

I have various teachers in school, different teachers for every subject. I like all of them, all of them have a different way of teaching, talking, checking our notebooks and dealing with the subject. There are times I’m scared of telling people that I don’t get a few concepts in Mathematics, but I’m glad that I can go up to my teacher of Maths. He’s a nice person and tells me Maths is a tricky subject, but if I get the trick It would become easier.

मेरे स्कूल में कई अध्यापक हैं, विभिन्न विषयों के लिए विभिन्न अध्यापक हैं। मुझे वे सभी पसंद हैं, उन सभी के पढ़ाने, बातचीत करने, हमारी नोटबुक को चेक करने और किसी विषय के बारे में समझाने का एक अलग तरीका है। कई बार मैं लोगों को यह बताने से डरता हूं कि मुझे गणित (मैथ्स) की कुछ अवधारणाएं (कॉन्सेप्ट्स) नहीं आते, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं इसके बारे में जानने के लिए अपने मैथ्स के टीचर के पास जा सकता हूँ। वह एक अच्छे इंसान है और मुझे बताते हैं कि मैथ्स एक ट्रिकी विषय है, लेकिन अगर ट्रिक को समझ लिया जाए तो ये आसान लगने लगेगा।

Out of all the teachers, I like my English teacher the most. Her name is Divya. She is a new teacher in our school. She says, she has taught in many other schools of the city as well. She has come across various work cultures, new students, new people, new school buildings etc. She admits that she loves teaching and doesn’t regret to choose this profession, this is the only thing that doesn’t bore her.

सभी अध्यापकों में से, मुझे अपनी इंग्लिश की अध्यापक सबसे अधिक पसंद हैं। उनका नाम दिव्या है। वह हमारे स्कूल के लिए एक नई अध्यापक है, वह कहती हैं कि उन्होंने शहर के कई अन्य स्कूलों में भी पढ़ाया है, उनका विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों, नए स्टूडेंस, नए लोग, नए स्कूल बिल्डिंग आदि से मिलना हुआ है।वह स्वीकार करती है कि उन्हें पढ़ाना बहुत पंसद है और इस पेशे को चुनने के लिए पछतावा नहीं करती है, यह एकमात्र ऐसी चीज है जो उन्हें बोर नहीं करती है।

She comes up with new poems even out of our texts and explains them to us in great detail. She has got a great sense of humour. She plays games with us in the free period, she is very friendly and doesn’t let the teacher-student relationship barrier hurt the students.

यहाँ तक कि वह हमारे पाठ्यक्रम के बाहर से भी नई कविताओं को लेकर आती हैं और उन्हें हमें विस्तार से समझाती हैं। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है। वह खाली समय में हमारे साथ गेम खेलती हैं, वह बहुत ही मिलनसार हैं और वह शिक्षक और विधार्थी के बीच की दूरी को बनाकर भी हमें सहज महसूस कराती हैं।

Her Nature ( उनका स्वभाव )

She’s very humble, friendly and interactive and that’s why everyone likes her. She accepts all of us with our imperfections as well, with our grammatical mistakes and spelling errors. She’s very open to new opinions and recommendations.

वह बहुत ही विनम्र, मिलनसार, विचार-विमर्श करने वाली (इंटरैक्टिव) हैं और इसी वजह से हर कोई उन्हें पंसद करता है। वह हमें हमारी सभी कमियों के बावजूद स्वीकार करती हैं, ग्रामर की गलतियाँ हों या फिर स्पेलिंग मिस्टेकस । वह नए विचारों और सुझावों का खुले दिल से स्वागत करती हैं।

She says, she has been an ardent reader since school and encourages us to do the same. She tells us that she wants to study more so that she can engage more in teaching and she could then come up with more diverse and better ideas. She says that Education is the most golden tool of growth and encourages us to learn as much as we can, from all the possible sources possible.

वह कहती हैं कि अपने स्कूल के समय से ही वह एक उत्साही पाठक (पढ़ने वाली) रही हैं और हमें भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। वह हमें बताती हैं कि वह और अधिक पढ़ाई करना चाहती है ताकि टीचिंग के क्षेत्र में और अधिक काम कर सके और फिर ज्यादा विविधता और बेहतर विचारों के साथ पढ़ा सके। वह कहती हैं कि ‘शिक्षा’ विकास के लिए सबसे सुनहरा साधन है और यह हमें सभी मुमकिन स्रोतों (सोर्सज) से जितना संभव हो सके उतना सीखने के लिए प्रोत्साहित करता है।

My Teacher’s best things ( मेरे अध्यापक की सबसे अच्छी बातें )

My Teacher’s best thing is her teaching style, her elegance, her interactivity, her openness to new ideas or thoughts. There are many other great things about her, I’m lucky having found her.

मेरे अध्यापक की सबसे अच्छी चीज है उनके पढ़ाने का तरीका, उनकी शिष्टता, उनके बातचीत करने का तरीका, नई सोच और विचारों के प्रति उनका खुलापन। उसके बारे में कई अन्य अच्छी चीजें हैं, मैं उनका साथ पाकर भाग्यशाली समझता हूँ।

A teacher has very influential energy to pass with his/her students. Students are generally imitative, they imitate what their teachers do, we similarly follow our teachers’ ideas and paths. They’re true path guiders, their role is very crucial to one’s development and becoming one individual.

एक अध्यापक के पास अपने स्टूडेंटस को देने के लिए बहुत प्रभावशाली ऊर्जा होती है। स्टूडेंट सामान्यतः अनुसरण करने वाले होते हैं, उनके अध्यापक जो भी करते हैं वे उसका अनुसरण करते हैं, हम भी बिल्कुल इसी तरह अपने शिक्षक के विचारों और रास्तों पर चलते हैं। वे सच्चे पथ प्रदर्शक होते हैं, उनकी भूमिका हमारे विकास में और हमारे व्यक्तित्व को बनाने में अति महत्वपूर्ण होती है।

I hope, you like this Essay on My Teacher.

TRENDING ARTICLES:

  • Aditya’s Journey (2003 – 2019)
  • Essay on My Family
  • Essay on Myself

90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स किट (Offline): CLICK HERE 90 Days इंग्लिश स्पीकिग कोर्स (Online): CLICK HERE सभी Books की PDF eBooks का सैट: CLICK HERE 6 months ऑनलाइन ब्लॉगिंग कोर्स: CLICK HERE 6 months ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स: CLICK HERE YouTube: CLICK HERE Facebook: CLICK HERE Instagram: CLICK HERE Android App: CLICK HERE

अगर आपको ये आर्टिकल (Essay on My teacher) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir

13 thoughts on “Essay on My Teacher (मेरे अध्यापक पर निबंध)”

' src=

You are my favorite teacher in my life so far i have never seen a teacher like you in my hole life who is completely devoted to her childern even though i have no met you but i consider you my ideal i have got a lot to learn from your video sir i don’t have word to express thanks to you love you sir Amit Negi From Uttrakhand

' src=

Pingback: Essay on Internet (इंटरनेट पर निबंध) 2019 - Study Master

Pingback: Essay on Rainy Season for Children and Students - Study Master

Pingback: Essay on Mahatma Gandhi in English (महात्मा गांधी पर निबंध) - October 2019

' src=

आपका आर्टिकल पढ़कर मुझे बहुत अच्छा लगा. में अक्सर आपके ब्लॉग के न्यू आर्टिकल्स पढ़ती हूं जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. आपके सभी आर्टिकल से टॉपिक को पूरी तरह से समझने की पूर्ण क्षमता होती है. आप इसी तरह से हमें अपना ज्ञान देते रहे इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

' src=

Dear Shivanee, Thank you so much for your kind words. As well, I personally checked your blogs (essays & history); you are doing a great job. Keep it up. All the best! – Aditya

' src=

Thank you for your help ? I am So happy from Work ?……. Again Thank you So much ?

Thank you for your Help…… I am So happy from your Work….!!!!! Your Essay Reminds me of my English Teacher ………. Thank you So much ??

Anushka Chaudhary From Uttar Pradesh, India

' src=

very nice essay .. thanks for sharing

' src=

This is great for me I am class 8 student

' src=

Bhot achcha

' src=

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

HindiVyakran

  • नर्सरी निबंध
  • सूक्तिपरक निबंध
  • सामान्य निबंध
  • दीर्घ निबंध
  • संस्कृत निबंध
  • संस्कृत पत्र
  • संस्कृत व्याकरण
  • संस्कृत कविता
  • संस्कृत कहानियाँ
  • संस्कृत शब्दावली
  • पत्र लेखन
  • संवाद लेखन
  • जीवन परिचय
  • डायरी लेखन
  • वृत्तांत लेखन
  • सूचना लेखन
  • रिपोर्ट लेखन
  • विज्ञापन

Header$type=social_icons

  • commentsSystem

Paragraph on My favourite teacher in hindi - मेरे प्रिय अध्यापक पर अनुछेद

Paragraph on My favourite teacher in hindi - मेरे प्रिय अध्यापक पर अनुछेद : सभी अध्यापकों का व्यवहार मेरे प्रति अच्छा होते हुए भी मुझे अंग्रेजी के अध्यापक सुभाष दुबे जी सबसे अच्छे और प्रिय लगते हैं। इसका एक कारण तो यह हो सकता है कि उनका बाहरी व्यक्तित्व जितना सुन्दर और आकर्षक है उनकी बोलचाल¸ व्यवहार और अध्यापन का ढंग भी उतना ही सुन्दर है। वह जो भी पढ़ाते हैं उसका एक चित्र-सा खड़ा कर विषय को साकार कर देते हैं। उनका पढ़ाया और समझाया गया पाठ छात्र कभी नहीं भूलते। मेरे इन अध्यापक का चेहरा हमेशा एक निर्मल मुस्कान से खिला रहता है।

Paragraph on My favourite teacher in hindi - मेरे प्रिय अध्यापक पर अनुछेद 

Paragraph on My favourite teacher in hindi

100+ Social Counters$type=social_counter

  • fixedSidebar
  • showMoreText

/gi-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list

  • गम् धातु के रूप संस्कृत में – Gam Dhatu Roop In Sanskrit गम् धातु के रूप संस्कृत में – Gam Dhatu Roop In Sanskrit यहां पढ़ें गम् धातु रूप के पांचो लकार संस्कृत भाषा में। गम् धातु का अर्थ होता है जा...
  • दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद - Do Mitro ke Beech Pariksha Ko Lekar Samvad Lekhan दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद लेखन : In This article, We are providing दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद , परीक्षा की तैयार...

' border=

RECENT WITH THUMBS$type=blogging$m=0$cate=0$sn=0$rm=0$c=4$va=0

  • 10 line essay
  • 10 Lines in Gujarati
  • Aapka Bunty
  • Aarti Sangrah
  • Akbar Birbal
  • anuched lekhan
  • asprishyata
  • Bahu ki Vida
  • Bengali Essays
  • Bengali Letters
  • bengali stories
  • best hindi poem
  • Bhagat ki Gat
  • Bhagwati Charan Varma
  • Bhishma Shahni
  • Bhor ka Tara
  • Boodhi Kaki
  • Chandradhar Sharma Guleri
  • charitra chitran
  • Chief ki Daawat
  • Chini Feriwala
  • chitralekha
  • Chota jadugar
  • Claim Kahani
  • Dairy Lekhan
  • Daroga Amichand
  • deshbhkati poem
  • Dharmaveer Bharti
  • Dharmveer Bharti
  • Diary Lekhan
  • Do Bailon ki Katha
  • Dushyant Kumar
  • Eidgah Kahani
  • Essay on Animals
  • festival poems
  • French Essays
  • funny hindi poem
  • funny hindi story
  • German essays
  • Gujarati Nibandh
  • gujarati patra
  • Guliki Banno
  • Gulli Danda Kahani
  • Haar ki Jeet
  • Harishankar Parsai
  • hindi grammar
  • hindi motivational story
  • hindi poem for kids
  • hindi poems
  • hindi rhyms
  • hindi short poems
  • hindi stories with moral
  • Information
  • Jagdish Chandra Mathur
  • Jahirat Lekhan
  • jainendra Kumar
  • jatak story
  • Jayshankar Prasad
  • Jeep par Sawar Illian
  • jivan parichay
  • Kashinath Singh
  • kavita in hindi
  • Kedarnath Agrawal
  • Khoyi Hui Dishayen
  • Kya Pooja Kya Archan Re Kavita
  • Madhur madhur mere deepak jal
  • Mahadevi Varma
  • Mahanagar Ki Maithili
  • Main Haar Gayi
  • Maithilisharan Gupt
  • Majboori Kahani
  • malayalam essay
  • malayalam letter
  • malayalam speech
  • malayalam words
  • Mannu Bhandari
  • Marathi Kathapurti Lekhan
  • Marathi Nibandh
  • Marathi Patra
  • Marathi Samvad
  • marathi vritant lekhan
  • Mohan Rakesh
  • Mohandas Naimishrai
  • MOTHERS DAY POEM
  • Narendra Sharma
  • Nasha Kahani
  • Neeli Jheel
  • nursery rhymes
  • odia letters
  • Panch Parmeshwar
  • panchtantra
  • Parinde Kahani
  • Paryayvachi Shabd
  • Poos ki Raat
  • Portuguese Essays
  • Punjabi Essays
  • Punjabi Letters
  • Punjabi Poems
  • Raja Nirbansiya
  • Rajendra yadav
  • Rakh Kahani
  • Ramesh Bakshi
  • Ramvriksh Benipuri
  • Rani Ma ka Chabutra
  • Russian Essays
  • Sadgati Kahani
  • samvad lekhan
  • Samvad yojna
  • Samvidhanvad
  • Sandesh Lekhan
  • sanskrit biography
  • Sanskrit Dialogue Writing
  • sanskrit essay
  • sanskrit grammar
  • sanskrit patra
  • Sanskrit Poem
  • sanskrit story
  • Sanskrit words
  • Sara Akash Upanyas
  • Savitri Number 2
  • Shankar Puntambekar
  • Sharad Joshi
  • Shatranj Ke Khiladi
  • short essay
  • spanish essays
  • Striling-Pulling
  • Subhadra Kumari Chauhan
  • Subhan Khan
  • Suchana Lekhan
  • Sudha Arora
  • Sukh Kahani
  • suktiparak nibandh
  • Suryakant Tripathi Nirala
  • Swarg aur Prithvi
  • Tasveer Kahani
  • Telugu Stories
  • UPSC Essays
  • Usne Kaha Tha
  • Vinod Rastogi
  • Vrutant lekhan
  • Wahi ki Wahi Baat
  • Yahi Sach Hai kahani
  • Yoddha Kahani
  • Zaheer Qureshi
  • कहानी लेखन
  • कहानी सारांश
  • तेनालीराम
  • मेरी माँ
  • लोककथा
  • शिकायती पत्र
  • हजारी प्रसाद द्विवेदी जी
  • हिंदी कहानी

RECENT$type=list-tab$date=0$au=0$c=5

Replies$type=list-tab$com=0$c=4$src=recent-comments, random$type=list-tab$date=0$au=0$c=5$src=random-posts, /gi-fire/ year popular$type=one.

  • अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन - Adhyapak aur Chatra ke Bich Samvad Lekhan अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing अध्यापक और विद्यार्थी के बीच संवाद लेखन and Adhyapak aur Chatra ke ...

' border=

Join with us

Footer Logo

Footer Social$type=social_icons

  • loadMorePosts

HindiKiDuniyacom

मेरे शिक्षक पर निबंध (My Teacher Essay in Hindi)

पहले के समय में हमारे देश में शिक्षक को इस तरह का सम्मान दिया जाता था, परन्तु आज के समय में शिक्षक और छात्र दोनो ही बदल गये है। पहले के समय में शिक्षण एक पेशा ना होकर एक उत्साह और एक शौक का कार्य था, पर अब यह मात्र एक आजीविका चलाने का साधन बनकर रह गया है। लेकिन मुझे लगता अभी भी सब कुछ खत्म नही हुआ है। जब भी मैं छात्रों को शिक्षक दिवस मनाते हुए देखता हूँ मैं काफी भावुक हो जाता हूँ और इसके साथ ही काफी प्रसन्न भी महसूस करता हूँ। यह सब देखकर मुझे लगता है अभी भी हमारे दिलो में शिक्षको के लिए विशेष स्थान है।

शिक्षक दिवस पर 10 वाक्य | मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध

मेरे शिक्षक पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on My Teacher in Hindi, Mere shikshak par Nibandh Hindi mein)

मेरे शिक्षक पर निबंध – 1 ( 250 – 300 शब्द).

इस बात से को इनकार नही कर सकता है कि स्कूल के पहले दिन से लेकर कालेज के आखिरी दिन तक वह हमें पढ़ाते है हमारी कमियां खोजते है और हमें शिक्षा देते है। इसके अलावा वह हमारे व्यक्तित्व का भी निर्माण करते है अगर संक्षिप्त में कहे तो वह हमारे भविष्य का निर्माण करते हैं।

शिक्षक हमारे भविष्य के निर्माता

वैसे तो कई रिश्ते है जिनका हमारे ह्रदय में विशेष स्थान होता है और मुझे विश्वास है कि उनमें से एक है शिक्षक का रिश्ता जो हमारे लिए सबसे प्रिय है। खासतौर से वह जो हमारे साथ सख्ती से पेश आते थे और हमें गलतियों पर सजा दिया करते थे।

जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते है यह नफरत प्रेम में बदल जाता है, क्योंकि हम अपने पेशे में डांट का महत्व महसूस करते है। कबीर दास ने शिक्षक के कार्य को नीचें के पंक्तियो में बखूबी समझाया है।

“गुरु कुम्हार शिष कुंभ है, गढ़ि गढ़ि काढ़ै खोट, अंतर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट”

उपर के पंक्तियों में कबीर दास जी कहते है कि शिक्षक एक कुम्हार के तरह है और छात्र पानी के घड़े के तरह जो उनके द्वारा बनाया जाता है और इसके निर्माण के दौरान वह बाहर से घड़े पर चोट करता है और इसके साथ ही सहारा देने के लिए अपना एक हाथ अंदर भी रखता है।

इसलिए मैं अपने शिक्षक को इतना प्रेम करता हूँ (खासतौर से उनका जो मुझे ज्यादे डांटते थे)। वो वह व्यक्ति थे जो मेरे भविष्य निर्माण के लिए जिम्मेदार है।

जब मैं एक छात्र था, तब मैं एक अंग्रेजी लेखक बनना चाहता था। जब यह बात मैंने अपने दोस्तो और माता-पिता को बताया तो वह मुझ पर हंसने लगे क्योकि मेरी अंग्रेजी काफी खराब थी। मेरे शिक्षक हमेशा डांटते और सजा दिया करते थे पर मैनें कभी अपना धैर्य नही खोया। यह उनके मार्गदर्शन और मेहनत का फल ही जिससे कि मैं एक अंग्रेजी शिक्षक और लेखक बन पाया। पहले मैं उनके द्वारा मुझसे कड़ाई बरतने पर मुझे काफी बुरा लगता था, पर अब मैं उन्हे धन्यवाद देता हूँ क्योंकि उनके कड़ाई और मेरे उपर किये गये मेहनत का फल मुझे प्राप्त हुआ।

तो आपको भी अपने कड़ाई बरतने वाले शिक्षको की बातो का बुरा नही मानना चाहिए, क्योंकि वह आपको वो बनायेंगे जो आप बनना चाहते हो। दूसरे शब्दो में कहे तो वह आपके भविष्य के निर्माता है।

Meri Teacher par nibandh – 2 (400 शब्द)

यह सच है कि हमारे माता-पिता हमारे पहले शिक्षक है। वह हमें काफी कुछ सिखाते है, इस बात इन्कार नही किया जा सकता है, पर हमारी असली शिक्षा तब शुरु होती है जब हम स्कूल जाते है। जहा हम अपने शिक्षको द्वारा ज्ञान प्राप्त करना शुरु करते हैं। शिक्षक एक व्यक्ति के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

हमारे जीवन में शिक्षक का महत्व

एक शिक्षक एक मार्गदर्शक, गुरु, मित्र होने के साथ ही और कई भूमिकाएं निभाते है, जिनके बारे में हम सोच भी नही सकते है। यह विद्यार्थी के उपर निर्भर करता है, कि वह अपने शिक्षक को कैसे परिभाषित करता है। संत तुलसी दास के ने इसे नीचे के पंक्तियों में बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया है।

“जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी”

उपर के पंक्तियों में संत तुलसी दास ने बताया है कि भगवान/गुरु एक व्यक्ति को वैसे ही नजर आयेंगे जैसा कि वह सोचेगा। उदहारण के लिए अर्जुन भगवान श्रीकृष्ण को अपना मित्र मानते थे, वही मीरा बाई भगवान श्रीकृष्ण को अपना प्रेमी ठीक इसी प्रकार से यह शिक्षक के उपर भी लागू होता है।

मेरे नर्सरी शिक्षक – मेरे सब कुछ

मेरे नर्सरी शिक्षक के व्यक्तित्व में कुछ जादू सा था, मैं उन पर आंख मूंदकर भरोसा करता था। मैं उनके साथ के अपने इस रिश्ते को बयान नही कर सकता पर हाँ मैं यह अवश्य कह सकता हूँ कि यह कई रिश्तो का मिश्रण था।

मेरे प्राइमरी (प्राथमिक) शिक्षक – मेरे गुरु

ऐसा कहा जाता है कि एक इमारत की नींव मजबूत हो तो इमारत मजबूत होती है, और व्यक्ति जितने चाहे उतनी मंजिले उसमें जोड़ सकता है लेकिन अगर नींव कमजोर हो तो ऐसा करना काफी खतरनाक होता है। मैं काफी भाग्यशाली था जो मुझे इतने अच्छे प्राथमिक शिक्षक मिले जिन्होंने मेरे जीवन में चरित्र और शिक्षा की नींव रखी और इसी मजबूत नींव के वजह से आज मैं इस मुकाम पर पहूँच पाया हूँ।

मेरे माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक – मेरे अनुशासन कर्ता

आज मेरे अंदर जो भी अनुशासन है वह मेरे माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक के द्वारा ही दी गयी है। वह मुझे डांटा करते थे, मुझ पर चिल्लाया करते थे और मुझे मेरे सीमा तक पहूँचाते थे। जब मैं विद्यालय में था, तब मुझे उनकी बातो का काफी बुरा लगता था, पर अब मैं इस बात को समझ चुका हूँ कि यह सब उन्होंने मेरे भलाई के लिए किया।

मेरे सेंकडरी और हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक – मेरे दोस्त

किसी ने सच ही कहा कि जब बेटे/बेटी के जूते उनके माता पिता या शिक्षक के जूते के बराबर हो जाये तो वह दोस्त बन जाते है। मैं अपनी हर व्यक्तिगत बाते अपने शिक्षको के साथ बांटा करता था, जिससे वह इन बातो में मेरा मार्गदर्शन किया करते थे। यह उनका मार्गदर्शन ही था, जो मैं किशोरावस्था के कई समस्याओं से बच गया।

एक शिक्षक हमारे जीवन में एक अभिनेता की तरह कई भूमिकाएं निभाता है, जो हमारी जीवन में हमारे लिए मददगार साबित होती है। जिनसे हमें एक बेहतर व्यक्ति एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा मिलती हैं।

निबंध – 3 (500 शब्द)

मेरे लिए यह बताना काफी मुश्किल है कि एक व्यक्ति के जीवन में शिक्षक का क्या महत्व है, क्योंकि हम में ज्यादेतर लोगो की वह एक पूरी दुनिया ही होते है। वह लोग काफी सौभाग्यशाली होते है, जिन्हे अच्छे शिक्षक मिलते है।

शिक्षक का हमारे जीवन में महत्व

एक पैदा हुए बच्चे का दिमाग बिल्कुल खाली होता है, हम कह सकते है यह एक खाली स्लेट की तरह होता है और इस स्लेट पर एक शिक्षक जो भी सिखाता है वह उस बच्चे का व्यक्तित्व बन जाता है।

हमें शिक्षा देने वाले

एक शिक्षक का मुख्य लक्ष्य छात्रों को ज्ञान देना होता है। वह अपने छात्रो को सबसे अच्छे तरीके से सीखाने का प्रयास करता है और उनके जरुरत के हिसाब से खुद को ढालता है। इसके साथ ही एक शिक्षक को कई बार काफी कम संसाधनो या बिल्कुल ना के बराबर के संसाधनो के साथ विद्यार्थियों को पढ़ाना होता है जैसे की सरकारी विद्यालयों में जो वाकई में एक चुनौती का कार्य होता हैं।

कई बार एक शिक्षक को अपन वित्तीय जरुरतो को पूरा करने के लिए काफी लम्बे समय तक कार्य करना होता है क्योंकि एक शिक्षक को काफी कम वेतन मिलता है। इसके साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए एक शिक्षक को उस विषय में नोट बनाने और अन्य जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। इस प्रकार से हम कह सकते है कि एक शिक्षक का कार्य काफी कठिन कार्य होता है।

शिक्षक एक चरित्र निर्माता

किताबी ज्ञान देने के अलावा एक शिक्षक बच्चों को नैतिक ज्ञान भी देते हैं। जो कि कई बार औपचारिक रुप से होता है तो कई बार साधरण रुप से, जब मैं एक बच्चा था तो एक बार मैने अपने एक दोस्त से बिना पूछे उसका रबड़ ले लिया और उसे लौटाना भूल गया। इस पर मेरे दोस्त ने मेरे शिक्षक से जा कर कह दिया कि मैने उसका रबड़ चुराया है। इस बात पर मैं रोने लगा और कहा मैं उससे पूछना भूल गया था, मैंने चोरी नही की, इस बात पर मेरे शिक्षक ने मुझसे कहा की “मैं तुम्हारी बात पर यकीन करता हूँ, लेकिन तुम्हे दूसरे की वस्तु लेने से पहले पूछना चाहिए था” तब से लेकर आज तक उनके इस बताये गए पाठ को मैं कभी नही भूला।

छोटी-छोटी चीजे जो विद्यालयों में सिखायी जाती है, जैसे कि तमीज, झूठ ना बोलना,  हमेशा धन्यवाद और कृपया कहना, कक्षा में आने पर या कुर्सी पे बैठने से पहले आज्ञा लेना आदि, भले ही यह चीजे काफी छोटी प्रतीत होती हो पर मेरा यकीन मानिए यह छोटी चीजे आसानी से परिस्थितियों को तोड़ और जोड़ सकती है।

शिक्षक एक पथ प्रदर्शक और एक गुरु

जब मैं 10वीं कक्षा में था, तो मुझे समझ नही आ रहा था कि मुझे कौन सा विषय चुनना चाहिए विज्ञान या वाणिज्य, मैं जितने लोगो से सलाह लेता उतना ही ज्यादे भ्रमित हो जाता। अंत में इस विषय में मैने अपने शिक्षक से सलाह ली और “उन्होंने मुझसे कहा अपने दिल की बात सुनो तुम्हे अपना उत्तर मिल जायेगा” और वास्तव में मुझे मेरा उत्तर मिल गया।

एक शिक्षक एक दोस्त

मुझे इस बात का पूरा विश्वास है कि कोई व्यक्ति कितना भी प्रतिभासाली क्यों ना हो, अगर वह भावनात्मक रुप से अच्छा नही है तो वह अच्छा प्रदर्शन नही कर सकता है। अगर एक छात्र अपने शिक्षक को अपना मित्र मान ले तो मेरा विश्वास मानिए वह अपने भावनात्मक बाधाओं को आसानी से पार कर जायेगा।

शिक्षक हमारे शुभचिंतक

कुछ व्यक्ति ऐसे होते है, जो आपको कभी धोखा नही देते है। उनमें से एक है आपके शिक्षक, इससे कोई फर्क नही पढ़ता है कि आप उनके विषय में क्या सोचते है वह हमेशा ही आपके शुभ चिंतक रहेंगे।

ऐसा ही एक वाकया मैं आप लोगो के सामने रखना चाहूँगा, जब मैं स्कूल में था। हमारे एक गणित के शिक्षक थे जो हमेशा हमारे साथ काफी कड़ाई के साथ पेश आते थे, वह अक्सर हमे डांटते थे और पिटाई भी किया करते थे। दूसरे शब्दो में कहे तो उन्होंने हमारा जीना मुश्किल कर दिया था। एक दिन इन सब बातो को लेकर हमारा धैर्य जवाब दे गया और हममे उनकी मोटरसाईकल में आग लगा दी, जिसके बाद इस मामले की एफ.आई.आर दर्ज हुई और जब हमारे एक सहपाठी को धमकाया तो उसने कुछ लोगो के नाम बता दिये और जब पुलिस उन लड़को को गिरफ्तार करने आयी तो हमारे गणित के शिक्षक ने अपनी शिकायत वापस ले ली।

हम में से किसी ने भी ऐसा सोचा भी ना था, हम उनके पास गये और उनसे क्षमा मांगी और उनसे पूछा कि उन्होंने अपनी शिकायत वापस क्यों ले ली उन्होंने जो कहा अब वह मैं आपको बताने जा रहा हूँ, उन्होंने कहा “एक विद्यार्थी के रुप में आपसे गलतियां होती है और मेरा काम है उन्हे ठीक करना, लेकिन मैं तुम लोगो को ऐसी सजा नही दे सकता जो तुम्हारा भविष्य खराब कर दे और तुम्हे एक अपराधी बना दे, इसलिए मैने अपनी शिकायत वापस ले ली।” उनकी इस बात पर हम काफी रोये और अपने इस किये के लिए उनसे माफी मांगी, वास्तव में यही शिक्षक का असली चरित्र होता है।

अंत में मैं यहि कहूंगा कि एक शिक्षक वह व्यक्ति होता है जो हमें सही मायनों में एक पूर्ण इंसान बनाता है।

निबंध – 4 (600 शब्द)

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, हम एक समय में कई भूमिकाएं निभाते है। जैसे कि हम एक बेटे हो सकते है, या माता, पिता, भाई, पति, दोस्त, बास, कर्मचारी आदि जैसे रिश्तो में एक ही समय पर बंधे हो सकते है। हर एक रिश्ते का क्षेत्र और सही रुप से निर्धारित होता है पर कुछ ऐसे रिश्ते होते है जो काफी जटिल होते है और इन्हे शब्दो में बयान नही किया जा सकता है। देखा जाये तो यह कई रिश्तो का मिश्रण होते है, कुछ ऐसा ही रिश्ता एक छात्र और शिक्षक का भी होता है। इस रिश्ते को परिभाषित करना काफी कठिन है क्योंकि शिक्षक हमारे जीवन में कई महत्वपूर्ण किरदार निभाते है।

शिक्षक और विद्यार्थी का रिश्ता

  • एक विशेष रिश्ता (एक नर्सरी के छात्र और उसके शिक्षक के मध्य)

मुझे इस बात का पुरा भरोसा है कि आप सबको भी यही लगता होगा की एक नर्सरी के छात्र का उसके शिक्षक/शिक्षिका के साथ एक ऐसा विशेष संबंध होता है, जिसे परिभाषित नही किया जा सकता है। मेरे पास इसके लिए सिर्फ एक ही शब्द है वो है जादुई, अगर वह मुझसे कुछ करने के लिए कहा करती थी, तो मैं कभी मना नही कर पाता था। एक बार मैंने उनसे मासूमियत से पूछा “मैडम क्या आप मुझे पसंद करती हैं?” इस पर उन्होंने मुझे जवाब दिया कि “हाँ बिल्कुल” उस दिन मुझे काफी प्रसन्न्ता हुई।

एक दिन कुछ कारणों से मैं नाराज हो गया और घर पर खाना नही खा रहा था। मेरे माता-पिता ने हर कोशिश की पर उन्हें कोई कामयाबी नही मिली, अंत में मेरे पिता जी ने मेरे स्कूल टीचर को फोन किया और मुझे उनसे बात करने के लिए कहा। उन्होंने मुझसे कहा कि “धीरेन्द्र………” मैंने तुरंत जवाब दिया “हाँ मैम मैं बिल्कुल भी गुस्सा नही हूँ और अभी खाना खा लूंगा और अपना होमवर्क भी करुंगा………” उनका मुझ पर कुछ इस तरह का प्रभाव था।

अब एक शिक्षक के तौर मैं भी अपने छोटे-छोटे छात्रों के साथ कुछ वैसा ही रिश्ता बनाने का प्रयास करता हूँ। अब इसमें मुझे सफलता मिलेंगी या नही यह चर्चा का विषय हो सकता है, पर मैं अपने तरफ से हमेशा ही एक अच्छा शिक्षक बनने का प्रयास करुंगा।

  • एक आर्मी कैडेट और उसके प्रशिक्षक का रिश्ता

जब मैं छठवीं कक्षा में था तब मैंने एन.सी.सी में शामिल हुआ था। मुझे याद है कि हमारे प्रशिक्षक एक सख्त इंसान थे और हम उन्हे गब्बर पुकारा करते थे। आज मेरे अंदर जो भी अनुशासन और संघर्षशीलता है वह उन्ही के बदौलत है। उन्होंने हमे बचने के तरीके और कई चीजे सिखायी। हमारे बीच का यह रिश्ता डर पे टिका हुआ था। यह बिल्कुल शोले फिल्म के गब्बर सिंह के आतंक के तरह था।

वह जब भी चिल्लाया करते थे “लड़को क्या तुम भूखो हो?”  हम जवाब दिया करते थे “नही सर”, इसके बाद वह फिर से पूछा करते थे “क्या तुम थके हो” और फिर से जवाब दिया करते थे “नही सर”। अब मैं जब भी थका महसूस करता हूँ मुझे उनकी वह चिल्लाहट याद आ जाती है और मेरा शरीर फिर से स्फूर्ति से भर जाता है।

  • किशोर छात्रों और उनके शिक्षकों के मध्य का रिश्ता

किशोरावस्था का समय जिदंगी का सबसे महत्वपूर्ण समय माना जाता है। सामान्यतः इस समय में शिक्षक और छात्र का रिश्ता समझ, प्रेम और आकर्षण पर टिका होता है। किशोरावस्था के बच्चो को संभालने के लिए एक शिक्षक के लिए यह सबसे जरुरी होता है कि वह काफी परिपक्व हो, नही तो इस बात की ज्यादे संभावना है कि हर चीज उलट-पुलट हो जायेगी।

यह उम्र ऐसी होती है जब मनुष्य के मन में विद्रोह भरा होता है। मेरा मतलब है कि एक किशोर को कोई काम करने से जितना भी रोका जाता है वह उसके प्रति उतना ही ज्यादे ही आकर्षित होता है। इसलिए एक अच्छे शिक्षक के लिए यह काफी आवश्यक है कि कड़ाई भी काफी सोच-समझ करे क्योंकि ज्यादे कड़ाई भी  चीजो को बिगाड़ सकती है।

जब मैं आठवीं कक्षा में था, तो मेरी अंग्रेजी काफी खराब थी। इसलिए मैं सही उत्तर नही लिख पाता था। एक दिन मेरे अंग्रेजी के अध्यापक ने मुझे बुलाया और उनके हाथ में मेरी साहित्य की एक कापी थी मुझे लगा कि आज मुझे फिर से डांट पड़ने वाली है या फिर उससे भी बुरा मेरे माता-पिता को बुलाया जायेगा। लेकिन भगवान का शुक्र था कि ऐसा कुछ भी नही हुआ, उन्होंने मुझसे विनम्रता से मेरी समस्या के बारे में पूछा पर मैं डर के मारे इस विषय में उन्हे कुछ बता नही पाया। जब मुझे लगा कि वह मुझे नही डाटेंगी तब मैने उन्हे अपनी समस्या के बारे में बताया उसके बाद उन्होंने मुझ पर काफी मेहनत की और आज यह उन्हीं के मेहनत तथा मेरे दृढ़ इच्छाशक्ति का नतीजा है, जिससे मेरी अंग्रेजी काफी सुधर गयी। इस पुरे घटना को आपको का बताने का मतलब यह है कि अगर वह मुझे डांटती या सजा देती, तो मुझे इस बात का पूरा भरोसा है परिस्थितियां विपरीत हो जाती।

मैं भी अपने छात्रों के साथ ऐसा ही करने का प्रयास करता हूँ, पर कई बार परिस्थितियां काफी पेचीदा हो जाती है। उदाहरण के लिए, एक बार मेरी एक छात्रा ने मुझसे पुछा “सर मैं आपको कैसी लगती हूँ” इस पर मैने हसते हुए कहा “तुम एक अच्छी लड़की हो।”

अंत में मैं यही कहूँगा की एक शिक्षक और छात्र का रिश्ता दुनिया भर के सबसे अच्छे रिश्तो में से एक है, क्योंकि यह कई रिश्तो का मिश्रण होता है।

Essay on My Teacher

सम्बंधित जानकारी:

शिक्षक दिवस पर निबंध

शिक्षक पर निबंध

FAQs: Frequently Asked Questions

उत्तर – हमें शिक्षकों का आदर इसलिए करना चाहिए क्योंकि वो हमें ज्ञान देते हैं।

उत्तर – शिक्षक वह व्यक्ति होता है जो सीखने की प्रक्रिया में छात्रों की सहायता करता है।

उत्तर – हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम ने कहा था कि ‘शिक्षण एक महान पेशा है’।

उत्तर – जो शिक्षक अपने स्वार्थ के लिए काम नहीं करते और छात्रों की मदद के लिए तैयार रहते हैं वे अच्छे शिक्षक होते हैं।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mar 23, 2021

essay on my favourite teacher in hindi for class 6

My Favorite Teacher Paragraph For Class 6

essay on my favourite teacher in hindi for class 6

252 Words paragraph on My Favourite Teacher

Rahman Sir is my favorite school teachers . The method of teaching of Rahman Sir is excellent. One day he has started of box discussion and has made an excellent discussion with us. He always attracted by his way of teaching and lectures. We students felt the session as if it is a teacher movie. This signifies that the work of a teacher is not only teaching but is an act of creating a personal touch with the students. It builds a healthy teaching environment.

From my very first day, Rahman Sir emphasized that we are here to learn, but not to get or get to stay on Earth to learn. She said there are better places and times to learn. And the best place and time to learn is in order to grow spiritually. She said not to get to stay on Earth and learn from Earth lessons. The lessons learned here are good lessons, but it is not the best place for developing a higher self. There is the best place to learn from which is Heaven.

My Favourite Teacher Paragraph For Class 6

Here is the discussion on which Rahman Sir focused in yesterday's class:

Love and compassion - the spiritual secret.

The reason that everyone is so unhappy on Earth is that we are learning wrong lessons. In the spiritual realm, what you are thinking here will show up in your life. You have to learn to think more positively and you have to learn to accept your self more. When you become happier with your self and you accept your self more, you will be happy. When you become happier with your soul, you will be happy. This is what Rahman Sir is talking about. It is a more spiritual happiness. We are all born with a spirit and a soul that we can grow. You can find it and you can find it by looking in the right places. When you are happy, you are more free. If you are more free, you are more happy.

Love and Compassion is the key to Happiness

Love and compassion are very important. If you think about love, you have to see compassion. When your heart opens and you are more free, your compassion will open. When your compassion opens, your heart opens and all the energies that you are holding in these two places will begin to work together, coming together and flowing out. When love and compassion are working together, the love you give now will grow and make you healthier and happier in the future. You will be happier because you have become aware of your true nature. You will be happier because you are no longer on your guard. Your guard has been lowered.

The only guard that you need is love and compassion. All other guards have fallen.

This is the reason that we all have problems. This is why we have stress. This is why we have relationships and this is why we have children. These are the forces of life. When these are working together, the relationship will grow and the child will be born healthy. It is important that you learn how to be balanced and spiritual. When you are balanced and spiritual you are happy. Your heart opens and you are in the present, enjoying life and the people around you.

No comments:

Post a comment.

  Weekly Popular

My Life, My Health Essay: The Importance of Prioritizing Well-Being

Search by one word

  • Forum- Answer Hub
  • Creative Academy
  • Publish Your Essay
  • Member Submission
  • Latest Essay

  Important Links

  Essay Categories !

Categories of Essay

  • Informative essay (72)
  • Aim of Life (32)
  • school (24)
  • Informative Essay-2 (23)
  • Biography Essay (22)
  • Hindu Festival Essay (20)
  • my favourite (19)
  • Competitor (18)
  • Autobiography Essay (17)
  • Health is Wealth (16)
  • Essay On Pollution (15)
  • behaviour (15)
  • my dream (15)
  • Lokpal bill Essay (14)
  • Science essay (14)
  • experience (14)
  • hindi essay (14)
  • Most memorable day in my life. (12)
  • My Best Friend (11)
  • My School (11)
  • computer (11)
  • A trip with your Family (10)
  • Islam Related (10)
  • my mother (10)
  • My family essay (9)
  • Corruption (8)
  • Essay on Teacher (8)
  • Examination (8)
  • Honesty is the best policy (8)
  • Journey By Train (8)
  • My Favorite Subject (8)
  • Summer Vacation Essay (8)
  • Time Management Essay (8)
  • Essay on Winter (7)
  • Good Manners (7)
  • Holiday (7)
  • Train accidents essay (7)
  • imagination (7)
  • my home (7)
  • save water essay (7)
  • Discipline (6)
  • Journey By Bus (6)
  • My Garden (6)
  • custom and tradition (6)
  • independence Day (6)
  • Importance of (5)
  • My village essay (5)
  • Natural Disaster (5)
  • Writing Skills (5)
  • business and official letter (5)
  • new year greetings (5)
  • prime minister essay (5)
  • reading (5)
  • sign of humanity (5)
  • wild animal (5)
  • Flood essay (4)
  • Jawaharlal Nehru essay (4)
  • Letter to the editor (4)
  • Mahatma Gandhi (4)
  • My Hobby (4)
  • New year message (4)
  • Newspaper (4)
  • Pointwise (4)
  • Pollution (4)
  • Presence of Mind (4)
  • Raksha Bandhan Essay (4)
  • Television (4)
  • courtesy essay (4)
  • government (4)
  • happiness (4)
  • incident of childhood (4)
  • muslim-festivals (4)
  • sport and game (4)
  • 100 rupee note (3)
  • Blessing or curse (3)
  • Childhood (3)
  • Global Warming (3)
  • Income tax (3)
  • Lokpal bill (3)
  • My Self essay (3)
  • Prophet Mohammad (3)
  • Republic Day Essay (3)
  • Taj Mahal Essay (3)
  • Things I like Most (3)
  • Vacation (3)
  • cricket (3)
  • journey to sea shore (3)
  • morality (3)
  • women empowerment (3)
  • Cartoon Characters (2)
  • Drug Abuse (2)
  • Duty of Students (2)
  • Earthquake Essay (2)
  • Effective English Essay (2)
  • Essay on Swimming (2)
  • Farming Festival of India (2)
  • Interview Tricks (2)
  • Lion Essay (2)
  • Morning Walk (2)
  • My Country Essay Kids (2)
  • My Daily Routine (2)
  • National Flag (2)
  • New Year Quotation (2)
  • Patriotism (2)
  • Pressure on today's students (2)
  • Rainy Day essay (2)
  • Success stories (2)
  • What will you do (2)
  • What will you do if your father give a 100 rupee note. (2)
  • essay topics (2)
  • essay words (2)
  • internet (2)
  • leisure (2)
  • population (2)
  • poverty (2)
  • quotation (2)
  • sea beach (2)
  • short essay (2)
  • students (2)
  • worksheet (2)
  • Acid Rain (1)
  • English Expression (1)
  • Gram Panchayat essay (1)
  • Hill Station (1)
  • Journey By Train Hindi (1)
  • Jubilee (Jayanti) (1)
  • My Favourite Cartoon (1)
  • My Introduction (1)
  • Neighbour (1)
  • Photos Images (1)
  • Pre-Historic Times (1)
  • Rising in price in India (1)
  • School Magazine (1)
  • Teachers day (1)
  • birthday (1)
  • boating (1)
  • co-deducation (1)
  • handicapped (1)
  • lotus flower (1)
  • my wish (1)
  • no pain no gain (1)
  • rash driving (1)
  • school bag (1)
  • solo player (1)
  • upto 100 Words (1)
  • youth generation (1)

InfinityLearn logo

Essay on My Favourite Teacher

iit-jee, neet, foundation

Table of Contents

Essay on My Favourite Teacher: There is no doubt that teachers play a significant role in our lives. They are the ones who nurture and shape our minds, helping us to become the best versions of ourselves. They teach us the importance of hard work and discipline, and instill in us a love for learning.

Fill Out the Form for Expert Academic Guidance!

Please indicate your interest Live Classes Books Test Series Self Learning

Verify OTP Code (required)

I agree to the terms and conditions and privacy policy .

Fill complete details

Target Exam ---

Also Check: Essay on Teacher in English

Without teachers, we would be lost. They are the guides who help us navigate through the challenges of life, and their impact extends far beyond the classroom. They are the unsung heroes who make a difference in the lives of their students every day. Teachers are the foundation of our society, and their importance cannot be overstated. They play a vital role in shaping the future of our world. Thank you, teachers, for everything you do.

In this article, we have come up with some sample formats on essay on my favourite teacher. You find both short and long essays on the same here.

Long and Short Essay on My Favourite Teacher in English

Below we are giving essay on my favourite teacher for your information and knowledge.

These My Favourite Teacher Essay are written in simple and easy English so that they can be memorized easily and presented when required.

After going through the essays you will be able to describe the qualities of your favourite teacher, why is he/she your favourite and how does s/he has transformed you.

You can use My favorite Teacher essays on occasions like Teachers Day or similar events.

Also Check: An Ideal Teacher Essay

My Favourite Teacher Essay in 100 words

My favorite teacher is Rajani mam. She is my class teacher too and takes attendance daily in the morning. Teacher is a strict teacher however very funny and caring in nature. She is very disciplined and punctual. She does her all the works and projects related to the class at right time without getting late. I like her very much as she tries very easy ways to teach us good things. We enjoy her class. She teaches us English subject. Teacher makes us laugh by telling lots of jokes in between when she teaches. She also guides us very well during any school or inter-school competition of dance, sports, academic, etc. Teacher teaches us to share things in class among our colleagues such as lunch or other needed things.

 My my Favourite Teacher Essay

My Favourite Teacher Essay 150 words

My favourite teacher is my class teacher. Her name is Nisha Gupta. She takes our attendance and teaches us Hindi, Maths and Art subject. Teacher is well educated and taken higher studies from the Banaras Hindu University. She follows very easy and effective teaching strategies to teach us all the subjects. I never miss her class and attend daily.

I like the way she teaches us as we do not need to study that subject at home again. We become very clear about the topic she teaches us in the classroom. After clearing the concept of topic, she gives us some exercises in the class and also home work for the home. Next day, she asks questions related to the yesterday topic and then start another topic.

In spite of the subjects, she teaches us good ethics and etiquette also to make us strong by character. May be; she will not be our teacher in next class however; her teachings will always be with us and show us way to difficult situations. She is very caring and loving in nature. Teacher has been the gold medalist in the university she got her higher education. She would always be my best teacher.

Also Check: Essay on Teacher’s Day

My Favourite Teacher Essay 200 words

Ms. Geeta Goswami is my favourite teacher in the school. I study in class 4 th standard and she teaches me EVS (Environmental Studies). She is a good teacher. Teacher cares us a lot and teaches using easy ways. She never takes study very serious and teaches us with entertaining activities. Teacher always comes at right time in the class and never misses her class. We enjoy her class very much as she makes us happy too. Teacher loves me very much as I am her very disciplined and ideal student. I follow her all the orders and do my class work and home work in neat and clean manner daily.

I never become late or absent in her class. She motivates us to always follow right path in the life even we have to face much difficult situations. Teacher tells us that we never become hopeless in difficult situations and search some easy ways to get out of them. She also tells us that never think negative and always think positive as it always happens what we think and do. Teacher describes very well about all the topics of EVS. She wants us to talk in English in her class. She goes to her home with us in the school bus where we enjoy a lot by singing songs and reciting poems in the bus.

My Favourite Teacher Essay 250 words

My favorite teacher was Mr. Sunil Dutt who taught me English and Maths for 2 years when I was in class 3 rd and 4 th standard. He was from Varanasi however living in the vicinity of the school. Teacher took his higher studies from the Banaras Hindu University. He was very polite and kind in nature. Teacher knew well about how to handle small children in the class. I still remember him for his unique style of teaching.

What he taught to me, I still remember very well as he has made my Maths concepts very clear. Currently I am studying in class 5 th standard however still miss him very much. I meet him occasionally whenever I need to solve some tough questions of my Maths subject. He looks very smart with good physique, sparkle eyes and blond hair. I like his good personality and polite nature.

Teacher always smiled when entered to the classroom and first asked to us about our well-being. He also assisted us in the sports whenever our sports teacher was absent. Teacher has smiling face however very strict in the study. He always punished to the students who were with incomplete home works. Teacher is famous for making lots of fun during the class time however students get good marks in his subjects.

He is a teacher with good skills of teaching, friendly nature, good sense of humor, patient and easygoing. I am one of the obedient students of him. Sometimes he gave us chocolates on doing well in the class tests and exams. He never gave us lots of assignments at home. He is very enthusiastic and also always motivated us for doing our best in the study.

Also Check: Essay on Teachers Day Celebration

Take free test

My Favourite Teacher Essay 300 words

Mrs. Rashmi is my favourite teacher of 6 th standard in the school. She teaches us Hindi and Computer subjects in the class. She has very unique personality. Teacher is quite fatty but calm in nature. I always give her a greeting card on the teacher’s day every year. I also wish a good luck on her birthday. She is used to of reciting some jokes in between while taking class in order to make fun and draw our attention towards study. I am not so good in the Hindi subject however do very well in the Computer. She helps me a lot to improve my Hindi language. After taking the class, she always gives some questions to learn and ask for next day.

She takes us to the Computer lab to make us more clear and sure about the Computer. Teacher wants to keep quiet in her class when she teaches. She never leaves her weak students unclear about what she has taught. She makes everyone very clear about any topic and motivates us to ask questions in her class. Teacher never start next topic until we all understand the last one very well. She is very caring and loving in nature as she takes care of all students in the class. No one quarrel or fight in her class. She makes seating rotation of the students on weekly basis so that no one remains weak and unhappy. My all friends like her class and attend daily.

She supports some weak students by giving them over time outside the class. Teacher also helps us to solve the problems other than the study. Teacher promotes us to take part in the sports or other competitions organized in the school. She looks good with her smiling face and supporting nature. She helps us to get prepared for the event celebrations in the school such as Independence Day , Republic Day , Gandhi Jayanti , Teacher’s Day , Mother’s Day , etc. Sometimes, when topics over, she shares with us about her struggle period of the life in order to encourage us towards study. She is very friendly and easygoing teacher. We never fear with her however respect her a lot.

My Favourite Teacher Essay 400 words

My favorite teacher is my science teacher. Her name is Mrs. Sanjana kausik. She lives near to the school campus. She is the best teacher of school and liked by my all friends as she teaches very well. No one feels boring in her class as she makes some fun also. I like her strategies of teaching in the class. She asks us to go through the topic from home what she will teach in the class next day. Teacher teaches that topic in the class and asks many questions to get clear. She also asks questions about the same topic on next day. In this way, we get very clear about a particular topic. She takes test after teaching two or three topics. Teacher loves the teaching profession and also teaches us with enthusiasm and passion.

She is very friendly to us and never makes us fear from her. We ask her any question related to the subject in the class or her cabin without any fear. Teacher watches the activity of each and every student while teaching in the class and punishes the naughty ones. She tells us to concentrate on the study and always follow things what your teacher says in the class if you really want success in the life. She never makes partiality between weak and brilliant students in the class. Teacher supports a lot to her weak students and requests to brilliant students also to help their weak colleagues. She tells us to be passionate about our study and aim of the life.

Also Check: Paragraph on Teacher in English

She is very encouraging teacher, encourages us not only in study however also in the extracurricular activities. Teacher cheers personally to the student doing well in the school whether in academic or sports activities. She gives free tuition to her weak students at her home for one hour. Each student does very well in the science subject both in the class tests and exams. She is also the Vice-Principal of the school. So, she performs her all the responsibilities very well. She takes care of the cleanliness and greenery in the school campus.

She never looks serious as she has a smiling face. Teacher keeps us happy in the school like her own kids. She takes care of all the arrangements in the school during any event celebration or competitions organized in the school. She talks to all the students very politely and knows well to handle any difficult situation of the school.

My Favourite Teacher 10 Lines

My Teacher, Mrs. Anaya

  • Mrs. Anaya is my favorite teacher at Sunflower School. Here’s why I like her so much:
  • Every morning, she greets us with a big, warm smile. It makes my day bright!
  • She teaches us Math and English. But she makes it fun, like telling a story.
  • Mrs. Anaya went to a big school called Rosewood University. But she talks to us in simple words, so we understand everything.
  • She doesn’t just teach from books. She tells us to be good people and to be kind to our friends.
  • During break time, many of us stay in the class. We love hearing her tell funny stories.
  • If I don’t understand something, she helps me. She wants all of us to do well.
  • Sometimes, she tells jokes. We all laugh a lot!
  • Mrs. Anaya also tells us to play games and join fun school contests. She claps the loudest when we win!
  • I remember everything she teaches because she is so kind and fun.

I hope Mrs. Anaya is my teacher every year. She is the best!

Take free test

My Favourite Teacher Essay 10 Lines

  • Miss Ruby is my favourite teacher at Green Valley School.
  • She wears pretty dresses and always has a shiny pin in her hair.
  • Her room is filled with colorful charts and funny drawings.
  • Every morning, she sings a hello song with us.
  • Miss Ruby teaches us Science and Drawing.
  • I love when she shows us how plants grow from tiny seeds.
  • She has a big fish tank in our classroom with colorful fish.
  • We all get turns to feed them, and it’s so much fun!
  • During story time, she makes funny voices for each character.
  • If we do our work well, she gives us shiny star stickers.
  • Miss Ruby also reads us stories from big, colorful books.
  • She helps if we find any word hard to read or spell.
  • Sometimes, she plays the guitar, and we all sing along.
  • She tells us to always say ‘please’ and ‘thank you.’
  • Miss Ruby says being kind is the most important lesson.
  • On Fridays, we have a fun quiz, and she gives candies to everyone.
  • I once drew her picture, and she put it on the classroom door.
  • She loves all animals and tells us stories about her cat, Whiskers.
  • Miss Ruby always listens if we have something to say.
  • I hope to be in her class next year too because she makes school the best!

Below are the related topics to My self essay available at IL

FAQs on My Favourite Teacher

How do i write about my favorite teacher.

Begin by describing their qualities, teaching style, and how they made an impact on you. Use specific examples or stories to highlight your favorite teacher's unique attributes.

What is your favorite teacher?

Everyone has a different opinion, but a favorite teacher is often one who is caring, understanding, and makes learning engaging.

What is special about my teacher?

What's special about your teacher is their ability to inspire, motivate, and understand each student's unique needs and strengths.

What makes a Favourite teacher?

A favorite teacher possesses qualities like patience, knowledge, enthusiasm, and the ability to connect with students on a personal level.

What is a teacher best line?

A teacher's best line might be something like, I believe in you, which showcases their faith in a student's abilities.

How do I feel special to my teacher?

You might feel special to your teacher when they acknowledge your efforts, give personal feedback, or go the extra mile to help you succeed.

What makes a teacher happy?

A teacher is often happy when they see their students succeed, engage actively in lessons, and show respect and enthusiasm for learning.

Why am I thankful for my teacher?

You might be thankful for your teacher because of the knowledge they impart, the support they provide, and the positive impact they've had on your personal and academic growth.

Related content

Call Infinity Learn

Talk to our academic expert!

Language --- English Hindi Marathi Tamil Telugu Malayalam

Get access to free Mock Test and Master Class

Register to Get Free Mock Test and Study Material

Offer Ends in 5:00

Please select class

Support Me India

मेरे पसंदीदा शिक्षक पर निबंध – My Favourite Teacher Essay in Hindi

Essay on My Favourite Teacher: एक शिक्षक हर किसी के जीवन में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है। यहां हम छात्रों के लिए “My Favourite Teacher Essay in Hindi” लेकर आए हैं ताकि वे शिक्षक दिवस आदि के अवसर पर इन निबंधों का उल्लेख कर सकें। हमें उम्मीद है कि यह निबंध छात्रों को अपने पसंदीदा शिक्षक पर निबंध लिखने में मदद करेंगे। इन निबंधों की मदद से छात्र अपनी भावनाओं को सही तरीके से व्यक्त कर सकते हैं।

My favourite teacher essay in hindi

शिक्षक अच्छी शिक्षा लाता है और अच्छी आदतों की नींव रखता है। शिक्षक वह व्यक्ति होता है जो ज्ञान प्रदान करता है और शिक्षा के माध्यम से छात्रों के भविष्य को ढालता है। वे छात्रों के जीवन में एक प्रभावशाली व्यक्ति, रोल मॉडल और यहां तक ​​कि दोस्त के कई हिस्से निभाते हैं।

एक शिक्षक में विनम्र गुण होते हैं और वह अपने छात्रों को सफलता के शिखर पर पहुंचने का निर्देश देता है। छात्रों को बेहतर ध्यान केंद्रित करने में मदद करने के लिए एक शिक्षक रचनात्मक तरीकों का उपयोग करता है।

शैक्षिक मूल्य प्रदान करने के अलावा, एक शिक्षक अपने छात्रों की क्षमता और योग्यता को जानता है और उन प्रतिभाओं को बाहर लाने में मदद करता है, इसलिए व्यक्तियों को अपने शिक्षकों को सही भावना से समझना चाहिए।

Table of Contents

मेरे प्रिय शिक्षक पर निबंध – Essay on My Favourite Teacher Essay in Hindi

मेरे पसंदीदा शिक्षक पर निबंध, मेरे प्रिय शिक्षक पर लघु निबंध, my favourite teacher essay in hindi, essay on my favourite teacher in hindi, शिक्षक पर लघु निबंध, मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध और पैराग्राफ, शिक्षक पर निबंध, my teacher essay in hindi, मेरे शिक्षक पर एक निबंध लिखें.

कक्षा 1 से 10 के छात्रों लिए मेरे प्रिय शिक्षक पर निबंध, मेरे शिक्षक के बारे में निबंध, मेरे शिक्षक पर निबंध, मेरे पसंदीदा शिक्षक पर निबंध, मेरे सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पर निबंध, मेरे कक्षा शिक्षक पर निबंध, मेरे महान शिक्षक पर निबंध, मेरे शिक्षक पर 10 पंक्तियों का निबंध, मेरे शिक्षक पर लघु अनुच्छेद, मेरा शिक्षक मेरा नायक निबंध, शिक्षक पर लघु निबंध, शिक्षक के बारे में कुछ पंक्तियाँ, मेरे पसंदीदा शिक्षक पर विभिन्न प्रकार के निबंध।

My favourite teacher essay in hindi, Essay on my favorite teacher for class 1 to 10 students in hindi, essay about my teacher in hindi, essay on my teacher in hindi, essay on my favorite teacher in hindi, essay on my best teacher in hindi, essay on my class teacher, essay on my great teacher, 10 lines essay on my teacher, short paragraph on my teacher, my teacher my hero essay, short essay on teacher, few lines about teacher, different types of essay on my favorite teacher in hindi.

मेरे जीवन में एक शिक्षक है जो मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मेरा पसंदीदा शिक्षक (नाम) है। वह अंग्रेजी पढ़ाते हैं। उसे अपने विषय की पूरी जानकारी है। उनके पढ़ाने का तरीका बहुत ही रोचक और प्रभावशाली है। वह अपने सभी छात्रों को अपने बच्चों की तरह प्यार करता है।

वह हमेशा सिंपल और साफ कपड़े ही पहनता हैं। वह बहुत पढ़ी-लिखा है। वह हमेशा हर छात्र की मदद करता है। उसे अनुशासन और अच्छी तरह से अनुशासित छात्र पसंद हैं। वह कभी भी छात्रों के बीच कोई भेद और अंतर नहीं करता है। वह कभी किसी छात्र को हतोत्साहित नहीं करता है।

मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं क्योंकि वह हमेशा छात्रों को सही रास्ते पर ले जाता हैं। मैं अपने जीवन में ऐसे शिक्षक के लिए बहुत आभारी हूं।

हमारे स्कूल में बहुत सारे शिक्षक हैं लेकिन मुझे विनोद सर बहुत पसंद हैं। वह बहुत मेहनती है। वह एक MaBed है वह हमें अंग्रेजी सिखाते है।

वह बहुत विनम्र है। सभी छात्र उसे बहुत पसंद करते हैं। वह सभी छात्रों से प्यार करते हैं। उसकी कई अच्छी आदतें हैं। मुझे अपने शिक्षक बहुत पसंद हैं।

मेरे क्लास टीचर का नाम मनोज यादव है। वह हमें हिंदी पढ़ाता है। हम उसके शिक्षण का आनंद लेते हैं। मनोज युवा और सक्रिय हैं। वह हमेशा एक प्यारी पैंट-शर्ट पहनता है। वह दयालु और कोमल है।

उसे कभी गुस्सा नहीं आता। वह हम सभी के लिए बहुत मददगार है। कभी-कभी, वह हमें कहानियाँ सुनाता है। वह हमसे प्यार करता है। हम उससे प्यार करते हैं और उसका सम्मान करते हैं।

मेरे विद्यालय के सभी शिक्षक उच्च योग्य हैं। वे अपने काम में सक्षम, समर्पित और ईमानदार हैं। इन सबसे मुझे करीना सबसे ज्यादा पसंद हैं। वह हमें गणित पढ़ाती है। मुझे वह पसंद है क्योंकि वह छात्रों के साथ बहुत मिलनसार है और वह सीखने को मजेदार बनाती है।

सबसे अधिक वह बहुत अच्छी तरह से समझाती है और उसके मार्गदर्शन से हम सबसे कठिन प्रश्नों को भी अपने दम पर हल कर सकते हैं। उन्हें अपने विषय का अविश्वसनीय ज्ञान और अध्यापन के प्रति उत्साह है। उन्हें बच्चों के साथ पढ़ाने और काम करने का शौक है।

छात्रों के साथ उनके मजबूत संबंध हैं और उन्होंने उनके साथ भरोसेमंद संबंध स्थापित किए हैं। वह मिलनसार होने के बावजूद कक्षा में अनुशासन बनाए रखती है। वह स्कूल के घंटों के बाद भी हमारी समस्याओं के लिए हमारी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

सबसे बढ़कर, वह देखभाल करने वाली और दयालु है। वह यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त मील जाती है कि प्रत्येक बच्चा सफल हो।

मेरी पसंदीदा शिक्षिका सुनीता मैम हैं। वह मेरी क्लास टीचर है। वह सख्त है लेकिन मजाकिया है। जब वह पढ़ाती है तो वह बहुत सारे चुटकुले सुनाती है। जब वह पढ़ाती हैं तो हम सब चुप रहते हैं। वह हमें अच्छे गाने सिखाती है।

वह सुनिश्चित करती है कि हम विषय को अच्छी तरह समझें। कक्षा के अंत में, मैम हमसे प्रश्न पूछती हैं। वह बहुत केयरिंग और प्यारी है। हम उसके जीवन में सभी अच्छी चीजों की कामना करते हैं।

परिचय: मैं दसवीं का छात्र हूं। मेरे विद्यालय का नाम है (अपने विद्यालय का नाम बदलें)। छह शिक्षक मुझे पढ़ाते हैं। श्री गुप्ता ने मुझे प्रभावित किया है। वह एक प्रशिक्षित स्नातक है। वह मुझे तीसरी अवधि में अंग्रेजी पढ़ाते हैं। वह एक सिद्ध पुरुष हैं। इसलिए वह मेरे पसंदीदा शिक्षक हैं।

गुण: श्री गुप्ता सद्गुणों के भण्डार हैं। वह सादा जीवन और उच्च विचार में विश्वास रखते हैं। उसकी पोशाक बेदाग साफ है। लेकिन उसके कपड़े न तो महंगे हैं और न ही फैशनेबल। वह गंदगी और धुएं से नफरत करता है; उसके लिए, स्वच्छता ईश्वरीयता के बगल में है। वह छात्रों के लिए एक पिता की तरह व्यवहार करता है।

वह कभी भी बेकार के कामों में अपना समय बर्बाद नहीं करते हैं। वह अक्सर शेक्सपियर को उद्धृत करते हैं – बात करने वाले अच्छे कर्ता नहीं होते हैं। वह हमेशा कहते हैं कि काम ही पूजा है। इसलिए वह कभी भी बिना तैयारी या देर से क्लास में नहीं आता। उसे समय से पहले अपनी कक्षा से कभी प्यार नहीं होता।

वह क्रिकेट के भी अच्छे खिलाड़ी हैं। वह हमेशा अपने छात्रों को खेल और खेलों में भाग लेने की सलाह देते हैं। वह एक अच्छे वक्ता भी हैं।

मेरी पसंद के कारण: मैं श्री गुप्ता से प्यार करता हूं, इसलिए नहीं कि वह मेरे शिक्षक हैं, बल्कि इसलिए कि वे मेरे सच्चे गुरु हैं। उसके प्रभाव के कारण। मैंने देर से बिस्तर छोड़ा है। मैंने खेल और वाद-विवाद में रुचि लेना शुरू कर दिया है। मैं अपनी पढ़ाई में नियमित रहा हूं। मेरा काम हमेशा हो जाता है। यह सब मेरे आदरणीय शिक्षक के प्रभाव के कारण है।

निष्कर्ष: श्री गुप्ता जैसे शिक्षक आजकल दुर्लभ हैं। श्री गुप्ता जैसा शिक्षक जिस विद्यालय में पढ़ाता है वह भाग्यशाली होता है। मुझे उनका छात्र होने पर गर्व महसूस होता है। ऐसे शिक्षक अपने छात्रों के भाग्य का निर्माण करते हैं।

शिक्षण एक महान पेशा है और एक अच्छा शिक्षक हमेशा हम पर ईश्वर का उपहार होता है। मेरे सभी शिक्षक अच्छे हैं, लेकिन मेरा 1 पसंदीदा शिक्षक है (अपने शिक्षक का नाम बदलें)। वह हमारे कक्षा शिक्षक हैं और हमें अंग्रेजी और सामाजिक अध्ययन पढ़ाते हैं। वह समय के बहुत पाबंद हैं और उन्होंने कभी भी अनावश्यक छुट्टी नहीं ली।

वे सादगी और महान विचारों के व्यक्ति हैं। मेरे सभी सहपाठी उसके दयालु और आनंदमय तरीके से पढ़ाने के कारण उसकी कक्षा में आना पसंद करते हैं। स्कूल के किसी भी फंक्शन या प्रतियोगिता के दौरान वह हमारा बहुत अच्छे से मार्गदर्शन करते हैं। वह हमें जीवन में सही इंसान बनने के लिए प्रेरित करने के लिए बहुत प्रेरक कहानियां भी सुनाते थे।

वह कक्षा में प्रत्येक छात्र पर ध्यान केंद्रित करता है और कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान देता है। मैं अपने शिक्षक से प्यार करता हूं और हमेशा उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करता हूं।

मेरे विद्यालय में सत्रह शिक्षक हैं। उनमें से मेरे पसंदीदा शिक्षक शाहरुख खान हैं। वह 26 साल के ऊर्जावान व्यक्ति हैं। वह लंबे और खूबसूरत है। वह हमेशा मुस्कुराते रहते हैं। वह एक अंग्रेज़ी का अध्यापक है। वह हमें अंग्रेजी विषय पढ़ाते है। वह विनम्र और मिलनसार है। वह हमें अच्छे से पढ़ाता है। मेरे दोस्त भी उसे पसंद करते हैं।

वह हंसमुख चेहरे के साथ हमारी कक्षा में प्रवेश करता है। वह चाहता है कि हम अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें। वह बस सबक सिखाता है, अगर मैं समझने में विफल रहता हूं। मैं उससे बार-बार पूछता हूं। वह खुश हो जाता है और हमें यह समझाने की पूरी कोशिश करता है कि सबक का क्या मतलब है। वह नियमित रूप से हमारे होमवर्क की जांच करता है। वह हमें अपनी किताबें और कॉपी साफ रखने के लिए कहता हैं।

हर शुक्रवार, वह पिछले पाठों को संशोधित करता है। कभी-कभी वह हमसे सवाल पूछता है। कभी-कभी, वह आश्चर्यजनक परीक्षण करता है। यह हमें और अधिक आसानी से बनाता है। वह कभी भी कमजोर छात्रों में प्रतिभाशाली छात्र से भेदभाव नहीं करता है। वे हमेशा कमजोर छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं।

वह हमें चुटकुले और कहानियां भी सुनाता है। इसलिए, मेरे पसंदीदा शिक्षक शाहरुख खान हैं। वह सभी छात्रों से प्यार करता है। मैं उसे पसंद करता हूँ। मैं उनका उतना ही सम्मान करता हूं जितना दूसरे छात्र करते हैं।

एक शिक्षक छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत होता है क्योंकि वह हमें नेक मार्ग की ओर ले जाता है। लगभग हर छात्र अपने शिक्षक की प्रशंसा करता है, सूचकांक करता है और जीवन में उसके नक्शेकदम पर चलना चाहता है। मिस बबीता स्कूल में मेरी पसंदीदा शिक्षिका हैं जो हमें गणित पढ़ाती हैं। वह मेरी क्लास टीचर भी है और हर सुबह हमारी अटेंडेंस लेती है।

हालांकि वह स्वभाव से सख्त हैं। वह बस हमें गणित पढ़ाती है और इसे हमारे लिए दिलचस्प बनाती है। वह हमें वास्तविक जीवन के उदाहरणों के साथ गणित पढ़ाती है जो विषय में हमारी रुचि और जिज्ञासा को जगाती है। उनका एक सुखद व्यक्तित्व है, लेकिन बहुत अनुशासन भी है।

वह सुनिश्चित करती है कि हम उसकी कक्षाओं को ध्यान से सुनें। वह हमारे सवालों और समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनती है और चेहरे पर मुस्कान के साथ हमारी शंकाओं को दूर करती है। वह हमेशा हमें पाठ्येतर गतिविधियों जैसे भाषण, वाद-विवाद आदि में भाग लेने के लिए प्रेरित करती है।

मिस बबीता के पढ़ाने का तरीका सभी को प्रेरित करता है और मेरी कक्षा का हर छात्र उनका बहुत सम्मान करता है।

हमें उम्मीद है कि “मेरे प्रिय शिक्षक पर निबंधों की मदद से छात्र अपने पसंदीदा शिक्षक पर एक महान निबंध लिख सकते हैं।

यदि आपको शिक्षक दिवस पर निबंध की आवश्यकता है, तो हमारे नीचे दिए गए लेख पर जाएँ।

यह भी पढ़ें:

  • छात्रों के लिए शिक्षक दिवस पर निबंध

अगर आपको इस लेख में “मेरे पसंदीदा शिक्षक पर निबंध” पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर साझा करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Posts

My-Father-Essay

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

I need help with ...

IMAGES

  1. My Favourite Teacher Essay 10 Lines In Hindi

    essay on my favourite teacher in hindi for class 6

  2. essay on my teacher in hindi/mere adhyapak par nibandh/10 lines on my

    essay on my favourite teacher in hindi for class 6

  3. Essay on my Favourite Teacher in Hindi language in 300 and 1000 words

    essay on my favourite teacher in hindi for class 6

  4. write an essay on my favourite teacher in hindi || मेरा प्रिय अध्यापक

    essay on my favourite teacher in hindi for class 6

  5. 10 Line on My Favourite Teacher in Hindi for Students

    essay on my favourite teacher in hindi for class 6

  6. मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध । Essay on My Favourite Teacher Hindi

    essay on my favourite teacher in hindi for class 6

VIDEO

  1. 10 Lines On My Favourite Teacher/Essay On My Favourite Teacher In English/My Favourite Teacher Essay

  2. My favourite teacher essay in English || Essay on my favourite teacher || Essay about my teacher

  3. My Favourite Book Essay in English

  4. Essay on The Teacher I Like Most //english essay//my favourite teacher//teacher

  5. My Favourite Teacher Essay in Hindi And English / My Teacher Essay /10 Lines on My Favourite Teacher

  6. My Class Teacher Essay in English 10 Lines || Short Essay on My Class Incharge

COMMENTS

  1. मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध (My Favourite Teacher Essay in Hindi)

    इसे यूट्यूब पर देखें : Essay on My Favourite Teacher in Hindi. निबंध 2 (250 शब्द) जब मैं कक्षा 3 और 4 में था, उस समय मेरे प्रिय अध्यापक सुनील दत्त थे, जिन्होंने मुझे ...

  2. मेरे प्रिय शिक्षक पर निबंध (My Favourite Teacher Essay in Hindi)

    मेरे प्रिय शिक्षक पर 200 शब्दों का निबंध (200 Word Essay On My Favourite Teacher) स्कूल हो या कॉलेज लाइफ में हर किसी का कोई न कोई प्रिय शिक्षक (My Favourite Teacher Essay) होता है। एक शिक्षक जिसकी ...

  3. My Favourite Teacher Essay in Hindi (100 शब्दों में)

    100, 300 और 500 शब्दों में जानिए My Favourite Teacher Essay in Hindi, मेरे प्रिय शिक्षक पर निबंध सभी कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए।

  4. मेरे पसंदीदा शिक्षक पर निबंध 10 lines (My Favourite Teacher Essay in

    My Favourite Teacher Essay in Hindi - शिक्षक हमारे जीवन में एक आवश्यक भूमिका निभाते हैं क्योंकि एक आदर्श शिक्षक छात्रों के विकास के लिए जिम्मेदार होता है। न

  5. मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध

    Essay In Hindi कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध कक्षा 5 से 9 के लिए निबंध कक्षा 10 से 12 के लिए निबंध प्रतियोगी परीक्षा के लिए निबंध ऋतुओं पर निबंध त्योहारों ...

  6. मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध

    मेरे प्रिय अध्यापक हिंदी निबंध | My Favourite Teacher Essay in Hindi:- शिक्षक हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमें शिक्षा के साथ-साथ एक महान नागरिक बने की की शिक्षा भी ...

  7. Essay on my favourite teacher in hindi, article, paragraph: मेरे प्रिय

    मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध, essay on my favourite teacher in hindi (200 शब्द) सुश्री गीता गोस्वामी स्कूल में मेरी पसंदीदा शिक्षक हैं। मैं कक्षा 4 में पढ़ता हूं ...

  8. Essay On My Favorite Teacher in hindi: मेरे प्रिय शिक्षक

    Two Essay On My Favorite Teacher in hindi : मेरे प्रिय शिक्षक पर दो हिंदी निबंध (500 Words , 600 Words ) ... Class 6 Hindi (46) Class 7 Hindi (6) Class 9 Hindi (64) festival (16) Festival Of Uttrakhand (12)

  9. मेरे प्रिय शिक्षक निबंध

    by Editor 5 years ago 4. मेरे प्रिय शिक्षक निबंध | My Favorite Teacher essay in Hindi. यदि माँ-बाप हमें जन्म देते हैं तो एक गुरु एक शिक्षक हमारे जीवन को सफल बनाते हैं ...

  10. मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध-My Favourite Teacher Essay in Hindi

    My Favourite Teacher Essay in Hindi: इस लेख में 3 अलग-अलग प्रकार के मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध लिखे गए हैं। यह निबंध हिंदी भाषा में लिखा गया है और शब्द गणना के अनुसार ...

  11. मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध (My Favourite Teacher Essay In Hindi)

    10 Lines On My Favorite Teacher In Hindi Language. शिक्षक दिवस पर निबंध (Teachers Day Essay In Hindi) शिक्षा पर निबंध (Essay On Education In Hindi) यदि मैं शिक्षक होता पर निबंध (If I Were A Teacher Essay In Hindi) जीवन में ...

  12. Essay on My Teacher in Hindi- मेरी अध्यापिका पर निबंध

    Mera Gaon Essay in Hindi. 10 Lines on Teacher in Hindi. Essay on My Teacher in Hindi | हमारे अध्यापक जी पर निबंध 120 to 150 words. हमारे अध्यापक जी का नाम श्री शंकर है। उनकी आयु लगभग पचास वर्ष है ...

  13. Essay on My Favourite Teacher in Hindi

    Various Length My Favourite Teacher Paragraph In 10 Line, 100, 200, 250, 300, 400, 500 Words Are About My Teacher Which I Most Like About Her Life, Education, Teaching Method, Hobby Character, Personality About My Favourite Teacher Short Essay Giving Blow. English. I Read In Class VIII A. Shree a.n. Sharam Is My Favourite Teacher. He Is a Good ...

  14. मेरे प्रिय अध्यापक निबंध, लेख, अनुछेद » हिंदी निबंध, Nibandh

    #4. [800 words] Long Essay- मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध - Hindi Essay on My Favorite Teacher जिन्दगी में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है ,हमारे अध्यापक। अध्यापक ना केवल हमें शिक्षा प्रदान ...

  15. Essay on My Favourite Teacher in Hindi

    मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध / My Favourite Teacher Essay in Hindi. एक अच्छा शिक्षक वह होता है जो न केवल अपने दिमाग से बल्कि अपने दिल से भी पढ़ाता है। वे ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने ...

  16. Essay on My Teacher (मेरे अध्यापक पर निबंध) in Hindi and English

    This Essay on My Teacher (मेरे अध्यापक पर निबंध) is written in Hindi & English both, in order to make the article understand easily to every single student. ... My Favourite Teacher ... This is great for me I am class 8 student. Reply. JiyaGupta. June 14, 2023 at 5:38 pm. Bhot achcha. Reply. Ankul meghwal ...

  17. मेरे प्रिय शिक्षक हिंदी निबंध

    Hello Friends,In this video we will learn and writemere priya shikshak par nibandh.This hindi essay is very simple.I hope you will like this essay writing.Th...

  18. Paragraph on My favourite teacher in hindi

    Paragraph on My favourite teacher in hindi - मेरे प्रिय अध्यापक पर अनुछेद : सभी अध्यापकों का व्यवहार मेरे प्रति अच्छा होते हुए भी मुझे अंग्रेजी के अध्यापक सुभाष दुबे जी सबसे ...

  19. मेरे शिक्षक पर निबंध (My Teacher Essay in Hindi)

    मेरे शिक्षक पर निबंध (My Teacher Essay in Hindi) पहले के समय में हमारे देश में शिक्षक को इस तरह का सम्मान दिया जाता था, परन्तु आज के समय में शिक्षक और ...

  20. My Favourite Teacher Essay in Hindi

    My Favourite Teacher Essay in Hindi | मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध | Mere Priya Shikshak Par Nibandh for class 3 4 5 6 7 ...

  21. My Favorite Teacher Paragraph For Class 6

    252 Words paragraph on My Favourite Teacher. Rahman Sir is my favorite school teachers. The method of teaching of Rahman Sir is excellent. One day he has started of box discussion and has made an excellent discussion with us. He always attracted by his way of teaching and lectures. We students felt the session as if it is a teacher movie.

  22. Essay on My Favourite Teacher

    My Favourite Teacher Essay 300 words. Mrs. Rashmi is my favourite teacher of 6 th standard in the school. She teaches us Hindi and Computer subjects in the class. She has very unique personality. Teacher is quite fatty but calm in nature. I always give her a greeting card on the teacher's day every year.

  23. मेरे पसंदीदा शिक्षक पर निबंध

    Essay on My Favourite Teacher in Hindi. मेरे विद्यालय के सभी शिक्षक उच्च योग्य हैं। वे अपने काम में सक्षम, समर्पित और ईमानदार हैं। इन सबसे मुझे करीना सबसे ...