HindiKiDuniyacom

शिक्षा के महत्व पर भाषण

शिक्षा का महत्व

हम छात्रों के लिए साधारण और आसान भाषा में शिक्षा के महत्व पर कुछ भाषण प्रदान कर रहे हैं। आप उनमें से कोई भी शिक्षा के महत्व पर भाषण अपनी जरुरत और आवश्यकता के अनुसार चुन सकते हैं। इस तरह के भाषणों का प्रयोग आप अपने स्कूल या कॉलेज में किसी उत्सव या कार्यक्रम के आयोजन पर भाषण प्रतियोगिता में कर सकते हो।

शिक्षा के महत्व पर भाषण (Short and Long Speech on Importance of Education in Hindi)

सबसे पहले, आदरणीय अध्यापकों, अभिभावकों और मेरे प्यारे मित्रों को मेरा सुप्रभात। मैं शिक्षा के महत्व पर भाषण देना चाहता/चाहती हूँ, जिसके बारे में यहाँ उपस्थित सभी लोग जानते हैं। शिक्षा सभी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। सफलता और सुखी जीवन प्राप्त करने के लिए जिस तरह स्वस्थ्य शरीर के लिए भोजन की आवश्यकता होती है, उसी तरह ही उचित शिक्षा प्राप्त करना बहुत आवश्यक है। शानदार और बेहतर जीवन जीने के लिए यह बहुत आवश्यक है। यह व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास करके, शारीरिक और मानसिक मानक प्रदान करती है और लोगों के रहने के स्तर को परिवर्तित करती है।

यह शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रुप से अच्छा होने के साथ ही बेहतर जीवन जीने के अहसास को बढ़ावा देती है। अच्छी शिक्षा की प्रकृति रचनात्मक होती जो हमेशा के लिए हमारे भविष्य का निर्माण करती है। यह एक व्यक्ति को उसके मानसिक, शारीरिक और आत्मिक स्तर को सुधारने में मदद करती है। यह हमें बहुत से क्षेत्रों का ज्ञान प्रदान करके बहुत सा अत्मविश्वास प्रदान करती है। यह सफलता के साथ ही व्यक्तिगत विकास का भी एकल और महत्वपूर्ण मार्ग हैं।

जितना अधिक हम अपने जीवन में ज्ञान प्राप्त करते हैं, उतना ही अधिक हम अपने जीवन में वृद्धि और विकास करते हैं। अच्छे पढ़े-लिखे का मतलब केवल यह कभी नहीं होता कि प्रमाण पत्र और प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त संगठन या संस्था में नौकरी प्राप्त करना, हालांकि इसका यह भी अर्थ होता है जीवन में अच्छे और सामाजिक व्यक्ति होना। यह हमें हमारे लिए और हम से संबंधित व्यक्तियों के लिए क्या सही है और क्या गलत है को निर्धारित करने में मदद करता है।

अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का सबसे पहला उद्देश्य अच्छे नागरिक बनना और उसके बाद व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में सफल व्यक्ति बनना होता है। हम बिना अच्छी शिक्षा के अधूरे हैं क्योंकि शिक्षा हमें सही सोचने वाला और सही निर्णय लेने वाला बनाती है। इस प्रतियोगी दुनिया में, शिक्षा मनुष्य की भोजन, कपड़े और आवास के बाद प्रमुख अनिवार्यता बन गयी है। यह सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान प्रदान करने में सक्षम है: यह भ्रष्टाचार, आतंकवाद, हमारे बीच अन्य सामाजिक मुद्दों के बारे में अच्छी आदत डालने और जागरुकता को बढ़ावा देती है।

शिक्षा एक व्यक्ति के लिए आन्तरिक और बाह्य ताकत प्रदान करने का सबसे महत्वपूर्ण यंत्र है। शिक्षा सभी का मौलिक अधिकार है और किसी भी इच्छित बदलाव और मनुष्य के मस्तिष्क व समाज के उत्थान में सक्षम है।

आदरणीय मान्यवर, मेरे सम्मानीय अध्यापक और मेरे प्यारे मित्रों को सुप्रभात। मैं इस महान अवसर पर आप सभी के सामने शिक्षा के महत्व के विषय पर भाषण देना चाहता/चाहती हूँ। शिक्षा हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे माता-पिता हमें घर पर ही बहुत सी चीजें सिखाते हैं और फिर 3 साल का होने के बाद स्कूल भेजते हैं। हमारा घर ही हमारा पहला शैक्षणिक संस्थान है, जहाँ हम दूसरों के साथ व्यवहार करना, और अन्य कौशलों को सीखते हैं हालांकि, व्यवहारिक जीवन में सफल होने के लिए स्कूल की शिक्षा बहुत आवश्यक है।

स्कूली शिक्षा के माध्यम से ही, हम व्यक्तित्व, मानसिक कुशलता, नैतिक और शारीरिक शक्ति का विकास करना सीखते हैं। बिना उचित शिक्षा के, एक व्यक्ति अपने जीवन के सभी शैक्षिक लाभों से वंचित रह जाता है। शिक्षा निजी और पेशेवर जीवन में सफलता की इकलौती कुंजी है। शिक्षा हमें विभिन्न प्रकार का ज्ञान और कौशल को प्रदान करती है। यह सीखने की निरंतर, धीमी और सुरक्षित प्रक्रिया है, जो हमें ज्ञान प्राप्त करने में मदद करती है। यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जो हमारे जन्म के साथ ही शुरु हो जाती है और हमारे जीवन के साथ ही खत्म होती है।

हमें अपने अंदर पूरे जीवन भर अपने अध्यापकों, अभिभावकों, परिवार के सदस्यों और हमारे जीवन से संबंधित अन्य व्यक्तियों से कुछ ना कुछ सीखने की आदत डालनी चाहिए। हम एक अच्छा व्यक्ति बनने, घर, समाज, समुदाय और दोस्तों में रहने के लिए कुछ ना कुछ सीखते रहते हैं। स्कूल जाना और शिक्षा ग्रहण करना प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और जो सफलता प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए बहुत आवश्यक है।

हम सभी ने एक ही ढंग से, एक ही ग्रह पर जन्म लिया है हालांकि, धन की कमी और अभिभावकों के ज्ञान के अभाव के कारण इस तरह की औपचारिक शिक्षा के लिए एक समान अवसर नहीं मिलता जो सभी का सफलता की ओर नेतृत्व कर सके। जो व्यक्ति उचित शिक्षा प्राप्त करता है वो परिवार, समाज और देश में प्रशंसा के योग्य होता हैं। सभी के लिए उचित शिक्षा लोगों के बीच में समानता लाकर सभी प्रकार के भेदभावों को हटाती है।

शिक्षा हमें न केवल इतिहास, विज्ञान, गणित, भूगोल और अन्य विषयों को सीखने योग्य बनाती हैं हालांकि, यह हमें ये भी सिखाती है, कि जीवन में बुरी स्थितियों को कैसे संभाला जाये।

आदरणीय वरिष्ठ मान्यवर, मेरे अध्यापक और अध्यापिकाएं और मेरे प्यारे साथियों, सभी को मेरा नम्र सुप्रभात। जैसा कि यहाँ हम सभी इस विशेष उत्सव को मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। मैं इस अवसर पर आप सभी के सामने शिक्षा के महत्व के ऊपर भाषण देना चाहता/चाहती हूँ। हमारे भविष्य के निर्माण और पेशेवर कैरियर को आकार देने में अच्छी और उचित शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह हमारे व्यक्तित्व का विकास करने और परिवार और समाज में पहचान और सम्मान प्राप्त करने में मदद करती है। हम यह कह सकते हैं कि, शिक्षा सामाजिक और वैयक्तिक मानव जीवन का एक आवश्यक भाग है।

हम अपने जीवन में शिक्षा के महत्व को किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं कर सकते। जैसा कि हम समाज में निरंतर देखते हैं कि बहुत से सामाजिक मुद्दे केवल उचित शिक्षा की कमी के कारण पैदा हो रहे हैं। सामाजिक मुद्दे जैसे: असमानता, लिंग असमानता, धार्मिक भेदभाव, और भी बहुत सी समस्याएं हमारे जीवन में केवल शिक्षा की कमी के कारण है। उचित शिक्षा हमारे दैनिक जीवन में वैयक्तिक और सामाजिक मानकों को बनाये रखने में मदद करती है।

इस आधुनिक, तकनीकी और तुलनात्मक दुनिया में, समाज में अभी भी अशिक्षित और गरीब लोगों के बीच शिक्षा एक मुद्दा है, जिसे शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने की अवश्यकता है। लोगों के लिए शिक्षा सभी सामाजिक, वैयक्तिक और व्यावसायिक समस्याओं का हल है। उचित और उच्च शिक्षा हमें समाज में रहने के लिए और अधिक सभ्य बनाती है। उचित शिक्षा प्राप्त किए बिना कोई भी समाज में अपनी अच्छी छवि और समृद्ध व सुखी जीवन नहीं बना सकता। यह हमें स्वस्थ्य वातावरण बनाये रखने में सक्षम करती है। आज-कल, पुराने समय की अपेक्षा, उचित शिक्षा प्राप्त करना सभी बड़े विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन व्यवस्था और कोरसपौडंस व्यवस्था (खुले विश्वविद्यालयों) के कारण आसान और साधारण हो गया है। इसने शिक्षा प्राप्त करने की व्यवस्था को आसान बना दिया है, जिस के कारण जो लोग गरीब हैं या विद्यालय जाने में असमर्थ हैं, वो अपने क्षेत्र में ही शिक्षा प्राप्त कर सकें। पूरे भारत में शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए सरकार द्वारा बहुत से प्रयासों और योजना रणनीतियों को अपनाया गया है।

शिक्षा हमारी स्वस्थ्य रहने, बहुत से जीवन को बचाने, आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने, धन कमाने, फसलों की गुणवत्ता को बढ़ाने, समाज में शान्ति को बढ़ावा देने, गरीबी को हटाने, लिंग भेदभाव और असमानता को हटाने, महिला और बाल सुरक्षा अधिकारों को बढ़ावा देने, सुशासन लाने, भ्रष्टाचार हटाने, मौलिक अधिकारों के बारे में जागरुक बनाने आदि बहुत से कार्यों के लिए मदद करती है। अच्छी शिक्षा का अर्थ केवल कठिन मेहनत और अच्छा परिणाम प्राप्त करना नहीं है हालांकि, यह तो पूरी मानव जाति के कल्याण के लिए नई चीजों को हासिल करना है।

मेरे प्रिय साथियों, मैं इस विशेष अवसर पर शिक्षा के महत्व पर भाषण देना चाहता/चाहती हूँ। शिक्षा का वास्तविक अर्थ व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में सफलता से कहीं अधिक है। आधुनिक समाज के लोगों ने शिक्षा के अर्थ को संकीर्ण (संकुचित) कर दिया है। इसका उद्देश्य यह नहीं है कि, शिक्षित व्यक्ति व्यावसायिक रुप से पहचाने जाये इसके अतिरिक्त इसका उद्देश्य इससे भी कहीं अधिक है। यह रेस में केवल आगे जाने की दौड़ और केवल स्कूल या कॉलेज का पाठ्यक्रम को पढ़ना ही नहीं है। शिक्षा का वास्तविक अर्थ शारीरिक, सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य, व्यक्तित्व का विकास और उनके कौशल स्तर को सुधारना है। शिक्षा का उद्देश्य बहुत ही विस्तृत है, और जो एक व्यक्ति को अच्छा इंसान बनाता है।

शिक्षा का अच्छा स्तर प्रदान करने में शिक्षक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जो कुछ भी हम अपने माता-पिता और शिक्षकों से सीखते हैं, हमारे साथ हमारे जीवन भर रहता है, जिसे हम फिर से अगली पीढ़ी में हस्तान्तरित करते हैं। उचित शिक्षा के उद्देश्य और लाभ केवल व्यक्तिगत लाभ तक सीमित नहीं है, इसके अतिरिक्त यह परिवार, समाज और देश के अन्य लोगों के लाभ से भी जुड़ी है। शिक्षा के बारे में समाज में लोगों के विभिन्न अर्थ, आवश्यकताएं और धारणाएं हैं हालांकि, इसका वास्तविक अर्थ और महत्व कभी नहीं बदलता। एक अच्छी शिक्षा समाज में हमारे आत्मनिर्भर होने के साथ ही गरीबी की समस्या से उभरने में मदद करती है। बहुत से लोग शौक के साथ पढ़ाई करते हैं, न कि एक बोझ की तरह। वे पढ़ना पसंद करते हैं और अपने मस्तिष्क और कौशल का विकास करते हैं। कुछ ऐतिहासिक व्यक्ति जैसे स्वामी विवेकानंद ने अपना पूरा जीवन शिक्षा प्राप्त करने और उसे समाज के गरीब लोगों में वितरित करने में व्यतीत कर दिया।

हमें भी इसके वास्तविक मूल्य को समझने के द्वारा पूरी तरह से लाभान्वित होना चाहिए। हमारा शिक्षा प्राप्त करने का उद्देश्य समाज के दूसरे जरुरतमंद लोगों की मदद करके उन्हें कमजोरी और अंधविश्वास से बाहर निकालना होना चाहिए। शिक्षा वो अविश्वसनीय शक्ति है, जो हमें बुरी शक्तियों से दूर करने, हमें आत्मनिर्भर बनाने और नई संभावनाओं और अवसरों को प्रदान करने, समस्या निवारक बनने का अवसर प्रदान करने और उत्कृष्ट निर्णय निर्माता बनाने में मदद करती है। यह हमारे मस्तिष्क को शरीर, दिमाग और आत्मा के बीच में संतुलन बनाकर शान्त रखने में मदद करती है। शिक्षा की चाबी के माध्यम से एक व्यक्ति सफलता के कठिन ताले को आसानी से खोल सकता है। अच्छी शिक्षा के अभाव में बहुत से लोग पूरे दिन दो वक्त के खाने के लिए कठोर परिश्रम करने में निकाल देते हैं। इसलिए, शिक्षा हम सभी के लिए बेहतर और सुखी जीवन के लिए अनिवार्य है।

संबंधित पोस्ट

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भाषण

बाल दिवस

बाल दिवस पर भाषण

बाल मजदूरी

बाल मजदूरी पर भाषण

खेल

खेल पर भाषण

क्रिसमस

क्रिसमस पर भाषण

बॉस

बॉस के लिए विदाई भाषण

1Hindi

शिक्षा के महत्व पर भाषण Speech on Importance of Education in Hindi

शिक्षा के महत्व पर भाषण Speech on Importance of Education in Hindi

इस अनुच्छेद में हमने शिक्षा के महत्व पर भाषण Speech on Importance of Education in Hindi लिखा है। यह प्रेरणादायक सुन्दर भाषण स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए 1100 शब्दों में लिखा गया है। इस भाषण से जीवन में शिक्षा के मोल समझ आता है। यह स्पीच आपको ज़रूर पसंद आएगा।

आईये शुरू करते हैं – शिक्षा के महत्व पर भाषण Speech on Importance of Education in Hindi

शिक्षा के महत्व पर भाषण Speech on Importance of Education in Hindi (1100 Words)

आदरणीय प्रिंसिपल सर, सभी शिक्षकगण, सहपाठियों और अभिभावकों को मेरा नमस्कार। मैं आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ।

मेरा नाम…..है. मैं कक्षा… में अध्ययन करता हूं। आज मैं “शिक्षा के महत्व” पर  भाषण प्रस्तुत कर रहा हूँ। शिक्षा का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। बड़े बुजुर्गों का कहना है की अनपढ़ व्यक्ति पशु समान होता है। हमारे जीवन में पढ़ाई का कितना महत्व है ये मैं आपको आज आपको बताने जा रहा हूँ।

पढ़कर ही हम सही और गलत का फैसला कर सकते हैं। हमे ज्ञान का बोध तभी होता है जब हम अपनी शिक्षा को पूर्ण रूप से ग्रहण करते हैं। आजकल बैंक, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट कही भी जाओ सब जगह पढ़ाई की जरूरत पड़ती है।

इस आधुनिक युग मे अगर आप पढ़े लिखे नहीं होंगे तो कोई भी बीच सड़क आपको ठग कर चले जाएगा। बैंक में पैसा जमा करने, निकालने से लेकर ट्रेन की टिकट काटने तक हर जगह शिक्षा की आवश्यकता होती है। शिक्षा गाँव देहात के लोगों के लिए भी जरूरी है। किसान को भी शिक्षित होना चाहिए जिससे वह सही कीटनाशकों और विटामिन के छिड़काव की सारी अखबार और मोबाईल पर एसएमएस पढ़ कर समझ सके।

अगर कोई व्यक्ति पढ़ा लिखा नही होगा तो वह किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएगा। इस तरह पढ़ाई के बिना सब बेकार है। शिक्षा की जरूरत हर उच्च से लेकर गरीब परिवार को है। शिक्षित होने पर ही व्यक्ति सही जीवन बीमा पालिसी , अन्य बचत योजना, टैक्स बचत की जानकारी लेकर सही योजना का लाभ उठा सकता है।

अनपढ़ व्यक्ति समझ ही नहीं पाता है की क्या और कौन सही है क्योंकि उसने कभी शिक्षा ली ही नहीं होती है। आज भारत जैसे बड़े देश मे निरक्षरता ही गरीबी, बेरोज़गारी का सबसे बड़ा मुख्य कारण है। शिक्षा का अर्थ हिन्दी या अंग्रेजी नहीं, बल्कि स्कूल जा कर सभी प्रकार की शिक्षा को ग्रहण करना है। कई प्रकार के खेल-कूद प्रतियोगिताएं भी शिक्षा का अभिन्न अंग हैं।

फोन, स्मार्ट फोन, टेबलेट में लोगो के नाम हिंदी या अंग्रेजी में सुरक्षित रखे जाते है। मेसेज भी हिंदी या अंग्रेजी में आता है। इसलिए अब देश में अगर कोई व्यक्ति फोन या स्मार्ट फोन इस्तेमाल करना चाहता है तो उसका पढ़ा लिखा होना बेहद जरूरी है।

अब दुकानों, ऑफिस, रेल टिकट काउन्टर, सभी जगह कम्प्यूटर पर काम होता है। कंप्युटर अब जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। इस पर काम करने के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिये। इसलिए सभी माता-पिता अपने बच्चों को शुरू से ही कंप्युटर सिखा रहे है।

शिक्षा का महत्व हर जगह है। आजकल नेता, राजनीतिज्ञ लोगो को लुभावने वादे करके वोट मांगने है। कुछ जगहों पर तो लोग पैसा लेकर वोट दे देते हैं क्योंकि उन्हें इस बात का ज्ञान ही नहीं है की लोकतंत्र क्या होता है और वोट क्यों दिया जाता है। उन्होंने अगर शिक्षा ली होती तो वे कभी ऐसा नहीं करते।

जीत जाने पर वही नेता आसपास भी दिखाई नही देते है, ना ही कोई विकास का काम करवाते है। सिर्फ चुनाव में वो वोट मांगने आते है। ऐसे स्वार्थी नेताओं, राजनीतिज्ञों को हम उनके खिलाफ वोट देकर उनको बाहर का रास्ता दिखा सकते है, पर उसके लिए जनता का शिक्षित होना बहुत जरूरी है।

आजकल हर चुनावी साल में चुनाव के दौरान धांधली का आरोप भी लग रहा है। भ्रष्ट नेता बेईमानी और धांधली करके चुनाव जीत जाते है। हर वोटर को शिक्षित होकर ऐसी पार्टी के खिलाफ वोट करना चाहिये। आजकल हर वोटर को बहुत सावधान रहने की जरूरत है।

आज के समय में जो व्यक्ति शिक्षित नही है, समझ लो की उसने बड़ा अपराध किया है क्योंकि पढ़ाई ना करके उसने अपने साथ-साथ समाज और देश के साथ भी अन्याय किया है। इसलिए कहता हूँ दोस्तों कि बच्चे से लेकर बड़ों, महिलाओं और बूढे सभी को पढ़ना चाहिये। शिक्षा पाने के बाद ही हमारे अंदर आत्मविश्वास पैदा होता है।

हम कुछ नया आविष्कार कर सकते है, कोई नही व्यवस्था और योजना बना सकते है और दूसरे के भले के लिए किसी नई तकनीकी के माध्यम से नए आविष्कार कर सकते है। इसलिए सभी को पढ़ना चाहिये। पढ़- लिख कर हम सभी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार दे सकते है। अब तो कदम-कदम पर शिक्षा की जरूरत होती है।

यदि ATM से पैसा निकालना है तो भी व्यक्ति को हिंदी, अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिये। आये दिन अखबारों में ठग और बदमाशो के बारे में ख़बरे छपती रहती है जो भोले-भाले अनपढ़ लोगो का कार्ड पिन चोरी करके उनका पैसा निकाल लेते है। इसलिए कहता हूँ की शिक्षा बहुत आवश्यक है।

जो छात्र अच्छी पढ़ाई करते है उनको सरकारी पदों पर अच्छी नौकरी मिल जाती है। उनका जीवन स्तर उच्च हो जाता है। समाज में उनका सम्मान होता है क्योंकि वे देश के लिए कई महान कार्य करते हैं। इसके विपरीत जो छात्र पढने में मन नही लगाते है या किसी भी प्रकार का ज्ञान नहीं लेते हैं वे कभी भी उन्नति के पथ पर नहीं जाते हैं।

अनपढ़ लोगो को कोई भी सरकारी हो या प्राइवेट संस्था नौकरी नही देना चाहती है। अगर नौकरी देती है तो कम वेतन पर अधिक से अधिक काम लिया जाता है। उनका शोषण किया जाता है। इसलिए कहता हूँ हमें मन लगा कर पढ़ाई करना चाहिए ।

शिक्षा के लिए लड़का-लड़की मे भेदभाव करना मूर्खता है। आज ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के सभी उच्च पदों मे महिलायें काम कर रही है। आज ज़मीन से लेकर अंतरिक्ष तक जा कर कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स जैसे महिलाओं ने हर जगह महिलाओं की काबिलियत को पुरुषों से बेहतर साबित किया है। शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे हम देश मे महिलाओं के साथ हिंसात्मक व्यवहार को रोक सकते हैं और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे सकते हैं।

साथ ही देश मे दहेज़ प्रथा जैसे कुप्रथाओं का भी अंत नारी शिक्षा से होगा। सभी बेटियों को ज़रुर पढ़ना चाहिये जिससे कभी वह पति या ससुराल पक्ष को वह बोझ नया लगे। अगर किसी महिला का पति अपनी पत्नी की काबिलियत पर शक करे तो वह नौकरी करके अपने पैरों मे खड़ी हो सकती है।

जिन बेटियों के माता-पिता गरीब है। घर की हालत अच्छी नही है। वो बेटियों पढ़ लिखकर नौकरी करके घर की स्थिति अच्छी बना सकती है। अपने माता-पिता का सहारा बन सकती है। मैंने अपने भाषण में आपको शिक्षा के सभी लाभ और महत्व के बारे में बताया है। आशा है आपको मेरा यह शिक्षा के महत्व पर भाषण (Speech on Importance of Education in Hindi) पसंद आया होगा।

अंत में कहना चाहूँगा कि “

शिक्षा है अनमोल रत्न, पढने का सब करो जतन”

इन्ही शब्दों के साथ मैं अपना भाषण समाप्त करता हूँ।

पढ़ें: शिक्षा के महत्व पर निबंध हिन्दी मे पढ़ें: नई शिक्षा नीति 2020 

7 thoughts on “शिक्षा के महत्व पर भाषण Speech on Importance of Education in Hindi”

Annual. Speech is good

Speech is very interesting I am abhay chaurasiya Mukshe yahan speech bahoot accha Aaur ase speech bhejte rahega

Thankyou ☺⏰⌚

Very very much good

अति सुंदर ,अधिकतम विषयों का समावेश तारतम्यता के साथ किया है | बहुत बहुत धन्यवाद और बधाई| एक शिक्षक

Very good speech ,

Very nice speech

Leave a Comment Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

speech on importance of education in hindi

सोचदुनिया

शिक्षा के महत्व पर भाषण

Importance of Education Speech in Hindi

शिक्षा के महत्व पर भाषण : Importance of Education Speech in Hindi :- आज के इस लेख में हमनें ‘शिक्षा के महत्व पर भाषण’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

यदि आप शिक्षा के महत्व पर भाषण से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-

शिक्षा के महत्व पर भाषण : Importance of Education Speech in Hindi

सुप्रभात, आदरणीय प्रधानाचार्य जी, माननीय शिक्षकगण एवं मेरे प्यारे साथियों, आप सभी को मेरा प्यारभरा नमस्कार। मेरा नाम —– है और मैं इस विद्यालय में 11वीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ।

आज मैं इस शुभ अवसर पर आप सभी के सामने एक छोटा सा भाषण प्रस्तुत करने जा रहा हूँ, जिसका विषय है:- शिक्षा का महत्व। यह एक काफी महत्वपूर्ण विषय है।

सर्वप्रथम मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि आप सभी ने मुझे इस मंच पर अपने विचार व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया। आज मैं शिक्षा के मूल्य पर दो शब्द कहना चाहता हूँ। आशा करता हूँ कि आपको यह पसंद आएगा।

वर्तमान समय में शिक्षा का मूल्य शायद ही किसी को पता न हो। मनुष्य आदिकाल से ही शिक्षा के मूल्य को समझता है। शिक्षा का अर्थ होता है सीखना और सिखाना। शिक्षा शब्द को शिक्ष् धातु से लिया गया है और इसका अर्थ होता है:- सिखने व सिखाने की प्रक्रिया।

शिक्षा का मुख्य अर्थ होता है:- किसी भी समाज में लगातार चलने वाली वह प्रक्रिया, जिसके द्वारा मनुष्य अपने ज्ञान और कौशल का विकास करता है, जिससे उसके व्यवहार और आचरण में सुधार आता है।

शिक्षा एक मनुष्य के जीवन में अंधकार को हटाकर ज्ञान का प्रकाश लाती है, जिससे मनुष्य का विकास होता है। जिससे फलस्वरूप उसे सभ्य व योग्य नागरिक बनने में मदद मिलती है।

शिक्षा का मूल्य समझने के लिए हमें सबसे पहले यह जान लेना चाहिए कि शिक्षित न होने के क्या-क्या दुष्परिणाम हो सकते है? किसी भी समाज में यदि अशिक्षा रहेगी तो उसमे कुरुतियां लगातार बढ़ती रहेगी।

समाज में रूढ़िवादी सोच का विकास होगा। अशिक्षा समाज को कभी भी सही दिशा में नहीं बढ़ने देगा। अशिक्षा से रोजगार के अवसर लगातार कम होंगे। अशिक्षा से कोई भी देश तरक्की नहीं कर पाएगा और लगातर पिछड़ता जाएगा।

लोगों को अपने अधिकार पता नहीं होंगे और कोई भी उन्हें गलत बात बताकर गलत काम करने के लिए तैयार कर सकता है। जैसा अक्सर आप आतंकवाद को देखते होंगे।

यदि अब हम बात करें कि शिक्षा से क्या-क्या लाभ होंगे? तो इसके लिए हमें यह जान लेना चाहिए कि शिक्षा से मनुष्य में क्या-क्या परिवर्तन आते है? जैसे कि मनुष्य को बेहतर जीवनयापन करने का तरीका सिखने को मिलता है।

शिक्षा से मनुष्य में बौद्धिक, शाररिक व मानसिक विकास होता है। इससे मनुष्य को सही फैसले लेने में मदद मिलती है। इन्हीं फैसलों की बदौलत इंसान सही दिशा में विकास कर पाता है। जिससे समाज भी सही दिशा में अग्रसर होता है।

एक शिक्षित मनुष्य सिर्फ स्वयं का ही विकास नहीं करता है अपितु, वह अपने साथ-साथ पूरे समाज व देश का विकास भी करता है। वह नए-नए तरीकों से नए अविष्कार कर इस दुनिया को देता है।

जिससे आगे चलकर ये पूरी दुनिया के काम आते है। शिक्षित मनुष्य में अशिक्षित मनुष्य के मुकाबले काम को सही तरीके से व सही समय पर पूरा करने की क़ाबलियत होती है।

वर्तमान समय में जितनी किताबी शिक्षा की आवश्यकता है, उतनी ही प्रायोगिक शिक्षा की भी आवश्यक है। इससे बच्चों को चीज़ें समझने में आसानी मिलेगी। जिससे वह उस काम को सही तरीके से कर सकेंगे।

अतः शिक्षा हमारे जीवन के विकास के लिए बहुत ही जरुरी होती है। वर्तमान समय में इसके बिना मनुष्य जीवन नामुमकिन लगता है। इतना कहकर मैं अपने भाषण को समाप्त करने जा रहा हूँ। आशा करता हूँ कि आपको मेरा यह भाषण पसंद आया होगा।

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ  फेसबुक  पर साझा अवश्य करें और हमारे  वेबसाइट  को सबस्क्राइब कर ले।

' src=

नमस्कार, मेरा नाम सूरज सिंह रावत है। मैं जयपुर, राजस्थान में रहता हूँ। मैंने बी.ए. में स्न्नातक की डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा मैं एक सर्वर विशेषज्ञ हूँ। मुझे लिखने का बहुत शौक है। इसलिए, मैंने सोचदुनिया पर लिखना शुरू किया। आशा करता हूँ कि आपको भी मेरे लेख जरुर पसंद आएंगे।

Similar Posts

वैश्विक आतंकवाद पर भाषण

वैश्विक आतंकवाद पर भाषण

वैश्विक आतंकवाद पर भाषण : Speech on Global Terrorism in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘वैश्विक आतंकवाद पर भाषण’ से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है।

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक द्वारा छात्रों के लिए धन्यवाद भाषण

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक द्वारा छात्रों के लिए धन्यवाद भाषण

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक द्वारा छात्रों के लिए धन्यवाद भाषण : Thank You Speech by Teachers to Students on Teacher’s Day in Hindi:-

योग पर भाषण

योग पर भाषण

योग पत्र पर भाषण : Speech on Yoga in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण जानकारी से परिपूर्ण लेख में हमनें ‘योग पर भाषण’ से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है।

अनुशासन पर भाषण

अनुशासन पर भाषण

अनुशासन पर भाषण : Speech on Discipline in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण जानकारी से परिपूर्ण लेख में हमनें ‘अनुशासन पर भाषण’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

विद्यार्थियों के लिए विदाई भाषण

विद्यार्थियों के लिए विदाई भाषण

विद्यार्थियों के लिए विदाई भाषण : Students Farewell Speech in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘विद्यार्थियों के लिए विदाई भाषण’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

विश्व जनसंख्या दिवस पर भाषण

विश्व जनसंख्या दिवस पर भाषण

विश्व जनसंख्या दिवस पर भाषण : Speech on World Population Day in Hindi:- इस लेख में हमनें “विश्व जनसंख्या दिवस पर भाषण” से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

speech on importance of education in hindi

शिक्षा के महत्व पर भाषण- Speech on Importance of Education in Hindi

In this article, we are providing information about Importance of Education in Hindi. Speech on Importance of Education in Hindi Language- शिक्षा के महत्व पर भाषण, स्पीच

शिक्षा के महत्व पर भाषण- Speech on Importance of Education in Hindi

आदरणीय प्रधानाचार्य जी, समस्त अध्यापक गण एवं मेरे प्यारे सहपाठियों को नमस्कार। मेरा नाम विशाल है और मैं कक्षा साँतवी का छात्र हूँ। मैं आज आप सब के समक्ष शिक्षा के महत्व पर भाषण देना चाहता हूँ।

शिक्षा मनुष्य के जीवन के उद्धार का आधार है। शिक्षा के बिना मनुष्य जीवन व्यर्थ है और मनुष्य पशु के समान ही है। शिक्षा हर व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकता है और हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। शिक्षा हमें समाज में रहना और आगे बढ़ना सिखाती है।

शिक्षा का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। शिक्षा की आवश्यकता हर क्षेत्र में पढ़ती है। किसी भी क्षेत्र में उन्नति करने के लिए व्यक्ति को उस विषय वस्तु की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है और यह ग्यान उसे शिक्षा ग्रहण करने से ही मिलता है। शिक्षित व्यक्ति से ही राष्ट्र का विकास हो सकता है। आज के समय में कोई भी व्यापार करने, नौकरी करने या फिर सुविधा का लाभ लेने के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है। यदि आप पढ़े लिखे नहीं है तो कोई भी आपकी असाक्षरता का फायदा उठा सकता है और आप बहुत सी सुविधाओं का लाभ भी नहीं उठा पाते है।

आधुनिक युग में स्मार्ट फोन के प्रयोग से लेकर किसी भी व्यापार तक व्यक्ति का पढ़ा लिखा होना आवश्यक है। शिक्षा प्राप्त करने पर ही हम सही और गलत को चुन सकते है। शिक्षा एक मात्र ऐसा हथियार है जिसके बल पर हम अपने अधिकारों का हनन होने से रोक सकते है और अपने जीवन को बेहतर बनाने के नए नए तरीके खोज सकते है। पढ़ लिख कर हम नए नए आविष्कारों को जन्म दे सकते है और प्रगति की राह पर कदम रख सकते है।

बेटियों के जीवन में शिक्षा का महत्व और भी ज्यादा है क्योंकि शिक्षा प्राप्त कर कर वह आत्म निर्भर बन सकती है और उनमें आत्म विश्वास जागृत होता है। वह शिक्षा प्राप्त करकर कोई नौकरी कर सकती है या अपना कोई व्यवसाय कर सकती है जिससे की वह अपने माता पिता का सहारा बन सकती है।

शिक्षा के बिना जीवन बड़ा नीरस सा रहता है और व्यक्ति में आत्म विश्वास जागृत नहीं होता है। शिक्षा कै बिना आज के समय में जीवन यापन करना बहुत ही कठिन है। शिक्षा सबके लिए जरूरी है और शिक्षा प्राप्त करने का हक सभी का है। शिक्षा का महत्व समझते हुए सरकार भी हमारी शिक्षा की तरफ ध्यान दे रही है और हमें सभा सुविधाएँ दे रही है और यदि फिर भी कोई व्यक्ति बिना पढ़े लिखे रहता बै तो वह खुद के साथ, समाज के साथ और देश के साथ अन्याय कर रहा है और स्वयं अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर उसे अंधकार की तरफ ले जा रहा है।

हम सबको शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए और मन लगाकर पूरी लग्न के साथ पढ़ाई करनी चाहिए ताकि हम एक उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सके और अपने माता पिता को गर्व महसूस करा सके।

आशा करता हूँ कि आप सभी मन लगाकर पढ़ेंगे और राष्ट्र की उनन्ति में सहायक बनेंगें।

धन्यवाद।

# speech in hindi on education # Speech on shiksha ka mahatva in hindi

Essay on Importance of Education in Hindi

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भाषण- Speech on Beti Bachao Beti Padhao in Hindi

महिला सशक्तिकरण पर भाषण- Speech on Women Empowerment in Hindi

ध्यान दें – प्रिय दर्शकों Speech on Importance of Education in Hindi ( Article ) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ।

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ESSAY KI DUNIYA

HINDI ESSAYS & TOPICS

Importance of Education Speech in Hindi – शिक्षा के महत्व पर भाषण

May 18, 2018 by essaykiduniya

Here you will get Long and Short Importance of Education Speech in Hindi Language for students of all Classes in 200, 400 and 500 words. यहां आपको सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए हिंदी भाषा में शिक्षा के महत्व पर भाषण मिलेगा।

Importance of Education Speech in Hindi – शिक्षा के महत्व पर भाषण

Speech on Importance of Education in Hindi

Importance of Education Speech in Hindi – शिक्षा के महत्व पर भाषण ( 200 words )

आज के युग की सबसे बड़ी जरूरत शिक्षा है। इसी के बल पर हम दुनिया को और लोगों की संकुचित सोच को बदल सकते है। शिक्षा पुरे देश में क्रांति ला सकती है। शिक्षा के बिना मनुष्य जीवन व्यर्थ है। बिना शिक्षा के मनुष्य जीवन पशु के समान है। हर व्यक्ति सिर्फ शिक्षा के माध्यम से ही सफलता को प्राप्त कर सकता है। शिक्षा हमारा मानसिक विकास करती है जिससे कि हम समाज में रह पाते है। शिक्षा व्यक्ति के व्यक्तितव को सुधारती है और उसे चरित्रवान बनाती है। शिक्षित व्यक्ति का समाज में सभी लोग आदर करते हैं।

शिक्षा की वजह से लोग जागरूक बन रहे है और उन्हें अपने अधिकारों का पता चलता है। महिलाओं के लिए भी शिक्षा बहुत ही लाभदायक है जिससै कि पुरूषों द्वारा उनके अधिकारों का शोषण न हो सके। किसी भी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। छोटे से छोटे व्यवसाय को शुरू करने के लिए हमें उस बारे में पता होना चाहिए। माता पिता बच्चों की पढ़ाई लिखाई का महत्व समझ रहे है और उन्हें पढ़ने के लिए स्कूल भेज रहे हैं। सरकार ने भी बच्चों के लिए सरकारी स्कूल खोले है और उन्हें मुफ्त में शिक्षा की सुविधा उपल्बध कराई है। इंटरनेट ने भी शिक्षा प्रणाली को आसान कर दिया है।

Importance of Education Speech in Hindi – शिक्षा के महत्व पर भाषण ( 400 words )

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, सभी अध्यापक गण एवं मेरे प्यारे सहपाठियों को नमस्कार। हम सब जानते है कि शिक्षा का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। शिक्षा के बिना जीवन व्यर्थ है। शिक्षा आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है जिसके बल पर हम देश में क्रांति ला सकते है। शिक्षा से ही हम देश में बदलाव ला सकते हैं और देश को आसमान की नई बुलंदियों पर ले जा सकते है।

शिक्षा से ही हमें रोजगार की प्राप्ती होती है। हम अपनी आजीविका आसानी से चला सकते है। एक शिक्षित व्यक्ति ही जागरूक होता है जिससे कि उसे अपने अधिकारों के बारे में पता होता है। आज के युग में नारी शिक्षा भी बहुत ही आवश्यक है जिससे कि वो जागरूक बन सके और उनके अधिकारों का पुरूषों द्वारा शोषण न हो सके। शिक्षा के बिना इंसान का जीवन पशु के समान है। आज आप कोई भी कार्य करना शुरू करे तो आपको उसके बारे में ग्यान भी होना चाहिए। आज छोटे से छोटे काम के लिए हमें शिक्षा की आवश्यकता होती है।

शिक्षा सफलता का आधार है। हर व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है जिसका सीधा माध्यम शिक्षा है। हमें हमारी शुरूआत की शिक्षा घर पर हमारे माता पिता से ही मिलती है। शिक्षा बच्चे का आत्म विश्वास बढ़ाती है और उसके व्यक्तितव को सुधारती है। शिक्षा मनुष्य को सामाजिक, मानसिक और आर्थिक तरीके से मजबूत करती है। हमने पुरी शिक्षा को तीन हिस्सों में विभाजित कर दिया है प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा। शिक्षा के माध्यम से ही लोगों की संकुचित सोच को खत्म किया जा सकता है। अगर देश का विकास करना है तो बच्चों को पढ़ाना आवश्यक है।

शिक्षित व्यक्ति समाज में आदर का पात्र होता है। कह सकते है शिक्षा देश की अर्थव्यवस्था कू रीढ़ की हड्डी है। शिक्षा के लिए सरकार ने भी बहुत से कदम उठाए हैं। जो लोग कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ने में असमर्थ थे सरकार ने उनके लिए सरकारी स्कूल खोले है जिसमें उन्हें मुफ्त शिक्षा उपल्बध कराई जाती है। लोग भी शिक्षा की जरूरत को समझ रहे है और बच्चों को पढ़ा रहे है। स्कूलों में भी बच्चों की शिक्षा के लिए नओ नए तरीके अजमाने चाहिए। बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेल कुद में भी भाग लेना चाहिए जिससे कि उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। पढ़ेंगे तभी तो बढ़ेंगे।

Importance of Education Speech in Hindi – शिक्षा के महत्व पर भाषण ( 500 words )

भूमिका- शिक्षा हर व्यक्ति की मूल आवश्यकता है यह हमारी जिंदगी में अहम भूमिका निभाती है। किसी भी काम को करने के लिए उसके विषय में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। शिक्षा ही एक ऐसा तरीका है जिसकी वजह से कोई भी देश आसानी से विकसित हो सकता है। शिक्षित व्यक्ति अपने गयान और सुझ बुझ से देश को आसमान की ऊँचाई पर ले जा सकता है। आज की ली गई शिक्षा भविष्य में भी काम आती है। अगर आज शिक्षा नहीं होगी तो कल को शिक्षक भी नही होगे। हमारा देश अनपढ़ और पिछड़ा हुआ रह जाएगा। हर किसी को शिक्षा का महत्तव समझना होगा।

शिक्षा प्राप्त करने के माध्यम-

शिक्षा प्राप्त करने के लिए इंसान को इच्छुक होना चाहिए। अगर वह कुछ सीखना चाहता है तो वह किसी न किसी तरीके से सीख ही लेता है। शिक्षा प्राप्त करने के बहुत से माध्यम है-

1. स्कूल- हमारी प्राथमिक शिक्षा का माध्यम स्कूल ही है। हम सबसे पहले पढ़ना लिखना यही पर सीखते है। 2. कोचिंग सैंटर- बहुत सी प्रतियोगिता के लिए कोचिंग सैंटर होते है। वह हमें उस विषय की पूरी जानकारी उपल्बध कराते हैं। 3. पुस्तकें- पुस्तकें मनुष्य की सबसे अच्छी साथी होती है। जितनी अधिक पुस्तकें पढ़ेंगे उतना ही ज्यादा गयान मिलेगा। 4. इंटरनेट- आज के दौर में सबसे उपयोगी इंटरनेट है। यहाँ विषयों से जुड़ी संपूर्ण जानकारी मिलती है।

शिक्षा के लाभ-

शिक्षा के बिना जीवन व्यर्थ है। शिक्षा के निम्नलिखित लाभ है-

1. शिक्षा व्यक्ति को समाज में रहने का तरीका सिखाती है और अनुशासन प्रिय भी बनाती है। 2. शिक्षा से ही रोजगार मिलता है और हम अपनी आजीविका अच्छे से चला सकते है। 3. पढ़े लिखे होने की वजह से ही हम ने टैक्नोलोजी में भी प्रगति कर ली है। 4. तकनीकी गयान के कारण हम लड़ाकू विमान और अन्य हथियार बनाने में कामयाब हुए है जो कि हमें और हमारे देश को दुश्मनों से बचाने में सहायक है।

शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उपाय-

देश का हर व्यक्ति पढ़ा लिखा होना चाहिए। पढ़ेंगे तभी तो बढ़ेंगे। शिक्षा की तरफ लोगो को बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए जा सकते है-

1. सरकार द्वारा सरकारी स्कूल खोले गए है जहाँ पर मुफ्त शिक्षा दी जाती है। 2. सभी बच्चों के लिए प्राथमिक शिक्षा अनिवार्य की गई है। 3. माता पिता को भी बच्चौं पर अपनी मर्जी नहीं चलानी चाहिए। बच्चों की रूचि के अनुसार उसे वही विषय पढ़ाना चाहिए। 4. बच्चों को छातरवृति भी दी जानी चाहिए। 5. बच्चों की पढ़ाई में रूचि बढ़ाने के लिए नए नए तरीके अजमाने चाहिए।

निष्कर्ष-

शिक्षा व्यक्ति कीआवश्यकता है। हर व्यक्ति को पढ़ने का हक है और उसे पढ़ना चाहिए। एक सुशिक्षित व्यक्ति अपने साथ साथ समाज के हित के लिए भी कार्य करता है। आज के समय में शिक्षा हर व्यक्ति की पहचान बन चुकी है। जीवन चलाने के लिए रोजगार जरूरी है और उसके लिए गयान जरूरी है। शिक्षित व्यक्ति हमेशा जागरूक रहता है। अपनी और देश की प्रगति के लिए हमें शिक्षा को अपनाना होगा।

हम आशा करते हैं कि आप इस भाषण ( Importance of Education Speech in Hindi – शिक्षा के महत्व पर भाषण ) को पसंद करेंगे।

http://www.examlabs.com

More Articles : 

सहशिक्षा पर निबंध – Essay on Co Education in Hindi

Essay on Importance of Time in Hindi – समय के मूल्य पर निबंध

Essay on Beti Bachao Beti Padhao in Hindi – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध

Speech on Beti Bachao Beti Padhao in Hindi – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भाषण

Essay on Importance of Adult Education in Hindi – प्रौढ़ शिक्षा का महत्व पर निबंध

Essay on Woman Education in Hindi – नारी शिक्षा पर निबंध

Essay on Importance of Education in Hindi – शिक्षा का महत्व पर निबंध

सहशिक्षा पर निबंध – Essay on Co-Education in Hindi

speech on importance of education in hindi

शिक्षा पर भाषण – Speech on Education in Hindi

Speech on Education in Hindi

शिक्षा के महत्व और इसके मूल्यों को सिर्फ शब्दों में नहीं पिरोया जा सकता, लेकिन कई बार स्कूल – कॉलेजों में कई ऐसे प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है, जिसमें बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के मकसद से अलग-अलग विषय पर भाषण आदि देने के लिए बोला जाता है।

इसलिए आज हम अपने इस पोस्ट पर शिक्षा पर भाषण (Speech on Education) उपलब्ध करवा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल विद्यार्थी अपने जरूरत के मुताबिक कर सकते हैं – तो आइए अब जानते हैं शिक्षा पर शानदार भाषण –

Speech on Education

शिक्षा पर भाषण – Speech on Education in Hindi

सर्वप्रथम सभी को मेरा नमस्कार!

आदरणीय मान्यवर, सम्मानीय मुख्य अतिथि, प्राचार्या जी, सभी शिक्षक गण और यहां पर बैठे मेरे छोटे-बड़े भाई-बहनों और मेरे प्रिय दोस्तों आप सभी का मैं तहे दिल से आभार प्रकट करती हूं/करता हूं।

बेहद खुशी हो रही है कि, आज मुझे इस अवसर पर, आप लोगों के समक्ष, शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर शानदार भाषण देने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। मैं अपने भाषण की शुरुआत, शिक्षा के मूल्यों समझाने पर लिखे गए एक संस्कृत श्लोक के माध्यम से करना चाहती हूं / चाहता हूं –

”विद्या नाम नरस्य रूपमधिकं प्रच्छन्नगुप्तं धनम्। विद्या भोगकरी यशः सुखकरी विद्या गुरूणां गुरुः। विद्या बन्धुजनो विदेशगमने विद्या परं दैवतम्। विद्या राजसु पुज्यते न हि धनं विद्याविहीनः पशुः॥”

जिसका मतलब है कि विद्या किसी व्यक्ति का विशिष्ट रुप है, विद्या गुप्त धन है। विद्या भोग देने वाली, यश-कीर्ति देने वाली, और सुख देने वाली है। विद्या गुरुओं की गुरु है, विदेश में विद्या बंधु है यानि कि दोस्त है। विद्या ही सबसे बड़ी देवता है, राजाओं में विद्या की पूजा होती है, धन की नहीं, विद्याविहीन व्यक्ति पशु के सामान है।

अर्थात शिक्षा, मनुष्य के जीवन का मूल आधार है, शिक्षा के बिना मनुष्य एक पशु के सामान है, क्योंकि मनुष्य के ज्ञान और विवेकशीलता के तर्ज पर ही मानव और पशु में अंतर किया जाता है।

एक शिक्षित व्यक्ति ही समाज में खुद को साबित कर पाने की क्षमता रखता है, क्योंकि शिक्षा से ही व्यक्ति के अंदर सोचने, समझने की शक्ति विकसित होती है और उसके दिमाग का पूर्ण रुप से विकास होता है, इसके साथ ही तभी वह सफलता हासिल करता है, और अपने जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने के योग्य बनता है।

शिक्षा मनुष्य का मानसिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सभी रुप में विकास करती है, और मनुष्य को यश-कीर्ति दिलवाती है। इसलिए शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए।

जो लोग पढ़ाई-लिखाई से दूर भागते हैं, अथवा इसके महत्व को नहीं समझते हैं, ऐसे लोगों को अपने जीवन में निश्चय ही घोर कष्टों का सामना करना पड़ता है। वहीं शिक्षा हासिल कर ही व्यक्ति सही मायने में एक सुखी जीवन जीता है, वहीं इसके विपरीत जो व्यक्ति शिक्षा ग्रहण नहीं करते हैं, उसे अपनी जिंदगी में दर-दर की ठोंकरे खानी पड़ती है, और अंतत: बिना कुछ हासिल किए ही ऐसे व्यक्ति का जीवन समाप्त हो जाता है।

शिक्षा से ही व्यक्ति के अंदर दुनिया की समस्त चीजों का बोध होता है, साथ ही उसे अपने जीवन में अच्छे और बुरे का पता चलता है। वहीं शिक्षा ही व्यक्ति को अंधविश्वास से दूर रखती है, उससे मन से डर भगाती है और किसी भी संदेह को मिटाने में उसकी मद्द करती है।

वहीं जरूरी नहीं कि शिक्षा स्कूल या फिर कॉलेज में ही ली जाए, शिक्षा ऐसी चीज है, जिसे व्यक्ति कहीं भी और किसी भी उम्र में हासिल कर सकते हैं। वहीं विद्या प्राप्त करने की सबसे अच्छी बात यह है कि, शिक्षा बांटने से कभी कम नहीं होती है बल्कि यह बढ़ती है और इसे कोई भी आपसे चोरी नहीं कर सकता है, यह मनुष्य के जीवन का एक अद्भुत खजाना है।

वहीं इस दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं जो शिक्षा तो हासिल करना चाहते हैं, लेकिन वह इसके लिए मेहनत नहीं करना चाहते हैं अर्थात ऐसे लोगों को कभी शिक्षा हासिल नहीं हो सकती है, क्योंकि इसके लिए कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत होती है, कई सुख और नींद का त्याग करने के बाद ही इसको हासिल किया जा सकता है, और इसे हासिल कर व्यक्ति सफल हो सकता है।

वहीं शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति की सोच में बदलाव आता है, यही वजह है कि स्वामी विवेकानंद , आचार्य चाणक्य , दयानंद सरस्वती , महात्मा ज्योतिबा फुले , डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जी समेत कई महापुरुषों और समाजसेवकों शिक्षा का जमकर प्रचार-प्रसार किया, और इसी वजह से आज आधुनिक भारत का निर्माण हो सका है। शिक्षा से सभी के अंदर समानता का भाव पैदा होता है, और जातिगत भेदभाव, ऊंच-नीच, लैंगिग भेदभाव गरीबी-अमीरी आदि का अंतर खत्म होता है।

शिक्षा महिला और पुरुषों सभी के लिए समान रुप से महत्व रखती है, और दोनों के बीच के अंतर को खत्म करने में मद्द करती है। इसके साथ ही शिक्षा से ही शासन प्रणाली में पारदर्शिता लाई जा सकती है और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की जा सकती है। अच्छी शिक्षा किसी भी राष्ट्र की उन्नति और प्रगति में सहायता करती है।

वहीं शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए बड़े स्तर पर भारत सरकार द्धारा भी कई तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग शिक्षा हासिल कर सकें और देश के विकास में अपना सहयोग निभा सकें हैं वहीं शिक्षा के माध्यम से आज ग्रामीणों के रहन-सहन और जीवन स्तर में भी बदलाव देखने को मिला है।

अर्थात शिक्षा ही एकमात्र ऐसा जरिया है, जो न सिर्फ संसार में व्याप्त समाप्त बुराइयों को नष्ट कर सकती है, बल्कि मनुष्य के विकास के साथ पूरे राष्ट्र को उन्नति के पथ पर अग्रसर कर सकती है। शिक्षा पर जितना भी बोला जाए कम है, अर्थात एक महान व्यक्ति के विचार द्धारा मैं अपने इस भाषण पर यहीं विराम लगाना चाहूंगी –

“शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिससे माध्यम से आप पूरी दुनिया को बदल सकते हैं” – नेल्सन मंडेला

अर्थात हम सभी को शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर जोर देना चाहिए और खुद तो शिक्षा के महत्व को समझना ही चाहिए इसके साथ ही अज्ञानी और अशिक्षित व्यक्ति को भी शिक्षा के मूल्य को समझाना चाहिए, ताकि हर तरफ शिक्षा की अलख जग सके और हमारा देश, दुनिया का सबसे सफल और विकसित देश बन सके।

धन्यवाद।

शिक्षा पर भाषण नंबर 2- Importance of Education speech in Hindi

सभी महानुभावो, आदरणीय अतिथियों, सम्मानीय शिक्षकगण और मेरे प्यारे मित्रों सभी को मेरा नमस्कार। आज मै बेहद खुश हूं कि आप सभी ने इस मौके पर मुझे शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर भाषण देने का मौका दिया, इसके लिए मै आप सभी का आभार प्रकट करती हूं या करता हूं। वहीं मै अपने भाषण की शुरुआत शिक्षा पर महान व्यक्ति के एक विचार द्धारा करना चाहती हूं –

”शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है; शिक्षा जीवन ही है।”

शिक्षा के बिना मनुष्य अधूरा है, अर्थात अशिक्षित व्यक्ति का जीवन किसी काम का नहीं है। शिक्षा के मनुष्य के अंधकारमय जीवन में सूरज की तरह रोशनी भरने का काम करती है, साथ ही व्यक्ति को अज्ञानता से दूर ले जाती है और उसके जीवन में ज्ञान का प्रकाश डालती है।

शिक्षा वो हथियार है, जिससे मनुष्य के अंदर आत्मविश्वास की भावना जागृत होती है और खुद को समझने की शक्ति प्राप्त होती है।

शिक्षा की बदौलत ही एक सभ्य, चरित्रवान और श्रेष्ठ मनुष्य का निर्माण होता है। शिक्षा व्यक्ति के अंदर की सभी बुराईयों को दूर करती है और अच्छाईयों से उसके जीवन को सर्वश्रेष्ठ बनाती है।

शिक्षा से ही व्यक्ति की सोच में परिवर्तन होता है, और मनुष्य को अंदर चीजों को सही ढंग से समझने और सोचने की भावना जागृत होती है। इसके साथ ही जीवन के प्रति उसके सकारात्मक नजरिया हासिल होता है। शिक्षा से ही व्यक्ति का सही रुप में विकास होता है, उसके जीवन में बदलाव आता है।

शिक्षा ही किसी साधारण मनुष्य को आधारण बनाने में मद्द करती है, और व्यक्ति के जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने में उसकी मद्द करती है। वहीं आज शिक्षा के प्रचार-प्रसार से ही समाज की रुढिवादी सोच को बदला जा सका है और कई अंधविश्वास को दूर करने में सफलता हासिल हुई है।

इसके साथ ही आज शिक्षा के बदौलत ही हम आधुनिक तकनीकों से लैस हो सके हैं, और दुनिया के किसी भी कोने में बैठे शख्स से कुछ सैकेंड में ही बात कर लेते हैं, और बेहद कम समय पर दुनिया में कहीं भी जा सकते हैं। यही नहीं शिक्षा की बदौलत ही कुछ ऐसे तकनीकों का इजात हो सका है कि आज मनुष्य को लाइलाज और जानलेवी बीमारियों से भी बचाया जा सकता है।

शिक्षा से व्यक्ति न सिर्फ अपनी आजीविका कमा सकता है, और सुखी जीवन व्यतीत कर सकता है, बल्कि एक शिक्षित व्यक्ति समाज और देश के विकास में भी उचित रुप से सहयोग दे सकता है। वहीं हमारे भारतीय संविधान में भी शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार में रखा गया है, हर व्यक्ति को शिक्षा लेने का अधिकार है।

इसलिए हम सभी को शिक्षा ग्रहण करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए और अपने आस-पास के लोगों को भी शिक्षा के प्रति जागरूक करना चाहिए। वहीं जब हमारा समाज पूर्णतया शिक्षित होगा, तभी हम आगे बढ़ सकेंगे। इसी के साथ मै अपने भाषण पर विराम लगाना चाहता हूं, चाहती हूं और आखिरी में विद्या पर एक श्लोक सुनाना चाहती हूं –

विद्या दादाति विनयं विनयाद याति पात्रताम्। पात्रत्वात् धनमाप्रोति धनात् धर्म तत: सुखम्।।

धन्यवाद, जय हिन्द।।

  • Essay on Education
  • Hindi Slogans on Education
  • Quotes on education

Hope you find this post about “Speech on Education in Hindi” useful. if you like this Article please share on Facebook & Whatsapp.

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Gyan ki anmol dhara

Grow with confidence...

  • Computer Courses
  • Programming
  • Competitive
  • AI proficiency
  • Blog English
  • Calculators
  • Work With Us
  • Hire From GyaniPandit

Other Links

  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy
  • Refund Policy

Unlocking the Power of Education: Inspiring Speech on the Importance of Education in Hindi Language

  • » Speech On Education In Hindi Language

Speech On Education In Hindi Language

The Importance of Education in Hindi Language

Education as a tool for empowerment, education and its impact on personal growth, education and its role in social development, the role of education in shaping the future, overcoming challenges in accessing education in hindi-speaking regions, inspiring stories of individuals who have achieved success through education, promoting education in hindi language: initiatives and organizations, conclusion: embracing the power of education in hindi language.

दा इंडियन वायर

शिक्षा का महत्व पर निबंध

speech on importance of education in hindi

By विकास सिंह

essay on importance of education in hindi

शिक्षा का महत्व हमें अपने जीवन में शिक्षा का मूल्य बताता है। शिक्षा का अर्थ सभी के जीवन में बहुत कुछ है क्योंकि यह हमारे सीखने, ज्ञान और कौशल को सुविधाजनक बनाता है। यह हमारे दिमाग और व्यक्तित्व को पूरी तरह से बदल देता है और हमें सकारात्मक दृष्टिकोण प्राप्त करने में मदद करता है।

विषय-सूचि

शिक्षा का महत्व पर निबंध, essay on importance of education in hindi (100 शब्द)

जीवन में आगे बढ़ने और सफलता पाने के लिए सभी के लिए बेहतर शिक्षा बहुत आवश्यक है। यह आत्मविश्वास विकसित करता है और व्यक्ति के व्यक्तित्व के निर्माण में मदद करता है।

स्कूली शिक्षा सभी के जीवन में एक महान भूमिका निभाती है। पूरी शिक्षा को प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा जैसे तीन प्रभागों में विभाजित किया गया है।

शिक्षा के सभी प्रभागों का अपना महत्व और लाभ है। प्राथमिक शिक्षा आधार तैयार करती है जो जीवन भर मदद करती है, माध्यमिक शिक्षा आगे के अध्ययन के लिए रास्ता तैयार करती है और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा भविष्य और पूरे जीवन का अंतिम रास्ता तैयार करती है।

हमारी अच्छी या बुरी शिक्षा यह तय करती है कि हम भविष्य में किस प्रकार के व्यक्ति होंगे।

हमारे जीवन में शिक्षा का महत्व पर निबंध, essay on value of education in hindi (150 शब्द)

ऐसी प्रतिस्पर्धी दुनिया में, सभी के लिए अच्छी शिक्षा होना आवश्यक है। अच्छी नौकरी और पद पाने के लिए उच्च शिक्षा का महत्व बढ़ गया है। उचित शिक्षा भविष्य में आगे बढ़ने के बहुत सारे रास्ते बनाती है। यह हमारे ज्ञान स्तर, तकनीकी कौशल और नौकरी में अच्छी स्थिति को बढ़ाकर हमें मानसिक, सामाजिक और बौद्धिक रूप से मजबूत बनाता है।

हर बच्चे के जीवन में कुछ अलग करने का अपना सपना होता है। कभी-कभी माता-पिता अपने बच्चों को डॉक्टर, आईएएस अधिकारी, पीसीएस अधिकारी, इंजीनियर और अन्य उच्च स्तरीय पदों के लिए सपने देखते हैं। सभी सपनों का एक ही तरीका है जो अच्छी शिक्षा है।

जो छात्र खेल, खेल, नृत्य, संगीत आदि जैसे अन्य क्षेत्रों में रुचि रखते हैं, वे डिग्री, ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास के लिए अपनी विशिष्टताओं के साथ अपने आगे के अध्ययन को जारी रखते हैं। शिक्षा के कई बोर्ड हैं जैसे कि यूपी बोर्ड, बिहार बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आदि। शिक्षा एक बहुत अच्छा साधन है जो जीवन में सभी को लाभ देता है।

विद्यार्थी जीवन में शिक्षा का महत्व पर निबंध, importance of education essay in hindi (200 शब्द)

जीवन में सफल होने और कुछ अलग पाने के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण उपकरण है। यह जीवन कठिन जीवन की चुनौतियों को कम करने में बहुत मदद करता है। शिक्षा अवधि के दौरान प्राप्त ज्ञान प्रत्येक व्यक्ति को उनके जीवन के बारे में आश्वस्त करता है।

यह जीवन में बेहतर संभावनाओं को प्राप्त करने के अवसरों के लिए विभिन्न द्वार खोलता है ताकि कैरियर के विकास को बढ़ावा मिले। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के मूल्य को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए हैं। यह समाज में सभी लोगों के बीच समानता की भावना लाता है और देश के विकास और विकास को बढ़ावा देता है।

शिक्षा आधुनिक तकनीकी दुनिया में एक सर्वोपरि भूमिका निभाता है। अब-एक दिन, शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के कई तरीके हैं। शिक्षा के पूरे मानदंड अब बदल दिए गए हैं। हम नौकरी के साथ 12 वीं कक्षा के बाद दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों के माध्यम से अध्ययन कर सकते हैं।

शिक्षा इतनी महंगी नहीं है, कम पैसे वाला कोई भी व्यक्ति लगातार अध्ययन कर सकता है। हम दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से कम फीस वाले बड़े और लोकप्रिय विश्वविद्यालयों में प्रवेश पा सकते हैं। अन्य छोटे प्रशिक्षण संस्थान विशेष क्षेत्र में कौशल स्तर को बढ़ाने के लिए शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

शिक्षा का महत्व पर निबंध, essay on importance of education in hindi (250 शब्द)

शिक्षा पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए समान रूप से होनी चाहिए क्योंकि दोनों एक साथ एक स्वस्थ और शिक्षित समाज बनाते हैं। यह उज्ज्वल भविष्य पाने के लिए एक आवश्यक उपकरण है और साथ ही देश के विकास और प्रगति में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

देश के नागरिक देश के बेहतर भविष्य और विकास के लिए जिम्मेदार बनते हैं। उच्च शिक्षित लोग विकसित देश का आधार बनते हैं। इसलिए, उचित शिक्षा व्यक्ति और देश दोनों का उज्ज्वल भविष्य बनाती है। यह केवल शिक्षित नेता हैं जो राष्ट्र का निर्माण करते हैं और इसे सफलता और प्रगति की ऊंचाई तक ले जाते हैं। शिक्षा लोगों को यथासंभव परिपूर्ण और श्रेष्ठ बनाती है।

अच्छी शिक्षा जीवन को कई उद्देश्य देती है जैसे व्यक्तिगत उन्नति, सामाजिक स्थिति में वृद्धि, सामाजिक स्वास्थ्य में वृद्धि, आर्थिक प्रगति, राष्ट्र को सफलता, जीवन के लक्ष्य निर्धारित करना, हमें कई सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक करना और पर्यावरण को हल करने के लिए समाधान देना समस्याओं और अन्य संबंधित मुद्दों।

दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के कारण, अब-एक दिन, शिक्षा बहुत सरल और आसान हो गई है। आधुनिक शिक्षा प्रणाली विभिन्न जाति, धर्म और जाति के लोगों के बीच अशिक्षा और असमानता के सामाजिक मुद्दों को दूर करने में पूरी तरह से सक्षम है।

शिक्षा लोगों के दिमाग को एक बड़े स्तर पर विकसित करती है और समाज के सभी मतभेदों को दूर करने में मदद करती है। यह हमें एक अच्छा सीखने और जीवन के हर पहलू को समझने में सक्षम बनाता है। यह देश के प्रति सभी मानव अधिकारों, सामाजिक अधिकारों, कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को समझने की क्षमता प्रदान करता है।

शिक्षा का महत्व पर निबंध, essay on importance of education in hindi (300 शब्द)

शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक आवश्यक उपकरण है। हम शिक्षा के उपकरण का उपयोग करके जीवन में कुछ भी अच्छा हासिल कर सकते हैं। उच्च स्तर की शिक्षा लोगों को सामाजिक और पारिवारिक सम्मान और अद्वितीय पहचान अर्जित करने में मदद करती है।

व्यक्तिगत और सामाजिक रूप से सभी के लिए शिक्षा का समय जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह एक व्यक्ति को जीवन और कल्याण की भावना में एक अनूठा मानक प्रदान करता है। शिक्षा किसी भी बड़े सामाजिक और पारिवारिक और यहां तक ​​कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं को हल करने की क्षमता प्रदान करती है।

हममें से कोई भी हर सूरत में जीवन में शिक्षा के महत्व को अनदेखा नहीं कर सकता है। यह मन को जीवन में सकारात्मकता की ओर मोड़ता है और सभी मानसिक समस्याओं और नकारात्मकता को दूर करता है।

यह सकारात्मक विचारों को लाकर और नकारात्मक विचारों को हटाकर लोगों की सोच को बदल देता है। हमारे माता-पिता बचपन से शिक्षा के प्रति हमारे मन को बदलने में एक महान भूमिका निभाते हैं। वे हमें लोकप्रिय शिक्षण संस्थानों से अच्छी शिक्षा देने की पूरी कोशिश करते हैं।

यह हमें तकनीकी और उच्च कुशल ज्ञान प्राप्त करने के साथ-साथ पूरी दुनिया में अपने विचारों को बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है। कौशल और ज्ञान के स्तर को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका समाचार पत्र पढ़ने, टीवी पर शैक्षिक कार्यक्रमों को देखने, अच्छे लेखकों की किताबें पढ़ने आदि का अभ्यास करना है।

शिक्षा हमें अधिक सभ्य और बेहतर शिक्षित बनाती है। यह हमें समाज में बेहतर स्थिति बनाने में मदद करता है और नौकरी में सपने की स्थिति को प्राप्त करता है। यह हमें जीवन में एक अच्छा डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी, पायलट, शिक्षक, आदि बनने में सक्षम बनाता है। नियमित और उचित अध्ययन हमें जीवन का लक्ष्य बनाकर सफलता की ओर ले जाता है।

पहले शिक्षा प्रणाली इतनी सख्त थी और सभी जातियों के लोग अपनी इच्छा के अनुसार शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम नहीं थे। उच्च लागत की वजह से महाविद्यालयों में प्रवेश लेना बहुत कठिन था। लेकिन अब शिक्षा में आगे बढ़ना इतना सरल और आसान हो गया है।

शिक्षा का महत्व पर निबंध, essay on importance of education in hindi (400 शब्द)

घर शिक्षा का पहला स्थान है और माता-पिता सभी के जीवन में पहले शिक्षक हैं। बचपन में, हमें अपने घर से शिक्षा का पहला आभास मिलता है, विशेष रूप से हमारी माँ का।

हमारे माता-पिता हमें जीवन में अच्छी शिक्षा का महत्व बताते हैं। जब हम तीन या चार साल के हो जाते हैं, तो हम उचित, नियमित और अनुक्रमिक अध्ययन के लिए स्कूल भेजते हैं, जहाँ हमें कई परीक्षाएँ देनी होती हैं और फिर हमें एक कक्षा के लिए एक पास प्रमाणपत्र मिलता है।

धीरे-धीरे हम 12 वीं कक्षा तक सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने तक अपनी एक कक्षा को पास करके आगे बढ़ते हैं। फिर तकनीकी या पेशेवर डिग्री में प्रवेश पाने के लिए तैयारी शुरू करें जिसे उच्च अध्ययन कहा जाता है। जीवन में अच्छी और तकनीकी नौकरी पाने के लिए सभी के लिए उच्च अध्ययन बहुत आवश्यक है।

हम अपने माता-पिता और शिक्षकों के प्रयासों से जीवन में एक शिक्षित व्यक्ति बन जाते हैं। वे हमारे वास्तविक शुभचिंतक हैं जो हमें अपने जीवन को सफलता की ओर ले जाने में मदद करते हैं। अब-एक दिन, शिक्षा प्रणाली को बढ़ाने के लिए कई सरकारी कार्यक्रम लागू किए गए हैं ताकि सभी को उचित शिक्षा प्राप्त हो सके।

टीवी और समाचारों पर बहुत सारे विज्ञापन दिखाए जाते हैं और लोगों को शिक्षा के लाभों और महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में क्योंकि पिछड़े या ग्रामीण क्षेत्रों में लोग शिक्षा के प्रति गरीब और अनुचित समझ के कारण अध्ययन नहीं करना चाहते हैं।

पहले शिक्षा प्रणाली इतनी सख्त और महंगी थी, 12 वीं कक्षा के बाद गरीब लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम नहीं थे। लोगों में समाज में बहुत मतभेद और असमानता थी। उच्च जाति के लोग अच्छी तरह से अध्ययन कर रहे थे और निम्न जाति के लोगों को स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने की अनुमति नहीं थी।

हालाँकि वर्तमान में, शिक्षा के पूरे मानदंड और विषय को एक बड़े स्तर पर बदल दिया गया है। भारत सरकार द्वारा शिक्षा प्रणाली को सभी स्तर के लोगों के लिए सुलभ और कम खर्चीली बनाने के लिए कई नियम और कानून बनाए गए हैं और उन्हें लागू किया गया है।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों ने उच्च अध्ययन को इतना सरल और सस्ता बना दिया है कि पिछड़े क्षेत्रों के लोग, गरीब लोग और अच्छी जिंदगी जीने वाले लोग भविष्य में शिक्षा और सफलता तक समान पहुंच प्राप्त कर सकते हैं। अच्छी तरह से शिक्षित लोग देश के स्वस्थ स्तंभ बनाते हैं और भविष्य में इसे आगे बढ़ाते हैं। तो, शिक्षा वह उपकरण है जो जीवन, समाज और राष्ट्र में हर असंभव चीज को संभव बना सकता है।

[ratemypost]

इस लेख से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Related Post

Paper leak: लाचार व्यवस्था, हताश युवा… पर्चा लीक का ‘अमृत काल’, केंद्र ने पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए वन-स्टॉप पोर्टल किया लॉन्च, एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 70 छात्रों को मिलेगी 5 करोड़ की छात्रवृत्ति, 2 thoughts on “शिक्षा का महत्व पर निबंध”.

mujhe shiksha ka current level or positive thinking topic chahiye

Nice get 20 marks in this

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Chabahar Port Deal: मध्य एशिया में भारत के नए अवसर का सृजन

मातृत्व दिवस विशेष: मातृत्व सुरक्षा के पथ पर प्रगतिशील भारत, पूर्व न्यायाधीशों ने प्रभावी लोकतंत्र के लिए लोकसभा 2024 की चुनावी बहस के लिए पीएम मोदी और राहुल गांधी को आमंत्रित किया, चुनाव आयोग मतदान डेटा: मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘विसंगतियों’ पर विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र; डेरेक ओ’ब्रायन ने ec को “पक्षपातपूर्ण अंपायर” कहा.

  • Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

SMI Logo

SupportMeIndia

इंटरनेट की जानकारी हिन्दी में!

Follow us On:

हमारे जीवन में शिक्षा का महत्व – education importance in hindi.

May 6, 2024 by: Jamshed Khan

शिक्षा का महत्व: शिक्षा के बिना एक आदमी नींव के बिना एक इमारत की तरह है। हमारे जीवन में शिक्षा का बहुत अधिक महत्व (Importance) होता है। शिक्षा मानव जीवन का अभिन्न अंग है। शिक्षा और ज्ञान न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि यह अर्थव्यवस्था के विकास के लिए भी आवश्यक है। शिक्षा (Education) एक व्यक्ति की सोच का पोषण करती है और उन्हें जीवन में सोचने, कार्य करने और आगे बढ़ने की क्षमता प्रदान करती है। शिक्षा लोगों को सशक्त बनाती है और उन्हें काम के संबंधित क्षेत्रों में रहने और अनुभव के सभी पहलुओं में कुशल बनने में मदद करती है। शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है, यह लोगों के दिमाग को खोलती है और समझ, आगे बढ़ने और विकास करने की क्षमता प्रदान करती है। शिक्षा एकमात्र मूल्यवान संपत्ति है जिसे मनुष्य प्राप्त कर सकता है। शिक्षा एकमात्र आधार है जिस पर मानव जाति का भविष्य निर्भर करता है। Education Importance in Hindi.

शिक्षा का महत्व - Education Importance in Hindi

हम सभी जानते हैं कि, शिक्षा हमारे जीवन में कितनी महत्वपूर्ण है। शिक्षा के साथ हम बहुत सारी चीजें कर सकते हैं। आज नौकरी या व्यवसाय हो या कोई भी अन्य काम को करने के लिए शिक्षा मूल आवश्यकता है। यदि हमें किसी काम की जरूरत है तो सबसे पहले हमारे नियोक्ता हमारी शिक्षा के बारे में पूछते है। रिश्तेवाले भी सबसे पहले, पढ़ाई के बारे में पूछते हैं। जीवन में पैसे कमाने के लिए भी शिक्षा जरूरी है। आज हमारी दुनिया के हर क्षेत्र में शिक्षा आवश्यक है। इससे पता चलता है, हमारे जीवन में शिक्षा का क्या महत्व है।

बचपन में शिक्षा उच्चतर माध्यमिक (Higher Secondary) के माध्यम से बच्चों के जीवन के प्रारंभिक वर्षों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह उनके व्यक्तित्व, काम करने की क्षमता को आकार देता है और उनकी वास्तविक क्षमता को खोजने में मदद करता है। प्रशिक्षण और कौशल विकास के लिए उच्च शिक्षा आवश्यक है। इसलिए शिक्षा, सभी रूपों में और जीवन के किसी भी बिंदु पर, हमारे जीवन में एक अनिवार्य भूमिका निभाती है।

हम जब भी शिक्षा के बारे में सोचते हैं, सबसे पहले हमारा ध्यान नॉलेज प्राप्त करने पर जाता हैं। शिक्षा एक ऐसा उपकरण है जो हमारा ज्ञान, कौशल, तकनीक बढ़ाता है। साथ ही, हमें हमारे कर्तव्य को जानने में भी सक्षम बनाती है। इसके अलावा, शिक्षा हमें अन्याय, हिंसा, भ्रष्टाचार और अन्य बुरे तत्वों से लड़ने की क्षमता प्रदान करती है।

शिक्षा ही हमें अपने आस-पास की दुनिया का ज्ञान देती है। शिक्षा राष्ट्र के विकास में सबसे महत्वपूर्ण होती है। शिक्षा के बिना, हम कुछ भी नया कर या सोच नहीं सकते हैं यानी हम नए विचार नहीं ला सकते हैं। इसका मतलब, शिक्षा के बिना किसी भी प्रकार का विकास संभव नहीं है।

हमारे जीवन में शिक्षा का महत्व (Education Importance in Hindi) Shiksha ka Mahatva in hindi, Importance of Education in our life in Hindi

शिक्षा का महत्व, हमारे जीवन में शिक्षा का महत्व क्या है, शिक्षा क्यों जरूरी है, जीवन में शिक्षा क्यों आवश्यक है, Importance of education in our life, Shiksha ka mahatva hindi mein, Education importance in hindi, Speech on education importance in hindi, Shiksha par nibandh.

शिक्षा एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर हम बड़े हुए हैं। बचपन की शुरुआत से ही, इस क्षण तक, हम शिक्षा और इसकी आवश्यकता और महत्व से घिरे रहे हैं। हमें हमेशा अपने माता-पिता, अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा बताया गया है कि शिक्षा आवश्यक है और हम सभी को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिक्षा क्या है, इसकी परिभाषा क्या है?

परिभाषा के अनुसार, शिक्षा एक व्यवस्थित विधा है जिसके माध्यम से छात्रों को निर्देश दिया जाता है, और स्कूल, कॉलेज या किसी अन्य संस्थागत संगठन में ज्ञान प्रदान किया जाता है। यह सैद्धांतिक परिभाषा है कि शिक्षा शब्द का अर्थ क्या है। हालांकि, व्यवहार में, शिक्षा एक व्यक्ति के समग्र और संपूर्ण प्रशिक्षण और विकास को शामिल करती है। शिक्षा यह है कि कोई व्यक्ति जीवन में विभिन्न पहलुओं के बारे में ज्ञान रखता है, सशक्त बनता है और स्वतंत्र और विशिष्ट रूप से सोचने की क्षमता प्राप्त करता है।

शिक्षा हर देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। शिक्षा घर से शुरू होती है और जीवन भर जारी रहती है। शिक्षा हमें नई चीजें सीखने, अच्छी नौकरियां खोजने और समाज में सम्मानजनक जीवन जीने में मदद करती है। एक व्यक्ति जितना अधिक शिक्षित होता है, जीवन में उसकी सफलता की संभावना उतनी ही अधिक होती है।

शिक्षा हमें एक अच्छा और स्वस्थ जीवन जीने में मदद करती है। शिक्षा हमें विभिन्न प्रकार के भोजन के उपयोग और उनका उपभोग करने के तरीके जानने में मदद करती है। यह हमें इस बारे में भी शिक्षित करता है कि कैसे खुद को बीमारियों से बचाएं और बुरी आदतों से दूर रहें। हमारे लिए और अपने देश की रक्षा के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।

हमारे पहले शिक्षक हमारे माता-पिता हैं। वे हमें सिखाते हैं कि कैसे अपनी मूल भाषा बोलें और अपने आसपास की चीजों को पहचानें। शिक्षक और प्राध्यापक हमें विभिन्न महत्वपूर्ण और विशिष्ट विषयों की शिक्षा देकर हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षा हमें सही-गलत को जानने में मदद करती है और हमें हमारे देश के जिम्मेदार नागरिक बनाती है।

शिक्षा हमें नर्सरी स्कूल, हाई स्कूल और पूरे विश्वविद्यालय में प्रदान की जाती है। लेकिन उससे भी अलग, हमारा अपना जीवन हमें सबक सिखाता है। यह दैनिक जीवन जीने में अनुभव के माध्यम से है, जिसके माध्यम से हम जीवन और अस्तित्व के बारे में कुछ सबसे महत्वपूर्ण और कठिन सबक सीखते हैं। शिक्षा आवश्यक है क्योंकि इससे मन और बुद्धि का विकास होता है।

शिक्षा को एक ऐसी विधा के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व और बौद्धिक क्षमता के समग्र विकास और निर्धारण में मदद करती है। शिक्षा के इस दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए, हम अच्छी तरह से निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि यह एक आवश्यक घटना है, और प्रत्येक मनुष्य को उचित और निश्चित शिक्षा तक पहुँचने का अधिकार होना चाहिए।

शिक्षा का प्राथमिक उद्देश्य ज्ञान प्रदान करना है। लोगों के दिमाग की सोचने की क्षमता के निर्माण में शिक्षा की भी अपनी उचित हिस्सेदारी है। इसलिए, शिक्षा लोगों को ज्ञान और तथ्यों की आपूर्ति करती है और उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण के माध्यम से उस अर्जित ज्ञान को व्यावहारिक और व्यावसायिक जीवन में एकीकृत करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस प्रकार, शिक्षा, किसी देश के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र का समर्थन करने में एक प्राथमिक भूमिका भी निभाती है।

शिक्षा को पूरा करने के लिए सीखने, विकसित करने और लागू करने की आवश्यकता एक और लक्ष्य है। ज्ञान प्रदान करने के अलावा, लोग नागरिक और सामाजिक जिम्मेदारियों में भी निहित हैं। शिक्षा लोगों को उनके कर्तव्यों के बारे में जागरूक करती है और जीवन में नैतिक और अनैतिक है। प्रशिक्षण भावनात्मक एकीकरण में भी मदद करता है।

एक साहित्यिक समुदाय में, व्यर्थ और तर्कहीन संघर्ष और विरोधाभास जैसे कोई क्षुद्र मुद्दे मौजूद नहीं हैं। एक शिक्षित आबादी अपने सहकर्मियों के साथ सहयोग करना जानती है। अत: विश्व शांति, न्याय, स्वतंत्रता और समानता प्राप्त करने के लिए शिक्षा आवश्यक है। सभी को अपने आप को शिक्षित करने और जीवन को विकसित करने का अधिकार होना चाहिए।

शिक्षा जीवन में आगे बढ़ने और विकास का एक अनिवार्य पहलू है। इसके के बिना किसी देश के विकास के लिए एक उत्कृष्टता की संभावना बहुत कम है। शिक्षा चरित्र निर्माण के साथ-साथ लोगों के व्यक्तित्व को आकार देने में एक आवश्यक भूमिका निभाती है। समाज के सभी लोगों को, युवाओं को शिक्षा के अधिकार का हकदार होना चाहिए। क्योंकि युवाओं को शिक्षित करके ही एक देश अपने भविष्य के विकास और प्रगति को सुनिश्चित कर सकता है।

शिक्षा हमारे इतिहास, संस्कृति और हमारे अतीत के बारे में जानने में हमारी मदद करती है। समाज में सभी को जीवन में शिक्षा की आवश्यकता और उद्देश्य को समझना चाहिए। भारत, एक देश के रूप में, जनसंख्या के मामले में दूसरे नंबर पर है। इसकी कुल जनसांख्यिकी में से आधे से अधिक लोग बढ़ते समुदाय का हिस्सा हैं, जिनकी आयु तीस और उससे कम है। इस प्रकार एक ऐसे देश के लिए जो नए और युवा दिमाग से भरा है, शिक्षा आवश्यक है।

हर व्यक्ति सोचने और न्याय करने की अपनी क्षमता के साथ पैदा होता है। शिक्षा के माध्यम से ही हम अपनी प्रतिभा को पहचान पाते हैं और लागू करने और अमल में लाने के बारे में सीखते हैं। हमारे देश के युवा उचित शिक्षा के साथ अच्छे विचार और व्यवहार से अभिनव लहर ला सकते हैं। इसलिए, भारत के विकास के लिए भारतीय युवाओं के पास खुद को सीखने और शिक्षित करने के लिए पर्याप्त संसाधन होने चाहिए। शिक्षा देश को आगे बढ़ने और विकसित करने में सबसे अहम भूमिका निभाती है।

शिक्षा के दम पर हम जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में ज्ञान, कौशल और प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। उचित शिक्षा के बिना हम अपने जीवन को सफल और सुखी नहीं बना सकते हैं। शिक्षा हमारे जीवन में आवश्यक है क्योंकि यह हमारे लिए विकास का रास्ता खोलती है। यह हमें आत्मनिर्भर और कुशल बनाती है। शिक्षा सभी के लिए आवश्यक है।

शिक्षित लोग अशिक्षित लोगों की तुलना में अधिक खुशहाल जीवन जीते हैं। अच्छी शिक्षा से हम एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं और अधिक पैसा कमा सकते हैं। कम शिक्षित लोग छोटी नौकरियां करते हैं और कम वेतन पाते हैं। इसलिए वे अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से वे एक खुशहाल जीवन नहीं बिता पाते हैं। इसलिए शिक्षा हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें:

  • हमारे जीवन में शिक्षक का महत्व

यदि आपको यह आर्टिकल पढ़ने के बाद शिक्षा का महत्व पता चले तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Reader Interactions

Related posts.

एमबीए (MBA) क्या है और कैसे करें? पूरी जानकारी

Comments ( 2 )

Pawan Kumar Gautam

एजुकेशन है इसीलिए तो इस ब्लॉग को पढ़ रहा हू नहीं तो शायद मैं इस ब्लॉग तक ही नहीं पहुंचता।

Ramniwas kirdoliya

Bahut sunder post sir jee

Add a Comment Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name and email address for next time I comment.

We share helpful & useful information for beginners, You can visit on this website to read articles about " Howto … in Hindi?"

Other Links

  • Become Author
  • Free Blog Setup

Copyright © 2015-2024 · SupportMeIndia · All Right Reserved.

I need help with ...

Love Define

Importance of Education in Hindi | शिक्षा का महत्व क्या है

शिक्षा पर निबंध, शिक्षा क्या है.

शिक्षा का महत्व ( importance of education ) हमारे जीवन में हमे बहुत प्रेरित करती है और आगे बढ़ने में मदद करती है। यह हमे समाज में बेहतर स्तिथि बनाने में मदद करती है। शिक्षा हमे अधिक सभ्य और बेहतर शिक्षित बनाती है।

शिक्षा लोगों की सोच को सकारात्मक विचार लाकर बदलती है और नकारात्मक विचारों को खत्म करती है. बचपन में ही हमारे माता-पिता हमारे मस्तिष्क को शिक्षा से ओर ले जाने का प्रयास करते हैं.

वे एक अच्छे विद्दालय में हमारा दाखिला करा कर हमें अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते हैं.

यह हमे जीवन में एक काबिल इंजीनियर, अधिकारी, डॉक्टर, शिक्षक, पायलट आदि बनाने में सक्षम बनाता है। शिक्षा का अर्थ सभी के जीवन में बहुत कुछ है क्योंकि यह हमारे सीखने और ज्ञान को सुविधाजनक बनाता है।

यह भी पढ़ें: जीवन क्या है   

 शिक्षा का महत्व – Importance of Education in Hindi

आज के समय में शिक्षा का महत्व बहुत बढ़ चुका है. शिक्षा इस प्रकार की होनी चाहिए कि एक व्यक्ति अपने परिवेश से परिचित हो सके.

हमे जीवन में अन्य लक्ष्यो की तुलना में शिक्षा को महत्व देना चाहिए क्योंकि यह हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां लाने का तरीका है। अच्छी तरह से शिक्षित लोग देश के भविष्य को आगे बढ़ाते है।

शिक्षा वह उपकरण है जो जीवन, राष्ट्र और समाज में हर असंभव चीज को संभव बना देता है । अपने अंदर निखार लाना शिक्षा का मकसद है.

दोस्तो, आज मैं आपको शिक्षा के महत्व importance of education के बारे में कुछ टिप्पणी दूंगा.  मुझे यकीन है कि यह पढ़ने के बाद आप में शिक्षा को लेके जागरूकता आएगी और इसके महत्व को अच्छे से समझ भी पाएंगे। तो आइए शुरू करते है:–

importance of education in hindi

★ शिक्षा हमारे अंदर आत्म विश्वास विकसित करती है व्यक्ति के व्यक्तित्व में निर्माण करने में मदद करता है। अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए और सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है।

★ शिक्षा अवधि के दौरान प्राप्त ज्ञान प्रत्येक व्यक्ति को उनके जीवन के बारे में आश्वस्त करता है। जीवन में सफल होने के लिए और एक मुकाम हासिल करने के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण उपकरण है।

यह जीवन की कठिन चुनौतियों को कम करने में बहुत योग्य है।

★ एक उज्जवल भविष्य पाने के लिए एक आवश्यक उपकरण यह है कि शिक्षा पुरुषो और महिलाओं के लिए समान रूप से होनी चाहिए क्योंकि यह दोनो एक साथ एक स्वस्थ और शिक्षित समाज बना सकते है।

यह देश के विकास और प्रगति में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

★ यह मन को जीवन में सकारात्मकता की ओर मोड़ता है

और सभी मानसिक समस्याओं और नकारात्मकता को दूर करता है। हम में से कोई भी किसी भी सूरत में जीवन के शिक्षा के महत्व को अनदेखा नहीं कर सकता है।

आधुनिक युग में शिक्षा का महत्व

★ हालांकि, वर्तमान में शिक्षा के पूरे विषय को एक बड़े स्तर पर बदल दिया गया है। जिन लोगो तक शिक्षा नही पहुंचती थी, उनके सबसे ज्यादा लगन होती है पढ़ाई करके कुछ बनकर दिखाने की।

शिक्षा का असली महत्व तो छोटे शहरों तथा गांव में रहने वाले लोग ही जानते है। परंतु अब भारत सरकार द्वारा शिक्षा हर क्षेत्र में उपलब्ध हो गई है।

यह भी पढ़ें: पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैसे करें

★ शिक्षा आधुनिक तकनीकी दुनिया में एक महत्व भूमिका निभाता है। शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के कही तरीके है। शिक्षा के पूरे मानदंड अब बदल दिए गए है। शिक्षा हमारे लिए इतनी लाभदायक है कि 12वी कक्षा के बाद दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से अध्ययन कर सकते है।

importance of education in hindi

★ आज के समय में शिक्षा का महत्व बहुत बढ़ चुका है। शिक्षा के उपयोग तो बहुत है पर उसे नई दिशा देने की आवश्यकता है। शिक्षा इस प्रकार की होनी चाहिए कि एक व्यक्ति अपने परिवेश से परिचित हो सके। शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है।

★ दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से हम आसानी से किसी भी बड़े और प्रसिद्ध विद्यालय में बहुत कम नंबर से प्रवेश ले सकते है। अन्य छोटे संस्थान भी किसी विशेष क्षेत्र में कौशल को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा प्रदान कर रहे है। इसलिए शिक्षा का मोल जानिए और सही कदम से चलिए।

★ अच्छी शिक्षा जीवन में बहुत से उद्देश्यों को प्रदान करती है जैसे व्यक्तिगत उन्नति को बड़ावा देना, आर्थिक प्रगति, राष्ट्र की सफलता, जीवन में लक्षयो को निर्धारित करना, हमे सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक करना और पर्यावरण समस्याओं को सुलझाने के लिए हाल प्रदान करना।

★ विद्या एक ऐसा धन है जो न तो कोई चुरा सकता है और न ही कोई छीन सकता है। यह एक मात्र ऐसा धन है जो बाटने पर कम नहीं होता बल्कि इसके विपरित बढ़ता ही जाता है।

हर व्यक्ति चाहता है कि वह एक साक्षर हो, प्रशिक्षित हो इसलिए आज के समय में हमारे जीवन में पढ़ाई का बहुत अधिक महत्व हो गया है।

शिक्षा का महत्व कहानी – Story on importance of education in hindi

importance of education in hindi

स्वामी विवेकानंद , एक दिन एक विद्यालय के कुछ छात्रों से बातचीत कर रहे थे और उन से प्रश्न भी पूछ रहे थे और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दे रहे थे.

बातचीत के दौरान स्वामी जी ने उन बच्चों से पूछा, “क्या तुम लोग जानते हो कि शिक्षा क्या होती है? तुममे से कोई मुझे समझा सकता है क्या?”

एक छात्र ने आगे बढ़ कर कहा, “स्वामीजी, विद्या ग्रहण करने को ही शिक्षा कहा जाता है.”

स्वामी जी ने फिर पूछा, “अच्छा अब बताओ कि शिक्षा का उद्देश्य क्या होता है?”

सभी विद्दार्थियों ने अपने अपने विचार रखने शुरू कर दिए. स्वामी जी ने हर एक छात्र के विचार को बड़े ध्यान से सुना और फिर कहा, “जिस चीज़ से मनुष्य की शक्तियों का विकास होता है, वही शिक्षा होती है.

शब्दों को कंठ कर लेना ही शिक्षा नहीं होता है. शिक्षा से मनुष्य की मानसिक शक्तियों का इस तरह विकास होता है कि वो स्वंय सवतंत्रता से कुछ कर सकता है.”

तभी एक विद्यार्थी बोला, “स्वामी जी, शिक्षा से हम नई-नई बातें भी तो सीखते हैं.”

यह भी पढ़ें: जिंदगी बदल देने वाली कहानियां 

यह सुन कर स्वामी जी बोले, “तुम्हारी बात ठीक है बालक, लेकिन नई जानकारी का अर्थ यह नहीं कि उस में अधकचरी ऐसी बातें हों, जिन्हें तुम पचा ही ना पाओ.

शिक्षा जीवन निर्माण करती है. चरित्र सुगठित करती है, विचारों में सामंजस्य पैदा करती है और दुर्भावनाओं पर नियंत्रण करना भी सिखाती है.

शिक्षा तभी सार्थक होती है जब विपरीत परिस्थिति में भी शिक्षा का सही प्रयोग करके विजय प्राप्त की जाए. व्यक्ति शिक्षा का सदुपयोग कर ना केवल अपना और अपने परिवार का बल्कि पूरे देश का भला करता है.

स्वामी जी की बातें सुन कर वहां उपस्थित विद्यार्थी एक स्वर में बोले, “स्वामी जी, आज से हम भी शिक्षा ग्रहण कर हर अशिक्षित व्यक्ति को शिक्षित करने का प्रयास करेंगे.

जो गलत और रूढ़िवादी बातें लोगों में भ्रम बनकर फैली हैं, उन्हें दूर करेंगे.”

विद्यर्थियों की बाते सुनकर स्वामी जी बोले, “अगर तुम सब आज से ही ऐसा करना प्रारंभ कर दोगे तो वह दिन दूर नहीं  जब भारत में तकनिकी ज्ञान भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होगा और तकनिकी स्तर पर भी भारत विश्व के सामने नई नजीर पेश करेगा.”

शिक्षा का महत्व हिंदी कविता

importance of education in hindi

पढ़ना है, बढ़ना है, श्रेष्ठ शिक्षा पानी है, गुणवत्ता को लक्ष्य बनाकर, पढ़ते बढ़ते जाना है। दादा जी ने हमें सिखाया, समझदारी से मेहनत करना, आज भी उनकी उन बातों में, देखो कितनी सच्चाई है।

पढ़ना है बढ़ना है, सच्चा इंसान बनना है, अच्छाई का हाथ थामकर, संसार को बदलना है। नए दौर के नए पथों पर, कामयाबी से चलना है, सबको खुश कर देना है, पढ़ना है बढ़ना है।

शिक्षा जो सम्मीलित और समावेशी, उम्र भर सिखने की हो दूरंदेशी, न्यायसंगत न्यायोजित रहना है, ऐसी शिक्षा प्रणाली बढ़ाना है, पढ़ना है, बढ़ना है।

यह भी पढ़ें: सेल्फ मोटिवेशन poems   

खोजो सिक्षा से विन्मुख, दूर दराज में कोई बच्चे , उन्हें साक्षर करना है, गुणवत्ता के साथ, कौशल्य भी निखारना है, पढ़ना है, बढ़ना है।

सिक्षा ये वो दीपस्तंभ है, दिशाहीन जो नहीं समझता, हर किसी की अपनी नौका, संसार सागर तरना है, पढ़ना है, बढ़ना है।

ऐसी शिक्षा सपना हमारा, जो माध्यमिक तक मुफ्त मिले, सबको सब जगह मिले, शिक्षा दर्जेदार मिले। शिक्षा सिर्फ स्कूलों में नहीं, जीवन से भी मिलती शिक्षा, अनंत विराट ना खत्म हो, ऐसे रत्न भंडार है शिक्षा, उसे हासिल करना है, पढ़ना है, बढ़ना है।

शिक्षा प्रणाली में तरक्की हो, ये भी हमें देखना होगा, नवाचार के परिणामों को, समय समय पर जांचना होगा। समुचित नवीनतम जानकारी हो, संगणक मॉडलिंग का साथ हो। तन में निर्णय की क्षमता हो, और मन में शिक्षा का ध्यास हो। ऐसी श्रेष्ठतम शिक्षा, गाँव गाँव में लानी है, पढना है, बढ़ना है।

अब हर कोई देखो शिक्षित हो , बच्चे माँ से दीक्षित हो। दूर दराज में प्रतिभा चमके, आत्मविश्वास मन में दमके, ऐसी शिक्षा दीप्तीमान हो।

शिक्षा समझ देती है गुणों की, अवगुणों को रोके शिक्षा। महानता के क्षितिज परे भी, देख सकती है ये शिक्षा। उससे कदम मिलाने हैं, पढ़ना है बढ़ना है।

शिक्षा से मिलता सम्मान, शिक्षा से होता है ज्ञान, शिक्षा जो अधिकार सिखलाती, कर्तव्यबोध, विवेक जगाती, सुसंगती उससे धरनी है, पढ़ना है बढ़ना है।

शिक्षा लोगो के मस्तिष्क को उच्च स्तर पर विकसित करने का कार्य करती है और समाज में लोगो के बीच सभी भेदभाव को मिटाने में मदद करती है। यह हमारे जीवन के हर पहलू को समझने के लिए सूझ बूझ को विकसित करती है। यह सभी देश के प्रति कर्तव्यों और दायित्वों को समझने में भी हमारी सहायता करता है। इसलिए शिक्षा को हमेशा अपने जीवन में सबसे ऊपर रखे और लगन के साथ पढ़ लिखकर अपने नाम रोशन करे।

दोस्तो, मुझे उम्मीद है कि आपको यह शिक्षा का महत्व ( importance of education ) समझ में आया होगा, अगर आपको यह पसंद आया हो तो कमेंट कर के ज़रूर बताएं।

यह भी पढ़ें:

  • क्या आकर्षण के सिद्धांत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है?
  • कर्मों का फल भोगना पड़ता है
  • जीवन में लक्ष्य निर्धारित कैसे करें
  • टाइम मैनेजमेंट कैसे करें
  • मन को शांत कैसे करें

RELATED ARTICLES

Characteristics of Entrepreneurship in Hindi

1 thought on “Importance of Education in Hindi | शिक्षा का महत्व क्या है”

  • Pingback: Best Hindi Romantic Movies | Best Love Story Movies Bollywood

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Speech on Importance of Education of Students and Children

Speech on importance of education.

Education is a procedure of learning where knowledge, skills, and habits move from one generation to the other. Moreover, education is essential for the overall development of a human being. For instance, their personal, social as well as the economic development of the country. If we talk about the importance of education in our daily life, we have to admit that it improves our personal lives and helps in running the societies smoothly by protecting everyone including ourselves from the harmful and unexpected events.

Speech on Importance of Education

Modes of Education

The major types of education system are as follows:

Formal Education: Formal education is basically a practice of learning where a human learns basic, academic or some trade skills for his living. Formal education or formal learning initiates at the basic level. Further, it continues till the college or university level where people study bachelor and master courses. It comes under a certain combination of rules and regulations and it may provide a formal degree after the completion of the course. It is provided by the teachers that are highly qualified and educated and are under strict discipline as well.

Informal Education: Informal education is the type of education where people are not studying in a specific school or a college. They do not use any specific learning method or technique. When a father teaches his son how to ride a bicycle or a mother teaches her daughter how to cook food, then these learnings fall under the category of Informal Education. A person can get informal education by reading some books from any library or any educational website on the internet. However, unlike the formal education, informal education has no particular syllabus or any specific time period for learning.

Get the Huge List of 100+ Speech Topics here

Importance of Education in Our Life

Education is very important for personal development as well as for the socio-economic development of our country. Education is important for living life happily. Moreover, it empowers and motivates our mind to conceive the good thoughts and ideas and grow our knowledge day by day. Moreover, education helps us in acquiring new skills and techniques. Thus, it becomes effortless for us to do our daily life activities in the best possible ways with maximum output and excellence. Education is necessary to raise a person’s standard of living. As it gives us all the necessary goods and awareness about how we can increase our earnings with the use of our brains and knowledge.

Importance of Education in the Life of a Student

Education is one of the most important and mandatory elements in the life of a student. It helps the students to do analysis while making important decisions in life. Education is essential for a student because after being educated enough, a student will be able to select a good career option for them. So that they can succeed in life with the help of education. A good career provides the students financial freedom and support along with mental satisfaction. The Education of the students helps them in improving their communication skills. For instance, their speech, body language, and many other elements present in the communication system. Education helps the students in using the technology in a better way in this era of rapid technological development and transformation.

As we all know that education is the key element of everyone’s life today. Education has the value that helps in making people valuable and full of knowledge. Education is necessary for the growth of life for everyone. It has the same value for everyone equally. Everyone is having the right to learn. Without education, life can become so difficult and hard to survive.

Customize your course in 30 seconds

Which class are you in.

tutor

Speech for Students

  • Speech on India for Students and Children
  • Speech on Mother for Students and Children
  • Speech on Air Pollution for Students and Children
  • Speech about Life for Students and Children
  • Speech on Disaster Management for Students and Children
  • Speech on Internet for Students and Children
  • Speech on Generation Gap for Students and Children
  • Speech on Indian Culture for Students and Children
  • Speech on Sports for Students and Children
  • Speech on Water for Students and Children

16 responses to “Speech on Water for Students and Children”

this was very helpful it saved my life i got this at the correct time very nice and helpful

This Helped Me With My Speech!!!

I can give it 100 stars for the speech it is amazing i love it.

Its amazing!!

Great !!!! It is an advanced definition and detail about Pollution. The word limit is also sufficient. It helped me a lot.

This is very good

Very helpful in my speech

Oh my god, this saved my life. You can just copy and paste it and change a few words. I would give this 4 out of 5 stars, because I had to research a few words. But my teacher didn’t know about this website, so amazing.

Tomorrow is my exam . This is Very helpfull

It’s really very helpful

yah it’s is very cool and helpful for me… a lot of 👍👍👍

Very much helpful and its well crafted and expressed. Thumb’s up!!!

wow so amazing it helped me that one of environment infact i was given a certificate

check it out travel and tourism voucher

thank you very much

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Download the App

Google Play

speech on importance of education in hindi

30,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

speech on importance of education in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

speech on importance of education in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

speech on importance of education in hindi

  • Sahitya (साहित्य) /

Education Quotes in Hindi: पढ़िए शिक्षा पर आधारित 100+ एजुकेशन कोट्स, जो आपको कर देंगे शिक्षा के लिए प्रेरित

' src=

  • Updated on  
  • दिसम्बर 2, 2023

Education Quotes in Hindi

समाज में सबसे बहुमूल्य चीज यदि कोई है तो वो है “ज्ञान”, मानव के मूलभूत अधिकारों में ज्ञान की प्राप्ति प्राथमिकता में होना चाहिए। हर व्यक्ति का पहला सपना शिक्षित व्यक्ति बनने का होना चाहिए क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही समाज में परिवर्तन ला सकता है। विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों को ऐसे विचारों के बारे में अवश्य पढ़ लेना चाहिए, जिनके बारे में पढ़कर विद्यार्थी शिक्षित होने की राह में खुद को प्रेरित कर सकते हैं। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है। शिक्षा ही संसार में हमें श्रेष्ठ बनाती है सिर्फ किताबी ज्ञान ही शिक्षा नहीं होता, अपितु हमारा मानसिक विकास भी सफलता के लिए आवश्यक है। Education Quotes in Hindi (Slogan on Education in Hindi) को पढ़कर आप शिक्षित होने के लिए स्वयं को प्रेरित करने के साथ-साथ, समाज को शिक्षा जैसे मूल अधिकारों के लिए जागरूक कर सकते हैं।

This Blog Includes:

एजुकेशन कोट्स क्या होते हैं, महात्मा गांधी द्वारा एजुकेशन कोट्स, सफल लोगों द्वारा शिक्षा पर आधारित सुविचार, महान लोगों के शिक्षा पर सुविचार, फनी स्लोगन्स.

एजुकेशन क्वोट्स वह होते हैं, जो पाठकों को शिक्षा के महत्व तथा इसके प्रकार आदि के बारे में अवगत करते हैं। इन कोट्स को पढ़ने वालों में सदैव एक नई तथा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, जिससे मानव अपने जीवन को सफल बनाता है।

“एक छात्र की सबसे महत्वपूर्ण गुण यह है कि वह हमेशा अपने अध्यापक से सवाल पूछे।” एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam)
“एक बेहतरीन किताब 100 अच्छे दोस्त के बराबर है, लेकिन एक सर्वश्रेष्ठ दोस्त पुस्तकालय के बराबर है।” एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam)

यदि आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: UPSC Motivational Quotes in Hindi

“शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को सीखना नहीं होता है बल्कि शिक्षा का मुख्य दिमाग को प्रशिक्षित करना होता है । “ अल्बर्ट आइन्स्टीन (Albert Einstein)
“कड़ी मेहनत के लिए कोई विकल्प नहीं है । “ – थॉमस एडिसन (Thomas Edison )

Education Quotes in Hindi

“एक व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की, जब उसने कभी भी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की यानी जब हम कुछ नया करते है तभी गलतियां होना स्वाभाविक है।” अल्बर्ट आइन्स्टीन (Albert Einstein)
“आज पढ़ने वाला कल का लीडर होगा।” मार्गरेट फुलर (Margaret Fuller)
“ज्ञान में किए गए निवेश से सबसे उत्तम लाभ प्राप्त होता है।” बेंजामिन फ्रैंकलीन

education quotes in Hindi

“एक हज़ार मील सफलता की यात्रा की शुरुआत भी एक कदम से ही होती है । “ लाओ त्सू (Lao Tzu)
“मुझे विश्वास है कि प्रति व्यक्ति एक प्रतिभा के साथ पैदा होता है बस हमें ज़रूरत होती है उस प्रतिभा को निखारने की हमें हमेशा कुछ उपयोगी चीज़ों को जानने और सीखने की इच्छा रखनी चाहिए । “ सोफोकल्स Sophocles

कैसे लगे आपको ये शिक्षा के सुविचार (Education quotes in Hindi) , Slogan on Education in Hindi ये भी पढ़िए: सफल लोगों की 30 अनमोल आदतें: Habits of Successful People

“शिक्षा क्या है जो तब तक याद रहता है जब तक उसे अपने जीवन में लागू करते है नही तो वह सीखकर भुलाया गया एक पल है।” बी एफ स्किनर (B. F. Skinner)
भूतकाल से सीखते हुए वर्तमान में जीएं और भविष्य की आशा करना ही शिक्षा है अल्बर्ट आइंस्टीन

Education Quotes in Hindi

हमने स्कूल में जो सीखा है वह सब भूलने के बाद जो याद रहता है, वही शिक्षा है। ज्ञान का निवेश सर्वोत्तम भुगतान करता है। बेंजामिन फ्रैंकलिन
ज्ञान ही शक्ति है। जानकारी स्वतंत्रता है। प्रत्येक परिवार और समाज में शिक्षा, प्रगति का आधार है।  कोफी अन्नान
 मुझमें कोई विशिष्ट प्रतिभा नहीं है। मुझे केवल जुनून की हद तक उत्सुकता है।  अल्बर्ट आइंस्टीन

education quotes in Hindi

“इस दुनिया में किसी के साथ खुद की तुलना मत करो यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप खुद का अपमान कर रहे हैं।”  – बिल गेट्स
सीखने के लिए जुनून पैदा कीजिये, यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप कभी भी आगे बढ़ने से नहीं घबराएंगे एंथोनी जे डी एंजेलो
शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है; शिक्षा ही जीवन है। जॉन देवे
 शिक्षा भविष्य के लिए पासपोर्ट है जो आज इसके लिए तैयारी करते हैं। माल्कॉम एक्स

अगर आप को ये शिक्षा पे सुविचार (Education quotes in Hindi) Slogan on Education in Hindi अच्छे लगे, तो देखे ये ब्लॉग: अच्छे विद्यार्थी के 10 गुण

यह एक शिक्षित दिमाग का लक्षण है, जो एक विचार को स्वीकार किए बिना भी उससे मनोरंजन करने में सक्षम है। अरस्तु
आप हमेशा एक छात्र हैं, कभी मास्टर नहीं हैं आपको आगे चलते रहना होगा। कोनार्ड हाल

शिक्षा पर सुविचार

शिक्षा का उच्चतम परिणाम सहनशीलता है। हेलेन केलर
शिक्षा सज्जनता को शुरू करती है, लेकिन पढ़ाई, अच्छी कंपनी और दिखावा उसे खत्म कर देता है । जॉन लोके
किसी भी प्रकार का भय और अधूरी इच्छा ही हमारी दुखों का कारण है स्वामी विवेकानन्द
हम जितना अधिक संघर्ष कर सकते है जीत हमारी उतनी ही शानदार होगी। स्वामी विवेकानन्द
आप तभी तक सीख सकते है जब तक आप खुद को एक छात्र मान पाते है क्योंकि कुछ सीखने के लिए झुकना पड़ता है – हेनरी एल डोहर्टी

Education Quotes in Hindi

शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं। नेल्सन मंडेला
भगवान सिर्फ उन्ही की सहायता करता है जो लोग खुद अपनी सहायता स्वयं करते हैं स्वामी विवेकानन्द
जिस दिन आपके सामने कोई समस्या न आए उस दिन आप यकीन कर सकते है कि आप गलत रास्ते पर जा रहे है स्वामी विवेकानन्द

कुछ और शिक्षा पर सुविचार (education quotes in Hindi), Slogan on Education in Hindi भी पढ़िए आगे और देखिये यह ब्लॉग: 100 Motivational Quotes in Hindi

मुझमे कोई प्रतिभा नहीं है बस मै जानना चाहता हूँ अल्बर्ट आइंस्टीन
इस बात से फर्क नहीं पड़ता तुम कितनी ग़लती करते हो या कितनी धीरे बढ़ रहे हो, उन लोगों से बहुत आगे हो जो कोशिश ही नहीं करते टोनी रॉबिंस
अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो और सभी दूसरे विचार को अपने दिमाग से निकाल दो यही सफलता की पूंजी है स्वामी विवेकानंद

शिक्षा पर सुविचार

शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है, और शिक्षक अपने छात्रों के जीवन पर स्थायी प्रभाव डालते हैं जिससे वह अपने जीवन में सफल होते हैं। सोलोमन ऑर्टिज़
जो लोग सोचना जानते हैं, उन्हें किसी सिखाने वाले की ज़रूरत नहीं होती । महात्मा गांधी
जैसा तुम सोचते हो वैसा ही बन जाते हो गौतम बुद्ध
अगर तुम अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं जीओगे तो लोग अपने तरीके तुम पर लाध देंगे | APJ Abdul Kalam
तुम कभी नहीं जीत सकते जब तक तुम शुरू नहीं करते हेलेन रोलैंड

Education Quotes in Hindi

शिक्षा का कार्य गहराई से और गंभीर रूप से सोचना सीखना है। बुद्धिमत्ता के साथ चरित्र – यही सच्ची शिक्षा का लक्ष्य है। मार्टिन लूथर किंग जूनियर
हमने स्कूल में जो सीखा है वह सब भूलने के बाद जो याद रहता है, वही शिक्षा है। ज्ञान का निवेश भुगतान करता है। बेंजामिन फ्रैंकलिन
शिक्षा अचानक से प्राप्त नहीं की जा सकती, इसे उत्साह और परिश्रम के द्वारा प्राप्त किया जाना चाहिए। अबीगैल एडम्स

शिक्षा पर सुविचार

किसी भी कार्य करने के लिए तुरन्त उठो, जागो और तब तक नही रुकना जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाए स्वामी विवेकानन्द

Education Quotes in Hindi में आपको महात्मा गाँधी द्वारा दिए कुछ शिक्षा पर सुविचार पढ़ने को मिल जायेंगे, नीचे दिए गए हैं :

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है।

ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो, ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो ।

मैं मरने के लिए तैयार हूँ, पर ऐसी कोई वजह नहीं है जिसके लिए मैं मारने को तैयार हूँ।

धैर्य रखना यानि कि खुद का परीक्षण करना है।

education quotes in hindi

जो पसंद है वही मत करो, जो करना पड़ेगा वो पसंद करो।

education quotes in hindi

दूसरों की सेवा मे खुद को समर्पित कर दो।

education quotes in hindi

जब तक ग़लती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं हैं।

ख़ुद वो बदलाव बनिए, जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।

काम की अधिकता नहीं, अनियमितता आदमी को मार डालती है

ख़ुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।

मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है और भाग्य लिफ्ट की तरह लिफ्ट तो किसी भी समय बंद हो सकती है पर सीढ़िया हमेशा ऊंचाई की ओर ही ले जाती हैं!

एक सपना किसी चमत्कार से सच नहीं बनता है; यह पसीना, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत लेता है।

ज्यादातर लोग अवसर गँवा देते हैं क्योंकि ये चौग़ा पहने हुए होता है और काम जैसा दिखता है |

मौके अक्सर कड़ी मेहनत के पीछे छुपे हुए होते हैं इसीलिए बहुत सारे लोग इन्हें पहचान नहीं पाते।

श्रेष्ठ कार्यकर्ता वह है, जिसका कार्य तो दिखे पर करता न दिखे !!

Education Quotes in Hindi में आपको सफल लोगों द्वारा शिक्षा पर आधारित सुविचार पढ़ने को मिलेंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं;

पुस्तकें वो साधन हैं जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं। सर्वपल्ली राधाकृष्णन
देश के कुछ उज्ज्वल दिमाग कक्षा के अंतिम बेंच पर पाए जा सकते हैं डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम
शिक्षा तथ्यों का अध्ययन नहीं है, बल्कि सोचने के लिए मन का प्रशिक्षण है। अल्बर्ट आइंस्टाइन
सफलता एक घटिया शिक्षक हैं यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते बिल गेट्स
अगर कुछ करना व बनना  चाहते हो तो सर्वप्रथम लक्ष्य को निर्धारित करें, वरना जीवन में उचित उपलब्धि नहीं कर पाएँगे बिल गेट्स
महान कार्य को करने का एक ही तरीका है जो आप कर रहे हैं उसे पसंद करें। स्टीव जॉब्स
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो तुम्हें पहले सूरज की तरह जलना होगा। डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम
उस शिक्षा का क्या मोल जो हमारे अन्दर गलत को सही करने का जुनून और निडरता पैदा न कर सके। किरण बेदी
ऐसा कोई भी इंसान मौजूद नहीं है जो उससे ज्यादा ना कर सके जितना कि वो सोचता है कि वो कर सकता है। हैनरी फोर्ड

Education Quotes in Hindi में आप महान लोगों के शिक्षा पर सुविचार को भी पढ़ सकते हैं, जिससे आप प्रेरणा पाकर खुद का जीवन सफल बना सकते हैं। ऐसे अनमोल सुविचार निम्नलिखित हैं;

साधारण लिखने वाले लोग यह दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं। अब्राहम लिंकन
कोई काम शुरू करने से पहले स्वयं से तीन प्रश्न कीजिए मैं यह क्यों कर रहा हूं इसके परिणाम क्या हो सकते हैं और क्या मैं सफल होगा और जब गहराई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जाए तभी आगे बढ़े। चाणक्य
बड़ा सोचो ,जल्दी सोचो ,आगे सोचो विचारों पर  किसी का अधिकार नहीं है। धीरूभाई अंबानी
महान कार्य को करने का यही तरीका है कि आप उसे पसंद करें जो आप करना चाहते हैं। स्टीव जॉब्स
सपनों को सच करने से पहले सपनों को ध्यान से देखना होता है। अब्दुल कलाम
पहले वह आप पर ध्यान नहीं देंगे फिर वह आप पर हसेंगे फिर वह आप से लड़ेंगे और तब आप दिख जाएंगे। महात्मा गांधी
एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा दिल हमेशा से विजयी जोड़ी रहे है। नेलसन मंडेला
एक सफल व्यक्ति वह है जो औरों द्वारा अपने ऊपर फेंके गए ईटों से एक मजबूत नहीं बना सके। डेविड बिकले
शिक्षा समृद्धि में एक आभूषण है और प्रतिकूलता में शरण है। अरस्तू
शिक्षा एक आंख नहीं बल्कि एक आंख की रोशनी भर रही है। विलियम बटलर यीट्स

Education Quotes in Hindi के माध्यम से आप कुछ फनी स्लोगन्स को भी पढ़ पाएंगे, जो मजाकिया अंदाज़ में अपनी बात को आप तक रखते हैं। ऐसे फनी स्लोगन्स निम्नलिखित हैं;

Exams सबके अच्छे जाते हैं…न जाने क्यों रिज़ल्ट ख़राब आते हैं। 😅😅😅

मास्टर जी घर से मुर्गा खा कर आते है फिर भी हम मुर्गा बनाते है।😀😀😀

अपने पराए का पता तो एग्ज़ाम हॉल ही बताता है । 😀😀😀

बर्बाद होने के लिए ज़रूरी नहीं कि आप इश्क में पड़े, आप पढ़ाई में लापरवाही भी चुन सकते हैं।😅😅

स्कूल लाइफ का सबसे बड़ा झूठ – “सर, होमवर्क तो कर लिया लेकिन कॉपी घर पे ही रह गयी” 😜

पढ़ाई भी हमारी , शादी भी हमारी और फ्यूचर भी हमारा , लेकिन दुनिया भर की टेंशन फालतू बैठे पड़ोसियों को । 🤣🤣

जब तक है दम, फॉर्म भरेंगे हम….ना पास होने की चिंता, ना फ़ैल होने का डर।

जिस शिद्दत से मैंने पढ़ाई करने की कोशिश की है, पूरी कायनात ने मुझे सुलाने की साज़िश की है ।😁

एग्ज़ाम हॉल में बैठकर सब साथ पेपर ज़रूर देते लेकिन बस कोई किसी का सगा नहीं होता ।

हर स्कूल टीचर का होमवर्क न करने पर फेमस डायलॉग  – खाना खाना भूलते हो कभी जो होमवर्क करना भूल गए । 😚

मैं न तो फर्स्ट बेंच पर मरता हूं न ही लास्ट बेंच पर में तो बस पंखे के नीचे बैठता हूं ।

हमे हमेशा हमारे टीचर्स की रिस्पेक्ट करनी चाहिए क्योंकि वो लोग बिना गूगल के पास हुए है ।

आशा है कि Education Quotes in Hindi के माध्यम से आपको शिक्षा से संबंधित कोट्स पढ़ने का अवसर मिला होगा, जिनसे आप शिक्षित समाज के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

' src=

रश्मि पटेल विविध एजुकेशनल बैकग्राउंड रखने वाली एक पैशनेट राइटर और एडिटर हैं। उनके पास Diploma in Computer Science और BA in Public Administration and Sociology की डिग्री है, जिसका ज्ञान उन्हें UPSC व अन्य ब्लॉग लिखने और एडिट करने में मदद करता है। वर्तमान में, वह हिंदी साहित्य में अपनी दूसरी बैचलर की डिग्री हासिल कर रही हैं, जो भाषा और इसकी समृद्ध साहित्यिक परंपरा के प्रति उनके प्रेम से प्रेरित है। लीवरेज एडु में एडिटर के रूप में 2 साल से ज़्यादा अनुभव के साथ, रश्मि ने छात्रों को मूल्यवान मार्गदर्शन प्रदान करने में अपनी स्किल्स को निखारा है। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों को संबोधित करते हुए 1000 से अधिक ब्लॉग लिखे हैं और 2000 से अधिक ब्लॉग को एडिट किया है। रश्मि ने कक्षा 1 से ले कर PhD विद्यार्थियों तक के लिए ब्लॉग लिखे हैं जिन में उन्होंने कोर्स चयन से ले कर एग्जाम प्रिपरेशन, कॉलेज सिलेक्शन, छात्र जीवन से जुड़े मुद्दे, एजुकेशन लोन्स और अन्य कई मुद्दों पर बात की है। Leverage Edu पर उनके ब्लॉग 50 लाख से भी ज़्यादा बार पढ़े जा चुके हैं। रश्मि को नए SEO टूल की खोज व उनका उपयोग करने और लेटेस्ट ट्रेंड्स के साथ अपडेट रहने में गहरी रुचि है। लेखन और संगठन के अलावा, रश्मि पटेल की प्राथमिक रुचि किताबें पढ़ना, कविता लिखना, शब्दों की सुंदरता की सराहना करना है।

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

30,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

speech on importance of education in hindi

Resend OTP in

speech on importance of education in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

speech on importance of education in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

IMAGES

  1. importance-of-education-essay-in-hindi

    speech on importance of education in hindi

  2. शिक्षा का महत्व पर निबंध

    speech on importance of education in hindi

  3. शिक्षा का महत्व पर निबन्ध

    speech on importance of education in hindi

  4. शिक्षा के महत्व पर भाषण Speech on Importance of Education in Hindi

    speech on importance of education in hindi

  5. ️ Speech in hindi on education. शिक्षा पर 65 प्रसिद्द अनमोल विचार

    speech on importance of education in hindi

  6. शिक्षा का महत्व पर निबंध । Essay on importance of education in Hindi

    speech on importance of education in hindi

VIDEO

  1. 10 Lines English Hindi essay on Education

  2. Teachers Day Speech in Hindi/शिक्षक दिवस पर भाषण/Speech on Teachers Day in Hindi

  3. Speech on Teachers day in Hindi ('शिक्षक दिवस' का भाषण।)

  4. 10 Lines speech on Teachers Day /Speech on Teachers Day in Hindi/Teachers Day par short speech

  5. Teacher's Day speech in Hindi

  6. Inspiring Speech By Amitabh Bachchan For Students जरूर सुनें

COMMENTS

  1. शिक्षा के महत्व पर भाषण

    शिक्षा के महत्व पर भाषण (Short and Long Speech on Importance of Education in Hindi) भाषण 1. सबसे पहले, आदरणीय अध्यापकों, अभिभावकों और मेरे प्यारे मित्रों को मेरा सुप्रभात। मैं शिक्षा के ...

  2. शिक्षा के महत्व पर भाषण Speech on Importance of Education in Hindi

    शिक्षा के महत्व पर भाषण Speech on Importance of Education in Hindi (1100 Words) आदरणीय प्रिंसिपल सर, सभी शिक्षकगण, सहपाठियों और अभिभावकों को मेरा नमस्कार। मैं आप सभी ...

  3. Shiksha ka Mahatva : जानिए क्या है शिक्षा का महत्व?

    शिक्षा का महत्व पर भाषण (Short Speech on Importance of Education in Hindi) आदरणीय मान्यवर, मेरे सम्मानीय अध्यापक और मेरे प्यारे मित्रों को सुप्रभात। मैं इस महान ...

  4. शिक्षा के महत्व पर भाषण : Importance of Education Speech

    शिक्षा के महत्व पर भाषण: Importance of Education Speech in Hindi: आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हमनें 'शिक्षा के महत्व पर भाषण' से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

  5. Importance of Education in Hindi

    Importance of Education in Hindi | शिक्षा का महत्व पर निबंध: जानिए 300, 500 और 750 शब्दों में. मनुष्य के जीवन में जितना महत्त्व भोजन, कपड़े, हवा और पानी का है, उससे ...

  6. शिक्षा का महत्व भाषण, Importance of Education Speech in Hindi

    शिक्षा का महत्व पर भाषण हिंदी, Importance of Education Speech in Hindi. शिक्षा मानव जीवन का अभिन्न अंग है। शिक्षा और ज्ञान न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए बल्कि ...

  7. शिक्षा के महत्व पर भाषण- Speech on Importance of Education in Hindi

    महिला सशक्तिकरण पर भाषण- Speech on Women Empowerment in Hindi. ध्यान दें- प्रिय दर्शकों Speech on Importance of Education in Hindi ( Article ) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ।

  8. शिक्षा का महत्व पर निबंध

    शिक्षा का महत्व पर निबंध इन हिंदी - Importance of Education Essay Hindi me, परिभाषा, प्रमुख उद्देश्य, महत्त्व, 200 शब्दों और 400 शब्दों में निबंध पाएं!

  9. Importance of Education Speech in Hindi

    Here you will get Long and Short Importance of Education Speech in Hindi Language for students of all Classes in 200, 400 and 500 words. यहां आपको सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए हिंदी भाषा में शिक्षा के महत्व पर भाषण मिलेगा।

  10. शिक्षा पर भाषण

    शिक्षा पर भाषण नंबर 2- Importance of Education speech in Hindi. सभी महानुभावो, आदरणीय अतिथियों, सम्मानीय शिक्षकगण और मेरे प्यारे मित्रों सभी को मेरा नमस्कार ...

  11. Speech on Education: Importance and Impact

    In the Hindi-speaking regions, education in Hindi language holds a special significance, as it preserves culture, fosters inclusivity, and ensures equal opportunities for all. Overcoming challenges and promoting education in Hindi language requires collective efforts, but the impact it can have on individuals' lives is immeasurable.

  12. शिक्षा

    शिक्षा एक व्यापक माध्यम है, जो छात्रों में कुछ सीख सकने के सभी अनुभवों का विकास करता है।. अनुदेश शिक्षक अथवा अन्य रूपों द्वारा ...

  13. Essay on importance of education in hindi: शिक्षा का महत्व पर निबंध

    शिक्षा का महत्व पर निबंध, essay on importance of education in hindi (400 शब्द) घर शिक्षा का पहला स्थान है और माता-पिता सभी के जीवन में पहले शिक्षक हैं। बचपन में ...

  14. हमारे जीवन में शिक्षा का महत्व

    हमारे जीवन में शिक्षा का महत्व - Education Importance in Hindi. शिक्षा का महत्व: शिक्षा के बिना एक आदमी नींव के बिना एक इमारत की तरह है। हमारे जीवन में ...

  15. Importance of Education in Hindi

    शिक्षा का महत्व ( importance of education) हमारे जीवन में हमे बहुत प्रेरित करती है और आगे बढ़ने में मदद करती है। यह हमे समाज में बेहतर स्तिथि बनाने ...

  16. शिक्षा के महत्व पर भाषण Speech on Importance of Education in Hindi

    इस विडियो में हमने शिक्षा के महत्व पर भाषण Speech on Importance of Education in Hindi प्रस्तुत किया है!

  17. Importance Of Education Speech In Hindi।। Shiksha Ka Mahatva Par

    मेरी 15 कविताएं पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://rzp.io/l/hlvYbZly We will keep ...

  18. Speech on Importance of Education of Students and Children

    Importance of Education in the Life of a Student. Education is one of the most important and mandatory elements in the life of a student. It helps the students to do analysis while making important decisions in life. Education is essential for a student because after being educated enough, a student will be able to select a good career option ...

  19. 100+ Education Quotes in Hindi जानिए शिक्षा पर सुविचार

    यदि आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: UPSC Motivational Quotes in Hindi. "शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को सीखना नहीं होता है ...