Hindi Yatra

खरगोश पर निबंध – Essay on Rabbit in Hindi

Essay on Rabbit in Hindi : दोस्तों आज हमने खरगोश पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 के विद्यार्थियों के लिए लिखा है. इस निबंध की सहायता से सभी विद्यार्थी परीक्षाओं में निबंध लिख सकते है.

खरगोश बहुत ही सुंदर और प्यारा जानवर है यह अपनी चंचलता और सुंदरता के कारण सभी का मन मोह लेता है बच्चों को खरगोश बहुत पसंद आता है. इसलिए हमने इस निबंध की सहायता से खरगोश के बारे में जानकारी दी है.

Essay on Rabbit in Hindi

Get Some Essay on Rabbit in Hindi for Kids

10 Line Essay on Rabbit in Hindi

(1) खरगोश को पालतू जानवर के रूप में पाला जाता है.

(2) खरगोश सफेद, काले, भूरे रंग के होते है.

(3) खरगोश शाकाहारी जानवर है.

(4) इसके चार पैर और एक पूंछ होती है.

(5) इसके पूरे शरीर पर छोटे-छोटे मुलायम बाल होते है.

(6) यह बहुत चंचल होता है पूरे दिन भर उछल कूद करता रहता है.

(7) भोजन में खरगोश को गाजर खाना सबसे अधिक प्रिय है.

(8) इसके दो बड़े कान और दो चमकीली आंखें होती है.

(9) इसके मुंह में दो बड़े दांत होते है जिससे यह किसी भी वस्तु को कुतर देता है.

(10) खरगोश का जीवनकाल 8 से 10 वर्ष का होता है.

Essay on Rabbit in Hindi 200 words

खरगोश एक चौपाया जानवर है जो कि दिखने में बिल्ली की तरह दिखाई देता है लेकिन इसका स्वभाव बिल्ली के बिल्कुल विपरीत होता है. खरगोश को घरों में पालतू जानवर के रूप में पाया जाता है यह जंगल में भी पाया जाता है.

खरगोश मिट्टी के नीचे बिल (खड्डा) बनाकर रहता है. इसका शरीर छोटा और लचीला होता है इसके पूरे शरीर पर छोटे-छोटे मुलायम बाल होते है जिससे यह है गर्मी और सर्दियों से बचा रहता है.

यह भी पढ़ें –  शेर पर निबंध – Essay on Lion in Hindi

खरगोश की दो चमकीली आंखें होती है और दो बड़े कान होते है जिससे यह कम ध्वनि भी सुन सकता है. खरगोश के मुंह में 28 दांत होते है. इसके चार पैर होते है जो कि इसको छलांग लगाने में मदद करते है. खरगोश सफेद, काले, सलेटी और भूरे रंग में पाए जाते है.

इस के एक पूंछ होती है जिससे यह अपने शरीर का बैलेंस बनाकर रखता है. इसके पैरों में नुकीले नाखूनों होते है जिससे यह जमीन को खोद देता है.

खरगोश को भोजन में गाजर, फूल, पत्ती, घास, झाड़ियां, सब्जियां, फल इत्यादि खाना बहुत पसंद होता है . इसका स्वभाव बहुत चंचल होता है इसलिए यह दिन भर इधर उधर उछल कूद करता रहता है. यह हमेशा झुंड में रहना पसंद करता है.

Essay on Rabbit in Hindi 750 words

खरगोश चंचल स्वभाव का जानवर है यह दिखने में बहुत ही खूबसूरत और प्यारा है इसलिए लोग इसे घरों में पालतू जानवर के रूप में पालते है. यह दिन भर उछल कूद करता रहता है इसलिए बच्चों को यह बहुत पसंद आता है बच्चे दिनभर इसके साथ खेलते है.

दुनिया भर में खरगोश की लगभग 305 प्रजातियां पाई जाती है अंटार्कटिका को छोड़कर यह सभी महाद्वीपों पर पाया जाता है. दक्षिणी अमेरिका में खरगोश की सबसे अधिक आबादी पाई जाती है.

खरगोश की शारीरिक संरचना –

खरगोश एक स्तनधारी जानवर होता है . इसके चार पैर होते है जिन की मांसपेशियां बहुत लचीली होती हैं जिससे यह है लंबी छलांग लगा पाता है और इसके पैरों में नुकीले नाखून होते है. जिससे यह जमीन को खोदकर अपना बिल बना लेता है.

खरगोश का आकार बिल्ली की तरह छोटा होता है. इसका पूरा शरीर छोटे-छोटे मुलायम बालों से ढका हुआ रहता है जिसके कारण यह गर्मी और सर्दियों में अपना बचाव कर लेता है. यह पूरे काले सफेद और सलेटी रंग में पाया जाता है.

इसके एक नाक होता है जिस की सूंघने की क्षमता बहुत अधिक होती है. इसके दो लंबे कान होते हैं जो कि 10 सेंटीमीटर तक लंबे हो सकते है जिससे यह कम ध्वनि की आवाजें भी साफ-साफ सुन सकता है. इसकी दो चमकीली आंखें होती है जिन से 360 डिग्री के कोण में देख सकता है.

खरगोश के एक पूंछ होती है मादा खरगोश के शरीर पर स्तन भी पाए जाते है जिससे यह अपने बच्चों को दूध पिलाती है. इसका शरीर बहुत लचीला होता है जिसके कारण ऊंचाई से गिरने पर भी इसे चोट नहीं आती है.

इसके मुंह में 28 दांत होते है ऊपर वाले जबड़े में आगे के दो दांत बड़े होते है जिससे यह भोजन को कुतर देता है इसके दोनों दांत जीवन भर बढ़ते रहते है. खरगोश बहुत तेजी से भाग सकता है.

खरगोश की जीवन शैली –

खरगोश की जीवन शैली बहुत होती है यह अन्य खरगोशों के साथ झुंड में रहना पसंद करता है. यह अक्सर जंगल में रहता है लेकिन लोग इसे पालतू जानवर के रूप में भी पालते है. यह जमीन के नीचे गड्ढा खोदकर रहता है. इसे पूरे दिन भर उछल कूद करना पसंद होता है.

खरगोश भोजन में सब्जियां घास फूल पत्ती फल सलाद अनाज इत्यादि खाना पसंद करता है लेकिन इसको गाजर खाना सबसे अधिक प्रिय होता है. खरगोश का जीवन काल 8 से 10 वर्ष का होता है. मादा खरगोश गर्भधारण करने के 1 महीने पश्चात 8 से 10 बच्चों को जन्म दे सकती है.

खरगोश की प्रजातियां –

पूरे विश्व में खरगोश की लगभग 305 नस्लें पाई जाती है जिनमें से कुछ प्रमुख के नाम इस प्रकार है – हॉलैंड लोप, रेक्स खरगोश, मिनी लोप, पोलिश, तैपती, अलास्का, मेक्सिकन, जर्सी वूली, वालकेनो, बर्ष इत्यादि है.

खरगोश के रोचक तथ्य – Rabbit Information in Hindi

(1) खरगोश 1 दिन में 8 से 10 घंटे सोता है.

(2) खरगोश के मुंह में 28 दांत होते है और इसके दांत जीवनभर बढ़ते रहते है.

(3) इसका का जीवनकाल 8 से 10 वर्ष का होता है

(4) मादा खरगोश का गर्भकाल लगभग 1 महीने का होता है

(5) खरगोश के बच्चे जन्म के पश्चात 10 से 11 दिन तक चल नहीं पाते है.

(6) इसके बच्चों के शरीर पर जन्म के समय बाल नहीं होते है.

(7) जन्म के समय खरगोश के बच्चों की आंखें बंद होती है यह लगभग 2 सप्ताह बाद खुलती है.

(8) खरगोश एक बार में 9 से 10 बच्चों को जन्म दे सकता है.

(9) यह शाकाहारी होता है

(10) यह कुछ समय के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी दौड़ सकता है.

(11) नर खरगोश को Buck व मादा खरगोश को Doe और जवान खरगोश को kit (or kitten) कहा जाता है

(12) इसकी लंबाई 40 से 50 सेंटीमीटर होती है और इसका वजन 2 से 3 किलो तक हो सकता है.

(13) खरगोश अपनी आंखों से 360 डिग्री के कोण में देख सकता है लेकिन इसकी आंखों के ठीक नीचे ब्लाइंड स्पॉट होता है इसलिए यह जो भी भोजन करता है वह देख नहीं पाता है सिर्फ सूंघ कर ही उसका पता लगाता है.

(14) अगर खरगोश 12 घंटे तक भोजन नहीं करें तो इसकी मृत्यु भी हो सकती है. खरगोश भी घोड़े की तरह है उल्टी नहीं कर सकते है.

(15) इंसानों की तुलना में खरगोश कि मुंह में में 5000 अधिक स्वाद कोशिकाएं होती है.

(16) खरगोश की सबसे अधिक आबादी दक्षिण अमेरिका में रहती है.

(17) यह 1 मिनट में 120 बार भोजन को चबाता है.

(18) एक वयस्क खरगोश 9 किलो के कुत्ते के बराबर पानी पी सकता है.

(19) दुनिया में ज्यादातर खरगोशों को केवल मांस के लिए पाला जाता है.

यह भी पढ़ें –

बाघ पर निबंध – Essay on Tiger in Hindi

कौआ पर निबंध – Essay on Crow in Hindi

बिल्ली पर निबंध – Essay on Cat in Hindi

हाथी पर निबंध – Essay on Elephant in Hindi

Essay on Deer in Hindi – हिरण पर निबंध

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Essay on Rabbit in Hindi  पर लिखा गया निबंध आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

2 thoughts on “खरगोश पर निबंध – Essay on Rabbit in Hindi”

Very impressive content

Thank you Pragya Sharma

Leave a Comment Cancel reply

खरगोश पर निबंध

Essay on Rabbit in Hindi: नमस्कार दोस्तों, यहां पर खरगोश पर निबंध शेयर किया हैं। यह निबंध सभी कक्षाओं के लिए मददगार साबित होगा। इस निबंध में खरगोश के बारे जानकारी विस्तार से दी है तो आप हमारे इस Khargosh Par Nibandh को अंत तक जरूर पढ़ें।

information about rabbit in hindi

खरगोश पर निबंध – Essay on Rabbit in Hindi

खरगोश पर निबंध (200 words).

Short Essay on Rabbit in Hindi: खरगोश एक चंचल जानवर होता है जो झुण्ड में रहना पसंद करता है। धरती पर खरगोश की कई सारी प्रजातियाँ पाई जाती है। खरगोश के दो बड़े-बड़े कान और दो गोल-गोल आंखें होती है। खरगोश सफ़ेद, काला, सलेटी और भूरे रंग के पाए जाते हैं। इनके मुंह में लगभग 28 दांत होते हैं। जिसमें ऊपर के जबड़े के दो दांत बड़े होते हैं जो भोजन को कुतरने में काम आते हैं।

खरगोश के दांत पूरे जीवन काल में बढ़ते ही रहते हैं। खरगोश के जन्म के जन्म के समय बाल नहीं होते हैं। जब ख़रगोश के बाल आते है तो वह बहुत ही मुलायम होते हैं। खरगोश के चार पैर होते हैं जिससे वह लम्बी छलांग लगा सकता है। इसके एक छोटी पूंछ भी होती है। खरगोश का जीवनकाल 8 से 10 वर्ष तक होता है।

मादा खरगोश एक बार में 7 से 9 बच्चों को जन्म दे सकती है। खरगोश का शरीर बहुत ही लचीला होता हैं और ये जमीन में बिल (गड्ढा) बनाकर रहता है। इनके नाख़ून बहुत नुकीले होते हैं जो बिल बनाने में मदद करते हैं। खरगोश शाकाहारी होते हैं और ये भोजन में सब्जियां, फल, पते, झाड़ियां और गाजर लेना पसंद करते हैं।

खरगोश पर निबंध (800 Words)

खरगोश दिखने में बहुत ही आकर्षक, सुंदर और छोटा जानवर होता है। खरगोश पूरे दिन उछल कूद करता रहता है। इसे लोग घर में पालना भी पसंद करते हैं। खरगोश झुण्ड में रहना पसंद करते हैं। खरगोश की विश्व के कई सारी प्रजातियां पाई जाती है और ये विभिन्न रंगों के होते हैं। इसका शरीर हल्का होता है जिसके कारण ये बहुत तेज भाग सकते हैं। खरगोश एक फुर्तीला जानवर है।

खरगोश शारीरिक रूप और बनावट

खरगोश एक छोटा सा जानवर है और दिखने में बहुत ही सुंदर, आकर्षक और मनमोहक होता है इसलिए ये बच्चों का पसंदीदा जानवर होता है। खरगोश दिखने में बिल्ली जैसा होता है। खरगोश के एक छोटी सी सुंदर पूंछ होती है और चार पैर होते हैं जो इसे लम्बी छलांग लगाने में मदद करते हैं। खरगोश के दो बड़े-बड़े कान होते हैं जिनकी लम्बाई लगभग 10 सेंटीमीटर तक होती है। इसके कारण खरगोश बहुत धीमी आवाज को  भी आसानी से सुन पाते हैं।

खरगोश की दो चमकीली और गोल आंखें होती है जो 360 डीग्री तक देख सकती है। खरगोश के पंजो पर नाख़ून बहुत ही नुकीले होते हैं जो इसे अपना जमीन में बिल बनाने में मदद करता है। इसकी एक नाक होती है। खरगोश की मांसपेशियां बहुत ही लचीली होती है जिसकी वजह से वह बहुत तेज भाग सकता है। खरगोश एक बार में लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकता है।

खरगोश का शरीर बहुत ही लचीला होता है इस कारण यदि खरगोश किसी ऊंचाई से भी गिरता है तो कोई चोट नहीं लगती। खरगोश के शरीर पर छोटे-छोटे मुलायम और कोमल बाल होते है जो इसे गर्मी और सर्दी से बचाता है। खरगोश हमेशा अपने बालों को गीले होने से बचाता रहता है क्योंकि इसके बाल गीले होने पर झड़ने लग जाते हैं। हर दो साल में इनके बाल झड़ जाते हैं और नये आते है।

खरगोश के मुंह में लगभग 28 दांत होते हैं जिनमें ऊपर के जबड़े में दो दांत बड़े होते हैं जो भोजन को कुतरने में मदद करते हैं। इसके दांत पूरे जीवन काल बढ़ते ही रहते हैं। एक खरगोश का वजन 2 किलो से 3 किलो तक हो सकता है।

खरगोश कई जगहों पर पाए जाते हैं जहां पर इनके रंगों में भिन्नता आती है। खरगोश काले, सफ़ेद, सलेटी और भूरे रंग में अधिकतर पाए जाते हैं। खरगोश एक स्तनधारी जानवर है। मादा खरगोश के स्तन भी होते है।

खरगोश का रहन सहन व भोजन

खरगोश बहुत ही चंचल होता है जो पूरे दिन उछल कूद करता ही रहता है। खरगोश को लोग पालना भी पसंद करते हैं। खरगोश अधिकतर हरे भरे खेतों और जंगल में गड्ढा खोदकर रहता है। खरगोश झुण्ड में रहना अधिक पसंद करते हैं। खरगोश को हरियाली अधिक पसंद होती है। मादा खरगोश का गर्भकाल एक महीने तक होता है। इसके बाद वह 9 से 10 बच्चों को जन्म देती है।

खरगोश के बच्चे के जन्म के समय शरीर पर बाल नहीं होते हैं। बाद में कोमल और सुंदर बाल आना शुरू होते हैं। बच्चे जन्म से 10 से 12 दिन तक चलना फिरना नहीं जानते फिर 14 से 15 दिन के होने पर वह खाना और पीना सीख लेते हैं। जन्म के लगभग दो सप्ताह बाद में खरगोश की आंखें खुलती है।

एक खरगोश का जीवन काल 8 से 10 वर्ष तक होता है लेकिन शिकारी इसे एक साल तक ही रहने देते हैं। खरगोश को गाजर बहुत पसंद होती। खरगोश को भोजन में फूल, सब्जियां, पत्ती, घास, फल, अनाज, सलाद आदि भी लेता है।

खरगोश की प्रजातियां

पूरे विश्व में खरगोश की 300 से भी अधिक प्रजातियाँ पाई जाती है। सभी जगह पर अलग अलग रंग के होते हैं। दक्षिणी अमेरिका में सबसे अधिक खरगोश पायें जाते हैं। ये अंटार्कटिका के अलावा हर महाद्वीप में पाएं जाते हैं।

जर्सी वूली, मिनी लोप, हॉलैंड लोप, अलास्का, रेक्स खरगोश आदि खरगोश की मुख्य प्रजातियाँ है।

खरगोश से जुड़ी अन्य जानकारी (Rabbit Information in Hindi)

  • खरगोश से अंगोरा नाम की ऊन प्राप्त होती है।
  • 12 घंटे से अधिक भूखा रहने पर इसकी मृत्यु भी हो सकती है।
  • खरगोश का दिल बहुत तेजी से धड़कता है।
  • खरगोश की याददाश्त बहुत अच्छी होती है।
  • खरगोश हर समय चौकना रहता है।
  • खरगोश की लम्बाई 40 से 50 सेंटीमीटर तक होती है।
  • लोग इसका मांस खाना भी पसंद करते हैं।
  • खरगोश को कभी उल्टी नहीं होती है।
  • खरगोश के सांप, कुते, लोमड़ी, भालू, आदि दुश्मन होते हैं।
  • खरगोश जब भोजन करता है तो वह सूंघ कर उसका पता लगाता है।
  • खरगोश एक दिन में 8 से 10 घंटे तक नींद लेता हैं।
  • खरगोश बिना मुड़े पीछे की तरफ देख सकता है।
  • ये विभिन्न प्रकार की आवाज निकाल सकता है।

खरगोश दिखने में बहुत ही सुंदर होता है जिसके कारण लोग इसे घर में भी पालते है। यह आबादी क्षेत्र में अधिक जिन्दा नहीं रह पाता क्योंकि लोग इसके मांस के लिये इसका शिकार कर लेते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह “खरगोश पर निबंध (Rabbit Essay in Hindi)” पसंद आया होगा। इसे आगे शेयर जरूर करें। यदि आपको इसमें कोई त्रुटी दिखे तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

  • ऊँट पर निबंध
  • मोर पर निबंध
  • तोते पर निबंध
  • बाघ पर निबंध

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Leave a comment जवाब रद्द करें.

essay on rabbit in hindi

खरगोश पर निबंध- Essay on Rabbit in Hindi Language

In this article, we are providing information about Rabbit in Hindi- Short Essay on Rabbit in Hindi Language. खरगोश पर निबंध- Khargosh par Nibandh.

खरगोश पर निबंध- Essay on Rabbit in Hindi Language

खरगोश धरती पर रहने वाला जीव है। इसकी बहुत सी प्रजातियाँ पाई जाती है। यह सफेद काले और भूरे रंग में पाया जाता है। इसकी आँखे गोल और बड़ी होती है। इसके दो बड़े दाँत बाहर निकले हुए होते हैं और इसके कान भी बहुत बड़े होते हैं। यह स्वभाव से चंचल होता है और हर समय चंचल रहता है। इसके शरीर पर बहुत ही मुलायम बाल होते हैं। इसकी एक छोटी पूँछ भी होती है। खरगोश की औसतन आयु 10 वर्ष होती है। लेकिन शिकारियों के कारण यह एक साल ही जी सकते हैं। मादा खरगोश एक समय में 9 बच्चों को जन्म देती है। खरगोश हर समय उछल कुद करते रहते हैं।

खरगोश के चार पैर होते हैं। इसकी 8 प्रजातियाँ पाई जाती है। इसके 28 दाँत होते है जो कि पूरे जीवन बढ़ते ही रहते हैं। खरगोश से अंगोरा नाम की ऊन प्राप्त होती है। खरगोश 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते है। इनकी सुनने की शक्ति बहुत अधिक होती है। इनका दिल बहुत तेजी से दड़कता है। वैसे तो खरगोश पूरे विश्व में पाए जाते हैं लेकिन यह मुख्य रूप से दक्षिण अमेरिका में पाए जाते हैं। खरगोश शाकाहारी होते हैं। यह अनाज और फल खाते हैं और खाने में इन्हें सबसे ज्यादा गाजर पसंद है। खरगोशों को किसी भी चीज का ईधर उधर होना पसंद नहीं इसलिए यह दिमाग में हर जगह का नक्शा बना लेते है। इनकी याद्दाश्त बहुत ही कमाल की होती है। खरगोश को समूह में रहना बहुत ही पसंद होता है। जब यह पैदा होते है तो इनके शरीर पर बाल नहीं होते हैं लेकिन बाद में उग जाते हैं। हर दो साल बाद इनके बाल जड़ जाते हैं और उसी स्थान पर दोबारा बाल आ जाते हैं। खरगोश हर समय चोकन्ना और चुस्त रहते हैं। इन्हें हल्की सी आहट का भी पता लग जाता है। यह जमीन में बिल बनाकर रहते हैं।

खरगोश एक दुसरे की सहायता भी करते हैं। इनका बड़े पैमाने पर पालन भी किया जाता है। लोग उनके माँस को खाते हैं। खरगोश के कान 10 सेंटीमीटर तक लंबे होते हैं और इनका प्रजनन काल 30 दिन का होता है। खरगोश बच्चों को बहुत पसंद होते हैं। लोग खरगोश को घर में पालतू जानवर बनाकर भी रखते हैं। जन्म के 11 दिन तक खरगोश के बच्चे चल नहीं सकते लेकिन 14-15 दिन में वह खुद से खाना पीना भी सीख जाते हैं। खरगोश नीडर होते हैं।

#Rabbit Essay in Hindi

राष्ट्रीय पक्षी मोर पर निबंध- Essay on Peacock in Hindi

तोते पर निबंध- Essay on Parrot in Hindi

बतख पर निबंध- Essay on Duck in Hindi

ध्यान दें – प्रिय दर्शकों Essay on Rabbit in Hindi Language (Article)आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ।

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Now Trending:
  • Nepal Earthquake in Hind...
  • Essay on Cancer in Hindi...
  • War and Peace Essay in H...
  • Essay on Yoga Day in Hin...

HindiinHindi

Essay on rabbit in hindi – meaning, information खरगोश पर निबंध.

Everything about Rabbit in Hindi (Khargosh) – आज हम बहुत ही प्यारे जानवर खरगोश के बारे में आप सभी को बताने जा रहे है। इस article में हम आपके साथ साँझा करेंगे Rabbit information in Hindi Wikipedia. Read information about Rabbit animal in Hindi language as we are going to post rabbit meaning in Hindi, information about Rabbit in Hindi Wikipedia. Read essay on Rabbit in Hindi along with its meaning and information.

Rabbit Meaning in Hindi – खरगोश (Khargosh)

hindiinhindi Rabbit in Hindi

Essay on Rabbit in Hindi Language

Essay on Rabbit in Hindi 100 Words

खरगोश एक पालतू जानवर होता है, जो एक चौपाया जानवर है। खरगोश एक शाकाहारी जानवर होता है, जो खास और फल खाता है। इनके अलावा खरगोश को भोजन में गाजर सबसे ज्यादा पसंद है। इनके बड़े-बड़े कान और बड़ी गोल आंखें होती हैं। एक पूंछ होती है जिसे अंग्रेजी में बॉब (BoB) कहा जाता है। खरगोश विभिन्न रंगों में पाया जाता है जैसे कि सफेद, काला और गोरा। देखने में खरगोश बहुत सुंदर होते है। इनके बाल बहुत ही ज्यादा मुलायम होते हैं जिसके इसी के कारण इसका शिकार किया जाता है। विश्व में सबसे अधिक खरगोश दक्षिण अफ्रीका में पाए जाते हैं। इनकी आयु लगभग 10 वर्ष की होती है। दौड़ने के मामले में यह बहुत ही तेज होते हैं।

नर खरगोश को buck और मादा खरगोश को doe कहा जाता है। इनके लगभग 28 दांत होते हैं। खरगोश के दांत जीवन भर बढ़ते ही रहते हैं। विश्व के सबसे बड़े खरगोश का नाम डेरियस है जो UK में रहता है।

Essay on Rabbit in Hindi 200 Words

मेरा पसंदीदा जानवर खरगोश है। यह एक पालतू जानवर है। कुत्ते और बिल्ली के बाद खरगोश बहुत ही मशहूर पतलू जानवरो में से एक है। यह छोटा सा जानवर पूरी दुनिया में पाया जाता है, बस फर्क इतना है की कही ज्यादा पाया जाता है और कही कम। खरगोश अलग अलग रंगो में पाया जाता है जैसे की सफ़ेद, कला और भूरा। दुनिया भर में खरगोश की लगभग 30 प्रजातिया पाई जाती है। पूरी दिनया में खरगोश सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका में पाए जाते है। खरगोश एक चौपाया जानवर है और शाकाहारी भी।

खरगोश घास और फल खाते है पर गाजर इनका मनपसंदीदा भोजन है। भागने में खरगोश बहुत तेज़ होते है। यह 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकते है। यह बहुत चुस्त और फुर्तीले होते है। बिलकुल छोटी सी आहट भी इनके सुनाई देती है। खरगोश के बड़े बड़े काम और बड़ी बड़ी आंखे होती है। खरगोश की एक पूंछ भी होती है जिसे बॉब कहते है। इसकी आयु लगभग 10 वर्षो की होती है। खरगोश का वजन लगभग 2  किलो के करीब होता है और यह ज्यादातर समूहों में रहना पसंद करते है। खरगोश के बाल बहुत मुलायम होते है और इसी कारन इनका शिकार किया जाता है। ज्यादा शिकार होने के कारन आज इनकी संख्या कम हो गई है।

Essay on Rabbit in Hindi 250 Words

खरगोश छोटा सा स्तनपायी है यह छोटा सा जानवर संसार के हर कोने में पाया जाता है कहीं ज्यादा कहीं कम। ख़रगोश ज्यादातर जंगलों ,खेतों , घास के मैदानों में रहना पसंद करते हैं और यह ज्यादातर जमीन में गड्ढा बनाकर रहते है। ससारभर में खरगोश की 30 प्रजातियां पायी जाती हैं। मादा ख़रगोश समागम के दिनों में 30 दिनों के पश्चात 5 से लेकर 12 बच्चों को जन्म देती है। 15 दिन तक अपने बच्चों को दूध पिलाने के बाद मादा ख़रगोश पुन: नर खरगोश से प्रजनन के लिए तैयार हो जाती है। मादा खरगोश के द्वारा यह कर्म 5 वर्षों तक चलता रहता है।

खरगोश के कान बड़े -बड़े होते हैं जो लगभग 10 सेंटीमीटर तक लम्बे होते हैं। ख़रगोश की उम्र लगभग 10 से 12 वर्षों तक होती है। ख़रगोश के दांत उसके जीवन काल के दौरान बड़ते रहते हैं। ख़रगोश का वजन 2 किलोग्राम तक होता है।

खरगोश के रहने के लिए जगह कम होने और मनुष्य दवारा इनका शिकार करने पर यह आज के समय में बहत कम दिखाई देते हैं। और शिकारियों के शिकार करने की वजय से खरोश ज्यादातर 1 वर्ष से ज्यादा नहीं जी पाते हैं। खरगोश 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकते हैं। खरगोश के 28 दांत होते हैं। खरगोश खास करके समूहों में रहना पसद करते है। खरगोश दिन और रात में चुस्त बने रहते हैं छोटी सी आहट भी उन्हें सुनाई दे देती है। बड़े पैमाने पर खर्गोश पालन का धंधा किया जाता है इससे मांस की और अंगोरा उन की प्राप्ति होती है।

Essay on Rabbit in Hindi 300 Words

खरगोश बहुत ही सुंदर ,शांत और प्यारा, जानवर है। यह अपनी चंचलता और सुंदरता के कारण सभी का मन मोह लेता है। बच्चों को खरगोश बहुत पसंद आता है। खरगोश स्तनपायी होते है| खरगोश के चार पैर होते है। खरगोश के कानो की लम्बाई अधिक बड़ी होती है। खरगोश के आँखों का आकार गोल होता है। खरगोश की छोटी सी पूँछ रहती है। खरगोश शाकाहारी जीव है। गर्मी के महीनों के दौरान, खरगोश जादातर जड़ी बूटी, मटर, घास, तिपतिया घास, सलाद और साग इत्यादि खाना बहुत पसंद करते है।

वही सर्दियों के महीनों में, खरगोश टहनियाँ, छाल और कलियों को खाते है। खरगोशो का प्रिय भोजन “गाजर” है। खरगोश जादातर बिल ‘ में रहते हैं, उन्हें साफ़ जगह बेहद पसंद रहती है। खरगोश बहुत दूर तक कूद सकता है। खरगोश विभिन्न प्रकार की ध्वनियाँ बना सकता है। खरगोश बहुत सामाजिक, प्यार करने वाले और मनुष्यों से जुड़े हुए जीव हैं। खरगोश के पालनेवाले घर को बाड़ा कहा जाता है। विश्व के आधे से जादा खरगोश उत्तर अमेरिका में पाए जाते है। मादा खरगोश एक बार में ४ से १२ बच्चे को जन्म दे सकती है। खरगोश कई रंगों में पाये जाते है।

जैसे सफ़ेद, काले, भूरे प्रमुख रंग होते हैं। खरगोश के बाल काफी नरम तथा मुलायम होते है। कछुआ और खरगोश की कहानी तो सभी को पता है। खरगोश की औसत आयु ८ से १० साल होती है। खरगोश शिकार किये जाने वाला जानवर हैं। लोमड़ी, कुत्ते, भालू, रैकोन, मिंक,वीसल्स और सांप जैसे जानवर खरगोश के दुश्मन होते है। खरगोश एक बहुत ही मासूम और बिलकुल भी हानिकारक जीव नहीं होते है। हमे उनका संरक्षण करना चाहिए। खरगोश का आज बड़े पैमाने पर शिकार किया जा रहा है जिसके कारन इनकी दुनिया में गिनती कम होती जा रही है। विश्व भर की सरकारों को इस सख्ती से नए कानून बनाकर खरगोशो को बचाना पड़ेगा नहीं तो वह दिन दूर नहीं की यह दुनिया से लुप्त हो जाएंगे।

#Rabbit Information in Hindi Wikipedia #Rabbit Information in Hindi

Information about Rabbit in Hindi या और जानवरों के बारे में कुछ अन्य रोचक बातें जानने के लिए जुड़े रहे हमारे इस Hindiinhindi blog के साथ।

Read more – Dog in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे  फेसबुक  पेज को लाइक करे। Thanks.

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)

About The Author

essay on rabbit in hindi

Hindi In Hindi

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

HindiinHindi

  • Cookie Policy
  • Google Adsense

दा इंडियन वायर

खरगोश के बारे में रोचक तथ्य, जानकारी

essay on rabbit in hindi

By दृष्टि जैन

खरगोश के बारे में जानकारी facts about rabbits in hindi

विषय-सूचि

इस लेख में खरगोश के बारे में कुछ जानकारी और रोचक तथ्य के बारे में चर्चा करेंगे।

खरगोश के बारे में रोचक तथ्य (facts about rabbit in hindi)

  • हर साल एक मादा खरगोश कम से कम नौ बच्चों को जन्म देती है।
  • इंसान खरगोश को उसके फर के लिए मार देते हैं। ये बहुत दुख की बात है कि इन मामलों में इस जानवर को तरह-तरह के तक्लीफ को सहना पड़ता है।
  • कुत्ते और बिल्लियों से ज़्यादा, खरगोश को एक छत्त की ज़रूरत होती है।
  • अगर हम इनके रोज़ की आदतों में दखल देने की कोशिश भी करें, तो खरगोश हम पर हमला कर सकती है।
  • खरगोश सबसे ज़्यादा फुर्तीले भोर के समय में, और शाम के समय में होते हैं। बाकी के समय में वे आराम कर रहे होते हैं।
  • खरगोश के लिए अलग तरह के चिकित्सक होते हैं।
  • इनके शरीर और फर को हर रोज़ झाड़ना पड़ता है।
  • खरगोश, इंसानों की तरह आसानी से बोर हो जाते हैं।
  • इनके दाँत और नाखुन बढ़ते ही रहते हैं। इसलिए इनका बहुत ज़्यादा ध्यान रखना पढ़ता है।
  • बिना सावधानी के, एक खरगोश को बाहर नहीं जाना चाहिए। इससे उसको खतरा हो सकता है।
  • खरगोश हमेशा ही अपने आप को बहुत ताकतवर बताने की कोशिश में लगे रहते हैं।
  • अगर ये बीमार होते हैं, तो वे इस बात को छुपाने की पूरी कोशिश करते हैं।
  • हर खरगोश एक दूसरे से किसी ना किसी तरह अलग होता ही है।
  • खरगोश बहुत ही संवेदंशील होते हैं, और इसके कारण छोटे बच्चों को इनसे दूर रखना चाहिए।
  • खरगोश बहुत ही समझदार और चालाक होते हैं।
  • खरगोश और घोड़े, बहुत सामान्य हैं। इनके आँख़, दाँत, और कान बहुत मिलते हैं।
  • खरगोश उनके जन्म के समय में अंधे होते हैं।
  • ये जानवर 10-12 साल, या उसके ऊपर के उम्र तक जीवित रह सकते हैं।
  • बिल्लियों की तरह, खरगोश अपने आप को साफ रखता है।
  • खरगोश को स्वस्थ रहने के लिए दिन में कम से कम 4 घंटे व्यायाम और खेल की ज़रूरत होती है।
  • एक खरगोश के कान बहुत ही तेज़ होते हैं। वे एक ही बार में दो दिशाओं से आवाज़ सुन पाते हैं।
  • खरगोश के दाँत बहुत ही मज़बूत होते हैं, और ये कभी बढ़ना बंद नहीं करते।
  • इनके करीबन 45 प्रकार होते हैं।
  • इनका जीवन काल लगभग 10 साल का होता है, लेकिन सिर्फ अगर उसका अच्छे से ध्यान रखा जाए।
  • इनकी आवाज़ बिल्लियों से मिलती है।
  • खरगोश उलटी नही कर सकते हैं।
  • खरगोश का मांस लाल नहीं, सफेद होता है।
  • एक खरगोश अपने बच्चे को दिन में सिर्फ पाँच मिनट खाना खिलाती है।
  • ये वहाँ रहना पसंद करते हैं, जहाँ ठंडक हो।
  • खरगोश की नज़र भी बहुत तेज़ होती है। ये असानी से अपने पीछे भी देख पाते हैं।

खरगोश के बारे में अन्य जानकारी (more facts about rabbit in hindi)

  • जब खरगोश खुश होते हैं, ये कूदते हैं।
  • खरगोश के सिर्फ 28 दाँत होते हैं।
  • दुनिया का सबसे भारी खरगोश का वज़न लगभग 22 किलो है।
  • ये तेज़ी से दौड पाती हैं।
  • खरगोश से जुड़ी, पंचतंत्र की कहानी बनी है।
  • दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश 16 साल का था।
  • खरगोश 36 इंच की ऊँचाई तक कूद सकते हैं।
  • खरगोश को हमेशा ज़्यादा फाइबर और कम प्रोटीन की चीज़ें खाना चाहिए।
  • दिन के कई घंटे ये घास खाते हैं। ये पूरी तरह से शाकाहारी होते हैं।
  • घास के अलावा ये फल, फल के बीज, और सब्ज़ियाँ जैसी चीज़ें भी खाते हैं।
  • जब इन्हें किसी के साथ रखा जाए, तो खरगोश बहुत खुश हो जाते हैं।
  • ये कुत्ते और बिल्ली जैसे अन्य जानवर के साथ भी रहना पसंद करते हैं।
  • इन्हें उल्लू और चील जैसे पक्षियों से बड़ा खतरा है।
  • इनके कान 4 इंच लम्बे होते हैं।
  • खरगोश सिर्फ घर में पाले नहीं जाते हैं। ये जंगल में भी रहते हैं।
  • जो खरगोश जंगल में रहते हैं, वे ज़मीन के नीचे एक गढा बनाकर, वहाँ रहते हैं।
  • जब इनका जन्म होता है, तो इनकए शरीर पर फर नहीं होता है।
  • दिन में एक खरगोश कम से कम 18 बार सोता है।
  • साल भर में इनके दाँत कम से कम 49 इंच बढ़ते हैं।
  • खरगोश बहुत ही कम रंग को पहचान पाते हैं। लाल और हरा उन में से एक हैं।
  • खरगोश अपने साथियों को और इंसानों को, अपना प्यार जताने के लिए चाटते हैं।
  • आगे के पैर पर, इनके 5 उंगलियाँ होतीं हैं, और पीछे के पैर पर 4। कुल मिलाकर, इनके 18 पैर की उंगलियाँ हैं।
  • खरगोश को पसीना नहीं आता है।
  • एक मिनट में एक खरगोश का दिल 150-200 बार धड़कता है।
  • खरगोश तैर सकते हैं, लेकिन ज़्यादातर खरगोशों को तैरना पसंद नहीं है।
  • जब हम एक खरगोश को पकड़ते हैं, या खरगोश परेशान हो, तो उसके बाल झड़ते हैं।
  • ये अपनी आँखें खुली रखकर सो सकते हैं।

अगर आपका इस विषय में कोई भी सवाल या सुझाव हो , तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

Related Post

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 की थीम ‘विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक’ हुआ लॉन्च, मौसम विभाग ने मनाया 150वां स्थापना दिवस, इसरो 21 अक्टूबर को गगनयान टेस्ट वाहन अंतरिक्ष उड़ान का आयोजन करेगा: डॉ. जितेंद्र सिंह, 26 thoughts on “खरगोश के बारे में रोचक तथ्य, जानकारी”.

Maine abhi ek pair khargosh khareede hain hamaare ghar mein ek chhota bachcha hai kya rabbits ko usse khelne nahi dena chahiye?

Khelne dena chahiye

खरगोश के बच्चे की देखभाल कैसे करनी है? मेरे पास एक सफ़ेद खरगोश है.

Kya hum khargosh ko nehla saktey h

Nhi rabbit ko nhlana nhi chahiye bilkul bhi

Rabbit ko happy kaise rakhe iska kuch upay bataiye

Care karke happy rakho

Kya rabbit Pani pite hai.yadi Han to Kitna aur kitni bar

Bohat kam peete hai

बीना पानी के खरगोश कितने घन्टे रहे सकता है

mara khargosh 3-4din sa ekdam chup batha rahata ha or kapta rahata ha

Wo darr raha hai usko andar rakhe aur shor mat machaye usko shanti pasand hai or uske head par hath ferte rahe

Jab khargosh mar jate hai to unki body kaisi ho jati hai aur kya karna chahiye

Insano ki tarah unki body bhi akad jati hai….wo jis condition me hote h wse hi body tight ho jati h

Khargosh priad me hote h

Mere Ghar me do khargosh he dono abhi medium size ke he unhe pissu ho gaye he Isliye vo khujala karte he Pls pissu hatane ka upaay Bataye 🙏🙏😔😔

Mere khargosh ko pissu ho gaye Pls kuch upaay Bataye

Khargosh apne baccho ko kitne baar din me dudh pilati hai

Khargosh first Pal kitne din mein khata hai aur bachcha deta hai

Khargosh ek saal me kitni baar bache dete h mtlb baccho k peda hone k kitne din bad dobara pregnant ho jate h

Mere paas 2 bunny h ….jinme se 1 dusre bunny ke baal nichta hai….Aisa q ?

I also have a rabbit . One year old. 1.Kya usko nehla sakte hai. 2.Kabhi kabhi uski potty bahut patli ho Jati hai. Kya karna chahiye

Mere ghr me female rabbit ne babies de diye toh ab 30 rabbits h? Please suggest kare unhe kaise ache logo aurr gharo me de sakte h? Ab saare 4 months se zyada k h

Peter Hase frisst Kingkangkong ohne Pratschel-Watschel May (Oonas und Babas Insel)

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

जर्मनी अफ्रीका में महामारी को रोकने के लिए 100,000 एमपॉक्स वैक्सीन खुराक दान करेगा

Landslide in kerala: वायनाड भूस्खलन- प्राकृतिक हादसा या मानव जनित, paris olympic 2024: “जलवायु आपातकाल” के बीच ऐतिहासिक आयोजन, 25 जुलाई को मनाया जायेगा संविधान हत्या दिवस – अमित शाह.

Home » Animals » खरगोश के बारे में रोचक जानकारी Information About Rabbit In Hindi

खरगोश के बारे में रोचक जानकारी Information About Rabbit In Hindi

Information about rabbit in hindi खरगोश के बारे में जानकारी.

दोस्तो, आज जिस जानवर के बारे में Information About Rabbit In Hindi आपको बताने जा रहा हु वो बहुत ही प्यारा और रोचक है। उछलते कूदते ये जीव आपको कही पर भी देखने को मिल जाएंगे। ये खूबसूरत जीव है खरगोश तो आइये दोस्तों खरगोश Rabbit की बात करते है।

Essay On Rabbit In Hindi खरगोश पर निबंध –

1. खरगोश लेपोरीडी फैमिली से ताल्लुक रखता है। खरगोश का बच्चा जब पैदा होता है तब उसके बाल नही होते है।

2. खरगोश की दुनियाभर में 8 प्रजातिया पायी जाती है।

3. नर Khargosh को बक्स और मादा को डॉक्स कहा जाता है।

4. खरगोश Rabbit के कान बहुत लम्बे होते है लगभग 10 सेंटीमीटर होते है।

5. खरगोश की आंखे भी बड़ी बड़ी होती है और खरगोश के एक पूँछ भी होती है जिसको बॉब कहा जाता है।

6. खरगोश का वजन 2 किलो तक होता है। खरगोश एक शाकाहारी जानवर है जो फूल, पत्तियां और वनस्पति खाता है। गाजर इनका पसंदीदा भोजन है।

7. खरगोश Rabbit अलग अलग रंगों में पाया जाता है। यह मुख्यता काले, सफेद और भूरे रंग में होते है।

8. मादा खरगोश एक बार मे 9 से ज्यादा बच्चो को जन्म देती है।

Khargosh Information In Hindi –

9. करीब 2 सफ्ताह तक खरगोश के बच्चे आंख नही खोलते है।

10. Khargosh के जबड़े में दांतो की संख्या 28 होती है और इसके आगे के दो दांत लम्बे और बड़े होते है। इसके दांत जीवनभर बढ़ते ही रहते है।

11. खरगोश का शिकार अत्यधिक होता है जिससे ये लम्बा नही जी पाते है। सामान्य खरगोश का जीवनकाल 10 से 12 वर्ष होता है।

12. खरगोश Rabbit की रफ्तार बहुत तेज होती है लगभग 60 किलोमीटर प्रति घण्टा।

13. खरगोश को पालतू बनाना आसान है और यह खूबसूरत होने की वजह से पाला भी जाता है।

14. खरगोश का दिल 1 मिनट में 135 बार धड़कता है।

15. खरगोश Rabbit पालन भी किया जाता है जिससे अंगोरा ऊन का उत्पादन होता है।

16. विश्व मे सबसे ज्यादा संख्या में खरगोश दक्षिण अमेरिका में पाये जाते है। खरगोश जंगलों, खेतो, घास के मैदानों में ज्यादा पाये जाते है। खरगोश जमीन में गड्डा बनाकर रहते है।

यह भी पढ़े – 

  • भालू की जानकारी 
  • हिरन के बारे में जानकारी 
  • बत्तख की जानकारी 

खरगोश के बारे में  Information About Rabbit In Hindi पोस्ट कैसी लगी और अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट Rabbit Information In Hindi को शेयर जरूर करे। Essay On Rabbit In Hindi

Related Posts

कतला मछली क्या है? Catla Fish Facts And Information

Electric Eel Fish In Hindi | बिजली का करंट देने वाली मछली

Mudskipper fish Facts | जमीन पर चलने वाली मछली

रैकून क्या है? तथ्य | Raccoon Animal In Hindi

What Is Wolverine Animal? वूल्वरिन | Facts & Information

हिमालयन मोनाल पक्षी | Monal Bird Information And Facts

Information About Bison Animal In Hindi | बायसन प्राणी

' src=

Knowledge Dabba

नॉलेज डब्बा ब्लॉग टीम आपको विज्ञान, जीव जंतु, इतिहास, तकनीक, जीवनी, निबंध इत्यादि विषयों पर हिंदी में उपयोगी जानकारी देती है। हमारा पूरा प्रयास है की आपको उपरोक्त विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक सही ज्ञान मिले।

1 thought on “खरगोश के बारे में रोचक जानकारी Information About Rabbit In Hindi”

Leave a comment cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

खरगोश के बारे में ८५ रोचक तथ्य | Rabbit In Hindi (85 Interesting Facts And Information)

About Rabbit In Hindi | Information About Rabbit In Hindi

Amazing Facts About Rabbit In Hindi

Table of Contents

Rabbit In Hindi : लंबे कानों और सामने के बड़े दांतों वाला छोटा सा सुंदर जीव है खरगोश ( Rabbit ), जो अपनी चंचल प्रवृत्ति के कारण सबको बहुत प्यारा लगता है. यह लेपोरीडी ( Leporidae ) परिवार का एक छोटा स्तनपायी जानवर है, जिसमें खरहा ( Hare ) और पिका ( Pika ) भी सम्मिलित है. जंगलों, घास के मैदानों, मरूस्थलों और पानी वाले इलाकों में ये मुख्य रूप से पाए जाते है. आज इस लेख में आप आपसे खरगोश के बारे में 85 रोचक जानकारियाँ ( 85 Interesting Information On Rabbit ) शेयर कर रहे हैं. आइये जानते हैं खरगोश के बारे में रोचक तथ्य ( Interesting Facts About Rabbit ) :   

Scientific Specification Of Rabbit

खरगोश का वैज्ञानिक वर्गीकरण 

 प्राणी (Animalia)
 रज्जुकी (Chordata)
 कशेरुकी (vertebrata)
 स्तनधारी (Mammalia)
 खरहारुपी (Lagomoepha)
 खरहादृष्ट (Leporidae) in part

01-10 Interesting Facts About Rabbit In Hindi

1. दुनिया में पालतू खरगोश ( Domestic Rabbit ) की लगभग 305 और जंगली खरगोश की लगभग 13 प्रजातियाँ हैं.

2. खरगोश मनुष्य की तरह स्तनधारी (mammals) जीव हैं. मनुष्यों की तरह वे भी गर्म रक्त वाले होते हैं. उनमें बाल या फर होते हैं. वे बच्चे जन्मते हैं तथा मादाएं अपने बच्चों के लिए दूध का उत्पादन करती हैं.

3. 1912 के पूर्व खरगोश रोडेंट्स अर्थात् चूहे और गिलहरी के श्रेणी में सम्मिलित किये गये थे. लेकिन बाद में उन्हें लैगोफार्मा अर्थात् खरहा (Hare) और पिका की श्रेणी में सम्मिलित कर लिया गया.

4. अंटार्कटिका ( Antarctica ) महाद्वीप को छोड़कर खरगोश ( Khargosh ) दुनिया के हर स्थान में पाए जाते हैं.

5. दुनिया के आधे से अधिक खरगोश उत्तरी अमेरिका ( North America ) में पाए जाते हैं.

6. वैज्ञानिक मानते हैं कि खरगोशों की उत्पत्ति यूरोप और अफ्रीका में हुई थी. तीव्र प्रजनन में समर्थ होने के कारण वे शीघ्र ही पूरी दुनिया में फैल गए. हाल की के कुछ सालों में खरगोशों को उन द्वीपों और दूरदराज के क्षेत्रों में ले जाया गया है, जहाँ वे स्वाभाविक रूप से नहीं पहुँच पाए थे.

7. मध्य युग के आरंभ से मनुष्यों ने खरगोशों को पालना शुरू कर दिया था. उस दौरान वे पशुधन (livestock) के रूप में रखे जाते थे. उस समय खरगोशों के रंग, आकार, या फर पैटर्न में कई विविधताएं नहीं पाई जाती थीं.

8. खरगोश की औसतन लंबाई 40-50 cm होती है और वजन 1.5-2.5 Kg होता है.

9. मादा खरगोश को ‘ doe ’ कहा जाता है. नर खरगोश को ‘ buck ’ कहा जता है. ‘doe’ और ‘buck’ व्यस्क हिरणों को भी कहा जाता है. लेकिन खरगोशों के बच्चों को को हिरण के बच्चों की तरह ‘ fawns ’ नहीं कहा जाता है. उन्हें ‘ kits ’ कहा जाता है.

10. पालतू खरगोश का जीवनकाल लगभग 8 साल होता है. अच्छा पोषण मिलने पर वह 10 से 12 साल तक भी जीवित रह सकता है. लेकिन जंगली खरगोश 2 या 3 वर्षों से अधिक जीवित नहीं रह पाते.

11-20 Interesting Information Of Rabbit In Hindi

11. खरगोशों के सिर्फ पंजों में ही पसीना आता है.

12. घोड़ों की तरह खरगोश भी उल्टी करने में असमर्थ होते हैं.

13. खरगोशों की दृष्टि क्षमता तीव्र होती है. सिर पर ऊँचाई में दोनों साइड पर स्थित होने के कारण वे अपने आसपास लगभग 360 डिग्री में देख सकते हैं. यही कारण है कि खरगोश से छुप पाना लगभग असंभव होता है. वे अपने सिर के ऊपर भी देख सकते हैं.

14. खरगोशों ( Rabbits ) के चेहरे के ठीक सामने और नाक के ऊपर 10 डिग्री का एक blind spot होता है. इसलिए बहुत करीब से वह चीज़ों को अच्छी तरह देख नहीं पाते. वे दूर से चीज़ों को बेहतर ढंग से देख सकते हैं.

15. खरगोश कलर ब्लाइंड नहीं होते, लेकिन लाल रंग ठीक से न देख पाने के कारण रंगों को देखने की उनकी क्षमता सीमित होती है.

16. खरगोश दिन में 1 से 18 बार तक झपकी लेते हैं और लगभग 8 घंटे सोते हैं. वे अपनी आँखें खोलकर भी सो सकते हैं.

17. खरगोशों के फेफड़े ( Lungs ) एक जैसे नहीं होते हैं. उनके बाएं फेफड़े में 2 lobes होते हैं, जबकि दाएं में 4. इस कारण खरगोशों का बांया फेफड़ा दायें से काफी छोटा होता है. लेकिन जब तक स्वस्थ हों, तो इन्हें सांस लेने में कोई कठिनाई नहीं होती.

18. खरगोश का दिल 1 मिनट में 120-150 बार धड़कता है.

19. खरगोश के दांत जीवन भर बढ़ते रहते हैं. यही कारण है कि वे हमेशा कुछ न कुछ चबाते हुए देखे जा सकते हैं. इस तरह वे अपने दांतों को घिसते रहते हैं. यदि रोगवश या अन्य किसी कारणवश वे चबा न सके, तो उनके दांत मुँह के बाहर आ जायेंगे या उनके होंठों को भेद देंगे.

20. खरगोशों में लगभग 100 मिलियन गंध कोशिकायें होती हैं. इस तरह उनकी सूंघने की शक्ति तेज होती है. वे जमीन में दबा भोजन भी आसानी से सूंघ सकते हैं.

21-30 Interesting Information On Rabbit In Hindi

21. मनुष्यों की तरह खरगोश भी मीठा, खट्टा, नमकीन और कड़वा स्वाद ले सकते हैं. उनकी छोटी जीभों पर लगभग 17,000 स्वाद कलिकाएं (taste buds) होती हैं, जिनके द्वारा ख़रगोश इन समस्त स्वादों में अंतर जान पाते हैं. जंगल में इन स्वाद कलिकाएं की मदद से वे विषैले और समान्य पौधों में भी अंतर कर सकते हैं.

22. खरगोशों की श्रवण शक्ति तीव्र होती है. खरगोश 2 मील दूर तक की आवाज़ आसानी से सुन सकते हैं. इससे उन्हें शिकारियों का पता लगाने में मदद मिलती है.

23. खरगोश अपने कान 180 डिग्री तक मोड़ सकते हैं. इसका अर्थ यह हुआ है कि वे सामने से, साइड से और सीधे अपने पीछे से आ रही आवाज़ को आसानी से सुन सकते हैं.

24. तेज हवा खरगोश की सुनने की क्षमता में हस्तक्षेप कर सकती है. जब तेज हवा चल रही होती है, तब जंगली ख़रगोश अपनी भूमिगत मांद में रहते हैं. पालतू खरगोशों को खुली खिड़की से आने वाली हवा या कमरे में चलता हुआ पंखा परेशान कर सकता है.

25. सभी खरगोश हमेशा हाई अलर्ट पर रहते हैं. सोते समय या आराम करते समय भी उनकी इन्द्रियाँ खतरे के प्रति सचेत रहती है.

26. खरगोश केवल अपनी नाक से ही सांस लेते हैं. मुँह से सांस लेना मुश्किल होने के कारण नाक बंद हो जाने की स्थिति उनके लिए गंभीर हो सकती है.

27. अधिकांश खरगोशों को तैरना पसंद नहीं है, हालांकि वे शारीरिक रूप से तैरने में सक्षम होते हैं. Marsh Rabbit कुशल तैराक होता है. वह पानी और दलदली वातावरण के पास निवास करता है.

28. खरगोश 2 फीट से अधिक ऊँचाई तक हवा में कूद सकते हैं. कईयों को तो लगभग 4 फीट ऊँचाई तक कूदते हुए देखा गया है. क्षैतिज ( Horizontal ) दूरी में वे 9 फीट तक की दूरी तक कूद सकते हैं.

29. खरगोश उदास हो सकते हैं या अवसाद (depression) में जा सकते हैं. वे अपने साथियों के चले जाने पर शोक मनाते हैं. यदि उनके साथ खेला न जाये, तो वे अकेलापन महसूस करते हैं. अवसाद (depression) में घिरा खरगोश खाना, पीना और संवरना बंद कर देता है.

30. अवसाद (Depression) में घिरे खरगोश अपने फ़र नोच सकते हैं, अपने पैरों को चबा सकते हैं या अन्य तरीकों से स्वयं को नुकसान पहुँचा सकते हैं. यदि पालतू खरगोशअचानक खुद को चोट पहुँचाना शुरू कर दे, तो हो सकता है कि उसे आस-पास के वातावरण को कोई चीज तनाव दे रही है.

31-40 Interesting Rabbits Information In Hindi

31. खरगोश शाकाहारी होते हैं. हालांकि भोजन की उपलब्धतता कम होने पर कुछ जंगली खरगोशों को मृत जानवरों के अवशेष खाते देखा गया है.

32. जंगली खरगोशों बहुत पेटू होते हैं और अपने जागने का अधिकांश समय खाद्य पदार्थों की खोज और खाने में व्यतीत करते हैं. कुछ स्थानों पर खरगोशों का बड़ा परिवार एक ही रात में खेत में खड़ी पूरी फसल खा सकता है.

33. खरगोशों को शर्करा युक्त पदार्थ या मानव के खाद्य पदार्थ नहीं खिलाना चाहिए. वे इन चीजों को सुरक्षित तरीके से पचाने में असमर्थ होते हैं और उन्हें गैस की समस्या हो सकती है. लंबे समय तक जंक फ़ूड खिलाये जाने पर वे कुपोषण से मर सकते हैं.

34. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि खरगोश ( Rabbit ) अपना मल खाते है. खरगोश का पाचन तंत्र बहुत अधिक विकसित नहीं होता. इसलिए बहुत से पोषक तत्व मल द्वारा शरीर से बाहर निकल जाते हैं, जिन्हें वे दोबारा खाकर पचाते हैं और पोषण प्राप्त करते हैं. ये गाय द्वारा की जाने वाली जुगाली की तरह की प्रक्रिया कही जा सकती है.

35. कुछ लोग सोचते हैं कि खरगोश निशाचर हैं. लेकिन यह गलत है. निशाचर प्राणियों में tapetum lucidum होता है, जो खरगोशों में नहीं पाया जाता. इसके बिना खरगोशों के लिए घने अंधेरे में ठीक से देख पाना मुश्किल या असंभव होता है.

36. खरगोश क्रेपसकुलर ( crepuscular) होते हैं. इसका अर्थ है कि वे मध्य-प्रकाश की स्थिति जैसे भोर और शाम में सबसे अधिक सक्रिय हैं. वे दिन का उजाला या बहुत अंधेरी रात पसंद नहीं करते हैं. हालांकि आवश्यकता पड़ने पर वे उन परिस्थितियों में भी रह सकते हैं.

37. खरगोश समूह में रहने वाला जीव है. इनके समूह को ‘ herd ’ कहा जाता है. खरगोश एकांत में असुरक्षित महसूस करते हैं. उनका विकास तब बेहतर होता है, जब उन्हें अन्य खरगोशों या घरेलू पालतू जानवरों के साथ रखा जाता है.

38. जंगली खरगोशों सामूहिक रूप से भूमिगत मांद में रहते हैं. उनकी कई मांद एक-दूसरे से जुड़ी हुई होती है और कॉलोनी का निर्माण करती है, जिसे ‘ rabbit warren ’ कहते हैं.

39. खरगोशों की सबसे बड़ी भूमिगत कॉलोनी यूरोप ( Europe ) में देखी गई थी, जहाँ 450 खरगोश रहा करते थे. वह अपने आप में इंजीनियरिंग कला का एक बेजोड़ नमूना था. लंबी दूरी तक फैली उस कॉलोनी में 2,000 प्रवेश द्वार थे.

40. खरहा ( Hare ) और ख़रगोश ( Rabbit ) एक नहीं होते. Hare जमीन से ऊपर घास के घोंसले में रहते हैं जबकि Rabbit भूमिगत मांद में रहते हैं. जन्म के बाद Hares की आँखें खुली होती है और वे जन्म के कुछ मिनट बाद ही चलने लगते हैं. वहीं जन्म के बाद rabbit अंधे होते हैं और उनके शरीर पर बाल नहीं होते.

41-50 Interesting Facts About Rabbit In Hindi

41. घोड़े और खरगोश में काफ़ी एकरूपता होती है. आकार के अंतर को अनदेखा किया जाये, तो घोड़े और खरगोश की आँखें, कानों और दांतों में समानता होती है. उनका आहार और व्यवहार भी एक समान होता है.

42. मादा खरगोश का गर्भकाल लगभग 30 दिन का होता है.

43. मादा खरगोश एक बार में 5 से 8 बच्चों को जन्म दे सकती हैं. वह आजीवन प्रजनन करने में सक्षम होती है.

44. बच्चों को जन्म देने के बाद मादा खरगोश अपने फर तोड़कर मांद के भीतर बिछाती है. नवजात खरगोशों को जीवन के पहले कुछ दिनों तक पर्याप्त गर्म स्थान की आवश्यकता होती है. फ़र मांद को गर्म रखने का काम करते हैं.

45. जन्म के समय खरगोश के बच्चों की आँखें बंद होती हैं और उनके शरीर पर बाल नहीं होते.

46. खरगोश का विकास बहुत तेजी से होता है. जन्म के लगभग 10 दिन बाद उनकी आँखें खुल जाती है और 3 से 4 सप्ताह के भीतर ही वे इधर-उधर दौड़ने लगते हैं.

47. अधिकांश स्तनधारियों के विपरीत मादा ख़रगोश अपने बच्चों को दिन में सिर्फ़ एक बार दूध पिलाती हैं. खरगोश का दूध समृद्ध और पौष्टिक होता है. चूंकि मादा खरगोश को भोजन के लिए बहुत अधिक समय और ऊर्जा खर्च करनी पड़ती है और उसका आहार भी बहुत पौष्टिक नहीं होता है, इसलिए उनका शरीर बच्चों के लिए सुपर दूध का उत्पादन करता है, ताकि उसे कम मात्रा में भी सारा पोषण मिल सके.

48. मादा खरगोश अपने बच्चों के साथ बहुत कम समय बिताती है. यह उपेक्षा नहीं है. अधिकांश समय उनसे दूर रहकर वास्तव में वे शिकारी जीवों से उनकी रक्षा कर रही होती हैं.

49. लगभग 6 माह का होने पर खरगोश यौन परिपक्वता प्राप्त कर लेते हैं.

50. खरगोश के दौड़ने की रफ़्तार सामान्यतः 25 से 45 मील/घंटे होती है.

51-60 Interesting Rabbits Facts In Hindi

51. दुनिया में सबसे तेज़ खरगोश जैकरैबिट्स ( Jackrabbits ) हैं. उनकी रफ़्तार 45 मील/घंटे तक होती है.

52. दुनिया में सबसे धीमे खरगोश Snowshoe Hare हैं. उनकी रफ़्तार लगभग 25 मील/प्रति घंटे होती है.

53. सबसे ज्यादा शोर करने वाली खरगोश मेक्सिको ( Mexico ) का Volcano Rabbit है. यह दुनिया का दूसरा सबसे छोटा खरगोश भी है, जिसका वजन मात्र 390-600 ग्राम होता है.

54. दुनिया के सबसे छोटे खरगोश Pygmy Rabbits हैं. उत्तरी अमरीका ( North America ) में पाए जाने वाले इन खरगोशों का वजन 375 से 500 ग्राम तक होता है और शरीरिक लंबाई 23.5 से 29.5 से.मी. तक होती है. मादा आकार में नर से कुछ बड़ी होती है. छोटे होने के बाद भी ये खरगोश अविश्वसनीय रूप से तेज़ और फुर्तीले होते हैं.

55. दुनिया में सबसे बड़े पालतू खरगोश Flemish Giant Rabbit हैं, जिनका औसतन वजन 15 पौंड होता है. हालांकि कई बार इनका वजन 22 पौंड तक भी देखा गया है. इसकी लंबाई 4 फीट 3 इंच तक हो सकती है.

56. खरगोश की सबसे ज्यादा संकटग्रस्त प्रजाति Riverine Rabbit है. वर्तमान में 400 से भी कम Riverine Rabbit बचे हैं. यह दुनिया में सबसे ज्यादा लुप्तप्राय स्तनधारियों में से भी माने जाते हैं.

57. खरगोशों की सबसे दुर्लभ प्रजाति Omilteme Rabbit है. वे केवल मैक्सिको में पाए जाते हैं और वह भी बहुत छोटे क्षेत्र में. इनकी संख्या अज्ञात है. ऐसी भी आशंका जताई जाती है कि शायद ये विलुप्त हो चुके हैं.

58. Cottontail Rabbits समूह में आकार में सबसे बड़े ख़रगोश Swamp Rabbits होते हैं. उनका वजन 6 पाउंड तक हो सकता है. इतने वजन के बाद भी वे लगभग 45 मील/घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं.

59. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ( Guinness Book Of World Record ) के अनुसार सबसे लंबी आयु तक जीवित रहने वाला खरगोश तस्मानिया, ऑस्ट्रेलिया ( Tasmania, Australia ) का Flopsy था, जो 6 अगस्त 1964 को पकड़ा गया था और 18 वर्ष 10 माह तक जीवित रहा था.

60. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ( Guiness Book Of World Records ) के अनुसार वर्तमान में सबसे लंबी उम्र का जीवित ख़रगोश Illinois, USA का Mick है, जो 17 वर्ष का है.

61-70 Interesting Facts About Rabbit In Hindi

61. सबसे लंबी दूरी तक छलांग लगाने का विश्व रिकॉर्ड डेनमार्क के ‘yubo’ नामक खरगोश के नाम है. उसने यह रिकॉर्ड 12 जून 1999 को 3 मीटर (9 फ़ीट 9.6 इंच ) की दूरी तक छलांग लगाकर बनाया था.

62. सबसे ऊँचा कूदने का विश्व रिकॉर्ड डेनमार्क के ‘Mimrelunds Tosen’ नामक खरगोश के नाम है. जिसने 28 जून 1997 को 99.5 सेमी (39.2 इंच) की ऊँचाई तक कूदकर यह रिकॉर्ड बनाया था.

63. सबसे लंबे कानों वाला खरगोश California, USA का ‘निप्पर्स गेरिनिमो’ (Nipper’s Geronimo) नामक English Lop प्रजाति का खरगोश था. उसके कान की लंबाई रिकॉर्ड 79 सेमी (31.125 इंच) थी. सामान्यतः खरगोशों के कान की लंबाई 4 इंच तक होती है.

64. खरगोश द्वारा एक बार में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड 24 बच्चों का है. यह रिकॉर्ड दो बार वर्ष 1978 और 1999 में बना था.

65. खरगोशों की अधिकांश प्रजातियाँ समय के साथ तेजी से विकसित हुई हैं. लेकिन Amami Rabbit नामक प्रजाति अब भी अपने प्राचीन पूर्वजों के काफ़ी निकट है. इन्हें “जीवित जीवाश्म” (living fossil) भी कहा जाता है. ये सिर्फ जापान के दो द्वीपों पर पाए जाते हैं. अत्यधिक बाल (फ़र) होने के कारण ये काफ़ी भारी होते हैं.

66. दुर्लभ Sumatran Striped Rabbit केवल इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के बरिसन पहाड़ियों के जंगलों में पाए जाते हैं. वैज्ञानिकों ने मानना है कि खरगोश की यह प्रजाति विलुप्ति के कगार पर है.

67. संयुक्त राज्य अमेरिका ( USA ) में खरगोश तीसरा सबसे लोकप्रिय पालतू जानवर है. खरगोशों की देखभाल करना आसान है और वे कई प्रकार के आकार और रंगों में आते हैं. उनका आकर्षक रूप उन्हें पालतू जीव के रूप में लोकप्रिय बनाता है.

68. खरगोश को प्रशिक्षित किया जा सकता है. वे बिल्ली की तरह litter box का उपयोग करना सीख सकते हैं. वे puppy potty pads का उपयोग करना या pet door के माध्यम से बाहर जाना भी सीख सकते हैं.

69. नर खरगोश को मादा खरगोशों की तुलना में प्रशिक्षित करना अधिक कठिन होता है, क्योंकि वे बहुत अधिक मूत्र उत्सर्जित करते हैं.

70. संकट का इशारा करने या शिकारी जीव के बारे में अपने साथियों को चेतावनी देने के लिए खरगोश अपने पिछले पैरों को जमीन पर मारने लगते हैं.

71-80 Interesting Information About Rabbit In Hindi

71. खरगोशों को खिलौने पसंद होते हैं. वे घास की चटाई, टोकरी और बक्से को चबाना पसंद करते हैं. कुछ खरगोश गेंदों का पीछा करने के खेल का आनंद भी लेते हैं. लुका-छिपी (hide and seek) भी खरगोशों के लिए एक मज़ेदार खेल है. कंबल के नीचे या किसी बॉक्स में खरगोश की पसंदीदा खाने की चीज़ छिपा दें और उसे खोजते हुए देखे. वे इस खेल का भरपूर आनंद लेते हैं.

72. चबाना खरगोशों की प्रकृति है. वे तार और फर्नीचर भी चबा जाते हैं. इसलिए खरगोशों को बिना निगरानी के नहीं छोड़ना चाहिए, अन्यथा उनकी जान ख़तरे में पड़ सकती है.

73. खरगोश याद रखते हैं कि उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया था और वे उसके अनुसार ही आपसे व्यवहार करेंगे.

74. पालतू खरगोश डिमांडिंग हो सकते हैं. एक बार जब वे अपने मालिक से घुल-मिल जाते हैं और उन पर भरोसा करने लगते हैं, तो आश्चर्यजनक रूप से जिद्दी भी हो सकते हैं. कुछ पालतू खरगोश कई बार अपने भोजन को विशेष बर्तनों में परोसे जाने पर जोर देते हैं.

75. 1979 में एक Swamp Rabbit राष्ट्रपति जिमी कार्टर ( Jimmy Carter ) की नाव तक तैर कर पहुँच गया था और अंदर जाने की कोशिश करने लगा था. लोगों ने इसे ‘किलर रैबिट’ (Killer Rabbit) की संज्ञा दी थी. संभवतः वह राष्ट्रपति को चोट पहुँचाने के उद्देश्य से नाव में घुसने के प्रयास में नहीं था. बल्कि शायद किसी शिकारी जीव से बचकर भागने की कोशिश कर रहा था.

76. दुनिया में कई स्थानों पर खरगोशों को प्रजनन क्षमता का प्रतीक (symbol of fertility) माना जाता है. ऐसा उनके छोटे गर्भधारण (केवल 30 दिन) और लगभग 5 से 8 बच्चे एक साथ पैदा करने की क्षमता के कारण है.

77. जापानी संस्कृति में माना जाता है कि खरगोश चंद्रमा पर रहते हैं. यह मान्यता शायद इसलिए है क्योंकि चंद्रमा को देखने पर ऐसा लगता है मानो उसके बाईं ओर एक खरगोश अपने आगे के दो पैरों पर खड़ा है.

78. South-West England के एक देश Dorset एक आइलैंड Isle of Portland में ख़रगोश को अशुभ माना जाता है. वहाँ लोग उसका नाम लेना तक नापसंद करते हैं. वहीं यूरोप (Europe) के कई हिस्सों और उत्तरी अमेरिका ( North Amercia ) में खरगोश को शुभ माना जाता है.

79. यूरोप के कई हिस्सों में सौभाग्य का प्रतीक मानकर लोग ख़रगोश की टांग अपने गले में पहनते हैं.

80. यूरोपियन खरगोश ( Eurpean Rabbit) 18वीं शताब्दी में ऑस्ट्रेलिया में लाये गए. जिनकी संख्या इतनी बढ़ गई कि वे फ़सलों के लिए ख़तरा बन गए. खरगोशों की संख्या नियंत्रित करने के कई असफ़ल तरीके आज़माने के बाद वर्ष 1950 में myxoma virus जनित myxomatosis रोग से उन्हें प्रभावित कर लगभग 500,000,000 खरगोशों को मार दिया गया.

81-85 Interesting Facts About Rabbit In Hindi

81. प्रतिवर्ष लगभग 1 बिलियन खरगोश मांस और फ़र के लिए मार दिए जाते हैं.

82. खरगोशों से ऊन भी प्राप्त किया जाता है. खरगोशों की ब्रीड Angora Rabbi t और Jersey Wooly को ऊन के लिए पाला जाता है. Angora Rabbit प्रतिवर्ष लगभग ३ पौंड ऊन उत्पादित करते हैं, जिनका इस्तेमाल स्वेटर, ग्लव्स और स्कार्फ़ बनाने में किया जाता है.

83. खरगोश का मीट ‘red meat’ न होकर ‘white meat’ होता है. अन्य जानवरों के मीट की तुलना में यह आसानी से पच जाता है.

84. दुनिया में सबसे ज्यादा खरगोश चीन में हैं, लगभग 235 मिलियन.

85. खरगोश के मांस का सबसे बड़ा उत्पादक चीन ( China ) है, जो दुनिया के 40% खरगोश के मांस का उत्पादन करता है.

Friends , आशा है आपको ‘ 85 Interesting Information Of Rabbit In Hindi ‘ रुचिकर लगी होगी. Essay On Rabbit In Hindi  जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like  कर ज़रूर करें. और अपने  Friends  को  Share भी करें. अन्य  Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें  Subscribe कर लें. Thanks .

Read More Animal Facts In Hindi :

लोमड़ी के बारे में 51 रोचक तथ्य 

भेड़िये के बारे में 65 रोचक तथ्य 

बंदर के बारे में ७५ रोचक तथ्य 

ऊँट के बारे में ७१ रोचक तथ्य 

जिराफ़ के बारे में ६५ रोचक तथ्य 

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chhoti Badi Baatein

खरगोशों के बारे में 70 रोचक तथ्य – Interesting facts about rabbits in Hindi

Rabbit In Hindi – खरगोश छोटे, चंचल और बहुत ही सुंदर जानवर होते हैं, जिन्हें देखकर हमारा मन प्रसन्न हो जाता है. आमतौर पर दुनिया के कई देशों में पाया जाने वाला यह जीव एक जंगली जानवर होने के साथ-साथ एक पालतू जानवर भी है. इस जानवर को भारत समेत कई देशों में पाला जाता है.

मध्य युग की शुरुआत से ही मनुष्यों ने खरगोशों को पालना शुरू कर दिया था. उस दौरान उन्हें पशुधन के रूप में रखा गया था. उस समय खरगोशों के रंग, आकार या फर पैटर्न में बहुत अधिक विविधताएं नहीं पाई जाती थीं.

आज हम आपको Interesting facts about rabbits में खरगोश से जुड़े कुछ बेहद रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं, जो आपने आज से पहले शायद ही कभी पढ़े हों.

Table of Contents

Interesting facts about rabbits – 1 to 10

#1. पृथ्वी पर पालतू खरगोशों की लगभग 305 प्रजातियां और जंगली खरगोशों की लगभग 13 प्रजातियां पाई जाती हैं.

#2. वैज्ञानिकों का मानना है कि खरगोशों की उत्पत्ति यूरोप और अफ्रीका में हुई थी. तेजी से प्रजनन करने में सक्षम होने के कारण, वे जल्द ही पूरी दुनिया में फैल गए.

#3. दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूरोपियन खरगोशों को ही पाला जाता है.

#4. जंगली खरगोश का जीवन काल लगभग 1-2 वर्ष और एक पालतू खरगोश का जीवन 8-10 वर्ष का होता है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में एक खरगोश 18 साल तक जीवित रहा था, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है.

#5. खरगोश लेपोरिडे (Leporidae) परिवार का एक छोटा स्तनपायी जिव है, जिसमें खरहा (Hare) और पिका (Pika) भी शामिल हैं.

#6. खरगोशों की आधी से ज्यादा आबादी उत्तरी अमेरिका में रहती है.

#7. नर खरगोश को इंग्लिश में ‘Buck’ , मादा को ‘Doe’ और एक बच्चे को ‘Kit’ या ‘Kitten’ और खरगोशों के समूह को ‘कॉलोनी’ कहा जाता है.

#8. खरगोश सामाजिक जीवन जीने वाले जानवरों की श्रेणी में आते हैं और वे अक्सर संगत बनाते हैं और समूहों में रहते हैं. 

#9. खरगोश का प्रजनन: खरगोश की गर्भधारण अवधि विभिन्न नस्लों में भिन्न होती है. लेकिन गर्भावस्था की औसत अवधि 31-33 दिन होती है. मादा खरगोश साल में कम से कम चार बार और एक बार में औसतन 1 से 12 शावकों को जन्म देती हैं. 

#10. खरगोश बिना बालों के पैदा होते हैं और लगभग 2 सप्ताह के होने तक अपनी आंखे नहीं खोलते हैं और लगभग 8 सप्ताह के बाद अपनी मां का दूध पीना बंद कर देते हैं.

Rabbit facts you probably didn’t know – 11 to 20

#11. नर खरगोश जिस उम्र में प्रजनन के लिए तैयार होते हैं उसकी उम्र 7-8 महीने होती है जबकि मादा खरगोश की उम्र 4 महीने होती है.

#12. खरगोश 35-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं. लेकिन उनकी सबसे तेज दौड़ने वाली प्रजाति ‘जैक रैबिट’ (Jackrabbit) 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. खरगोश कभी भी अपने दुश्मनों से बचने के लिए सीधे नहीं दौड़ते, बल्कि हमेशा टेढ़े-मेढ़े दौड़ते हैं.

#13. खरगोश के आगे के पैर में 5 और पिछले पैर में 4 उंगलियां होती हैं. कुल मिलाकर इनके पैरों की 18 उंगलियां होती हैं.

#14. खरगोशों के कान बहुत तेज होते हैं, वे एक साथ दो दिशाओं से आवाज सुन सकते हैं. खरगोश 2 मील दूर तक की आवाज आसानी से सुन सकते हैं. इससे उन्हें शिकारियों का पता लगाने में मदद मिलती है.

#15. खरगोश की नजर भी बहुत तेज होती है. वे अपने पीछे भी आसानी से देख सकते हैं.

#16. खरगोश का दिल एक मिनट में 150-200 बार धड़कता है.

#17. एक खरगोश की औसत लंबाई 40-50 सेमी और वजन 1.5-2.5 किलोग्राम होता है.

#18. खरगोश ज्यादातर ठंडी जगहों पर रहना पसंद करते है.

#19. एक 2 किलो का खरगोश भी उतना ही पानी पी सकता है जितना एक 9 किलो का कुत्ता पीता है.

#20. हर खरगोश किसी न किसी रूप में एक दूसरे से अलग होता है.

डायनासोर के बारे में 60+ रोचक तथ्य – Interesting facts about Dinosaurs in Hindi

Amazing facts about rabbits – 21 to 30

#21. जन्म के समय खरगोश अंधे होते हैं और जब वे पैदा होते हैं, तो उनके शरीर पर फर नहीं होता है.

#22. खरगोश का मांस सफेद होता है, लाल नहीं.

#23. खरगोश को पूरे शरीर में केवल अपने पैरों के तलवों से ही पसीना आता है.

#24. खरगोशों के जबड़ों में 28 दांत होते हैं – 2 मुख्य बड़े दांत ऊपर और नीचे आसानीसे से देखे जा सकते है और दिलचस्प बात यह है कि उनके दांत जीवन भर बढ़ते ही रहते हैं, जो हर महीने 1 सेमी तक बढ़ जाते हैं.

#25. खरगोश के दांत और नाखून निरंतर बढ़ते ही रहते हैं. इसलिए इसका बहुत ख्याल रखना पड़ता है.

#26. बिल्लियों की तरह खरगोश भी खुद को साफ रखते हैं और इनकी आवाज भी बिल्लियों की तरह ही होती है.

#27. खरगोश लगभग 6-8 घंटे खाने में बिताते हैं, और एक मिनट में लगभग 120 बार चबाते हैं.

#28. खरगोश पानी में तैर सकते हैं, लेकिन अधिकांश खरगोश तैरना पसंद नहीं करते.

#29. खरगोश अंटार्कटिका को छोड़कर सभी महाद्वीपों पर पाए जाते हैं.

#30. खरगोश लगभग 360 डिग्री देख सकते हैं और वे अपने सिर के ऊपर भी अच्छी तरह देख सकते हैं. यह उन्हें अपने सिर को हिलाए बिना किसी भी दिशा से आने वाले खतरे को देखने की दृष्टी देता है. लेकिन उनकी नाक के ठीक नीचे एक ‘ब्लाइंड स्पॉट’ होता है. इसलिए खरगोश जो खाना खाते हैं, वह उन्हें दिखाई नहीं देता, बल्कि सूंघकर ही वे इसका पता लगा लेते हैं.

Fascinating Facts About Rabbits – 31 to 40

#31. एक जंगली खरगोश का प्रभाव क्षेत्र 30 टेनिस कोर्ट जितना बड़ा होता है.

#32. खरगोशों और घोड़ों में बहुत कुछ समान है, उनकी आंखें, दांत और कान बहुत समान होते हैं.

#33. खरगोश भी घोड़े की तरह उल्टी नहीं कर सकते. खरगोश के लिए उल्टी करना शारीरिक रूप से असंभव है.

#34. बीमार होने पर खरगोश इसे छिपाने की पूरी कोशिश करते हैं.

#35. एक स्वस्थ खरगोश के 2 साल में एक बार बाल झड़ते हैं और नए बाल उगते हैं.

#36. मादा खरगोश अपने बच्चों को दिन में केवल पांच मिनट ही दूध पिलाती हैं.

#37. खरगोशों में लगभग 10 करोड़ गंध कोशिकाएं होती हैं. इस तरह उनकी सूंघने की शक्ति बढ़ जाती है और वे जमीन में दबे भोजन को भी आसानी से सूंघ सकते हैं.

#38. खरगोश अपने कान को 180 डिग्री तक घुमा सकते हैं. इसका मतलब है कि वे अपने सामने, बगल और सीधे या पीछे से आने वाली आवाज को आसानी से सुन सकते हैं.

#39. खरगोश एक बार में एक कान हिला सकते हैं और ठंड से बचने के लिए वे अपने कान बाहर की ओर मोड़ लेते हैं, इसी वजह से खरगोश ठंड की तुलना में गर्मियों में बेहतर सुन पाते हैं.

#40. अगर हम उनकी दैनिक आदतों में दखल देने की कोशिश भी करें तो खरगोश हम पर हमला कर सकते हैं.

जेब्रा के शरीर पर धारियां क्यों होती हैं? Why do zebras have stripes on their body?

Fun facts about rabbits – 41 to 50

#41. खरगोश सुबह और शाम के समय सबसे अधिक फुर्तीले होते हैं, और बाकी समय के दौरान वे आराम कर रहे होते हैं.

#42. खरगोश एक दिन में 18 बार झपकी लेते हैं और कुल 8 घंटे तक सोते हैं और वे अपनी आंखें खोलकर भी सो सकते हैं.

#43. सभी खरगोश हमेशा अति सतर्क रहते हैं. सोते या आराम करते समय भी उनकी इन्द्रिया खतरे के प्रति सचेत रहती है.

#44. खरगोश की ठुड्डी के नीचे एक गंध ग्रंथि होती है, जो जब भी किसी चीज को मलती है तो उस वस्तु में भी वही गंध उठती है. वे ऐसा अपने क्षेत्र की पहचान करने और किसी चीज़ पर अपने अधिकारों का दावा करने के लिए करते हैं.

#45. खरगोश अक्सर अपने अन्य साथियों को चेतावनी देने के लिए अपने पैर जमीन पर पटकते हैं.

#46. इंसानों की तरह खरगोश भी आसानी से ऊब जाते हैं.

#47. कुत्तों और बिल्लियों से ज्यादा खरगोशों को छत की जरूरत होती है.

#48. खरगोश दिन में कई घंटे तक घास खाते रहते हैं और ये पूरी तरह से शाकाहारी होते हैं. घास के अलावा, वे फल, फलों के बीज और सब्जियों जैसी चीजें भी खाते हैं.

#49. इंसानों की तरह खरगोश भी मीठा, खट्टा, नमकीन और कड़वा स्वाद ले सकते हैं. उनकी छोटी जीभ पर लगभग 17,000 स्वाद कलिकाएं होती हैं, जिसके माध्यम से खरगोश इन सभी स्वादों के बीच अंतर करने में सक्षम होते हैं. जंगल में, इन स्वाद कलिकाओं की मदद से, वे जहरीले और सामान्य पौधों के बीच अंतर भी कर सकते हैं.

#50. खरगोश बहुत बुद्धिमान और चतुर होते हैं.

Facts you might not know about rabbits – 51 to 60

#51. अगर आपको कभी कोई खरगोश हवा में उछलते हुए दिखाई देता है तो समझ लीजिए कि वह अपनी खुशी का इजहार कर रहा है.

#52. खरगोश अपने साथियों और इंसानों को अपना प्यार जताने के लिए चाटते हैं.

#53. खरगोश हमेशा खुद को बहुत शक्तिशाली दिखाने की कोशिश में रहते हैं.

#54. खरगोश बहुत संवेदनशील होते हैं और इस कारण छोटे बच्चों को इनसे दूर रखना चाहिए.

#55. बहुत से लोग मानते हैं कि खरगोशों को ‘बन्नी’ (Bunny) कहा जाता है क्योंकि उनकी पूंछ ‘बन’ (Bun) की तरह दिखती है.

#56. स्वस्थ रहने के लिए खरगोशों को दिन में कम से कम 4 घंटे व्यायाम और खेल-कूद की आवश्यकता होती है.

#57. खरगोश जब किसी की संगति में रखे जाते हैं तो वे बहुत खुश हो जाते हैं. वे कुत्तों और बिल्लियों जैसे अन्य जानवरों के साथ भी रहना पसंद करते हैं.

#58. कभी-कभी खरगोश अपना मल स्वयं खा लेते हैं. उनके मल में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं. ऐसे में उनका ऐसा करना नॉर्मल है.

#59. हालांकि दुनिया में खरगोशों को सबसे ज्यादा इंसानों द्वारा ही मारा जाता है. हर साल लगभग 1 अरब खरगोशों को उनके ‘मांस’ और ‘फर’ के लिए मार दिया जाता है. ‘चीन’ पूरी दुनिया में खरगोश के मांस का सबसे बड़ा उत्पादक देश है. अकेले चीन दुनिया के 40 प्रतिशत खरगोश के मांस का उत्पादन करता है.

#60. यूरोप के कई हिस्सों में लोग खरगोश के पैर को ताबीज के रूप में अपने गले में पहनते हैं, जहां ऐसा करना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

Facts About Rabbits in Hindi – 61 to 70

#61. कोलंबिया में पाए जाने वाले ‘बेसिन पिग्मी खरगोश’ दुनिया के सबसे छोटे और दुर्लभतम खरगोश हैं.

#62. खरगोशों की सबसे बड़ी भूमिगत कॉलोनी यूरोप में देखी गई थी, जहां 450 खरगोश रहते थे. वह अपने आप में इंजीनियरिंग कला का एक अनूठा नमूना था. लंबी दूरी तक फैली उस कॉलोनी में लगभग 2,000 प्रवेश द्वार थे.

#63. खरगोश से ऊन भी प्राप्त होता है और इस ऊन का नाम ‘अंगोरा ऊन’ (Angora wool) है.

कुत्तों के बारे में 15 आश्चर्यजनक तथ्य – 15 amazing facts about dogs

खरगोशों से जुड़े कुछ विश्व रिकॉर्ड – Some world records related to rabbits

#64. एक बार में किसी खरगोश द्वारा सबसे अधिक बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड 24 बच्चों का है. और ऐसा दो बार हुआ है, एक बार 1978 में और एक बार 1999 में.

#65. किसी खरगोश द्वारा सबसे ऊंचा कूदने का रिकॉर्ड 99.5 सेमी (39.2 इंच) का है. इसे 28 जून 1997 को एक डेनिश खरगोश ‘मिमरेलुंड्स टोसेनी’ ( Mimrelunds Tösen ) द्वारा बनाया गया था. काले और सफेद रंग का यह खरगोश डेनमार्क के एक रैबिट क्लब का सदस्य था.

#66. किसी खरगोश द्वारा सबसे लंबी छलांग लगाने का रिकॉर्ड 3 मीटर (9 फीट 9.6 इंच) का है. इसे भी एक डेनिश खरगोश ‘याबो’ ( Yabo ) ने 12 जून 1999 को बनाया था.

#67. आमतौर पर खरगोश के कान की लंबाई करीब 4 इंच तक होती है. लेकिन सबसे लंबे कान वाले खरगोश का नाम ‘निपर्स गेरोनिमो’ (Nipper’s Geronimo) था, जिसके कान की लंबाई 31.1 इंच थी, जो आज भी एक विश्व रिकॉर्ड है.

#68. दुनिया का सबसे छोटा खरगोश अमेरिका के ‘ओरेगन जू’ (Oregon Zoo) में पाया गया ‘पिग्मी रैबिट’ (Pygmy rabbit) है, जिसकी लंबाई एक हथेली से भी कम है. और दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश भी अमेरिका में ही पाया गया था, जिसका नाम ‘डेरियस’ (Darius) है, इसकी लंबाई 4 फीट 4 इंच और वजन करीब 22 किलो है.

#69. शिकागो के एक उपनगर में रहने वाला ‘Mick’ नाम का खरगोश दुनिया का सबसे वयस्क खरगोश था, वह 16 साल का था. ‘Mick’ को Guinness World Records द्वारा सबसे वयस्क खरगोश के रूप में मान्यता दी गई है.

#70. खरहा (Hares) और खरगोश (Rabbit) एक जैसे नहीं होते. खरहा जमीन के ऊपर घास के घोंसलों में रहते है जबकि खरगोश भूमिगत मांद में रहते हैं.

हिप्पो के बारे में चौंकाने वाले तथ्य (Surprising Facts About Hippo)

Enjoy this blog, Please share this

  • Share on Tumblr

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

  • Privacy Policy

Hindi Essay | निबंध

  • Hindi Essays | निबंध
  • _Upto 100 Words
  • _100-200 Words
  • _200-400 Words
  • _More than 400 Words
  • Letter & Application
  • Other Resources
  • _All Essay | English Essays
  • _Fact TV India
  • _Stories N Books
  • Animals and Birds (23)
  • Articles (57)
  • Authors and Poets of India (42)
  • Authors and Poets of World (1)
  • Awards and Prizes (2)
  • Biographies (122)
  • Chief Justices of India (1)
  • Debates (1)
  • Famous Personalities of India (75)
  • Famous Personalities of World (2)
  • Famous Places of India (6)
  • Festivals of India (57)
  • Festivals of World (7)
  • Flowers and Fruits (5)
  • Freedom Fighters of India (31)
  • History of India (6)
  • History of World (1)
  • Important Days of India (62)
  • Important Days of World (52)
  • Letters and Forms (19)
  • Miscellaneous (110)
  • Monuments of India (9)
  • Organizations and Institutions (1)
  • Presidents of India (17)
  • Prime Ministers of India (16)
  • Religious (4)
  • Rivers and Mountains (2)
  • Social Issues (53)
  • Sports and Games (2)
  • Stories & Vrat Katha (9)
  • Symbols of India (12)

Short Essay on 'Rabbit' in Hindi | 'Khargosh' par Nibandh (125 Words)

essay on rabbit in hindi

Connect with Us!

Subscribe us, popular posts, short essay on 'peacock' in hindi | 'mor' par nibandh (120 words), short essay on 'dr. a.p.j. abdul kalam' in hindi | 'a.p.j. abdul kalam' par nibandh (230 words), short essay on 'mahatma gandhi' in hindi | 'mahatma gandhi' par nibandh (150 words), short essay on 'diwali' or 'deepawali' in hindi | 'diwali' par nibandh (150 words), short essay on 'jawaharlal nehru' in hindi | 'jawaharlal nehru' par nibandh (200 words), short essay on 'importance of water' in hindi | 'jal ka mahatva' par nibandh (245 words), short essay on 'independence day: 15 august' of india in hindi | 'swatantrata diwas' par nibandh (125 words), short essay on 'christmas' in hindi | 'christmas' par nibandh (170 words), short essay on 'dr sarvepalli radhakrishnan' in hindi | 'dr s. radhakrishnan' par nibandh (230 words), short essay on 'national flag of india' in hindi | 'bharat ka rashtriiya dhwaj' par nibandh (130 words), total pageviews, footer menu widget.

HindiVyakran

  • नर्सरी निबंध
  • सूक्तिपरक निबंध
  • सामान्य निबंध
  • दीर्घ निबंध
  • संस्कृत निबंध
  • संस्कृत पत्र
  • संस्कृत व्याकरण
  • संस्कृत कविता
  • संस्कृत कहानियाँ
  • संस्कृत शब्दावली
  • पत्र लेखन
  • संवाद लेखन
  • जीवन परिचय
  • डायरी लेखन
  • वृत्तांत लेखन
  • सूचना लेखन
  • रिपोर्ट लेखन
  • विज्ञापन

Header$type=social_icons

  • commentsSystem

खरगोश पर 10 वाक्य का निबंध (10 Lines on Rabbit in Hindi)

10 Lines on Rabbit in Hindi: खरगोश, एक छोटा सा, प्यारा सा जानवर है, जिसकी लंबी कान और छोटी पूंछ होती है। खरगोश का शरीर छोटा और फुर्तीला होता है, जो उस

10 Lines on Rabbit in Hindi: खरगोश, एक छोटा सा, प्यारा सा जानवर है, जिसकी लंबी कान और छोटी पूंछ होती है। खरगोश का शरीर छोटा और फुर्तीला होता है, जो उसे जंगल में तेजी से दौड़ने में मदद करता है। जानिए इस लेख में खरगोश के बारे 10 लाइन का निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4 और 5 के लिए।

खरगोश पर 10 वाक्य का निबंध (10 Lines on Rabbit in Hindi)

  • खरगोश बहुत ही प्यारा और मासूम जानवर होता है।
  • खरगोश के दो लंबे कान और एक छोटी पूंछ होती है। 
  • खरगोश बहुत ही चंचल और जिज्ञासु होते हैं।
  • खरगोश शाकाहारी होते हैं और वे घास और पत्तियां खाते हैं।
  • खरगोश के शरीर पर फर होता है जो उसे सर्दी से बचाता है।
  • दुनिया भर में खरगोश की लगभग 30 प्रजातियाँ पायी जाती हैं।
  • खरगोश बहुत ही चालाक और तेज दौड़ने वाला जानवर होता है।
  • खरगोश 35-40 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ सकते हैं।
  • खरगोश का औसत जीवन काल 5 से 8 साल का होता है।
  • खरगोश सफेद, काला, भूरा और ग्रे आदि रंगों में पाए जाते हैं।
  • खरगोश खोखले पेड़ों या जमीन के नीचे बिल बनाकर रहते हैं।
  • खरगोश शिकारियों से बचने के लिए अपने बिलों में छिप जाते हैं।
  • कई लोग खरगोश को अपने घरों में पालना पसंद करते हैं।
खरगोश से जुडी कुछ अन्य रोचक बातें 
  • नर खरगोश को buck व मादा खरगोश को doe  कहा जाता है। 
  • खरगोश के लगभग 28 दाँत होते हैं। 
  • विश्व के सबसे बड़े खरगोश का नाम डेरियस है जो uk  में रहता है। 
  • खरगोश के दाँत जीवन भर बढ़ते रहते हैं। 

Twitter

100+ Social Counters$type=social_counter

  • fixedSidebar
  • showMoreText

/gi-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list

  • गम् धातु के रूप संस्कृत में – Gam Dhatu Roop In Sanskrit गम् धातु के रूप संस्कृत में – Gam Dhatu Roop In Sanskrit यहां पढ़ें गम् धातु रूप के पांचो लकार संस्कृत भाषा में। गम् धातु का अर्थ होता है जा...
  • दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद - Do Mitro ke Beech Pariksha Ko Lekar Samvad Lekhan दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद लेखन : In This article, We are providing दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद , परीक्षा की तैयार...

' border=

RECENT WITH THUMBS$type=blogging$m=0$cate=0$sn=0$rm=0$c=4$va=0

  • 10 line essay
  • 10 Lines in Gujarati
  • Aapka Bunty
  • Aarti Sangrah
  • Akbar Birbal
  • anuched lekhan
  • asprishyata
  • Bahu ki Vida
  • Bengali Essays
  • Bengali Letters
  • bengali stories
  • best hindi poem
  • Bhagat ki Gat
  • Bhagwati Charan Varma
  • Bhishma Shahni
  • Bhor ka Tara
  • Boodhi Kaki
  • Chandradhar Sharma Guleri
  • charitra chitran
  • Chief ki Daawat
  • Chini Feriwala
  • chitralekha
  • Chota jadugar
  • Claim Kahani
  • Dairy Lekhan
  • Daroga Amichand
  • deshbhkati poem
  • Dharmaveer Bharti
  • Dharmveer Bharti
  • Diary Lekhan
  • Do Bailon ki Katha
  • Dushyant Kumar
  • Eidgah Kahani
  • Essay on Animals
  • festival poems
  • French Essays
  • funny hindi poem
  • funny hindi story
  • German essays
  • Gujarati Nibandh
  • gujarati patra
  • Guliki Banno
  • Gulli Danda Kahani
  • Haar ki Jeet
  • Harishankar Parsai
  • hindi grammar
  • hindi motivational story
  • hindi poem for kids
  • hindi poems
  • hindi rhyms
  • hindi short poems
  • hindi stories with moral
  • Information
  • Jagdish Chandra Mathur
  • Jahirat Lekhan
  • jainendra Kumar
  • jatak story
  • Jayshankar Prasad
  • Jeep par Sawar Illian
  • jivan parichay
  • Kashinath Singh
  • kavita in hindi
  • Kedarnath Agrawal
  • Khoyi Hui Dishayen
  • Kya Pooja Kya Archan Re Kavita
  • Madhur madhur mere deepak jal
  • Mahadevi Varma
  • Mahanagar Ki Maithili
  • Main Haar Gayi
  • Maithilisharan Gupt
  • Majboori Kahani
  • malayalam essay
  • malayalam letter
  • malayalam speech
  • malayalam words
  • Mannu Bhandari
  • Marathi Kathapurti Lekhan
  • Marathi Nibandh
  • Marathi Patra
  • Marathi Samvad
  • marathi vritant lekhan
  • Mohan Rakesh
  • Mohandas Naimishrai
  • MOTHERS DAY POEM
  • Narendra Sharma
  • Nasha Kahani
  • Neeli Jheel
  • nursery rhymes
  • odia letters
  • Panch Parmeshwar
  • panchtantra
  • Parinde Kahani
  • Paryayvachi Shabd
  • Poos ki Raat
  • Portuguese Essays
  • Punjabi Essays
  • Punjabi Letters
  • Punjabi Poems
  • Raja Nirbansiya
  • Rajendra yadav
  • Rakh Kahani
  • Ramesh Bakshi
  • Ramvriksh Benipuri
  • Rani Ma ka Chabutra
  • Russian Essays
  • Sadgati Kahani
  • samvad lekhan
  • Samvad yojna
  • Samvidhanvad
  • Sandesh Lekhan
  • sanskrit biography
  • Sanskrit Dialogue Writing
  • sanskrit essay
  • sanskrit grammar
  • sanskrit patra
  • Sanskrit Poem
  • sanskrit story
  • Sanskrit words
  • Sara Akash Upanyas
  • Savitri Number 2
  • Shankar Puntambekar
  • Sharad Joshi
  • Shatranj Ke Khiladi
  • short essay
  • spanish essays
  • Striling-Pulling
  • Subhadra Kumari Chauhan
  • Subhan Khan
  • Suchana Lekhan
  • Sudha Arora
  • Sukh Kahani
  • suktiparak nibandh
  • Suryakant Tripathi Nirala
  • Swarg aur Prithvi
  • Tasveer Kahani
  • Telugu Stories
  • UPSC Essays
  • Usne Kaha Tha
  • Vinod Rastogi
  • Vrutant lekhan
  • Wahi ki Wahi Baat
  • Yahi Sach Hai kahani
  • Yoddha Kahani
  • Zaheer Qureshi
  • कहानी लेखन
  • कहानी सारांश
  • तेनालीराम
  • मेरी माँ
  • लोककथा
  • शिकायती पत्र
  • हजारी प्रसाद द्विवेदी जी
  • हिंदी कहानी

RECENT$type=list-tab$date=0$au=0$c=5

Replies$type=list-tab$com=0$c=4$src=recent-comments, random$type=list-tab$date=0$au=0$c=5$src=random-posts, /gi-fire/ year popular$type=one.

  • अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन - Adhyapak aur Chatra ke Bich Samvad Lekhan अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing अध्यापक और विद्यार्थी के बीच संवाद लेखन and Adhyapak aur Chatra ke ...

' border=

Join with us

Footer Logo

Footer Social$type=social_icons

  • loadMorePosts

essay on rabbit in hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

essay on rabbit in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

essay on rabbit in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

essay on rabbit in hindi

  • Interesting Facts /

Facts About Rabbits : जानिए खरगोश से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य 

essay on rabbit in hindi

  • Updated on  
  • मई 25, 2024

Facts About Rabbits in Hindi

खरगोशों की संरचना अन्य जानवरों से काफी अलग होती है। वे छोटी पूंछ और लंबे कान वाले छोटे स्तनधारी हैं। वे अपने लंबे पैरों के कारण इधर-उधर उछल-कूद कर सकते हैं और इन्हें आसानी से पालतू बनाया जा सकता है। खरगोशों की मजबूत मांसपेशियाँ उन्हें तेज दौड़ने और दूर तक कूदने में मदद करती हैं और वे गाजर, फूल, पत्तियाँ, घास, सब्जियाँ और फल जैसी चीज़ें खाते हैं, जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम Facts About Rabbits in Hindi के बारे में जानेंगे। 

Facts About Rabbits in Hindi – खरगोश से जुड़े तथ्य 

रिसर्च, स्टडी और रिपोर्ट्स के अनुसार स्टूडेंट्स के लिए Facts About Rabbits in Hindi यहाँ दिए गए हैं : 

  • खरगोश मुख्य रूप से समूहों में रहते हैं, जिसे कॉलोनी कहा जाता है। 
  • खरगोश के बच्चे को किटन कहा जाता है। 
  • नेशनल जियोग्राफी के अनुसार खरगोश एक बार में 90 सेंटीमीटर तक ऊंची छलांग लगा सकते हैं। 
  • अधिकांश खरगोश वास्तव में अपने कानों को 180 डिग्री तक घुमा सकते हैं। 
  • स्टडी रिपोर्ट्स के अनुसार खरगोशों की दृष्टि लगभग 360 डिग्री होती है। 
  • फीमेल खरगोशों को ‘Doe’ और मेल खरगोशों को ‘Buck’ कहा जाता है। 
  • खरगोश के दाँत कभी बढ़ना बंद नहीं करते। 
  • खरगोशों की आँखें उनके सिर के किनारों पर होती हैं। 
  • दुनिया के सबसे प्रसिद्ध खरगोशों में से एक वार्नर ब्रदर्स कार्टून करैक्टर, बग्स बनी है। 
  • दुनिया भर में खरगोशों की 180 से अधिक नस्लें हैं। 

essay on rabbit in hindi

खरगोश से जुड़े अनोखे तथ्य

खरगोश से जुड़े अनोखे तथ्य (Facts About Rabbits in Hindi) यहाँ बताए गए हैं :

  • सबसे ओल्डेस्ट खरगोश 18 साल का था, जिसका नाम ‘फ्लॉप्सी’ तह और वह मूल रूप से एक जंगली खरगोश था।
  • जून 1997 में डेनमार्क के ‘मिमरेलुंड टोसेन’ खरगोश ने 99.5 सेमी ऊंचाई की छलांग लगाई और इस तरह गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हो गए।
  • खरगोश लैगोमोर्फा नामक परिवार का हिस्सा हैं।
  • जर्नल ऑफ मैमोलॉजी के अनुसार, खरगोश शाकाहारी होते हैं। 
  • खरगोश पेड़ों और झाड़ियों के आसपास रहना पसंद करते हैं, जहां वे आसानी से मिट्टी में गहराई तक बिल खोद सकें।

सम्बंधित ब्लॉग 

उम्मीद है आपको Facts About Rabbits in Hindi का हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य फैक्ट्स से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

' src=

सीखने का नया ठिकाना स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म Leverage Edu. खुशी को 1 वर्ष का अनुभव है। पूर्व में वह न्यूज टुडे नेटर्वक, जागृत जनता न्यूज (JJN) में कंटेंट राइटर और स्क्रिप्ट राइटर रह चुकी हैं। खुशी ने पत्रकारिता में स्नातक कंप्लीट किया है। उन्हें एजुकेशनल ब्लाॅग्स लिखने के अलावा रिसर्च बेस्ड स्टोरीज करना पसंद हैं।

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

essay on rabbit in hindi

Resend OTP in

essay on rabbit in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

January 2025

September 2025

What is your budget to study abroad?

essay on rabbit in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

Synctech Learn: Helping Students in, Nibandh,10 lines essays

10 lines on Rabbit in Hindi - Few lines on khargosh in Hindi - Khargosh par nibandh

Today, we are sharing ten lines essay on Rabbit . This article can help the students who are looking for information about Rabbit in Hindi . This essay is very simple and easy to remember. The level of this essay is medium so any students can write on this topic. This article is generally useful for class 1, class 2, and class 3 .

Few lines on khargosh in Hindi

10 lines on Rabbit in Hindi

  • खरगोश एक शाकाहारी जीव है।
  • खरगोश बहुत ही फुर्तीले और चंचल होते है।
  • खरगोश पुरे विश्व में पाये जाते है।
  • खरगोश अधिकतर जंगलों में रहते है परंतु इन्हें घरों में भी पाला जाता है।
  • खरगोश के चार पैर, दो बड़े कान, दो बड़ी आँखे और एक छोटी पूँछ होती है।
  • खरगोश अपने बड़े कानो की मदत से छोटी से छोटी आहट भी सुन सकते है।
  • इनका पूरा शरीर मुलायम बालों से ढका होता है।
  • खरगोश की कई प्रजातियाँ होती है और यह अलग अलग रंगों में पाए जाते है जैसे सफ़ेद, भूरे और काले।
  • इनकी औसत आयु दस वर्ष की होती है।
  • मादा खरगोश एक समय में 7 से 10 बच्चों को जन्म देती है।

essay on rabbit in hindi

Children in school, are often asked to write 10 lines about Rabbit in Hindi . We help the students to do their homework in an effective way. If you liked this article, then please comment below and tell us how you liked it. We use your comments to further improve our service. We hope you have got some learning on the above subject. You can also visit my YouTube channel that is https://www.youtube.com/synctechlearn. You can also follow us on Facebook https://www.facebook.com/synctechlearn .

You might like

Post a comment, contact form.

  • Growth & Development
  • Play & Activities
  • Life Skills
  • Play & Learning
  • Learning & Education
  • Rhymes & Songs
  • Preschool Locator

FirstCry Intelli Education

Essay On Rabbit – 10 Lines, Short And Long Essay For Kids

Shraddha Mishra

Key Points To Remember When Writing An Essay On Rabbit For Lower Primary Classes

10 lines on rabbit in english for kids, a paragraph on rabbit for children, essay on ‘my favourite pet– rabbit’ for children, long essay on rabbit in english for kids, what will your child learn from the essay on rabbit.

Rabbits are cute and furry little animals that all kids love and are common as pets in houses and farms. Fairly tales and moral stories also frequently feature rabbits as significant characters as everyone loves them. Children are thus familiar with these adorable animals and will have several ideas and thoughts to express. When teachers assign them an essay writing topic on rabbits, they may need a little help as this essay will require a few facts apart from their personal views. Let us help your child write an essay for classes 1, 2 and 3 on these little furry animals.

Remember these points before you begin your essay writing assignment:

  • Collect important information on the physical characteristics and behaviour of rabbits.
  • Smaller essays can include a description of rabbits without elaborate facts.
  • Long-form essays can delve deeper into the characteristics of rabbits.
  • Add an introduction and concluding lines to long-form essays.

A ten-line essay is a great start to essay writing for children. A few lines about rabbits, including some facts and their own thoughts about the animal, can make for a good essay.

Here is an essay for classes 1 and 2 on rabbits:

  • Rabbits are tiny and furry animals popularly known as bunnies.
  • Rabbits belong to the Lagomorpha order.
  • Rabbits can move their eyes 360 degrees.
  • Rabbits have sharp front teeth to cut thick vegetables and leaves.
  • Their body is covered in thick and soft fur, making them look adorable.
  • Rabbits often hop when they move from place to place.
  • Rabbits can also run fast and jump very high when chased by predators.
  • Rabbits are kept as pets by many people.
  • Male rabbits are known as bucks, the female is called a doe, and the babies are called kits.
  • Rabbits live in colonies called a warren.

Here is a short paragraph on rabbits that can be used as an example.

Rabbits are adorable little animals. Everything from their soft fur, cute appearance and funny mannerisms make them lovable pet animals. Rabbits have pointed ears to help them hear the sound of approaching predators from a distance. They have powerful hind legs that help them jump and run away from danger. In the wild, they live in colonies called ‘warrens’. Rabbits are popular as pet animals with people as they are easy to maintain and bond well with their owners. Their unique appearance and qualities make them one of the most loved animals. A male rabbit is called ‘buck’, and a female is called ‘doe’. They are herbivorous in nature.

When writing a short essay, it would help to construct the write-up by diving the ideas into paragraphs. Here is n example of how to write an essay about rabbits for children:

My pet rabbit is named Buggs after the famous cartoon character Buggs Bunny. He is one and a half years old and the most adorable little rabbit in the world. Buggs is a white coloured rabbit with some black spots on his back. We got him from the pet store when he was merely three months old. He likes to run around the house and play with me. Buggs loves his meals which include lots of fresh fruits and vegetables.

We have built a little house for him out of plywood and mesh. He stays in my room and is always active throughout the day. I fill his bowl with fresh water every day. Buggs loves sleeping under my bed and getting plenty of pats before bedtime. He always wants a friend around him and plays with my grandpa when I am at school.

He loves playing in the backyard as there is a lot of grass and open space. I always watch over Buggs when he plays, as predators like eagles and cats can cause him to get hurt. Buggs is my favourite pet, and he is adorable.

Long essays need to be information-rich. Below is an example of how to write an essay for class 3 on rabbits:

Rabbits or ‘bunnies’ are popular pet animals. The critters are many people’s favourite because of their furry and cute appearance. Everyone from adults to children loves these animals as they look like living and breathing stuffed toys! Rabbits belong to the Lagomorpha order. They are small herbivorous animals found in most places around the world.

Rabbits in the wild live in colonies called warrens. They dig burrows underground as it shelters them from predators and other forms of danger. Rabbits hop to move around but can also sprint at surprising speeds when pursued by a predator. They are frequently preyed upon by eagles, big cats, foxes and snakes. Rabbits have a high breeding rate and can quickly increase their numbers in months. They live both, in the wild and as pets.

Rabbits are popular as pets among animal lovers. Anyone with some basic knowledge of pet care can keep rabbits at home as a pet. They are often brought home in pairs as they are social animals and need companions. Single rabbits get closely bonded to their owners and treat them like family. They spend most of their time with the owners and show affection by nibbling and bumping their heads.

Rabbits are popular in children’s stories, and children also love to see them in cartoons. They make excellent pets and are fun animals. Having a pet rabbit at home is a great way for children to learn how to care for small and fragile pets.

Physical Features And Habitat Of Rabbits

Depending on the breed, rabbits come in sizes that fit in the palm or are as large as a baby. They have a slender rounded body covered in soft fur. Rabbits have long ears, which help them hear the faintest of sounds. They have long, powerful hind legs that propel them far in a single leap. Typically rabbits are over 8 inches long and weigh 2-4 kg. They are seen in different colours such as white, brown and black. One can see wild rabbits in woods, grasslands, meadows, etc. They are capable of creating a tunnel system for resting and nesting purposes. But, if you want to keep a rabbit as a pet, then you must provide it with a well-lit, dry room. Having an exercise area near their resting place is recommended for pet lovers.

What Are The Qualities Of Rabbit?

Rabbits in the wild are alert and fast prey animals. They are often out foraging while being attentive to any threat from predators. They jump and bolt towards their burrows at the first hint of a rustle. They have outstanding eyesight and a keen sense of hearing. Rabbits tend to stomp their back feet when they feel angry or impatient. They are excellent runners and burrow diggers.

Eating Habits And Social Behaviour Of Rabbits

Rabbits are herbivorous creatures that thrive on a diet of mostly plants. They are social animals that live in colonies called warrens. Rabbits are well known for breeding fast and multiplying at a rapid rate. The young ones are called kits. They grow up rapidly and become independent in about a month.

Amazing Facts About Rabbits That Kids Should Know

Here are some amazing facts about rabbits:

  • Rabbits can see 360 degrees around them.
  • The teeth and claws of rabbits grow throughout their life.
  • Rabbits are jumpers. They can leap up to 10 ft when running.

This essay writing assignment on rabbits is meant to enhance each child’s writing skills. Children can write their own essays successfully by drawing from the facts and ideas given in the examples above.

Why Do Rabbits Dig Holes For Themselves?

Rabbits live in burrows; therefore, they dig the holes as an entrance to their home that they require for resting and nesting purposes.

What Are The Special Needs Of A Pet Rabbit?

Rabbits need a clean space when they are kept as pets. Since they litter often, a separate litter box must be provided for them that is not shared with other house pets.

What Type Of Weather And Temperature Are Suitable For Rabbits?

Rabbits thrive in a wide range of temperatures. They do well when the temperature is between 20 to 30 degrees celsius.

We hope that you learnt something new from this collection of different write-ups on rabbits. These essays are written in simple language and describe the animal in detail to help children craft their essays on the subject.

Essay On The Horse For Kids Essay On The Cow For Children Essay On The Cat For Children

  • Essays for Class 1
  • Essays for Class 2
  • Essays for Class 3

Avatar

Shraddha Mishra

How your screen time directly impacts your child, 13 helpful tips to get your child to listen to you, how to build a healthy relationship with food for your child, leave a reply cancel reply.

Log in to leave a comment

Google search engine

Most Popular

Why playing alone is recommended for kids, recent comments.

FirstCry Intelli Education

FirstCry Intelli Education is an Early Learning brand, with products and services designed by educators with decades of experience, to equip children with skills that will help them succeed in the world of tomorrow.

essay on rabbit in hindi

The FirstCry Intellikit `Learn With Stories` kits for ages 2-6 brings home classic children`s stories, as well as fun activities, specially created by our Early Learning Educators.

essay on rabbit in hindi

For children 6 years and up, explore a world of STEAM learning, while engaging in project-based play to keep growing minds busy!

essay on rabbit in hindi

Build a love for reading through engaging book sets and get the latest in brain-boosting toys, recommended by the educators at FirstCry Intellitots.

essay on rabbit in hindi

Our Comprehensive 2-year Baby Brain Development Program brings to you doctor-approved toys for your baby`s developing brain.

essay on rabbit in hindi

Our Preschool Chain offers the best in education across India, for children ages 2 and up.

©2024 All rights reserved

  • Privacy Policy
  • Terms of Use

essay on rabbit in hindi

Welcome to the world of Intelli!

We have some FREE Activity E-books waiting for you. Fill in your details below so we can send you tailor- made activities for you and your little one.

Parent/Guardian's Name

Child's DOB

What would you like to receive other than your Free E-book? I would like information, discounts and offers on toys, books and products I want to find a FirstCry Intellitots Preschool near me I want access to resources for my child's development and/or education

lead from image

Welcome to the world of intelli!

FREE guides and worksheets coming your way on whatsapp. Subscribe Below !!

email sent

THANK YOU!!!

Here are your free guides and worksheets.

Hindi Essay

10 Lines on Rabbit in Hindi | खरगोश पर 10 वाक्य

10 lines on rabbit in hindi.

10 Lines on Rabbit in Hindi | खरगोश पर 10 वाक्य – खरगोश बहुत फुर्तीले, छोटे, प्यारे स्तनधारी जिव हैं जिनके लंबे कान, छोटी पूंछ और मजबूत पैर होते हैं। उनके पास 2 जोड़ी नुकीले दांत होते है। वास्तव में, खरगोश प्रभावशाली ऊंचाइयों और दूरियों तक कूद सकते हैं, उनकी आंखें उनके सिर के किनारों पर स्थित होती हैं, जिनकी मदद से लगभग पूरे 360 डिग्री देख सकते हैं।

इनको घरो में पिंजरे में रखते है जिसे हच कहते है, यह आमतौर पर घरेलू खरगोशों के आवास के लिए उपयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त अन्य छोटे जानवरों को भी भी इसमें रखा जा सकता है। आइये जानते है खरगोश पर 10 वाक्य।

Set (1) 10 Lines on Rabbit in Hindi

1. खरगोश एक शाकाहारी जानवर है जो लगभग पूरी दुनिया में पाए जाते हैं।

2. इसके के चार पैर, दो बड़े कान, दो बड़ी आंखें और एक छोटी पूंछ होती है।

3. खरगोश बहुत फुर्तीले होते हैं और इनकी औसत आयु लगभग दस वर्ष होती है।

4. खरगोश का पूरा शरीर मुलायम बालों से ढका होता है।

5. एक मादा खरगोश एक बार में 6 से 10 बाचो को जन्म देती है।

6. ज्यादातर खरगोश जंगलों में रहते हैं लेकिन लोग इन्हें घरों में भी पालते है।

7. खरगोश अपने बड़े और तेज कानों की मदद से छोटी से छोटी आवाज भी सुन सकते हैं।

8. खरगोश एक शाकाहारी जानवर है जो घास, पत्ते, फल, सब्जियां आदि खाता है।

9. खरगोश के चार छोटे शक्तिशाली पैर होते हैं जिनकी सहायता से बहुत दूर तक कूद सकते हैं।

10. खरगोश की लगभग 50 प्रजातियां होती हैं और यह सफेद, भूरा और काला जैसे विभिन्न रंगों में पाया जाता है।

**********************************************

Set (2) 10 Lines on Rabbit in Hindi

1. खरगोश लगभग पूरी दुनिया के विभिन्न हिस्सों में पाए जाने वाले छोटे जानवर हैं।

2. खरगोश एक छोटा जानवर है जो आमतौर पर भूमिगत बिलों में रहते हैं।

3. खरगोशों की त्वचा पर मोटी फर होता है जो बहुत मुलायम होता है।

4. यह शाकाहारी जानवर हैं जो सब्जियां, पत्ते, फल, पौधे और घास खाते हैं।

5. खरगोश जंगलो में रहते है लेकिन कुछ लोग इन्हे अपने घरो में भी पालते है।

6. दुनिया में खरगोश अलग-अलग रंग के होते है और इनके लगभग 50 अलग-अलग प्रजातियां होती हैं।

7. खरगोश की आंखें 360 डिग्री हिल सकती है जो उन्हें सुरक्षा प्रदान करती हैं।

8. खरगोश के दांत और नाखून बहुत तेज और लम्बे होते है।

9. खरगोशों के कान बहुत तेज होते हैं और खतरा महसूस होने पर छिप जाते हैं।

10. वास्तव में, खरगोश प्रभावशाली ऊंचाइयों और दूरियों तक कूद सकते हैं।

ये भी देखें –

  • 10 Lines on Water Conservation in Hindi
  • 10 Lines on Delhi Metro in Hindi
  • 10 Lines on Indian Railway in Hindi

*******************************************

Q&A. 10 Lines on Rabbit in Hindi

खरगोशों के बारे में क्या खास है?

उत्तर –   यह बहुत फुर्तीले होते है और वास्तव में, खरगोश प्रभावशाली ऊंचाइयों और दूरियों तक कूद सकते हैं, उनकी आंखें उनके सिर के किनारों पर स्थित होती हैं, जिनकी मदद से लगभग पूरे 360 डिग्री देख सकते हैं।

खरगोश के घर को क्या कहते हैं?

उत्तर – खरगोश को पिंजरे में रखते है जिसे हच कहते है यह आमतौर पर घरेलू खरगोशों के आवास के लिए उपयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त अन्य छोटे जानवरों को भी भी इसमें रखा जा सकता है।

आप एक खरगोश का वर्णन कैसे करते हैं?

उत्तर – खरगोश बहुत फुर्तीले, छोटे, प्यारे स्तनधारी जिव हैं जिनके लंबे कान, छोटी पूंछ और मजबूत पैर होते हैं। उनके पास 2 जोड़ी नुकीले दांत होते है।

Related Articles

10 Lines on Importance of Books in Hindi

10 Lines on Importance of Books in Hindi | किताबो के महत्व पर 10 वाक्य

10 Lines on Market in Hindi

10 Lines on Market in Hindi | बाज़ार पर 10 वाक्य

10 Lines on Brinjal in Hindi

Few 10 Lines on Brinjal in Hindi | बैंगन पर 10 वाक्य

10 Lines on Ms Word in Hindi

10 Lines on Ms Word in Hindi | Ms Word पर 10 वाक्य।

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

10 Lines on Rabbit in Hindi – 10 Lines Essay

10 lines on rabbit in hindi language :.

Hello Student, Here in this post We have discussed about Rabbit in Hindi. Students who want to know a detailed knowledge about Rabbit, then Here we posted a detailed view about 10 Lines Essay Rabbit in Hindi. This essay is very simple.

Rabbit (खरगोश)

3) खरगोश स्वभाव से चंचल तथा डरपोक होते हैं।

5) मुख्यतः खरगोश जंगल तथा मैदानी इलाकों में ज्यादातर पाए जाते हैं।

9) कई लोग खरगोश पालते हैं।

Leave a Reply Cancel reply

We have a strong team of experienced teachers who are here to solve all your exam preparation doubts, ncert class 6 extra questions social science – landforms and life, pseb class 6 agriculture chapter 6 farm machinery and equipment solution, dav class 5 math solution chapter 16 triangles, up scert solutions class 6 english chapter 14 – netaji chandra bose.

IMAGES

  1. Essay on Rabbit in Hindi खरगोश पर निबंध Khargosh Meaning & Information

    essay on rabbit in hindi

  2. Essay on Rabbit in Hindi//Hindi Essay//Khargosh par nibandh//10 lines on Rabbit

    essay on rabbit in hindi

  3. 10 lines about rabbit in hindi in 2024

    essay on rabbit in hindi

  4. खरगोश पर 10 लाइन

    essay on rabbit in hindi

  5. खरगोश पर निबंध

    essay on rabbit in hindi

  6. Essay on Rabbit

    essay on rabbit in hindi

VIDEO

  1. 10 Lines On Rabbit In English🐇| 10 Lines Essay On Rabbit

  2. राबिन पंक्षी के बारे में 11 रोचक तथ्य Interesting facts about robin bird in Hindi

  3. 5 lines essay about RABBIT in TAMIL

  4. 10 lines on Rabbit in English I #essayonrabbitinenglish I10 Lines on Rabbit Essay In English I

  5. 9 November 2023

  6. THE RABBIT PARAGRAPH 10 LINE ESSAY EASY

COMMENTS

  1. खरगोश पर निबंध

    खरगोश के रोचक तथ्य - Rabbit Information in Hindi. (1) खरगोश 1 दिन में 8 से 10 घंटे सोता है. (2) खरगोश के मुंह में 28 दांत होते है और इसके दांत जीवनभर बढ़ते रहते है ...

  2. खरगोश पर निबंध

    खरगोश से जुड़ी अन्य जानकारी (Rabbit Information in Hindi) खरगोश से अंगोरा नाम की ऊन प्राप्त होती है।. 12 घंटे से अधिक भूखा रहने पर इसकी मृत्यु भी हो सकती ...

  3. खरगोश पर हिंदी निबंध (Essay on Rabbit in Hindi)

    खरगोश पर हिंदी निबंध (Essay on Rabbit in Hindi) खरगोश पर हिंदी निबंध: खरगोश, एक छोटा, प्यारा और चंचल जीव है जो दुनिया भर में पाया जाता है। खरगोशों की लंबी कान, छोटा सा नाक ...

  4. खरगोश पर निबंध- Essay on Rabbit in Hindi Language

    खरगोश पर निबंध- Essay on Rabbit in Hindi Language. खरगोश धरती पर रहने वाला जीव है। इसकी बहुत सी प्रजातियाँ पाई जाती है। यह सफेद काले और भूरे रंग में पाया जाता है। इसकी आँखे ...

  5. Essay on Rabbit in Hindi

    Essay on Rabbit in Hindi Language. Essay on Rabbit in Hindi 100 Words. खरगोश एक पालतू जानवर होता है, जो एक चौपाया जानवर है। खरगोश एक शाकाहारी जानवर होता है, जो खास और फल खाता है। इनके अलावा खरगोश को ...

  6. Essay on Rabbit in Hindi Language

    Essay on Rabbit in Hindi - खरगोश पर निबंध ( 200 - 300 words ) खरगोश छोटे स्तनधारी होते हैं जिनमें व्हिस्कर और विशिष्ट लंबे कान होते हैं। इसकी पूंछ छोटी और गोल होती है और इसे एक ...

  7. 10 lines on Rabbit

    10 lines on Rabbit | खरगोश पर निबंध हिंदी में | khargosh par nibandh | rabbit par nibandh hindi mein. essay on rabbit in hindi. खरगोश पर 10 ...

  8. खरगोश के बारे में रोचक तथ्य, जानकारी facts about rabbit in hindi

    खरगोश के बारे में रोचक तथ्य (facts about rabbit in hindi) हर साल एक मादा खरगोश कम से कम नौ बच्चों को जन्म देती है।. इंसान खरगोश को उसके फर के लिए मार देते ...

  9. खरगोश पर 10 लाइन

    October 16, 2022 Short Essay. 10 Lines Essay on Rabbit in Hindi: इस लेख में, मैंने यहाँ खरगोश पर 10 लाइन प्रदान की हैं। अगर आप इसकी तलाश में हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छी जगह है ...

  10. खरगोश के बारे में रोचक जानकारी Information About Rabbit In Hindi

    Rabbit In Hindi Essay On Rabbit In Hindi खरगोश पर निबंध - 1. खरगोश लेपोरीडी फैमिली से ताल्लुक रखता है। खरगोश का बच्चा जब पैदा होता है तब उसके बाल नही होते है। 2.

  11. Rabbit In Hindi

    01-10 Interesting Facts About Rabbit In Hindi. 1. दुनिया में पालतू खरगोश (Domestic Rabbit) की लगभग 305 और जंगली खरगोश की लगभग 13 प्रजातियाँ हैं. 2. खरगोश मनुष्य की तरह स्तनधारी (mammals ...

  12. Interesting facts about rabbits in Hindi

    Interesting facts about rabbits - 1 to 10; Rabbit facts you probably didn't know - 11 to 20; Amazing facts about rabbits - 21 to 30; Fascinating Facts About Rabbits - 31 to 40; Fun facts about rabbits - 41 to 50; Facts you might not know about rabbits - 51 to 60; Facts About Rabbits in Hindi - 61 to 70

  13. Short Essay on 'Rabbit' in Hindi

    Hindi Essay on 'Rabbit' | 'खरगोश' पर निबंध. Animals and Birds. खरगोश 'खरगोश' एक पालतू जानवर होता है। यह एक चौपाया जानवर होता है। इसके कान बड़े और ऑंखें गोल होती हैं ...

  14. Hindi Essay on 'Rabbit'

    Essay | निबन्ध is a Channel developed especially for online free essays, articles, speeches, debates, biographies, stories & poems in Hindi and English langu...

  15. खरगोश पर 10 वाक्य का निबंध (10 Lines on Rabbit in Hindi)

    10 Lines on Rabbit in Hindi: खरगोश, एक छोटा सा, प्यारा सा जानवर है, जिसकी लंबी कान और छोटी पूंछ होती है। खरगोश का शरीर छोटा और फुर्तीला होता है, जो उसे जंगल में तेजी से ...

  16. Facts About Rabbits : जानिए खरगोश से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

    खरगोश से जुड़े अनोखे तथ्य (Facts About Rabbits in Hindi) यहाँ बताए गए हैं : सबसे ओल्डेस्ट खरगोश 18 साल का था, जिसका नाम 'फ्लॉप्सी' तह और वह मूल रूप से एक ...

  17. Essay on Rabbit

    Playlist -Hindi Essay Writinghttps://youtube.com/playlist?list=PLgqPtvIGe10fiPidcXWT44e1qqtTNZZEl Hello my dear viewersWelcome to my channel#StudyPrideCorner...

  18. 10 lines on Rabbit in Hindi

    Today, we are sharing ten lines essay on Rabbit. This article can help the students who are looking for information about Rabbit in Hindi. This essay is very simple and easy to remember. The level of this essay is medium so any students can write on this topic. This article is generally useful for class 1, class 2, and class 3.

  19. Essay On Rabbit

    Collect important information on the physical characteristics and behaviour of rabbits. Smaller essays can include a description of rabbits without elaborate facts. Long-form essays can delve deeper into the characteristics of rabbits. Add an introduction and concluding lines to long-form essays. 10 Lines On Rabbit In English For Kids

  20. 10 Lines on Rabbit in Hindi

    Set (1) 10 Lines on Rabbit in Hindi. 1. खरगोश एक शाकाहारी जानवर है जो लगभग पूरी दुनिया में पाए जाते हैं।. 2. इसके के चार पैर, दो बड़े कान, दो बड़ी आंखें और एक ...

  21. खरगोश पर निबंध हिंदी में

    खरगोश पर निबंध हिंदी में | essay on rabbit in Hindi | Khargosh per nibandh | खरगोश पर निबंध#खरगोश_पर_निबंध ...

  22. 10 Lines on Rabbit in Hindi

    10 lines on Rabbit in Hindi Language : Hello Student, Here in this post We have discussed about Rabbit in Hindi. Students who want to know a detailed knowledge about Rabbit, then Here we posted a detailed view about 10 Lines Essay Rabbit in Hindi. This essay is very simple.

  23. Essay on Rabbit in Hindi//Hindi Essay//Khargosh par nibandh ...

    #essayonrabbitinhindi #hindiessay#khargoshparnibandh#10linesonrabbit #learninglejuniors #writeanessayonrabbit#rabbitessayforclass1#essayonrabbitinhindiQueri...