आत्म – सम्मान पर निबन्ध | Essay on Self Respect in Hindi

self respect essay in hindi

आत्म – सम्मान पर निबन्ध | Essay on Self Respect in Hindi!

ADVERTISEMENTS:

प्राचीन युग में सभी भारतीयों में आत्म-सम्मान की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी । पर कुछ काल तक पराधीन अवस्था के कारण वह प्राय: लुप्त सी हो गयी थी । आज हम स्वतंत्र हैं । हमें इस भावना को और अधिक प्रबल करना है । यही मनुष्यता की सीढ़ी है । इसको न पाकर हम पशु के समान ही रह जाते हैं ।

आत्म-सम्मान की रक्षा के लिए आत्म-विश्वास को आगे रखना पड़ता है । इसी के बल पर आत्म-सम्मान का प्रसाद खड़ा हो जाता है । हमारे मन की आकांक्षाओं पर जब तक हमें पूर्ण करने में असमर्थ रहेंगे । इसी कमी की पूर्ति आत्म – विश्वास के द्वारा हो जाती है । इसके लिए हम अहंकार और स्वार्थ के लिए झूठ बोलते हैं, चोरी करते हैं और धोखा आदि देते हैं ।

इतना ही नहीं समय पड़ने पर वह अपनी आत्मा और सम्मान को कौड़ियों के बदले दे डालता है । ऐसे व्यक्ति से आत्म-सम्मान कोसों दूर भाग जाता है । अत: उन्हें चाहिए कि वे ऐसे जीवन से दूर रहकर अपनी आत्मा को निष्कलंक और पवित्र बनायें । तभी उनका राष्ट्र में सम्मान हो सकेगा ।

आत्म-सम्मान ही ऐसी निर्मल धारा है जोकि हमारी कलुषित भावना को धो देती है । ऐसी पवित्र धारा में स्नान करके हम अपने वर्तमान और भविष्य को उज्जल बना लेते हैं । देश को हम पर अभिमान होता है । हमारी आत्मा सुख और शान्ति में बनी रहती है । हमारे साथी हमें विश्वास का दृष्टि से देखते हैं ।

समाज में हमें सम्मान प्राप्त होता है । इसी के बल पर हम अपनी संस्कृति और सभ्यता की रक्षा कर सकते हैं । इसी के कारण सफलता हमारे कदमों को चूमती रहती है अत: प्रत्येक व्यक्ति के अपने आत्म-सम्मान की रक्षा करनी चाहिए ।

Related Articles:

  • परिश्रम का सम्मान पर निबन्ध | Essay on Dignity of Labour in Hindi
  • चाय की आत्म-कथा पर निबन्ध | Essay on Autobiography of Tea in Hindi
  • रूपये की आत्म – कथा पर निबन्ध |Essay on Autobiography of a Rupee in Hindi
  • आत्मनिर्भरता पर निबन्ध | Essay on Self Reliance in Hindi

Home » आत्म सम्मान क्या है, क्यों महत्वपूर्ण है और कैसे प्राप्त करें ? Self Respect In Hindi : What Is Self Respect, Why Is It Important and How to Get It ?

आत्म सम्मान क्या है, क्यों महत्वपूर्ण है और कैसे प्राप्त करें ? Self Respect In Hindi : What Is Self Respect, Why Is It Important and How to Get It ?

स्वाभिमान क्या है what is self respect .

आत्म सम्मान (Self Respect) स्वयं का सम्मान है। जिस तरह हम दूसरों का सम्मान करते हैं उन्हें इज्जत देते हैं उसी तरह यदि हम स्वम का सम्मान करते हैं तो उसे आत्म सम्मान कहा जाता है। आत्म सम्मान (स्वाभिमान) खुद को महत्त्व देना है। खुद से प्यार (Self-Love), खुद की इज्जत (Self-respect) और खुद की परवाह ही इसके उदाहरण हैं। यदि आप अपने आप को महत्व देना चाहते हैं, तो आपको आपका सम्मान करना चाहिए।

क्या अभिमान और स्वाभिमान में कोई अंतर है? Is There a Difference Between Pride and Self Respect?

जी हाँ ! अभिमान और स्वाभिमान में अंतर है ? बल्कि दोनों अलग अलग शब्द हैं। अभिमान (घमंड) व्यक्ति प्रदर्शित करता है, जबकि स्वाभिमान को प्रदर्शित करने की आवश्यकता नहीं होती है। अहंकारी व्यक्ति अपने पैसे, बुद्धि, दर्ज़े पर घमंड करता है और दूसरों को नीचा दिखाता हैं। अभिमान दूसरों पर विचारों या अस्त्रशस्त्र से हमला करता रहता है और उन्हें तुच्छ या हीन महसूस करने की कोशिश करता है जबकि स्वाभिमान वाला व्यक्ति अपनी बुद्धि, अपने विवेक, अपनी संस्कृति और अपनी प्रत्येक चीज पर “गर्व” करता पर उन्हें सर्वश्रेष्ठ नहीं समझता है साथ ही वो दूसरों का सम्मान भी करता है। अभिमान व्यक्ति अपने आगे किसी को नहीं समझता जबकि स्वाभिमानी व्यक्ति दूसरों के गुणों और कौशल का सम्मान करता है और उनसे सीखने की कोशिश करता है और अपने जीवन को हमेशा बेहतर बनाने का प्रयास करता रहता है। अभिमानी व्यक्ति दूसरों को बुरा भला कह देता है और जब दुसरे उसे बुरा भला कहते है तो चुपचाप सुन भी लेता है जबकि स्वाभिमानी न तो किस को बुरा भला कहता है और न ही अपना अपमान सहन करता है। स्वाभिमानी व्यकित हमेशा न्याय प्रिये होता है। अभिमानी व्यक्ति को लोग पीठ पीछे बुराई करते हैं जबकि स्वाभिमानी व्यक्ति की लोग पीठ पीछे तारीफ करते हैं।

यदि सुख और शांति से जीना है तो भूलकर भी यह चीज़ें न करें।

आत्म सम्मान कैसे प्राप्त करें ? How to Get Self Respect ?

हर व्यक्ति के पास आत्मसम्मान मौजूद होता है पर जरूरत होती है उसे पहचानने को इम्प्रूव करने की। यदि आप सोच रहे हैं कि अपने आत्म-सम्मान को कैसे सुधारें, तो यहां हमारे कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं, आइये जानते हैं ;

खुद के लिए अच्छा बनो ! Be nice to yourself!

खुद के लिए अच्छा बनने का साफ़ मतलब है की वो काम मत करो जिसे करने की मंज़ूरी आपका मन नहीं देता। जब भी आप कोई गलत काम करने जा रहें हैं तो एक बारीक सी आवाज़ आपके मन से आती है जो आपको बताती है की आप गलत कर रहे हैं या नहीं। यह आवाज़ आपके विचारों से कहीं अधिक शक्तिशाली है। अपने प्रति दयालु होने का प्रयास करें और यदि आप भटकते हैं, तो किसी भी नकारात्मक विचार को चुनौती देने का प्रयास करें। हो सकते है शुरू शुरू में थोड़ा मुश्किल लगे पर अभ्यास परिपूर्ण बनाता है।

स्वयं से करें प्यार ! होंगे चमत्कार !

किसी से तुलना न करें ! Don’t Compare with Anyone !

दूसरों से खुद की तुलना ग्लानि महसूस करने जैसा है। जब आप किसी से तुलना करते हैं तो या तो आप खुद को उससे ऊपर समझते हैं जो अहंकार को जन्म देता है, या अपने को नीचा समझते हैं जो आपको शर्मिंदा महसूस कराता है। इसलिए जैसे आप हैं उसे स्वीकार करें। अपने स्वयं के लक्ष्यों और उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करें, न कि उन्हें किसी और के विरुद्ध मापने का। अपने आप को किसी प्रकार का दबाब महसूस न कराएं।

ना कहना सीखें। Learn to Say No !

ऐसे बहुत से कारण हैं जिसमे आपको ‘ना’ (No) कहना ज़रूरी हैं। हालाँकि ‘हाँ’ (Yes) एक सकारात्मक शब्द लग सकता हैं पर लाइफ में यदि खुशियां चाहियें और सफलता चाहियें तो Say ‘NO’ For Happier and Successful Life. कभी कभी आपको ‘ना’ कहना सीखना चाहियें।

दूसरों को यह बताना कि क्या ठीक नहीं है, आपको एक बुरा व्यक्ति नहीं बनाता है; यह आपको एक मजबूत और सम्मानित व्यक्ति बनाता है। जब आप उन चीजों के लिए हां कहना बंद कर देते हैं जो आप नहीं करना चाहते हैं, तो आप उन गतिविधियों और लोगों से जुड़ने के लिए अधिक समय और ऊर्जा पैदा करते हैं जो आपको खुश करते हैं। ना कहने की आदत कैसे डालें, इसके बारे में यहां कुछ और सलाह दी गई है। कृपया क्लिक करें : यहां पढ़ें ! ‘ना’ कहना सीखें !

कोई भी पूर्ण नहीं होता ! No one is perfect !

हमेशा इस कोशिश में न रहें की आप सबसे बेहतर बनें बल्कि इस खुद से बेहतर बनने का प्रयास करते रहें अपनी बुराई को दूर करने और अपनी अच्छाई पर पूर्ण महसूस करें।

अपनी गलतियों को स्वीकार करें ! Accept your Mistakes !

जब आप अपनी गलती को स्वीकार करते हैं तो लोग आपका सम्मान करने लगते हैं। सीखने और बढ़ने के लिए आपको गलतियाँ करनी पड़ती हैं, अगर हम अपनी गलतियों को स्वीकार कर लें तो उन पर काम करेंगे जिससे वो भविष्य में फिर से नहीं होंगी। हमारे स्वभाव में नम्रता आएगी । आप केवल अपने ही नहीं बल्कि दूसरों की नजरों में भी सम्मानीय होंगे।

यह भी पढ़े – 

  कठिन समय में मन शांत करने के उपाय

भावनाओं को नियंत्रित करना सीखें बेहतर तरीके से !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल “आत्म सम्मान क्या है, क्यों महत्वपूर्ण है और कैसे प्राप्त करें ? Self Respect In Hindi : What Is Self Respect, Why Is It Important and How to Get It ?” आपको पसंद आया होगा। Please Comment के द्वारा बतायें। आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें और जुड़े रहने की लिए Subscribe जरूर करें. धन्यवाद

You may also like:

Love yourself : स्वयं से करें प्यार होंगे चमत्कार how to love yourself in hindi, mukesh jadaun.

View all posts by Mukesh Jadaun

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

essayonhindi

100- 200 Words Hindi Essays 2024, Notes, Articles, Debates, Paragraphs Speech Short Nibandh Wikipedia Pdf Download, 10 line

  • राज्य
  • महान व्यक्तित्व
  • इतिहास
  • आंदोलन
  • हिंदी निबंध

विशिष्ट पोस्ट

यातायात के नियम पर निबंध | essay on traffic rules in hindi, आत्म सम्मान पर निबन्ध | essay on self respect in hindi.

आत्म सम्मान पर निबन्ध | Essay on Self Respect in Hindi

आत्मसम्मान निबंध (500 शब्द)

नारी/महिला सुरक्षा पर निबंध मौलिक अधिकारों पर निबंध आत्मचिंतन पर निबंध क्षमा पर कविता प्रिय दर्शको उम्मीद   करता हूँ, आज का हमारा लेख  आत्म – सम्मान पर निबन्ध | essay on self respect in hindi  आपको पसंद आया होगा, यदि लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें..

Pushp Ki Duniya

  • Women Empowerment
  • Information

Follow Us @pushp_ki_duniya

शनिवार, 17 जुलाई 2021, अभिमान और स्वाभिमान | ego vs self respect,   अभिमान और स्वाभिमान | ego vs self respect (part-1) .

Ego-Vs-Self-Respect-quote-poster

अभिमान में व्यक्ति को केवल मैं दिखालाई देता है। जबकि स्वाभिमान में दूसरों के हितों के प्रति सतर्कता विद्यमान  रहती है। 

यदि महत्व दिया जाए तो अभिमानी दूसरों को लघु समझने लगता है और स्वाभिमानी अपने कार्य की महत्वता को  समझ कर उसकी उपयोगिता का मूल्य जानता है। 

अभिमानी सदैव अपने कार्यों की सफलता को गिनता रहता है। वह अधिकतर भूतकाल में जीता है। जबकि स्वाभिमानी सीख ले कर और अधिक उत्साही होकर नई योजनाओं को क्रियान्वित करता है।  

मुख्य बिंदु | Table of Content:-

स्वाभिमान और अभिमान में अंतर | difference between pride and self- esteem इतिहास के पन्नों से | bad consequences if pride in history अहंकार पर श्लोक | ego and self- respect quotes in hindi कैसे जाने स्वाभिमानी और अभिमानी के   बीच अंतर | how to know the difference between self-respect and arrogant मेरे विचार |  my thoughts,   स्वाभिमान और अभिमान में अंतर | difference between pride and self- esteem.

Resist-block-inhibit-rejection-image

स्वाभिमान एक व्यक्ति को स्वावलंबी बनाता है। जबकि अभिमानी व्यक्ति सदैव दूसरों पर अधिकार ही जमाता है।  उसे यह लगता है कि यह तो सामने वाले का कर्तव्य था। दोनों परिस्थितियों में बहुत ही बारीक सा भेद है जो दोनों  को एक दूसरे से अलग करता है। प्रत्येक व्यक्ति में यह दोनों ही गुण विद्यमान रहते हैं, अंतर केवल हमारी सोच से  प्राथमिकता देने का है। 

  अभिमानी व्यक्ति अपनी स्वार्थपूर्ति, हितों के लिए दूसरों के आहत होने की परवाह नहीं करता और स्वाभिमानी  व्यक्ति दूसरों के हितों को ध्यान में रखकर अपने अस्तित्व को बचाए रखता है। 

इतिहास के पन्नों से | Bad Consequences if Pride in History

कहते हैं अभिमान तो रावण का भी नहीं रहा था तो साधारण मानव क्या चीज है! 

रावण को अपने ज्ञान और शक्ति का अभिमान था वह सब पर अपना अधिकार स्थापित करना चाहता था। कंस  अभिमानी था क्योंकि वह अपनी शक्ति के बल पर राज करना चाहता था। राम ने रावण को मारा और कृष्ण ने कंस  के आतंक का अंत किया इसलिए राम और कृष्ण स्वाभिमानी कहे जाते हैं। 

रावण हो या कंस हो, भस्मासुर हो या फिर हो हिरण्यकश्यपु अहंकार केवल और केवल विनाश का पर्याय है। 

हमारे इतिहास में जितने भी महान दार्शनिक, नेता, वैज्ञानिक हुए हैं उनमें अभिमान तनिक भी नहीं था। यही कारण  है कि वे महान कहलाए। 

  अभिमान अपनी सीमाओं को पार कर दूसरों की सीमाओं में प्रवेश कर जाता है, जबकि एक स्वाभिमानी व्यक्ति  अपनी व दूसरों के हितों की सीमाओं के प्रति सदैव सजग रहता है। 

  अहंकार पर श्लोक | Ego and Self- Respect Quotes in Hindi

अश्रुतंच्श्र समुत्रद्ध्रे दरिद्रश्य महामना: 

अर्थाश्र्चाकर्मना प्रेप्सुमूंढ इत्यचच्यते बुधै:

अर्थ - बिना पढ़े स्वयं को ज्ञानवान समझकर घमंड करने वाला, दरिद्र होकर भी बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाने वाला और

 बैठे-बैठे धन पाने की इच्छा करने वाला व्यक्ति मूर्ख कहलाता है। 

  चाणक्य सूत्र - नासत्यहंकार: सम: शत्रु

                 अर्थ- अहंकार के समान कोई शत्रु नहीं है। 

दंबोदर्पोs भियानश्च क्रोध: पारूष्यमेव च

अज्ञानं चाभिजातस्य पार्थ सम्पदमासुरीम्

अर्थ- हे पार्थ! दंभ, घमंड और अभिमान व क्रोध, कठोरता और अज्ञान- यह सभी आसुरी गुणों को लेकर उत्पन्न हुए पुरुष के लक्षण है। 

रहीम -

मान सहित विष खाय के, शंभु भए जगदीश 

बिना मान अमृत पिए, राहु कटायो शीश

अर्थ- समुद्र मंथन के समय जब अमृत् व विष निकला था तब विष से हानी को जानते हुए सभी देवताओं ने मिलकर शिव जी  से सम्मान सहित अनुरोध किया कि हे शिव! कृपया विषपान को करके हम सभी की रक्षा करें। इस सम्मान सहित अनुरोध से अभिभूत होकर शिवजी ने विषपान कर के इस जगत की रक्षा की। मान सहित मिलने वाले विष को पीने के परिणाम स्वरूप वे शंभू- जगदीश ( जगत के ईश्वर) कहलाए। 

जब देवता अमृतपान कर रहे थे उस समय छल और कपट से राहु ने अमृत को पी लिया था। इस से क्षुब्ध होकर विष्णु जी ने  अपने सुदर्शन चक्र से राहु का सिर धड़ से अलग कर दिया। अमृत पीने के कारण वह मरा तो नहीं परंतु उसका सिर और धड़, राहु और केतु के नाम से आज भी अंतरिक्ष में सूर्य के परिक्रमा कर रहे हैं। इसे छायाग्रह रूप भी कहते हैं। 

पढ़त गुनत रोगी भया, बढ़ा बहुत अभिमान

भीतर ताप जू जगत का, घड़ी ना पड़ती सान

अर्थ-   ज्ञान प्राप्ति मनुष्य के लिए आवश्यक है परंतु जब ज्ञानी व्यक्ति के मन में अहंकार का जन्म हो जाता है, तब व्यक्ति का ज्ञान भी उसके किसी काम नहीं आता और व्यक्ति को एक पल की भी शांति नहीं मिलती है। 

             रे मानुष तन माटी का- दोहा || By Pushpa Raj

कैसे जाने स्वाभिमानी और अभिमानी के बीच अंतर? | How to know the difference between Self-Respect and Arrogant?

Opposite-of-me-is-we-showing-image

                                                            Photo credit pixabay

                                              

कुछ बिंदुओं के द्वारा आप स्वाभिमान और अभिमान में भेद कर सकते हैं:-

✳️ अभिमानी का अपने स्वभाव पर नियंत्रण नहीं रहता। 

जबकि स्वाभिमानी का अपने स्वभाव पर नियंत्रण  रहता है। 

✳️ अभिमानी अपने विरुद्ध कहीं बातें, आलोचना सहन नहीं कर पाता।

जबकि स्वाभिमानी आलोचनाओं से सीख  लेकर स्वयं को और अधिक परिष्कृत बनाता है। 

✳️ अभिमानी स्वयं को सर्वोपरि रखकर कार्य करता है। 

 परंतु स्वाभिमानी व्यक्ति सबके हितों को ध्यान में रखकर कार्य करता है। 

 ✳️ अभिमानी सदैव दूसरों को शिक्षा देने में लगे रहत हैं, दूसरों के द्वारा किए गए कार्यों को वह तुच्छ समझता है।

 जबकि स्वाभिमानी दूसरों के गुणों की सराहना कर उन्हें भी महत्व देते हैं। 

✳️ अभिमानी सदैव अपनी कमियों को छुपाने का प्रयास करता हैं, वह कभी अपनी गलतियां स्वीकार नहीं करना चाहता।

 स्वाभिमानी अपनी कमियों को स्वीकार कर सीख लेता हैं, यदि उन्हें दूर किया जा सकता है तो इस दिशा में प्रयास करता हैं। 

✳️ स्वाभिमानी व्यक्ति यह चाहता है कि केवल उसकी ही बातों को सुना जाए। दूसरे लोगों के विचारों को वह महत्वनहीं देता।

जबकि स्वाभिमानी व्यक्ति दूसरों के हितों को ध्यान में रखता हैं। अपने विचार दूसरों पर नहीं थोपता। 

✳️ एक अच्छा श्रोता होना स्वाभिमानी होने का कारक है क्योंकि वह सबसे कुछ न कुछ सीखने की सोच रखता है। 

वहीं एक अभिमानी व्यक्ति अपनी उपलब्धियों के लिए बड़ाई चाहता है, इसमें वह चाटुकारों से जुड़ा रहना पसंद करता है। 

📝मेरे विचार |  My Thoughts

Right-doing-ir-wrong-doing-path-image

📌 हर उपलब्धि अपने साथ अहंकार के सर्प को लिए बैठी होती है, उसके प्रति सावधान रहकर ही आप उसके दंश से बच सकते हैं। 

📌  एक बात और सर्वदा सत्य है कि सफलता अपने साथ कुछ अभिमान को भी लाती है। जब अपनी उपलब्धियों पर गर्व अपनी सीमाएं लांघकर अहंकार में परिवर्तित होने लगे तो अपने से बड़े महानुभावों को इतिहास में देख लेना चाहिए। इस से सीख लेकर मन  'मैं'  से हटकर ' कर्म'  केंद्रित हो जाता है। 

            तो   इस प्रकार अपने स्वभाव को जाते रहिए कहीं यह स्वाभिमान से अभिमान में तो नहीं बदलता जा रहा है???? 

                                                               ⚘ ⚘ ⚘ ⚘ ⚘ ⚘

आपको आपका यह लेख कैसा लगा कमेंट करके बताइएगा। इसके अगले अंक में मैं स्वाभिमान और अभिमान से जुड़ी एक प्रचलित कहानी आपके सामने लेकर उपस्थित होऊँगी तब तक के लिए विदा दीजिए। आपकी दोस्त पुष्प की दुनियाँ को नमस्कार... 🙏

अन्य भी पढ़ें -

कोई टिप्पणी नहीं:, एक टिप्पणी भेजें.

  • https://twitter.com/pushp_ki_duniya
  • Like on Facebook
  • Subscribe on https://www.youtube.com/channel/UCj3hJywonraK37D3gwSG_xg
  • https://www.instagram.com/pushp_ki_duniya/

Featured post

डॉक्टर और कर्तव्य - कहानी moral, motivational story.

डॉक्टर और कर्तव्य - कहानी || Moral Story || Motivational & Heart Touching Story दोस्तों! कहानियां हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। यह बचप...

self respect essay in hindi

  • Article (25)
  • Information (22)
  • Lifestyle (4)
  • poetry (15)
  • Spiritual (6)
  • stories (14)
  • women-empowerment (5)

यह ब्लॉग खोजें

Popular posts.

अभिमान और स्वाभिमान | Ego Vs Self Respect

  • Privacy Policy

Copyright (c) 2021 Hindi Porty, Story And Many More By Pushpa Raj All Right Reseved

self respect essay in hindi

25,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

self respect essay in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

self respect essay in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

self respect essay in hindi

  • Hindi Quotes /

100+ Self Respect Quotes in Hindi जो बढ़ाएंगी आपके आत्मसम्मान को

' src=

  • Updated on  
  • मई 18, 2023

self respect quotes in hindi

आत्म-सम्मान की भावना महसूस करना ख़ुद में विश्वास रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जब आप खुद का सम्मान करते हैं, तब आप खुद को अपने जीवन के कई क्षेत्रों में सुधार करने की शक्ति देते हैं। यह आपके रिश्तों, आपके करियर और आपकी दिनचर्या पर प्रभाव डाल सकता है। इसलिए हम 100+ self respect quotes in hindi लेकर आए हैं आपके लिए।

This Blog Includes:

बेस्ट self respect quotes in hindi, रिलेशनशिप self respect quotes in hindi, कॉन्फिडेंट self respect quotes in hindi, लव और self respect quotes in hindi, टेलर स्विफ्ट self respect quotes, सेलिना गोमेज़ self respect quotes in hindi.

बेस्ट Self Respect Quotes in Hindi नीचे दी गई है:

self respect quotes in hindi

” हर कोई एक सितारा है और चमकने के अधिकार का हकदार है। “- मर्लिन मुनरो

self respect quotes in hindi

“यदि आप किसी चीज़ के लिए खड़े नहीं होते हैं, तो आप किसी भी चीज़ के लिए गिर जाएंगे।” – एलेग्जेंडर हैमिलटन

self respect quotes in hindi

“अनादर बर्दाश्त न करें, खुद से भी नहीं।” -शिप्रा गौर

self respect quotes in hindi

“अच्छा खाना आत्म-सम्मान का एक रूप है।” -कोलीन क्विगले

self respect quotes in hindi

“हर किसी को अपना सबसे बड़ा प्रशंसक होना चाहिए।” – कान्ये वेस्ट

self respect quotes in hindi

“आप स्वयं, पूरे ब्रह्मांड में जितने भी हैं, आपके प्यार और स्नेह के पात्र हैं।” -बुद्ध

self respect quotes in hindi

“समय के साथ आत्म-सम्मान की कमी की कीमत बहुत अधिक हो जाती है।” —एडम कोल

self respect quotes in hindi

“आत्म-सम्मान के साथ, आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं।” -डेविड बारबोर

self respect quotes in hindi

“जितना अधिक आप दूसरों को सम्मान देते हैं, उतना अधिक आप कमाते हैं।” —एडम ग्रांट
“आप कौन हैं इसके प्रति ईमानदार रहें। आप जो नहीं हैं उसके प्रति ईमानदार रहें।”

self respect quotes in hindi

“खुशी के लिए आत्म-सम्मान महत्वपूर्ण है।” -इरीना युगे
“आप अपने द्वारा चुने गए विकल्पों के उत्पाद हैं।” -एलेक्स ट्रान
“खुद के साथ हमारा रिश्ता हमारे जीवन में सभी रिश्तों का खाका बनाता है।” -सुसिन रीव
“स्वाभिमान एक आंतरिक संतुष्टि और संतुष्टि है, न कि इसे बाहरी स्रोतों से प्राप्त करने की संपूर्ण खोज।” -डेविड बारबोर

self respect quotes in hindi

“इस दुनिया में स्वाभिमान से जीना सीखो।” — बी.आर. अम्बेडकर
“स्वाभिमान व्यक्तिगत सशक्तिकरण है।” – योचेवेद गोलानी

self respect quotes in hindi

“कोई भी हमारे मूल्य को तब तक कम नहीं कर सकता जब तक हम उन्हें ऐसा करने नहीं देते।” – रोसलिंड सेडाका

self respect quotes in hindi

“स्वायत्तता स्वाभिमान के लिए केंद्रीय है।” —कॉन्स्टेंस ई. रोलैंड

self respect quotes in hindi

“आत्म-देखभाल आत्म-भोग नहीं है। आत्म-देखभाल आत्म-सम्मान है।

self respect quotes in hindi

“खुद को जानना सभी ज्ञान की शुरुआत है।” -अरस्तू

self respect quotes in hindi

“सब से पहले खुद का सम्मान करें।” —पाइथागोरस

self respect quotes in hindi

“मनुष्य केवल रोटी से नहीं जीता। बहुत से लोग खाने के बजाय स्वाभिमान को तरजीह देते हैं।” – महात्मा गांधी

self respect quotes in hindi

“स्वाभिमान सभी गुणों की आधारशिला है।” – जॉन हर्शल

self respect quotes in hindi

“दूसरों से अपनी तुलना न करें। यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप अपना अपमान कर रहे हैं।”

self respect quotes in hindi

“केवल ऐसे निर्णय लें जो आपकी आत्म-छवि, आत्म-सम्मान और आत्म-मूल्य का समर्थन करते हों।” – ओपरा विनफ़्रे

self respect quotes in hindi

“खुशी कोई बनी-बनाई वस्तु नहीं है। यह आपके अपने कार्यों से आता है। – दलाई लामा
“जब स्थितियाँ कठिन हो जाएँ, तो हार मानना बंद कर दें।” —टॉम बिलीयू

self respect quotes in hindi

“कभी भी दूसरों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ख़ुद के सम्मान का व्यापार न करें।” – मेल रॉबिंस

किसी रिश्ते में स्वाभिमान खोना आपके अपने ऊपर किसी और की ज़रूरतों को प्राथमिकता देने का परिणाम हो सकता है। आपके रिश्तों में, यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने मूल्य को समझें और आप जिस प्यार- रिश्ते के हकदार हैं, उसके लिए खड़े होने को तैयार रहें। 

self respect quotes in hindi

“मैं एक रिश्ते जिसके लिए मुझे अपने स्वाभिमान का त्याग करना पड़ता है की तुलना में गरिमा के साथ अकेला रहना पसंद करूंगा ।”

self respect quotes in hindi

“सम्मान प्यार की सबसे बड़ी अभिव्यक्तियों में से एक है।” – मिगुएल एंजेल रुइज़
“मुझे अपने लिए कोई सम्मान नहीं था। मैंने खुद से प्यार नहीं किया क्योंकि किसी ने कभी मुझसे प्यार नहीं किया था। – एलेक्स ट्रान
“प्रेम के अस्तित्व के लिए, सम्मान मौजूद होना चाहिए।” – जेसिका एलिजाबेथ ओपर्ट
“स्वाभिमान वाले लोग रिश्तों में आने पर अपने व्यक्तित्व को बनाए रखते हैं।” – एनेस्टेशिया बेलीह
“आप उन लोगों का एक संयोजन हैं जिनके साथ आप सबसे अधिक समय बिताते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए खुद का पर्याप्त सम्मान करें कि वे लोग सकारात्मक प्रभाव वाले हैं। – इरीना युगे
“खुद को उनका विकल्प बनने की अनुमति देते हुए कभी भी किसी को अपनी प्राथमिकता न बनने दें।” – माया एंजेलो
“एक व्यक्ति जो आत्म-सम्मान के साथ संघर्ष करता है, उसके रिश्तों में परेशानी होने की संभावना है, खुद को मुखर नहीं करना, इधर-उधर धकेला जाना या उसका फायदा उठाना, और काफी नाखुश रहना।” – जेसी डी. मैथ्यूज
“जब आप जानते हैं कि आप कौन हैं और आप कितने लायक हैं, तो आप किसी को भी नहीं, यहां तक ​​कि आपके साथी को भी आपके प्रति एक डोरमैट के रूप में व्यवहार नहीं करने देंगे।”
“स्वाभिमान सभी मजबूत और स्वस्थ रिश्तों की नींव है।”

self respect quotes in hindi

“स्वाभिमान से कभी समझौता न करें और दूसरों के पीछे भागते समय खुद को न खोएं।”
“अगर हम एक दूसरे के लिए प्यार और आत्म-सम्मान खो देते हैं, तो अंत में हम इसी तरह मरते हैं।” – माया एंजेलो
वह जो खुद का सम्मान करता है वह दूसरों से सुरक्षित है। वह मेल का कोट पहनता है जिसे कोई भेद नहीं सकता।” – हेनरी वड्सवर्थ लॉन्गफेलो
“अपने आप को एक रानी की तरह रखो, और तुम अपने राजा को पाओगे।”
“वे हमारा सम्मान नहीं छीन सकते अगर हम उन्हें इसका अधिकार नहीं देते हैं .” – महात्मा गांधी

self respect essay in hindi

“स्वाभिमान वाला व्यक्ति दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करता है जैसा वह चाहता है कि उसके साथ व्यवहार किया जाए।”

self respect quotes in hindi

“एक बार जब आपको लगता है कि कोई आपको टाल रहा है, तो उन्हें फिर कभी परेशान न करें।”
“आपकी सुपरपावर क्या है? अगर लोग मेरे स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करते हैं तो मैं उनसे प्यार नहीं कर सकता।
“प्यार मत करो अगर यह आपके स्वाभिमान की कीमत है।”
“एक स्वाभिमानी महिला पत्थर में तलवार की तरह होती है; केवल एक बहुत ही खास आदमी ही उसे खींच सकता है।”
“खुद का सम्मान करें, और दूसरे आपका सम्मान करेंगे।”
“आपका हर रिश्ता आपके साथ आपके रिश्ते का प्रतिबिंब है।”
“यदि आप सम्मान अर्जित करना चाहते हैं, तो बस ईमानदार रहें।”
जिस तरह से आप अपने आप से व्यवहार करते हैं वह दूसरों के लिए मानक निर्धारित करता है कि आप किस तरह से व्यवहार की मांग करते हैं। सम्मान के अलावा किसी और चीज के लिए समझौता न करें।
“परिभाषा के अनुसार आत्म-सम्मान यह महसूस करने में एक आत्मविश्वास और गर्व है कि आप एक सम्मानजनक और गरिमापूर्ण तरीके से व्यवहार कर रहे हैं – दूसरों का सम्मान करके खुद का सम्मान करें।”

कॉन्फिडेंट Self Respect Quotes in Hindi नीचे दी गई है:

“अपने आप का इतना सम्मान करें कि किसी भी चीज़ से दूर चले जाएँ जो अब आपकी सेवा नहीं करती है, न आपको बड़ा करती है, या आपको खुश नहीं करती है।”
“जब आप खुद का सम्मान करते हैं, तो आप जानते हैं कि कब ‘नहीं’ कहना है।”
“कभी-कभी भगवान आपको वह नहीं देते जो आप चाहते हैं, इसलिए नहीं कि आप इसके लायक नहीं हैं, बल्कि इसलिए कि आप बेहतर के लायक हैं।”
“अपने आप को पर्याप्त सम्मान दें कि आप किसी ऐसे व्यक्ति से दूर चले जाएं जो आपकी योग्यता नहीं देखता है।”
“मेरे जीवन से नकारात्मक लोगों को काटने का मतलब यह नहीं है कि मैं उनसे नफरत करता हूँ; इसका सीधा सा मतलब है कि मैं मेरा सम्मान करता हूं। – मेरिलिन मन्रो
“जिंदगी चलती रहती है तुम्हारे साथ या बिना तुम्हारे।” – जॉर्ज हैरिसन
“जब कोई आपके साथ एक विकल्प की तरह व्यवहार करता है, तो खुद को समीकरण से हटाकर उनकी पसंद को कम करने में उनकी मदद करें। यह इतना आसान है।” – रॉबर्ट टिव
“खुद का सम्मान करें, अपनी आंतरिक आवाज का सम्मान करें और उसका पालन करें।”
“छोड़ जाने के लिए पर्याप्त मजबूत बनो और जो तुम लायक हो उसका इंतजार करने के लिए पर्याप्त बुद्धिमान बनो।”
“परिपक्वता उन लोगों और स्थितियों से दूर चलना सीखना है जो आपके मन की शांति, आत्म-सम्मान, मूल्यों, नैतिकता और आत्म-मूल्य को खतरे में डालती हैं।”
“कभी-कभी आपको अहंकार के लिए नहीं बल्कि आत्म-सम्मान के लिए छोड़ना पड़ता है।”
“कभी-कभी दूर जाने का कमजोरी से कोई लेना-देना नहीं होता है, और सब कुछ ताकत से होता है। हम दूर चले जाते हैं इसलिए नहीं कि हम चाहते हैं कि दूसरे हमारे मूल्य का एहसास करें, बल्कि इसलिए कि हम अंततः अपने खुद के मूल्य का एहसास करते हैं।
“स्वयं के प्रति ईमानदार होना आत्म-सम्मान का सर्वोच्च रूप है। यदि आप कुछ महसूस नहीं कर रहे हैं, तो इसे न करें।”
“हाँ’ या ‘हो सकता है’ कहना जब हमारा मतलब ‘नहीं’ होता है, हमारे शब्दों को चीप बना देता है, हमारे आत्म-सम्मान की भावना कम हो जाती है, और हमारी अखंडता से समझौता हो जाता है।” -पाउलो कोइल्हो
“किसी के लिए या किसी भी चीज़ के लिए अपने मानकों को कम न करें। स्वाभिमान ही सब कुछ है।”
“दूसरों को खुश करने के लिए अपने मूल्यों से समझौता न करें। अपने स्वाभिमान को अक्षुण्ण रखें और चले जाएँ।”

लव और Self Respect Quotes in Hindi नीचे दी गई है:

“दुनिया में सबसे बड़ी बात यह जानना है कि खुद से कैसे जुड़ें।” – मिशेल डी मोंटेन्यू
“किसी को आपके साथ बुरा व्यवहार करने की अनुमति न दें क्योंकि आप उनसे प्यार करते हैं।”
“आपका खुद के साथ रिश्ता आपके हर दूसरे रिश्ते के लिए टोन सेट करता है।” – रॉबर्ट होल्डन
“यदि हम अपने आप को उच्च सम्मान में नहीं रखते हैं, तो दूसरे जाने-अनजाने में न तो हमें देखेंगे और न ही हमारे साथ सम्मान से पेश आएंगे।”
“खुद का भला करना एक और तरह का सम्मान है।”
“मेरे आत्म-मूल्य की एक बूंद भी आपकी स्वीकृति पर निर्भर नहीं करती है।”
“स्वाभिमान मान्यता की एक अवस्था है कि एक व्यक्ति उतना ही महत्वपूर्ण और योग्य है जितना कि कोई अन्य इंसान।”
“स्वाभिमान से अधिक निकट स्वार्थ जैसा कुछ नहीं है।”

self respect quotes in hindi

“जब आप खुद से प्यार करते हैं, तो आप अच्छा महसूस करते हैं, आप अपनी विशेषताओं, अपनी प्रतिभा, अपने कौशल और अपनी क्षमताओं को महत्व देते हैं।”

self respect quotes in hindi

“आप कौन हैं उन मूल्यों से परिभाषित होते हैं जिनके लिए आप संघर्ष करने को तैयार हैं।”
“अपने आप को इतना प्यार करो कि अपने आप को उन लोगों से घेर लो जो तुम्हारा सम्मान करते हैं।”
“हमेशा अपने आप में रहो, अपने आप को व्यक्त करो, अपने आप में विश्वास रखो, बाहर जाकर एक सफल व्यक्तित्व की तलाश कर और उसकी नकल मत करो।” -ब्रूस ली

self respect quotes in hindi

“प्यार दोस्ती, जुनून और सम्मान का एक संयोजन है।”
“मुझे अपना ख्याल है। जितना अधिक अकेला, जितना ही मित्रहीन, जितना अधिक निर्वाह मैं हूँ, उतना ही अधिक मैं स्वयं का सम्मान करूँगी।” – शार्लोट ब्रोंटे

टेलर स्विफ्ट Self Respect Quotes नीचे दी गई है:

“You don’t have to call anymore/I won’t pick up the phone/This is the last straw/Don’t wanna hurt anymore” — “You’re Not Sorry”
“Sometimes walking out is the one thing, That will find you the right thing/You know, when it’s time to go” — “It’s Time To Go”
“I got smarter, I got harder in the nick of time” — “Look What You Made Me Do”
“You’re beautiful, Every little piece, love, don’t you know? You’re really gonna be someone” — “Stay Beautiful”
“Something happened one magical night/I forgot that you existed” — “I Forgot That You Existed”
“This is the last time I say it’s been you all along/This is the last time I let you in my door” — “The Last Time”
“Someday, I’ll be big enough so you can’t hit me” — “Mean”
“In your life you’ll do things greater than dating the boy on the football team” — “Fifteen”
“Back then I swore I was gonna marry him someday/But I realized some bigger dreams of mine” — “Fifteen”
“And I don’t dress for villains/Or for innocents/I’m on my vigilante sh*t again.” — “Vigilante Sh*t”
“Best believe I’m still bejeweled/When I walk in the room/I can still make the whole place shimmer.” — Bejeweled
“I’m shining like fireworks over your sad, empty town” — “Dear John”
“Seems the only one who doesn’t see your beauty/Is the face in the mirror looking back at you” — “Tied Together With A Smile”
Baby doll, when it comes to a lover I promise that you’ll never find another like me. – “ME”
“Cause baby, I could build a castle Out of all the bricks they threw at me And every day is like a battle But every night with us is like a dream.” – New Romantics
“You’re on your own, kid You always have been” – You’re on your own, kid

सेलिना गोमेज़ Self Respect Quotes in Hindi नीचे दी गई है:

“आप इस बात से नहीं डर सकते कि लोग क्या कहने जा रहे हैं, क्योंकि आप कभी भी सभी को खुश नहीं करने जा रहे हैं।”
“सफलता कुछ भी नहीं है अगर आपके पास इसे साझा करने के लिए सही लोग नहीं हैं; आप अंत में अकेले ही रह जाएंगे।”
“कभी-कभी आपके पास ऐसे क्षण होंगे जहां आप कमजोर महसूस करेंगे। वे आपको प्रोत्साहित करने वाले हैं, वे आपको प्रेरित करने वाले हैं और आपको आगे बढ़ाने वाले हैं।”
“यदि आपके पास कुछ ऐसा है जिसके बारे में आप वास्तव में भावुक हैं, तो किसी को यह न कहने दें कि आप ऐसा नहीं कर सकते।”
“यदि आप अपने द्वारा लिए गए निर्णयों के साथ हर दिन खुद को आईने में देखने में सक्षम हैं, तो वहीं से शक्ति शुरू होती है।”
“आपके अंदर जो है वह बाहर की तुलना में बहुत अधिक सुंदर है।”

उम्मीद है Self Respect Quotes in Hindi आपको पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य रोचक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

' src=

विशाखा सिंह

A voracious reader with degrees in literature and journalism. Always learning something new and adopting the personalities of the protagonist of the recently watched movies.

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

25,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

self respect essay in hindi

Resend OTP in

self respect essay in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

self respect essay in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

Essay Marathi

  • Privacy Policy
  • DMCA Policy

Get every types of Essays for students

आत्मसम्मान पर हिंदी निबंध | Essay on Self Respect in Hindi

 आत्मसम्मान पर हिंदी निबंध | essay on self respect in hindi.

नमस्कार  दोस्तों आज हम आत्मसम्मान इस विषय पर निबंध जानेंगे।भूमिका-मनुष्य में अच्छे तथा बुरे दोनों गुणों का अपूर्व मेल होता है। जिनमें अच्छे गुण होते हैं, उन्हें समाज द्वारा देवता की संज्ञा प्राप्त होती है और जिनमें बुरे गुणों की प्रधानता होती है उन्हें लोग रावण की संज्ञा देते हैं। 

इस आधार पर रावण, कंस और शिशपाल आदि लोग राक्षस कहे जाते थे तथा उनका विरोध करने की क्षमता रखने के कारण लोककल्याण का विकास करने के कारण राम, कृष्ण और परशुराम आदि भगवान के अवतार माने गये थे। 

इन दोनों वर्गों में रहने वाले तथा दोनों तरह के गुणों से प्रभावित और प्रेरित होकर काम करने वाले लोग नर या मनुष्य कहे गए। राम के छोटे भाई लक्ष्मण इस आधार पर नरत्व की सीमा में विद्वत किये गये। इस प्रकार के कुछ गुण मनुष्य की आत्मा को प्रभावित करते हैं। आत्मसम्मान इन्हीं गुणों में से एक महत्वपूर्ण गुण है।

आत्मसम्मान का रूप-मनुष्य में आत्मसम्मान कई-कई रूपों में दिखाई पड़ता है। आत्मसम्मान का अर्थ है कि मनुष्य के 'रूप' का सम्मान। इसका वह स्वयं अनुभव करता है तथा इस सम्मान का वह अपने को अधिकारी भी मानता है। 

आत्मसम्मान की भावना सभी व्यक्तियों में थोड़ी-बहुत आवश्यक रूप से होती है। कुछ लोगों में यह भावना अधिक महत्वपूर्ण होती है तथा दूसरी भावनाओं को गौण बनाकर प्रधानता प्राप्त कर लेती है तथा शेष अधिकांश लोगों में इसका बल कम मात्रा में रहता है और वे दूसरी भावनाओं के वशीभूत होकर आत्मसम्मान को रक्षा नहीं कर पाते।

आत्मसम्मान उचित और न्यायपूर्ण मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है। मनुष्य को न्याय के मार्ग पर चलने के लिए जिन कष्टों का सामना करना पड़ता है वह उन्हें इन कष्टों का सामना करने की शक्ति प्रदान करती है। उदाहरण के लिए, अकबर शासन काल में प्रायः सभी भारतीय नरेश उसकी अधीनता स्वीकार करके सुख-सुविधा के साथ अपना राज्य चलाते थे। मानसिंह भी उन्हीं राजाओं में से एक था।

जिसे अकबर की कृपा प्रभूत मात्रा में प्राप्त थी। वह जब शोलापुर पर विजय प्राप्त कर लौटते हुए चित्तौड़ में महाराणा प्रताप से मिला तो उसके मन में प्रताप के प्रति कट्ता की भावना नहीं थी। दोनों ही परस्पर प्रेम तथा सद्भावना के साथ मिले, किन्तु भोजन के समय राणा का न आना मानसिंह को खटक गया।

उत सन्देह या आभास हो गया कि राणा प्रताप मुझे म्लेच्छ समझकर मेरे साथ भोजन नहीं करना चाहते, इसलिए वे स्वयं नहीं आए। अपने इस सन्देह का उपाय; अर्थात् दूर करने के लिए उसने राणाजी को बुलाने का आग्रह किया, किन्तु राणाजी ने बहाना कर दिया और उसके शक ने विश्वास का रूप धारण कर लिया। फिर उसके मन में आत्मसम्मान की भावना जाग उठी और उसे अपनी पूर्ण शक्ति का ज्ञान हो गया। 

उ सने उसके प्रयोग का उपक्रम किया। राजा की ओर से तुरन्त ही उत्तर दिया गया। इससे मानसिंह का सामाजिक और जातीय अपमान हुआ। उसके सम्मान को ठेस लगी। प्रतिशोध की भावना ने जड़ जमा ली। यह आत्मसम्मान का ही एक रूप है जो समय के अनुसार मनुष्य को इतना शक्तिशाली बना देती है कि संसार में किसी भी वस्तु को, मनुष्य को किसी भावना को उसके लिए कुछ नहीं गिनता। 

आत्मसम्मान में पूर्ण शक्ति, अलौकिक सहिष्णुता तथा असीम उत्साह होता है। इस भावना से प्ररित होकर मनुष्य असम्भव को तम्भव, कठिन को सरल तथा सुखमय जीवन को कष्टमय भी बना सकता है। आत्मसम्मान की आवश्यकता-आत्मसम्मान आत्मा का वह गुण है जिससे न्याय पर मिटने की अभिलाषा और दृढ़ होती है। इसका सम्बन्ध मूल रूप से आत्मा से होता है।

इसलिए शुद्ध स्वाभिमान में परपीड़न तथा मिथ्याभिमान और अहंकार का अभाव रहता है। इस भावना में अपने से सबल का सामना करने की प्ररेणा मिलती है और भय का इसमें कोई स्थान नहीं होता। अभिमान अपनी शक्ति को अपने सम्मान का साधन बनाता है तथा साधारण लोगों से सम्मान पाकर सन्तुष्ट हो जाता है, परन्तु आत्मसम्मान, अन्याय और मिथ्याभिमान पर विश्वास नहीं करता।

अपने नीचे को वह प्रभावित करने की कोशिश भी नहीं करता। अतः आत्मसम्मान की भावना का समाज में आदर होता है। आत्मसम्मान के बल पर मनुष्य समाज में शान्तिपूर्वक रहता है। लोक-व्यवहार में महत्व-आत्मसम्मान एक ऐसा गुण है जिसका सम्बन्ध लोक-व्यवहार में विशेष रूप से होता है।

आत्मसम्मान की रक्षा के लिए मनुष्य सदैव तैयार रहता है। आत्मसम्मान लोक-निन्दा को सहन नहीं कर पाता। शर्मिन्दा होने से पहले वह मर जाना पसन्द करता है। इससे लाभ यह होता है कि आत्मसम्मानी व्यक्ति निन्दनीय कार्यों से पूर्णरूप से बचने का प्रयास करता है।

इस प्रकार वह संसार की सभी बुराइयों से दूर रहता है। चूंकि आत्मसम्मानी व्यक्ति लोक-सम्मान से प्रसन्न होता है अतः परोपकार, दया, करूणा, निर्बल-रक्षा आदि कार्यों को बराबर करता रहता है, जिसमें, आत्मसम्मान की भावना होती है। 

वह समाज को उन्नत बनाने का सदैव प्रयत्न करता रहता है। आत्मसम्मान रखने वाले व्यक्तियों में बहुत शक्ति होती है, जिससे वह बड़ी-बड़ी कठिनाइयों का सामना दृढ़ता से करता है। व्यावहारिक दृष्टि से इससे हानियाँ भी होती हैं। मनुष्य जीवन के सदैव दो पक्ष होते हैं-प्रथम लौकिक और दूसरा आध्यात्मिक या अलौकिक। 

अलौकिक का अर्थ भौतिक वस्तुओं से है . जो हमारे शरीर के सांसारिक सुखों और सुविधाओं में सहायक होती हैं, अतः इसका सम्बन्ध शरीर से ही विशेष रूप से है। आध्यात्मिक पक्ष मनुष्य की आत्मा से सम्बन्धित है और इसका सख-दःख सात्विक भावों से सम्बन्ध होता है। 

आत्मसम्मानी सांसारिक सुख-सम्पत्ति की परवाह नहीं करता और वह लोक सम्मान के लिए आत्मसम्मान का त्याग कर देता है। इससे अनेक प्रकार के कष्ट होते हैं। राणा के व्यवहार से मानसिंह तिलमिला उठा और उसने मुगल सेना की सहायता लेकर राणा को नष्ट करने के लिए या उसको झुकाने के लिए चढ़ाई कर दी। फलतः भयंकर युद्ध हुआ। 

मानसिंह के नायकत्व में अपार मुगल शक्ति को दबाने में राणा की सीमित, पर अदम्य शक्ति सफल न हो सकी। उन्हें बहत हानि उठाकर भागना पड़ा। फिर भी आत्मसम्मान को त्याग कर अकबर की अधीनता नहीं स्वीकार की तथा मानसिंह से मित्रता का भाव भी नहीं जोड़ते बना।

उपसंहार-मनुष्य तथा समाज दोनों पर ही आत्मसम्मान का प्रभाव पड़ता है। इस प्रकार के मनुष्य को समाज सदैव आदर के साथ स्मरण करता है। उनके अनुयायियों की कमी हो सकती है। पर उनमें दृढ़ता की एक मान्य परम्परा रहती है। 

इससे आत्मसंतोष की भावना बढ़ती जाती है तथा इससे आत्म-शान्ति भी मिलती है। आत्मसम्मान का मानवता के मूल गुणों में महत्वपूर्ण स्थान है। अतः हर उन्नतिशील व्यक्ति का यह कर्तव्य होना चाहिए कि वह यथासम्भव आत्मसम्मान की उन्नति करे और उसकी रक्षा करे। दोस्तों ये निबंध आपको कैसा लगा ये कमेंट करके जरूर बताइए ।

दा इंडियन वायर

आत्मानुशासन/स्वानुशासन पर निबंध

self respect essay in hindi

By विकास सिंह

essay on self discipline in hindi

एक अनुशासित व्यक्ति इस गुण की कमी वाले व्यक्ति की तुलना में कहीं अधिक उत्पादक और सफल है। आत्म-अनुशासन महत्वपूर्ण है लेकिन हासिल करना आसान नहीं है। हालांकि, एक बार जब आप इसे हासिल कर लेते हैं, तो आप चमत्कार कर सकते हैं।

आत्मानुशासन पर निबंध, 200 शब्द:

स्व-अनुशासन आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है। हमारे माता-पिता के साथ-साथ शिक्षक भी इसके महत्व पर बार-बार जोर देते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि आत्म-आत्म का अभ्यास करने से एक संपूर्ण जीवन जीने में मदद मिलती है। अपनी उम्र, वर्ग या पेशे के बावजूद हर व्यक्ति के लिए आत्मविश्वास आवश्यक है। यह उपलब्ध समय का इष्टतम उपयोग करने में मदद करता है। इससे उत्पादकता में वृद्धि और दक्षता में वृद्धि होती है।

दुनिया भर के कुछ सबसे सफल लोग आत्म-आत्म का अभ्यास करते हैं। वे दावा करते हैं कि मुख्य कारणों में से एक वे उच्च कद प्राप्त करने में सक्षम हैं, आत्म-अनुशासन के कारण। उन्होंने बड़ी शुरुआत नहीं की, लेकिन उनके पास ज्यादातर छोटी चीजें थीं और वे उच्च पदों पर पहुंच गए।

नियमित जीवन में छोटे-छोटे बदलाव जैसे कि हर दिन एक ही समय पर सोने और जागना, स्वस्थ भोजन करना, व्यायाम करना और लक्ष्य निर्धारित करने से आत्म-आत्म प्राप्त करने में मदद मिल सकती है। जीवन के इन छोटे-छोटे लक्षणों से भारी अंतर आ सकता है और यह व्यक्ति को आत्म-आत्म का जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है।

आत्म-अनुशासन किसी व्यक्ति के चरित्र को दर्शाता है और उसके आसपास के लोगों के साथ उसके संबंध को आकार देता है। प्रलोभन और दुराग्रह में नहीं देना एक गुण है जिसकी लोग प्रशंसा करते हैं। जो लोग आत्म-अनुशासन का अभ्यास करते हैं, उन्हें हमेशा समाज में देखा जाता है। लोग उनकी सलाह लेते हैं। इसलिए, वे न केवल अपने जीवन में सुधार करते हैं बल्कि अपने आस-पास के लोगों के जीवन को बढ़ाने में भी मदद करते हैं।

आत्मानुशासन पर निबंध, essay on self discipline in hindi (300 शब्द)

प्रस्तावना:.

आत्म-अनुशासन नियंत्रण में रहने, प्रलोभनों का विरोध करने, विक्षेपों से दूर रहने, शिथिलता और व्यसनों को दूर करने और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दृढ़ रहने की क्षमता है। सभी को एक अच्छा जीवन जीने के लिए आत्म-अनुशासन का अभ्यास करना चाहिए।

एक स्वस्थ और धनवान जीवन के लिए स्व अनुशासन की जरूरत:

स्व-अनुशासन स्वस्थ और समृद्ध जीवन जीने के लिए महत्वपूर्ण अवयवों में से एक है। आत्म-अनुशासित व्यक्ति धूम्रपान, शराब पीने आदि व्यसनों में लिप्त नहीं होता है, वह जंक फूड खाने के प्रलोभन का भी प्रतिरोध करता है। वह स्वस्थ खाने की आदतों से चिपके रहते हैं। जब वह व्यायाम, ध्यान और अपने काम को पूरा करने की बात करता है तो वह शिथिल नहीं पड़ता है। इस प्रकार, वह एक स्वस्थ और समृद्ध जीवन जीने के बारे में सिर्फ सपने नहीं देखता है, बल्कि ऐसा करने के लिए वह कड़ी मेहनत करता है।

स्व अनुशासन के लाभ:

आत्म-अनुशासन हमें निम्नलिखित अभ्यास करने में मदद करता है:

  • निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें
  • काम को समय पर पूरा करें
  • आवेगी कार्यों और प्रतिक्रियाओं का विरोध करें
  • शिथिलता और आलस्य पर काबू करें
  • कार्यक्रम के लिए छड़ी
  • जल्दी उठो
  • भीतर के स्व से जुड़ो
  • आसपास के लोगों के साथ बॉन्ड बेहतर
  • काम में सफलता बनाए रखें

स्व-अनुशासन कार्यक्रम:

जबकि लोग आत्म-अनुशासन के महत्व को समझते हैं, वे इसे मुख्य रूप से शामिल करने में असमर्थ हैं क्योंकि वे विरासत में मिलते हैं। कई में इसे प्राप्त करने की इच्छा शक्ति की कमी होती है। यही कारण है कि कई आत्म-अनुशासन कार्यक्रम पेश किए गए हैं। इस तरह के एक कार्यक्रम के लिए नामांकन करना और इस आदत को दूसरों के साथ शामिल करने का प्रयास करना अच्छा है, जो इसे विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

इन कार्यक्रमों को आत्म-अनुशासन प्राप्त करने के लिए दिलचस्प अभ्यासों का पालन करना और उपयोग करना आसान है। चूंकि यह एक समूह गतिविधि है, इसलिए यह एक कार्य जैसा नहीं लगता है।

निष्कर्ष:

स्व अनुशासन निश्चित रूप से एक स्वस्थ और समृद्ध जीवन जीने में सहायक है। हालांकि, इस तथ्य के बारे में कोई संदेह नहीं है कि इसे विकसित करना मुश्किल है। यही कारण है कि स्व-अनुशासन कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। इस तरह के एक कार्यक्रम में नामांकन करके इस गुण को सीखना बहुत आसान है।

आत्मानुशासन पर निबंध, essay on self discipline in hindi (400 शब्द)

आत्म-अनुशासन एक कौशल है जिसे अभ्यास और धैर्य के साथ प्राप्त किया जा सकता है। यदि कोई आत्म-अनुशासन को बढ़ाने के लिए दृढ़ है, तो वह इसे कुछ प्रयासों के साथ कर सकता है। यह शुरू में मुश्किल लग सकता है और किसी को छोड़ने के लिए लुभाया जा सकता है, लेकिन कुंजी यह है कि थोड़ा कठिन प्रयास करें और इसे प्राप्त करें। स्वस्थ जीवन जीने के लिए आत्म-अनुशासन महत्वपूर्ण है।

आत्मानुशासन अच्छी आदतें देती हैं:

बहुत से लोग आत्म-अनुशासन के महत्व को समझते हैं और स्वीकार करते हैं लेकिन इसे प्राप्त करने के लिए प्रयास करने के लिए तैयार नहीं हैं। कुछ कोशिश करते हैं और बहुत जल्दी छोड़ देते हैं। दूसरों को लगता है कि यह बहुत अधिक है और इसे प्राप्त करने के लिए कोई प्रयास नहीं करता है। आत्म-अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है। यह कहना गलत नहीं होगा कि आत्म-अनुशासन अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।

अनुशासित जीवन जीने वाले लोग सुनिश्चित करते हैं कि वे हर दिन समय पर सोएं और पर्याप्त नींद लें। वे ताजा उठते हैं और अपने दिन का बेहतर प्रभार ले सकते हैं। वे व्यायाम के महत्व को समझते हैं और नियमित रूप से लिप्त होते हैं। उनके पास पूर्ण आत्म-नियंत्रण है और प्रलोभनों में नहीं देते हैं। वे बहुत अच्छी तरह से जंक फूड के आग्रह को नियंत्रित कर सकते हैं।

दूसरी ओर, जिन लोगों में आत्म-अनुशासन की कमी होती है, वे शिथिल होते हैं और व्यायाम से बचते हैं। उनका आत्म-नियंत्रण नहीं है और आसानी से प्रलोभन देते हैं। वे अक्सर बाद में पछतावा करने के लिए बड़ी मात्रा में जंक फूड खाते हैं।

स्व अनुशासन और स्वस्थ भोजन की आदत के बीच संबंध:

स्व-अनुशासन स्वस्थ खाने की आदतों को विकसित करने में मदद करता है। स्वस्थ भोजन की आदतें आत्म-अनुशासन को बढ़ावा देने में मदद करती हैं। दोनों सहसंबद्ध हैं। एक व्यक्ति जो आत्म-अनुशासित होता है, वह स्वस्थ खाने के महत्व को समझता है और पर्याप्त आत्म-नियंत्रण करता है ताकि वह जंक फूड खाने के आग्रह को छोड़ दे। तो, स्व-अनुशासन स्वस्थ खाने की आदतों को विकसित करने में मदद करता है जो कि फिट रखने में सहायक होते हैं।

इसी तरह, एक व्यक्ति जो स्वस्थ भोजन खाता है, वह अपने दिन का बेहतर प्रभार लेने और नियंत्रण में महसूस करने में सक्षम है। वह दिन भर ऊर्जावान बना रहता है और अपने लक्ष्यों को पूरा करने का बेहतर मौका देता है। दूसरी ओर, जो लोग तैलीय और शक्कर युक्त भोजन करते हैं वे सुस्त और नियंत्रण से बाहर महसूस करते हैं। वह ऊर्जा पर बहुत कम लगता है और यहां तक ​​कि अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए वह ऐसा करने के लिए बहुत थक गया है।

स्वस्थ जीवन जीने के लिए आत्म-अनुशासन आवश्यक है। धूम्रपान और मद्यपान जैसे व्यसनों को छोड़ने के लिए संघर्ष कर रहे लोगों को आत्म-अनुशासन का अभ्यास करने का प्रयास करना चाहिए। इससे उन्हें अपने जीवन पर नियंत्रण रखने और इन आदतों से छुटकारा पाने की शक्ति मिलेगी।

आत्मानुशासन पर निबंध, essay on self discipline in hindi (500 शब्द)

पूर्ण जीवन जीने के लिए आत्म-अनुशासन आवश्यक है। एक व्यक्ति जो इस गुण को आत्मसात करता है, वह काम पर सफलता की संभावना बढ़ाता है। वह व्यक्तिगत जीवन को भी पूरा करता है। यह गुण दुर्लभ लेकिन आवश्यक है।

काम में सफलता:

काम में सफलता प्राप्त करने में बाधा सबसे बड़ी बाधा है। एक आत्म-अनुशासित व्यक्ति शिथिल नहीं होता है। वह केवल समय को दूर करने के बजाय काम पर आत्म नियंत्रण और ध्यान केंद्रित करता है। वह विचलित और प्रलोभनों को नहीं देता है। वह जानता है कि काम पहले आता है और अन्य चीजें इंतजार कर सकती हैं। वह अपने मोबाइल फोन को एक तरफ रखने में संकोच नहीं करता क्योंकि वह काम करने के लिए बैठता है।

वह अनावश्यक ऑफिस गॉसिप का हिस्सा होने के प्रलोभन का भी विरोध करता है। वह उत्पादक कार्यों में लिप्त रहता है जो उसे काम में सफलता प्राप्त करने में मदद कर सकता है। वह काम की गुणवत्ता के साथ-साथ समय सीमा के बारे में विशेष रूप से है। वह अपने काम को समय पर पूरा करता है और अच्छी गुणवत्ता सुनिश्चित करता है।

आत्म-अनुशासन का अभ्यास करने वाला व्यक्ति अपने मोबाइल पर टेलीविज़न या चिट चैट देखने में अधिक समय बर्बाद नहीं करता है। बल्कि वह अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक पुस्तक पढ़ना पसंद करते हैं या अंशकालिक पाठ्यक्रम में शामिल होते हैं। यह सब सफलता की सीढ़ी को ऊपर ले जाने में मदद करता है।

पारिवारिक बंधन:

एक व्यक्ति जो आत्म-अनुशासन का अभ्यास करता है, वह कार्य-जीवन संतुलन बनाए रख सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह अपने समय का अच्छा उपयोग करता है। बिना किसी विकर्षण के काम करने से कार्यों को जल्दी पूरा करने में मदद मिलती है। इसलिए, वह अपने परिवार के लिए भी पर्याप्त समय दे सकता है। वह यह भी समझता है कि जब वह अपने परिवार के साथ होता है, तो उसे न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी उपस्थित होना पड़ता है।

इसके विपरीत, अधिकांश लोग जो अपने मोबाइल या टेलीविज़न सेटों में तल्लीन होते हैं, यहां तक ​​कि वे अपने करीबी लोगों के साथ बैठते हैं; एक आत्म-अनुशासित व्यक्ति इन विकर्षणों को एक तरफ रखता है। वह एक समय में एक चीज पर ध्यान केंद्रित करता है।

जब वह अपने परिवार के साथ होता है तो वह सुनिश्चित करता है कि वह उन पर अपना अविभाजित ध्यान दे। इस तरह का व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों के साथ अच्छी तरह से संबंध बनाने में सक्षम होता है। वह खुश और स्वस्थ संबंधों का निर्माण करता है।

स्वयं के लिए समय:

एक स्व-अनुशासित व्यक्ति खुद के साथ समय बिताने के महत्व को समझता है। वह ध्यान का अभ्यास करने के लिए समय निकालता है। इससे उसे अपने भीतर से जुड़ने में मदद मिलती है। दूसरों के साथ अच्छी तरह से बंधना और काम में अच्छा प्रदर्शन करना तभी संभव है जब कोई अपने भीतर से जुड़ा हो। यह बेहतर निर्णय लेने में अनावश्यक तनाव और एड्स से निपटने में भी मदद करता है।

एक स्व-अनुशासित व्यक्ति कभी भी शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए प्रयास करने की बात नहीं करता है। वह नियमित रूप से व्यायाम करता है। वह स्वस्थ भोजन भी खाता है और सकारात्मक दृष्टिकोण रखता है।

हमारे आसपास हर कोई अनुशासन से जीवन का नेतृत्व करने पर जोर देता है। हम अक्सर आत्म-अनुशासन के लाभों के बारे में सुनते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से, कोई भी हमें यह नहीं सिखाता है कि आत्म-अनुशासन कैसे उतारा जाए और एक अनुशासित जीवन जिया जाए। स्कूलों में एक विशेष अवधि होनी चाहिए जहां छात्रों को सिखाया जाना चाहिए कि बेहतर जीवन जीने के लिए आत्म-अनुशासन कैसे करना चाहिए। इसी तरह, माता-पिता को भी अपने बच्चों को आत्म-अनुशासन प्राप्त करने में मदद करनी चाहिए।

आत्मानुशासन पर निबंध, essay on self discipline in hindi (600 शब्द)

स्व-अनुशासन स्वाभाविक रूप से कुछ लोगों के लिए आता है जबकि अन्य इसे कुछ प्रयासों के साथ प्राप्त कर सकते हैं। किए गए प्रयास के लायक है क्योंकि यह जीवन को बेहतर के लिए बदलता है। आत्म-अनुशासन का मतलब यह नहीं है कि किसी को खुद के प्रति भी कठोर होना चाहिए। यह सिर्फ आत्म नियंत्रण का मतलब है। नियंत्रण में रहने वाला व्यक्ति अपने कार्यों और प्रतिक्रियाओं का प्रभार लेने की क्षमता रखता है।

नीचे दिए गए बिंदु आत्म-अनुशासन को बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं:

लक्ष्य बनाना:  अनुशासित जीवन जीने की दिशा में पहला कदम लक्ष्य निर्धारित करना है। लक्ष्य आपको एक स्पष्ट विचार देते हैं कि क्या हासिल करना है। आपको अपने लक्ष्यों के लिए हमेशा एक समयसीमा निर्धारित करनी चाहिए। यह एक प्रेरक शक्ति के रूप में कार्य करता है और आपको कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों गोल सेट करना और उन्हें हासिल करने के लिए एक अच्छी सोच बनाना है।

विचलित होने से छुटकारा पाएं:  इस तकनीक से संचालित दुनिया में, कई चीजें हैं जो हमें विचलित कर सकती हैं और हमारे जीवन का प्रभार ले सकती हैं। हमारे मोबाइल फोन, टेलीविज़न और चैटिंग ऐप कुछ नए युग की चीजें हैं जो आत्म-अनुशासन का अभ्यास करने में एक बड़ी बाधा हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम समय पर अध्ययन करने, काम करने या सोने के लिए कितने दृढ़ हैं, हम अपने फोन के बीप पर विचलित हो जाते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म, चैटिंग ऐप और वेब सीरीज़ बेहद नशीली हैं और काम में बाधा डालती हैं। आत्म-अनुशासन का अभ्यास करने के लिए, इन विकर्षणों से दूर रहना महत्वपूर्ण है। अपने फोन को साइलेंट पर रखें या जब आप पढ़ाई या काम करने बैठें तो इसे थोड़ी दूरी पर रखें। इसी तरह, बस अपने फोन को सोते समय दूर रखें और इसके बजाय पढ़ने के लिए एक किताब चुनें।

ध्यान:  ध्यान हमारी ऊर्जा को सही दिशा में प्रवाहित करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। यह ध्यान बनाए रखने में मदद करता है, हमें अपने भीतर के स्व से परिचित कराता है और बेहतर आत्म-नियंत्रण को बढ़ावा देता है। यह अनुशासित जीवन के लिए एक कदम है। हर दिन आधे घंटे के लिए ध्यान करने से आत्म-अनुशासन को विकसित करने में मदद मिल सकती है।

अपने खाने की आदतों पर जाँच रखें:  कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपनी टू-डू सूची का पालन करने और अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कितने कठिन हैं, अगर आप सही नहीं खा रहे हैं तो आप ऐसा नहीं कर सकते। ऑयली, तला हुआ और मीठा खाना आपकी ऊर्जा को खत्म कर सकता है और आपको सुस्ती का अहसास करा सकता है। जंक फूड अनुशासित जीवन जीने के लिए एक बाधा है। आत्म-अनुशासन को बढ़ाने के लिए स्वस्थ भोजन खाना महत्वपूर्ण है।

स्वयं को पुरस्कृत करो:  अपने आप को प्राप्त हर लक्ष्य के लिए खुद को पुरस्कृत करें। यह आपको अधिक हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा। इनाम आपकी पसंदीदा फिल्म देखने से लेकर अपने दोस्तों के साथ बाहर जाने तक कुछ भी हो सकता है। आत्म-अनुशासन को विकसित करने के लिए अपने मस्तिष्क को चकरा देने का यह एक अच्छा तरीका है।

एक रूटीन सेट करें:  जो लोग एक दिनचर्या निर्धारित करते हैं और इसका पालन करते हैं वे अधिक अनुशासित जीवन जीते हैं। यह उन सभी कार्यों को सूचीबद्ध करने का सुझाव दिया गया है जिन्हें आपको किसी दिए गए दिन में पूरा करने की आवश्यकता होती है। उन्हें उनकी प्राथमिकता के क्रम में लिखें, प्रत्येक के लिए एक समयरेखा निर्धारित करें और तदनुसार कार्य करें। यह एक संगठित और अनुशासित जीवन जीने का एक अच्छा तरीका है।

अच्छे से नींद लें:  जब आप अच्छी तरह से आराम कर रहे हों तब ही आप आत्म-अनुशासन को उकसा सकते हैं। इसलिए, प्रत्येक रात आठ घंटे सोना आवश्यक है। एक अच्छा नींद चक्र बनाए रखना भी आवश्यक है। इसका मतलब है कि आपको हर दिन एक ही समय पर सोने और जागने की कोशिश करनी चाहिए। दोपहर के दौरान एक बिजली झपकी आगे मदद कर सकती है।

सकारात्मक बने रहें: बहुत से लोग आत्म-अनुशासन को विकसित करना चाहते हैं लेकिन असमर्थ हैं क्योंकि वे किसी तरह मानते हैं कि इसे प्राप्त करना मुश्किल है। उन्हें लगता है कि यह पूछना बहुत अधिक है और वे इसका अभ्यास नहीं कर पाएंगे। यह गलत तरीका है। आप जीवन में कुछ भी हासिल कर सकते हैं यदि आप सकारात्मक रहें और खुद पर विश्वास रखें। इसलिए, आपको सकारात्मक रहना चाहिए। यह आत्म-अनुशासन को बढ़ाने के लिए एक पूर्व-आवश्यकता है।

आत्म-अनुशासन हासिल करना मुश्किल हो सकता है लेकिन एक स्वस्थ व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन जीना महत्वपूर्ण है। इस प्रकार हमें इसे प्राप्त करने के लिए कुछ प्रयास करने चाहिए। यह बिंदु इस दिशा में मदद कर सकते हैं।

[ratemypost]

इस लेख से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Related Post

Paper leak: लाचार व्यवस्था, हताश युवा… पर्चा लीक का ‘अमृत काल’, केंद्र ने पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए वन-स्टॉप पोर्टल किया लॉन्च, एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 70 छात्रों को मिलेगी 5 करोड़ की छात्रवृत्ति, leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

मातृत्व दिवस विशेष: मातृत्व सुरक्षा के पथ पर प्रगतिशील भारत

पूर्व न्यायाधीशों ने प्रभावी लोकतंत्र के लिए लोकसभा 2024 की चुनावी बहस के लिए पीएम मोदी और राहुल गांधी को आमंत्रित किया, चुनाव आयोग मतदान डेटा: मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘विसंगतियों’ पर विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र; डेरेक ओ’ब्रायन ने ec को “पक्षपातपूर्ण अंपायर” कहा, इशाक डार बने पाकिस्तान के डिप्टी पीएम.

  • Hindi Kahani
  • Privacy Policy

AchhiAdvice

AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Help, General Knowledge, Thoughts, Inpsire Thinking, Important Information & Motivational Ideas To Change Yourself

  • Hindi Stories

आत्मसम्मान की भावना कहानी – Self Respect Story in Hindi

Self respect story in hindi, आत्मसम्मान की भावना कहानी.

हर किसी का खुद के अंदर एक आत्मसम्मान की भावना होती है, जो इंसानों को क्या करना होता है, खुद से अंतरात्मा से प्रेरणा मिलती है, तो आईये आज एक ऐसी कहानी बताने जा रहे है, जो की खुद के आत्मसम्मान को दिखाती है, तो चलिए आत्मसम्मान के भाव की इस आत्मसम्मान की भावना कहानी – Self Respect Story in Hindi को जानते है.

आत्मसम्मान की भावना अच्छी कहानी

Self respect hindi kahani.

रामू बचपन से ही बहुत मेहनती और ईमानदार था वह शहर के बड़े बड़े इमारतो को देखता था उसे भी लगता था की उसकी भी गरीबी एक दिन जरुर खत्म होगी और वह अपने माता पिता की अच्छी जिन्दगी जीने में सहायता करेगा यही सब सोचकर रामू अपने अपने जूते पॉलिश की दूकान पर खूब मेहनत करता था लेकीन वह कभी भी अपने ग्राहकों से अपने मेहनत के पैसो से ज्यादा पैसा कभी नही लेता था जिसके चलते उसके दूकान पर खूब भीड़ होती थी सभी रामू के व्यवहार से खुश रहते थे.

एक दिन की बात है रोज की तरह आज भी रामू अपने घर से अपने दुकान के लिए जल्दी से निकल गया और फिर अपना दूकान खोलकर ग्राहकों की प्रतीक्षा करने लगा इसी बीच उसके दूकान के पास एक बड़ी सी गाडी आकर रुकी और उस गाडी में से एक कोट वाले साहब निकले जो की रोज की तरह अपने ऑफिस जा रहे थे सो उन्होंने रामू के पास बोला की मेरे जूते खूब अच्छे से चमका दो क्यू की आज हमारे कम्पनी में बहुत बड़ी मीटिंग है.

Table of Contents :-

तो रामू भी फटाफट उन साहब के जूते पॉलिश कर दिया जिससे खुश होकर उस साहब ने 500 रूपये का नोट थमाया लेकिन रामू के पास तो इतने पैसे कभी एक साथ इक्कठे भी नही हुए थे और न ही रामू के पास उस समय छुट्टे पैसे भी थे की वह अपने पैसे काटकर बाकि पैसे लौटा सके.

तो यह बात रामू उस साहब से बताया की की उसके पास तो छुट्टे पैसे नही है तो वह साहब थोडा जल्दी में थे बोले की अभी तो मेरे पास भी छुट्टे पैसे नही है इसलिए तुम पूरे पैसे को ले लो.

अपने दिमाग से सोचना सीख देती कहानी

तो रामू तुरंत बोल पड़ा साहब हम गरीब जरुर है लेकिन मेहनत करके पैसा कमाना चाहते है अगर आप ने मुझे एक बार इन पैसो को दे दिया तो हमे यह पैसा कमाने का तरीका तो आसान लग सकता है लेकिन यह ठीक नही है इससे हर कोई मेहनत करना ही छोड़ देंगा लोग बस दुसरो के अहसान के बदले जीना सीख जायेगे और मै ऐसा नही चाहूँगा सो आप इन पैसो को वापस रख लीजिये और जब अगली बार आना तो मेरे जितने पैसे बनते है उतना दे देना.

Comfort Zone से निकलिये रास्ते खुद बन जाएगे Motivational Story Hindi Kahani

यह बात सुनकर उन साहब की आखे खुल गयी और मन ही मन सोचने लगे की हमने इस लड़के की आत्मसम्मान की भावना को ठेश पंहुचा दिया है इसलिए वे साहब रामू से बोले बेटा तुम अपनी परिस्थिति से गरीब जरुर हो लेकिन अपने आत्मसम्मान की भावना से अमीर हो इसलिए हमे माफ़ करना और इस प्रकार रामू ने अपने कार्यो से एक इन्सान का दिल बदल दिया और फिर वे साहब बार बार यही सोचते रहे की वे अमीर है या वो गरीब लड़का रामू जो गरिब होते भी दिल से अमीर है.

कहानी से सीख –

दोस्तों गरीबी एक ऐसी चीज है जिसे इन्सान के जीवन में कभी न कभी जरुर रहता है लेकिन अगर हम गरीब होते हुए भी अपनी आत्मसम्मान की भावना को कभी भी कम नही होने देना चाहिए क्यू की आत्मसम्मान ही एक ऐसी चीज है जो की इन्सान के इन्सान होने का अहसास कराती है.

हो सकता था रामू अपनी गरीबी की परवाह करते हुए साहब के दिए हुए पैसो को ले लेता लेकिन अगर वह उन पैसो को एक बार ले लेता तो जिन्दगी भर उसे उस साहब के अहसानतले रहना पड़ता लेकिन रामू ने अपनी मेहनत और ईमानदारी को हमेशा आगे रखा जिसके चलते वह लोगो का दिल जितने में सफल रहा.

यह कहानी हमे यही सिखाती है की हम अपने जीवन में चाहे कितनी ही कठिन दौर से क्यू न गुजर रहे हो लेकिन कभी भी अपने आत्मसम्मान की भावना को कभी नही खोना चाहिए क्यू की अगर हमने अपना एक बार आत्मसम्मान की भावना को खो दिया तो हो सकता है की हमे फिर लोगो के अहसानों के तले अपनी जिन्दगी गुजारनी पड़े.

आप सबको यह आत्मसम्मान की भावना की हिंदी कहानी कैसा लगा प्लीज हमे जरुर बताये.

Best Hindi Kahani List – 

  • पंचतंत्र की 5 कहानियां
  • पम्मी की वैलेंटाइन के गिफ्ट की कहानी
  • परियो की कहानी Pari Ki Kahani
  • बड़ा सोचे तभी तो बड़ा बनोगे मोरल हिंदी स्टोरी
  • बड़ी सोच का बड़ा जादू एक प्रेरक हिंदी कहानी
  • बिना विचारे जो करे सो पाछे पछताय एक छोटी कहानी

LEAVE A RESPONSE Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हे भी पढे: -

Jadui Pencil Ki Kahani

सपनों की दुनिया जादुई पेंसिल की कहानी – Jadui Pencil Ki Kahani

Life Changing Thinking Story

जीवन में सोच के बदलाव कहानी – Life Changing Thinking Kahani In Hindi

Malavath Poorna

मलावथ पूर्णा की सफलता की सच्ची कहानी – Malavath Poorna Biography in Hindi

Pari Ki Kahani

सपनों का देश और रहस्यमय परियो की कहानी – Pari Ki Kahani Fairy Story In Hindi

Promoted web links.

For Guest Post Contact US: [email protected]

For Ads Contact US : [email protected]

Recent Posts

  • परीक्षा मे टॉप कैसे करे – Padhai Me Top Kaise Kare
  • क्लास 12 मे टॉप कैसे करे – 12 Me Top Kaise Kare
  • कक्षा 10 मे टॉपर कैसे बने – Class 10 Me Topper Kaise Bane
  • कालेज मे टॉप कैसे करे – College Me Top Kaise Kare
  • कक्षा मे टॉप कैसे करे – Class Me Top Kaise Kare
  • बोर्ड की परीक्षा मे टॉप कैसे करे – Top Kaise Kare
  • यूपीएससी की तैयारी कैसे करे – UPSC Top Kaise Kare
  • होली पर निबंध 150 शब्दों में – Holi Par Nibandh 150 Words Mein
  • होली पर निबंध 100 शब्दों में – Holi Par Nibandh 100 Words Mein
  • होली पर निबंध 500 शब्दों में – Holi Par Nibandh 500 Words Mein
  • Anmol Vachan
  • Anmol Vichar
  • Health Tips
  • Hindi Essay
  • Hindi Quotes
  • Hindi Slogan
  • Hindi Story
  • Hindi Thoughts
  • Information
  • Interesting facts
  • Moral Story
  • Motivational Hindi Stories
  • Personal Development
  • Social Work
  • Study Teaching Material
  • Tips in Hindi
  • Wishes Massage
  • अनमोल विचार
  • हिन्दी कविता
  • हिन्दी कहानी
  • हिन्दी निबन्ध

Quotes Hindi

Quotes Hindi

self respect essay in hindi

150+ Self Respect Quotes in Hindi | आत्म-सम्मान पर अनमोल विचार

रिश्तो में आत्म-सम्मान एक अहम भूमिका निभाता है। रिश्तो को मजबूत बनाने के लिए अगर एक दूसरे के लिए आत्म सम्मान ना हो तो रिश्ता खोखला हो जाता है।  परंतु कुछ लोग ऐसे होते हैं जो रिश्तो की कदर नहीं करते उसी के ऊपर आज हम आपके लिए self respect quotes in Hindi में लाये है।

Table of Contents

Self Respect in Hindi

self respect quotes in hindi

उसकी इज्जत कभी मत करो, जो आपकी इज्जत नहीं करता, उसे अहंकार नहीं कहते, उसे आत्म-सम्मान कहते हैं।

self respect quotes in hindi

अगर खुद का सम्मान करोगे, तो दूसरे भी आप का सम्मान करेंगे।

self respect quotes in hindi

किसी चीज के लिए अपना रुतबा ना गिराए, क्योंकि आत्म-सम्मान ही सब कुछ होता है।

self respect quotes in hindi

जो रिश्तो में कद्र नहीं, उसमें रहने से अच्छा है, की उस रिश्ते को खत्म कर देना अच्छा होता है क्योंकि वहाँ हमारा आत्म-सम्मान ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

self respect quotes in hindi

रिश्ते भी वही अच्छे लगते हैं, जहाँ सम्मान होता है एक दूसरे के लिए, और जहाँ सम्मान नहीं होता, वहाँ रिश्ते नहीं होते।

self respect quotes in hindi

दुनिया में हर चीज की कद्र होनी चाहिए, चाहे इंसान हो, पैसा हो, या कोई भी वस्तु, जहाँ कद्र नहीं होती, वहाँ से धीरे धीरे से सब चला जाता है।

Aatmsamman Quotes in Hindi

self respect quotes in hindi

कीमत तो हर चीज की चुकानी पड़ती है, इंसान हो या वस्तु, मिलने से पहले भी और खोने के बाद भी, इसलिए हर चीज का सम्मान करें।

self respect in hindi

ज्यादातर लोग आसानी से मिली हुई चीजो की कद्र नहीं करते, और फिर बाद में खो देते हैं।

respect quotes in hindi

किसी का अपमान करना, वह आपका स्वभाव बताता है, कि आप कैसे हैं, पर किसी का सम्मान करना, वह आपके संस्कार बताते हैं, कि आप कैसे हैं।

self respect status in hindi

अभिमानी व्यक्ति सभी की तुलना में खुद को बड़ा समझता है, और स्वाभिमानी व्यक्ति सबको बराबर समझता है।

self respect shayari

आत्म-सम्मान जिनका होता है, वह अपना काम स्वयं करते हैं, किसी के ऊपर निर्भर नहीं होते।

respect status in hindi

कभी भी सिर्फ खुद की आत्म-सम्मान के लिए, किसी और के आत्मसम्मान को ठेस नहीं पहुँचाना चाहिए।

respect in hindi

आत्म सम्मान की रक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है।

self respect shayari in hindi

आत्मसम्मान सबका अधिकार होता है, इसे पाने के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जा सकता, क्योंकि उनका भी आत्मसम्मान होता है, और किसी के आत्मसम्मान को ठेस पहुँचाना नहीं चाहिए।

सेल्फ रेस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी

ego and self respect quotes in hindi

सम्मान उनका करना चाहिए, जो लोगों का सम्मान करता है, उन लोगों का नहीं, जो हर वक्त लोगों का अपमान करते हैं।

सेल्फ रेस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी

सम्मान उन्ही रिश्तो में मिलते हैं, जहाँ समझ हो, समझौता नहीं।

quotes on self respect in hindi

आपके स्वभाव और संस्कार पर निर्भर होता है, कि आपको कितना सम्मान मिलना चाहिए।

Attitude Self Respect Quotes in Hindi

attitude self respect quotes in hindi

अहंकार, गुस्सा और आत्म सम्मान की वजह से प्यार करने वालों को दूर होना पड़ता है।

self respect quotes hindi

लोगों को उतना ही बोलो, जितना सुन सको, सिर्फ बोलने की हिम्मत नहीं होनी चाहिए, सुनने की भी हिम्मत होनी चाहिए, क्योंकि बात सिर्फ आत्म-सम्मान की होती है, वरना जो सुन सकता है, वह सुना भी सकता है, पर जो सुना सकता है, वह सुन नहीं सकता।

सेल्फ रेस्पेक्ट कोट्स

आजकल दुनिया में वजह हो तो कद्र होती है, वरना बेवजह कद्र कोई नहीं करता, और बहुत कम लोग हैं, जो बेवजह कद्र करते हैं।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

  • Heart Touching Quotes in Hindi
  • Relationship Quotes in Hindi
  • Smile Quotes in Hindi
  • Family Quotes in Hindi
  • Mahadev Quotes in Hindi

जब बात सम्मान की आती है। अगर सामने वाला व्यक्ति अपमानजनक तरह से वक्त आता है। तो उस पर क्रोध ना कीजिए और उसे अपनी राय देना उससे बड़ा गुनाह है। क्योंकि लोग अच्छी बातें जल्दी बुरी लग जाती है। वैसे समय पर उस व्यक्ति से आप कम मिलिए जुलिए क्योंकि, आप ऐसे व्यक्ति के साथ रहकर, आप अपना भी सम्मान खो दोगे  वह एक कहावत है ना, आप जैसे लोग के साथ रहते हो वैसे ही हो जाते हो।

आज के कलयुग में अच्छे लोगों का मिलना बहुत ही मुश्किल है। अगर आपके जीवन में ऐसा कोई व्यक्ति आता है तो, आप उसे अपना अच्छा दोस्त बना सकते हैं। आपके आने वाले जीवन में बड़ी ही मदद कर सकते हैं। इसलिए अच्छे लोगों के साथ दोस्ती रखना हमेशा फायदेमंद होता है।

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा आत्म-सम्मान पर अनमोल विचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।

HindiKiDuniyacom

सम्मान पर भाषण

सम्मान व्यक्ति, समूह, समुदाय या किसी विशिष्ट कार्यवाही और व्यवहार के प्रति शाबाशी या प्रशंसा करने की भावना है। आज हमारे समाज में यह महत्वपूर्ण है कि हम दूसरों से सम्मान प्राप्त करने से पहले उन्हें सम्मान दें। हो सकता है, जब आपको ‘आदर/सम्मान पर भाषण’ देने का अनुरोध किया जाए। आप स्वयं अपना भाषण तैयार कर सकते हैं, हमने यहां निम्नलिखित भाषण साझा किए हैं जो आप एक नमूने के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

सम्मान/आदर पर भाषण (Speech on Respect in Hindi)

भाषण – 1.

आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और मेरे प्रिय छात्रों!

सबसे पहले इस उत्सव का एक हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। हम यहां हमारे स्कूल के वार्षिक दिवस और हर साल की तरह जश्न मनाने के लिए इकट्ठे हुए हैं। हम इस उत्सव को आप सभी के लिए सबसे यादगार बनाने का प्रयास करेंगे।

मुझे कार्यक्रम की मेजबानी करने का अवसर देने के लिए मैं आयोजकों को धन्यवाद देना चाहूंगा। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे स्कूल को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अत्यधिक मान्यता प्राप्त है और यह राज्य के शीर्ष 10 स्कूलों में से एक है। जो छात्र हमारे स्कूल से शिक्षा पूरी कर लेते हैं वे लोकप्रिय कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले लेते हैं और अत्यधिक मान्यता प्राप्त संगठनों में काफी अच्छे पदों पर काम करते हैं।

हमारे छात्रों की बुद्धि और सामान्य ज्ञान की अत्यधिक प्रशंसा की जाती है। मैं इस विद्यालय के प्रत्येक छात्र से दूसरों के प्रति सम्मान जुटाने के लिए भी आग्रह करता हूं। जैसा कि आप सभी जानते हैं सम्मान एक व्यक्ति या संस्था के लिए प्रशंसा की एक उत्साहजनक भावना है। यह दूसरों के प्रति एक व्यक्ति द्वारा दिखाए सम्मान और दया भावना को दिखाता है। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम एक दूसरे के सम्मान में समाज में सद्भाव लाने के लिए कार्य करें और हमेशा याद रखें कि सम्मान माँगा नहीं जाता बल्कि अर्जित किया जाता है और सम्मान हमारे महान कर्मों और कार्यों के माध्यम से अर्जित होता है।

जहाँ यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने जीवन में मिलने वाले हर किसी का सम्मान करें उतना ही जरूरी यह भी है कि हम ऐसी कार्यों का पालन करें जो सम्मान प्राप्त करने में हमारी सहायता कर सकें। एक व्यक्ति जो अपने व्यवहार से कार्यालय, घर या समाज के लिए की गतिविधियों के माध्यम से संपत्ति कमाता है उसमें सम्मान सर्वप्रथम है।

यह महत्वपूर्ण है कि माता-पिता अपने बच्चों को अपने से वृद्ध दादा-दादी, शिक्षक, उनके साथी मित्रों और अपने आस-पास रहने वाले सभी लोगों का सम्मान करना सिखाएंगे तभी हम एक सकारात्मक समाज का निर्माण करने में सक्षम होंगे। आजकल लोगों को छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है और विवादों में शामिल हो जाते हैं जिसका रूप कभी-कभी हिंसक हो जाता है। यदि बच्चों को नगण्य मामलों को माफ़ करने और आसपास के लोगों का सम्मान करना सिखाया जाता है तो वे बच्चे बड़े होकर ख़ुशी-ख़ुशी जीवन व्यतीत करेंगे।

हम सभी के लिए हमारे वातावरण का सम्मान करना भी महत्वपूर्ण है। हमें सावधान रहना चाहिए कि सड़कों, पार्कों, फुटपाथ आदि जैसे सार्वजनिक स्थान पर कचरा ना फेंके। बच्चे जो देखते हैं वही वो सीखते हैं। इस प्रकार अच्छी आदतों को उनके संबंधित माता-पिता और बच्चों के रिश्तेदारों द्वारा ध्यान में रखा जाना चाहिए।

मैं ‘संस्कृति के प्रति सम्मान’ पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहूंगा। मैं समझता हूं कि दुनिया वैश्विक हो रही है और सभी देश एक-दूसरे के साथ कला, प्रतिभा, संस्कृति और परंपराओं का आदान-प्रदान कर रहे हैं। लेकिन यह किसी को हमारी भारतीय संस्कृति का अपमान करने की अनुमति नहीं देता है। भारतीय संस्कृति सबसे पुरानी है और दुनिया में सबसे अच्छी है। आज के बच्चे हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं और इस प्रकार उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दुनिया भर के लोग भारत का सम्मान करें।

शब्द ‘सम्मान’ की कोई विशिष्ट परिभाषा नहीं है और न ही कोई ऐसा सूत्र है जो आपको दूसरों का सम्मान करने में सहायता करेगा। हम उन लोगों का सम्मान करते हैं जिन्हें हम प्यार करते हैं लेकिन कभी-कभी हमारा ऐसे लोगों से भी मिलना होता है जिनके बदले में हमें कुछ उम्मीद किए बिना सम्मान दिखाना चाहिए। उदाहरण के लिए यदि आप एक सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करते समय बैठे हैं और विकलांग व्यक्ति आपके पास आता है तो आपको उसका सम्मान करना चाहिए और उस व्यक्ति को अपनी सीट प्रदान करनी चाहिए।

ऐसे छोटे-छोटे काम समाज में बहुत सम्मान प्राप्त करने में आपकी मदद करेंगे। इसके अलावा यदि आप खुद का सम्मान करना शुरू करेंगे तो यह हमेशा आपको जीवन को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

इतने सब्र से मुझे सुनने के लिए धन्यवाद। मैं आप सभी के अच्छे भविष्य की कामना करता हूँ!

भाषण – 2

मैं आप सभी का ‘सम्मान प्राप्त करने के लिए पहले सम्मान दें’ कार्यक्रम में स्वागत करता हूँ। सबसे पहले आयोजकों और समर्थकों का बहुत-बहुत धन्यवाद। आपके समर्थन के बिना यह सब संभव नहीं होता।

जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारा संगठन एक चैरिटी संगठन है और हम उन बुजुर्गों के लिए काम करते हैं जो बेघर हैं या जिनकी रिश्तेदारों द्वारा अनदेखी की गई अथवा घर से निकाला गया है। मैं पिछले 10 सालों से यानि इस संगठन की स्थापना के बाद से जुड़ा हुआ हूँ। इन 10 वर्षों में जिन मामलों को मैंने सबसे अधिक देखा है उनमें अपने स्वयं के बेटे और परिवार द्वारा अस्वीकृत वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित हैं। ऐसा भारत जैसे देश में अजीब लगता है जहां हम अपनी संस्कृति, परंपरा, धर्म और जातीयता को बनाए रखने के बारे में बात करते हैं।

हम पेरेंट्स डे, फादर्स डे या मदर्स डे पर कई संदेश और कहावतें साझा करते हैं लेकिन वास्तविकता में हममें बुनियादी नैतिकता और जिम्मेदारी की कमी होती है। अपने माता-पिता का सम्मान करना कर्तव्य या दायित्व नहीं है बल्कि यह हमारा धर्म है। हमारे माता-पिता ने हमें इस दुनिया में लाने के अलावा हमारे लिए बहुत कुछ किया है। वे अपने बच्चों की हर जरूरत को पूरा करते हैं और हमारे चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हर रोज संघर्ष करते हैं लेकिन जब वे बूढ़े हो जाते हैं और हमारी सबसे अधिक आवश्यकता होती है तो हम स्वयं के साथ इतने व्यस्त हो जाते हैं कि हम उनके लिए समय नहीं निकाल पाते और यही कारण है कि दुनिया भर में इतने सारे वृदाश्रम हैं।

मेरे पिता हमेशा कहते हैं कि पहले के ज़माने के युवा वरिष्ठ लोगों को बहुत सम्मान देते थे। उन दिनों में युवा अपने बड़ों के सामने नहीं बैठते थे, धूम्रपान या शराब नहीं पीते थे। दुर्भाग्य से एक दूसरे का सम्मान करने की संस्कृति और चेतना वर्तमान समय में हमारे समाज में तेज़ी से गायब हो रही है।

गोपनीयता के नाम पर हम धूम्रपान, नशे, पीने आदि जैसे छोटी गतिविधियों में लिप्त हो गए हैं। स्वतंत्रता के नाम पर हम पूरी रात बाहर रहते हैं और अपने बड़ों को सूचित करना ज़रूरी नहीं समझते, भोजन छोड़ देते हैं और पूरा-पूरा दिन गायब रहते हैं। यह सब इसलिए होता है क्योंकि हमने अपनी जिम्मेदारी की भावना खो दी है। हम अधिक से अधिक बेसब्र होते जा रहे हैं और हमारे अपने चारों ओर एक दीवार बना ली है। अगर हमारे बुजुर्ग उस दीवार को तोड़ने की कोशिश करते हैं तो हम अपना धैर्य खो देते हैं और चिल्लाने तथा वस्तुओं को फेंकने आदि की तरह अयोग्यता से व्यवहार करते हैं।

मैं इस परिवर्तन के प्रति सोशल मीडिया की भी भूमिका बताऊंगा। ऐसा नहीं है कि मैं लोगों के लिए सोशल मीडिया को दोष दे रहा हूं लेकिन सच्चाई यह है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोगों की सोच ‘मुझे परेशान नहीं करना’ वाली हो गई है। शाम को दफ़्तर से घर पर आने वाले अधिकांश लोग अपने परिवार के साथ समय बिताने के बजाए अपने इंस्टेंट चैट मैसैज और सोशल मीडिया पर दोस्तों के प्रोफाइल को देखना पसंद करते हैं। धीरे-धीरे यह लगभग हर घर की परंपरा बनती जा रही है और आज के बच्चे इसी माहौल में बढ़ रहे हैं। जब ऐसे बच्चे बड़े होते हैं तो वे आभासी लोगों को सम्मान देते हैं लेकिन वास्तविक लोगों की अनदेखी कर देते हैं।

जब तक हम दूसरों की ओर प्यार और जिम्मेदारी की भावना विकसित नहीं करते हम दूसरों का सम्मान नहीं कर पाएंगे। दूसरों का सम्मान करना कोई खास बात नहीं है जो आप किसी के साथ करेंगे। वास्तव में आपको सम्मान पाने के लिए दूसरों का सम्मान करना चाहिए। जितनी जल्दी हम ऐसा महसूस करेंगे बेहतर होगा।

भाषण – 3

आदरणीय प्रधानाचार्य, माननीय शिक्षकगण और मेरे प्यारे दोस्तों! सुप्रभात।

सबसे पहले मैं इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत करना चाहूंगा और सभी टीम के सदस्यों को धन्यवाद जिन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन में एक-दूसरे की मदद की है। मैं वाणी बारहवीं कक्षा से हूँ और यह इस आयोजन की मेजबानी करने का सौभाग्य मुझे मिला है। आज यह कार्यक्रम विशेष रूप से छात्रों और उनके माता-पिता के लिए आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम हमारे जीवन में सम्मान के महत्व पर आधारित है। आज के कार्यक्रम के लिए छात्रों ने खेल, भाषण और कई और गतिविधियां तैयार की हैं। इसलिए उनके प्रदर्शन की शुरुआत होने से पहले मैं इस कार्यक्रम के प्रारंभ में सम्मान पर एक भाषण देना चाहता हूं।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज की दुनिया में सभी पैसे के पीछे भाग रहे हैं। हर कोई जानता है कि हमारी जरूरतों को पूरा करने में धन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है लेकिन पैसा भी समाज में एक अच्छी छवि बनाने का एक तरीका है और एक अच्छी छवि ही लोगों के बीच सम्मान हासिल करने का एक तरीका है। इसलिए हम यह कह सकते हैं कि सम्मान एक मुख्य उद्देश्य है जो अधिकांश लोग अपने पूरे जीवन में पाना चाहते हैं लेकिन हम पैसे को सम्मान प्राप्त करने का एकमात्र माध्यम नहीं मान सकते क्योंकि हमारा व्यवहार और हम अन्य लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं उनसे हमारे संबंधों के बारे में हमें बताता है।

इस दुनिया में लगभग सभी लोग सम्मान प्राप्त करना चाहते हैं। अगर हम सम्मान प्राप्त करना चाहते हैं तो यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम अन्य लोगों का भी सम्मान करें। सम्मान प्राप्त करने के लिए एक व्यक्ति को यह समझना चाहिए कि वह सभी को सम्मान के लिए ना पूछे बल्कि इसे अर्जित करे क्योंकि सम्मान केवल अर्जित किया जा सकता है। कोई व्यक्ति अच्छा काम करके या ऐसी गतिविधियों से सम्मान प्राप्त कर सकता है जिससे उसके लिए दूसरे मन में सम्मान पैदा हो।

अगर हम सम्मान के बारे में बात कर रहे हैं तो हर किसी के जीवन में कुछ महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं जिन्हें हम सम्मान देते हैं जैसे हमारे सम्मानित माता-पिता, दादा-दादी, शिक्षक आदि। ये लोग हमारे जीवन और हृदय में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। वे हमारे जीवन में सबसे सम्मानित व्यक्ति हैं।

हमारे जीवन में इन सभी सम्मानित लोगों के बावजूद कुछ ऐसे लोग हैं जिनके प्रेरणादायक जीवन और अच्छे कर्मों की वजह से हम उन्हें सम्मान देने के लिए मजबूर हो जाते हैं। जी हाँ! मैं हमारे सम्मानित सैनिकों और पुलिस के बारे में बात कर रहा हूं क्योंकि ये हमारे देश स्वतंत्रता और अखंडता को बनाए रखने का मुख्य कारण हैं। वे हमारे जीवन को बचाने के लिए अपने जीवन को खतरे में डाल रहे हैं। हमारे जैसे बड़े देश की रक्षा करना वास्तव में आसान काम नहीं है। पूरे देश की रक्षा करने की वजह उनके सम्मान के पीछे सबसे बड़ी वजह है।

इसी के साथ मैं अपने भाषण को समाप्त करना और हमारे माननीय प्रधानाचार्य महोदया को विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं तथा शिक्षकों और सभी माता-पिता को भी इस आयोजन में शामिल होकर और हमें सहयोग देकर सफल बनाने के लिए बधाई देना चाहता हूँ। मैं अपनी टीम के सदस्यों को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने इस कार्यक्रम को एकता के साथ संगठित किया।

धन्यवाद। आप सभी का दिन शुभ हो।

भाषण – 4

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदया, माननीय प्रबंधक सर तथा प्रोफेसर्स एवं मेरे प्यारे दोस्तों!

आज हमारे कॉलेज ने सभी छात्रों के लिए एक बहस प्रतियोगिता आयोजित की है। मैं वानिका हूं और इस प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका पाकर मैं बहुत खुश हूँ। यह बहस प्रतियोगिता विशेष रूप से छात्रों के लिए आयोजित की गई है ताकि उन्हें अपनी हिचकिचाहट और भय पर जीत पाने में मदद मिल सके। आज की बहस प्रतियोगिता का विषय ‘सम्मान केवल हासिल किया जा सकता’ है। जैसा कि हम जानते हैं कि एक टीम को इसके समर्थन में बोलना है और दूसरे इसके खिलाफ बोलेंगे लेकिन आगे बढ़ने से पहले मैं सम्मान के बारे में कुछ शब्द कहना चाहता हूं।

जैसा कि सभी जानते हैं कि सम्मान कुछ ऐसा है जो लगभग सभी चाहते हैं। हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर हम सम्मान चाहते हैं तो हमें दूसरों को सम्मान देना होगा। इस दुनिया में हर व्यक्ति अपने कर्मों के आधार पर सम्मान प्राप्त करता है। अगर किसी व्यक्ति का व्यवहार अच्छा है या उसका मिजाज़ मददगार है तो वह स्वतः अन्य लोगों को उसे सम्मान देने के लिए बाध्य करता है।

जैसा कि हम जानते हैं कि हमारे जीवन में कुछ महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं जिन्हें हमें सम्मान देना चाहिए। जी हां मैं अपने माता-पिता, शिक्षकों, दादा-दादी और कई अन्य सम्मानित लोगों के बारे में बात कर रहा हूं। वे ऐसे व्यक्ति हैं जो हमें सिखाते हैं कि सम्मान कैसे दें और सम्मान कैसे प्राप्त करें। हम अपने माता-पिता का सम्मान करते हैं क्योंकि वे इस दुनिया में हमारे अस्तित्व का कारण हैं और वे हमें खुश रखने के लिए हर संभावित संघर्ष करते हैं। दादा-दादी भी हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे घर में सबसे आदरणीय लोगों के रूप में जाने जाते हैं। अधिकांश दादा-दादी अपने पोते की देखभाल करते हैं। बचपन के दौरान ज्यादातर बच्चे अपने दादा-दादी के साथ अधिक जुड़े हुए होते हैं लेकिन दुर्भाग्य से अधिकांश अभिभावक और दादा-दादी अपने बच्चों या पोते से उपेक्षित होते हैं और उन्हें वृदाश्रम में अपना बचा-खुचा जीवन जीना पड़ता है। यह उन बच्चों के सबसे दर्दनाक व्यवहार में से एक है जो अपने माता-पिता और दादा-दादी की मदद की आवश्यकता के समय उनकी अनदेखी करते हैं। अपने बच्चों से सम्मान पाने की बजाए उनकी अनदेखी की जा रही है और उन्हें वृदाश्रम में जीना पड़ रहा है।

हमारे जीवन में इन सभी सम्मानित लोगों में शिक्षकों का भी एक महत्वपूर्ण स्थान है। एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों को सही पथ दिखाता है जो सफलता के लिए छात्रों को प्रेरित करता है। किसी के मार्गदर्शन के बिना सफलता हासिल करना असंभव है और इस दुनिया में शिक्षक से बड़ा कोई बड़ी मार्गदर्शक नहीं है। एक अच्छा शिक्षक अपने छात्र के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के सर्वोत्तम प्रयास करता है लेकिन उज्ज्वल भविष्य के बाद अधिकांश छात्र अपने शिक्षकों को धन्यवाद देना भूल जाते हैं। किसी को भी अपने माता-पिता, शिक्षकों और हर उस व्यक्ति को कभी भी नहीं भूलना चाहिए जिनसे उन्हें हर पल समर्थन मिला है।

इसलिए यदि हम वास्तव में सम्मान प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें माता-पिता, शिक्षकों और बड़ों सहित अन्य लोगों विशेषकर हमारे बुजुर्गों का सम्मान करना होगा।

इसी के साथ मैं अपनी स्पीच खत्म करना चाहूँगा और प्रधानाचार्य महोदया का खास धन्यवाद करना चाहूँगा जिन्होंने इस मंच पर आप सबके सामने मुझे अपने विचार रखने का मौका दिया।

संबंधित पोस्ट

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भाषण

बाल दिवस

बाल दिवस पर भाषण

बाल मजदूरी

बाल मजदूरी पर भाषण

खेल

खेल पर भाषण

क्रिसमस

क्रिसमस पर भाषण

बॉस

बॉस के लिए विदाई भाषण

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आत्मविश्वास पर निबंध- Essay on Self Confidence in Hindi

In this article, we are providing information about Self Confidence in Hindi- Short Essay on Self Confidence in Hindi Language. आत्मविश्वास पर निबंध, Aatmvishwas par Nibandh for students.

आत्मविश्वास पर निबंध- Essay on Self Confidence in Hindi

Essay on Self Confidence in Hindi

( Essay-1 ) Atmavishwas Par Nibandh Essay in Hindi | आत्मविश्वास पर निबंध

प्रस्तावना

आत्मविश्वास का अर्थ होता है स्वयं पर विश्वास। किसी भी कार्य को करने के लिए व्यक्ति का स्वयं पर विश्वास होना अति आवश्यक है क्योंकि इस विश्वास के सहारे ही वह उस कार्य में सफलता प्राप्त कर सकता है। आत्म विश्वास सफलता की सबसे बड़ी पूँजी है।

आत्म विश्वास की उत्पति

कुछ लोगों में आत्म विश्वास बचपन से ही होता है जबकि कुछ लोगों में आत्म विश्वास समय के साथ उत्पन्न होता है। माता पिता को चाहिए कि वह बच्चों को हमेशा प्रोत्साहित करे और उनके आत्म विश्वास को बढ़ाए। स्कूल में अध्यापक भी बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें उनके हूनर के बारे में बता उस क्षेत्र में उनका अत्मविश्वास बढ़ाते हैं। व्यक्ति को खुद भी किसी भी कार्य को करने के लिए अपने उपर विश्वास करना चाहिए और दृढ़ इच्छा शक्ति रखनी चाहिए।

सफलता

जिस व्यक्ति में आत्म विश्वास होता है सफलता उस व्यक्ति के कदम चुमती है। हर क्षेत्र में लोग उसी व्यक्ति को पसंद करते है जो विश्वास से भरा हो और दिए हुए कार्य को करने में सक्षम हो और अपनी बात लोगों को आसानी से समझा सके। जिस व्यक्ति में आत्म विश्वास होता है वह अकेला ही सौ के बराबर होता है। इतिहास में बहुत से ऐसे व्यक्ति हुए है जिन्होंने अपनी मेहनत और आत्म विश्वास को बल पर ही सफलता को प्राप्त किया है।

निष्कर्ष

आत्मविश्वास प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत आवश्यक है। आत्मविश्वास की उत्पति दृढ़ संकल्प से होती है। किसी भी व्यक्ति को चाहिए कि यदि वह कोई भी कार्य करने की ठान लेता है तो उसे खुद पर यकीन रखना चाहिए कि वह उसे सही तरीके से पूर्ण भी कर लेगा। व्यक्ति को किसी भी परिस्थिति में अपना आत्म विश्वास नहीं खोना चाहिए। आत्म विश्वास सफलता की चाबी है जिसे हर व्यक्ति के पास होना चाहिए।

Essay on Self Defence in Hindi

Essay on Good Manners in Hindi

Essay on Sarva Shiksha Abhiyan in Hindi

( Essay-2 ) Essay on Self Confidence in Hindi | आत्मविश्वास पर निबंध

आत्मविश्वास का ज्ञान होते ही मनुष्य में दुगुना बल आ जाता है । हनुमान् जब अपने साथियों के साथ सीता की खोज में निकले तो पहाड़, जंगल, मैदान छान मारे; परन्तु सीता का पता न लगा। आगे समुद्र आ गया । सब थककर चूर हो चुके थे । वहीं धम्म से बैठ गये । वे सोचने लगे कि अब क्या करें ? उस समय जाम्बवान् ने ललकारा। उसने हनुमान् के आत्मविश्वास को जगाया। आत्मविश्वास का बोध होते ही हनुमान् की शक्ति के सामने समुद्र की शक्ति तुच्छ हो गई । अपनी बाँहों के बल पर हनुमान् समुद्र को तैरकर लंका में जा पहुँचे ।

आत्मविश्वासी चाहे लकड़हारा हो या लुहार, किसान हो या गड़रिया, वैज्ञानिक हो या नाविक – वह भरोसे का आदमी होता है । वह इज्जत के लायक आदमी होता है । वह आत्म- विश्वासी दृढ़ मनुष्य होता है । वह फौलाद का बना हुआ होता है । ऐसा मनुष्य अपनी पत्नी तथा बच्चों के लिए आवश्यकता पड़ने पर अपना सारा धन लुटा सकता है । अपने पड़ोसियों के लिए वह जी खोलकर खर्च कर सकता है । अपने देश और देश- वासियों के लिए वह सारे जीवन की कमाई कुर्बान कर सकता है । भामाशाह ने ऐसा ही किया था ।

आत्मविश्वासी विद्यार्थी को अपनी सफलता पर अटूट विश्वास होता है । वह कमजोर विद्यार्थी की उदारता से सहायता करता है । आत्मविश्वासी मजदूर नौसिखिये को काम का ढंग सिखाकर अपना मित्र बना लेता है । आत्मविश्वासी कारीगर बहुत से नये कुशल कारीगर तैयार कर देता है ।

आत्मविश्वास के बल पर एक व्यापारी थोड़ी पूँजो से व्यापार चलाकर बड़े से बड़ा उद्योग खड़ा करने में सफल हो जाता है । वह आत्मविश्वास के ही बल पर अनगिनत लोगों के लिए जीविका के साधन पैदा कर देता है । जीविका यानी रोजगार देने से बढ़कर सहायता दूसरी नहीं हो सकती ।

आत्मविश्वास से अपनी सहायता आप करने की हिम्मत पैदा होती है । आत्मविश्वास के बल पर मनुष्य कठोर से कठोर धरती पर भी हल चला लेता है । आत्मविश्वासी कहता है- ‘मुझे कठिन काम दीजिए । मैं उसे करूँगा ।’

# Self Confidence Essay in Hindi

ध्यान दें – प्रिय दर्शकों Essay on Self Confidence in Hindi (Article)आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ।

1 thought on “आत्मविश्वास पर निबंध- Essay on Self Confidence in Hindi”

' src=

Brilliant answer you have given me Thanks a lot My teacher had written it too difficult But you make easy

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The best Hindi Blog for Quotes,Inspirational stories, Whatsapp Status and Personal Development Articles

10 मोटिवेशनल किताबें जो आपको ज़रूर पढ़नी चाहिएं

Self-confidence बढाने के 10 प्रैक्टिकल तरीके.

Last Updated: May 4, 2023 By Gopal Mishra 354 Comments

Self-confidence बढाने के 10 तरीके

इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता की जीवन में सफलता पाने के लिए self-confidence एक बेहद important quality है । जीवन में किसी मुकाम पर पहुंच चुके हर एक व्यक्ति में आपको ये quality दिख जाएगी , फिर चाहे वो कोई film-star हो , कोई cricketer, आपके पड़ोस का कोई व्यक्ति , या आपको पढ़ाने वाला शिक्षक। आत्मविश्वास एक ऐसा गुण है जो हर किसी में होता है , किसी में कम तो किसी में ज्यादा। पर ज़रुरत इस बात की है कि अपने present level of confidence को बढ़ा कर एक नए और बेहतर level तक ले जाया जाये । और आज AKC पर मैं आपके साथ कुछ ऐसी ही बातें share करूँगा जो आपके आत्म-विश्वास को बढाने में मददगार हो सकती हैं:

rummy gold

Self-confidence Tips in Hindi

1) dressing sense improve कीजिये:.

आप किस तरह से dress-up होते हैं इसका असर आपके confidence पर पड़ता है । ये बता दूँ कि यहाँ मैं अपने जैसे आम लोगों की बात कर रहा हूँ , Swami Vivekanand और Mahatma Gandhi जैसे महापुरुषों का इससे कोई लेना देना नहीं है , और यदि आप इस category में आते हैं तो आपका भी:)।

मैंने खुद इस बात को feel किया है , जब मैं अपनी best attire में होता हूँ तो automatically मेरा confidence बढ़ जाता है, इसीलिए जब कभी कोई presentation या interview होता है तो मैं बहुत अच्छे से तैयार होता हूँ । दरअसल अच्छा दिखना आपको लोगों को face करने का confidence देता है और उसके उलट poorly dress up होने पे आप बहुत conscious रहते हैं ।

मैंने कहीं एक line पढ़ी थी-

आप कपड़ों पे जितना खर्च करते हैं उतना ही करें , लेकिन जितनी कपडे खरीदते हैं उसके आधे ही खरीदें।

आप भी इसे अपना सकते हैं।

2) वो करिए जो confident लोग करते हैं:

आपके आस -पास ऐसे लोग ज़रूर दिखेंगे जिन्हें देखकर आपको लगता होगा कि ये व्यक्ति बहुत confident है । आप ऐसे लोगों को ध्यान से देखिये और उनकी कुछ activities को अपनी life में include करिए । For example:

  • Front seat पर बैठिये ।
  • Class में , seminars में , और अन्य मौके पर Questions पूछिए / Answers दीजिये
  • अपने चलने और बैठने के ढंग पर ध्यान दीजिये
  • दबी हुई आवाज़ में मत बोलिए ।
  • Eye contact कीजिये , नज़रे मत चुराइए।

3) किसी एक चीज में अधिकतर लोगों से बेहतर बनिए:

हर कोई हर field में expert नहीं बन सकता है, लेकिन वो अपने interest के हिसाब से एक -दो areas चुन सकता है जिसमे वो औरों से बेहतर बन सकता है । जब मैं School में था तो बहुत से students मुझसे पढाई और अन्य चीजों में अच्छे थे , पर मैं Geometry में class में सबसे अच्छा था (thanks to Papa:)), और इसी वजह से मैं बहुत confident feel करता था। और आज मैं AKC को one of the world’s most read Hindi Blog बना कर confident feel करता हूँ। अगर आप किसी एक चीज में महारथ हांसिल कर लेंगे तो वो आपको in-general confident बना देगा । बस आपको अपने interest के हिसाब से कोई चीज चुननी होगी और उसमे अपने circle में best बनना होगा, आपका circle आप पर depend करता है , वो आपका school, college, आपकी colony या आपका शहर हो सकता है।

आप कोई भी field चुन सकते हैं, वो कोई art हो सकती है , music, dancing, etc कोई खेल हो सकता है , कोई subject हो सकता है या कुछ और जिसमे आपकी expertise आपको भीड़ से अलग कर सके और आपकी एक special जगह बना सके । ये इतना मुश्किल नहीं है , आप already किसी ना किसी चीज में बहुतों से बेहतर होंगे , बस थोडा और मेहनत कर के उसमे expert बन जाइये , इसमें थोडा वक़्त तो लगेगा , लेकिन जब आप ये कर लेंगे तो सभी आपकी respect करेंगे और आप कहीं अधिक confident feel करेंगे ।

और जो व्यक्ति किसी क्षेत्र में special बन जाता है उसे और क्षेत्रों में कम knowledge होने की चिंता नहीं होती, आप ही सोचिये क्या कभी सचिन तेंदुलकर इस बात से परेशान होते होंगे कि उन्होंने ज्यादा पढाई नहीं की …कभी नहीं !

Watch These Self-Confidence Tips in Hindi on YouTube

4) अपने achievements को याद करिए:

आपकी past achievements आपको confident feel करने में help करेंगी। ये छोटी -बड़ी कोई भी achievements हो सकती हैं । For example: आप कभी class में first आये हों , किसी subject में school top किया हो , singing completion या sports में कोई जीत हासिल की हो, कोई बड़ा target achieve किया हो , employee of the month रहे हों । कोई भी ऐसी चीज जो आपको अच्छा feel कराये ।

आप इन achievements को dairy में लिख सकते हैं, और इन्हें कभी भी देख सकते हैं, ख़ास तौर पे तब जब आप अपना confidence boost करना चाहते हैं । इससे भी अच्छा तरीका है कि आप इन achievements से related कुछ images अपने दिमाग में बना लें और उन्हें जोड़कर एक छोटी सी movie बना लें और समय समय पर इस अपने दिमाग में play करते रहे । Definitely ये आपके confidence को boost करने में मदद करेगा ।

5) Visualize करिए कि आप confident हैं:

आपकी प्रबल सोच हकीकत बनने का रास्ता खोज लेती है , इसलिए आप हर रोज़ खुद को एक confident person के रूप में सोचिये । आप कोई भी कल्पना कर सकते हैं , जैसे कि आप किसी stage पर खड़े होकर हजारों लोगों के सामने कोई भाषण दे रहे हैं , या किसी seminar hall में कोई शानदार presentation दे रहे हैं , और सभी लोग आपसे काफी प्रभावित हैं , आपकी हर तरफ तारीफ हो रही है और लोग तालियाँ बजा कर आपका अभिवादन कर रहे हैं । Albert Einstein ने भी imagination को knowledge से अधिक powerful बताया है ; और आप इस power का use कर के बड़े से बड़ा काम कर सकते हैं।

6) गलतियाँ करने से मत डरिये:

क्या आप ऐसे किसी व्यक्ति को जानते हो जिसने कभी गलती ना की हो? नहीं जानते होंगे , क्योंकि गलतियाँ करना मनुष्य का स्वभाव है , और मैं कहूँगा कि जन्मसिद्ध अधिकार भी । आप अपने इस अधिकार का प्रयोग करिए। गलती करना गलत नहीं है, उसे दोहराना गलत है । जब तक आप एक ही गलती बार -बार नहीं दोहराते तब तक दरअसल आप गलती करते ही नहीं आप तो एक प्रयास करते हैं और इससे होने वाले experience से कुछ ना कुछ सीखते हैं ।

दोस्तों कई बार हमारे अन्दर वो सब कुछ होता है जो हमें किसी काम को करने के लिए होना चाहिए , पर फिर भी failure के डर से हम confidently उस काम को नहीं कर पाते । आप गलतियों के डर से डरिये मत, डरना तो उन्हें चाहिए जिनमे इस भय के कारण प्रयास करने की भी हिम्मत ना हो !! आप जितने भी सफल लोगों का इतिहास उठा कर देख लीजिये उनकी सफलता की चका-चौंध में बहुत सारी असफलताएं भी छुपी होंगी ।

Michel Jordan , जो दुनिया के अब तक के सर्वश्रेष्ठ basketball player माने जाते हैं; उनका कहना भी है कि –

मैं अपनी जिंदगी में बार-बार असफल हुआ हूँ और इसीलिए मैं सफल होता हूँ। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

आप कुछ करने से हिचकिचाइए मत चाहे वो खड़े हो कर कोई सवाल करना हो , या फिर कई लोगों के सामने अपनी बात रखनी हो , आपकी जरा सी हिम्मत आपके आत्मविश्वास को कई गुना बढ़ा सकती है । सचमुच डर के आगे जीत है!

7) Low confidence के लिए अंग्रेजी ना जानने का excuse मत दीजिये:

हमारे देश में अंग्रेजी का वर्चस्व है । मैं भी अंग्रेजी का ज्ञान आवश्यक मानता हूँ ,पर सिर्फ इसलिए क्योंकि इसके ज्ञान से आप कई अच्छी पुस्तकें , ब्लॉग , etc पढ़ सकते हैं , आप एक से बढ़कर एक programs, movies, इत्यादि देख सकते हैं । पर क्या इस भाषा का ज्ञान confident होने के लिए आवश्यक है? नहीं । English जानना आपको और भी confident बना सकता है पर ये confident होने के लिए ज़रूरी नहीं है । किसी भी भाषा का मकसद शब्दों में अपने विचारों को व्यक्त करना होता है , और अगर आप यही काम किसी और भाषा में कर सकते हैं तो आपके लिए अंग्रेजी जानने की बाध्यता नहीं है।

मैं गोरखपुर से हूँ , वहां के सांसद योगी आदित्य नाथ को मैंने कभी अंग्रेजी में बोलते नहीं सुना है , पर उनके जैसा आत्मविश्वास से लबरेज़ नेता भी कम ही देखा है । इसी तरह मायावती और मुलायम सिंह जैसे नेताओं में आत्मविश्वास कूट -कूट कर भरा है पर वो हमेशा हिंदी भाषा का ही प्रयोग करते हैं ।

दोस्तों, कुछ जगहों पर जैसे कि job-interview में अंग्रेजी का ज्ञान आपके चयन के लिए ज़रूरी हो सकता है, पर confidence के लिए नहीं , आप बिना English जाने भी दुनिया के सबसे confident व्यक्ति बन सकते हैं ।

Related Read: कैसे सीखें अंग्रेजी बोलना 12 Ideas

8 ) जो चीज आपका आत्मविश्वास घटाती हो उसे बार-बार कीजिये:

कुछ लोग किसी ख़ास वजह से confident नहीं feel करते हैं । जैसे कि कुछ लोगों में stage-fear होता है तो कोई opposite sex के सामने nervous हो जाता है । यदि आप भी ऐसे किसी challenge को face कर रहे हैं तो इसे beat करिए । और beat करने का सबसे अच्छा तरीका है कि जो activity आपको nervous करती है उसे इतनी बार कीजिये कि वो आपकी ताकत बन जाये । यकीन जानिए आपके इस प्रयास को भले ही शुरू में कुछ लोग lightly लें और शायद मज़ाक भी उडाएं पर जब आप लगातार अपने efforts में लगे रहेंगे तो वही लोग एक दिन आपके लिए खड़े होकर ताली बजायेंगे ।

गाँधी जी की कही एक line मुझे हमेशा से बहुत प्रेरित करती रही है “पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे।” तो आप भी उन्हें ignore करने दीजिये , हंसने दीजिये , लड़ने दीजिये, पर अंत में आप जीत जाइये । क्योंकि आप जीतने के लिए ही यहाँ हैं , हारने के लिए नहीं ।

9) विशेष मौकों पर विशेष तैयारी कीजिये:

सफलता के लिए आत्म-विश्वास आवश्यक है, और आत्म-विश्वास लिए तैयारी- Arthur Ashe

जब कभी आपके सामने खुद को prove करने का मौका हो तो उसका पूरा फायदा उठाइए । For example: आप किसी debate, quiz , dancing या singing competition में हिस्सा ले रहे हों , कोई test या exam दे रहे हो ,या आप कोई presentation दे रहे हों , या कोई program organize कर रहे हों । ऐसे हर एक मौके के लिए जी -जान से जुट जाइये और बस ये ensure करिए कि आपने तैयारी में कोई कमी नहीं रखी, अब result चाहे जो भी हो पर कोई आपकी preparation को लेकर आप पर ऊँगली ना उठा पाए।

Preparation और self-confidence directly proportional हैं । जितनी अच्छी तैयारी होगी उतना अच्छा आत्म -विश्वास होगा।और जब इस तैयारी की वजह से आप सफल होंगे तो ये जीत आपके life की success story में एक और chapter बन जाएगी जिसे आप बार -बार पलट के पढ़ सकते हैं और अपना confidence boost कर सकते हैं ।

10)Daily अपना MIT पूरा कीजिये:

कुछ दिन पहले मैंने AKC पर MIT यानि Most Important Task के बारे में लिखा था , यदि आपने इसे नहीं पढ़ा है तो ज़रूर पढ़िए । यदि आप अपना daily का MIT पूरा करते रहेंगे तो निश्चित रूप से आपका आत्म -विश्वास कुछ ही दिनों में बढ़ जायेगा । आप जब भी अपना MIT पूरा करें तो उसे एक छोटे success के रूप में देखें और खुद को इस काम के लिए शाबाशी दें ।रोज़ रोज़ लगातार अपने important tasks को successfully पूरा करते रहना शायद अपने confidence को boost करने का सबसे कारगर तरीका है । आप इसे ज़रूर try कीजिये।

Friends, ये याद रखिये कि आपका confidence आपकी education, आपकी financial condition या आपके looks पर नहीं depend करता और आपकी इज़ाज़त के बिना कोई भी आपको inferior नहीं feel करा सकता। आपका आत्म-विश्वास आपकी सफलता के लिए बेहद आवश्यक है,और आज आपका confidence चाहे जिस level हो, अपने efforts से आप उसे नयी ऊँचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।

All the best!

सेल्फ इम्प्रूवमेंट के लिए इन पोस्ट्स को ज़रूर पढ़ें:

  • छोटी-छोटी कहानियां जो बढ़ा सकती हैं आपका self-confidence
  • Pleasant Personality Develop करने के 10 Tips
  • कैसे सीखें अंग्रेजी बोलना? 12 Ideas
  • सफलता के लिए ज़रूरी है Focus !
  • दिल की सुनने में आने वाले 7 challenges !
  • Motivated हों या Demotivated काम होना चाहिए !
  • क्यों बचें Facebook या WhatsApp से ? 7 reasons.
  • जेल से निकलना है तो सुरंग बनाइये !
  • कैसे पाएं Interview में सफलता?
  • Quotes to Increase Self Confidence

आत्मविकास से सम्बंधित पोस्ट्स की लिस्ट्

निवेदन: यदि यह लेख, “ Self-confidence Tips in Hindi ” आपके लिए लाभप्रद रहा हो तो कृपया कृपया comment के माध्यम से मुझे बताएं।और इसे अपने Facebook friends के साथ ज़रूर share करें ।

यदि आपके पास English या Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: [email protected] पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे। Thanks!

Related Posts

  • महानता के बीज
  • लम्बाई बढाने के 7 तरीके How to increase Height in Hindi
  • आत्मविश्वास पर प्रेरक कथन Self-Confidence Quotes in Hindi
  • सिगमंड फ्रायड के अनमोल विचार Sigmund Freud Quotes in Hindi
  • फेमस कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण के प्रेरक कथन R K Laxman Quotes in Hindi

self respect essay in hindi

July 18, 2023 at 7:04 pm

Bhut achhi article lgi mujhe yeh or kafi helpfull v rhi..

self respect essay in hindi

March 24, 2023 at 10:36 am

Thanks For Making such post It is very helpful for me as well as others.

self respect essay in hindi

January 29, 2023 at 5:43 pm

Yes I felt these all points very relevant and important to a person to develop self confidence

self respect essay in hindi

November 29, 2022 at 5:42 pm

Good article to increase self-confidence. One more idea I want to share with readers – “Talk to strangers or whenever you meet new people. Because they don’t know about you so you have chance to present yourself without any hesitation.”

Join the Discussion! Cancel reply

Watch Inspirational Videos: AchhiKhabar.Com

Copyright © 2010 - 2024 to AchhiKhabar.com

1Hindi

सम्मान पर 50 सुविचार 50 Best quotes on respect in Hindi

सम्मान पर 50 सुविचार 50 Best quotes on respect in Hindi

हमारे जीवन में सम्मान का बहुत महत्व है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसे सम्मान मिले। दूसरे लोग उसकी इज्जत करें। हर व्यक्ति की गरिमा होती है। सम्मान पाने के लिए लोग जीवन भर प्रयत्न करते हैं।

कई बार एक छोटी सी गलती सम्मान को नष्ट कर देती है। हम सबके जीवन में सम्मान का महत्व बहुत है। इस लेख में हम आपको सम्मान के बारे में प्रसिद्ध सुविचारों के बारे में बताएंगे जो प्रमुख हस्तियों द्वारा दिए गए हैं।   

#1 “जो लोग आपका सम्मान नहीं करते, आपकी प्रशंसा नहीं करते और आपका महत्व नहीं समझते उन पर अपना समय नष्ट मत करो क्योंकि जिंदगी बहुत छोटी है” रॉय टी बेनेट Life is too short to waste your time on people who don’t respect, appreciate, and value you” Roy T Bennett

#2  “आत्म सम्मान सभी गुणों की आधारशिला है” जॉन हर्षल Self-respect is the cornerstone of all virtue. – John Herschell

#3 “हर व्यक्ति अपने आप में अनोखा होता है। हम भी दूसरे व्यक्तियों के अनोखेपन का सम्मान करते हैं” रॉबर्ट शूलर As we grow as unique persons, we learn to respect the uniqueness of others. – Robert Schuller

#4 “जिंदगी छोटी है और हमें इसके हर पल का सम्मान करना चाहिए” ओरहन पामुक Life is short, and we should respect every moment of it. – Orhan Pamuk  

#5 “जब हम दूसरे जीव जंतुओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं तो वह भी हमें सम्मान देते हैं” अरापाहो कहावत When we show our respect for other living things, they respond with respect for us. – Arapaho proverb

#6 “मनुष्य कोई मशीन नहीं है। इसका सम्मान होना चाहिए। बदले में यह भी दूसरों का सम्मान करेगा” फेलिक्स एडलर A human being is not to be handled as a tool but is to be respected and revered. – Felix Adler

#7 “जब आप दूसरों के प्रति आभार प्रकट करते हैं तो आप उनका सम्मान भी करते हैं” दलाई लामा When you practice gratefulness, there is a sense of respect toward others. – Dalai Lama

#8 “यदि आप दूसरों से सम्मान पाना चाहते हैं तो दूसरों का सम्मान भी करना होगा” वासिल सुखोंमिनिस्की The right to be respected is won by respecting others. – Vasyl Sukhomlynsky

#9 “लोगों से बात करते हुए हमें उनके प्रति सम्मान की भावना का प्रदर्शन करना चाहिए” स्टीफन कार्टर We must express ourselves in ways that demonstrate our respect for others. – Stephen Carter

#10 “दूसरों के विचारों और उनके नजरिए का हमेशा सम्मान करो” श्री सत्य साईं बाबा Always respect another’s opinion and another’s point of view. – Sri Sathya Sai Baba

#11 “यदि आप दूसरे लोगों को सम्मान देंगे तो वह भी आपको सम्मान देंगे” एंथोनी डग्लस विलियम्स Treat others with respect and others will respect you. – Anthony Douglas Williams

#12 “सबसे पहले खुद का सम्मान करना सीखो” पाइथागोरस Respect yourself above all. – Pythagoras

#13 “मैं उस आदमी का बहुत सम्मान करता हूं जिसे पता होता है उसे क्या चाहिए” जोहन वूल्फगैंग वान गोथ I respect the man who knows distinctly what he wishes. – Johann Wolfgang von Goethe

#14 “ सफल लोगों की मैं प्रशंसा करता हूं, पर यदि वह सफलता क्रूर तरीके से प्राप्त की गई हो तो मैं उन व्यक्तियों की तारीफ कर सकता हूं, पर उनका सम्मान कभी नहीं करूंगा” रतन टाटा “I Admire People Who Are Very Successful. But If That Success Has Been Achieved Through Too Much Ruthlessness, Then I May Admire That Person, But I Can’t Respect Him.” —Ratan Tata

#15 “लोगों का तब ही सम्मान होता है जब वह दूसरों का सम्मान करते हैं” रैफ वेल्डो इमर्सन“ I only respect men when they respect others” Ralph Waldo Emerson

# 16 “अपने ज्ञान से आप शक्तिशाली बन सकते हैं पर अपने चरित्र से आप सम्मान पा सकते हैं” ब्रूस ली   Knowledge will give you power, but character respect- Bruce Lee

#17- “यदि मनुष्य दूसरों का सम्मान नहीं करता है तो उसमें और जानवरों में क्या फर्क रह गया”- कन्फ्यूशियस Without feelings of respect, what is there to distinguish men from beasts? – Confucius

#18  “खुद में सुधार करो, बहाने मत बनाओ। सम्मान को खोजो ध्यानाकर्षण करने की कोशिश ना करो” राय टी बेनेट Make improvements, not excuses. Seek respect, not attention. – Roy T. Bennett

#19 “सम्मान प्राप्त करने का रास्ता दोनों तरफ का होता है. सम्मान पाने के लिए सम्मान देना भी पड़ता है” आर जी रिश Respect is a two-way street, if you want to get it, you’ve got to give it. – R.G. Risch

#20 “लोगों से वैसा ही बर्ताव करो जैसा आप खुद के लिए चाहते हो। लोगों से उसी तरह बात करो जैसा आप खुद के लिए चाहते हो। सम्मान कमाया जाता है दिया नहीं जाता” हुसैन निशा Treat people the way you want to be treated. Talk to people the way you want to be talked to. Respect is earned, not given. – Hussein Nishah

#21 “यदि हम प्यार और आत्मसम्मान खो देते हैं तो ऐसा व्यक्ति मरा हुआ हो जाता है” माया एंजलू If we lose love and self-respect for each other, this is how we finally die- Maya Angelo

#22 “यदि आपको सम्मान नहीं मिलता है तो आप किसी के लिए काम करना नहीं पसंद करेंगे” लिंडा खेल If you don’t feel respected, you won’t be engaged in your work. – Linda Hill

#23 “दूसरों की बातें ध्यान पूर्वक सुनकर भी हम उन्हें सम्मान दे सकते हैं” ब्रायन एच मैकगिल One of the most sincere forms of respect is actually listening to what another has to say. – Bryant H. McGill

#24 “यदि कोई बच्चा अपने माता-पिता का सम्मान नहीं करता है तो वह किसी का सम्मान नहीं करेगा” बिली ग्राहम A child who is allowed to be disrespectful to his parents will not have true respect for anyone.  Billy Graham

#25 “दूसरों की बातों का सम्मान करने का यह मतलब नहीं है कि खुद के विचारों का सम्मान ना करना” पी एम फोरनी   Respecting others’ opinions doesn’t mean being untrue to our own. – P. M. Forni

#26 “दूसरे लोगों को सम्मान देना और उनकी समस्याओं को सुनने वाला सच में महान होता है” गोल्डी हॉन The key is to learn to respect and honor the complications of other people’s lives. – Goldie Haw

#27 “मैं तुमसे नफरत नहीं करता। बस मैंने तुम्हारा सम्मान करना बंद कर दिया है” I don’t hate you. I just lost respect for you.

#28 “किसी भी चीज को पाने के लिए अपने मूल्यों से समझौता मत करो. आत्मसम्मान सबसे बड़ी चीज होती है” Don’t lower your standards to achieve any goal in life.  

#29 “घमंड करना एक बुरी बात है, पर आत्म सम्मान की भावना होना एक अच्छी बात है” Ego is negative but self-respet is positive.”

#30 “जब आप छोटे हो तो बड़ों का सम्मान करें। जब आप शक्तिशाली हो तो कमजोर की मदद करें। जब आप गलत हो तो अपनी गलती स्वीकार करें क्योंकि एक दिन जीवन में आप बूढ़े कमजोर और गलत होंगे” “Respect the old, when you are young.help the weak, when you are strong. Confess the fault when you are wrong. Because one day in life, you will be old, weak and wrong.”

#31 “जब भी आपका बॉस आपसे कोई बात करें आपको उसका सम्मान करना है” “Anytime your boss tells you yes or no, you have to respect their decision.”

#32 “सभी का सम्मान करो और किसी से मत डरो” “Respect all and fear none.”

#33 सम्मान पाने के लिए किसी को मजबूर नही किया जा सकता है, ना ही सम्मान की भीख मांगी जा सकती है। यह कमाया जाता है और अपने आप ही प्राप्त होता है। “Respect id neither imposed nor begged,it’s earned and offered.”

#34 सम्मान उसका करना चाहिए जो उसके लायक हो। उसका नहीं जो सम्मान मांगता हो “Respect is for those that deserve it not for those that demand it.”

#35 जो लोग आपकी इज्जत नहीं करते हैं उनके साथ समय मत बिताओ “Never spend time with people who don’t respect you.”

#36 जो व्यक्ति अपनी मां की इज्जत नहीं करता है वह अच्छा इंसान नहीं है “A man who does not respect his own mother is absolutely no good.”

#37 मेरे नियम सीधे हैं हर किसी से अच्छे से बर्ताव करो. हर किसी को सम्मान दो “My rules are simple. Treat everyone fairly. Treat everyone with respect.”

#38 जिस इंसान के अंदर सच बोलने का साहस नहीं है वहां कभी भी दूसरों से इज्जत नहीं पा सकता है “He who does not have the courage to speak up for his rights cannot earn the respect of others.”

#39 मैंने हमेशा फिल्म उद्योग का सम्मान किया है। इसने मुझे बहुत लाभ पहुंचाया है “I have always had a great respect for the picture business.it’s been good to me.”

#40 किसी दूसरे आदमी को आपकी बेइज्जती मत करने दो “Don’t let someone get comfortable with disrespecting you.”

#41 एक असली मर्द अपनी पत्नी को प्यार करता है, उसका सम्मान करता है, उसका ख्याल रखता है और उसके प्रति वफादार रहता है “A real man chooses to honor, love, respect, adore and be faithful to one women.”

#42 अपनी कोशिशों का सम्मान करो। खुद का सम्मान करो। खुद के सम्मान करने से आत्म अनुशासन विकसित होता है। जब आप दोनों ही चीजें प्राप्त कर लेंगे तो आप महा शक्तिशाली बन जाएंगे “Respect your efforts, respect yourself. Self-respect leads to self-discipline. When you have both firmly under your belt that’s real power.”

#43 “परिवार के सदस्यों को जो रिश्ता जोड़े रखता है वह खून का रिश्ता नहीं होता, बल्कि एक दूसरे के प्रति सम्मान दिखाने और साथ में जीवन की खुशियों को मनाने का रिश्ता होता है” रिचर्ड बाच The bond that links your true family is not one of blood, but of respect and joy in each other’s life. Richard Bach

#44 “मैं इस बात की फिक्र नहीं करता हूं कि तुम्हें क्या पसंद है क्या नापसंद। मैं बस यही चाहता हूं कि एक इंसान की तरह मेरा सम्मान किया जाए” जैकी रॉबिंसन I’m not concerned with your liking or disliking me… All I ask is that you respect me as a human being. Jackie Robinson

#45 “ अच्छे रिश्ते इमानदारी और एक दूसरे का सम्मान करने से बनते हैं” बेंजामिन इ  मेज Honest communication is built on truth and integrity and upon respect of the one for the other. Benjamin E Mays

#46 “यदि एक व्यक्ति अपना साहस, चरित्र, आत्मसम्मान और आत्मविश्वास नहीं खोता है तो असफलता पाने पर भी वह एक राजा की तरह है” ओरिसन स्वेट मार्डन There can be no failure to a man who has not lost his courage, his character, his self-respect, or his self-confidence. He is still a King. Orison Swett Marden

#47 “मैं कई लोगों की प्रशंसा और सम्मान करता हूं, पर मैं ऐसा हमेशा नहीं करना चाहता हूँ। मैं अपने आप में खुश रहता हूं”-  जेम्स डार्सी There are lots of people I admire and respect, but I don’t necessarily want to be like them. I’m too happy being myself. James Darcy

#48 “हम एक विविध समाज और विविध संसार में रहते हैं। हमें एक दूसरे के साथ शांति से रहना और एक दूसरे का सम्मान करना सीखना होगा” स्टैनली We live in a diverse society – in fact, a diverse world – and we must learn to live in peace and with respect for each other. Stan Lee

#49 “आत्मसम्मान अनुशासन से आता है। जब हम खुद को ना कहते हैं तो सम्मान का भाव पैदा होता है” अब्राहम जोशुआ हेशेल Self-respect is the fruit of discipline; the sense of dignity grows with the ability to say no to oneself. Abraham Joshua Heschel

#50  “मुझे नये दोस्त बनाना पसंद है और मैं विभिन्न कारणों से उनका सम्मान करता हूं” ट्रेलर स्विफ्ट I love making new friends and I respect people for a lot of different reasons. Taylor Swift

Leave a Comment Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

self respect essay in hindi

Cambridge Dictionary

  • Cambridge Dictionary +Plus

Translation of self-respect – English–Hindi dictionary

Your browser doesn't support HTML5 audio

(Translation of self-respect from the Cambridge English–Hindi Dictionary © Cambridge University Press)

Examples of self-respect

Translations of self-respect.

Get a quick, free translation!

{{randomImageQuizHook.quizId}}

Word of the Day

call centre

a large office in which a company's employees provide information to its customers, or sell or advertise its goods or services, by phone

Varied and diverse (Talking about differences, Part 1)

Varied and diverse (Talking about differences, Part 1)

self respect essay in hindi

Learn more with +Plus

  • Recent and Recommended {{#preferredDictionaries}} {{name}} {{/preferredDictionaries}}
  • Definitions Clear explanations of natural written and spoken English English Learner’s Dictionary Essential British English Essential American English
  • Grammar and thesaurus Usage explanations of natural written and spoken English Grammar Thesaurus
  • Pronunciation British and American pronunciations with audio English Pronunciation
  • English–Chinese (Simplified) Chinese (Simplified)–English
  • English–Chinese (Traditional) Chinese (Traditional)–English
  • English–Dutch Dutch–English
  • English–French French–English
  • English–German German–English
  • English–Indonesian Indonesian–English
  • English–Italian Italian–English
  • English–Japanese Japanese–English
  • English–Norwegian Norwegian–English
  • English–Polish Polish–English
  • English–Portuguese Portuguese–English
  • English–Spanish Spanish–English
  • English–Swedish Swedish–English
  • Dictionary +Plus Word Lists
  • English–Hindi    Noun
  • Translations
  • All translations

To add self-respect to a word list please sign up or log in.

Add self-respect to one of your lists below, or create a new one.

{{message}}

Something went wrong.

There was a problem sending your report.

Self Confidence कैसे बढ़ाये? 12 Tips आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए

“आत्मविश्वास (self confidence) का मतलब खुदपे विश्वास (confidence) होना” | यकीन मानिये आप बिना self confidence के जीवन में कुछ भी बड़ा हासिल नहीं कर सकते| अगर आप में self confidence की कमी है तो आप हमेशा एक साधारण (average) व्यक्ति ही बनकर रहोगे | अगर आप के पास self confidence है तो आप अपने जीवन में किसी भी बड़ी से बड़ी उपलब्धि को हासिल कर सकते हो| आपके self confidence को बढ़ाने के लिए मैंने यहाँ पे कुछ tips दिए है अगर आप इनको अच्छे से समझकर d aily practice के जरिये अपनी लाइफ में उतारते है तो आपका self confidence बहुत ही अच्छा हो जायेगा और आप एक निडर इंसान बन जाओगे|

Table of Contents

Self confidence improvement tips in  Hindi

1. अभ्यास करो:.

  • Self confidence improve करने का सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका ये है की आपको जिस चीज़ से डर लगता है या आप जिस चीज़ को नहीं कर पाते है उसे बार बार करने की कोशिश करो|
  • शुरुवात में आपको थोडा डर लगेगा मगर जब आप बार बार उस चीज़ की practice करोगे तो उस चीज़ का डर आपके अंदर से धीरे धीरे खत्म हो जायेगा और आपका आत्मविश्वास उस चीज़ के प्रति बढ़ जायेगा|

2. अपने C omfort Zone से निकलो :

  • आपका comfort zone ही आपका सबसे बड़ा दुश्मन है, इसलिए अपने comfort zone को छोडके नयी नयी चीज़ें करना सीखो इससे आपका self confidence improve होने में help होगी और आप बहुत सारी चीज़ें सिख पाओगे|
  • अगर आप अपना comfort zone नहीं छोड़ोगे तो आप जिंदगी में आने वाली कई opportunities को खो दोगे|

3. तैयारी करो:

  • जब भी आप कोई exam ,कोई speech या कोई presentation देने जा रहे हो तब आप उस चीज़ की पहले से ही तैयारी कर लो ऐसा न हो की आप ऐन वक़्त पर उस चीज़ की तैयारी करो और ऐसा करने से आपका performance खराब हो सकता है और इससे आपका self confidence भी डगमगा जायेगा |

4. अपनी कमजोरीयों पर काम करो:

  • बहुत से लोग ये मानते ही नहीं है की वो किसी चीज़ में कमजोर है उल्टा वो अपने आप को हर चीज़ में perfect दिखाने की कोशिश करते है और यही पे वो गलती कर देते है|
  • हमें अपनी कमजोरियों से भागना नहीं है बल्कि उन्हें पहचान कर उनपे काम करना है| जब आप अपनी weaknesses पर काम करते रहोगे तो धीरे धीरे वो कमजोरी आपकी ताकत ( strength ) बन जाएगी और इससे आपका self confidence improve होगा|

5. जोखिम लो:

  • बहुत से लोग जोखिम लेने से डरते है और जो चल रहा है वैसे चलने देते है,इसीलिए उनके जीवन में कुछ ख़ास बदलाव नहीं आ पता|
  • अगर आपको जिंदगी में कुछ बड़ा हासिल करना है तो जोखिम तो लेना ही पड़ेगा अगर जीत गए तो success मिलेगी और इससे आपका self confidence भी improve होगा और अगर हार गए तो आपको उस हार से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा|

6. किसीसे तुलना मत करो:

self confidence do not compare

  • किसी भी बात को लेकर अपने आपको दूसरोंके साथ compare मत करो इससे आप का self confidence कम हो जाता है|
  • अगर किसी की जिंदगी आपसे बेहतर चल रही है तो उन्हें देखकर दुखी नहीं होना है और आपको सिर्फ अपने जीवन के उद्देश्य ( goal ) पर ध्यान देना है|
  • अगर किसीसे compare करना ही है तो खुदसे खुदका comparison करो और सोचो की आप कैसे अपने आप को बेहतर बना सकते हो|अपने आप पर काम करना सीखो जिससे आप अपने आपको और भी काबिल बना सको|

7. अपनी गलतियों से सीखो:

  • जब भी आप कोई नया काम करने जाते हो और आपसे कोई गलती हो जाये तो घबराना नहीं है बल्कि उन गलतियों से सीखना है और देखना है की आप कहा गलत हो और कोशिश करना है की वो गलती आपसे दुबारा न हो|

8. अपनी कामियाबी को याद करो :

  • जब भी आप निराश हो या आपमें self confidence की कमी महसूस हो तब आप अपनी past achievements को याद करो इससे आप का self confidence improve हो जायेगा|

9. आसान कामों से शुरूवात करो:

  • आपके दिन की शुरुवात हमेशा ऐसे कामो से करो जो आपके लिए आसान हो क्योंकि इससे आपका self confidence बढ़ता है |
  • अगर दिन की शुरुवात में ही आपका self confidence बढ़ जाए तो आपको दिन भर के सारे काम भी थोडे से आसान होते हुए नज़र आएंगे और ऐसे में आप मुश्किल लगने वाले काम भी कर पाओगे|

10. अपने आप से बात करो:

  • हम दिनभर में न जाने कितने लोगों से दुनियाभर की बातें कर लेते है लेकिन हम खुदसे कभी भी बात नहीं करते| पुरे दिन में कम से कम एक बार तो खुदसे बात करो|
  • खुद से ही सवाल पूछो जैसे अब आगे जिंदगी में क्या करना है?,कैसे करना है?,ये करूंगा तो कैसे होगा?, वो करूँगा तो कैसे होगा? ऐसे और बहुत से सवाल आप खुद से पूछ सकते हो|
  • शुरुवात में आपको थोड़ा अजीब लगेगा पर यकीन मानो अगर आप ऐसे रोज़ करोगे तो आपको खुदसे ही जवाब मिलने शुरू हो जाएंगे और इससे आपको जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए बहोत help मिलेगी|

11. जिम्मेदारी लो:

  • अपनी जिम्मेदारी आप खुद लेना शुरू कर दो इससे आपको बहुत से बुरे और अच्छे अनुभव आएंगे और इसी वजह से आप बहुत सी चीजे सिख जाओगे और इससे आपका self confidence भी बढ़ जायेगा|
  • अपनी जिम्मेदारी दूसरों के उपर थोप देने से आप हमेशा अपने अंदर self confidence की कमी महसूस करोगे और इससे आपकी self respect भी कम हो जाएगी|

 12. अपने आप पर विश्वास रखो और खुदको प्रेरित करो:

self confidence believe in yourself

  • ये ज़रूरी नहीं की आपको हमेशा success ही मिले कभी कभी आपको failure का भी सामना करना पड़ सकता है| ऐसे में अपने उपर भरोसा रखे और खुदको हमेशा motivate करे और positive रहे |

13. कपडे पहनने की समझ:

  • अपने dressing sense को improve करो मतलब आप ऐसे कपडे पहनो जिसमे आप comfortable महसूस करते हो और अगर आप अच्छे कपडे पहनोगे तो आपका self confidence अपने आप ही बढ़ जायेगा|

You Might Also Like

Attitude Meaning in Hindi

अपने ऐटिटूड को Strong कैसे बनाये? Attitude Tips in Hindi

stage fear

Stage Fear: अपने डर को कैसे दूर करें ?

speech kaise de

Speech कैसे दें? जानिए Powerful भाषण से जुड़े कुछ बेहतरीन टिप्स

This post has 2 comments.

' data-src=

Positive thought & self confidence badane wala article ..I really impresed..

' data-src=

Thank you so much sir…

Leave a Reply Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Hindi Yatra

10+ मेरा परिचय निबंध – Myself Essay in Hindi

Myself Essay in Hindi : आज हम मेरा परिचय पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 और 10 के विद्यार्थियों के लिए है. अक्सर विद्यार्थियों को परीक्षाओं में स्वयं पर निबंध या परिचय देने के लिए निबंध लिखने को कहा जाता है.

स्वयं पर निबंध लिखने में कठिनाई होती है और कई बार विद्यार्थी अपना परिचय देने में हिचकते है इसलिए हमने विद्यार्थियों की सहायता के लिए यह निबंध अलग-अलग शब्द सीमा में लिखा है.

Myself Essay in Hindi

Get Some Essay on Myself Essay in Hindi for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 and 10 Students.

Best Myself Essay in Hindi 100 Words

मेरा नाम प्रवीण कुमार है मैं गाजियाबाद शहर का रहने वाला हूं. मैं कक्षा 5 में पढ़ता हूं मेरे स्कूल का नाम गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल है.

मेरे पिताजी का नाम श्री विलास राय है और माता जी का नाम रुकमणी देवी है हमारे घर में कुल 6 सदस्य है. मेरी दिनचर्या काफी सरल है.

यह भी पढ़ें –  विद्यार्थी जीवन पर निबंध – Essay on Student Life in Hindi

मैं सुबह 5:00 बजे उठकर कॉलोनी के पार्क में पिताजी के साथ घूमने चला जाता हूं. उसके बाद में स्कूल जाता हूं वहां पर मैं मन लगाकर पढ़ाई करता हूं सभी सहपाठी और शिक्षक गण मुझे बहुत पसंद करते है. मैं हर बार कक्षा में अव्वल आता हूं.

मुझे बैडमिंटन और क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है और स्कूल में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेता हूं. मैं हमेशा सत्य बोलता हूं और सदैव दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करता हूं.

Mera Parichay Essay in Hindi 250 words

मेरा नाम प्रिया जांगिड़ है मैं राजस्थान राज्य के जयपुर शहर में रहती हूं जिसको गुलाबी नगरी भी कहा जाता है. मेरे पिताजी का नाम श्री शिवकुमार है और माता जी का नाम मीना देवी है. हमारे घर में कुल 4 सदस्य हैं जिसमें मैं मेरे पिताजी माताजी और मेरा एक छोटा भाई है.

मेरा घर आर्य कॉलोनी में स्थित है यहां पर रहने वाले सभी लोग बहुत ही अच्छे है. मैं कक्षा चार की छात्रा हूं मेरे स्कूल का नाम विवेकानंद पब्लिक स्कूल है. मैं सुबह सूर्य उदय से पहले उठ जाती हूं सभी जरूरी कार्य करने के पश्चात में मां के साथ मंदिर जाती हूं.

इसके बाद में स्कूल में पढ़ाई गए पाठ को फिर से पढ़ती हूं. मैं प्रतिदिन स्कूल में जाती हूं वहां की सभी अध्यापक – अध्यापिकाए बहुत अच्छे है, वे प्रतिदिन हमें नई शिक्षा देते है और कई बार तो रोचक और ज्ञानवर्धक कहानियां भी सुनाते है.

मेरे सहपाठी भी बहुत अच्छे है. हर बार में कक्षा में अव्वल आती हूं. मुझे चित्रकारी करना, गाना गाना, खाना बनाना, नृत्य करना बहुत पसंद है. मैं बहुत ज्यादा जिज्ञासु हूं इसलिए मुझे नई-नई चीजें सीखना बहुत पसंद है.

मैं हमेशा सच बोलती हूं और अपने सभी कार्य समय पर करती हूं. स्कूल से आने के बाद में खाना खाती हूं. कुछ समय बाद ट्यूशन टीचर आकर मुझे पढ़ाते है. इसके बाद स्कूल में दिया गया होमवर्क करती हूं.

शाम को कॉलोनी के बगीचे में मैं और मेरे दोस्त सभी मिलकर खेलते है. इसके बाद में जल्दी भोजन कर के सो जाती हूं क्योंकि जल्दी सोना और जल्दी उठना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है.

Myself Essay in Hindi 600 Words

मेरा नाम रवि कुमार है मेरे पिताजी का नाम रमेश अग्रवाल है और माता का नाम श्रीमती दुर्गा देवी है मैं कक्षा 8 का विद्यार्थी हूं और मेरे स्कूल का नाम विद्यासागर सीनियर सेकेंडरी स्कूल है.

हम दिल्ली शहर में रहते है लेकिन हमारा फैसला गांव उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्थित है. हमारे घर में कुल 7 सदस्य है. मैं मेरे माता-पिता, दादा-दादी और दो छोटे भाई बहन है. मेरे दादा-दादी हमारे साथ नहीं रहते हुए हमारे पैतृक गांव में ही रहते है.

मैं प्रातः सूर्योदय से पहले करीब 5:00 बजे उठ जाता हूं फिर मैं अपने नित्य क्रियाओं से निवृत्त होकर कॉलोनी के पास बनी पार्क में घूमने के लिए चला जाता हूं. वहां पर अन्य लोग भी कई प्रकार की क्रियाएं करते रहते हैं जैसे कुछ लोग योगा और एक्सरसाइज तो कुछ युवा लोग आर्मी की तैयारी के लिए तेज दौड़ लगाते है.

पार्क में कुछ बुजुर्ग लोग भी आते है जिनको मैं रोज प्रणाम करता हूं और वे भी मुझे बहुत ही स्नेह प्रदान करते है उनसे बहुत कुछ अच्छी बातें सीखने को मिलती है.

इसके पश्चात मन कर चला जाता हूं और नहाकर स्कूल जाने के लिए तैयार हो जाता हूं मेरी माता जी मेरे लिए सुबह का नाश्ता तैयार कर देती है पिताजी और मैं साथ में नाश्ता करते हैं क्योंकि पिताजी को भी कार्यालय में जाना होता है.

कुछ समय बाद स्कूल बस मुझे लेने आती है और मैं उसने बैठकर चला जाता हूं. विद्यालय पहुंचने पर में सबसे पहले ही पहले के मंदिर जाकर मां सरस्वती को प्रणाम करता हूं फिर स्कूल की प्रार्थना होती है. मेरी कक्षा की सभी विद्यार्थी बहुत ही होनहार और अच्छे है.

सभी शिक्षक गण मुझे जानते है क्योंकि मैं हर बार कक्षा में प्रथम श्रेणी से पास होता हूं और मैं वार्षिक उत्सव, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, वाद-विवाद प्रतियोगिता, खेलकूद इत्यादि सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेता हूं. कुछ दिनों पहले हुई निबंध प्रतियोगिता में मुझे प्रथम स्थान मिला था.

विद्यालय के सभी शिक्षक गण बहुत अच्छे है वह हमें अच्छी शिक्षा देते है और कभी कभी पढ़ाई का टेंशन कम करने के लिए हमें ज्ञानवर्धक कहानियां सुनाते है और कभी खेलने के लिए भी ले जाते है.

विद्यालय से 1:00 बजे हमारी छुट्टी हो जाती है. घर आकर में मुंह हाथ धोकर खाना खाता हूं इसके बाद थोड़ी देर में टीवी देखता हूं. शाम 4:00 बजे में फिर से पढ़ाई करने के लिए बैठ जाता हूं इस समय मैं स्कूल मैं दिया गया हूं होमवर्क करता हूं.

करीब 5:00 बजे के लगभग मैं और मेरी दोस्त पास ही के मैदान में खेलने के लिए चले जाते है और खूब मस्ती करते है.

मुझे क्रिकेट, फुटबॉल और बैडमिंटन खेलना, संगीत सुनना बहुत पसंद है साथ ही मुझे लिखने का भी बहुत शौक है मैं छोटी कविताएं और चुटकुले लिखता हूं. मुझे डांस करना भी बहुत पसंद है इसलिए जब भी स्कूल की छुट्टियां पड़ती है तो मैं डांस सीखने के लिए भी जाता हूं.

यह भी पढ़ें –

विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध – Vidyarthi aur Anushasan Essay in Hindi

आदर्श विद्यार्थी पर निबंध – Adarsh Vidyarthi Essay in Hindi

मेरा बचपन पर निबंध – Mera Bachpan Essay in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Myself Essay in Hindi  आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

11 thoughts on “10+ मेरा परिचय निबंध – Myself Essay in Hindi”

Kffivdt bi ni kr rhi hu to write a popular dandia urd ki baat nhi hai na to write it to write it down for the secret thank god bless👼🙏❤ u still have done💯 it not a fan of our relationship💏

It’s nice but there are something that are not so much important . It can be better .

Thank for suggestion

I want my self in Hindi

The secret of success is hard work

Nice thought

No its not nice its very nice

Thank you AASTHA

This is too small I want little big of 5 pages please suggest 1 in hindi 5 pages

Dear Sairaj, We will try to write big essay soon thanks.

You can add more with your thoughts I guess 💭🤔

Leave a Comment Cancel reply

[2024] आत्मसमान पर शायरी कोट्स | Shayari on self respect in hindi

दमदार 21+ shayari on self respect in hindi | self respect quotes in hindi | शायरी ऑन सेल्फ रिस्पेक्ट | इज़्ज़त शायरी इन हिंदी | आत्मसमान पर शायरी.

"<yoastmark

आत्मसमान पर शायरी | Shayari on self respect in hindi

izzat shayari in hindi

Self respect attitude shayari in Hindi

self respect quotes

आत्मसमान पर शायरी | Respect shayari in Hindi

self respect quotes

आत्मसमान पर शायरी | Shayari on self attitude

Shayari on self attitude

Self respect quotes in Hindi

  • यहाँ क्लीक करें और यह प्यार भरी रिश्तों की शायरी जरूर पढ़ें

Self respect quotes in Hindi

Aatm Samman quotes in Hindi

Aatm Samman quotes in Hindi

Shayari on self attitude in Hindi

Aatm Samman quotes Hindi

Self respect shayari in Hindi

इज़्ज़त शायरी इन हिंदी

Ego and self respect quotes in Hindi

Ego and self respect quotes in Hindi

Self respect status in Hindi

self respect quotes in Hindi

पॉपुलर पोस्ट जरूर पढ़ें :

Dada ki yaad me hindi shayari

मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें

Related Posts

नूपुर शर्मा शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

[TOP 10+] नूपुर शर्मा शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

🙂 Best 50+ घर जाने की खुशी शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन | ghar jaane ki Khushi shayari status quotes

🙂 Best 50+ घर जाने की खुशी शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन | ghar jaane ki Khushi shayari status quotes

Mummy ko birthday par kya gift de

Mummy ko birthday par kya gift de

IMAGES

  1. 50+ Self Respect Quotes in Hindi

    self respect essay in hindi

  2. 100+ Self Respect Quotes in Hindi

    self respect essay in hindi

  3. 30+ Self Respect Quotes In Hindi

    self respect essay in hindi

  4. 100+ Self Respect Quotes in Hindi

    self respect essay in hindi

  5. 30+ Self Respect Quotes In Hindi

    self respect essay in hindi

  6. 150+ Self Respect Quotes in Hindi

    self respect essay in hindi

VIDEO

  1. respect

  2. Real Confidence Hindi speech

  3. सफलता पर हिंदी में निबंध

  4. 10 Lines on Myself in Hindi//मेरा परिचय 10 लाइन हिंदी में//myself 10 lines in Hindi//Essay writing

  5. 10 lines on myself Essay in hind // myself 10 lines in hindi // मेरा परिचय पर 10 लाइन हिन्दी में /

  6. Self respect skills Kaise badhaye

COMMENTS

  1. आत्म

    आत्म - सम्मान पर निबन्ध | Essay on Self Respect in Hindi! प्राचीन युग में सभी भारतीयों में आत्म-सम्मान की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी । पर कुछ काल तक पराधीन अवस्था के कारण वह ...

  2. आत्म सम्मान कैसे प्राप्त करें ? How to Get Self Respect

    What is Self Respect ? आत्म सम्मान (Self Respect) स्वयं का सम्मान है। जिस तरह हम दूसरों का सम्मान करते हैं उन्हें इज्जत देते हैं उसी तरह यदि हम स्वम का ...

  3. आत्म सम्मान पर निबन्ध

    Self Respect in Hindi. आत्म सम्मान पर निबन्ध | Essay on Self Respect in Hindi Language For School Students & Kids Class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10. atma Samman par nibandh Yaha 100,200,250,300,400, 500 Words Me Diya Gya Hai. आत्म सम्मान पर निबन्ध | Essay on Self Respect in Hindi

  4. स्व-अनुशासन और उसका महत्त्व पर निबंध

    स्व-अनुशासन और उसका महत्त्व पर निबंध (Self-Discipline and its Importance Essay in Hindi) जिस प्रकार जीवन में अनुशासन आवश्यक होता है ठीक उसी प्रकार, स्व अनुशासन भी ...

  5. अभिमान और स्वाभिमान

    अभिमान और स्वाभिमान | Ego Vs Self Respect (Part-1) अभिमान में व्यक्ति को केवल मैं दिखालाई देता है। जबकि स्वाभिमान में दूसरों के हितों के प्रति ...

  6. 100+ Self Respect Quotes in Hindi जो बढ़ाएंगी आपके आत्मसम्मान को

    कॉन्फिडेंट Self Respect Quotes in Hindi नीचे दी गई है: "अपने आप का इतना सम्मान करें कि किसी भी चीज़ से दूर चले जाएँ जो अब आपकी सेवा नहीं करती है, न आपको ...

  7. आत्मसम्मान पर हिंदी निबंध

    आत्मसम्मान पर हिंदी निबंध | Essay on Self Respect in Hindi. नमस्कार दोस्तों आज हम आत्मसम्मान इस विषय पर निबंध जानेंगे।भूमिका-मनुष्य में अच्छे तथा बुरे दोनों गुणों का ...

  8. भिखारी का आत्मसम्मान Inspirational Hindi Story on Self-respect

    Hindi Debate (5) Hindi Essay (168) Biography in Hindi (68) हिंदी निबंध (146) Hindi Quotes (243) Hindi Thoughts (241) अनमोल वचन (224) अनमोल विचार (225) Hindi Stories (358) Motivational Hindi Stories (348) शिक्षाप्रद कहानियाँ (350) Inspirational Hindi ...

  9. Essay on self discipline in hindi: आत्मानुशासन पर निबंध

    स्व अनुशासन के लाभ: आत्म-अनुशासन हमें निम्नलिखित अभ्यास करने में मदद करता है: निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत ...

  10. आत्मसम्मान की भावना कहानी

    Self Respect Story in Hindi आत्मसम्मान की भावना कहानी. हर किसी का खुद के अंदर एक आत्मसम्मान की भावना होती है, जो इंसानों को क्या करना होता है, खुद से अंतरात्मा से प्रेरणा ...

  11. स्वयं पर निबंध

    स्वयं पर निबंध (Myself Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / January 13, 2017. प्रत्येक व्यक्ति अपने नज़र में हीरो होता है और संपूर्ण होता है। हर इंसान को ईश्वर ने ...

  12. 150+ Self Respect Quotes in Hindi

    Self Respect in Hindi. उसकी इज्जत कभी मत करो, जो आपकी इज्जत नहीं करता, उसे अहंकार नहीं कहते, उसे आत्म-सम्मान कहते हैं।. अगर खुद का सम्मान करोगे, तो ...

  13. सम्मान पर भाषण

    स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध (Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi) गणतंत्र दिवस पर 10 वाक्य (10 Lines on Republic Day 2024 in Hindi) गणतंत्र दिवस परेड पर निबंध (Republic Day Parade Essay in Hindi)

  14. आत्मविश्वास पर निबंध- Essay on Self Confidence in Hindi

    ( Essay-1 ) Atmavishwas Par Nibandh Essay in Hindi | आत्मविश्वास पर निबंध. प्रस्तावना ...

  15. Self Respect Quotes in Hindi

    Self Respect Shayari Hindi "अपने स्वाभिमान की रक्षा से प्रमुख जीवन मे और कोई कार्य नही" "जब सम्मान की बात आये तो सब कुछ जायज़ है"

  16. Self-confidence बढाने के 10 प्रैक्टिकल तरीके Self-confidence Tips In Hindi

    Self-confidence Tips in Hindi 1) Dressing sense improve कीजिये: आप किस तरह से dress-up होते हैं इसका असर आपके confidence पर पड़ता है । ये बता दूँ कि यहाँ मैं अपने जैसे आम लोगों की बात कर रहा हूँ , Swami Vivekanand ...

  17. Self-Respect Movement

    The Self-Respect Movement is a popular human rights movement originating in South India aimed at achieving social equality for those oppressed by the Indian ... However, these were not the issues they were restricted to. For example, the anti-Hindi agitations of 1930s were heavily represented by women of the movement. On 11 September 1938 in ...

  18. सम्मान पर 50 सुविचार 50 Best quotes on respect in Hindi

    सम्मान पर 50 सुविचार 50 Best quotes on respect in Hindi. Self-respect is the cornerstone of all virtue. - John Herschell. As we grow as unique persons, we learn to respect the uniqueness of others. - Robert Schuller. Life is short, and we should respect every moment of it. - Orhan Pamuk.

  19. SELF-RESPECT in Hindi

    SELF-RESPECT translate: स्वाभिमान. Learn more in the Cambridge English-Hindi Dictionary.

  20. Self Confidence कैसे बढ़ाये? 12 Tips आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए

    1. अभ्यास करो: Self confidence improve करने का सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका ये है की आपको जिस चीज़ से डर लगता है या आप जिस चीज़ को नहीं कर पाते है उसे बार बार ...

  21. 10+ मेरा परिचय निबंध

    Myself Essay in Hindi: आज हम मेरा परिचय पर ... I want my self in Hindi. Reply. Jackson.Rebecca. June 23, 2020 at 2:04 am . The secret of success is hard work. Reply. admin. June 23, 2020 at 12:23 pm . Nice thought. Reply. AASTHA. September 9, 2020 at 6:10 am .

  22. [2024] आत्मसमान पर शायरी कोट्स

    इसीलिए कभी अपनी self respect quotes in Hindi इज्जत व आत्मसम्मान को गिरने मत देना। Shayari on self respect in Hindi कि इस पोस्ट में सेल्फ रिस्पेक्ट आत्मसम्मान और इज्जत पर आधारित शायरी लिखी ...