• हेल्थ डिजीज
  • एक नज़र में

यह भी पढ़ें

  • संबंधित प्रश्न

ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाली एक बीमारी है, जिसमें ब्रेस्ट टिशूज़ में असामान्य कोशिकाओं यानी एबनॉर्मल सेल्स की अनियंत्रित तरीके से वृद्धि होती है। ये बढ़ती कोशिकाएं स्तन में एक ट्यूमर बनाती हैं, जो कभी-कभी गांठ के रूप में भी प्रतीत होती है । आम भाषा में समझें तो ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सामान्यतः पाया जाने वाला कैंसर है, जो ब्रेस्ट परीक्षण के दौरान आमतौर पर पहचाना जाता है। ब्रेस्ट कैंसर के मामले अक्सर महिलाओं में पाए जाते है, लेकिन कई मामलों में पुरुषों में भी यह कैंसर विकसित हो सकता है।

आमतौर पर ब्रेस्ट कैंसर के कई प्रकार होते हैं, लेकिन सबसे आम प्रकार ‘डक्टल कार्सिनोमा’ है, जो ‘मिल्क डक्ट’ यानी दूध नलिकाओं (वह मार्ग जहां से दूध निपल की ओर बहता है) में उत्पन्न होता है। स्तन कैंसर का एक छोटा प्रतिशत लोब्यूल्स (छोटी ग्रंथियां जिनमें दूध का उत्पादन होता है) में विकसित होता है और इसे ‘लोब्यूलर कार्सिनोमा’ कहा जाता है। डक्टल और लोब्यूलर कैंसर को इस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है कि कैंसर कोशिकाएं शरीर के अन्य भागों में फैल गई हैं या नहीं। अगर ब्रेस्ट कैंसर सेल्स ‘मिल्क डक्ट्स’ या ‘लोब्यूल्स’ के अंदर तक ही सीमित हैं, तो इसे गैर-आक्रामक (नॉन-इनवेसिव) कैंसर कहा जाता है। लेकिन अगर यह कैंसर सेल्स आसपास के टिशू में फ़ैल जाते हैं या विकसित हो जाते है या शरीर के अन्य भागों में फैल जाता है, तो इसे आक्रामक (इनवेसिव) कैंसर कहा जाता है ।

स्तन कैंसर : कारण

स्तन कैंसर का सटीक कारण अक्सर ज्ञात नहीं होता है। हालांकि, ऐसे कई जोखिम कारक हैं जो स्तन कैंसर के विकास की संभावना को बढ़ाते हैं।

स्तन कैंसर के विकास के बढ़ते सापेक्ष जोखिम से कई कारक जुड़े हुए हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एक या अधिक जोखिम कारक होने से यह गारंटी नहीं मिलती है कि किसी को स्तन कैंसर होगा, और स्तन कैंसर वाले कई लोगों में कोई ज्ञात जोखिम कारक नहीं होता है। स्तन कैंसर के सापेक्ष जोखिम कारकों में शामिल हैं:

1 उम्र बढ़ना

ब्रेस्ट कैंसर का खतरा उम्र के साथ और अधिक बढ़ता है। ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में अधिकतम केसेज़ में यह देखा गया कि ब्रेस्ट कैंसर के ज्यादातर मामले 50 से अधिक उम्र की महिलाओं में होते हैं।

2 पारिवारिक इतिहास

अगर ब्रेस्ट कैंसर की समस्या कम उम्र में होती हैं तो इसका कारण जेनेटिक्स भी हो सकता है।

3 हॉर्मोनल थेरेपी

लंबी समय तक हार्मोनल थैरेपी या अधिक कॉन्ट्रासेप्टिव का उपयोग करने से भी ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम बढ़ सकता है।

4 व्यक्तिगत इतिहास

यदि किसी व्यक्ति को पहले एक स्तन में स्तन कैंसर हुआ है, तो उन्हें दूसरे स्तन में भी कैंसर होने का खतरा काफी अधिक मात्रा में बढ़ जाता है।

5 रेडिएशन एक्सपोजर 

यदि कम उम्र में ब्रेस्ट कैंसर होता है तो उसके एक कारण रेडिएशन हो सकता है। हानिकारक और तेज़ रेडिएशन केे संपर्क में आने से ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है।

6 शारीरिक गतिविधि और आहार

शारीरिक गतिविधियों और आहार के कारण भी ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है, लेकिन इस कारक के कारण ब्रेस्ट कैंसर होने की उम्मीदें न्यूनतम होती है।

7 हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (एचआरटी)

हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी का लंबे समय तक उपयोग, विशेष रूप से एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन के साथ, जोखिम को थोड़ा बढ़ा सकता है।

8 रिप्रोडक्टिव फैक्टर्स

30 की उम्र के बाद बच्चा होना या बड़ी आयु की रिप्रोडक्टिव एक्टिवनेस शुरू करने के कारण भी ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।

9 मेंस्ट्युरेशन और मेनोपॉज

कम उम्र में (12 वर्ष से पहले) मासिक धर्म शुरू होना या देर से उम्र में (55 के बाद) मेनोपॉज़ होना भी ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकता है।

10 ब्रेस्ट डेंसिटी

डेन्स ब्रेस्ट टिशू वाली महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होने का कारण अधिक होता है।

11 शराब का सेवन

नियमित शराब का सेवन और धूम्रपान करना भी ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम को बढ़ाता है।

अधिक वजन और शरीर में अतिरिक्त फैट होना स्त्रियों के लिए ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकते हैं।

स्तन कैंसर : लक्षण

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं, यदि आपको कोई लक्षण महसूस हो, तो एक चिकित्सक से परामर्श करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

1 निपल के पास सूजन 

निपल के आसपास की त्वचा में या निपल में लालिमा , सूजन, या दर्द का अहसास हो सकता है, यह एक प्रमुख लक्षण है ।

2 स्तन की त्वचा में गांठें

स्तन की त्वचा में किसी गांठ का अनुभव हो सकता है, जिसके कारण चुभन, दर्द, या ठंडक जैसा महसूस हो सकता है।

3 स्तन की त्वचा पर तनाव या घूमना

स्तन की त्वचा पर तनाव होना, सूजन हुआ, या स्किन सैगिंग होना एक संभावित लक्षण हो सकता है।

4 निपल के पास ब्लड

निपल से रक्त, पानी, या कोई अन्य म्यूकस डिस्चार्ज होना भी एक लक्षण है।

5 स्तन का आकार या रंग में परिवर्तन

स्तन का आकार, रंग, या सरफेस में बदलाव होना भी एक लक्षण होता है।

6 दर्द या अनुभूति में परिवर्तन

स्तन में अन्य समय के मुकाबले अधिक या अल्प दर्द का अहसास हो सकता है

स्तन कैंसर : निदान

ब्रेस्ट कैंसर के निदान में आमतौर पर निम्नलिखित चरण शामिल होते हैं .

1 क्लिनिकल परीक्षण

ब्रेस्ट कैंसर को पहचानने की इस प्रक्रिया में ब्रेस्ट की गाँठ या लक्षण के लिए स्तन की जांच की जाती है, जिससे इसके बारे में पता चलता है।

ब्रेस्ट टिशू को देखने और किसी भी असामान्यता की पहचान करने के लिए मैमोग्राफी, अल्ट्रासाउंड या एमआरआई स्कैन का उपयोग किया जाता है।

यदि किसी असामान्यता का पता चलता है, तो प्रयोगशाला विश्लेषण के लिए एक ब्रेस्ट टिशू की बायोप्सी की जाती है। जिसके बाद इस तरीके से पता लगाया जाता है कि ब्रेस्ट कैंसर है या नहीं और साथ ही अगर ये मौजूद है तो वह किस प्रकार का है।

यदि ब्रेस्ट कैंसर की पुष्टि हो जाती है तो कैंसर की सीमा का आकलन करने के लिए पीईटी सीटी पूरे शरीर या छाती, पेट और हड्डी का सीटी स्कैन द्वारा स्टेजिंग की जाती है, जिससे उपचार निर्णय लेने में मदद मिलती है।

स्तन कैंसर : उपचार

स्तन कैंसर का उपचार प्रकार, अवस्था और व्यक्तिगत कारकों पर निर्भर करता है। इसमें अक्सर उपचारों का संयोजन शामिल होता है, जिनमें शामिल हैं:

अधिकतर मामलों में ट्यूमर या पूरे स्तन को (जिसे मास्टेक्टॉमी कहा जाता है) हटा दिया जाता है, जिससे ब्रेस्ट कैंसर को पूरे शरीर में फैलने से रोका जाता है।

2 रेडिएशन थेरेपी

रेडिएशन थेरेपी भी ब्रेस्ट कैंसर को खत्म करने के लिए प्रयोग की जाने वाला एक तरीका है, इस प्रक्रिया में हाई-एनर्जी रेज़ को कैंसर फैलाने वाले सेल्स की तरफ टारगेट किया जाता है, और उन्हें खत्म किया जाता है।

3 कीमोथेरेपी

इस प्रक्रिया में पूरे शरीर में कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए विभिन्न तरह की दवाओं का प्रयोग किया जाता है ।

4 हार्मोन थेरेपी

ऐसी दवाएं जो कुछ प्रकार के स्तन कैंसर को बढ़ावा देने वाले हार्मोन को अवरुद्ध या कम करती हैं।

5 इम्यूनोथेरेपी

यह एक तरह की थेरेपी होती है, जिस्मने कैंसर से लड़ने के लिए शरीर के इम्यून सिस्टम को और मजनूट किया जाता है।

यह भी पढ़ें: क्या ब्रेस्ट कैंसर के बाद भी संभव है ‘ब्रेस्टफीडिंग’ कराना? एक ऑन्कोलॉजिस्ट दे रहीं हैं इसका जवाब

स्तन कैंसर : संबंधित प्रश्न

ब्रेस्ट कैंसर की पहचान कैसे करें.

यदि आपको अपने ब्रेस्ट के पास सूजन होना, दर्द होना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो आपको जांच करानी चाहिए।

ब्रेस्ट कैंसर का इलाज हो सकता है ?

ब्रेस्ट कैंसर का इलाज होना संभव है, बस यह बीमारी के पता होने के समय पर भी निर्भर करता है। यदि ब्रेस्ट कैंसर का बहुत समय बाद पता चलता है तो इसके इलाज में समस्या हो सकती है।

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या है ?

निपल के पास सूजन, स्तन की त्वचा में गांठें, स्तन की त्वचा पर तनाव या घूमना, निपल के पास ब्लड, स्तन का आकार या रंग में परिवर्तन, दर्द या अनुभूति में परिवर्तन।

ब्रेस्ट कैंसर का घरेलू इलाज

ब्रेस्ट कैंसर का कोई भी घरेलू इलाज नहीं होता , इसलिए इसके इलाज में देरी न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

यदि ब्रेस्ट कैंसर का इलाज न करें तो क्या समस्या हो सकती है ?

यदि ब्रेस्ट कैंसर का इलाज न किया जाएं, तो इसके बहुत गंभीर परिणाम हो सकते है। ब्रेस्ट कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में भी फ़ैल सकता है, जिससे बहुत अधिक समस्याएं हो सकती है।

बार-बार खोजी गई बीमारियां

अर्थराइटिस/ गठिया

एचआईवी-एड्स

कंजक्टिवाइटिस

अन्य स्टोरीज

Menstrual hygiene day: रिप्रोडक्टिव हेल्थ को प्रभावित कर सकती है पीरियड्स में बरती गई लापरवाही, एक्सपर्ट से जानें कैसे, oily skin home remedies : इन घरेलू उपायों से पा सकती हैं गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन से छुटकारा, गर्म मौसम आपकी इम्युनिटी को भी पहुंचाता है नुकसान, इन 5 पोषक तत्वों के साथ रखें इम्युनिटी का ख्याल, इस मौसम में भी टाइट ब्रा और पैंटी पहनकर सोती हैं तो जानिए इनके बिना सोने के फायदे, indian vs foreign food : विदेशी फूड्स के पीछे क्यों भागना जब आपकी रसोई में पहले से मौजूद हैं इनके हेल्दी विकल्प, हाउ टू स्टोरीज, मुंह में छालों के कारण कुछ खा नहीं पा रहे, तो आजमाएं 5 होम रेमेडीज, बिना दवा के मिलेगा आराम, वॉटरमेलन राइस है हेल्दी और स्वादिष्ट वन पॉट मील, नोट कीजिए इसकी रेसिपी और फायदे, लाल चकत्ते और पपड़ी होना है सेंसिटिव स्किन की पहचान, जानिए कैसे रखना है गर्मी के मौसम में इसका ध्यान, अपने रिश्ते में थकने लगे हैं, जो जानिए रिलशेनशिप बर्नआउट से कैसे बचना है, वेट लॉस जर्नी पर हैं और आम का स्वाद लेना चाहती हैं, तो डायटीशियन अर्चना बत्तरा से जानिए आम खाने का सही तरीका, इन्हें भी आजमाएं.

Email

  • Physiotherapy
  • Orthopedics

ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer in Hindi) लक्षण, कारण और उपचार

speech on breast cancer in hindi

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के बढ़ते मामलों में पहले स्थान पर है। यह कैंसर सबसे अधिक प्रचलित है। ब्रेस्ट कैंसर के सभी बोझों का 26.3% हिस्सा है। 2020 के आंकड़ों के अनुसार, 1.78 लाख भारतीय महिलाओं में स्तन कैंसर के होने का पता चला हैं। 90 हजार से अधिक महिलाओं ने इस बीमारी से अपनी जान गंवाई हैं। अगर ब्रेस्ट कैंसर के कारणों की बात करें तो खराब लाइफस्टाइल, खानपान में बदलाव, शराब का सेवन करना, स्मोकिंग करना, मोटापा आदि कई जीवनशैली से जुड़ी आदतें शामिल हैं। इस बीमारी के कारण हर साल बहुत सारी महिलाएं अपनी जान गवां देती हैं। ब्रेस्‍ट कैंसर  महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौतों का लगभग 15 प्रतिशत है।  यदि आपको ब्रैस्ट कैंसर की समस्या है और उससे अधिक परेशान हैं तो आइये फेलिक्स हॉस्पिटल  के साथ इसके कारण जानते है |

ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer in Hindi) एक ऐसी स्थिति है जब कुछ जीनों में परिवर्तन के कारण स्तन कोशिकाएं विभाजित होने लगती हैं और अनियंत्रित रूप से बढ़ने और फैलने लगती हैं।

क्या आप आपके नजदीक में ब्रेस्ट कैंसर हॉस्पिटल में जांच Breast Cancer Hospital करवाना चाहती है, फेलिक्स हॉस्पिटल आपकी सहायता के लिए तैयार है। आज ही हमसे संपर्क करें और हमारी सेवाओं के बारे में अधिक जानें और देखें कि हम आपके परिवार  को सर्वोत्तम देखभाल कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं। हम आपके परिवार के स्वास्थ्य सफ़र में हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं। अभी फेलिक्स हॉस्पिटल से संपर्क करें और हमारे ऑन्कोलॉजी  टीम के साथ एक परामर्श की तारीख तय करें। हमें कॉल करें - +91 9667064100

ब्रेस्ट कैंसर क्या होता है (Breast Cancer in Hindi) ?

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के अनुसार, स्तन कैंसर महिलाओं को होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है। ब्रेस्ट कैंसर हर साल दुनियाभर में करीब 2.1 मिलियन महिलाओं को प्रभावित करता है। WHO के अनुसार केवल 2018 में ही स्तन कैंसर से मरने वाली महिलाओं की संख्या 62,700 थी। यह महिला आबादी के बीच कैंसर से होने वाली मौतों का लगभग 15 प्रतिशत है। 

ब्रेस्ट कैंसर एक ऐसी स्थिति है जब कुछ जीनों में परिवर्तन के कारण महिलाओं में स्तन कोशिकाएं विभाजित होती हैं और अनियंत्रित रूप से बढ़ने और फैलने लगती हैं। आमतौर पर स्तन के दूध उत्पादक ग्रंथियों (लोब्यूल) या पथ (नलिकाओं) में कैंसर बनता है, जो ग्रंथियों से निप्पल तक दूध पहुंचाता है। फैटी या स्तन के रेशेदार संयोजी ऊतक कैंसर कोशिकाओं के लिए हॉटस्पॉट भी हो सकते हैं। कुछ मामलों में कैंसर कोशिकाएं महिलाओं की बाहों के नीचे लिम्फ नोड्स तक पहुंच सकती हैं और शरीर के विभिन्न हिस्सों में फैल सकती हैं। इस समस्या से बचने के लिए ( The Treatment of Breast Cancer in Hindi ) यह आवश्यक है कि महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर की नियमित रूप से जांच कराएं, सही उपचार कराएं, पोषक तत्वों से भरपूर भोजन करें और अपनी जीवनशैली में बदलाव लाएं।

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या हैं (Breast Cancer Symptoms in Hindi)?

शुरुआत में ब्रेस्ट कैंसर एसिम्पटोमेटिक यानि कि लक्षणहीन हो सकता है। ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण Symptoms of Breast Cancer ब्रेस्ट कैंसर के प्रकार पर भी निर्भर करते हैं। हालांकि इस कैंसर का सबसे आम संकेत गांठ होता है। लेकिन यह भी ध्यान रखें कि हर गांठ का मतलब कैंसर नहीं होता है। यहां हम स्तन कैंसर के कुछ लक्षण बता रहे हैं:

  • स्तन में कठोर 'गांठ' महसूस होना। आमतौर पर ये गांठ दर्द रहित होती हैं।
  • निप्पल से गंदे खून जैसा तरल पदार्थ निकलना
  • स्तन के आकार में परिवर्तन होना
  • अंडरआर्म में गांठ या सूजन आना
  • निप्पल का लाल होना, आदि।

हालांकि, ये लक्षण ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer symptoms in hindi)  के अलावा किसी और बीमारी के भी हो सकते हैं। इसलिए इस तरह के संकेत दिखने पर तुरंत अपने डॉक्टर से मिलें और जरूरी जांच करवाएं।

ब्रेस्ट कैंसर की कितनी स्टेज होती हैं (How many stages are there in breast cancer in Hindi?)

जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि इस कैंसर के विभिन्न चरण हैं। ट्यूमर के आकार और उनके प्रसार के आधार पर चरणों को विभाजित किया जाता है-

  • स्टेज 0 - इस स्टेज में कैंसर सेल्स ब्रेस्ट के डक्ट के बाहर नहीं फैलती हैं। यहां तक कि स्तन के बाकी हिस्सों में भी नहीं पहुंचती हैं।
  • स्टेज 1 - इस स्टेज (stages of breast cancer in hindi) में ट्यूमर 2 सेंटीमीटर से अधिक चौड़ा नहीं होता है और लिम्फ नोड्स भी प्रभावित नहीं होते हैं। लेकिन कैंसर सेल्स साइज में बढ़ना शुरू कर देती हैं जो स्वस्थ सेल्स को प्रभावित करने लगती हैं। हालांकि, उनका आकार 0.2 मिमी से 2 मिमी के बीच होता है। कुछ मामलों में इनका आकार 2 मिमी से बड़ा भी हो सकता है।
  • स्टेज 2 - इस स्टेज में ब्रेस्ट कैंसर अपने साइज से बढ़कर अन्य हिस्सों तक फैलना शुरू कर देता है। इस स्टेज में ऐसा भी हो सकता है कि यह बढ़कर अन्य हिस्सों तक फैल चुका हो।
  • स्टेज 3 - ब्रेस्ट कैंसर की यह स्टेज (stages of breast cancer in hindi) सीरियस हो जाती है। इस स्टेज में कैंसर हड्डियों या अन्य अंगो तक फैलना शुरू कर देता है। इसके अलावा बाहों के नीचे 9 से 10 लिंफ नोड में और कॉलर बोन में इसका छोटा हिस्सा भी फैल सकता है।
  • स्टेज 4 - इस स्टेज में ट्यूमर किसी भी आकार का हो सकता है और कैंसर कोशिकाएं शरीर के किसी भी हिस्से जैसे कि लिवर, हड्डी, गुर्दे और दिमाग तक फैल सकती है।

फेलिक्स हॉस्पिटल आपकी सहायता के लिए तैयार है। ब्रैस्ट कैंसर को समझने के बाद आपको ब्रैस्ट कैंसर के ट्रीटमेंट (treatment for breast cancer in hindi) बारे में जानना ज़रूरी है | आज ही हमसे संपर्क करें और हमारी सेवाओं के बारे में अधिक जानें और देखें कि हम आपकी  सर्वोत्तम देखभाल कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं। अभी फेलिक्स हॉस्पिटल से संपर्क करें और हमारे ऑन्कोलॉजी टीम के साथ एक परामर्श की तारीख तय करें। हमें कॉल करें - +91 9667064100 .

ब्रेस्ट कैंसर के प्रकार (Types of Breast Cancer  Hindi)

  • स्तन कैंसर के दो प्रकार होते हैं:
  • इन्वेसिव (तेजी से फैलने वाला) और 
  • नॉन-इन्वेसिव (धीरे धीरे फैलने वाला)

80% ब्रेस्ट कैंसर इन्वेसिव डक्टल कार्सिनोमा के कारण होता है। ब्रेस्ट कैंसर के इस प्रकार में कैंसर डक्ट वॉल के जरिए ब्रेस्ट की चर्बी तक पहुंचती हैं। जबकि नॉन-इन्वेसिव में ब्रेस्ट कैंसर की सेल्स टिश्यू की उत्पत्ति से आगे नहीं बढ़ती हैं।  ब्रैस्ट कैंसर को समझने के बाद आपको ब्रैस्ट कैंसर के ट्रीटमेंट (treatment of breast cancer in hindi) बारे में जानना ज़रूरी है | इनके अलावा ब्रेस्ट कैंसर Types of Breast Cancer  के दो अन्य प्रकार भी हैं, हालांकि ये बहुत दुर्लभ हैं। जैसे कि इन्फ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर। इस कैंसर के मामले एक प्रतिशत से भी कम आते हैं लेकिन यह कैंसर बहुत तेजी से फैलता है और इसमें महिलाओं को मौत का खतरा भी सबसे ज्यादा रहता है। इसके अलावा ब्रेस्ट कैंसर का चौथा प्रकार है पेजेट्स डिजीज। इस कैंसर में निप्पल का एरिया पूरा काला पड़ जाता है। इस तरह का कैंसर 5 प्रतिशत से भी कम होता है।

ब्रेस्ट कैंसर की जांच कैसे होती है? (How is breast cancer diagnosed in Hindi?)

  • ब्रेस्ट कैंसर की पहचान करने के लिए कई तरह से जांच कर सकते हैं। 
  • मैमोग्राम (Mammogram): 
  • यह एक इमेजिंग टेस्ट है। 40 से ऊपर की महिलाओं को स्तन कैंसर की आनुवांशिक प्रवृत्ति होने पर मैमोग्रामकराया जा सकता हैं 
  • अल्ट्रासाउंड (Ultrasound)
  • इस इमेजिंग परीक्षण से यह समझने में काफी आसानी मिलती है कि ब्रेस्ट में कैंसर है या नहीं।
  • बायोप्सी (Biopsy) 

यदि कोई मैमोग्राम या अल्ट्रासाउंड स्तन कैंसर को नियंत्रित नहीं करता है तो डॉक्टर बायोप्सी का सुझाव दे सकते  है। इस परीक्षण में संदिग्ध क्षेत्र से सैंपल लेकर स्तन कैंसर का पता लगाने के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाता है। इन नमूनों को सुई के साथ या चीरा के माध्यम से एकत्र किया जा सकता है।ब्रैस्ट कैंसर को जानने के साथ साथ उसके ट्रीटमेंट और सर्जरी breast cancer surgery in hindi के बारे में भी जानकारी रखना आवश्यक है |

ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम क्या हैं What are the Risks of Breast Cancer in Hindi?

ब्रेस्ट कैंसर के लिए फॅमिली हिस्ट्री , खराब लाइफस्टाइल, असंतुलित डाइट और अत्यधिक शराब का सेवन जिम्मेदार है।

  • आयु - स्तन कैंसर के अधिकांश मामले 55 से ऊपर की महिलाओं में देखे जाते हैं।
  • लिंग -  अधिकतर ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं को होता है।  विश्व स्तर पर महिलाओं में इस कैंसर की मामले बहुत अधिक है।
  • आनुवंशिक प्रवृत्ति - BRCA1 और BRCA2 नामक जीन में उत्परिवर्तन से आपको स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
  • मासिक धर्म की जल्दी शुरुआत - जिन महिलाओं को 12 साल की उम्र से पहले पीरियड्स शुरू हो जाते हैं उनमें स्तन कैंसर होने की संभावना अधिक होती है।ब्रैस्ट कैंसर को जानने के साथ साथ उसके ट्रीटमेंट और सर्जरी( breast cancer surgery in hind)i के बारे में भी जानकारी रखना आवश्यक है |
  • अधिक उम्र में मां बनना - 35 साल की उम्र के बाद अपने पहले बच्चे को जन्म देना भी स्तन कैंसर के लिए एक जोखिम कारक हो सकता है।
  • हार्मोन थेरेपी - रजोनिवृत्ति के बाद ली जाने वाली एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरोन दवाएं भी स्तन कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकती हैं।
  • देर से रजोनिवृत्ति होना - 55 वर्ष की आयु के रजोनिवृत्ति होना भी स्तन कैंसर का खतरा पैदा कर सकता है।

स्तन कैंसर का इलाज  (Treatment of breast cancer in hindi)

कैंसर के प्रकार (types of cancer) और कैंसर स्टेज (cancer stage) के आधार पर उपचार का तरीका अलग-अलग हो सकता है। लेकिन कुछ सामान्य तरीके हैं जिनका उपयोग डॉक्टर और विशेषज्ञ स्तन कैंसर से निपटने के लिए करते हैं:

  • लम्पेक्टोमी : यह तब होती है जब डॉक्टर स्तन को बरकरार रखते हुए ट्यूमर को हटा देता है।
  • मास्टेक्टॉमी : यह तब होती है जब डॉक्टर ट्यूमर और कनेक्टिंग टिश्यू सहित आपके स्तन के सभी ऊतकों को सर्जरी से हटा देता है।
  • कीमोथेरेपी : यह कैंसर का सबसे आम उपचार है, और इसमें कैंसर रोधी दवाओं का उपयोग शामिल है। ये दवाएं कोशिकाओं की पुनरुत्पादन (Reproduce) की क्षमता में हस्तक्षेप करती हैं।
  • रेडिएशन :सीधे कैंसर का इलाज करने के लिए रेडिएशन किरणों का उपयोग करता है।
  • हार्मोन और टार्गेटेड थेरेपी :हार्मोन और टार्गेटेड थेरेपी का उपयोग तब किया जा सकता है जब हार्मोन या HER2 कैंसर के विकास में एक भूमिका निभाते हैं।

ब्रैस्ट कैंसर को जानने के साथ साथ उसके ट्रीटमेंट और सर्जरी (breast cancer surgery in Hindi) के बारे में भी जानकारी रखना आवश्यक है |

ब्रेस्ट सेल्फ-चेक कैसे करें?  (Breast Self Examination Steps in Hindi)

एक शीषे  के सामने अपने कंधों को सीधा रख के खड़ा हो और अपने हाथों को अपने कूल्हों पर रखें। अपने ब्रेस्ट का विज़ुअली टेस्ट करें। अब अपनी बाहों को ऊपर उठाकर उपरोक्त प्रक्रिया को दोहराएं। अपने ब्रेस्ट को महसूस करने के लिए अपनी पीठ के बल लेट जाएं। सबसे पहले, अपने बाएं स्तन की जांच करने के लिए अपने दाहिने हाथ का उपयोग करें। अपनी उंगलियों के पैड का उपयोग करें और गांठ या अन्य परिवर्तनों को महसूस करने के लिए एक गोलाकार गति में आगे बढ़ें। अपनी छाती के बीच से अपनीकांख तक और अपने पेट से अपने कॉलरबोन तक पूरे स्तन को ढंकना सुनिश्चित करें। आप ब्रैस्ट कैंसर के लक्षणों (breast cancer symptoms in hindi को घर में चेक कर सकते है | 

घर पर ऐसे करें स्‍तन कैंसर की जांच:  (How to check for breast cancer at home in hindi) महिला सबसे पहले आईने के सामने खड़ी हो जाए वह अपने ऊपर के सभी कपड़े उतार दे। इसके बाद अपने दोनों हाथों को अपने पीछे ले जाए और हिप्‍स पर रखे। अब गौर से शीशे में अपने स्‍तनों को देखे। इस दौरान स्‍तनों के आकार में परिवर्तन, किसी एक निपल में बदलाव, ब्रेस्‍ट की त्‍वचा में खिंचाव या किसी एक स्‍तन की त्‍वचा का बदलता हुआ रंग अगर दिखाई देता है तो इसे लेकर डॉक्‍टर से बात की जा सकती है। आप ब्रैस्ट कैंसर के लक्षणों (breast cancer symptoms in hindi) को घर में चेक कर सकते है | 

  • आईने के सामने ही खड़े होकर महिला अपने दोनों हाथों को सिर से ऊपर ले जाएं। इस दौरान उसकी दोनों ब्रेस्‍ट ऊपर की ओर खिंचेंगी और आईने में अच्‍छे से दिखाई देंगी। इस दौरान अपनी ब्रेस्‍ट और बगल को गौर से देखें। अगर दोनों स्‍तनों का आकार थोड़ा सा छोटा और बड़ा है लेकिन कोई गांठ या अन्‍य परेशानी नहीं है तो यह सामान्‍य है लेकिन अगर बगल यानि अंडरआर्म में कोई गांठ या मस्‍सा है, बार-बार निपल या ब्रेस्‍ट के आकार में बदलाव हो रहा है, सूजन के साथ दबाने पर दर्द हो, त्‍वचा का रंग लाल हो, निपल में से खून आ रहा हो, निप्पल सिकुड़ रही हो या त्‍चचा में जलन या डिंपलिंग होने लगे तो चिकित्‍सक से परामर्श लें। (breast cancer causes in hindi) ब्रेस्‍ट में दर्द होना कैंसर नहीं होता। कई बार बिना दर्द के ही कैंसर काफी गंभीर स्थिति तक पहुंच जाता है।
  • स्‍तन को छूकर भी कैंसर का पता लगा सकते हैं। इसके लिए महिला बेड पर दाहिनी तरफ को नीचे रखकर लेट जाए और एक छोटा तकिया दाहिने कंधे के नीचे रखे। अब दाहिने हाथ को ही सिर के ऊपर से दूसरी ओर ले जाए, जैसे दाहिने हाथ से बायां कान छूना हो ऐसे। अब बांये हाथ की तीन अंगुलियों के पोरों से धीरे-धीरे दाहिनी ब्रेस्‍ट को दबाएं। सबसे पहले स्‍तन की निपल को दबाएं फिर स्‍तन के निपल के आसपास के हिस्‍से को दबाकर देखें। अब पूरे स्‍तन को थोड़े दबाव के साथ छूकर और दबाकर देखें। इस दौरान ब्रेस्‍ट में अगर कोई गिल्‍टी या गांठ होती है तो उसका पता चल जाएगा (breast cancer symptoms in hindi)। यही तरीका दूसरी ब्रेस्‍ट के साथ अपनाकर देखें।अपने दाहिने ब्रेस्ट की जांच के लिए अपने बाएं हाथ का उपयोग करके दोहराएं।

खड़े या बैठे हुए दोहराएं। आपको शॉवर में ऐसा करना आसान लग सकता है।  

किन महिलाओं में इसका खतरा (Which women are at risk in hindi)?

ब्रेस्ट कैंसर का खतरा किसी भी उम्र में हो सकता है, 20 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को नियमित रूप से स्तन की जांच करते रहना चाहिए। कुछ स्थितियों में आपको विशेष सावधानी बरतते रहना चाहिए। 55 वर्ष या उससे अधिक उम्र, ब्रेस्ट कैंसर की फैमिली हिस्ट्री वालों में स्तन कैंसर का जोखिम अधिक हो सकता है। अपन जोखिमों को ध्यान में रखते हुए स्तन कैंसर से बचाव के उपाय करते रहना चाहिए। ब्रैस्ट कैंसर को समझने के बाद आपको ब्रैस्ट कैंसर के कारणों (breast cancer causes in hindi) व लक्षणों के बारे में ध्यान रखना ज़रूरी है |

ब्रेस्ट कैंसर से बचाव क्या है (What is breast cancer prevention)?

यह जानने के बाद ब्रेस्ट कैंसर क्या है। अब हम बात करेंगे इससे बचाव की । इसलिए जरूरी है हम निम्न बातों का ध्यान रखे:

  • वजन को कंट्रोल कर ब्रेस्ट कैंसर से बचा जा सकता है। 30-35 साल की उम्र की महिलाओं को अपने वजन को संतुलित रखना चाहिए।
  • शराब या स्मोकिंग का सेवन ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को बढ़ता है। इसलिए इनसे परहेज रखें। 
  • नियमित एक्सरसाइज या फिजिकल एक्टीविटी कर भी ब्रेस्ट कैंसर को कंट्रोल किया जा सकता है। कोशिश करें कि दिन में सुबह या शाम एक्सरसाइज जरूर करें।
  • अपने लाइफस्टाइल में योग और मेडिटेशन को प्राथमिकता दें। योग और मेडिटेशन करने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम होता है।
  • अपनी डाइट को भी संतुलित रखें। अपने खाने में ज्यादा से ज्यादा फल और सब्जियों को शामिल करें। खुद को हाइड्रेट रखने के लिए रोज 8 से 10 ग्लास पानी पीएं। ब्रैस्ट कैंसर को समझने के बाद आपको ब्रैस्ट कैंसर के कारणों breast cancer causes in hindi व लक्षणों के बारे में ध्यान रखना ज़रूरी है |

निष्कर्ष (Conclusion):

अब भारतीय महिलाएं अपनी ब्रेस्ट हेल्थ के प्रति और भी ज्यादा जागरूक होने लगी है। अब वह थोड़े बहुत लक्षण दिखने के बाद अर्ली स्टेज में ही हॉस्पिटल पहुंच जाती हैं। ऐसा एक दशक पहले देखने को नहीं मिलता था। ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआती जांच केवल जीवन बचाने के लिए ही जरूरी नहीं है बल्कि यह ब्रेस्ट बचाने और उपचार के साइड इफेक्ट्स से बचाने में भी बहुत लाभदायक है। भविष्य में डॉक्टरों को भी तकनीकी इलाजों की ओर ज्यादा फोकस करना चाहिए।  ब्रैस्ट कैंसर को समझने के बाद आपको ब्रैस्ट कैंसर के कारणों breast cancer causes in hindi व लक्षणों के बारे में ध्यान रखना ज़रूरी है |आज मरीजों और उनकी देखभाल करने वाले परिजनों को एडवांस स्टेज में उपलब्ध स्तन कैंसर के इलाज की जानकारी देने की काफी जरूरत महसूस की जा रही है। अगर आप ब्रेस्ट कैंसर के एडवांस स्टेज की मरीज हैं, तो अपनी बीमारी का बेहतर ढग से प्रबंधन करने के लिए अपने कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करें, जिससे आप परेशानी पैदा करने वाले लक्षणों को कम कर बेहतर जीवन स्तर और देखभाल की सुविधा हासिल कर सकती हैं।

फेलिक्स हॉस्पिटल का समर्थन:

फेलिक्स हॉस्पिटल आपकी सहायता के लिए तैयार है। आज ही हमसे संपर्क करें और हमारी सेवाओं के बारे में अधिक जानें और देखें कि हम आपके प्यार को सर्वोत्तम देखभाल कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं। हम आपके परिवार के स्वास्थ्य सफ़र में हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं। अभी फेलिक्स  कैंसर हॉस्पिटल Cancer Hospital in Noida से संपर्क करें और हमारे ऑन्कोलॉजी टीम के साथ एक परामर्श की तारीख तय करें। हमें कॉल करें - +91 9667064100 ।

ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित प्रश्न (FAQs/Questions related to breast cancer in Hindi)

  • ब्रेस्ट कैंसर की पहचान कैसे करें?

यदि आपको अपने ब्रेस्ट के पास सूजन होना, दर्द होना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो आपको जांच करानी चाहिए।

  • ब्रेस्ट कैंसर का इलाज हो सकता है ? 

ब्रेस्ट कैंसर का इलाज होना संभव है, बस यह बीमारी के पता होने के समय पर भी निर्भर करता है। यदि ब्रेस्ट कैंसर का बहुत समय बाद पता चलता है तो इसके इलाज में समस्या हो सकती है।

  • ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या है ?

निपल के पास सूजन, स्तन की त्वचा में गांठें, स्तन की त्वचा पर तनाव या घूमना, निपल के पास ब्लड  या दर्द , स्तन का आकार या रंग में परिवर्तन

  • क्या ब्रेस्ट कैंसर अपने आप ठीक हो जाता है ?

ब्रेस्ट कैंसर का कोई भी घरेलू इलाज नहीं होता , इसलिए इसके इलाज में देरी न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

Recent Post

speech on breast cancer in hindi

माइग्रेन के लक्षण (Migraine Symptoms in Hindi), कारण और निवारण

speech on breast cancer in hindi

Expert Care for Your Breathing Issues: Know About Pulmonologists!

speech on breast cancer in hindi

गठिया: जोड़ों के दर्द का कारण और इलाज

speech on breast cancer in hindi

Lung Cancer - Symptoms, Causes, Treatment and Diagnosis

speech on breast cancer in hindi

Stress – Tips Using Diet and Lifestyle to Help

  • Book an Appointment
  • Neurosciences
  • Chest Physician
  • Orthopedics & Joint Replacement

View Count:

Related blogs.

7-useful-tips-for-first-time-parents

Symptoms Of Breast Cancer: Causes, Types And Treatment

7-useful-tips-for-first-time-parents

Cervical Cancer: Don't Ignore These Symptoms Even by Mistake

7-useful-tips-for-first-time-parents

Decoding the Cervical Cancer Vaccine Cost in Noida

7-useful-tips-for-first-time-parents

Can HPV Vaccination Stop Rising Cases Of Cervical Cancer?

Cervical cancer is most common in women after breast cancer. Cervical cancer starts from the cervix, i.e., the cervix. The cervix is ​​the lower part of the uterus that connects the vagina to the uterus.

Emg Number

Subscribe to our

  • Paras Tierea, Sector 137, Noida, Uttar Pradesh 201305
  • 9667064100 , 7835999444
  • [email protected]

International Patients

  • Request an Appointment
  • Get an Opinion

For Patients

  • Find a Doctor
  • Patient Guideline
  • Patient & Attendant Rights
  • TPA / Insurance / PSU
  • Bio Medical Waste Management
  • Emergency 24x7
  • Felix @ Home
  • Health Checkup Plans
  • Testimonials
  • Video Gallery
  • Awards & Certificates
  • Life @ Felix
  • Current Openings
  • Grivience Cell
  • Feedback & Suggestion
  • Privacy and Policy

Centers of Excellence

  • Obstetrics and Gynaecology
  • Orthopaedics
  • Gastroenterology
  • Dermatology

Important Links

Estimate/cost of surgery.

© Copyright 2024. All Rights Reserved by Felix Healthcare Private Limited

Design and development by :

Olive Global

Please fill this form to download our Health Packages

Modal heading.

E-Mail

Book Your Appointment

speech on breast cancer in hindi

  • MEDBYTES A-Z
  • MEDTALKS FOR DOCTORS
  • HEALTH NEWS
  • LOGIN | SIGNUP
  • MEDTALKS TV

ब्रैस्ट कैंसर, लक्षण और इलाज

By  Dr. Pramod Kumar Julka

कैंसर क्या है ? कैंसर कितने प्रकार का होता है

कैंसर के उपचार और कैंसर से लड़ने वाले आहार

फेफड़े का कैंसर क्या है ? कारण , लक्षण और उपचार

user

Dr. Pramod Kumar Julka

MD (Radiotherapy & Oncology), FAMS -Oncology/ Cancer Care, Practices at Max Institute of Cancer Care. Had higher training at the M.D. Anderson Hospital, Houston, Texas, under World Health Organisation fellowship & there after at the Long Beach Memorial Cancer Center, Long Beach, California. Former President - Association of Radiation Oncologists of India (Northern Chapter).

 More FAQs by Dr. Pramod Kumar Julka

Faq square banner

जानिए मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षण

Faq square banner

कैंसर के उपचार और कैंसर से लड़ने वाले �

Faq square banner

ब्लड कैंसर क्या है, इसके प्रकार और कार�

ब्लड कैंसर क्या है, इसके प्रकार और कारण.

Please login to comment on this article

Logo

Medtalks is India's fastest growing Healthcare Learning and Patient Education Platform designed and developed to help doctors and other medical professionals to cater educational and training needs and to discover, discuss and learn the latest and best practices across 100+ medical specialties. Also find India Healthcare Latest Health News & Updates on the India Healthcare at Medtalks

Quick Links

Useful links, connect with us.

telegram

  • En - English
  • తె - తెలుగు
  • यौन स्वास्थ्य
  • स्व-मूल्यांकन
  • कामेच्छा की कमी
  • महिला स्वास्थ्य
  • अनियमित पीरियड्स
  • पीसीओएस और पीसीओडी
  • बेहतर प्रजनन क्षमता
  • पीरियड्स में ज्यादा ब्लीडिंग
  • त्वचा की समस्या
  • मुंहासों का इलाज
  • फंगल इंफेक्शन
  • बालों की समस्या
  • बालों का विकास
  • बालों में रूसी
  • पुरानी बीमारी
  • शुगर (डायबिटीज)
  • अनिद्रा की समस्या
  • तनाव और चिंता

speech on breast cancer in hindi

  • डॉक्टर से सलाह लें
  • दवाइयाँ A-Z
  • अस्पताल खोजें
  • डॉक्टर खोजें
  • हेल्थ टी.वी.
  • वेब स्टोरीज
  • घरेलू नुस्खे
  • योग और फिटनेस
  • बच्चों की सेहत
  • बच्चों के नाम
  • स्वस्थ भोजन
  • स्वास्थ्य समाचार
  • पशु स्वास्थ्य
  • पुरुष स्वास्थ्य
  • मेडिकल कैनबिस
  • लॉग इन / साइन अप करें
  • यौन समस्याएं
  • बालों का विश्लेषण करें
  • तनाव से राहत

99% बचत - मात्र 1 रु में Urjas Massage Oil खरीदें X

  • ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर)

ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) हेल्थ सेंटर

speech on breast cancer in hindi

ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) - Breast Cancer in Hindi

Dr. ayush pandey mbbs,pg diploma june 28, 2017, january 30, 2024.

ब्रेस्ट कैंसर

ब्रेस्ट कैंसर क्या है?

ब्रेस्ट कैंसर या स्तन कैंसर स्तनों की कोशिकाओं में बनने वाला कैंसर है।

ज्यादातर ब्रेस्ट कैंसर के कोई शुरुआती लक्षण नहीं होते हैं। स्तन कैंसर कई प्रकार के होते हैं, जिनमें से प्रत्येक कई प्रकार के लक्षण पैदा कर सकता है। फिर भी ब्रेस्ट में गांठ बनना, ब्रेस्ट की स्किन, साइज और आकार में परिवर्तन इसके आम लक्षण हैं।

आज ब्रेस्ट कैंसर की जांच, इलाज और इसके प्रति जागरूकता में काफी प्रगति हो चुकी है। इसकी वजह से स्तन कैंसर होने पर जीवित रहने की दर में वृद्धि हुई है, और इस बीमारी से जुड़ी मौतों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।

भारत में ब्रेस्ट कैंसर  

स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाले इनवेसिव कैंसर (जो अन्य कोशिकाओं या ऊतकों में फ़ैल सकता है) में सबसे आम है। यह महिलाओं में होने वाले कैंसर का 16% और इनवेसिव कैंसर का 22.9% है। दुनियाभर में कैंसर के कारण होने वाली मृत्युओं में 18.2% स्तन कैंसर से होती हैं।

भारत के ज़्यादातर शहरों में ब्रेस्ट कैंसर सबसे आम प्रकार का कैंसर है और ग्रामीण क्षेत्रों में यह दूसरा सबसे आम प्रकार का कैंसर है। इन शहरों में, महिलाओं को होने वाले कैंसरों में 25% से 32% केस स्तन कैंसर के होते हैं।

ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) के लक्षण - Breast Cancer Symptoms in Hindi

ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) के कारण - breast cancer causes in hindi, क्या ब्रेस्ट कैंसर फैलता है - can breast cancer spread in hindi, ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) से बचाव के उपाय - prevention of breast cancer in hindi, ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) की जांच - diagnosis of breast cancer in hindi, ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) का इलाज - breast cancer treatment in hindi, ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) के प्रकार - types of breast cancer in hindi, ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) के चरण - stages of breast cancer in hindi.

speech on breast cancer in hindi

ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं?

आम तौर पर, शुरूआती स्टेज पर स्तन कैंसर के कोई लक्षण नहीं पाए जाते। ट्यूमर का आकार छोटा हो सकता है (जो महसूस न हो पाए), हालांकि कोई भी असामान्यता मैमोग्राम में देखी का सकती है।

ट्यूमर होने का पहला संकेत ब्रेस्ट में गांठ ही होता है जो पहले वहाँ नहीं था। हालांकि हर गांठ कैंसर हो ये ज़रूरी नहीं, इसलिए गांठ महसूस होने पर अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

ब्रेस्ट कैंसर की पहचान क्या है?

स्तन कैंसर में निम्न लक्षण हो सकते हैं:

  • गांठ या ऊतकों का मोटा होना महसूस होना (जो अभी-अभी बना हो)
  • पूरे स्तन पर त्वच पर गुठलियां बनना या त्वचा का लाल होना 
  • पूरे स्तन या स्तन के कुछ हिस्से में सूजन 
  • निप्पल्स से स्तन के दूध के अलावा किसी और द्रव का स्त्राव 
  • निप्पल्स से खून निकलना
  • निप्पल्स या स्तन की त्वचा का छीलना
  • स्तन के आकार में अचानक और अस्पष्टीकृत परिवर्तन होना
  • स्तन की त्वचा में परिवर्तन 
  • बांह में सूजन या गांठ बनना
  • इनवर्टेड निप्पल्स (निप्पल्स का बाहर की तरफ न होकर अंदर की तरफ होना)

इनमें से कोई लक्षण होने का अर्थ यह नहीं है कि आपको स्तन कैंसर ही है। कोई भी लक्षण पाए जाने पर अपने डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें।

क्या ब्रेस्ट कैंसर में दर्द होता है?

दोनों स्तनों में दर्द होना अधिकतर मामलों में ब्रैस्ट कैंसर का लक्षण नहीं होता है। हालांकि, अगर आपको दर्द केवल एक स्तन में ही है - और विशेष रूप से एक स्तन पर एक विशिष्ट स्थान में - तो इसकी जांच करवाने में देरी न करें।

"फोकल दर्द" (सिर्फ एक जगह होने वाला) का दोनों स्तनों में दर्द की तुलना में कैंसर का संकेत होने की संभावना अधिक होती है। यदि दर्द के साथ स्तन में गांठ या आपकी त्वचा या निप्पल परिवर्तन भी हो रहे हैं, तो भी आपको डॉक्टर से तुरंत जांच करवानी चाहिए।

फिर भी अगर आप ब्रेस्ट में दर्द को लेकर चिंतित हैं, तो डॉक्टर से फिजिकल एग्जाम करवा लें। आपके डॉक्टर यह निर्धारित कर सकेंगे कि आपको ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग की आवश्यकता है या नहीं।

ब्रेस्ट कैंसर कैसे होता है?

विशेषज्ञ स्तन कैंसर का सटीक कारण पता नहीं लगा पाए हैं। लेकिन शोधकर्ताओं ने हार्मोनल, जीवन शैली और पर्यावरणीय कारकों की पहचान की है जो आपके स्तन कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं। संभवतः ब्रेस्ट कैंसर इन कारकों के एक काम्प्लेक्स मिक्स से होता है।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि कुछ लोग जिनको कोई जोखिम कारक नहीं है उन्हें ब्रेस्ट कैंसर क्यों होता है, और दूसरी तरफ जिन्हें ऐसे कई जोखिम कारक हैं, उन्हें स्तन कैंसर नहीं होता है।

निम्नलिखित कारक स्तन कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकते हैं -

  • उम्र बढ़ना या वृद्ध होना -  महिला की उम्र बढ़ने से स्तन कैंसर होने का जोखिम भी बढ़ता है। महिलाओं में पाए जाने वाला स्तन कैंसर 80% से ज़्यादा स्थितियों में 50 से ज़्यादा उम्र की महिलाओं में होता है (मेनोपॉज़ के बाद)।
  • जेनेटिक्स -  ज़्यादातर स्तन कैंसर आनुवंशिक नहीं होते।​ लेकिन अगर महिला के किसी करीबी रिश्तेदार को स्तन कैंसर या ओवरी कैंसर है या हो चुका है, तो उन्हें स्तन कैंसर होने का खतरा ज़्यादा होता है।
  • समय से पहले पीरियड्स शुरू होना -  जिन महिलाओं में 12 की उम्र से पहले मासिक धर्म शुरू हो जाते हैं उनमें ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा थोड़ा बढ़ जाता है।
  • पहले कभी स्तन कैंसर हो चुका हो -  जिन महिलाओं को पहले स्तन कैंसर हो चुका हो, भले ही वह नॉन-इनवेसिव (अन्य कोशिकाओं या ऊतकों तक न फैलने वाला), उनमें स्तन कैंसर होने का जोखिम अन्य महिलाओं की तुलना में ज़्यादा होता है।
  • पहले स्तन में गांठ की समस्या होना -  जिन महिलाओं के स्तन पर कैंसररहित गांठें रह चुकी हों, उनमें कैंसर होने का खतरा अधिक होता है।
  • स्तन में सघन ऊतक -  जिन महिलओं के स्तन ऊतक ज़्यादा सघन होते हैं उनमें स्तन कैंसर होने का जोखिम ज़्यादा होता है।
  • ज्यादा उम्र तक प्रग्नेंट न होना -  30 साल की उम्र के बाद पहला गर्भधारण करने या गर्भधारण न करने से भी स्तन कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है।
  • मेनोपॉज देर से शुरू होना -  55 की उम्र के बाद मेनोपॉज़ होने से स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। 
  • शारीरिक रूप से सक्रिय न होना -  जो महिलाएं ज़्यादा शारीरिक गतिविधियां नहीं करतीं उनमें स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। 
  • मोटापा -  मोटापा कई बीमारियों के जोखिम को बढ़ा देता है। जिन महिलाओं का वज़न ज़्यादा है उनमें स्तन कैंसर होने की सम्भावना ज़्यादा होती है।  क्या आप भी मोटापे से परेशान है लाख कोशिशों के बाद भी वजन काम नहीं कर पा रहे है तो आज ही myUpchar आयुर्वेद मेदारोध फैट रेड्यूसर जूस को इस्तेमाल करना शुरू करे और अपने वजन को नियंत्रित करे।  
  • कॉम्बिनेशन हॉरमोन थेरेपी का प्रयोग -  पांच साल से ज़्यादा समय तक मेनोपॉज़ में एस्ट्रोजन (Estrogen) और प्रोजेस्टेरोन (Progesterone) का स्थान लेने के लिए होर्मोनेस की दवाएं लेने से भी स्तन कैंसर होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
  • गर्भनिरोधक दवाएं लेना -  कुछ गर्भ-निरोधक दवाएं स्तन कैंसर होने का खतरा बढाती हैं। 
  • सिगरेट और शराब पीना -  ऐसा पाया गया है कि मदिरा और धूम्रपान का अत्यधिक सेवन स्तन कैंसर होने की संभावनाएं बढ़ता है।

कभी-कभी, ब्रेस्ट कैंसर शरीर के अन्य भागों में फैल जाता है। यह हमेशा नहीं होता है, लेकिन जब यह होता है, तो इसे "मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर" कहा जाता है।

मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर का इलाज नॉन-मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर से अलग होता है। परिणामस्वरूप, ऑन्कोलॉजिस्ट आमतौर पर नैदानिक ​​/ स्टेजिंग प्रक्रिया के दौरान कैंसर के फैलने (मेटास्टेसिस) के प्रमाण की जांच करते हैं।

ब्रेस्ट कैंसर कैसे फैलता है?

ब्रेस्ट कैंसर तब फैलता है जब कैंसर कोशिकाएं स्वस्थ ऊतकों पर आक्रमण करती हैं। ज्यादातर मामलों में, ब्रेस्ट कैंसर पहले प्रभावित स्तन के अन्य भागों में फैलता है, फिर पास के लिम्फ नोड्स में। यदि कैंसर कोशिकाएं लसीका प्रणाली तक पहुंच जाती हैं, तो वे शरीर के दूर के हिस्सों तक पहुंच सकती हैं।

ब्रेस्ट कैंसर कहाँ फैलता है?

ब्रेस्ट कैंसर फैलने के सबसे आम स्थानों में शामिल हैं:

भले ही स्तन कैंसर दूर के अंग में फैल जाये, फिर भी इसे स्तन कैंसर ही वर्गीकृत किया जाता है। उदाहरण के लिए, अगर स्तन कैंसर फेफड़ों तक फैल चुका है, उसे मेटास्टैटिक स्तन कैंसर माना जाता है - फेफड़े का कैंसर नहीं।

लाइफ स्टाइल में कुछ बदलावों से महिलाओं में स्तन कैंसर के होने के जोखिम से बचा जा सकता है। 

  • सिगरेट और शराब न पिएं -  जो महिलाएं नियमित रूप से ज़्यादा मात्रा में मदिरा या धूम्रपान का सेवन करती हैं, उनमें स्तन कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है। 
  • एक्सरसाइज करें - जो महिलाएं हफ्ते में पांच दिन नियमित तौर पर व्यायाम करती हैं, उनमें स्तन कैंसर होने का खतरा कम होता है।
  • सही डाइट लें -  विशेषज्ञों का मानना है कि संतुलित और स्वस्थ आहार का सेवन करने से महिलाओं में स्तन कैंसर के जोखिम को टाला जा सकता है। 
  • मेनोपॉज़ के बाद हॉर्मोन थेरेपी -  हॉर्मोन थेरेपी स्तन कैंसर होने के खतरे को कम करता है। मरीज़ को यह करवाने से पहले इसके फायदे और नुकसानों के बारे में चिकित्सक से परामर्श कर लेना चाहिए। 
  • स्वस्थ वजन बना कर रखें -  शरीर का वज़न ज़्यादा होने से भी स्तन कैंसर होने का खतरा रहता है। स्वस्थ शारीरिक वजन बनाये रखने से इस खतरे से बचा जा सकता है।
  • स्तनपान करवाएं -  जो महिलाएं स्तनपान करवा रही होती हैं उनमें अन्य महिलाओं के मुकाबले स्तन कैंसर होने का खतरा कम रहता है।

ब्रेस्ट कैंसर की जांच कैसे की जाती है?

यह निर्धारित करने के लिए कि लक्षण स्तन कैंसर की वजह से हैं या स्तन की किसी अन्य परेशानी की वजह से हैं, डॉक्टर एक संपूर्ण शारीरिक जांच और अन्य कुछ टेस्ट्स करेंगे। निम्न टेस्ट्स की मदद से स्तन कैंसर का निदान किया जा सकता है:

  • ब्रेस्ट  एग्जाम -  डॉक्टर दोनों स्तन के असामान्य भागों की जांच करने के लिए एक संपूर्ण ब्रेस्ट एग्जाम करते हैं। डॉक्टर शरीर के अन्य अंगों की भी जांच कर सकते हैं जिससे ये पता लगाया जा सके कि लक्षण शरीर की किसी अन्य समस्या की वजह से तो नहीं हैं। 
  • मैमोग्राम -  स्तन की सतह के नीचे देखने का सबसे अच्छा तरीका है मैमोग्राम नामक इमेजिंग टेस्ट। कई महिलाएं वार्षिक मैमोग्राम्स करवाती हैं जिससे जांच की जा सके कि उन्हें स्तन कैंसर तो नहीं है। अगर डॉक्टर को संदेह है कि आपको ट्यूमर या अन्य संदिग्ध परेशानी है, तो भी डॉक्टर मैमोग्राम करने के लिए कह सकते हैं। अगर मैमोग्राम में कोई असामान्यता पायी गयी हो तो, डॉक्टर अन्य टेस्ट्स करवाने के लिए भी कह सकते हैं।
  • अल्ट्रासाउंड -  स्तन अल्ट्रासाउंड से स्तन ऊतकों की एक तस्वीर बन जाती है। अल्ट्रासाउंड में ध्वनि तरंगों का प्रयोग किया जाता है। अल्ट्रासाउंड की मदद से डॉक्टर को ट्यूमर या सिस्ट में अंतर करने में मदद मिलेगी। 
  • बायोप्सी -  अगर मैमोग्राम और अल्ट्रासाउंड से कोई परिणाम न पाया गया हो, तो डॉक्टर संदिग्ध भाग का एक सैंपल लेकर उसका टेस्ट कर सकते हैं। सैंपल की मदद से कैंसर का पता लगाया जा सकेगा। इसे बायोप्सी  कहते हैं।

ब्रेस्ट कैंसर के इलाज का सबसे आम तरीका है स्तन कैंसर की सर्जरी । सर्जरी के अतिरिक्त, कीमोथेरेपी, विकिरण चिकित्सा या हॉर्मोन थेरेपी जैसे उपचार के तरीकों को भी अपनाया जा सकता है।

ब्रेस्ट कैंसर का उपचार किस पद्धति का प्रयोग करके किया जायेगा यह इस पर निर्भर करता है कि ब्रेस्ट कैंसर किस स्टेज पर है, ब्रेस्ट कैंसर कितना फैला है और ट्यूमर का आकार कितना बड़ा है। यह सब पता चल जाने के बाद आप अपने डॉक्टर के साथ उपचार के विकल्पों के बारे में चर्चा कर सकते हैं। 

ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी

स्तन कैंसर को हटाने के लिए कई प्रकार की सर्जरी की जाती हैं:

  • लम्पेक्टॉमी - इस प्रक्रिया द्वारा संदिग्ध या कैंसरग्रस्त भाग को निकाल दिया जाता है और आसपास के ऊतकों को उनकी जगह पर ही रहने दिया जाता है। 
  • मास्टेक्टॉमी -  इस प्रक्रिया द्वारा सर्जन पूरा स्तन निकाल देते हैं। डबल मास्टेक्टॉमी में दोनों स्तन निकाले जाते हैं।

विकिरण चिकित्सा

कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए एक्स-रे की उच्च स्तरीय किरणों का प्रयोग किया जा सकता है। ज़्यादातर विकिरण चिकित्सा में शरीर के बाहर एक बड़ी मशीन का प्रयोग किया जाता है। 

कैंसर के उपचार के तरीकों में प्रगति की वजह से शरीर के अंदर कैंसर को विकीर्ण किया जा सकता है। इस प्रक्रिया को ब्रैकीथेरेपी कहा जाता है। इस प्रक्रिया को करने के लिए सर्जन रेडियो-एक्टिव सीड्स या पेलेट्स को शरीर के अंदर ट्यूमर के पास रखते हैं।

कीमोथेरेपी एक दवा है जो कैंसर कोशिकाओं को नष्ट कर सकती है। कुछ मरीज़ सिर्फ कीमोथेरेपी ही करवाते हैं लेकिन इस प्रक्रिया का प्रयोग अक्सर उपचार के अन्य विकल्पों, खासकर सर्जरी, के साथ किया जाता है। 

कुछ स्थितियों में, सेक्टर सर्जरी से पहले कीमोथेरेपी करना उचित समझते हैं। इसका उद्देश्य यह होता है कि ट्यूमर को सिकोड़ा जा सके और सर्जरी ज़्यादा चीरकर या काटकर न करनी पड़े। कीमोथेरेपी के कई दुष्प्रभाव भी होते हैं जिनके बारे में मरीज़ को उपचार शुरू होने से पहले से पता होना चाहिए। 

हार्मोन थेरेपी

अगर स्तन कैंसर पर आपके हॉर्मोन्स का असर पड़ता हो, तो डॉक्टर हार्मोन्स को अवरुद्ध करने के लिए हार्मोन थेरेपी शुरू कर सकते हैं जिससे कैंसर के विकास को रोकने का प्रयास किया जाता है। एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन महिलाओं में पाए जाने वाले दो ऐसे हॉर्मोन्स हैं जो स्तन कैंसर के ट्यूमर के विकास को बढ़ाते हैं। इन हॉर्मोस के उत्पादन को कम करने या रोकने की दवाएं लेने से कैंसर के विकास को कम किया जा सकता है। 

कुछ दवाओं से विशिष्ट असामन्यताओं और कैंसर कोशिकाओं के म्यूटेशंस पर हमला किया जा सकता है, जैसे HER2 प्रोटीन के उत्पाद अवरुद्ध किया जा सकता है। HER2 कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने में मदद करता है, इसलिए इस प्रोटीन को बनने से रोकने से कैंसर के विकास को रोका जा सकता है। 

ब्रेस्ट कैंसर के कई प्रकार होते हैं। आपको किस प्रकार का कैंसर है इससे यह निर्धारित किया जाता है कि उपचार किस तरह से किया जायेगा। सबसे आम प्रकार के स्तन कैंसर निम्न हैं:

  • डक्टल कार्सिनोमा इन सीटू (Ductal Carcinoma In Situ, DCIS) : यह कैंसर का एक नॉन-इनवेसिव (Non-Invasive - जब कैंसर कोशिकाएं आसपास की कोशिकाओं या ऊतकों तक नहीं फैलती) अग्रगामी (Precursor; एक स्टेज या पदार्थ जिसमें से दूसरे का गठन होता है) है। अगर आपको DCIS है तो स्तन को लाइन करने वाले डक्ट्स बदल जाते हैं और कैंसरग्रस्त लगने लगते हैं। हालांकि लेकिन कैंसरग्रस्त कोशिकाओं की तरह ये स्तन ऊतक तक नहीं पहुंचे हैं।  
  • लोब्यूलर कार्सिनोमा इन सीटू (Lobular Carcinoma In Situ, LCIS) : यह वो कैंसर है जो दूध बनाने बाली ग्रंथियों में विकसित होता है हालांकि यह अभी आसपास के ऊतकों तक नहीं फैला है।  
  • इनवेसिव डक्टल कार्सिनोमा (Invasive Ductal Carcinoma, IDC) : यह सबसे आम प्रकार का स्तन कैंसर है। यह स्तन की दूध नलिकाओं (Milk Ducts) में उत्पन्न होकर आसपास के स्तन ऊतकों पर आक्रमण करता है। एक बार जब कैंसर दूध नलिकाओं से बाहर फ़ैल जाता है, फिर ये आसपास के ऊतकों और अंगों तक भी फ़ैल सकता है।  
  • इनवेसिव लोब्यूलर कार्सिनोमा (Invasive Lobular Carcinoma, ILC) : यह पहले स्तन के लोब्यूल्स या दूध बनाने वाली ग्रंथियों में बनता है। अगर कैंसर का निदान ILC के रूप में हुआ है, तो इसका अर्थ ये है कि कैंसर अबतक आसपास के ऊतकों और अंगों तक फ़ैल चुका है। 

अन्य प्रकार के स्तन कैंसर इतने आम नहीं हैं:

  • इंफ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर (Inflammatory Breast Cancer) : इसमें कोशिकाएं लिम्फ नोड्स को अवरुद्ध कर देती हैं जिससे स्तन पूरी तरह स्त्रावित नहीं हो पाते। हालांकि, ट्यूमर बनाने के बजाय, IBC के कारण स्तन में सूजन हो जाती है, वे लाल लगने हैं और गरम महसूस हो सकते हैं। कैंसरग्रस्त स्तन छिला हुआ और मोटा लग सकता है, संतरे के छिलके के समान। यह प्रकार स्तन कैंसरों का सिर्फ एक प्रतिशत ही है।  
  • उसमें एस्ट्रोजन रिसेप्टर (Estrogen Receptors) न हों।
  • उसमें प्रोजेस्टेरोन रिसेप्टर (Progesterone Receptors) न हों।
  • उसकी सतह पर अतिरिक्त HER2 प्रोटीन (HER2 प्रोटीन स्तन कैंसर के विकास को बढ़ाता है) नहीं होने चाहिए। ​
  • निप्पल का पेजेट रोग (Paget Disease Of The Nipple) : इस प्रकार का स्तन कैंसर ब्रेस्ट डक्ट्स में उत्पन्न होता है, लेकिन जैसे जैसे ये बढ़ता है, यह निप्पल की त्वचा और एरिओला को प्रभावित करता है। पेजेट रोग स्तन कैंसर के अन्य प्रकारों, जैसे DCIS या IDC के साथ भी हो सकता है।   
  • फिलोड्स ट्यूमर (Phyllodes Tumor) : यह एक बहुत ही दुर्लभ प्रकार का कैंसर है जो स्तन के कनेक्टिव ऊतकों में होता है।   
  • वाहिकासार्कोमा (Angiosarcoma) : जो कैंसर स्तन की रक्त वाहिकाओं या लिम्फ वाहिकाओं में होता है उसे वाहिकासार्कोमा कहते हैं। 

स्तन कैंसर की गंभीरता के मुताबिक उसे पांच स्टेज में बांटा जा सकता है। स्तन कैंसर के स्टेज का पता लगाने के लिए डॉक्टर को निम्न जानकारी होनी चाहिए -

  • कैंसर इनवेसिव है या नॉन-इनवेसिव - यानी कैंसर कोशिकाएं आसपास की कोशिकाओं या ऊतकों तक फैला है या नहीं
  • ट्यूमर कितना बड़ा है 
  • लिम्फ नोड्स शामिल हैं या नहीं
  • कैंसर अन्य किसी अंग तक फैला है या नहीं

स्तन कैंसर के पांच मुख्य स्टेज होते हैं:

  • स्टेज 0 -  स्तन कैंसर डक्टल कार्सिनोमा इन सीटू (Ductal Carcinoma In Situ, DCIS) है। यह एक प्रकार की कैंसर से पूर्व होने वाली उत्पत्ति है। DCIS में कैंसर कोशिकायें स्तन के डक्ट्स में रहती हैं और आपस के ऊतकों तक नहीं पहुंची होतीं।
  • स्टेज 1 -  स्टेज 1 ट्यूमर्स का आकार 2 सेंटीमीटर (cm) से बड़ा नहीं होता। इस स्टेज के कैंसर में लिम्फ नोड्स प्रभावित नहीं होते।
  • स्टेज 2 -  इस स्टेज के स्तन कैंसर दो प्रकार के होते हैं। पहले प्रकार में, ट्यूमर का आकार 2 cm से बड़ा नहीं होता लेकिन कैंसर लिम्फ नोड्स तक फ़ैल जाता है। दुसरे प्रकार में, ट्यूमर का आकार 2 से 5 cm के बीच होता है लेकिन कैंसर लिम्फ नोड्स या आसपास के ऊतकों तक नहीं फैला होता।
  • स्टेज 3 -  इस स्टेज में कई प्रकार के कैंसर हो सकते हैं। पहले में ट्यूमर का आकार 5 cm से बड़ा नहीं होता लेकिन यह कैंसर आसपास के ऊतकों या लिम्फ नोड्स तक फ़ैल चुका होता है। ऐसा भी हो सकता है कि कैंसर छाती या त्वचा तक फैला हो लेकिन लिम्फ नोड्स तक नहीं। अन्य प्रकार में ट्यूमर किसी भी आकर का हो सकता है और लिम्फ नोड्स तक फ़ैल सकता है (भले ही वे दूर हों)।
  • स्टेज 4 -  इस स्टेज में ट्यूमर किसी भी आकार का हो सकता है और, ट्यूमर पास और दूर दोनों तरह के लिम्फ नोड्स तक फ़ैल चुका है।
  • Sharma G.N. Various types and Management of breast cancer: an overview. J Adv Pharm Technol Res. 2010;1(2):109-26.
  • Agarwal G and Ramakant P. Breast Cancer Care in India: The Current Scenario and the Challenges for the Future . Breast Care (Basel). 2008 Mar; 3(1): 21–27. PMID: 20824016
  • Malviya S et al. Epidemiology of breast cancer in Indian women , Asia-Pacific Journal of Clinical Oncology. 2017; 13: 289–295. PMID: 28181405
  • Malhotra G.K. Histological, molecular and functional subtypes of breast cancer, Cancer Biology and Therapy, 2010; 10:10, 955-960. PMID: 21057215
  • Deependra Singh et al, Association of symptoms and breast cancer in population-based mammography screening in Finland , Int J Cancer. 2015 Mar 15; 136(6): E630–E637. PMID: 25160029
  • Suwarna M et al, A study on awareness about breast carcinoma and practice of breast self-examination among basic sciences' college students, Bengaluru . J Family Med Prim Care. 2017; 6: 487-90. PMID: 29416994
  • Ataollahi M R et al, Breast Cancer and associated factors : A review , J Med Life. 2015; 8(4): 6–11. PMID: 28316699
  • Yi-Sheng Sun, Risk Factors and Preventions of Breast Cancer . Int J Biol Sci. 2017; 13(11): 1387–1397. PMID: 29209143
  • Wang Z, Liu H,Liu S, Low‐Dose Bisphenol A Exposure: A Seemingly Instigating Carcinogenic Effect on Breast Cancer, Adv Sci (Weinh). 2017 Feb; 4(2): 1600248. PMID: 28251049
  • Jo Anne Dumalaon-Canaria, What causes breast cancer? A systematic review of causal attributions among breast cancer survivors and how these compare to expert-endorsed risk factors, Cancer Causes & Control, 2014; 25 (7): 771-785. PMID: 24771106
  • Howell A, Risk determination and prevention of breast cancer , Breast Cancer Research, 2014; 16: 446. PMID: 25467785
  • Wockel A, The Screening, Diagnosis, Treatment, and Follow-Up of Breast Cancer , Dtsch Arztebl Int. 2018 May; 115(18): 316–323. PMID: 29807560
  • Mc Donald E S et al, Clinical Diagnosis and Management of Breast Cancer , The journal of Nuclear Medicine,2016, 57 (2) 9S 16 S. PMID: 26834110
  • Nounou M I et al, Breast Cancer: Conventional Diagnosis and Treatment Modalities and Recent Patents and Technologies , Breast Cancer (Auckl). 2015; 9(Suppl 2): 17–34.Published online 2015 Sep 27. PMID: 26462242
  • Felipe A, Konstantinos T and Dimitrios Z, The past and future of breast cancer treatment—from the papyrus to individualised treatment approaches, E cancer medical science. 2017; 11: 746. PMID: 28690677
  • Mitra S and Dash R, Natural products for prevention and management of breast cancer , Evidence based Complementary and Alternative Medicine, 2018; https://doi.org/10.1155/2018/8324696.
  • Pereira S et al, Neurological complications of breast cancer: study protocol of a prospective cohort study , BMJ Open. 2014;4: e006301.
  • Jagsi R et al, Complications After Mastectomy and Immediate Breast Reconstruction for Breast Cancer: A Claims-Based Analysis, Ann Surg. 2016 Feb; 263(2): 219–227. PMID: 25876011

ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) के डॉक्टर

Dr. Akash Dhuru

शहर के ऑन्कोलॉजिस्ट खोजें

  • गुडगाँव के ऑन्कोलॉजिस्ट
  • कोलकाता के ऑन्कोलॉजिस्ट
  • ग्वालियर के ऑन्कोलॉजिस्ट
  • बैंगलोर के ऑन्कोलॉजिस्ट
  • डिंडीगुल के ऑन्कोलॉजिस्ट
  • कूच बिहारी के ऑन्कोलॉजिस्ट
  • बलिया के ऑन्कोलॉजिस्ट
  • फर्रुखाबाद के ऑन्कोलॉजिस्ट
  • मुंबई के ऑन्कोलॉजिस्ट
  • हुगली के ऑन्कोलॉजिस्ट

ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) की ओटीसी दवा - OTC Medicines for Breast Cancer in Hindi

ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) के लिए बहुत दवाइयां उपलब्ध हैं। नीचे यह सारी दवाइयां दी गयी हैं। लेकिन ध्यान रहे कि डॉक्टर से सलाह किये बिना आप कृपया कोई भी दवाई न लें। बिना डॉक्टर की सलाह से दवाई लेने से आपकी सेहत को गंभीर नुक्सान हो सकता है।

ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) की खबरें

बाल डाई और स्ट्रेटनिंग करके ब्रेस्ट कैंसर को न्यौता देती हैं आप

ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) की जांच का लैब टेस्ट करवाएं

ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) के लिए बहुत लैब टेस्ट उपलब्ध हैं। नीचे यहाँ सारे लैब टेस्ट दिए गए हैं:

टेस्ट का नाम

speech on breast cancer in hindi

ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) पर आम सवालों के जवाब

सवाल 4 साल से अधिक पहले, आपको कैसे पता चलेगा कि आपको ब्रेस्ट कैंसर है.

speech on breast cancer in hindi

Dr Anjum Mujawar MBBS, MBBS , आकस्मिक चिकित्सा

ब्रेस्ट में कैंसर का पता लगाने के लिए आप खुद इसकी जांच कर सकते हैं। अगर जांच करते समय आपको ब्रेस्ट में गांठ जैसा महसूस होता है तो आप डॉक्टर से ब्रेस्ट की मैमोग्राफी करवा लें।

ब्रेस्ट कैंसर के मुख्य कारण क्या हैं?

speech on breast cancer in hindi

Dr. Sangita Shah MBBS , सामान्य चिकित्सा

ब्रैस्ट कैंसर आपको जेनेटिक प्रॉब्लम, रेडिएशन के संपर्क में आने और उम्र बढ़ने के साथ भी हो सकता है।

speech on breast cancer in hindi

Dr. Haleema Yezdani MBBS , सामान्य चिकित्सा

जी नहीं, ब्रेस्ट कैंसर में दर्द नहीं होता है।

क्या तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर ठीक हो सकता है?

speech on breast cancer in hindi

Dr. Manju Shekhawat MBBS , सामान्य चिकित्सा

तीसरे चरण में, ब्रेस्ट कैंसर बाहर तक फैल जाता है और इसे शुरुआती चरण की तुलना में ठीक करना ज्यादा मुश्किल होता है। जल्द इलाज शुरू कराने से तीसरे चरण के ब्रेस्ट कैंसर को ठीक किया जा सकता है लेकिन इसका इलाज मुश्किल होता है और इसे पूरी तरह से ठीक कर पाना भी कठिन होता है।

सम्बंधित लेख

मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर

Dr. ayush pandey.

जानिए इंफ्लेमेटरी ब्रेस्ट कै...

क्या ब्रेस्ट कैंसर में दर्द ...

ब्रेस्ट कैंसर में क्या खाना ...

Dt. akanksha mishra.

मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर को...

संपादकीय विभाग.

कम उम्र की भारतीय-अमेरिकी यु...

नए आर्टिकल पढ़ें.

पिरियड्स में योग करना चाहिए या नहीं

speech on breast cancer in hindi

Home > Videos > Oncology > Breast Cancer के Stages कितने है और उनके उपचार क्या है?

Breast Cancer के Stages कितने है और उनके उपचार क्या है?

लोगो के मन के breast cancer को लेके काफी सारे प्रश्न मन में होते है और जिसका जवाब देना काफी आवश्यक होता है। स्तन के कैंसर की समस्या हमारे देश में बढ़ती ही जा रही है।

Breast Cancer Causes

काफी बार पेशेंट्स healthy lifestyle होने के बावजूद भी उन्हें ब्रैस्ट कैंसर होता है तो उस वक्त वह अपने डॉक्टर से यही सवाल पूछते है की उन्हें ये कैंसर क्यों हुआ या फिर कैसे हुआ ? इसका जवाब देना तो काफी मुश्किल है पर 5 से 10% महिलाएं hereditary कारणों से स्तन कैंसर से पीड़ित हैं। बाकी के 90-95% औरतो में यह कैंसर तनाव , बच्चे को breastfeeding न करना , अच्छा late होना और काफी सारे risk factors जैसे की मोटापा ऐसी सारी कारणों के वजहसे breast cancer हो सकता है।

Breast cancer stages and their treatment

Breast cancer treatment काफी आसान है पर अच्छे results इसके तभी मिलते है जब जिसके जांच जल्द से जल्द जब होती है जैसे की 1st या 2nd stage.

Stage 1 Breast Cancer

Stage 1 स्तन कैंसर में गांठ 2 सेमी से कम होती है जिसका पता Mammography या Sonography द्वारा लगाया जाता है। इसके बाद ट्रीटमेंट केलिए surgery , chemotherapy , radiation और hormonal therapy दी जाती है। Stage 1 स्तन कैंसर में Surgery और Chemotharapy 95% महिलाओं को स्तन कैंसर से पुन: संक्रमित होने से रोकने में मदद करती है।

Stage 2 Breast Cancer

Stage 2 स्तन कैंसर में गांठ 2 cm से बड़ी होता है और वह बगल तक पोहोच जाती है और 80% रोगियों में इसका इलाज किया जा सकता है। इसमें पहले डॉक्टर दवा या chemo के द्वारा गाँठ को छोटा किया जाता है उसके बाद surgery , radiation और गोलियों की treatment दी जाती है।

Stage 3 Breast Cancer

Stage 3 स्तन कैंसर में गांठ 5 cm से बड़ा होता है , इसमें बगल में या गले की यहाँ गाँठ हो सकती है और 60% रोगियों में इसका इलाज किया जा सकता है। इसमें भी chemotherapy , surgery , radiation , hormonal therapy और targeted therapy से इलाज किया जाता है।

Stage 4 Breast Cancer

Stage 4 स्तन कैंसर में गांठ हड्डियों, फेफड़ों, यकृत और मस्तिष्क में फैलता है पर आप घबराइयेगा नहीं , आज कल advanced ट्रीटमेंट के कारण मरीज इसे काबू में रख सकता है पर इसकी जानकारी केलिए आप आपके डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

Ayurveda/Homeopathy for breast cancer

अगर आपको supportive medicine का सहारा लेना है जैसे की होम्योपैथिक दवाइया तो आप chemotherapy के बाद ले सकते पर इसके बारेमें आपके डॉक्टर से जरूर बात कीजिये। आयुर्वेदिक दवाइयों के थोड़े बोहोत लिवर और किडनी पे असर होता है इसलिए लेने से पहले अपने oncologist से बात कीजिये।

About Author

dr-supriya-puranik

Dr. Shona Nag

Appointment form, patient feedback.

Great doctors, Good facilities, caring and helping staff. I recommend this hospital for day care services.

Sangram Shinde

All doctors r very good. There treatments is best. Other staff also good. The service of nurses is great...Hospital is always clean.

Vaishali Aitawade

All services provide by hospital are nice and on time. Doctors are polite and co-operative with patient.

Ankita Jagtap

All services provided by hospital is good. Hygiene maintained well.Even at night good care provided.

Expert Doctors

Dr. Gauri Nagnath Jagdale

Dr. Gauri Nagnath Jagdale

Sr. Consultant, Obstetrics & Gynaecology

Dr. Mini Salunkhe

Dr. Mini Salunkhe

Director & Head of Dept- Obstetrics

Dr. Sneha Deshpande

Dr. Sneha Deshpande

Dr. Mohita Goyal

Dr. Mohita Goyal

Jagat Health

breast cancer in hindi

ब्रेस्ट कैंसर क्या है? कारण, लक्षण, इलाज, खर्च व पूरी जानकारी

Page Contents

ब्रेस्ट कैंसर क्या है कारण लक्षण और इलाज – breast cancer, causes, symptoms and treatment in hindi

ब्रेस्ट कैंसर क्या है, कैसे होता है, इसके लक्षण क्या हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है। ब्रेस्ट कैंसर को लेकर ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो महिलाओं के मन में रहते हैं। भारत में लगभग 5 से 10 प्रतिशत महिलाएं स्तन कैंसर से पीड़ित हैं और विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में स्तन कैंसर की इस बीमारी से पीड़ित महिलाओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है।

दरअसल, लोग बीमारी के बाद जागरूक हो जाते हैं, पहले नहीं। किसी भी बीमारी से बचने के लिए अगर हम पहले से ही सावधानियां बरत लें तो इससे हम अपनी और दूसरों की परेशानी को भी दूर कर सकते हैं। ऐसे कई कारक हैं जो हमारे जीवनकाल में स्तन कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए हमें और अधिक सक्रिय होने की जरूरत है। इस बीमारी का मुख्य कारण हमारी जीवनशैली और आनुवंशिकता माना जाता है।

ब्रेस्ट कैंसर क्या है? – breast cancer kya hota hai in hindi

स्तन शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। स्तन का कार्य अपने ऊतक से दूध बनाना है। ये ऊतक सूक्ष्म वाहिकाओं द्वारा निप्पल से जुड़े होते हैं। जब ब्रेस्ट कैंसर वेसल्स में छोटे-छोटे हार्ड पार्टिकल्स जमा होने लगते हैं या ब्रेस्ट टिश्यू में छोटी-छोटी गांठें बनने लगती हैं तो कैंसर बढ़ने लगता है।

स्तन कैंसर स्तन कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि है। आमतौर पर लोब्यूल्स और दूध नलिकाओं में प्रवेश करके, वे स्वस्थ कोशिकाओं पर आक्रमण करते हैं और शरीर के अन्य भागों में फैल जाते हैं। कुछ मामलों में, स्तन कैंसर अन्य स्तन ऊतक को भी प्रभावित कर सकता है।

स्‍तन कैंसर के प्रकार – types of breast cancer in hindi

1 – इनवेसिव डक्टल कार्सिनोमा – इसमें कैंसर कोशिकाएं स्तन के ऊतकों के अन्य भागों में दूध नलिकाओं के बाहर विकसित होती हैं। आक्रामक कैंसर कोशिकाएं शरीर के अन्य भागों में भी फैल सकती हैं।

2- इनवेसिव लोबुलर कार्सिनोमा – कैंसर कोशिकाएं लोब्यूल्स से स्तन के ऊतकों तक फैलती हैं जो कि बगल में होती हैं। ये आक्रामक कैंसर कोशिकाएं शरीर के अन्य भागों में भी फैल सकती हैं।

ब्रेस्ट कैंसर के कारण – breast cancer ke karan in hindi

महिलाओं में स्तन कैंसर के लिए कई पहचाने गए जोखिम कारक हैं, इन्हें नजरअंदाज ना करें। आइये जानते हैं ब्रेस्ट कैंसर के कारण क्या हैं।

आनुवंशिक – genetic

स्तन कैंसर में जेनेटिक्स एक महत्वपूर्ण कड़ी है। स्तन कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो पीढ़ियों तक चलती है। अगर किसी करीबी, जैसे किसी करीबी को ब्रेस्ट कैंसर हुआ हो, तो उस परिवार की किसी महिला को ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।

मासिक धर्म में बदलाव – changes in menstruation

महिलाओं को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि अगर आपको मासिक धर्म या पीरियड्स में कुछ बदलाव दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। उदाहरण के लिए, यदि मासिक धर्म 12 वर्ष की आयु से पहले शुरू होता है, या यदि 30 वर्ष की आयु के बाद गर्भवती है, या 55 वर्ष की आयु के बाद रजोनिवृत्ति, या यदि अवधि 26 दिनों से कम या 29 दिनों से अधिक है।

घने स्तन ऊतक – dense breast tissue

घने स्तनों वाली महिलाओं को अधिक सतर्क रहना चाहिए क्योंकि उनमें स्तन कैंसर के होने की संभावना अधिक होती है।

नशीले चीजों का सेवन – drinking and smoking

शराब, सिगरेट या ड्रग्स के सेवन से भी महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर हो जाता है और अब इसकी संख्या बढ़ गई है। किसी भी नशीले पदार्थ का अधिक सेवन शरीर में कैंसर को जन्म देता है।

परिवार में कोई अन्य कैंसर – Any other cancer in the family

परिवार में केवल स्तन कैंसर ही नहीं है, बल्कि यदि किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का कैंसर है, तो भी परिवार के सदस्यों को सावधान रहना होगा, क्योंकि यह शरीर की सभी कोशिकाओं का खेल है और परिवार के सदस्यों की कोशिकाओं और रक्त का मेल हो सकता है।

महिलाओं में स्तन कैंसर होने के कुछ अन्य कारण – breast cancer hone ke karan in hindi

  • BRCA1, BRCA2 और p53 जैसे जीनों में उत्परिवर्तन।
  • अंतर्जात एस्ट्रोजेन के लिए दीर्घकालिक जोखिम।
  • समय से पहले मासिक धर्म।
  • हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी।
  • परिवार के इतिहास।
  • देर से रजोनिवृत्ति।
  • गर्भनिरोधक गोली।

अन्य जीवनशैली जोखिम कारकों में शराब का उपयोग, शारीरिक निष्क्रियता, मोटापा और अल्पकालिक स्तनपान शामिल हैं। ये सभी कारण ब्रैस्ट कैंसर के खतरे के जोकिम को बढ़ा सकते हैं।

ब्रेस्ट कैंसर के कितने स्टेज होते हैं – breast cancer ke kitne stage hote hain

स्तन कैंसर को स्टेज 0, IA, IB, IIA, IIB, IIIA, IIIB, IIIC और स्टेज IV में वर्गीकृत किया गया है। प्रत्येक चरण कैंसर के प्रसार को संदर्भित करता है, जबकि अंतिम चरण शरीर के अन्य भागों में मेटास्टेसिस को संदर्भित करता है। अंतिम चरण बहुत खतरनाक है और बचने की संभावना बहुत कम है।

देश की महिलाओं के लिए स्तन कैंसर के शुरूआती लक्षणों और लक्षणों को जानना बेहद जरूरी है ताकि जीवित रहने की दर को बढ़ाया जा सके और कैंसर से पूरी तरह बचा जा सके।

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण – breast cancer ke lakshan in hindi

यहां ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण दिए गए हैं जो ब्रेस्ट कैंसर होने का संकेत दे सकते हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर आपको इनमे से कोई भी लक्षण दिखाई देता हैं तो जाँच करना बेहद जरुरी हैं आइये देखते हैं ब्रैस्ट कैंसर होने के क्या-क्या लक्षण हो सकते हैं।

स्तन में गांठ या मस्से – Lump or wart in breast

यह स्तन कैंसर के मामलों में देखे जाने वाले सबसे आम लक्षणों में से एक है। स्तन में गांठ की जांच की जानी चाहिए, भले ही गांठ कोमल हो।

स्तन के किसी भी हिस्से में सूजन – swelling in any part of the breast

ब्रेस्ट के एक हिस्से में या पूरे ब्रेस्ट में किसी भी तरह की सूजन समस्या का कारण बनती है। जबकि यह संक्रमण या गर्भावस्था जैसी स्थितियों में भी हो सकता है, यह पता लगाना महत्वपूर्ण है कि क्या स्तन की त्वचा में जलन और/या डिंपल जैसे अन्य लक्षण हैं। ऐसा होने पर महिलाओं को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

स्तन की त्वचा में परिवर्तन – Changes in the skin of the breast

त्वचा की जलन/लालिमा, त्वचा का मोटा होना, स्तन के ऊतकों का डिंपल होना, त्वचा की बनावट में बदलाव आदि लक्षण आपको दिखाई देते हैं तो ये ब्रेस्ट कैंसर के संकेत हो सकते हैं।

निप्पल में बदलाव – Nipple Changes

निप्पल से किसी भी असामान्य द्रव स्त्राव को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। साथ ही निप्पल को अंदर की ओर दबना भी ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण हो सकता है। अगर निप्पल में दर्द हो तो उसका भी इलाज करना चाहिए।

अंडरआर्म में गांठ – Lump in underarm

अगर अंडरआर्म में गांठ है, तो उसके स्तनों से संबंधित होने की संभावना अधिक होती है। स्तन के ऊतक अंडरआर्म्स तक फैले होते हैं। इसके अलावा, स्तन कैंसर बाहों के नीचे लिम्फ नोड्स में फैल सकता है।

ब्रेस्ट कैंसर के कुछ अन्य लक्षण – breast cancer hone ke lakshan in hindi

  • स्तन या बाहों के नीचे गांठ।
  • स्तन के आकार में परिवर्तन जैसे ऊंचाई, वक्रता।
  • स्तन या निप्पल का लाल रंग।
  • स्तन से खून बहना।
  • स्तन की त्वचा में मजबूती।
  • स्तन या निप्पल में डिंपल, जलन, लकीरें सिकुड़ना।
  • स्तन के किसी भाग को अन्य भागों से अलग करना।
  • स्तन के नीचे जकड़न या कठोरता का अहसास होना।

ब्रेस्ट कैंसर का इलाज – breast cancer ka ilaj in hindi

स्तन कैंसर के इलाज के भी कई तरीके हैं, जैसा कि अन्य कैंसर के मामलों में उपयोग किया जाता है, जैसे कि कीमोथेरेपी, विकिरण, सर्जरी, आदि। लेकिन अगर मामला उच्च जोखिम वाला है तो समय-समय पर रोगसूचक जांच की जानी चाहिए और इससे कैंसर का जल्द पता चल जाता है।

ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में खर्च – breast cancer ilaj ka kharcha in hindi

ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने से लेकर उसके मास्टेक्टॉमी यानी सर्जरी और फिर ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन तक कम से कम 3 से लेकर अधिकतम 10 लाख तक का खर्चा आता है। किसी भी छोटे या बड़े निजी अस्पताल में इलाज के लिए के बीच इतनी ही राशि खर्च की जाती है ।

स्तनों की स्वयं जांच करें – self-examination of breasts

हर महिला को अपने स्तनों के आकार, रंग, ऊंचाई और मजबूती के बारे में पता होना चाहिए। यदि आप स्तन में कोई परिवर्तन जैसे धारियां, निशान या त्वचा और निपल्स पर सूजन देखते हैं तो विशेष ध्यान रखें। हर महिला को सीधे खड़े या लेटते समय अपने स्तनों का परीक्षण करना चाहिए।

उच्च जोखिम वाली महिलाओं को इस पर विशेष ध्यान देते हुए वर्ष में एक बार स्क्रीनिंग मैमोग्राम करवाना चाहिए। अल्ट्रासाउंड भी किया जा सकता है और जोखिम बहुत अधिक होने पर एमआरआई भी किया जाना चाहिए।

ब्रेस्ट कैंसर से बचने के उपाय – breast cancer se bachne ke upay in hindi

शोध के अनुसार अपनी जीवनशैली में बदलाव करके ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। ये टिप्स आपको इस जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं। हम यह नहीं कह रहे हैं कि वे हर महिला पर लागू होते हैं, लेकिन वे आपके स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव डाल सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं।

नियमित शारीरिक व्यायाम करें – do regular physical exercise

शारीरिक रूप से सक्रिय रहकर आप ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं। आपको हर दिन कम से कम 30 मिनट व्यायाम करना चाहिए या घर के कामों में बहुत सक्रिय रहना चाहिए। यह आपके शरीर की चर्बी को पिघलाने में मदद करेगा। हमेशा अपना वजन चेक करते रहें। अधिक वजन और मोटापा दोनों ही हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। इसलिए अपने वजन को नियंत्रण में रखें, यह ब्रेस्ट कैंसर का एक कारण है।

धूम्रपान और शराब के सेवन से बचें – Avoid smoking and alcohol consumption

सिगरेट और शराब पीना आज के समय में महिलाओं में काफी आम हो गया है। आप कह सकते हैं कि यह भी महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर बढ़ने का एक कारण है। यह ब्रेस्ट कैंसर को बढ़ावा देता है। शराब पीने वाली महिलाओं को एक दिन में 1 से अधिक मादक पेय नहीं पीना चाहिए। आप इसके सेवन से बचने की कोशिश करें। यही बात सिगरेट पर भी लागू होती है। धूम्रपान स्तन कैंसर को बढ़ावा देने के लिए पाया गया है, खासकर प्रीमेनोपॉज़ल महिलाओं में।

गर्भनिरोधक गोलियां लेने से बचें – Avoid taking birth control pills

गर्भनिरोधक गोलियों के जोखिम और लाभ दोनों हैं। एक महिला जितनी छोटी होती है, जोखिम उतना ही कम होता है। वहीं, जब महिलाएं एक उम्र के बाद गर्भनिरोधक गोलियां लेती हैं तो ब्रेस्ट कैंसर का खतरा थोड़ा बढ़ जाता है। यदि आप अपने स्तन कैंसर के जोखिम को रोकना चाहते हैं, तो आपके पास गर्भनिरोधक गोलियां लेने से रोकने से बेहतर विकल्प है।

स्तनपान – Breastfeeding

ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम में ब्रेस्टफीडिंग की अहम भूमिका होती है। आप जितना अधिक समय तक स्तनपान करेंगी, उतनी देर आप इस जोखिम को रोकने में सक्षम होंगी। जिन महिलाओं ने अपने बच्चे को स्तनपान कराया, उनमें स्तन कैंसर का खतरा उन महिलाओं की तुलना में पांच प्रतिशत कम था, जिन्होंने अपने बच्चे को स्तनपान नहीं कराया।

पौष्टिक भोजन करें – eat nutritious food

ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए संतुलित आहार लें। अपने आहार में फलों, जूस और हरी सब्जियों का सेवन बढ़ाएं। अपने आहार में कार्बोहाइड्रेट कम करें। इससे मोटापा बढ़ता है। बाहर के पैकेज्ड पेय पदार्थ, जैसे जूस और कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन करने से बचें।

इसे पढ़ें – ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए बेस्ट क्रीम

इसे पढ़ें – क्रायोसर्जरी क्या है? खर्च, कैसे की जाती है व पूरी जानकारी

निष्कर्ष – The conclusion

यह सच है कि आज ब्रेस्ट कैंसर एक तेजी से बढ़ने वाली शारीरिक बीमारी है। लेकिन अगर उचित सावधानियों और सलाह का पालन किया जाए तो इस बीमारी से बचा जा सकता है। महिलाओं को पहले खुद लक्षणों की जांच करनी चाहिए और अगर कोई अंतर दिखाई दे तो तुरंत जांच करवानी चाहिए।

ब्रैस्ट कैंसर एक घातक रोग हैं इसे नजरअंदाज करना काफी महंगा पड़ सकता हैं अगर आपको अपने शरीर में कोई भी ब्रैस्ट कैंसर का लक्षण देखी देता हैं तो जल्द से जल्द इसकी जाँच कराये और इसका इलाज कराये क्योंकि इलाज की रोग का निदान करता हैं ।

स्तन कैंसर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – Frequently Asked Questions About Breast Cancer

प्रश्न – स्तन कैंसर क्या है? जवाब – स्तन कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो स्तन की कोशिकाओं में विकसित होता है। यह पुरुषों और महिलाओं दोनों में हो सकता है, लेकिन यह महिलाओं में सबसे आम है।

प्रश्न – स्तन कैंसर के लक्षण क्या हैं? जवाब – स्तन कैंसर के लक्षणों में स्तन या अंडरआर्म क्षेत्र में एक गांठ या मोटा होना, स्तन के आकार या आकार में परिवर्तन, त्वचा का पकना या सिकुड़ना, निप्पल या स्तन की त्वचा का लाल होना या पपड़ीदार होना और निप्पल से स्राव शामिल हो सकते हैं।

प्रश्न – ब्रेस्ट कैंसर किन कारणों से होता है? जवाब – स्तन कैंसर का सटीक कारण ज्ञात नहीं है, लेकिन कुछ कारक जैसे उम्र, लिंग, पारिवारिक इतिहास और कुछ आनुवंशिक उत्परिवर्तन रोग के विकास के जोखिम को बढ़ा सकते हैं।

प्रश्न – स्तन कैंसर का निदान कैसे किया जाता है? जवाब – स्तन कैंसर का आमतौर पर तरीकों के संयोजन के माध्यम से निदान किया जाता है, जिसमें शारीरिक परीक्षा, मैमोग्राफी और बायोप्सी शामिल हैं।

प्रश्न – स्तन कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है? जवाब – स्तन कैंसर के उपचार में सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी और हार्मोन थेरेपी शामिल हो सकते हैं। विशिष्ट उपचार योजना स्तन कैंसर के चरण और प्रकार के साथ-साथ व्यक्तिगत रोगी के समग्र स्वास्थ्य पर निर्भर करेगी।

प्रश्न – स्तन कैंसर के लिए जीवित रहने की दर क्या हैं? जवाब – स्तन कैंसर के लिए जीवित रहने की दर कैंसर के निदान के चरण और विशिष्ट प्रकार के स्तन कैंसर के आधार पर भिन्न होती है। कुल मिलाकर, स्तन कैंसर के लिए 5 साल की जीवित रहने की दर लगभग 90% है।

प्रश्न – मैं स्तन कैंसर के विकास के अपने जोखिम को कैसे कम कर सकता हूं? जवाब – स्तन कैंसर के विकास के जोखिम को कम करने के कई तरीके हैं, जिनमें स्वस्थ वजन बनाए रखना, नियमित शारीरिक गतिविधि में शामिल होना, शराब का सेवन सीमित करना और कुछ रसायनों और विषाक्त पदार्थों के संपर्क से बचना शामिल है। महिलाएं नियमित मैमोग्राम, स्तन परीक्षण और स्तन स्व-परीक्षण कराकर भी अपने जोखिम को कम कर सकती हैं।

प्रश्न – क्या स्तन कैंसर के लिए कोई स्क्रीनिंग टेस्ट हैं? जवाब – हां, स्तन कैंसर के लिए कई स्क्रीनिंग टेस्ट हैं, जिनमें मैमोग्राफी, ब्रेस्ट एमआरआई, ब्रेस्ट अल्ट्रासाउंड और ब्रेस्ट सेल्फ-एग्जाम शामिल हैं। अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से बात करना महत्वपूर्ण है कि आपकी आयु, जोखिम कारकों और समग्र स्वास्थ्य के आधार पर कौन से स्क्रीनिंग टेस्ट आपके लिए उपयुक्त हैं।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Breast Cancer (Hindi)

  • Share on LinkedIn

speech on breast cancer in hindi

October is Breast Cancer Awareness Month. Breast cancer can occur regardless of gender – learn about symptoms, risk factors, and how you can screen and prevent breast cancer!

Read the English version here !

Subscribe to the APIAHF Email Newsletter

  • Email address
  • Email This field is for validation purposes and should be left unchanged.

Online support for Hindi-speaking metastatic breast cancer patients

Counseling of patients - CPAA - SPARC

Breast cancer is the most common cancer in Indian cities and the second most common in rural areas, accounting for 25-32% of all female cancers. [1] The lack of awareness, absence of diagnostic facilities and low priority given to women’s health often results in late-stage diagnosis. Women are also at higher risk for recurrence after completion of treatment, incomplete or abandoned treatment. For these reasons, the number of women suffering from metastatic breast cancer (MBC) in India is increasing and their needs go largely unattended. By developing an online support group for these patients, the Cancer Patients Aid Association (CPAA) in Mumbai aims to strengthen the social, economic, psychological and spiritual support for Indian MBC patients, especially the Hindi-only speaking community.

CPAA is a 50-year-old NGO working towards the “total management of cancer”, which includes activities such as raising awareness, early detection, covering the cost of treatment through insurance and providing holistic care for cancer patients. In 2017, CPAA was one of the 20 organisations to win a SPARC grant to develop an online community for MBC patients to learn about disease management, interact with cancer professionals and connect with other patients.

Dr Shubha Maudgal, CPAA, India

Project description

While patients were willing to attend support group meetings whilst undergoing treatment, CPAA noticed that many of them were unable to participate when not undergoing their treatment. Given that most people in India today have a smartphone and internet connection, CPAA pilot tested online support groups and have then launched an audio series on MBC topics.

The first step in the project was to interview patients to identify their individual needs. This included physical, psychosocial, societal and economic individual assessments. After the interview, the patients were given relevant advice on stress reduction, diet, nutrition, lifestyle changes, exercise, mind-body practices like meditation and breathing techniques.

mBillionth Award - CPAA - SPARC

The second step was to assign the patients to a WhatsApp support group consisting of a doctor, a medical social worker, a psychologist from Adveka Foundation and other MBC patients. The psychologist leading the group suggested activities and facilitated conversations. In the WhatsApp group, solutions to frequently experienced problems were discussed amongst patients under the guidance of a qualified doctor. This is helpful for patients who find that they cannot share their fears and personal feelings with family members, parents or husbands. Based on piloting these online support groups, CPAA had enough insights on the needs of patients and experience on facilitating their conversations to design an app for MBC patients.

In 2018, CPAA received the mBillionth award in the category “health and wellbeing” for the work done through the SPARC project.

Three WhatsApp support groups were created including daily inputs on physical and psychosocial issues, and moderation of discussions. The groups were facilitated by breast cancer specialists and counselling psychologists from leading hospitals in India, including Tata Memorial Hospital. 100% of patients reported improved well-being from participating in the groups, as assessed by the quarterly surveys sent to patients. CPAA is currently aiming at reaching 600 MBC patients in Mumbai, Pune and Delhi through the online support groups.

Counseling of patients - CPAA - SPARC

During the WhatsApp support groups, the CPAA team found that there was only a 50% response rate to direct motivational questions (for instance “what is something you did today that made you feel happy?”). Furthermore, despite the use of aliases, it became clear that full anonymity was necessary for patients to feel comfortable sharing. For this reason, among others, they decided that WhatsApp was not optimal for implementing the project on a larger scale.

As a result, and based on patients’ feedback, an app for MBC patients was created in Hindi in order to reach as many Indian MBC patients as possible. This app, available on Android phones, is called “Hum TuM Aur Cancer” (you, me and cancer) and contains audio clips covering the main topics brought up by the patients. MBC patients from all over India, as well as Hindi-speaking patients outside of India, are now using this app.

  • Organization website:  CPAA
  • Facebook page:  CPAA INDIA (Cancer Patients Aid Association)

[1] Breast Cancer India. 2020. Accessed 03 Feb 2020. http://www.breastcancerindia.net/statistics/trends.html

(Information from the project description and context is compiled from the SPARC reports) 

Last update

Share this page

  • Web Stories
  • BAG Network
  • वेब स्टोरीज
  • लोकसभा चुनाव
  • एंटरटेनमेंट

---विज्ञापन---

Breast Cancer से पीड़ित महिलाओं के लिए जरूरी खबर, नहीं पड़ेगी कीमोथेरेपी की जरूरत

Breast cancer: महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर सबसे आम कैंसर है और सभी तरह के कैंसर का 27%  भाग है। ब्रेस्ट कैंसर का सही समय कीमोथेरेपी से इसका इलाज  है, लेकिन अब कुछ मामलों में जीन टेस्ट की मदद से इस कैंसर में होने वाले इलाज कीमोथेरेपी जरूरत होगी या नही, आइए जान लेतेे हैं।.

fb

Breast Cancer: भारत में हर सात में एक महिला ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में है। ब्रेस्ट कैंसर की इस बीमारी के सभी प्रकारों में सबसे आम है और देश में इससे पीड़ित महिलाओं की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे में जल्द इससे पीड़ित महिलाएं एक नए स्वीकृत जीन परीक्षण की बदौलत जल्द ही अनावश्यक कीमोथेरेपी से बच सकती हैं।

वर्तमान में ब्रेस्ट कैंसर के मरीज ट्यूमर को हटाने के लिए सर्जरी की जाएगी और फिर उनके दोबारा लौटने की संभावना को कम करने के लिए कीमोथेरेपी दी जाएगी। हालांकि, ज्यादातर के लिए ऐसा होने का जोखिम कम है, जिसका अर्थ है कि कई महिलाओं को अनावश्यक कीमोथेरेपी मिलती है, जो अक्सर थकान और मतली जैसे भीषण साइड इफेक्ट के साथ आती है।

नया परीक्षण में ओंकोटाइप डीएक्स के नाम से जाना जाता है, ट्यूमर टिश्यू का विश्लेषण कर सकता है और आक्रामक कैंसर से जुड़े जीन की तलाश करके यह निष्कर्ष निकाल सकता है कि इसके वापस लौटने की कितना चांस है।

टेस्ट से ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों को लाभ हो सकता है जो लिम्फ नोड्स तक फैल गया है, जिनमें से ज्यादातर को इस डर से कीमोथेरेपी की पेशकश की जाती है कि यह अन्य अंगों में फैल गया है।

View this post on Instagram A post shared by Milaap (@milaapdotorg)

स्टडी से पता चलता है कि यह उपकरण, जिसकी कीमत लगभग £2,000 प्रति टेस्ट है, इस मरीज समूह के 85% की पहचान कर सकता है जिनके कैंसर के दोबारा लौटने की संभावना नहीं है, उन्हें कीमोथेरेपी से बचाया जा सकता है।

अब एनएचएस खर्च निगरानी संस्था ने घोषणा की है कि एर्ली स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित मेनोपॉज के बाद की ज्यादातर महिलाएं, जो लिम्फ नोड्स में भी फैल गई हैं, परीक्षण कराने में सक्षम होती हैं।

इस फैसले से हर साल 3,000 से अधिक महिलाओं को लाभ होने की उम्मीद है। ब्रिटेन में हर साल लगभग 55,000 महिलाओं और 400 पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर का निदान किया जाता है, लेकिन पिछले दशक में उपचार में प्रगति का मतलब है कि निदान होने के पांच साल बाद भी दस में से लगभग नौ जीवित हैं।

लगभग पांच में से चार मरीज या तो कैंसर या पूरे ब्रेस्ट को हटाने के लिए सर्जरी से गुजरेंगे। ऑन्कोटाइप डीएक्स टेस्ट में कैंसर को हटाने के लिए सर्जरी के दौरान ब्रेस्ट ट्यूमर का एक नमूना लेना शामिल है। इसके बाद इसे अमेरिका की प्रयोगशाला में भेजा जाता है, जहां 21 अलग-अलग जीनों का विश्लेषण किया जाता है, जो यह भविष्यवाणी करने के लिए दिखाए जाते हैं कि कैंसर कब वापस आएगा।

अगर इनमें से 16 से कम जीन मौजूद हैं, तो मरीज को बताया जाएगा कि उन्हें कीमोथेरेपी की जरूरत नहीं है। अगर 16 या ज्यादा पाए जाते हैं, तो  कीमोथेरेपी की जरूरत होती है।

स्वानसी विश्वविद्यालय के सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट प्रोफेसर साइमन होल्ट कहते हैं कि फिलहाल यह जानना मुश्किल है कि कीमो से किसे फायदा होगा, इसलिए हम एहतियात के तौर पर इसे ज्यादातर मरीजों को देते हैं। ऑनकोटाइप डीएक्स परीक्षण हमें उन रोगियों का सटीक रूप से चुनाव करने की अनुमति देता है जिन्हें उपचार की सबसे ज्यादा जरूरत है। इससे बाकी मरीजों को भी भरोसा मिलता है कि कैंसर दोबारा नहीं आएगा।

ये भी पढ़ें-  इन 7 गलतियों की वजह से बढ़ता है Blood Pressure  

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें।  News24  की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook , Twitter .

coconut water benefits in kidney stone

रांची के बार में मर्डर की लाइव फुटेज वायरल, मामूली सी बात पर सीने में उतार दी गोली

पुणे के बाद मुंबई में बड़ी लापरवाही नाबालिग चला रहा था कार, बोनट पर लेटा था शख्स, महिला टीचर्स ने बनाई ऐसी reel, लापरवाही पर गिल्टी होगी फील, बिहार में दर्ज हुई fir, मॉल में चोरी करने के बाद करने लगी सीनाजोरी कर्मचारियों ने लड़की को पीटा.

Cancer Information

What is breast cancer, self breast examination, risk factors, diagnostic tests.

  • Coping & Support
  • Visit to a Doctor

speech on breast cancer in hindi

Breast cancer is the most common cancer amongst women in India.

Breast cancer occurs when some breast cells begin to grow abnormally. These cells divide more rapidly than healthy cells and continue to gather, forming a lump or mass. The cells may spread (metastasize) to the lymph nodes or other parts of the body. Breast cancer mostly begins with cells in the milk-producing ducts (invasive ductal carcinoma) or in the glandular tissue called lobules (invasive lobular carcinoma) or in other cells or tissue within the breast.

Researchers have identified hormonal, lifestyle and environmental factors that may increase the risk of breast cancer. But it is unclear why some women who have no risk factors develop cancer, yet others with risk factors never do. It is likely that breast cancer is caused by a complex interaction of genetic makeup and environment factors.

Studies say that over 1,70,000 new breast cancer cases are likely to develop in India by 2020. According to research, 1 in every 28 women is likely to get affected by the disease. While breast cancer occurs almost entirely in women, around 1-2% men are likely to get affected, too.

Self Breast Examination

Click to Zoom

Signs and Symptoms of Breast Cancer

Every woman must be aware how her breasts normally look and feel. This will help her to be aware of changes in the breasts immediately, so that she can take action without any loss of time.

A lump in the breast or underarm (most common symptom)

Change in the size, shape or appearance of the breast.

An inverted nipple (newly developed)

Peeling, scaling, crusting or flaking of the area of skin surrounding the nipple or breast skin.

Redness or pitting of the skin over the breast (like the peel of an orange).

Bloody or clear discharge from the nipple.

Swelling, warmth, redness or darkening on the breast.

Itchy, scaly sore or rash on the nipple.

If you find a lump or any other change in your breasts, consult your Doctor immediately. Most breast lumps are not cancer; they may be due to a non-cancerous cause like a cyst or a fibro adenoma. Some lumps come and go, while others may change in shape, size and texture in relation to a woman's menstrual cycle.

Early detection of breast cancer is important as it provides several treatment options, increased survival, and good quality of life. Early detection provides the best chance of effective treatment. When Breast cancer is found early, when it’s small in size and has not spread, it is easier to treat successfully.

A risk factor is anything that makes it more likely to get breast cancer. But having one or even several risk factors does not necessarily mean you will develop breast cancer. Many women who develop breast cancer have no known risk factors.

Inherited Breast Cancer

About 5 to 10 % of breast cancers are linked to gene mutations passed through generations of a family. The most well-known inherited mutated genes that can increase the likelihood of breast cancer are breast cancer gene 1 (BRCA1) and breast cancer gene 2 (BRCA2), both of which significantly increase the risk of breast and ovarian cancer.

If there is a strong family history of breast cancer or other cancers, consult your doctor who may recommend a blood test to help identify specific mutations in BRCA or other genes that are being passed through your family.

The Doctor will refer you to a genetic counselor, who will review your family health history and discuss the benefits, risks and limitations of genetic testing to help you to make the right decisions.

Other Factors associated with the risk of breast cancer are:

  • Increasing Age The risk of breast cancer increases as you grow older
  • A Personal History of Breast Conditions If you have had a breast biopsy that found lobular carcinoma in situ (LCIS) or atypical hyperplasia of the breast, there is an increased risk of breast cancer
  • A Personal History of Breast Cancer If you had breast cancer in one breast, you have an increased risk of developing cancer in the other breast
  • A Family History of Breast Cancer If your mother, sister or daughter was diagnosed with breast cancer, especially at a young age, your risk is increased.
  • Inherited Genes that Increase Cancer Risk Some gene mutations that increase the risk of breast cancer can be passed from parents to children. The most well-known gene mutations are BRCA1 and BRCA2. These genes can greatly increase the risk of breast cancer and other cancers, but they do not make cancer inevitable
  • Radiation Exposure If you received radiation treatments to your chest as a child or young adult, your risk of breast cancer is increased
  • Obesity Being obese or overweight increases the risk of breast cancer. With more body fat, your body stores more estrogen and estrogen stimulates tumor growth. Maintain a healthy weight by being physically active and eating a healthy, balanced diet.
  • Early Menstruation or Late Menopause. Beginning your period early (before 12) and menopause at an older age (after 55), increases the risk of breast cancer. The longer a woman menstruates, the higher her lifetime exposure to the hormones estrogen and progesterone. A higher lifetime exposure to estrogen is linked to an increase in breast cancer risk.
  • Having the First Child at an Older Age Women who give birth to their first child after age 35 may have a slightly increased risk of breast cancer.
  • Never Had a Pregnancy Women who have never been pregnant have a greater risk of breast cancer than women who have had one or more pregnancies.
  • Postmenopausal Hormone Therapy Women who take hormone therapy that combine estrogen and progesterone to treat menopause have an increased risk of breast cancer. The risk decreases when women stop taking these medications.
  • Drinking alcohol Drinking alcohol increases the risk of breast cancer. The risk increases with the amount of alcohol consumed. The way alcohol is metabolized in a woman's body may increase estrogen levels in the bloodstream, which increases the risk.
  • Being Physically Inactive Regular physical activity reduces breast cancer risk, especially in menopausal women.
  • Long Term Use of Oral Contraceptives Women using oral contraceptives (birth control pills) have a slightly higher risk of breast cancer. Once the pills are stopped, this risk goes back to normal within about 10 years.
  • Dense Breasts Breast tissue is called dense if there is a lot of fibrous or glandular tissue and not much fat in the breasts. Women whose breasts are dense, rather than fat, have a higher risk of breast cancer, and the risk increases with higher breast density.
  • Smoking Smoking increases the risk of at least 15 cancers including breast cancer. Women who smoke are more likely than non-smokers to develop breast cancer. Long-term exposure to second hand smoke may also increase the risk.

Breast cancer risk reduction for women with a high risk

If your doctor has assessed your family history and determined that you have risk factors, such as a precancerous breast condition, that increase your risk of breast cancer, you may discuss options to reduce your risk, such as:

  • Preventive Medications (chemoprevention). Estrogen-blocking medications, such as selective estrogen receptor modulators and aromatase inhibitors, reduce the risk of breast cancer in women with a high risk of the disease. These medications carry a risk of side effects, so doctors reserve these medications for women who have a very high risk of breast cancer. Discuss the benefits and risks with your doctor.
  • Preventive Surgery Women with a very high risk of breast cancer may choose to have their healthy breasts surgically removed (prophylactic mastectomy). They may also choose to have their healthy ovaries removed (prophylactic oophorectomy) to reduce the risk of both breast cancer and ovarian cancer.

Breast Cancer Screening for Early Detection

Screening is the best way to protect you from breast cancer. It does not help prevent the cancer, but it can help find it early when treatment is easier and less invasive.

speech on breast cancer in hindi

Breast Self- Awareness

It is important to check yourself regularly, so that you can spot any change immediately. Remember to check all parts of your breasts, armpits and up to your collarbone. Check once a month, one week after your period, after age 20

Clinical Breast Exam

It is an examination by a doctor or nurse who will check both breasts and the lymph nodes in armpits. Recommended every 3 years between 20 & 30 and every year after 40

Mammography

It is an x-ray of the breast which can find cancer when it is too small to be felt. To be done after age 45 upon advice of Doctor and based on personal risk factors. If an abnormality is detected, the doctor may recommend a diagnostic mammogram for further evaluation.

  • Breast ultrasound Ultrasound uses sound waves to produce images of structures deep within the body. This test may be used to determine whether a new breast lump is a solid mass or a fluid-filled cyst
  • Biopsy – (Removing a sample of breast cells) A biopsy is the only definitive way to make a diagnosis of breast cancer. During a biopsy, a specialized needle device guided by X-ray or another imaging test is used to extract a core of tissue from the suspicious area. Biopsy samples are sent to a laboratory for analysis to determine whether the cells are cancerous, the type of cells involved in the breast cancer, the aggressiveness (grade) of the cancer, and whether the cancer cells have hormone receptors or other receptors which may influence the treatment options.
  • Breast magnetic resonance imaging (MRI) An MRI machine uses a magnet and radio waves to create pictures of the interior of the breast. Before the MRI, a dye is injected. An MRI does not use radiation to create the images. Other tests and procedures may also be used depending on the requirement

speech on breast cancer in hindi

Staging Breast Cancer

After the Doctor has diagnosed breast cancer, the extent (stage) of the cancer has to be established. The stage helps determine the prognosis and the best treatment options. The stage of the cancer may be determined after surgery.

Various Tests and procedures used to stage breast cancer:

  • Blood tests, such as a complete blood count
  • Mammogram of the other breast to look for signs of cancer

Not everyone will require all of these tests and procedures. The doctor will select the appropriate tests based on specific circumstances and taking into account new symptoms the patient may be experiencing.

Breast cancer stages range from 0 to IV with 0 indicating cancer that is non-invasive or contained within the milk ducts.

Stage IV breast cancer (metastatic breast cancer) indicates that it has spread to other parts of the body.

Breast cancer staging also takes into account the cancer's grade; the presence of tumor markers, such as receptors, for estrogen, progesterone and HER2; and proliferation factors.

  • Lumpectomy During a lumpectomy, which is also referred to as breast-conserving surgery or wide local excision, the surgeon removes the tumor and a small margin of surrounding healthy tissue. A lumpectomy may be recommended for removing smaller tumors. For larger tumors, patients may have to undergo chemotherapy to shrink the tumor to make it possible to remove it by a lumpectomy procedure.
  • Mastectomy A mastectomy is an operation to remove breast tissue completely. Most mastectomy procedures remove the lobules, ducts, fatty tissue and some skin, nipple and areola (total or simple mastectomy). Newer surgical techniques such as skin-sparing mastectomy and nipple-sparing mastectomy are increasingly becoming common.
  • Sentinel Node Biopsy The surgeon will remove the lymph nodes that are the first to receive the lymph drainage from the tumor, to determine whether cancer has spread to the lymph nodes. If the tests are negative, no other nodes will need to be removed as there is very little chance of finding cancer in any of the remaining nodes.
  • Axillary Lymph Node Dissection In case, cancer is found in the sentinel lymph nodes, the surgeon will remove additional lymph nodes in the armpit.
  • Contralateral Prophylactic Mastectomy Some women with cancer in one breast may choose to have their other healthy breast removed, because of a genetic predisposition or strong family history of cancer. Most women with breast cancer in one breast will not develop cancer in the other breast. This is a serious decision which must be taken after discussion with the doctor, along with the benefits and risks of this procedure.

Complications of breast cancer surgery depend on the procedures you choose. Breast cancer surgery carries a risk of pain, bleeding, infection and lymphedema (caused by a collection of too much lymph fluid) in the arm.

Discuss your options and preferences with the surgeon about breast reconstruction after surgery. The options may be reconstruction with breast implants (silicone or water) or using your own tissue. These operations can be done at the time of the mastectomy or at a later date.

Radiation therapy uses high-energy, such as X-rays and protons, to destroy undetectable cancer cells and reduce the risk of cancer recurring. The kinds of radiation therapy that may be considered are -

External Beam Breast Cancer Radiation is most commonly used. A machine outside the body aims a beam of radiation on the area affected.

Internal Breast Cancer Radiation newer treatments that inject radioactive cancer-killing treatments only in the affected area

Brachytherapy (Internal Radiation) delivered through an Implantable Device a device is placed inside the breast during surgery or shortly thereafter which carries targeted radiation to the tumor bed (the tissue where the cancer originally grew).

External beam radiation of the whole breast is commonly used after a lumpectomy. Breast brachytherapy may be an option after a lumpectomy if you have a low risk of cancer recurrence.

Doctors may also recommend radiation therapy to the chest wall after a mastectomy for larger breast cancers or cancers that have spread to the lymph nodes.

Breast cancer radiation can last from three days to six weeks, depending on the treatment. A radiation oncologist determines which treatment is best for you based on your situation, your cancer type and the location of your tumor.

Side effects of radiation therapy include fatigue and a red, sunburn-like rash where the radiation is aimed. Breast tissue may also appear swollen or more firm. Rarely, more-serious problems may occur, such as damage to the heart or lungs or, very rarely, second cancers in the treated area.

Adjuvant Therapy - Chemotherapy uses drugs to destroy the fast-growing cancer cells. If the cancer has a high risk of returning or spreading to another part of the body, doctors may recommend chemotherapy after surgery to decrease the chance of the cancer recurring.

Neo-Adjuvant Therapy - Chemotherapy is sometimes given before surgery for women with larger breast tumors to shrink the tumor to a size to make it easier to remove with surgery.

Chemotherapy is also used when cancer has already spread to other parts of the body. It may be recommended to try to control the cancer and decrease any symptoms caused by the cancer.

Chemotherapy has some side effects depending on the drugs given. Hair loss, nausea, vomiting, fatigue and an increased risk of developing an infection are the common side effects. Rare side effects can include premature menopause, infertility (if premenopausal), damage to the heart and kidneys and nerve damage.

Hormone Therapy — perhaps more properly termed hormone-blocking therapy — is used to treat breast cancers that are sensitive to hormones. These cancers are referred to as estrogen receptor positive (ER positive) and progesterone receptor positive (PR positive) cancers.

Hormone therapy can be used before or after surgery or other treatments to decrease the chance of the cancer recurring. If the cancer has already spread, hormone therapy may shrink and control it.

Hormone therapy is also called hormonal therapy, hormone treatment, or endocrine therapy. Treatments that can be used in hormone therapy include:

  • Medications that block hormones from attaching to cancer cells (selective estrogen receptor modulators)
  • Medications that stop the body from making estrogen after menopause (aromatase inhibitors)
  • Surgery or medications to stop hormone production in the ovaries

Hormone therapy side effects depend on your specific treatment, but may include hot flashes, night sweats and vaginal dryness. More serious side effects include a risk of bone thinning and blood clots.

Targeted drug treatments attack specific abnormalities within cancer cells without harming normal cells. This therapy may block the action of an abnormal protein (such as HER2) that stimulates the growth of breast cancer cells.

Your cancer cells may be tested to see whether you might benefit from targeted therapy drugs. Some medications are used after surgery to reduce the risk of the cancer recurring, while others are used for advanced breast cancer cases to slow down the growth of the tumor.

Immunotherapy uses your own immune system to fight cancer. Your body's disease-fighting immune system may not attack the cancer cells because they produce proteins that blind the immune system cells. Immunotherapy works by interfering with that process.

Immunotherapy can be used to treat some types of breast cancer. Immunotherapy might be an option for triple-negative breast cancer, which means that the cancer cells do not have receptors for estrogen, progesterone or HER2. Immunotherapy is combined with chemotherapy to treat advanced cancer that has spread to other parts of the body.

Palliative care is specialized medical care that provides relief from pain and other symptoms of a serious illness. Palliative care can be used while undergoing other aggressive treatments, such as surgery, chemotherapy or radiation. When palliative care is used along with other treatments, people with cancer may feel better and live longer.

Palliative care is provided by a team of doctors, nurses and other specially trained professionals. The aim is to improve the quality of life for people with cancer. This form of care is offered along with curative or other treatments the patient may be receiving.

No alternative medicine treatments have been found to cure breast cancer. But complementary and alternative medicine therapies may help to cope with the side effects of treatment when combined with the doctor's care. Many breast cancer survivors experience fatigue that can continue for many years. Complementary and alternative medicine therapies may help relieve fatigue.

Check with your doctor about various forms of exercising like walking, swimming or yoga.

Try stress-reduction techniques such as muscle relaxation, visualization, and spending time with friends and family.

Express your feelings through activities that allow you to write about or discuss your emotions, such as writing in a journal, participating in a support group or talking to a counselor.

Coping with the Diagnosis and Treatment

A breast cancer diagnosis can be overwhelming and frightening. It is natural to have anxiety and distress and the fears about your future. You have to make important decisions about your treatment. Each person finds his or her own way of coping with these issues.

To understand better you can –

Ask your doctor for the details of the type and stage of your cancer and information about your treatment options. Knowing more about your cancer and your options will help you feel more confident when making treatment decisions.

Talk with other breast cancer survivors. You may find it helpful and encouraging to talk to others in your same situation. Ask your Doctor about support groups in the hospital and you can also find them online.

Share your feelings

Find a friend or family member who is a good listener to speak about your thoughts and feelings. Ask your doctor for a referral to a counselor who works with cancer patients and survivors.

Seek the support of your friends and family

Your friends and family can provide a crucial support support for you during your cancer treatment

Maintain intimacy with your husband

Women's breasts are associated with femininity and sexuality. Breast cancer may affect your self-image and confidence in the relationships. Talk to your husband about your insecurities and feelings

Preparing for Your Appointments

Women with breast cancer may have appointments with several doctors and health professionals,

  • Breast Health Specialists
  • Breast Surgeons
  • Radiologists
  • Oncologists
  • Radiation Oncologists
  • Genetic Counselors
  • Plastic Surgeons

Prepare a list of questions to ask your doctor:

  • What type of breast cancer do I have?
  • What is the stage of my cancer?
  • Can you explain my pathology report to me?
  • Do I need any more tests?
  • What treatment options are available for me?
  • What are the benefits of the treatment you recommend?
  • What are the side effects of the treatment?
  • Will treatment cause menopause?
  • How will each treatment affect my daily life?
  • Is there any treatment you recommend over the others?
  • How will this treatment benefit me?
  • How much time do I have to make a decision about treatment?
  • What happens if I choose not to have treatment at all?
  • What will the treatment cost?
  • Should I seek a second opinion?
  • Are there any clinical trials or newer treatments that I should consider?
  • Can I continue working?

Do not hesitate to ask any more questions that may come to your mind.

Your doctor will also ask you several questions.

  • When did you first begin experiencing the symptoms?
  • Have your symptoms been continuous or occasional?
  • How severe are your symptoms?
  • Family medical history
  • Your lifestyle

Advances in the diagnosis and treatment of breast cancer have lead to increased survival rates and the number of deaths is steadily reducing Other factors are earlier detection, new personalized approach to treatment and a better understanding of the disease.

Breast cancer is the most common cancer amongst women in urban and second in rural India.

Projection for India in 2020 – over 1,70,000 new cases      Source : Globocan

1 in 28 women is likely to develop Breast Cancer in India

  • Breast cancer occurs almost entirely in women, but 1% - 2% men can get it too

An official website of the United States government

Here’s how you know

Official websites use .gov A .gov website belongs to an official government organization in the United States.

Secure .gov websites use HTTPS A lock ( Lock Locked padlock icon ) or https:// means you’ve safely connected to the .gov website. Share sensitive information only on official, secure websites.

National Institutes of Health

  • Health Topics
  • Drugs & Supplements
  • Medical Tests
  • Medical Encyclopedia
  • About MedlinePlus
  • Customer Support

Health Information in Hindi (हिन्दी)

  • Reproductive Health Access Project

Acute Bronchitis

  • Health Information Translations

Alzheimer's Disease

Anal disorders, angioplasty, animal bites, ankle injuries and disorders, appendicitis, arm injuries and disorders.

  • Centers for Disease Control and Prevention

Atrial Fibrillation

Baby health checkup, back injuries, bile duct diseases, biodefense and bioterrorism, birth control, birth weight, blood count tests.

  • American Cancer Society

Blood Glucose

Body weight, bone cancer, bone diseases, bone marrow diseases, breast cancer, breast diseases, breastfeeding, breathing problems, bronchial disorders, bullying and cyberbullying, cancer chemotherapy, cancer--living with cancer, cardiac rehabilitation, cervical cancer, cervical cancer screening, cesarean delivery, chemical emergencies, child dental health, child safety, childhood vaccines, cholesterol, choosing a doctor or health care service, chronic bronchitis, chronic kidney disease, circumcision, clinical trials, colonic diseases, colorectal cancer, common infant and newborn problems, constipation, coronary artery bypass surgery, coronary artery disease, covid-19 vaccines, diabetes complications, diabetes medicines, diabetes type 1, diabetes type 2, diabetic eye problems, diagnostic imaging, digestive diseases, disaster preparation and recovery, dislocations, drug reactions, drug safety, drug use and addiction, ear infections, encephalitis, eye diseases, facial injuries and disorders, fetal health and development, finger injuries and disorders.

  • Minnesota Department of Health

Gallbladder Diseases

Germs and hygiene, haemophilus infections, hand injuries and disorders, healthy sleep, hearing problems in children, heart attack, heart diseases, heart failure, heart health tests, heart surgery, hepatitis a, hepatitis b.

  • Hepatitis B Foundation

High Blood Pressure

High blood pressure in pregnancy, hip replacement, hiv and pregnancy, hyperglycemia, hypoglycemia, infant and newborn care, infant and newborn development, infant and newborn nutrition, irritable bowel syndrome, kidney diseases, kidney failure, kidney tests, knee replacement, laboratory tests, leg injuries and disorders, lung cancer, lung diseases, mammography, medical device safety, men's health, meningococcal disease, menstruation, miscarriage, mobility aids, mood disorders, motor vehicle safety, nausea and vomiting, neurologic diseases, neuromuscular disorders, newborn screening, nuclear scans.

  • Center for Nutrition Policy and Promotion
  • U.S. Department of Agriculture

Opioid Overdose

Opioids and opioid use disorder (oud), osteoporosis, pacemakers and implantable defibrillators, palliative care, parathyroid disorders, patient safety, peripheral arterial disease, pneumococcal infections, polio and post-polio syndrome, postpartum care, postpartum depression, pregnancy and medicines, pregnancy and nutrition, pregnancy and substance use, prenatal care, prenatal testing, prescription drug misuse, quitting smoking, radiation emergencies, radiation exposure, radiation therapy, rehabilitation, respiratory syncytial virus infections, rotator cuff injuries, rotavirus infections, sexually transmitted infections, shoulder injuries and disorders, skin cancer, sleep apnea, sleep disorders, sore throat, sprains and strains, stomach disorders, sudden infant death syndrome, swallowing disorders, talking with your doctor, tetanus, diphtheria, and pertussis vaccines, thyroid diseases, thyroid tests, traumatic brain injury, traveler's health.

  • Massachusetts General Hospital

Tubal Ligation

Tuberculosis.

  • Massachusetts Department of Public Health

Ulcerative Colitis

Understanding medical research, urinary incontinence, urinary tract infections, urine and urination, vaginal diseases, vascular diseases, weight control, women's health, women's health checkup, wrist injuries and disorders.

Characters not displaying correctly on this page? See language display issues .

Return to the MedlinePlus Health Information in Multiple Languages page.

Sheila Bell Opens Up About Her Inspirational Journey in Dealing with Breast Cancer

SHEILA BELL GUMEC

Source: R1 Digital / Reach Media / other

Sheila Bell, a multimedia personality, promoter, speaker, and now author, recently joined Erica Campbell on Get Up Mornings to discuss her new book titled “Journey in the Journey.” Bell, affiliated with Praise 104.7 in Richmond, Virginia, shared insights into the inspiration behind her book and the unique challenges she faced during her battle with breast cancer.

Want news at your fingertips? Text “ERICA” to 52140 to join our club. ( Terms and conditions )

CLICK  HERE  TO DOWNLOAD OUR APP AND TAKE US WITH YOU ANYWHERE!

The conversation kicked off with Bell explaining the title of her book, emphasizing that it encapsulates the various journeys within her experience of dealing with breast cancer. She highlighted the spiritual lessons, healing process, and personal growth she underwent during this challenging time.

“What inspired the title was the journey that I took within the journey of having breast cancer. Being diagnosed and somewhat surprised and then understanding that God has trusted me with what he has assigned me with,” Bell shared.

READ MORE STORIES ON  GETUPERICA.COM :

  • Cory Henry: A Musical Journey Fueled by Faith
  • Howard University Gospel Choir Performs At White House Dinner For Kenya President
  • Open Discussion: Can Christians Faithfully Serve Both God And Greek Letter Organizations?

Throughout the interview, Bell reflected on the profound impact her journey had on her faith and relationship with God. She expressed gratitude for the support and prayers she received from her community, sharing heartwarming anecdotes of how people rallied around her during her time of need.

“What made my journey different was understanding what God was trusting me with within this journey,” Bell explained. “My journey allowed me to grow deeper in God. It made my relationship with God stronger.”

Related Article:  New Study To Evaluate Why Black Women Face Higher Mortality Rates From Cancer

The emotional depth of Bell’s story resonated with listeners, prompting questions about how to access her book and stay connected with her. Bell directed interested individuals to Amazon.com to purchase “Journey in the Journey” or reach out to her directly through Instagram at thebellreport.

As the interview concluded, Bell expressed her gratitude and love for the support she continues to receive. Her inspiring story serves as a beacon of hope and encouragement for those facing similar challenges, reminding everyone that faith and resilience can lead to profound personal growth and spiritual strength.

HEAD BACK TO  GETUPERICA.COM

RELATED TAGS

speech on breast cancer in hindi

Roman Collins And CeCe Winans’ American Idol Duet Goes Viral

Woman Watches Online Church Service

5 Bible Verses To Help You Let Go And Let God

TV One Presents The 6th Annual URBAN ONE HONORS: Best In Black - Inside

And The Nominees For the 2024 Stellar Awards Are...

32nd Annual Stellar Gospel Music Awards - Arrivals

Tasha Cobbs-Leonard Opens Up About Why She Chose To Have Weight Loss Surgery [VIDEO]

speech on breast cancer in hindi

Join "Get Up! Mornings With Erica Campbell" Morning Show Mobile Text Club!

speech on breast cancer in hindi

Kirk Franklin Announces 2024 The Reunion Tour With Hilarious Promotional Video

A person praying over the Bible.

What The Spiritual And Biblical Meaning Of 11 Is

Don Jackson / Stellar Awards GUMEC Nomination

Stellar Awards Announce Network Launch, Vegas Show, and 'Get Up! Mornings' Nomination!

speech on breast cancer in hindi

Gospel Singer DOE Announces Engagement: “And So It Begins”

A person praying over the Bible.

Join the LoveErica.com Community: Music, Ministry and Motivation

Sign up for the get up mornings with erica campbell newsletter.

We care about your data. See our privay policy .

Get Up! Mornings With Erica Campbell

Quick links.

speech on breast cancer in hindi

Lululemon has so many cute bags & accessories on sale — best deals from $14

Including the bestselling belt bag.

What cancer did Darren Dutchyshen have? TSN star's death prompts more than 5,000% spike in web searches

Two high-profile cancer stories prompted national interest in prostate cancer and breast cancer..

This article is for informational purposes only and is not a substitute for professional medical advice, diagnosis or treatment. Contact a qualified medical professional before engaging in any physical activity, or making any changes to your diet, medication or lifestyle.

When headline-making news leaves Canadians with more questions than answers, our first stop is often to turn to the internet with our most pressing concerns.

This week, Canadians were saddened to learn of the death of TSN sports commentator Darren Dutchyshen.

Earlier this week, Dutchyshen’s family announced the 57-year-old died on May 15, “surrounded by his closest loved ones.” The Porcupine Plain, Sask. native is survived by his three children from his previous marriage, Tyler, Brett and Paige and his partner, TSN and SportsCentre host Kate Bierness.

The news prompted a more than 5,000 per cent increase in queries to learn more about the Dutchyshen’s death.

What kind of cancer did Darren Dutchyshen have?

Although his family did not confirm a cause of death, TSN reported that Dutchyshen died following “a long battle with prostate cancer .”

In Sept. 2021, Dutchyshen revealed he was diagnosed with prostate cancer and was absent from work for a year while receiving treatment. The Toronto Star reported the diagnosis was prompted by constant pain in Dutchyshen’s back, which he learned was prostate cancer that had metastasized to his spine. He returned to on-air duties the following September and told viewers that the cancer had spread throughout his body.

View this post on Instagram A post shared by Kate Beirness (@katebeirness)

“It’s not the kind of cancer where you ring a bell. So it’s still in the base of my skull, my ribs, my legs, hips, and stuff like that, but it’s treatable, and I feel really, really good. And the place that I feel best is right here,” Dutchyshen said.

According to the Toronto Star , Dutchyshen was able to continue working until December 2023, when the cancer spread to his lungs. He was able to go on a European vacation with Bierness, but his health forced the couple to end their trip early.

What are the signs of prostate cancer?

Following news of Dutchyshen’s death, web searches for the warning signs of prostate cancer increased by more than 5,000 per cent.

Prostate cancer is the most commonly diagnosed cancer for men. According to the Canadian Cancer Society , approximately 24,000 men will be diagnosed with prostate cancer this year.

The prostate gland is located just below the bladder and surrounds the urethra; it produces fluid that along with sperm makes up semen. Approximately 95 per cent of all prostate cancers are adenocarcinoma, which begins in the gland cells.

Symptoms of prostate cancer may include painful urination, blood in the urine or semen, painful ejaculation, frequent urge to urinate (especially at night), weakened stream of urine and pain in the hips, pelvis or back. Weight loss, kidney problems and bone pain could also be signs that cancer has spread or advanced.

Unlike other forms of cancer, prostate cancers are usually slow growing; cells can begin changing up to 30 years before tumours become large enough to cause symptoms. By the time symptoms appear the cancer may have spread.

What kind of cancer does Amanda Doyle have?

Amanda Doyle, author Glennon Doyle’s sister and the co-host of the “We Can Do Hard Things” podcast, recently announced she was diagnosed with breast cancer . Doyle announced the news on a recent episode of the hit podcast, prompting a 4,800 per cent increase in web searches for Doyle and her health condition.

“Three weeks ago I was informed that a biopsy that I had revealed breast cancer. The first couple of weeks were very much a rollercoaster of, ‘What does that mean? How bad is it? What is the prognosis?’ All of that,” the 45-year-old said. “It’s just kind of a doozy. I don’t know that it’s ever not surprising to people to learn something like this.”

View this post on Instagram A post shared by Glennon Doyle (@glennondoyle)

Breast cancer is the most commonly diagnosed cancer for women in Canada. According to the Canadian Cancer Society , it’s estimated that 30,500 women will be diagnosed with breast cancer in 2024 with approximately 15 women dying from breast cancer each day.

Doyle decided to have genetic testing done following the death of a friend from cancer. When her results worried her, Doyle went to a facility for cancer prevention and learned that she had three times higher the risk for developing cancer “sometime in her life” due to her family history and the density of her breasts. Even though she went for yearly mammograms, a baseline MRI detected cancer.

“I was just sitting on the side of the road with my cell phone and it was very eerie and odd,” she said. “I remember being like, ‘Holy sh—, I saved my life.’"

Speak to your healthcare provider about assessing your risk for cancer. One way to determine wither you are at risk for breast cancer is the Breast Cancer Risk Assessment Tool (BCRAT), which uses risk factors such as genetic history, lifestyle and reproductive history to estimate a person's risk of developing invasive breast cancer over the next five years and up to age 90.

Let us know what you think by commenting below and tweeting @ YahooStyleCA ! Follow us on Twitter and Instagram .

Latest Stories

2-time pga tour winner grayson murray dies, one day after he withdrew from colonial.

His death comes after he withdrew from the Charles Schwab Challenge at Colonial Country Club in Fort Worth this weekend.

A man who lost 40 pounds — and cut 10 inches from his waistline — recommends walking, protein swaps, and drinking vinegar water

Diabetes medications including Ozempic weren't working for this CEO. So he started a "digital twin" program that told him when to walk, and how to eat.

7 Habits That Will Drastically Improve Your Energy Levels According To These Experts

Feeling tired or hitting an afternoon slump? These simple lifestyle shifts can make a big difference.

Here Is The Best Time Of Day To Eat Dinner According To Experts

What's better, the 5 p.m. early bird special or an 8 p.m. reservation? The pandemic has shifted our habits, and that could be a good thing.

Former Indianapolis TV Anchor Dead at 53 from Rare Colon Cancer, Shared Heartbreaking Final Message

"Time. Good health. Those are our only true commodities," Tanya Sumner's final Facebook post read in part, according to WRTV, her former workplace

Celine Dion hoping for final performance in TV special

Celine Dion is aiming to perform for one final time for a TV special after her battle with Stiff Person Syndrome forced her away from the stage.

26 Last Words People Said On Their Deathbed That Are Impossible To Forget

There's so much we don't understand about the end of life.

3 dead in suspected opioid poisonings in Halton Hills, police say

Three people are dead of suspected opioid poisonings in the Town of Halton Hills, Ont., police say.In a public safety message on Sunday, Halton Regional Police said two men and one woman died of "suspected inhalation of an as yet unidentified substance" in two separate incidents of suspected opioid poisoning in Halton Hills, west of Mississauga, since Friday. Police responded to both incidents and the coroner's officer as well as Halton police's criminal investigations bureau are investigating.M

5 Unexpected Signs Of Menopause That Aren't Hot Flashes

Anyone who’s experienced menopause will tell you: Hot flashes might get the most buzz, but they aren’t the only bothersome symptom of menopause.

I'm the first person to receive Neuralink's brain-chip implant. Here's how it's helped me reconnect with the world.

Noland Arbaugh shares what his life has been like since he received Neuralink's brain-chip implant in January.

Liver, yes. Corneas, no. FDA urged to relax tissue donation ban for gay and bisexual men

Advocates and lawmakers want to align the guidelines for tissue donated by gay and bisexual men with those that apply to the rest of the human body.

Twice-displaced Abbotsford woman calls for more disaster supports

After rising floodwaters forced Danielle Rayner to evacuate her rented townhouse in Abbotsford, B.C., in November 2021, she says she still had faith she could rebuild her life.But just six months later, the Abbotsford condo building she had hoped would be her new "safe haven" was consumed by a massive fire that killed one of her beloved cats and is now the subject of more than a dozen lawsuits."PTSD is an understatement," Rayner, a grandmother, told CBC News in an interview. "It was like the str

As Canada warms, infectious disease risks spread north

It was 15 years ago that Ontario student Justin Wood started feeling sick. A keen soccer player, snowboarder and mountain biker, Wood said he didn't know the cause but he had to "back off from playing sports and back off from academics." It got worse. "I got really, really sick, and I couldn't really do anything, I couldn't work, I couldn't really function or sort of be part of society. And it took me probably about four or five years to get any sort of diagnosis." When it came, the diagnosis wa

4 Unhealthiest And 4 Healthiest Store-Bought Microwave Popcorn

Microwave popcorn is an easy and tasty snack, but is it actually healthy? We looked at some of the healthiest and unhealthiest bags you can find at the store.

About one Quebec child per day taken to ER for drowning, near-drowning: research

MONTREAL — An average of one child a day goes to the emergency room for a drowning or near-drowning in Quebec during the summer months, new research has found.

Opinion: A winning strategy for the GOP on abortion

As a pro-life Republican, I believe there’s a winning strategy on abortion for the GOP to embrace, writes Carrie Sheffield.

Suspect identified in Massachusetts stabbing spree

Massachusetts prosecutors charged a 26-year-old man Sunday with attempted murder over a stabbing spree that left at least two people injured at a rest stop the day before. Authorities charged Jared Ravizza over the two stabbings at a Plymouth, Mass., McDonald’s on Saturday and said that he could also be the alleged attacker in a…

Eric Trump Slammed For ‘Particularly Disgusting’ Memorial Day Weekend Post

"How dare you tweet this, THIS weekend," former GOP Rep. Adam Kinzinger fired back at Donald Trump's son.

Grayson Murray's parents say the two-time PGA Tour winner died of suicide

Grayson Murray's parents said Sunday their 30-year-old son took his own life, just one day after he withdrew from a PGA Tour event. The family asked for privacy and that people honour Murray by being kind to one another. “If that becomes his legacy, we could ask for nothing else,” Eric and Terry Murray said in a statement released by the PGA Tour. Murray, a two-time PGA Tour winner, spoke in January after winning the Sony Open in Honolulu about turning the corner in his life, his golf and battle

22 Older Adults Revealed What They're "Tired Of" At This Point In Their Life, And I Appreciate The Brutal, Older-And-Wiser Honesty

"I've never had a problem with it in previous years — but this past fall, I was honestly offended."

Kate Beckinsale Gets Into It With Fans Over Her Weight on Instagram

Kate Beckinsale Gets Into It With Fans Over Her Weight on Instagram

Celebrity Hot Dog Legs -- Guess Who!

Celebrity Hot Dog Legs Guess Who!

Travis Kelce Booed at Dallas Mavericks Western Conference Finals

Travis Kelce Booed at Dallas Mavericks Western Conference Finals

Guess Who These Cute Kids Turned Into -- Part 4

Guess Who This Memorable Kiddo Turned Into!

'General Hospital' Actor Johnny Wactor Shot, Killed During Robbery Attempt

'General Hospital' Actor Johnny Wactor Shot, Killed During Robbery Attempt

'the guiding light' star kim zimmer announces breast cancer diagnosis, actress kim zimmer announces breast cancer diagnosis ... 'guiding light' character had same disease.

Kim Zimmer -- a well-known soap opera star -- has breast cancer ... a shocking coincidence since her character on "The Guiding Light" suffered from the affliction.

The actress -- who played Reva Shayne on the show from 1983 to 1990 and then between 1995 an 2009 -- announced the news during "Daytime Stands Up: A Benefit for Stand Up To Cancer – We All Have a Story" Thursday ... saying she got the diagnosis late last year.

Check out the clip ... KZ says she's had a mastectomy and expects to have her last chemotherapy infusion later this month ... before cracking a joke about how happy she is with her new breast size and cutting straight through the tension.

Zimmer -- a four-time Daytime Emmy Award winner -- advocated for regular checkups and thanked her family for their ongoing support.

Like we said ... Kim's character Reva dealt with breast cancer on the show -- an odd coincidence some fans may recognize. She received the news during a 2006 episode, and the storyline played out over the next couple seasons.

In contrast to Kim's public acknowledgment of the disease, her character hid the news from everyone ... a move Zimmer said she couldn't imagine doing in real life, before adding it made for great TV drama.

Zimmer married her husband -- actor A.C. Weary -- back in 1981, and they have three kids together.

And, she's clearly leaning on their support while staying a positive inspiration to others.

  • Share on Facebook

related articles

speech on breast cancer in hindi

King Charles Says He Lost His Sense of Taste Amid Cancer Treatment

speech on breast cancer in hindi

Olivia Munn Reveals She Had Hysterectomy, Froze Eggs For Future Kids

Old news is old news be first.

  • 'The Atypical Family' star Chun Woo Hee delivers heartfelt speech at longtime fan's wedding

'The Atypical Family' star Chun Woo Hee delivers heartfelt speech at longtime fan's wedding

'The Atypical Family' star Chun Woo Hee delivers heartfelt speech at longtime fan's wedding

About the Author

The TOI Entertainment Desk is a dynamic and dedicated team of journalists, working tirelessly to bring the pulse of the entertainment world straight to the readers of The Times of India. No red carpet goes unrolled, no stage goes dark - our team spans the globe, bringing you the latest scoops and insider insights from Bollywood to Hollywood, and every entertainment hotspot in between. We don't just report; we tell tales of stardom and stories untold. Whether it's the rise of a new sensation or the seasoned journey of an industry veteran, the TOI Entertainment Desk is your front-row seat to the fascinating narratives that shape the entertainment landscape. Beyond the breaking news, we present a celebration of culture. We explore the intersections of entertainment with society, politics, and everyday life. Read More

Visual Stories

speech on breast cancer in hindi

IMAGES

  1. Breast Cancer Symptoms In Hindi

    speech on breast cancer in hindi

  2. Breast Cancer In Hindi

    speech on breast cancer in hindi

  3. Breast Cancer Prevention Tips: BBC Hindi

    speech on breast cancer in hindi

  4. Breast Cancer Nursing Lecture In Hindi || @NursingNotes20

    speech on breast cancer in hindi

  5. Breast Cancer Treatment in Hindi

    speech on breast cancer in hindi

  6. Breast Cancer In Hindi: Breast Cancer Symptoms, Diagnosis & Treatment

    speech on breast cancer in hindi

VIDEO

  1. Cancer வர இதுதான் காரணமா?

  2. தினமும் மீன் சாப்பிடுங்கள்! Dr. Sivaraman speech in Tamil

  3. நெனச்சது 26% ஆனா உயர்ந்தது... Dr Sivaraman speech

  4. Persuasive Speech Breast cancer prevention

  5. Copy of My triple negative breast cancer journey and your questions🙋🙂

  6. ब्रैस्ट कैंसर : कारण लक्षण और बचाव, एक्सपर्ट Dr Jitendra और Dr Kapil से खास बात

COMMENTS

  1. स्तन कैंसर (Breast Cancer)

    स्तन कैंसर in Hindi - स्तन कैंसर क्या है? स्तन कैंसर के प्रकार, कारण ,लक्षण, उपचार, एवं बचाव के उपाय क्या हैं

  2. स्तन कैंसर के लक्षण, कारण, इलाज, उपचार और परहेज

    क्या आप जानते हैं, ब्रेस्ट कैंसर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं?, जानें, स्तन कैंसर के कारण, निदान, उपचार और कीमत के बारे में | Know about breast cancer in hindi

  3. ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer in Hindi) लक्षण, कारण और उपचार

    स्तन कैंसर का इलाज (Treatment of breast cancer in hindi) कैंसर के प्रकार (types of cancer) और कैंसर स्टेज (cancer stage) के आधार पर उपचार का तरीका अलग-अलग हो सकता है। लेकिन कुछ ...

  4. ब्रेस्ट कैंसर क्या है ? कारण, लक्षण और उपचार

    MD (Radiotherapy & Oncology), FAMS -Oncology/ Cancer Care, Practices at Max Institute of Cancer Care. Had higher training at the M.D. Anderson Hospital, Houston, Texas, under World Health Organisation fellowship & there after at the Long Beach Memorial Cancer Center, Long Beach, California.

  5. ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर)

    ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) से बचाव के उपाय - Prevention of Breast Cancer in Hindi लाइफ स्टाइल में कुछ बदलावों से महिलाओं में स्तन कैंसर के होने के जोखिम से ...

  6. Breast Cancer के Stages कितने है और उनके उपचार क्या है?

    Stage 3 Breast Cancer. Stage 3 स्तन कैंसर में गांठ 5 cm से बड़ा होता है , इसमें बगल में या गले की यहाँ गाँठ हो सकती है और 60% रोगियों में इसका इलाज किया जा सकता ...

  7. Breast cancer

    Subscribe to Ojas Health Care : http://bit.ly/OjasCareSubBreast cancer - Breast cancer awareness | Breast Diseases in Hindi If you like what you see, check o...

  8. हिंदी में कैंसर के बारे में जानकारी

    This information is intended for people living in the United States who may have a primary language other than English. Cancer risk factors, screening tests, and treatments can vary from country to country. The American Cancer Society offers free information in Hindi about cancer prevention, early detection, treatment, and survivorship.

  9. Breast Cancer Awareness Month

    अक्टूबर महीने को ''ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ'' (Breast Cancer Awareness Month) के रूप में मनाया ...

  10. Breast Cancer

    Here I Brings Breast Cancer in Hindi Lecture with Notes Pdf includes it's Risk Factors , Symptoms , Treatment ( Surgery , Radiation therapy, Chemotherapy , B...

  11. स्तन कैन्सर

    स्तन कैन्सर (Breast cancer) Mammograms showing a normal breast (left) and a breast with cancer (right, white arrows).: विशेषज्ञता क्षेत्र: Oncology: लक्षण: स्तन में गठान, स्तन के स्वरूप में बदलाव, स्तनाग्र (निप्पल) से दूध ...

  12. Breast cancer in hindi

    Breast Cancer In Hindi: Breast Cancer Symptoms, Diagnosis & TreatmentCANCER TREATMENT & AWARENESS BY - DR.MURTAZA BOHRA ( CONSULTANT MEDICAL ONCOLOGIST AT NA...

  13. ब्रेस्ट कैंसर क्या है? कारण, लक्षण, इलाज, खर्च व पूरी जानकारी

    ब्रेस्ट कैंसर का इलाज - breast cancer ka ilaj in hindi. स्तन कैंसर के इलाज के भी कई तरीके हैं, जैसा कि अन्य कैंसर के मामलों में उपयोग किया जाता है, जैसे कि ...

  14. Know your breasts

    A quick guide to being breast aware, in Hindi. Whatever your age, size or shape it's important to look after your breasts by being breast aware. Our illustrated quick guide in Hindi and English shows you what breast changes to look and feel for. This is an ideal pocket-sized (A7) leaflet to promote breast awareness in the community.

  15. Breast Cancer (Hindi)

    Hindi State: October is Breast Cancer Awareness Month. Breast cancer can occur regardless of gender - learn about symptoms, risk factors, and how you can screen and prevent breast cancer! Read the English version here! Resources. Public Health Alerts; Latest Resources

  16. कैंसर (Cancer): लक्षण, कारण, इलाज, उपचार और परहेज

    Breast Cancer Recurrence In Hindi: ब्रेस्ट कैंसर का उपचार होने के बाद भी खतरा टला नहीं होता है ...

  17. Online support for Hindi-speaking metastatic breast cancer patients

    By developing an online support group for these patients, the Cancer Patients Aid Association (CPAA) in Mumbai aims to strengthen the social, economic, psychological and spiritual support for Indian MBC patients, especially the Hindi-only speaking community. CPAA is a 50-year-old NGO working towards the "total management of cancer", which ...

  18. Breast Cancer से पीड़ित महिलाओं के लिए जरूरी खबर, नहीं पड़ेगी

    Breast Cancer: महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर सबसे आम कैंसर है और सभी तरह के कैंसर का 27% भाग है। ब्रेस्ट कैंसर का सही समय कीमोथेरेपी से इसका इलाज है, लेकिन अब कुछ ...

  19. Cancer Awareness

    Breast cancer: One in 25 women has a chance of getting breast cancer in India. Screening by mammography for women over 45 or post menopause, Clinical breast exam by a doctor and self breast exam are methods of early detection. Oral cancer: This is among the top cancers in India due to rampant use of chewing tobacco and smoking. High consumption ...

  20. Breast Cancer

    Peeling, scaling, crusting or flaking of the area of skin surrounding the nipple or breast skin. Redness or pitting of the skin over the breast (like the peel of an orange). Bloody or clear discharge from the nipple. Swelling, warmth, redness or darkening on the breast. Itchy, scaly sore or rash on the nipple.

  21. PDF Breast Cancer Now Speech Template

    [Breast Cancer Now] We're acting now to stop women dying from breast cancer. Bringing together everyone affected by the disease and all those working to stop it, we're improving early diagnosis, developing new treatments and preventing all types of breast cancer. Breast cancer is the most common cancer in the UK. One in eight women will ...

  22. Health Information in Hindi (हिन्दी)

    Breast Cancer Breast Biopsy - हिन्दी (Hindi) Bilingual PDF

  23. Breast Cancer

    Here I Brings Breast Cancer in Hindi Lecture with Notes Pdf includes it's Risk Factors , Symptoms , Treatment ( Surgery , Radiation therapy, Chemotherapy , Biological therapy, Hormonal Therapy) in thi... Смотрите видео онлайн «Breast Cancer - Symptoms - Treatment - Surgery - Risk Factors (Nursing Lecture in Hindi MSN Part 1)» на канале «Тёмные тайны ...

  24. Sheila Bell Opens Up About Her Journey with Breast Cancer

    The conversation kicked off with Bell explaining the title of her book, emphasizing that it encapsulates the various journeys within her experience of dealing with breast cancer. She highlighted the spiritual lessons, healing process, and personal growth she underwent during this challenging time. "What inspired the title was the journey that ...

  25. What cancer did Darren Dutchyshen have? TSN star's death prompts more

    Breast cancer is the most commonly diagnosed cancer for women in Canada. According to the Canadian Cancer Society, it's estimated that 30,500 women will be diagnosed with breast cancer in 2024 with approximately 15 women dying from breast cancer each day. Doyle decided to have genetic testing done following the death of a friend from cancer.

  26. 'The Guiding Light' Star Kim Zimmer Announces Breast Cancer Diagnosis

    5/18/2024 1:36 PM PT. Getty. Kim Zimmer -- a well-known soap opera star -- has breast cancer ... a shocking coincidence since her character on "The Guiding Light" suffered from the affliction. The ...

  27. Breast cancer 'immunity' for survivors could be achieved by killing

    Breast cancer is the most common cancer in Britain with almost 60,000 new cases a year. Around 10 per cent of survivors will suffer a relapse, but this increases to 40 per cent among people ...

  28. Breast Cancer

    Diagnosis and treatment of breast cancer on time can work wonders for you. Let's see the processes taken by doctors to detect breast cancer in the human body...

  29. 'The Atypical Family' star Chun Woo Hee delivers heartfelt speech at

    Chun Woo Hee attends dedicated fan's wedding, shows loyalty, support, and delivers an emotional speech on stage. She also posed with the bride and embraced her parents warmly. The actress is ...

  30. Hardeep Phull, MD

    My passion for cancer care began at the University of Arizona, where I laid my… · Experience: Palomar Health Medical Group - Formerly Arch Health Medical Group · Education: Cleveland Clinic ...