1000+ दिमाग हिला देने वाले रोचक तथ्य

आज हम आपको कुछ ऐसे रोचक तथ्य (Amazing Facts in Hindi) बताने जा रहे है, जिनके बारे में आप नहीं जानते। इन रोचक तथ्यों को जानकर आपको विश्वास नहीं होगा।

ज्ञान दुनिया की एकमात्र ऐसी चीज है, जिसे जितना भी लो उतना कम है और जितना बांटो उतना बढ़ता है। ज्ञान ना केवल आपको किताबों से मिलती है बल्कि आसपास के दुनिया से भी मिलता है।

इस सृष्टि, इस प्रकृति में इतने सारे ज्ञान छुपे हुए हैं, जिसे पूरी तरीके से जानना मुश्किल है। लेकिन आज के इस लेख में हम आपके ज्यादा से ज्यादा जानने की उत्सुकता बढ़ाने के लिए कई सारे रोचक तथ्य लेकर आए हैं।

Amazing Facts in Hindi

ये रोचक तथ्य आपके ज्ञान को बढ़ाने में भी मदद करेंगे। आइये जानते है ऐसे ही कुछ दिमाग हिला देने वाले रोचक तथ्य (1000 amazing facts in hindi) , जिनको जानने के बाद आपको हैरानी होगी।

विज्ञान से जुड़े रोचक तथ्य (Science Facts in Hindi)

विज्ञान ने हमें बहुत कुछ दिया है, विज्ञान से ही दुनिया है। लेकिन विज्ञान से जुड़े कई ऐसे रोचक तथ्य इन हिंदी (rochak tathya in hindi) जिनको जानने के बाद आपको विश्वास नहीं होगा।

इन्ही अमेजिंग फैक्ट्स में से कुछ चुनिन्दा फैक्ट्स यहां पर शेयर कर रहे हैं।

  • वैज्ञानिक आज तक यह नहीं जान पाये हैं कि डायनासोर का रंग कैसा था।
  • शुक्र ग्रह पर एक दिन पृथ्वी के एक साल से बड़ा होता है।
  • बारिश के पानी में बी 12 होता है, जो हमारे लिए काफी लाभदायक होता है।
  • एक कुता में इंसानों से 1000 गुना अधिक सूंघने की क्षमता होती है।
  • धरती पर जितना वजन चीटियों का है, उतना वजन मनुष्यों का भी है।
  • जब एक बच्चे का जन्म के समय उसके 300 हड्डियां होती है, फिर उम्र बढ़ने के बाद उसमें 206 ही रहती है।
  • वायु चलती है तो कभी आवाज नहीं करती। वह आवाज तब करती है जब किसी वस्तु से टकराती है।
  • काली मकड़ी संभोग करने के बाद नर को खा जाती है।
  • चाँद पर वायुमंडल नहीं होने के कारण वहां पर बने निशान 100 मिलियन वर्षों तक रहते है।
  • यदि आप एक दिन में एक सिगरेट पीते है तो आपके जीवन के 11 दिन कम हो जाते हैं।
  • बतख कभी भी बिना सर हिलाए चल नहीं पाती।
  • कांच के सड़ने में 4000 वर्ष लगते हैं।
  • एक अनुमान के अनुसार हमारे जीवन के लगभग 25 साल सोने में ही निकल जाते हैं।
  • सूर्यग्रहण पूरे ब्रह्माण्ड में केलव धरती पर ही होता है।
  • वैज्ञानिकों के अनुसार चाँद, सूर्य और पृथ्वी की उम्र 5 बिलियन वर्ष तक है।
  • उल्लू एक ऐसा पक्षी है, जिसको नीला रंग दिखाई देता है। बाकि किसी पक्षी को नीला रंग दिखाई नहीं देता।
  • प्लास्टिक सड़ने में 450 वर्षों का समय लेता है।
  • जिस तरह हम अपने भाई बहिन को पहचान लेते हैं, उसी प्रकार पेड़-पौधे भी अपने भाई बहिन को पहचान लेते है और उनका ध्यान भी रखते हैं।
  • प्रकाश 0 .13 सेकंड में पूरी पृथ्वी चारों ओर यात्रा कर सकता है।
  • द ग्रेट बैरियर रीफ धरती पर सबसे बड़ी जीवित संरचना है, जिसकी लम्बाई 2000 किलोमीटर से भी अधिक है।
  • एक सर्वे के अनुसार धरती पर 80% जंगल समाप्त हो चुके है।
  • वैज्ञानिकों के अनुसार हमारी एक आंख कमजोर होती है और एक मजबूत होती है।
  • मेढ़क पानी मुंह से नहीं पीते हैं, वह अपनी त्वचा से पानी को अवशोषित करते हैं।
  • धरती पर ओक्टोपस ही एकमात्र ऐसा जीव है, जो पास तीन दिल होते हैं।
  • यदि आप दिन में सोते समय सपने देखते है तो आपके दिमाग का विकास होता है।
  • प्रत्येक वर्ष में लगभग 1000 हजार लोग सिर्फ करंट लगने से मर जाते है।
  • जब पानी से बर्फ बनता है तो लगभग 10% पानी उड़ जाता है तभी फ्रिज में रखे ट्रे पर बर्फ जम जाती है।
  • सूर्य के प्रकाश को धरती पर पहुंचने में 8 मिनिट और 20 सेकंड लगते है।
  • जब हम नींद में होते हैं तो हमें गंध का पता नहीं लगता।
  • किसी तूफान में 90% लोगों की मौत डूबने से हो जाती है।
  • हर दिन पूरी धरती पर 15 से 20 ज्वालामुखी फटते हैं।
  • सूर्य धरती से कई गुना बड़ा है। सूर्य में धरती जैसी कई सारी और धरती समा सकती है।
  • हम अपनी नंगी आखों से आसमान में केवल 2500 तारे ही देख पाते है।
  • यदि चाँद नहीं होता तो धरती पर 6 घंटे ही दिन होता।
  • हमारे शरीर की त्वचा हमारे पूरे जीवन काल में लगभग 900 बार बदलती है।
  • पृथ्वी पर अंटार्कटिका का तापमान -35 डिग्री सेल्सियस से कम है।
  • शहद एक ऐसा खाद्य पदार्थ है, जो हजारों वर्षों तक खाने योग्य बना रहता है, ख़राब नहीं होता।
  • यदि आप चन्द्रमा के एकदम नीचे होते है तो आपके वजन में थोड़ी कमी हो जाती है।
  • ठंडा पानी हल्का होता है जबकि गर्म पानी भारी होता है।
  • शराब का सबसे पहले निर्माण करने 2300 ईसा पूर्व के समय मिस्र में रहा करते थे।
  • धरती पर औसत 1 मिलियन भूकंप आते है।
  • आज तक का सबसे बड़ा डायनासोर सिस्मोसॉरस था, जो 80 टन वजन और 100 फीट से भी अधिक लम्बा था।
  • धरती पर हर सेकंड 40 बार बिजली गिरती है।
  • धरती पर सबसे शुष्क स्थान का नाम असवान है, जो कि मिस्र में मौजूद है। वहां पर 0.02 इंच वार्षिक औसत वर्षा होती है।
  • शॉर्ट-नोज़्ड बैंडिकूट नाम के जानवर में गर्भकाल सिर्फ 12 दिन का होता है।
  • प्रति 2000 नवजात शिशुओं में एक शिशु दांत के साथ जन्म लेता है।
  • अफ्रीका के हाथी में गर्भकाल का समय 22 महीनों का होता है।
  • Black Mamba सांप के काटने पर लोगों की मृत्यु दर 95% से ज्यादा है।
  • 1872 में ऑस्ट्रेलियाई नीलगिरी पेड़ को 435 फीट तक लम्बा मापा गया था, यह अब तक का सबसे ऊँचा पेड़ था।

Mysterious Facts in Hindi

यह दुनिया पूरी तरीके से रहस्य से भरी हुई है। यहां पर एक से बढ़कर ऐसे जगह एक से बढ़कर ऐसी घटना हुई है, जो लोगों को सोचने को मजबूर कर देती है और आज तक उसके पीछे का सटीक कारण ही नहीं मिला है।

इस दुनिया में ऐसी रहस्यमय तथ्य को जानने से ना केवल आपकि ज्ञान बढ़ता है बल्कि और भी ज्यादा जानने की उत्सुकता बढ़ती है। इसीलिए यहां पर हमने दिमाग हिला देने वाले रोचक तथ्य के बारे में बताया है।

  • न्यूजीलैंड के वेटोमो क्षेत्र में ऐसे चुने पत्थर से बनी हुई गुफाएं हैं, जहां पर लाखों की तादाद में जुगनू हर रात चमकते हुए नजर आते हैं। इस तरह यह एकमात्र ऐसा जगह है, जहां पर विश्व के सबसे ज्यादा जुगनू पाए जाते हैं। जिसके पीछे का अब तक कारण नहीं पता चला है कि आखिर इसी जगह पर इतने जुगनू क्यों इकट्ठा होते हैं।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित लेपाक्षी नाम के एक मंदिर में 70 खंभे हैं, जिसमें से एक खंभा हवा में लटका हुआ है और बिना किसी सहारे के खड़ा है। आज तक इसके पीछे का कारण नहीं पता चला है। लोग इसे भगवान का चमत्कार मानते हैं।
  • भारत के केरल राज्य में कोदीन्ही नाम का एक ऐसा गांव है, जहां पर हर घर में जुड़वा बच्चे दिखाई देते हैं। इस तरह इस गांव में 200 से भी ज्यादा जुड़वा बच्चे हैं। इस रहस्यमई घटना के ऊपर डॉक्टरों ने रिसर्च किया लेकिन अब तक इसका कोई सटीक कारण नहीं मिल पाया है।
  • राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले में करणी माता का एक मंदिर है, जिसे भारत का सबसे रहस्यमई मंदिर बताया जाता है। क्योंकि इस मंदिर में हजारों लाखों चूहे इधर-उधर घूमते हैं, जो किसी भी भक्तजनों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।
  • अल्बर्ट आइंस्टीन जिसे विश्व के सबसे इंटेलिजेंट व्यक्ति कहा जाता है। कहा जाता है कि वे अपने जीवन के अंतिम समय में ऐसे शब्द बोले थे, जो आज भी एक रहस्य बना हुआ है। दरअसल उन्होंने उस समय जर्मन भाषा में कुछ शब्द बोले थे और कहा जाता है कि आइंस्टीन को जर्मनी भाषा नहीं आती थी।
  • अगर आपसे पूछे कि इस दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली तीन वस्तु कौन सी है तो बता दें कि इस दुनिया में आईफोन, रूबिक क्यूब और हैरी पॉटर की किताब यह तीन ऐसी वस्तु है इतिहास में सबसे ज्यादा बिकी है।
  • आपने ट्विटर का लोगो देखा होगा, जो एक नीली चिड़िया के समान दिखाई देती है, उसका नाम लेती। ट्विटर के रचनाकार ने इसका नाम लैरी बास्केटबॉल के खिलाड़ी लेडीबर्ड के नाम पर रखा है।
  • मिर्ची तीखी होती है हमें पता है, लेकिन ड्रैगन ब्रेथ नाम की मिर्ची दुनिया की सबसे तेज और तीखी मिर्ची मानी जाती है, जो आपकी जान भी ले सकती हैं।
  • आपने ऑफिस चेयर तो देखा होगा, जिसके नीचे पहिए लगे होते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि चार्ल्स डार्विन ही वे पहले व्यक्ति थे, जिनके मन में कार्यालय के कुर्सी को अधिक तेजी से घुमाने के लिए इसके नीचे पहियों को जोड़ने का विचार आया था।
  • शतरंज को दुनिया का सबसे तेज दिमागी कसरत कराने वाला खेल माना जाता है और इस खेल का आविष्कार भारत में ही हुआ था। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार शतरंज खेलने से जटिल प्रश्नों को हल करने की क्षमता बढ़ती है। यहां तक कि इस दुनिया में अंग्रेजी भाषा में छपी दूसरी किताब भी शतरंज के बारे में ही थी।
  • पेन के ढक्कन में ऊपर एक छोटा सा छेद होता है। इसके पीछे का कारण बहुत ही रोचक है। दरअसल इस छेद के निर्माण का कारण है पेन की स्याही के लिकेज होने से रोकना। इसके अतिरिक्त अगर कोई बच्चा इस ढक्कन को निगल भी जाता है तो उसे सांस लेने में तकलीफ नहीं होगी।
  • फिल्मों में दिखाया जाता है कि क्लोरोफॉर्म सुंघाने से व्यक्ति 5 से 10 सेकंड में बेहोश हो जाता है। लेकिन असल में क्लोरोफॉर्म सुंघाने के बाद बेहोश होने में लगभग 5 मिनट का समय लगता है।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि जापान एकमात्र ऐसा देश है, जहां पर ज्यादा मोटा होना भी गैरकानूनी माना जाता है, इसलिए यहां पर बहुत कम मोटे लोग दिखाई देता है।
  • इस पूरी दुनिया में अब तक सबसे ठंडा तापमान -144 डिग्री फारेनहाइट साल 2004 और 2016 के बीच में अंटार्कटिक में शोध के दौरान दर्ज किए गए थे।
  • हर राज्य का अपना राजकीय पक्षी होता है और वैसे ही महाराष्ट्र राज्य का राजकीय पंछी हरियल है, जिसको लेकर एक रोचक तथ्य इस प्रकार है कि यह पंछी अपने जीवन काल में कभी भी धरती पर पैर नहीं रखती है। यह ऊंचे ऊंचे पेड़ वाले जंगल पसंद करती है और पीपल और बरगद जैसे पैरों पर ज्यादातर अपने घोसले बनाती हैं।

दुनिया के चौकाने वाले अनसुलझे रहस्य विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Amazing Facts in Hindi for School Assembly

बच्चों को लिखी लिखाई बोरिंग या रटी हुई पढ़ाई नहीं चाहिए। उन्हें ऐसा ज्ञान चाहिए, जिसे जानने में उन्हें और भी ज्यादा जिज्ञासा उत्पन्न हो और इससे उनके ज्ञान का भी विस्तार हो।

इस दुनिया में विद्यार्थियों के ज्ञान को बढ़ाने के लिए सैकड़ों ऐसे रोचक तथ्य (interesting facts) हैं, जिनसे वे अनजान है।

इसीलिए हमने amazing facts for school assembly in hindi लिखे हैं, जो बच्चों को और भी ज्यादा जानने की उत्सुकता को बढ़ाने में मददगार हैं।

  • पूरे दुनिया में लाखों-करोड़ों पेड़ है और हर दिन पेड़ कटते हैं, उगाए जाते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कैलिफोर्निया के व्हाइट माउंटेन में ब्रिसलकोन पाइन नाम का पेड़ है, जिसे 5000 वर्ष से भी अधिक पुराना माना जाता है। इस तरह यह दुनिया का सबसे पुराना पेड़ है।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में ब्लड हाउंडर नाम का एक ऐसा जानवर है, जिसकी गंध लेने की क्षमता दुनिया के हर जीव से सबसे ज्यादा है। कहा जाता है इसके नाक में 300 मिलियन से भी ज्यादा घ्राण रिसेप्टर्स मौजूद होते हैं, जिसके कारण यह जीव 100 मील दूर से भी गंध को महसूस कर सकता है।
  • हम जानते हैं कि ऊंट लंबे समय तक बिना पानी पिए रह सकता है। लेकिन इस दुनिया में सबसे ज्यादा लंबे समय तक बिना पानी पिए रह सकने वाला जीव कंगारू चूहा है। यह जीव बिना पानी पिए 5 सालों तक जीवित रह सकता है। जिसका कारण है कि यह अपने भोजन में जिस प्रकार का बीज का सेवन करता है, उससे यह नमी निकाल सकता है।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि पृथ्वी पर मौजूद पानी की मात्रा ना घटती है, ना बढ़ती है। यह स्थिर रहती है। बस जलचक्र के माध्यम से इसका स्वरूप हमेशा बदलते रहता है। समुद्र का पानी भाप बनकर बादल बनता है और वही बादल का पानी दोबारा धरती पर आ जाता है। इस तरह आप जो पानी आज पी रहे हैं। वहीं पानी लाखों साल पहले डायनासोर जैसे दूसरे जानवरों ने भी पिया होगा।
  • कैस्पियन सागर को दुनिया का सबसे बड़ा झील कहा जाता है। हालांकि यह एक झील है लेकिन इसका विशाल क्षेत्रफल इसे एक समुद्र की उपाधि दे सकता है। क्योंकि इसकी सीमा पांच अलग-अलग देशों को छुती है और इतना ही नहीं यह सागर विभिन्न प्रजाति के समुद्री जीव का घर भी है।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के अलास्का जंगलों में ऐसे मेंढक पाए जाते हैं, जो सर्दियों के दौरान 8 महीने तक अपने पेशाब को रोक कर रख सकते हैं। वे ऐसा इसलिए करते हैं ताकि वे अपशिष्ट यूरिया को पुनर्चक्रित करके अपने आपको हाइबरनेट और फ्रिज में जीवित रख सके।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बिजली के झटके में सूर्य के सतह से 5 गुना अधिक गर्मी रहती है।
  • विज्ञान के रिसर्च के अनुसार मनुष्य का दिमाग अक्षरों की तुलना में चित्र को जल्दी और आसानी से समझ सकता है। इसीलिए हमें लिखे हुए की तुलना में देखने वाली चीजें जल्दी याद होती है और ऐसी चीजें लंबे समय तक भी याद रहती है।
  • विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छा रोचक तथ्य यह है कि कभी भी उनका दिमाग 20 मिनट लगातार अच्छे से नहीं पढ़ सकता है। इसीलिए पढ़ाई करने के दौरान हर 20 मिनट के बाद एक छोटा सा ब्रेक लेकर अपने माइंड को रिफ्रेश करना चाहिए। उसके बाद पढ़ाई करने से हमारा फोकस बढ़ता है।
  • विज्ञान का एक रिसर्च कहता है कि मनुष्य का आंख नीले रंग पर बहुत जल्दी और आसानी से फोकस करता है। इसीलिए एक विद्यार्थी अगर नोट्स बनाते समय किसी वाक्य को हाइलाइट करना चाहता है तो उसे नीले रंग के हाईलाइटर का उपयोग करना चाहिए।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि एक कॉकरोच बिना सिर के भी 1 सप्ताह जीवित रह सकता है। इसका कारण यह है कि कॉकरोच में परिसंचरण तंत्र खुला होता है, जिसके कारण वह अपने शरीर के हर छोटे छिद्र से सांस ले सकता है। उसे मुंह या सिर पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। लेकिन वह बिना मुंह के पानी नहीं पी सकता, इसीलिए प्यास से वह 1 सप्ताह के बाद मर जाता है।
  • अगर आप पानी में कुछ भी डालेंगे तो उसके आयतन में परिवर्तन नहीं होता है लेकिन अगर आप पानी में एक मुट्ठी नमक भी डाल देते हैं तो उसका आयतन 2% तक कम हो जाता है। इसका कारण यह है कि पानी में नमक को मिलाने से उसके विलायक अणु विखंडित आयन  के आसपास के क्षेत्र में अच्छे से सुव्यवस्थित हो जाते हैं।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि आप सपने में जिस भी अनजान व्यक्ति के चेहरे को देखते हैं, कभी ना कभी अपने जिंदगी में उस व्यक्ति को आप जरूर देख चुके होते हैं। क्योंकि दिमाग कभी भी अपने आप कोई चेहरा नहीं बना सकता।
  • हम रात में आसमान में लाखों-करोड़ों तारे देखते हैं लेकिन असल में उस जगह पर कोई तारे नहीं होते हैं। बल्कि लाखों साल पहले उन तारों के द्वारा छोड़े गए प्रकाश हमें दिखाई देते हैं।
  • हमारे पूरे शरीर में रक्त के प्रवाह के लिए रक्त वाहिकाएं स्थित है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक मनुष्य के शरीर में इतनी रक्त वाहिकाएं होती है कि उन संपूर्ण रक्त वाहिका से हम अपने पृथ्वी को 4 बार लपेट सकते हैं।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्राजील एकमात्र ऐसा देश है, जहां पर हर स्कूल में बच्चों की दोपहर को छुट्टी हो ही जाती है। क्योंकि वहां पर परिवार के साथ खाना खाने का रिवाज है। इसीलिए वे अपने इस कल्चर को बनाए रखने के लिए हर स्कूल इस नियम का पालन करता है।

प्रकृति से जुड़े रोचक तथ्य (Amazing Facts in Hindi About Nature)

Facts in Hindi About Nature

  • उल्लू ही एकमात्र ऐसा पक्षी है, जो नीले रंग को देख पाता है।
  • इन्सान ही ऐसा जानवर है, जो अपनी पीठ के बल सोता है।
  • राजहंस अपने सर को नीचे करके ही खाना खा सकते है।
  • सभी कीड़ों की कम से कम 6 टांगे तो होती है।
  • दुनिया में हर सेकंड में 100 से अधिक बार बिजली गिरती है।
  • Kivi पक्षी अंधे होते है।
  • बारिश की बूंदों में जो खूशबू आती है, वो विटामिन बी12 के कारण आती है।
  • केले हमेशा ऊपर की तरफ ही बढ़ते है।
  • धरती के 85% पौधे समुन्द्र में पाए जाते हैं।
  • नर मच्छर सिर्फ आवाज करते है काटते नहीं बल्कि कटती तो मादा मच्छर है।
  • Venus Flytrap जो मांसाहारी पौधा है, इस पर बैठने वाले जीवों को वह खिंच लेता है।
  • चमगादड़ ही एकमात्र ऐसे स्तनधारी है, जो उड़ सकते है।
  • चमगादड़ ऐसा स्तनधारी जीव है, जो उड़ सकता है।
  • धरती पर हर दिन 44,000 से अधिक बादल गिरते है, लेकिन उनमें से 1800 बादल ही वर्षा करते है।
  • जहर फेकने वाले मेढ़क की चमड़ी भी बहुत ही जहरीली होती है।
  • हीरा ही सबसे ठोस और कठोर पदार्थ है, जो प्रकृति के द्वारा बनाया गया है।
  • धरती पर 500 वर्ष पहले एक दिन लगभग 26 घंटे तक का होता था।
  • एक मुर्गे की आजतक की सबसे ऊँची उड़ान 13 सेकंड दर्ज की गई है।
  • ऐमेज़ॉन जंगल दुनिया का सबसे बड़ा जंगल है।
  • शहद हजारों वर्षों तक सुरक्षित रहता है और खाने लायक भी।
  • दुनिया की सबसे बड़ी नदी नील नदी है।

जीवन से जुड़े रोचक तथ्य (Amazing Facts in Hindi About Life)

  • हम अपने पूरे जीवन में इतनी लार पैदा करते है कि दो स्विमिंग पूल भर जाये।
  • हम अपने जीवन के 3 महीने टॉयलेट में निकाल देते है।
  • 100 वर्ष की उम्र पार करने वाले 5 व्यक्तियों में 4 औरतें होती है।
  • जो लोग अपने दोस्तों से अलग रहते है। मतलब कि अकेले रहते है वो चार साल ज्यादा जीते है।
  • एक आदमी अपनी जिन्दगी का एक साल महिलाओं को घूरने में निकाल देता है।
  • एक व्यक्ति की ऑंखें 1 करोड़ रंगों को पहचान लेती है।
  • एक व्यक्ति अपने जीवन में 30 से 35 टन तक खाना खा लेता है।
  • हमारी जिन्दगी में हमारी त्वचा 900 बार बदलती है।
  • 576 मेगा पिक्सेल कैमरे के बराबर एक व्यक्ति की आंख की क्षमता होती है।
  • हमारी बड़ी ऊँगली के नाख़ून बाकी उंगुलियों से तेजी से बढ़ता है।
  • पूरी दुनिया में हर 90 सेकंड में एक महिला की मौत बच्चे को जन्म देने के दौरान हो जाती है।
  • व्यक्ति जीवन में 5 साल का समय वह सपने देखने में बिता देता है।
  • यदि व्यक्ति सिगरेट और सिगरेट पीता है तो उसके हार्ट अटैक का खतरा 200% से 400% तक बढ़ जाता है।
  • एक व्यक्ति अपने जीवन के 6 महीने सेविंग (Shaving) करने में निकाल देता है।
  • हम अपनी जिन्दगी के 25 साल सोने में ही गुजार देते है।
  • जब व्यक्ति खराटे लेता है तब वह सपने नहीं देख सकता।
  • दुनिया में सबसे सुंदर भारत की महिलाएं होती है।
  • व्यक्ति अपने जीवन में 2 से 3 सप्ताह का समय सिर्फ चुम्मा करने में बिता देता है।
  • एक व्यक्ति अपने जीवन के 39 दिन ब्रश करने में निकाल देता है।
  • जो व्यक्ति प्रतिदिन मीट का सेवन करता है, वह अपने जीवनकाल में 7000 से भी अधिक जानवर खा लेता है।
  • हमारी पूरी जिन्दगी में हमारा दिमाग 10 लाख GB Data Store करता है।
  • वैज्ञानिकों के अनुसार बच्चों का जन्म होता है तब से 2-3 साल तक उनको सपने नहीं आते।
  • जब एक बच्चा अपनी माँ के पेट में 4 हप्ते का होता है तब उसका दिमाग काम करना शुरू कर देता है।
  • यदि आप एक सिगरेट पीते है तो आपकी जिन्दगी के 11 दिन कम हो जाते है।
  • महिलाओं के नाख़ून पुरुषों के मुकाबले कम बढ़ते है।
  • प्रत्येक 5 अमेरिकी व्यक्ति में 1 व्यक्ति ये सोचता है कि उसके जीवन के दौरान ही सारी दुनिया समाप्त हो जाएगी।
  • दुनिया में 80% लोग अपना गुजारा प्रतिदिन 10$ से भी कम में करते है।
  • महिलाओं के 4 साल तो मासिक धर्म में गुजर जाते है।
  • एक मानव आंख का वजन मात्र 8 ग्राम ही होता है।

जानवरों से जुड़े रोचक तथ्य (Amazing Facts in Hindi About Animals)

  • एक जिराफ़ अपनी 21 इंच लम्बी जीभ से कान साफ कर सकती है।
  • ऊंट के तीन पलके होती है, जिससे वो रेगिस्तान की उड़ती धुल से बच सके।
  • मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिला पर भी काम करती है।
  • गाय खड़ी रहकर भी सो लेती है।
  • एक गिलहरी की उम्र 9 साल तक होती है।
  • ऊंटनी के दूध का कभी दही नहीं जमता।
  • मच्छरों का O – ग्रुप खून सबसे ज्यादा पसंदीदा होता है।
  • मगरमच्छ अपनी जीभ को बाहर नहीं निकाल सकता।
  • एक छिपकली का दिल 1 मिनिट में 1000 बार धड़कता है।
  • झींगे का दिल उसके मस्तिष्क में पाया जाता है।
  • कुछ शेर दिन में 50 सहवास करते है।
  • हमिंगबर्ड पक्षी पीछे की ओर उड़ सकते हैं।
  • स्टारफिश के पास अपना दिमाग नहीं होता।
  • बंदर केले छील कर खाते हैं।
  • हाथी में 3 मील दूर से पानी को सूंघने की क्षमता होती है।
  • बिल्लियों का पसीना उनके पंजो द्वारा निकलता है।
  • जब गाय को म्यूजिक सुनाया जाता है तो वह ज्यादा दूध देती है।
  • कॉकरोच का यदि सिर काट दिया जाए तो वह कई हप्तों तक जीवित रह सकता है।
  • तितलियां किसी भी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से करती है।
  • हिरण के बाल अंदर से खोखले होते हैं जैसे कि एक ट्यूब।
  • डॉलफिन जब सोती है तो वह एक आंख ही बंद करती है।
  • एक जोंक के 32 दिमाग होते हैं।
  • कंगारू को चलने में पूंछ मदद करती है। इसके बिना वह चल नहीं सकते।
  • दुनिया के आधे सूअर चीन के किसानों द्वारा पाले जाते हैं।
  • एक बिल्ली का पेशाब काली रोशनी के नीचे चमकता है।
  • हाथी कभी उछल नहीं सकता।
  • बिच्छू अपनी साँस को 6 दिन तक रोक कर रख सकते हैं।
  • गिलहरी को कभी उल्टी नहीं होती।
  • चूहे 18 महीनों में 2 लाख से भी अधिक बार वंशज पैदा करते है।
  • सूअर अपने सहवास के जोश को 30 तक चालू रख सकते है।
  • जब ऊंटनी बच्चे को जन्म देती है तब बच्चे को कूबड़ नहीं होता।
  • यदि आप एक बिच्छू पर थोड़ा शराब डाल देते है तो वह पागल हो जाता है और खुद को ही डंक मार देता है।

विश्व के रोचक तथ्य विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

शरीर से जुड़े रोचक तथ्य (Amazing Facts in Hindi About Human Body)

  • एक मनुष्य अपने जीवन में लगभग 60,566 लीटर पानी पी लेता है।
  • एक मनुष्य को सोने में कम से कम 7 मिनिट लग जाते है।
  • जब हम बोलते है तो हमारी 72 अलग-अलग मांसपेशियां उपयोग होती है।
  • जो व्यक्ति रात में काम करते है, उनका साधारण वजन से वजन ज्यादा होता है।
  • 75% लोग अपने सर पर पानी डालकर स्नान करना शुरू करते है।
  • एक मनुष्य के दांत चट्टानों जितने मजबूत होते हैं।
  • हमारा दिमाग रात में इतना सक्रिय रहता है, जितना दिन में भी नहीं रहता।
  • यदि आप जोर से छिकते है तो आपकी पसली टूट सकती है।
  • 3 से 7 साल तक व्यक्ति के बालों का औसतन जीवनकाल होता है।
  • यदि आप एक घंटा हेडफ़ोन लगाते है तो 700 गुना जीवाणुओं की तादाद बढ़ जाती है।
  • उंगुलियों के नाखूनों की तुलना में पैरों के नाख़ून कम बढ़ते है।
  • जब जन्म होता है तो शरीर में 300 हड्डियाँ होती जो 18 वर्ष के होने पर 206 रह जाती है।
  • हमारी सबसे ज्यादा ताकतवर मांसपेशी जीभ है।
  • चेहरे पर अधिक बाल बढ़ते है जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में धीरे धीरे बढ़ते है।
  • यदि हमारा आईक्यु तेज होगा तो सपने अधिक आयेंगे।

मजेदार रोचक तथ्य (Fun Facts in Hindi)

  • सिगरेट का हिंदी अर्थ धूम्रपान दंडिका है।
  • चीन एक ऐसा देश हैं, जहाँ पर कुत्तों के लिए पब्लिक टॉयलेट की व्यवस्था की गई है।
  • अमेरिका में सितम्बर के महीने में सबसे ज्यादा बच्चे जन्म लेते है।
  • वर्जीनिया देश में महिलाओं को गुदगुदी करना गैरकानूनी माना गया है।
  • व्यक्ति अपनी खुद की कोहनी नहीं चाट सकता।
  • न्यूयॉर्क राज्य में यदि आप डोरी पर क्लिप लगाकर कपड़े सुखाते है तो इसके लिए पहले लाइसेंस लेना पड़ेगा।
  • टॉयलेट धोने में कोका कोला का प्रयोग किया जा सकता है।
  • 2004 में G-mail April Fool’s Day के दिन लोंच हुआ था।
  • यदि आप पुदीना खाते समय नाक को बंद देंगे तो आपको उसका स्वाद नहीं आएगा।
  • पाकिस्तान ने 2011 में एक बंदर को भारत की तरफ जाने के जुर्म में गिरफ्तार किया था।
  • बुलगारिया और ग्रीक में एक कुत्ता बॉर्डर पार चला गया था इसके लिए युद्ध हुआ था।
  • बिमारियों से बचने के लिए सलाह देने वाले डॉक्टर को लोगों द्वारा पागलखाने में भेज दिया गया था।
  • इजराइल में यदि आप रविवार को नाक झाड़ते है तो आपके उपर मामला दर्ज किया जा सकता है।
  • टूथपेस्ट को किसी कपड़े पर लगाकर और सुखाकर धो लेने से सभी दाग हट जाते है।
  • ताइवान के एक होटल में टॉयलेट सीट जैसे बर्तनों में खाना दिया जाता है।
  • Adidas और Puma के मालिक आपस में भाई है।
  • जापान में एक रेस्टोरेंट ऐसा भी हैं, जहाँ पर वेटर के रूप में बंदर है।

पढ़ाई से जुड़े रोचक तथ्य (Education Facts in Hindi)

  • ज्यादा किताबें पढ़ने से व्यक्ति दयालु बनता है।
  • यदि हम किसी चीज को दूसरों को समझाते है तो वो हमें अच्छे से याद हो जाती है।
  • 832 शब्द का सबसे लम्बा वाक्य है।
  • 189819 अक्षर का सबसे बड़ा शब्द है।
  • जब कोई विद्यार्थी पढ़ते समय लाइन्स को हाईलाइट करता है तो वह उसी लाइन्स को याद करने पर जोर देता है, जो कि सही नहीं है।
  • यदि आप अधिक किताबें पढ़ते है तो आपकी इसकी आदत लग सकती है।
  • दिन में सपने देखने से दिमाग का विकास होता है।
  • यदि आप सोने से पहले 5 मिनिट किताब पढ़ लेते हैं तो आपका जीवन काफी आसान हो जाता है।
  • फोटो, विडियो, अक्षर हमारे स्मृति शक्ति बढ़ाते है।
  • पढ़ते समय हमारा दिमाग फोटो देखने में अधिक रूचि रखता है ना की अक्षरों को पढ़ने में।
  • भारत का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), जो दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के रूप में पहचाना जाता है।
  • भारत देश में 125 से भी अधिक भाषाएं बोली जाती है, जिसके कारण भारत को भाषाओं के देश के नाम से भी जाना जाता है।
  • नेपाल एक ऐसा देश है, जिसके सभी सरकारी विद्यालयों में संस्कृत विषय अनिवार्य है।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका में विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए डिग्री की जरूरत नहीं होती है मतलब बिना डिग्री के भी प्रवेश ले सकते हैं। लेकिन आपको उसी क्षेत्र में काम करने की परमीशन रहती है, जिसमें आपको अनुभव होता है।

धरती से जुड़े रोचक तथ्य (Amazing Facts About Earth in Hindi)

  • धरती पर हमेशा 45,00 बदल गरजते है।
  • धरती पर मौजूद हर प्राणी में कार्बन जरूर है।
  • यदि मनुष्य को बिना किसी सुरक्षा के स्पेस में छोड़ दिया जाए तो वह दो मिनिट तक ही जीवित रह पाता है।
  • सौर मंडल में पृथ्वी ही एक ऐसी जगह है जहां पर पानी तीनों रूप में है (ठोस, द्रव और गैस)।
  • 106 बिलियन लोग पृथ्वी पर है।
  • धरती पर गुरुत्वाकर्षण होने के कारण 15,000 मीटर से ऊँचा होना सम्भव नहीं है।
  • 200,000 लोग पृथ्वी पर हमेशा जन्म लेते है।
  • धरती पर हर साल 77 लाख लोगों का बोझ बढ़ जाता है।
  • मनुष्य के द्वारा बनाई गई 22 हजार वस्तुएं अर्थ प्लेनेट के चक्कर लगा रही है।

धरती से जुड़ी रोचक जानकारी (Interesting Facts About Earth)

  • धरती का एक तिहाई धरातल रेगिस्तान से घिरा हुआ है।
  • धरती के अंदर का तापमान सूर्य के तापमान के बराबर है।
  • पिछले चालीस साल में 40% जंगली जानवर खत्म हो चुके है।
  • सौर मंडल में धरती ही एक ऐसा ग्रह है जहाँ पर सूर्यग्रहण होता है।
  • सूर्य के अन्दर लगभग 13 धरती समा सकती है।
  • धरती का 40% हिस्सा केवल 6 देशों ने ही घेर रखा है।
  • यदि चाँद नहीं होता तो धरती पर दिन 6 घंटे ज्यादा होता।
  • धरती पर कहीं न कहीं पर 10 से 20 ज्वालामुखी हमेशा फटते है।
  • धरती ही एक ऐसी ज्ञात जगह है जहाँ पर आग है।
  • पिछले चालीस साल में धरती की एक तिहाई जमीन बंजर हो चुकी है।

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी अमेजिंग फैक्ट्स इन हिंदी (Interesting Facts in Hindi) पसंद आई होगी। इन्हें आगे शेयर जरूर करें। आपको यह कैसे लगे, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

20 भारत के रहस्यमय मंदिर, जहां की अविश्वसनीय घटनाएं हैरान कर देंगी

241543903 रहस्यमयी नम्बर के पीछे की कहानी क्या है?

शुक्र ग्रह क्या है तथा इससे जुड़े रोचक तथ्य

दुनिया कैसे बनी? पृथ्वी का इतिहास व जीवन कि उत्पति

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Comments (3).

Really amazing

ऐसी छोटी छोटी बाते होती है हमारे आस पास की जो हमें कभी पता नहीं रहती। ऐसी शानदार जानकारी के लिए शुक्रिया

Leave a Comment जवाब रद्द करें

Munshi Premchand Biography In Hindi – मुंशी प्रेमचंद की जीवनी

मुंशी प्रेमचंद का संछिप्त जीवन परिचय हिंदी में – (Munshi Premchand Biography in Hindi)

Munshi Premchand Biography in Hindi

नाम – धनपत राय श्रीवास्तव उर्फ़ नवाब राय उर्फ़ मुंशी प्रेमचंद पिता का नाम – अजीब राय माता का नाम – आनंदी देवी पत्नी – शिवरानी देवी व्यवसाय – अध्यापक, लेखक, पत्रकार जन्म स्थान – लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, भारत जन्म तारीख – 31 जुलाई 1880 अवधि/काल – आधुनिक काल उल्लेखनीय कार्य – गोदान, कर्मभूमि, रंगभूमि, सेवासदन, निर्मला और मानसरोवर मृत्यु – 8 अक्टूबर, 1936 वाराणसी, उत्तर प्रदेश, भारत

Munshi Premchand Biography in Hindi – मुंशी प्रेमचंद की जीवनी

Munshi Premchand Biography in Hindi – मुंशी प्रेमचंद हिन्दी और उर्दू में महान लेखक थे, जिनका जन्म 31 जुलाई 1880 को लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। इनको नवाब राय और मुंशी प्रेमचंद के नाम से भी जाना जाता था। इनके पिता का नाम अजीब राय और माता का नाम आनंदी देवी था, पत्नी शिवरानी देवी थी। उपन्यास के क्षेत्र में उनके योग्यदान को देखते हुए बंगाल के विख्यात उपन्यासकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय ने उन्हें उपन्यास सम्राट कहा था। प्रेमचंद ने हिन्दी कहानी और उपन्यास की एक ऐसी परंपरा को विकसित किया था, जिससे पूरी सदी के साहित्य को मार्गदर्शन मिला।

प्रेमचंद ने साहित्य की यथार्थवादी परंपरा की नींव रखी थी। उनका लेखन हिन्दी साहित्य की एक ऐसी विरासत है जिसके बिना हिन्दी के विकास का अध्ययन अधूरा होगा। प्रेमचंद को संवेदनशील लेखक, सचेत नागरिक, कुशल वक्ता तथा सुधी (विद्वान) संपादक के रूप में जाना जाता है। 20वी सदी के पूर्वार्द्ध में, जब हिन्दी में की तकनीकी सुविधाओं का अभाव था, उस समय इनके योग्यदान को अतुलनीय माना गया था।

मुंशी प्रेमचंद की रचना-दृष्टि बहुत सारे साहित्य रूपों में प्रवृत्त हुई। इन्होने उपन्यास, कहानी, नाटक, समीक्षा, लेख, सम्पादकीय, संस्मरण आदि अनेक विधाओं में साहित्य की सृष्टि की। इनको “‘उपन्यास सम्राट” की उपाधि मिली है। प्रेमचंद कुल १५ उपन्यास, 300 से कुछ अधिक कहानियाँ, 3 नाटक, 10 अनुवाद,7 बाल-पुस्तकें तथा हजारों पृष्ठों के लेख सम्पादकीय, भाषण, भूमिका, पत्र आदि की रचना की लेकिन नाम और यश उनको उपन्यास और कहानियों से प्राप्त हुई।

इनके बारे में भी पढ़ें –

प्रेमचंद्र की जीवनी अंग्रेजी में

स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय

गूगल के CEO सुन्दर पिचाई का जीवन परिचय

शुरुआती जीवन परिचय –

1880 में जन्मे मुंशी प्रेमचंद वाराणसी शहर में रहते थे, उनके पिता वहीं लमही गाव में ही डाकघर के मुंशी थे, मुंशी प्रेमचन्द को नवाब राय नाम से ज्यादा जाना जाता है। इनका जीवन बहुत ही दुखदायी और कास्टपूर्ण रहा है, प्रेमचंद जी जब साथ साल के थे तभी उनकी माता का देहांत हो गया , उसके बाद उनके पिता की नौकरी यानि ट्रांसफर गोरखपुर हो गया, जहाँ इनके पिता ने दूसरी शादी कर ली, इनको अपनी सौतेली माँ से उतना अच्छा प्यार और दुलार नहीं मिला, 14 वर्ष की उम्र में इनके पिता का भी देहांत हो गया इस तरह से इनके बचपन में मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था।

इन सब के बाद प्रेमचंद बहुत टूट चुके थे घर का सारा भार अब उनके कन्धों पर आ गया था, इतनी समस्या हो गयी थी की उनके पास पहनने के लिए कपडे तक नहीं हुआ करते थे ऐसी हालात में उन्होंने एक दिन अपनी सभी किताबों को बेचने के लिए एक पुस्तक की दुकान पर पहुंचे वहां उन्हें एक स्कूल के हेड मास्टर मिले, हेड मास्टर ने देखा प्रेमचंद अपनी पुस्तकों को बेच रहे है तो उन्होंने प्रेमचंद को अपने वहां स्कूल में नौकरी दे दी। अपनी गरीबी से लड़ते हुए प्रेमचन्द ने अपनी पढ़ाई मैट्रिक तक पहुंचाई। वे अपने गाँव से दूर बनारस पढ़ने के लिए नंगे पाँव जाया करते थे। आगे चलकर वकील बनना चाहते थे। मगर गरीबी ने तोड़ दिया।

1921 में गांधी के आह्वान पर उन्होने अपनी नौकरी छोड़ दी। इसके बाद उन्होने ने मर्यादा नामक पत्रिका में सम्पादन का कार्य किया। उसके बाद उन्होंने 6 साल तक माधुरी नामक पत्रिका में संपादन का काम किया। वर्ष 1930 से 1932 के बीच उन्होने अपना खुद का मासिक पत्रिका हंस एवं साप्ताहिक पत्रिका जागरण निकलना शुरू किया। उन्होने ने मुंबई मे फिल्म के लिए कथा भी लिखी थी।

उनके कहानी पर एक फिल्म बनी थी जिसका नाम मजदुर था, यह 1934 में प्रदर्शित हुई। लेकिन फ़िल्मी दुनिया उसको पसंद नहीं आयी और वो वापस बनारस आ गए। मुंशी प्रेमचंद 1915 से कहानियां लिखना शुरू कर दिए थे। वर्ष 1925 में सरस्वती पत्रिका में सौत नाम से प्रकाशित हुई। वर्ष 1918 ई से उन्होने उपन्यास लिखना शुरू किया। उनके पहले उपन्यास का नाम सेवासदन है। प्रेमचंद ने लगभग 12 उपन्यास 300+ के करीब कहानियाँ कई लेख एवं नाटक लिखे है।

मुंशी प्रेमचंद से जुड़े कुछ रोचक तक्थ –

  • उन्होंने अपने जीवनकाल में तक़रीबन 300 लघु कथाये और 14 उपन्यास, बहुत से निबंध और पत्र भी लिखे है।
  • बहु-भाषिक साहित्यों का हिंदी अनुवाद भी किया है।
  • उनकी प्रसिद्ध रचनाओ का उनकी मृत्यु के बाद इंग्लिश अनुवाद भी किया गया
  • प्रेमचंद एक उच्चकोटि के इंसान थे।
  • 1900 में मुंशी प्रेमचंद को बहरीच के सरकारी Dist School में Assistant Teacher का जॉब भी मिल गयी थी जहाँ वो महीने के 20 रूपये सैलरी पाते थे।
  • कुछ ही महीनों के बाद उनका स्थानान्तरण प्रतापगढ़ की जिला स्कूल में हुआ, जहा वे एडमिनिस्ट्रेटर के बंगले में रहते थे और उनके बेटे को पढ़ाते थे।
  • प्रेमचंद ने अपना पहला लेख “नवाब राय” के नाम से ही लिखा था।
  • प्रेमचंद के सारे लेख और उपन्यास 8 अक्टूबर 1903 से फेब्रुअरी 1905 तक बनारस पर आधारित उर्दू साप्ताहिक आवाज़-ए-खल्कफ्रोम में प्रकाशित किये जाते थे।
  • उनके जीवन का ज्यादातर समय बनारस और लखनऊ में गुजरा।
  • आगे चलकर वो आधुनिक कथा साहित्य के जन्मदाता कहलाए, उन्हें कथा सम्राट की उपाधि प्रदान की गई।
  • अपनी कहानियों में प्रेमचंद ने मनुष्य के जीवन का सच्चा चित्र खींचा है।
  • 8 अक्टूबर 1936 को जलोदर रोग से उनका देहावसान हो गया।
  • उनके नाम से डाक टिकट भी जारी हुआ था।

मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध पुस्तकें –

• गोदान 1936 • कर्मभूमि 1932 • निर्मला 1925 • कायाकल्प 1927 • रंगभूमि 1925 • सेवासदन 1918 • गबन 1928 • नमक का दरोगा • पूस की रात • पंच परमेश्वर • माता का हृदय • नरक का मार्ग • वफ़ा का खंजर • पुत्र प्रेम • घमंड का पुतला • बंद दरवाजा • कायापलट • कर्मो का फल • कफन • बड़े घर की बेटी • राष्ट्र का सेवक • ईदगाह • मंदिर और मस्जिद • प्रेम सूत्र • माँ • वरदान • काशी में आगमन • बेटो वाली विधवा

मुंशी प्रेमचंद Munshi Premchand Biography in Hindi से जुडी जानकारी आप को कैसे लगी ?

Leave a Reply Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

  • सामान्य ज्ञान

Site Logo of Jivansutra

  • 65 Amazing Facts in Hindi: देश और दुनिया से जुड़े अविश्वसनीय तथ्य

Amazing & Incredible Facts in Hindi

Amazing Facts in Hindi

65 Amazing Facts in Hindi में आज हम आपको देश और दुनिया से जुडी कुछ अद्भुत बातों के बारे में बतायेंगे, क्योंकि दुनिया बहुत बड़ी है और जिंदगी बहुत छोटी। एक छोटे से जीवन में इंसान अपने बलबूते सब कुछ नहीं जान सकता है, इसीलिये उसे अपने ज्ञान की वृद्धि के लिये दूसरे की जानकारियों और अनुभव का सहारा लेना पड़ता है। इस संसार में ऐसी कितनी ही चीज़ें हैं जो हमने शायद ही कभी देखीं होंगी या हमने कभी उनका नाम सुना होगा।

लेकिन उन सभी का अस्तित्व सत्य हैं, चाहे हम उन्हें स्वीकार करें या न करें। फिर चाहे वह पेड़-पौधे हों या पशु-पक्षी, मनुष्य द्वारा निर्मित रचनाएँ हों या कुदरती अजूबे, हम सभी उन अद्भुत और आश्चर्यजनक चीजों (Amazing Things) की ओर न केवल खिचें चले जाते हैं, बल्कि उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की अभिलाषा भी हमारे ह्रदय में निरंतर उमड़ती रहती है।

ऐसे कई आश्चर्यजनक तथ्य (Amazing Facts) हमने अनेकों स्रोतों से जुटाएँ हैं, जिन्हें हम आपकी जिज्ञासा को संतुष्ट करने के उद्देश्य से क्रमवार देंगे। यदि आपके पास ऐसे ही कुछ अन्य तथ्य हों, तो कृपया हमें उनसे अवगत कराने का कष्ट करें जिससे हमारे साथ-साथ दूसरे व्यक्तियों को भी उस जानकारी का लाभ मिल सके।

इन 50 अद्भुत और हैरतंगेज बातों के बारे में आपने कभी नहीं पढ़ा होगा – 50 Interesting Facts in Hindi

Amazing Facts about History in Hindi

1. स्विट्ज़रलैंड के सेंट प्रिक्स नगर के पादरी ‘एलेक्सिस मर्मेट’ ने अपनी अतींद्रिय क्षमताओं के बल पर 6000 मील दूर से भी पानी के स्रोत का पता लगा लिया था। मर्मेट ने कोलंबिया के पोपायन शहर में स्थित सेन कैमिलो के मठ में जल धरती के अन्दर किस स्थान पर और कितनी गहराई पर होगा, इसका पता उस स्थान के नक्शों पर पेंडुलम लटकाकर लगा लिया था। उन्होंने नक्शों पर यह टिप्पणी लिखकर निशान लगा दिया कि वहाँ 27 मीटर नीचे जल मिलेगा और यह भविष्यवाणी भी की कि पानी के बहाव की गति 500 लीटर प्रति मिनट होगी। खुदाई के दौरान परीक्षा करने पर उनकी दोनों बातें सच निकलीं।

2. कम्पनियाँ धोखा देने के लिये और पैसा कमाने के लिये कितना नीचे गिर सकती हैं, यह आपको इन पंक्तियों में पता चल जायेगा। कई वर्ष पहले एक आदमी ने अमेरिका में शीतल पेय बनाने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी पेप्सीको पर यह कहते हुए मुकदमा दायर किया कि उसे माउंटेन ड्यू में एक मरा हुआ चूहा मिला था। लेकिन पेप्सी के वकीलों ने बताया कि माउंटेन ड्यू 30 दिनों के अन्दर-अन्दर किसी चूहे को आसानी से घोल सकती हैं और जिस कैन में चूहा मिलने का दावा किया जा रहा है, वह शीतल पेय के निर्माण के 74 दिन बाद ख़रीदा गया था।

3. मूर्खता की सनक कब किस पर सवार हो जाय इसके बारे में निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। सन 1986 में एक अमेरिकी पायलट ने अपने साथी पायलट से शर्त लगायी कि वह आँखे बंद करके भी हवाई जहाज नीचे उतार सकता है। उसने कॉकपिट की सभी खिडकियों पर लगे परदे ढक दिए और गलत अंदाजा लगाने के कारण एयरप्लेन जमीन पर लैंडिंग स्ट्रिप से टकरा गया। जिसकी वजह से जहाज पर सवार 87 लोगों में से 70 की मौत हो गयी।

क्या आपको अंदाजा है कितना विशाल है हमारा सौर मंडल – Solar System Planets in Hindi

इतिहास के कुछ आश्चर्यजनक (अमेजिंग) तथ्य

4. इटली के शिल्पकार एंटोनियो मोंटेनटो के पास मशहूर कवि दांते द्वारा लिखित डीवाइन कॉमेडी का पहला संस्करण था, जो लिगुरियन सागर में एक जहाज दुर्घटना में खो गया था। इस पुस्तक के पहले मालिक थे माइकल एंजेलो, जिन्होंने इसके पृष्ठों के हाशियों पर अनेक मौलिक चित्र बनाये थे। दो महान लोगों से जुडी हुई यह किताब दुनिया की सबसे अनमोल किताब मानी जाती है और इसकी कीमत 10 लाख डॉलर से भी ज्यादा है।

5. दुनिया में अक्लमंदों की ही तरह मूर्खों की भी कमी नहीं है। सन 2011 में अमेरिका के एक शहर पोर्टलैंड में एक 21 वर्षीय बहरे आदमी ने शहर को पेयजल की सप्लाई करने वाली पानी की टंकी में मजाक-मजाक में पेशाब कर दिया था। उसकी इस बेवकूफी ने शोधित किये गये 80 लाख गैलन पीने के पानी को बर्बाद कर दिया था और फिर उसे व्यर्थ ही बहाना पड़ा। [ स्रोत ]

6. क्या आपने इतिहास की बराबरी की उस विचित्र घुड़दौड़ के बारे में सुना है, जो कई मायनों में अद्भुत थी। इंग्लैंड के लीविस नगर में सन 1880 में ऐस्टले स्टेक्स नाम की एक घुड़दौड़ हुई थी। जिसमे एक साथ तीन घोड़ों, वान्डरिंग नून, माजुरका और स्कोबल ने पहला स्थान हासिल किया था और दूसरे स्थान पर भी दो घोड़े कंबरलैंड और थेरा एक साथ पहुँचे थे।

7. बिल हास्ट जिसे स्नेकमैन के नाम से जाना जाता था, को जहरीले साँपों ने 170 से ज्यादा बार काटा था। 60 सालों तक लगातार अपने अन्दर साँप के जहर को इंजेक्ट करके उन्होंने एंटीबॉडी से भरपूर अपने खून से सैकड़ों लोगों की जानें बचायीं। वह 100 साल तक जिये।

8. दुनिया का सबसे ज्यादा लम्बे समय तक जलने वाला इलेक्ट्रिक बल्ब सन 1901 में लगाया गया था और यह लगातार 110 वर्षों तक जलता रहा था। इस बल्ब में एक कार्बन फिलामेंट था, जो सामान्य बल्ब के तंतु की तुलना में लगभग 8 गुणा ज्यादा मोटा था।

भारत से जुडी सामान्य ज्ञान की यह अद्भुत बातें हर किसी को जाननी चाहियें – India General Knowledge Facts in Hindi

Amazing Facts about People in Hindi

9. क्या आप सोच सकते हैं कि आज से कुछ साल पहले तक किसी देश की सुरक्षा के लिये सिर्फ एक ही सैनिक तैनात था और वह भी कोई सजीव प्राणी नहीं। आप भले ही यकीन न करें, लेकिन आज से दशकों पहले लिन्चेस्टीन की सेना में सिर्फ एक ही सैनिक था और वह भी मोम का बना हुआ। लिन्चेस्टीन की सेना को सन 1867 में घटाकर केवल एक सैनिक तक सीमित कर दिया गया था और वह सैनिक था ‘एन्ड्रीस कैबर’ जिसने मृत्युपर्यंत 95 साल की उम्र तक अपने देश की सेवा की। आज भी उसकी मोम की मूर्ति ‘वेड्युज महल’ की रक्षा करती है।

10. जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के साहित्य विभाग के प्रोफेसर जोजफ ओ कैलाघन ने अपने पूरे कार्यकाल में कभी उस डेस्क पर काम नहीं किया जिस पर शेक्सपियर द्वारा लिखी हुई कम से कम एक किताब न हो। उनकी मृत्यु भी कम आश्चर्यजनक नहीं थी। सन 1868 में सागर में आये एक तूफ़ान के दौरान वह उस समय गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जब वह एक ऐसी मेज द्वारा कुचले गये जिस पर एक भी किताब नहीं थी।

11. डा. एडवर्ड हौलीयोक (1728-1828) हार्वर्ड विश्वविद्यालय से मेडिकल की डिग्री हासिल करने वाला पहला छात्र था। इन्होने अमेरिका के सालेम शहर में रहकर 80 साल तक प्रैक्टिस की, और इस दौरान 250,000 रोगियों को देखा। इसके अलावा वह 7 मील प्रतिदिन पैदल चला, 90 साल की उम्र में सर्जरी करने का रिकॉर्ड बनाया और फिर सलेम सेविंग बैंक का प्रथम अध्यक्ष भी बना।

12. विलियम वालेस ने 61 साल की आयु में सात लकड़ी के बने लट्ठो से बनी नाव द्वारा, दक्षिण अमेरिकी देश पेरू से प्रशांत महासागर में स्थित सामोआ तक की 6700 मील लम्बी यात्रा सिर्फ 112 दिन में पूरी कर ली थी। इस यात्रा में उसके साथ सिर्फ दो सहयात्री थे – एक बिल्ली और एक तोता, हालाँकि तोते के लिये यह यात्रा उसका अंत साबित हुई, क्योंकि उसे बिल्ली मारकर खा गयी थी।

13. सन 2012 में एक किशोर AOL के हेड क्वार्टर में 2 महीने तक चुपचाप गुप्त रूप से रहा था। वह वहीँ मुफ्त भोजन खाता, जिम का इस्तेमाल करता, वहीँ नहाता-धोता और कांफ्रेंस रूम में सोता। इसके साथ-साथ वह अपने स्टार्ट-अप की भी तैयारी कर रहा था। हर किसी ने यही सोचा कि वह यहीं काम कर रहा था।

धरती के इतिहास से जुडे यह आश्चर्यजनक तथ्य नहीं जानते होंगे आप – History of The Earth in Hindi

लोगों से जुडी कुछ दिलचस्प (अमेजिंग) बातें

14. विलियम बैकफोर्ड नाम का एक सनकी और अमीर अंग्रेज अपनी यात्राओं के दौरान सैकड़ों सरायों में रुका था। लेकिन वहाँ ठहरने से पहले वह सराय की दीवारों को अपने सेवकों द्वारा वाल पेपर से सजवा लिया करता था, फिर चाहे उसे सराय में सिर्फ एक रात ही क्यों न रुकना पड़े।

15. सबसे ज्यादा उम्र में सर्जरी करने का रिकॉर्ड स्कॉटलैंड के लैंगहाल्म शहर निवासी डा. जेम्स मुअट्ट के नाम है, जो 120 साल तक की उम्र तक सर्जन का काम कर रहा था। जेम्स ने अपने जीवन के 95 वर्ष एक सर्जन के रूप में गुजारे थे।

16. इतिहास में एक स्त्री ऐसी भी हुई है जिसकी आँखों की द्रश्य क्षमता औसत इन्सान की तुलना में 20 गुणा ज्यादा बेहतर थी। वेरोनिका सीडर नाम की यह स्त्री 1 मील दूर से भी लोगों को पहचान सकती थी।

17. टेरी फॉक्स एक 21 वर्षीय कैंसर रोगी थी, जिसका सिर्फ एक ही पैर था, मरने से पहले उसने कनाडा में 3,339 मील लम्बी यात्रा 143 दिन में पूरी कर ली थी।

18. बुद्धिमान पुरुष और स्त्रियाँ आम तौर पर लोगों द्वारा उकसाए जाने पर जल्दी ही क्रोधित हो जाते हैं, लेकिन निरर्थक तर्कों से बचने के प्रयास में वह चुप रहना ज्यादा पसंद करते हैं।

19. 100 वर्षीय लिल और 102 वर्षीय जेन तब पडोसी थे, जब वह सन 1945 में पहली बार मिले थे। आज वह दोनों दुनिया के सबसे लम्बे समय तक जीवित रहने वाले दोस्त हैं जिनकी मित्रता 71 साल पुरानी है।

20. पेरू का अलेजेंड्रो सिंचिजा दुनिया का सबसे उम्रदराज पिता बनने वाला इन्सान था, जो सन 1941 में 91 साल की उम्र में बाप बना था। इसमें एक खास बात यह है कि वह पहले ही परदादा और लकड़दादा भी बन चुका था।

विज्ञान से जुड़े कुछ शानदार और अमेजिंग फैक्ट्स – 68 Amazing Facts about Science in Hindi

Amazing Facts about Famous People in Hindi

21. सन 1793 में क्लाउड चैव्यु लैगार्ड नाम के एक वकील ने अपनी जान की परवाह न करते हुए, क्रांतिकारियों की अदालत में फ्रांस की रानी ‘मेरी एंटोयनेट’ का पक्ष लिया था। मुकदमा जीतने के पश्चात अदालत ने यह सोचकर उससे रानी से मिली फीस वापिस माँग ली कि वह कोई बहुमूल्य उपहार या विपुल धनराशि होगी। लैगार्ड ने वह फीस तुरंत लौटा दी जो कोई बेशकीमती खजाना या बड़ी धनराशि नहीं, बल्कि रानी के बालों की सिर्फ एक लट थी।

22. नीदरलैंड में फ्रांस के राजदूत रहे ‘फ्रेंकोइस जोसफ नोयल’ (1755-1841) को बटावियन प्रजातंत्र का संविधान लिखने के एवज में 804,000 डॉलर का वेतन दिया गया था। लेकिन धूर्त और चालाक सभासदों ने यह रकम बड़ी चतुराई से ऐसे हथिया ली थी – “फ्रेंच भाषा में नोयल का अर्थ क्रिसमस होता है। इसलिये इतनी बड़ी धनराशि को राज्य के बही-खातों में ‘क्रिसमस का उपहार’ के बनावटी मद में लिखकर खुद गबन कर ली गयी थी।

23. हिटलर को ज्यादातर लोग नापसंद करते हैं और इनमे उसके परिवार वाले भी पीछे नहीं रहे हैं। सन 1939 में हिटलर के भतीजे ने एक लेख लिखा था “मै अपने चाचा से क्यों नफरत करता हूँ?” हिटलर के कारण उसने जर्मनी छोड़ दिया। वह अमेरिका आया, वहाँ की नेवी में भर्ती हुआ और बाद में अमेरिका के ही लॉन्ग आइलैंड में बस गया।

24. उरुग्वे के आर्किटेक्ट राफेल विनोली ने उरुग्वे के दक्षिण तट पर रिंग के आकार का एक पुल बनाया था, जिसे लगुना गारज़ोन ब्रिज के नाम से जाना गया। जिसके निर्माण का उद्देश्य लोगों को इस बात के लिये प्रोत्साहित करना था कि वह थोडा धीरे चलें और वहाँ के दृश्यों का अवलोकन करें।

25. हेनरी जोसफ ड्रूरी इंग्लैंड के हैरो स्कूल का अध्यापक था जिसने वर्जिल हौरेस और लुकान द्वारा लिखित सभी लैटिन रचनाओं के 2,500 पेज याद कर लिये थे। एक बार उसने हैरो से इटन के 16 मील सफ़र के दौरान अपने साथ चल रहे लोगों को लुकान के ग्रन्थ फार्सेलिया के 8,000 श्लोक सुनाये थे।

26. फारस (आधुनिक ईरान) के शासक फतह अली शाह (1762-1834) ने 1797 में अपने राज्याभिषेक के समय हीरे-मोती और लालों से जड़ी जो बहुमूल्य पोशाक पहनी थी। उसका वजन लगभग 80 किलो था, उसके अपने शरीर से भी ज्यादा।

क्या आप कुदरत की अद्भुत कारीगरी से जुड़े इन रहस्यों के बारे में जानते हैं – Amazing Facts about Nature in Hindi

प्रसिद्ध लोगों से जुड़े अविश्वसनीय (अमेजिंग) तथ्य

27. सन 1958 में लैरी किंग की कार अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी की कार से टकरा गयी थी। कैनेडी ने कहा कि अगर लैरी राष्ट्रपति पद के चुनाव में उन्हें ही वोट देने का वादा करें, तो वह यह सारी घटना भूल जायेंगे।

28. सन 1979 में जापान ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर की एक आर्थिक अधिवेशन के दौरान सुरक्षा करने के लिये 20 कराटे में माहिर स्त्रियों को तैनात करने की पेशकश की थी, लेकिन थैचर ने मना कर दिया।

29. अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन ने अपनी सेना को बियर का एक पैक, उनके दैनिक राशन के हिस्से के रूप में देना मंजूर किया था।

30. जब भूतपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने वाले थे, तो उनके पूर्ववर्ती रहे बिल क्लिंटन के कुछ स्टाफ ने व्हाइट हाउस के कुछ ऑफिसों में रखे गये 60 कीबोर्ड से W की को निकाल लिया था।

31. ब्रूसली अपने अँगूठे और तर्जनी अँगुली के सहारे ही एक हाथ से पुश-अप लगा सकता था। इसके अलावा वह चावल के एक दाने को, हवा में ही चॉपस्टिक से पकड़ सकता था।

32. प्रसिद्ध कॉमिक चरित्र स्पाइडर-मैन का पता है – 20 इनग्राम स्ट्रीट, फारेस्ट हिल्स, क्वीन्स। आपको जानकर अचम्भा होगा कि यह पता असल जिंदगी में भी विद्यमान है और जो परिवार यहाँ रहता है, वह भी पार्कर ही है।

33. बच्चों में बेहद लोकप्रिय डोनाल्ड डक की कॉमिक्स को फिनलैंड में सिर्फ इसलिये बंद कर दिया गया था, क्योंकि वह पेंट नहीं पहनता।

मिनटों में मौत की नींद सुला सकते हैं, दुनिया के दस सबसे तेज और खतरनाक जहर – Name of 10 Deadliest Poisons in Hindi

Amazing Facts about Economy in Hindi

34. अगर इतिहास पर एक सरसरी नजर डालें, तो यही पायेंगे कि ज्यादातर शासकों और दरबारियों ने जनता को सिर्फ लूट-पीटकर ही छोड़ा था। उनमे जनता की भलाई और उनके प्रति रहमदिली दिखाने वाले लोग बहुत कम ही रहे हैं। ऐसा ही एक दरियादिल इन्सान था – बगदाद के खलीफा हारून अल रशीद का मुख्य वजीर याह्या अल बरमकी। जो 12 साल तक हर रोज अपने घोड़े पर सवार होकर शहर से गुजरता रहा और प्रतिदिन 100 अजनबी लोगों को बिना उनकी जरुरत पूछे चाँदी के 100 सिक्कों से भरी थैलियाँ उछाल दिया करता था। इस तरह सन 786 से 798 की अवधि के दौरान उसने लगभग 24,000,000 करोड़ डॉलर जो आज के समय में लगभग 25,000,000,000 के आस-पास बैठती है, खैरात में दे दी थी। काश धरती के सारे धनकुबेर इस घटना से कुछ सबक ले लेते, तो दुनिया से आधी गरीबी मिट जाती।

35. क्या आपने कभी धन को सुरक्षित रखने के इतिहास के सबसे विचित्र तरीके के बारे में सुना है? गाजना का बादशाह मसूद I अपने राज्य के सारे खजाने को जो उस समय लगभग 15 करोड़ डॉलर था, को स्वयं के द्वारा प्रशिक्षित 3000 ऊँटों की पीठ पर लादकर सुरक्षित रखता था। हर ऊँट उस विशेष प्रकार के संकेत को जो सिर्फ बादशाह को ही मालूम था, को ही मानता था। किसी साहूकार का कर्ज चुकाने के लिये या किसी व्यक्ति को धन देने के लिये बादशाह उस इन्सान को उस गुप्त शब्द को बताकर धन से लदा एक ऊँट दे देता था और उस शब्द को बोलने पर ही वह ऊँट उस आदमी को अपनी कमर पर लदे धन को उतारने देता था, अन्यथा नहीं।

36. दुनिया के कई विकासशील देश आज भी गरीबी से परेशान हैं और आज से कुछ वर्ष पूर्व तो उनकी हालत और भी ज्यादा बुरी थी। जैसे सन 1932 में ब्राजील के पास इतना भी पैसा नहीं था कि वह लॉस एंजेल्स ओलम्पिक में भाग लेने के लिये अपने खिलाडियों को वहाँ भेज सके। इसलिये उन्होंने अपने जहाज को कॉफ़ी से भर लिया और रास्ते में जाते समय उसे बेचकर धन इकठ्ठा किया।

प्रथम विश्व युद्ध से जुड़े 100 दुखद और लोमहर्षक तथ्य – History of First World War in Hindi

धन व अर्थव्यवस्था से जुडी अविश्वसनीय (अमेजिंग) बातें

37. सन 1965 में अमेरिकी संसद सीनेट ने अनुमान लगाया था कि वर्ष 2000 तक अमेरिकियों को एक सप्ताह में सिर्फ 20 घंटे के लिये ही काम करना होगा और उन्हें सात सप्ताह की छुट्टी मिल सकेगी। खैर यह कितना सच हुआ है, इसे सभी जानते हैं।

38. दुनिया का सबसे पुराना होटल जापान में है – यामानाशी का निशियामा ओंसें केईउन्कन होटल सन 705 से चल रहा है और यह 52 पीढ़ियों से सिर्फ एक ही परिवार द्वारा चलाया जा रहा है।

39. अमेरिका के केलिफोर्निया प्रान्त के एक क्षेत्र (पिस्मो बीच) में सन 1930-40 की अवधि के दौरान आयी मंदी के कारण, सीपी के सिक्कों को कानूनी रूप से वैध मुद्रा के रूप में इस्तेमाल किया गया था।

40. सरकारी अमेरिकी संस्था U.S. Bureau of Engraving and Printing आपको 10 हजार डॉलर मूल्य वाली कटी-फटी अमेरिकी मुद्रा से भरा 5 पौंड वजनी बैग, सिर्फ 45 डॉलर में बेच देगी।

41. वेटिकन बैंक दुनिया का वह इकलौता बैंक है जो एटीएम के उपयोगकर्ताओं को, लैटिन में लेन-देन करने की अनुमति देता है।

बरमूडा ट्रायंगल के 10 अनसुलझे और खतरनाक रहस्य – Bermuda Triangle Mystery in Hindi

Amazing Facts about World in Hindi

42. अपनी शानदार कवरेज तथा तेज, सच्ची और निष्पक्ष सूचनाओं के लिये पूरी दुनिया में मशहूर समाचार एजेंसी BBC को भी एक बार समाचारों की तंगी का सामना करना पड़ा था। जी हाँ यह बिल्कुल सच है, अप्रैल 1930 में एक दिन बीबीसी ने रिपोर्ट दी – “आज कोई समाचार नहीं है” और समाचार देने के स्थान पर उन्होंने रेडियो पर पियानो संगीत बजाया।

43. स्वीडन के उत्तरी क्षेत्र में स्थित पिटिया शहर के पास एक ऐसा भुतहा नगर है जिसमे एक चर्च के अलावा 500 मकान और दुकाने भी हैं, लेकिन फिर भी यहाँ कोई इन्सान नहीं रहता। सिर्फ इस चर्च में ही हर शनिवार और रविवार को कुछ चहल-पहल रहती है, क्योंकि पादरी लम्बी यात्राएँ करने के बाद इस गिरजाघर में आराम करने आते हैं।

44. इतिहास में एक अजीब नाटक स्कूल ऐसा भी रहा है जिसके विद्यार्थी इन्सान नहीं, बल्कि खतरनाक जंगली जानवर थे। फ्रांस के प्रसिद्ध अभिनेता चार्ल्स डलिन (1885-1949) ने अपना अभिनय-प्रशिक्षण शेरो से भरे एक पिंजड़े में कई सालों तक हर रोज कविता-पाठ करके शुरू किया था।

45. अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को शहर का 16वां एव टाइल्ड स्टेप्स मोजेक टाइलों से ढका हुआ है, जो दिन के समय तो बहुत ही शानदार दिखायी देता है। लेकिन रात में भी चाँद की रौशनी के परावर्तन से बड़ी सुन्दरता से परिवर्तित हो जाता है।

46. गूगल भी अपने अजब-गजब कारनामों के लिये मशहूर है। घास काटने वाले उपकरण का इस्तेमाल करने के बजाय वह नियमित रूप से 200 बकरियों के एक झुण्ड को किराये पर ले लेते हैं, ताकि वह उनके लान की घास को चबाकर/खाकर खत्म कर सके।

क्या जानते हैं आप संसार के 7 महान आश्चर्यों के बारे में – Seven Wonders of The World in Hindi

देश-दुनिया से जुड़े विचित्र (अमेजिंग) तथ्य

47. जापान का ओकिनावा द्वीप दुनिया की सबसे उम्रदराज आबादी का निवास स्थान है। इस द्वीप पर 450 से भी ज्यादा लोग हैं जिनकी उम्र 100 से उपर हो चुकी है। इस जगह को दुनिया का सबसे स्वास्थ्यप्रद स्थान माना जाता है।

48. ब्राजील में एक ऐसी जेल है जो कैदियों को पैरों से चलने वाली स्थिर साइकिल को चलाने की अनुमति देती है। यह साइकिल बिजली पैदा करती है जिसे पास के शहर में भेजा जाता है और बदले में कैदियों की सजा कम कर दी जाती है।

49. राजनेता अक्सर स्लोवाकिया और स्लोवेनिया इन दो देशों को अक्सर इस तरह मिश्रित कर देते हैं कि दोनों देशों के दूतावासों के कर्मचारियों को हर महीने गलत नाम-पते पर भेजी गयी चिट्ठियों की अदला-बदली करनी पड़ती है।

50. जर्मनी के रस्टिड में स्थित सेंट युलरिच चर्च की मीनार सन 1599 से लेकर 1783 तक की अवधि के दौरान आसमानी बिजली से चार बार खत्म हुई, लेकिन हर बार एक ही तारीख को – “18 अप्रैल के दिन।”

51. Second World War के दौरान सैनिक अपने पास परिवार की कीमती तस्वीरें रखते थे और उन्हें अपनी बंदूकों के नीचे बनी रहने वाली जगह में छुपा लेते थे।

क्या जानते हैं आप धरती के सात महाद्वीपों के बारे में – 7 Continents Meaning in Hindi

Amazing Facts about Animals in Hindi

52. जानवर भी बुद्धिमान होते हैं, इस बारे में आपने कई कहानियाँ पढ़ी होंगी। ऐसे ही एक बुद्धिमान हिरण के बारे में हम आपको बता रहे हैं। अफ्रीका के केन्या में एक हिरण के गले में कँटीले तार के सहारे लकड़ी का एक भारी टुकड़ा फँस गया था। जब तक अस्पताल नहीं खुला, तब तक वह बाहर ही मदद के लिये इंतजार करता रहा और अस्पताल खुलने पर अन्दर जाकर वह तब तक धैर्यपूर्वक खड़ा रहा जब तक कि डाक्टर ने तार काटकर उस लकड़ी के टुकड़े को अलग नहीं कर दिया।

53. जिस तरह भारत में कुत्ता देवता की पूजा होती है, इसी तरह का एक वाकया आयरलैंड में भी देखने को मिला है। आयरलैंड के एंट्रिम किले की दीवारों पर एक शिकारी कुत्ते का स्मारक बना हुआ है जिसने सन 1660 में लेडी मेरिओन क्लोटवर्दी की एक भेडिये से रक्षा की थी और दुश्मन की फौज के बारे में किले के पहरेदारों को, मार-काट मचाने से पहले ही सचेत कर दिया था।

54. चाहे आदमी हो या इन्सान उसके भविष्य के बारे में कोई नहीं जान सकता। अब माइकल नाम के उस आयरिश कुत्ते को ही ले लीजिये जिसने ‘पेग ओ माई हर्ट’ नाटक के 1,250 एपिसोड में भाग लिया था और अपने हुनर की वजह से बेहद चर्चित हुआ था। अमेरिकी शहर लॉस एंजेल्स के एक बूचडखाने से मार दिए जाने से एक दिन पहले एक डॉलर में ख़रीदा गया था।

क्या जानते हैं आप धरती के दस सबसे जहरीले जानवरों के बारे में – 10 Most Venomous Animals in Hindi

जानवरों से जुड़े दिलचस्प (अमेजिंग) तथ्य

55. क्या आप दुनिया के किसी ऐसे जीव के बारे में जानते हैं जिसे इंसानों की तरह ही चिट्ठियां भेजी जाती रहीं हों और वह भी अनुमान से ज्यादा। सेंट पीटसबर्ग के निवासी जोजफ डड़ी के पास मैक ग्रेगर नामक एक ऐसा कुत्ता था जिसके नाम पर हर साल 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस के 300 कार्ड आते थे।

56. साहसिक कार्यों को करने में जानवर भी पीछे नहीं हैं। अब उस विचित्र बिल्ली को ही देख लीजिये जो सन 1950 में आल्पस पर्वत श्रंखला में स्थित 10,820 फीट की ऊँचाई पर बने बेल्वेडरे होटल से चले पर्वतारोहियों के दल को खोजती हुई 14,780 फीट ऊँचे शिखर तक पहुँच गयी थी।

57. इन्सान धरती पर लम्बी दूरी के सर्वश्रेष्ठ धावक हैं, जो न सिर्फ घोड़ों को, बल्कि दुनिया के हर जानवर को मैराथन की दौड़ में पीछे छोड़ सकते हैं।

58. विक्की या विक्ट्री नाम की एक काली बिल्ली, जो दूसरे विश्व युद्ध में जापान के आत्म-समर्पण वाले दिन यानि विजय दिवस (Victory Day) पर पैदा हुई थी, के सीने पर एक सफेद रंग का V चिन्ह बना हुआ था।

भारत की 50 सबसे लम्बी और महत्वपूर्ण नदियाँ – 50 Longest Rivers of India in Hindi

Amazing Facts about Crime in Hindi

59. न्यायालय में जबरदस्ती घुसकर किसी इन्सान की सैकड़ों स्त्रियों की भीड़ द्वारा हत्या करने का दुर्लभ मामला भी बस भारत में ही देखने को मिला है। अक्कू यादव नाम का एक बदनाम बदमाश जिसने बहुत सारी स्त्रियों से बलात्कार करने के साथ-साथ कई बच्चों को भी किडनैप किया था, लगभग 200 स्त्रियों की भीड़ द्वारा नागपुर के न्यायालय में मार दिया गया था। यह बदमाश बार-बार अपराध करने के बावजूद लोकल पुलिस से सांठ-गाँठ करके, हर बार जमानत पर जेल से बाहर आ जाता था। लोगों ने बहुत प्रयास किया पर पुलिस कभी उनका सहयोग नहीं करती थी। जब लोगों ने देखा कि लचर न्याय व्यवस्था से उन्हें कभी न्याय नहीं मिल पायेगा, तो उन्होंने खुद ही अपराधी को सजा देने का निर्णय लिया। स्त्रियाँ इस बदमाश से इतनी नफरत करती थीं कि उन्होंने इसके शरीर पर 70 बार चाकुओं से वार किया। उसके चेहरे पर मिर्च का पाउडर फेंका और उसे पत्थर भी मारे। भारतीय इतिहास में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के इतिहास में शायद यह पहली घटना थी, जहाँ स्त्रियों के इतने बड़े समूह ने खुले कोर्ट में घुसकर एक बलात्कारी और हत्यारे को इतने निर्मम तरीके से मारा हो।

60. क्या आप इतिहास के सबसे अनूठे मुकदमे के बारे में जानते हैं। सन 1589 में रेमंड गुई नाम के एक भगोड़े को फ्रांस के म्यूरेट शहर के निकट किसानों के एक दल ने पकड़ लिया था, क्योंकि वह उनके 3 पड़ोसियों की हत्या करके भागा था। उसे तीनों मृत इंसानों के कफ़न में लिपटे शवों को जूरी के रूप में मानकर उनके सामने सुनवाई के लिये हाजिर किया गया। उस पर हत्या का इल्जाम लगाने वाला जो व्यक्ति न्यायाधीश बना हुआ था, उसने सम्मुख बैठे लोगों से कहा कि वह जूरी के मृत सदस्यों की आत्माओं के संपर्क में है और फिर रेमंड को दोषी ठहराते हुए फाँसी की सजा दे दी गयी।

जानिये जंगल के राजा बाघ से जुडी 100 अद्भुत बातें – 100 Tiger Facts in Hindi

अपराध से जुड़े अमेजिंग फैक्ट्स

61. घोड़े को बेहद शक्तिशाली प्राणी माना जाता है, क्योंकि वह कई लोगों से भरी गाड़ी को भी आसानी से दौड़ाये चले जाता है। लेकिन फ्रांस का एक इन्सान 4 घोड़ों से भी ज्यादा ताकतवर था। सन 1563 में जॉन पॉलट्रोट नाम के एक फ्रांसीसी अपराधी को ड्यूक डिगाईज की हत्या के जुर्म में चार घोड़ों द्वारा चार टुकड़ों में बांटकर प्राणदंड देने की सजा सुनायी गयी थी। लेकिन वह इतना शक्तिशाली निकला कि चारों घोड़े अपनी पूरी ताकत लगाकर भी उसके शरीर को अलग नहीं कर सके। यहाँ तक कि उसके हाथ पैरों को तीन बार नये घोड़ों से बांधा गया था।

62. इतिहास में एक अद्भुत वाकये का उदाहरण यह भी है – दो स्त्रियाँ, जो एक ही दिन जन्मी थीं, मगर 157 वर्षों के समय अन्तराल पर पैदा हुई थी, एक ही दिन मरी थीं। यह विचित्र कहानी एर्डिंगटन में हुई हत्याओं की है। दो स्त्रियाँ एक दोस्त से मिली, दोनों ने नयी ड्रेस पहनी, डांस के लिये गयी और अपने हत्यारों से मिलीं। वे एक जैसे तरीके से और एक ही स्थान पर मरी। दोनों बार जिस आदमी ने हत्याएँ की, उसका नाम थोर्नटन था और जिसे दोनों ही घटनाओं में हत्या करने का दोषी माना गया।

References: 1. स्रोत 1: रिप्ले: बिलीव इट ऑर नॉट 2. स्रोत 2 3. स्रोत 3 4. स्रोत 4 5. स्रोत 5 6. स्रोत 6

Comments: हमें आशा है हिंदी के अमेजिंग फैक्ट्स पर दिया यह लेख 65 Amazing Facts in Hindi आपको जरुर पसंद आया होगा। कृपया इस हिंदी लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करके हमें यह बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आप हमें अपने सुझाव Facebook, Twitter और दूसरी सोशल साइट्स पर दे सकते हैं। अपने E–mail पर नयी पोस्ट पाने के लिये जीवनसूत्र को सब्सक्राइब करें और वीडियो देखने के लिये Youtube Channel के सदस्य बनना न भूलें। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!

Related Posts

10 Tallest Buildings in The World in Hindi

जिंदगी से जुड़े 100+ गजब रोचक बातें | Interesting Facts about Life in Hindi

Amazing Facts in Hindi About Life / जिंदगी बहुत ही अनमोल हैं। और ये तब पता चलता हैं जब समय बीत जाता हैं। इसलिए इस कीमती जिंदगी को व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए। आइये जाने जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक बातें (True Facts of Life in Hindi, Amazing Facts in Hindi About Life)..

जिंदगी से जुड़े रोचक तथ्य  - All Interesting & Amazing Facts about Life in Hindi

जिंदगी से जुड़े रोचक तथ्य  – All Interesting Facts about Life in Hindi

1). जो लोग अपने दोस्तो से अलग रहते हैं। वो दूसरे लोगो की तुलना में 4 साल ज्यादा जीवित रहते हैं।

2). महिला पुरुषों की तुलना में लंबे समय तक जीवित रहते हैं।

3). हम पूरी जिंदगी में इतनी लार पैदा करते हैं, कि 2 स्विमिंग पूल भर जाए।

4). कोई भी इंसान चाह कर भी अपनी सासें खुद नहीं रोक सकता।

5). एक आदमी अपनी Life में लगभग 2,50,000 बार जमाई लेता हैं।

6). हम अपनी जिंदगी के 1 साल तो टॉयलेट में गुजार देते हैं।

7). पूरी जिंदगी में हमारी त्वचा अपने आप को लगभग 900 बार बदलती हैं।

8). महिलाओ की जिंदगी के 4 साल तो मासिक धर्म में गुजर जाते हैं।

9). महिलाये सिर्फ अपने जिंदगी के एक साल सिर्फ ये सोचने में बिता देती हैं की उसे क्या पहनना हैं।

10). 70 लाख आदमीयों में से 1 आदमी ही 110 साल से ज्यादा जीएगा।

11). एक औसतन औरत अपने पूरे जीवन कल में अपने बालो को कम से कम 150 अलग तरीको से बनाती है।

12). जब कोई इंसान पैदा होता है तो उसके शरीर में करीब 300 हड्डियाँ होती है लेकिन 18 साल की ऊम्र तक पहुचते पहुचते उसके शरीर में हड्डियों की संख्या 206 हो जाती है।

13). एक आदमी अपनी Life में लगभग 183,755,600 कदम चलता हैं। मतलब धरती के पूरे 5 चक्कर।

14). एक औसत व्यक्ति अपने जीवन के 6 साल सपने देखने का खर्च करता है।

15). व्यक्ति बिना खाये दो महीनो तक जिन्दा रह सकता हैं, पर बिना सोये कोई भी व्यक्ति 11 दिन से ज्यादा जिन्दा नहीं रह सकता।

16). पूरी जिंदगी में हमारा दिमाग लगभग 10 लाख GB Data store करता हैं।

17). हमारे Brain का स्टोरेज अनलिमिटेड होता है. यह हमारे कंप्यूटर या फ़ोन की RAM की तरह नहीं भरता है।

18). क्या आप जानते हैं आदमी अपनी जिंदगी का एक साल महिलाओ को घूरने में खर्च कर देते हैं।

19). रात में 7 घंटे से कम सोना, आपके जीने की उम्मीद को कम करता हैं।

20). हम अपनी जिंदगी के लगभग 25 साल सोने में गुजार देते हैं।

Amazing Facts about Life in Hindi

Most Amazing Facts About Life in Hindi

21). एक आदमी अपने जीवन के 6 महीने शेविंग करने में बिता देता हैं।

22). एक सिगरेट आपकी जिंदगी के 11 मिनट कम करती हैं।

23). यदि दुनिया में हर कोई अपने हाथ ठीक से धोएँ, तो एक साल के अंदर ही 10 लाख जान बचेगी।

24). लगातार मीट खाने वाला आदमी अपनी Life में 7000 जानवर खा जाता हैं।

25). यू.एस. में एक औसत व्यक्ति पूरे जीवनकाल में 35 टन भोजन खाता है।

26). हर 5 अमेरिकन में से 1 ये मानता हैं, कि उनके जीवन के दौरान ही धरती खत्म हो जाएगी।

27). एक औसतन व्यक्ति अपने जीवन के 5 महीने फ़ोन पे बिता देता है।

28). इस पृथ्वी पर रहने वाले लोगों के मुकाबले आपकी त्वचा पर उससे कही ज़्यादा ज़िंदगी रहती हैं।

29). अगर आप हर रोज तीन घंटे बैठते हैं, तो आपका जीवन काल का दो साल बैठने में बित जायेगा।

30). एक शोध में पाया गया हैं की जो लोग किताबे पढ़ते हैं, उनका जीवन काल उनलोगो की तुलना में ज्यादा होता हैं जो नहीं पढ़ते हैं।

31). इंसान के शरीर के भार का लगभग दो-तिहाई भार सिर्फ पानी का है। इसमें खून का 92 % पानी, मस्तिष्क का 75 % पानी और मांसपेशियों का 75 % पानी शामिल होता है।

32). किसी को गाली देने के बाद आदमी के मन को जो संतुष्टि मिलती है उसे Lalochezia कहते है।

33). आपको जानकर हैरानी होगी की महिलाएं सिर्फ उन्हीं लोगों से ज्यादा बहस करती है, जिनकी वो सही में केयर करती है।

34). मानव शरीर रात के 3 बजे से 4 बजे के बीच सबसे कमजोर होता है, इसी कारण अधिकतर लोगों की मृत्यु नींद में इसी समय होती है।

35). ये आपको उल्टा लगे, लेकिन बुद्धिमान लोग, सामान्य लोगों की तुलना में जल्दी क्रोधित हो जाते है।

36). एक रोचक तथ्य हैं की दुनिया में 95% लोग पेन खरीदने के बाद सबसे पहला शब्द अपना नाम लिखते है।

37). क्या आप जानते हैं बच्चा पैदा करते समय मां को होने वाला दर्द एक साथ 20 हड्डियां टूटने के बराबर होता है।

38). एक शोध के अनुसार जब कोई व्यक्ति सच बोलता है तो उसके हाथ ज्यादा हिलते है, वहीं झूठ बोलने पर एक जगह पर बने रहते है।

39). इंसान की पहली अंगुली बाकी अंगुलियों की तुलना में सबसे ज्यादा सेंसिटिव होती है।

40). अगर आप मटर का दाना निगल लेते है तो यह आपके फेफड़ों में उग सकता है। इसलिए बच के।

Life Facts in Hindi

Amazing Facts in Hindi About Daily Life

41). चांदी के गिलास में पानी पीने से आदमी का क्रोध कम आता है।

42). अगर कोई नाखून चबाता है तो इसका मतलब वह बहुत परेशान है।

43). जब हम जोर से छींकते है उस समय हमारे मुंह से लगभग चालीस हजार छीटें निकलती है।

44). यदि आपकी लंबाई कम रह गई है तो 90% चांस है कि आपकी मां ने गर्भावस्था के दौरान किसी बात को लेकर ज्यादा चिंता की होगी।

45). कैंसर सिर्फ इंसानो को नहीं, पेड़ो को भी होती हैं। कैंसर होने के बाद पेड़ कम ऑक्सीजन देने लगते है।

46). दुनियाभर में 250 मरे हुए लोगों को बर्फ में जमा कर रखा गया है, जो भविष्य की तकनीक से वापस जीवित होने का इंतजार कर रहे है।

47). दिन के समय में सपने देखना आपके दिमाग के लिए हैल्थी होता है, इससे आप ज्यादा रचनात्मक बनते है।

48). ज्यादातर अमेरिकन लोग यह मानते हैं की उनका पुनर्जन्म होगा।

49). एक इंसान अपनी लाइफ के लगभग 2 सप्ताह Kiss करने में गुजार देता है।

50). हर आदमी और औरत अपने जीवन के तीन से चार वर्ष सेक्स करने में गुजार देते है।

51). मनुष्य की एक चौथाई हड्डियां पैरों में होती है।

52). अमेरिका में 5 में से 1 व्यक्तियों का मानना है कि एलियन पृथ्वी पर हमारे साथ रहते है।

53). मनुष्य अपनी जिंदगी के 2 हफ्ते सिर्फ रोड सिग्नल को ग्रीन होने के इंतजार में बिताता है।

54). दुनिया में सबसे ज्यादा टीवी अमेरिकन देखते है वे अपने जीवन का आधा समय सिर्फ टीवी देखने में गुजार देते है।

55). नवंबर के महीने में पैदा होने वाले व्यक्ति सबसे ज्यादा सीरियल किलर बनने के चांस होते है।

56). सपने में देखा गया प्रत्येक चेहरा को हमने अपने जीवन में कभी न कभी देखा हुवा रहता हैं।

57). ये अजीब लगे लेकिन, एक शोध के मुताबिक Righted-handed लोग औसतन left-handed लोगों से 9 साल ज्यादा जीते है।

58). हम अपनी संपूर्ण जीवन में सोते समय 70 से अधिक प्रजाति के कीट नींद में ही खा जाते है।

59). औसतन एक पुरुष दिन में 6 बार झूठ बोलता है जबकि औरत सिर्फ 3 बार।

60). जोर से छींकते समय आपका दिल एक सेकंड के लिए रुक जाता है।

Facts of Life in Hindi

61). मानव की जांघ की हड्डी एक कंक्रीट से भी ज्यादा मजबूत होती है।

62). पूरी दुनिया में जितने लोग रहते है उससे कई गुना ज्यादा मनुष्य के बॉडी में micro organisms होते है।

63). पूरे दुनिया में केवल 12% लोग ऐसे है जो बाएं हाथ से भोजन करते है।

64). मनुष्य की त्वचा से प्रतिदिन लगभग 10 बिलियन कोशिकाएं गिरती है।

65). जब आप सपना देखते हो, क्या आपको पता होता हैं, वह सपने की शुरुवात कहा से हुई थी?

66). एक रिसर्च के अनुसार, यदि हम कोई सपना देखते है और जग जाते है तो उस सपने की आगे की कहानी सोचने लगते है।

67). एक पुरुष अपने पूरे जीवन काल में ज्यादा से ज्यादा 40 बच्चों को जन्म दे सकता है।

68). मनुष्य अपने पूरे जीवन काल में 500,000 से 600,000 बार हंसता है।

69). मानव शरीर की त्वचा पर धरती पर रहने वाले कुल जीवों से भी अधिक जीव रहते है।

70). जब बच्चा जन्म लेता है, तो उनके माता – पिता पहले 2 सालों तक अपनी 6 महीने की नींद को गंवा देते है।

71). हम सुबह के मुकाबले प्रत्येक शाम को 1 सेंटीमीटर छोटे हो जाते है।

72). हमारे होठों की चमड़ी सिर्फ 3 – 4 परतों से मिलकर बनी होती है जिसके कारण होठों का रंग हल्का लाल और गुलाबी दिखाई देता है।

73). मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी उसके कान में होती है।

74). यदि प्याज काटते समय अंशु आइयें, तो एक च्वींगम चबाइए, आंसू आना बंद हो जायेंगे।

75). एक रोचक चीज हैं की ख़ुशी का पहला आंसू दाहिने आँख से और दुःख का पहला आंसू बाई आँख से निकलता है।

76). ज्यादा टेंशन लेने वालों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है। इसका कारण है की टेंशन से खून गाढ़ा होने लगता है जिससे खून के थक्के जमने के चांस ज्यादा रहते हैं। इसलिए टेंशन लेना छोड़ दे।

77). एक सर्वे में पता चला है थक जाने के बाद लोग ज्यादा ईमानदार हो जाते हैं।

78). अगर आप सारी रात जागते हैं तो आप अपने शरीर से 161 कैलोरी को जला देते है।

79). जब हम कोई तेज़ आवाज़ सुनते हैं तो हमारी आंखों की पुतलियाँ चौड़ी हो जाती हैं।

80). एक साल में इंसान का दिल लगभग 4 करोड़ 20 लाख से ज्यादा बार धड़कता है।

81). यदि आदमी का सिर काट दिया जाये तब भी उसका शरीर 20 सेकेंड तक जिन्दा रह सकता है।

82). कम नींद लेने से कॉर्टिसोल नामक हार्मोन शरीर में बहने लगता है जिससे हम न सिर्फ डिप्रेशन का शिकार होते हैं बल्कि ब्रेस्‍ट कैंसर और अन्‍य तरह के कैंसर, हाई ब्‍लड प्रेशर, हार्ट अटैक और स्‍ट्रोक की संभावना बढ़ जाती है।

83). शीशे के सामने खुद को देखते हुए बोलना हमें मेंटली स्ट्रांग बनाता है।

84). जो लोग मीठे के शौकीन होते हैं वो बहुत खुले विचारों के होते हैं और खुश होने के बहाने ढूढ़ते हैं।

85). जो व्यक्ति किसी बात पर रोना शुरू करता हैं तो वो और भी रोने वाली पुरानी बातों को याद करता है, जिसकी वजह से वो और ज्यादा रोने लगता है।

86). एक रिसर्च के मुताबिक, व्यक्ति जितना बूढा होता जाता है, लोगों पर उसका विश्वास कम होता जाता है।

87). जैसा जैसा समय बीतता जा रहा है लोग डिप्रेशन के शिकार होते जा रहे हैं। आने वाले समय में बीमारियों से होने वाली मौतों में डेप्रेशन दूसरा सबसे बड़ा कारण होगा।

88). औसतम बच्चे 7 साल की उम्र से ही झूठ बोलना शुरू कर देते हैं।

89). एक सर्वे के मुताबिक शनिवार की रात लोग सबसे ज्यादा खुश होते हैं। इसकी एक वजह अगले दिन छुट्टी भी हो सकती हैं।

90). आपको जानकर हैरानी होगी की एक सामान्य मनुष्य के दिमाग (जागते हुए) में इतनी ऊर्जा होती है कि एक 40 वॉट का बल्व 24 घंटे तक जलाया जा सकता है।

91). प्यार में ब्रेकअप हो जाने पर सबसे ज्यादा दुख 18 से 20 साल के लोगों में होता है।

Q. इंसान कितने घंटे तक सो सकता है?

वैसे तो स्वस्थ लोगों के लिए 7-8 घंटे की नींद पर्याप्त है, लेकिन सोने की अवधि कुछ हद तक आपके डीएनए पर निर्भर करती है।

Q. मनुष्य के शरीर में हड्डियां कितनी होती है?

जन्म के समय नवजात शिशु में 300  हड्डियां होती  है ,बाल्यावस्था में हड्डियों की संख्या 350 हो जाती है और किशोरावस्था व प्रौढ़ावस्था में कुछ हड्डियों के संगलित होने(अस्थिकरण)के कारण 206 तक सीमित हो जाती है।

और अधिक लेख –

  • एप्पल कंपनी से जुड़े 28 मजेदार रोचक बातें
  • पेड़-पौधे के बारे में 35 रोचक तथ्य
  • अंडमान-निकोबार से जुड़े रोचक बातें

Please Note : – Facts about Life in Hindi मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा  फ़ेसबुक ( Facebook)   पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे करे.

Related Posts

आसमान से लटकी होगी दुनिया की ये सबसे ऊंची इमारत (Analemma Tower)

आसमान से लटकी होगी दुनिया की ये सबसे ऊंची इमारत – Analemma Tower

इस्लाम धर्म के बारे में रोचक बातें | Facts About Islam in Hindi

इस्लाम धर्म के बारे में रोचक बातें | Facts About Islam in Hindi

3 thoughts on “जिंदगी से जुड़े 100+ गजब रोचक बातें | interesting facts about life in hindi”.

biography facts hindi

very good information..keep it posting

biography facts hindi

Your facts are interesting

biography facts hindi

these facts are very interesting

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Inspire hindi

25 Amazing facts|मजेदार और दिलचस्प 25 रोचक तथ्य

Amazing facts in hindi

25 Amazing facts in hindi 

Similar posts.

30 अजीबोगरीब रोचक तथ्य | 30 amazing facts in hindi

30 अजीबोगरीब रोचक तथ्य | 30 amazing facts in hindi

25 Interesting facts about Cristiano Ronaldo | क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे में 25 रोचक तथ्य

25 Interesting facts about Cristiano Ronaldo | क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे में 25 रोचक तथ्य

41 Interesting psychological facts|41 मनोविज्ञान के रोचक तथ्य

41 Interesting psychological facts|41 मनोविज्ञान के रोचक तथ्य

क्या आप जानते हैं मानव शरीर के बारे में रोचक तथ्य | Do you know interesting facts about human body

क्या आप जानते हैं मानव शरीर के बारे में रोचक तथ्य | Do you know interesting facts about human body

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

devisinhsodha.com

  • Book Summary

20 Best Biography & Autobiography Books in Hindi (You Must Read)

List Of Great Biography & Autobiography Books in Hindi : जीवन मे कुछ भी नया सीखने के दो तरीके है ? एक गलतियाँ करो और दूसरा दूसरों की गलतियों से सीखो। वैसे तो बहोत सारी सेल्फ मोटिवेशनल किताबे है, जिनको पढ़कर आप बहोत कुछ सीख सकते हो।  लेकिन अगर आप कुछ ज्यादा बहेतर सीखना चाहते है तो आपको महान लोगो की बायोग्राफ़ि पर जरूर पढ़नी चाहिए। 

best biography books in hindi, best autobiography books in hindi

नीचे दी गयी लिस्ट मे कुछ महान लोगो की आत्मकथा और जीवनीया है, जिनको पढ़के आपको बहोत कुछ सीखने को मिलेगा। 

Top Biography & Autobiography Books List - महान लोगो की जीवनी पर किताबें

1. मैं स्टीव, मेरा जीवन मेरी जुबानी ( लेखक : स्टीव जॉब्स ).

main steve mera jeewan meri jubani steve jobs biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

मैं स्टीव, मेरा जीवन मेरी जुबानी किताब दुनिया के महान बिजनेस टाईकून और आविष्कारक स्टीव जॉब्स की आत्म कथा है। स्टीव जॉब्स का जन्म 24 फ़रवरी 1955 को सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमरीका में और मृत्यु 2003 में हुई थी।

Steve Jobs का जीवन जन्म से हि संघर्ष पूर्ण था। कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन बनाने वाली कंपनी ऐप्पल के भूतपूर्व सीईओ और जाने-माने अमेरिकी उद्योगपति स्टीव जॉब्स ने संघर्ष करके जीवन में यह मुकाम हासिल किया।

Buy Main Steve, Mera Jeewan Meri Jubani - Steve Jobs Biography (Hindi) From Amazon

2. सत्य के प्रयोग ( लेखक : महात्मा गांधी )

the story of my experiments with truth mahatma gandhi biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

सत्य के प्रयोग किताब दुनिया के महान प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता महात्मा गांधी की आत्म कथा है। महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के शहर पोरबंदर में और मृत्यु 30 जनवरी 1948 में हुई थी।

यह आत्मकथा उन्होने गुजराती भाषा में लिखी थी। हर 27 नवम्बर को 'सत्य का प्रयोग' के आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं।  

यहां कुछ उक्तियां है जो गांधी जी ने अपनी आत्म कथा - सत्य के प्रयोग -- में कही हैं। ये उनके जीवन दर्शन को दर्शाती है।

पिछले तीस सालों से जिस चीज को पाने के लिये लालायित हूं वो है स्व की पहचान, भगवान से साक्षात्कार, और मोक्ष। इस लक्ष्य के पाने के लिये ही मैं जीवन व्यतीत करता हूं। मैं जो कुछ भी बोलता और लिखता हूं या फिर राजनीति में जो कुछ भी करता हू वो सब इन लक्ष्यो की प्राप्ति के लिये ही है।

Buy The Story Of My Experiments With Truth - Mahatma Gandhi Biography ( Hindi ) From Amazon

3. भगत सिंह जेल नोट बुक  ( लेखक : हरीश जैन )

bhagat singh jail note book bhagat singh biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

भगत सिंह की ‘जेल नोटबुक’ सुप्रसिद्ध विचारकों और दार्शनिकों के विचारों को लेकर उनकी पड़ताल का एक नया मार्ग खोलती है।

एक जिज्ञासु और पढ़ने की भूख रखनेवाले व्यक्ति के रूप में प्रसिद्ध, भगत सिंह ने जेल में सजा काटने के दौरान अपनी पसंद के जाने-माने लेखकों की चुनिंदा पुस्तकों को बड़ी संख्या में जुटा लिया था। 

Buy Bhagat Singh Jail Note Book - Bhagat Singh Biography ( Hindi ) From Amazon

4. योगी कथामृत  ( लेखक : परमहंस योगानंद )

autobiography of a yogi hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

परमहंस योगानंद पश्चिमी देशों के साथ-साथ भारत में भी योग ध्यान के विज्ञान और दर्शन को पढ़ाने के लिए एक प्रतिष्ठित व्यक्ति रहे हैं।

योगानंद की यह प्रशंसित आत्मकथा 1999 में सामने आई और पूरे पश्चिम में एक त्वरित सफलता थी। 

सदी की 100 सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक पुस्तकों में से एक के रूप में चयनित, यह आत्मकथा पाठकों को उनके जीवन की एक प्रेरणादायक यात्रा पर ले जाती है - उनके मासूम बच्चे उल्लेखनीय अनुभवों से भरे,

Buy Autobiography Of A Yogi ( Hindi ) From Amazon

5. अग्नि की उड़ान ( लेखक : ए. पी. जे. अब्दुल कलाम )

wings of fire abdul kalam biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

इसी पुस्तक से प्रस्तुत पुस्तक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन की ही कहानी नहीं है बल्कि यह डॉ. कलाम के स्वयं की ऊपर उठने और उनके व्यक्‍त‌िगत एवं पेशेवर संघर्षों की कहानी के साथ ' अग्नि ', ' पृथ्वी ', ' आकाश ', ' त्रिशूल ' और ' नाग ' मिसाइलों के विकास की भी कहानी है। 

जिसने अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर भारत को मिसाइल-संपन्न देश के रूप में जगह दिलाई । 

यह टेकोलॉजी एवं रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की आजाद भारत की भी कहानी है ।.

Buy Wings Of Fire - Abdul Kalam Biography ( Hindi ) From Amazon

6. मेरी कहानी: अनब्रेकेबल ( लेखक : मैरी कॉम )

meri kahani unbreakable merry kom biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

यह कहानी है भारतीय मुक्केबाज़ी के अखाड़े की साम्राज्ञी, पाँच विश्व प्रतियोगिताओं और एक ओलंपिक पदक की विजेता - एम.सी. मैरी कॉम की।

पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर राज्य में भूमिहीन किसान माता-पिता के यहाँ जन्मीं, मैरी कॉम की यह कहानी अथक संघर्ष और जोश को दर्शाती है तथा मुक्केबाज़ी की इस पुरुष-प्रधान दुनिया में असंभव रुकावटों का सामना करने - और जीतने की गाथा बताती है।

Buy Meri Kahani : Unbreakable - Merry Kom Biography ( Hindi ) From Amazon

7. प्लेइंग इट माई वे ( लेखक : सचिन तेंडुलकर )

playing it my way sachin tendulkar biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

यह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बस्टेलिंग आत्मकथा - प्लेइंग इट माय वे का हिंदी अनुवाद है।

जब वह एक छोटा लड़का था, तो सचिन तेंदुलकर के भाई ने उसे एक ऐसे खेल से परिचित करवाया, जो उसके जीवन और लाखों भारतीय लोगों के जीवन को बदलने के लिए था।

यह सचिन तेंदुलकर की कहानी है, जो अपने ही शब्दों में सभी समय के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटर हैं।

Buy Playing It My Way - Sachin Tendulkar Biography ( Hindi ) From Amazon

8. संघर्ष से मिलि सफ़लता ( लेखक : सानिया मिर्जा )

ace against odds sania mirza biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

यह पुस्तक एक प्रतिष्ठित भारतीय खिलाड़ी की कहानी है, जिसने शिखर पर पहुँचने के लिए बेहद कठिन परिस्थितियों पर विजय पाई.

सानिया साफ़गोई से बताती हैं कि सफलता की राह में उन्हें कैसी-कैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, कई चोट और ऑपरेशन के कारण कितनी शारीरिक और भावनात्मक क्षति हुई, 

उन्होंने भारत के लिए आक्रमक अंदाज़ में खेला है और इस बात की परवाह नहीं करी कि इसकी वज़ह से उनकी रैंकिंग पर बुरा असर पद सकता है - वे प्रेरणा का स्त्रोत हैं और टेनिस कोर्ट से विदा होने के बाद भी हमेशा प्रेरणादायी बनी रहेंगी.

Buy Ace Against Odds - Sania Mirza Biography ( Hindi ) From Amazon

9. बेंजामिन फ्रैंकलिन की आत्मकथा ( लेखक : बेंजामिन फ्रैंकलिन )

the autobiography of benjamin franklin hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

बेंजामिन फ्रैंकलिन की जीवनी ‘बेंजामिन संयुक्त राज्य अमेरिका के एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति थे, जो कभी संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं थे।’ उपरोक्त वाक्य बेंजामिन फ्रैंकलिन के बारे में कहा गया है।

उनके कार्य का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देशभर में उनकी सैकड़ों प्रतिमाएँ लगी हुई है।

ऐसे बहुत आयामी व्यक्तित्व का जीवन चरित्र इस पुस्तक में पढ़ें और उनके कार्यों से प्रेरणा लें।

Buy The Autobiography Of Benjamin Franklin ( Hindi ) From Amazon

10. द डायरी ऑफ यंग गर्ल ( लेखक : ऐनी फ्रैंक )

the diary of a young girl anne frank biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

यह उस युवती का मर्मस्पर्शी दस्तावेज़ है जो दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एक यहूदी होने के नाते नाज़ी अत्याचारों की शिकार बनी. ऐन फ्रैंक का परिवार 1942 से 1944 के दरमियान एक ईमारत में स्तिथ किताबों की अलमारी के पीछे बने कुछ गुप्त कमरों में छिप कर रहा.

युद्ध की भयावहता को दर्शाती यह पुस्तक मानवीय भावनाओं का एक आश्चर्यजनक व् दिलचस्प वृत्तांत है, जिसे द्वितीय विश्व युद्ध के बचे हुए महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों में से एक मन जाता है. मूलतः डच भाषा में लिखी गई इस पुस्तक का 60 से अधिक भाषाओँ में अनुवाद किया जा चूका है.

Buy The Diary Of A Young Girl - Anne Frank Biography ( Hindi ) From Amazon

11. मेरा संघर्ष ( लेखक : एडॉल्फ हिटलर )

mein kampf adolf hitler biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

माइन काम्फ ("मेरा संघर्ष") एडोल्फ हिटलर की आत्मकथा है

अडोल्फ हिटलर को विश्व मानवता का शत्रु समझने वाले लोगों के लिए ‘माइन काम्फ’ हिटलर की आत्मकथा ‘मेरा संघर्ष’ एक ऐसी ख्याति प्राप्त ऐतिहासिक ग्रन्थ है, जिसके अध्ययन से न केवल जर्मनी की पीड़ा, बल्कि हिटलर की पीड़ित मानसिकता में उसकी राष्ट्रवादी मनोवृत्ती का भी अनुभव होगा।

साथ ही राजनीतिज्ञों के चरित्र, राजनीति के स्वरूप, भाग्य-प्रकृति, शिक्षा सदनों का महत्त्व, मानवीय मूल्यों तथा राष्ट्रवादी भावना की महानता के आधार की भी प्रेरणा मिलेगी।

Buy Mein Kampf - Adolf Hitler Biography ( Hindi ) From Amazon

12.  परोपकारी बिज़नसमेन अजीम प्रेमजी ( लेखक : एन चोखन  )

paropkari businessman azim premji biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

24 जुलाई, 1945 को जनमे हाशिम प्रेमजी अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में जब विद्युत् इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, तभी पिता के अचानक निधन के कारण उन्हें स्वदेश लौटकर पारिवारिक व्यवसाय सँभालना पड़ा।

उनके व्यापारिक कौशल और योग्यता के बल पर विप्रो ने अनेक क्षेत्रों में कार्य विस्तार किया।

सरल-सहज अजीम प्रेमजी ने विलक्षण उपलब्धियाँ प्राप्‍त की हैं। 

ऐसे समाजसेवी, परोपकारी सफल बिजनेसमैन अजीम प्रेमजी की प्रेरक जीवनगाथा।

Buy Paropkari Businessman Azim Premji Biography ( Hindi ) From Amazon

13. स्वामी विवेकानंद एक जीवनी ( लेखक : स्वामी निखिलानंद )

swami vivekanand biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

स्वामी विवेकानंद नवजागरण के पुरोधा थे।

उनका चमत्कृत कर देनेवाला व्यक्‍तित्व, उनकी वाक‍्‍शैली और उनके ज्ञान ने भारतीय अध्यात्म एवं मानव-दर्शन को नए आयाम दिए। 

अद‍्भुत प्रवाह और संयोजन के कारण यह आत्मकथा पठनीय तो है ही, प्रेरक और अनुकरणीय भी है।.

Buy Swami Vivekanand Biography ( Hindi ) From Amazon

14. मेरे बिजनेस मंत्र ( लेखक : एन.आर. नारायण मूर्ति )

mere business mantra narayan murthy biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

संसार में यदाकदा ऐसे बुद्धिमान व धैर्यवान् व्यक्ति का उदय होता है, जिसे नजरअंदाज करना कठिन ही नहीं, नामुमकिन होता है।

श्री एन.आर. नारायण मूर्ति ऐसे ही विनम्र व्यक्ति हैं। वे एक उद्यमी, उद्यमी-नेता, समाजसेवी व परिवार-प्रिय व्यक्ति हैं।

इस पुस्तक से आपको ऐसा दृष्टिकोण, प्रोत्साहन व महत्त्वपूर्ण प्रेरणा प्राप्त होगी, जिसके बल पर आप सफलता के पथ पर आगे बढ़ते जाएँगे।

Buy Mere Business Mantra - Narayan Murthy Biography ( Hindi ) From Amazon

15. मैं मलाला हूँ ( लेखक : मलाला युसुफ़ज़ई )

main malala hoon malala yousafzai biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

लड़कियों की शिक्षा की वकालत करनेवाली, तालिबानी आतंकियों के सामने न झुकनेवाली मलाला का जन्म 12 जुलाई, 1997 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के स्वात जिले में हुआ।

कम उम्र में ही अन्याय और आतंकवाद के विरुद्ध आवाज बुलंद करनेवाली मलाला यूसुफजई की प्रेरक जीवनगाथा, जो हर शांतिप्रिय और संवेदनशील पाठक को पसंद आएगी और उसे प्रेरित करेगी।.

Buy Main Malala Hoon - Malala Yousafzai Biography ( Hindi ) From Amazon

16. नरेन्द्र मोदी: एक रजनीतिक यात्रा ( लेखक : एंडी मारिनो )

narendra modi ek rajnitik yatra narendra modi biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

यह नरेन्द्र की राजनीतिक जीवनी का हिंदी अनुवाद है।

भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के लिए एक शक्तिशाली जीत हासिल की, अनगिनत बैठकों और रैलियों में बात की और वैश्विक प्रोफ़ाइल हासिल की।

उस शख्स का एक अनोखा चित्र जिसे वह याद रखना चाहता है जिसने भारत को बेहतर के लिए बदल दिया।

Buy Narendra Modi : Ek Rajnitik Yatra - Narendra Modi Biography ( Hindi ) From Amazon

17. आइजैक न्यूटन ( लेखक : डॉ. श्रीवास्तव प्रीति )

issac newton biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

आइजक न्यूटन सर आइजक न्यूटन अपने समय के बड़े एवं प्रतिष्‍ठित वैज्ञानिकों में थे। 

उनकी प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके बारे में कहा जाता था— प्रकृति अँधेरे में थी, प्रकृति के नियम अँधेरे में थे, तब न्यूटन पैदा हुए और चारों ओर उजाला हो गया।

विश्‍वास है, इसे पढ़कर पाठकगण सर आइजक न्यूटन के जीवन से संबंधित अनेक तथ्यों एवं संदर्भों को जान सकेंगे।

Buy Issac Newton Biography ( Hindi ) From Amazon

18. थॉमस अल्वा एडीसन ( लेखक : विनोद कुमार मिश्रा )

thomas alva edison biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

बाल्यकाल में ही बधिरता जैसे अभिशाप को एकाग्रता जैसे अद्भुत गुण में परिवर्तित करनेवाले थॉमस अल्वा एडिसन ने जीवन के अंतिम प्रहर तक थकना नहीं सीखा। 

औपचारिक शिक्षा से वंचित होने पर भी साहित्य से लेकर विज्ञान तक का गहन अध्ययन करनेवाले इस वैज्ञानिक ने अपने कार्यकाल में औसतन हर पंद्रह दिन में एक पेटेंट हासिल किया; उनके जरिए दुनिया आधुनिक काल में प्रवेश कर गई और उपभोक्तावाद का प्रादुर्भाव हुआ।

Buy Thomas Alva Edison Biography ( Hindi ) From Amazon

19. बिकमिंग : मेरा जीवन सफ़र ( लेखक : मिशेल ओबामा )

becoming michelle obama biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

एक कामकाजी दो बच्चों की माँ और अश्वेत महिला कैसे अपनी नौकरी और जीवन के साथ तालमेल बिठाती है जब उसका पति दुनिया के सबसे शक्तिशाली पद के लिए चुनावी दौड़ में शामिल होता है?

एक हार्वर्ड शिक्षित महिला की आत्मकथा जो अपने पति और बच्चों के ख़ातिर बार-बार अपना करियर बदलती है—अपने आप में नारीवाद, नस्लवाद और समावेशी विकास पर एक विमर्श है।

किताब में बराक ओबामा और मिशेल के खूबसूरत प्रेमकहानी का भी वर्णन है। ईमानदारी और साहस के साथ कही गई इस कहानी में मिशेल एक चुनौती भी पेश करती है।

Buy Becoming - Michelle Obama Biography ( Hindi ) From Amazon

20. बिजनेस कोहिनूर: रतन टाटा ( लेखक : बी सी पांडे )

business kohinoor ratan tata biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

बिजनेस कोहिनूर रतन टाटा—बी.सी. पाण्डेय भारतीय उद्योग जगत् के सबसे चमकते सितारे, टाटा ग्रुप जैसे विशाल औद्योगिक साम्राज्य के सर्वेसर्वा ‘रतन टाटा’ का विश्व उद्योग-जगत् में अपना विशिष्ट स्थान है।

वर्तमान परिवेश में टाटा ग्रुप को न केवल स्वदेश, बल्कि विदेशों में भी अहम स्थान दिलाने में उनकी भूमिका एवं नेतृत्व का सराहनीय योगदान रहा है। 

‘बिजनेस कोहिनूर रतन टाटा’ व्यवसायी, व्यापारी, उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक ही नहीं, सभी आयु वर्ग के पाठकों के लिए प्रेरणादायी एवं मार्गदर्शक सिद्ध होगी।

Buy Business Kohinoor: Ratan Tata Biography ( Hindi ) From Amazon

अब आपकी बारी : आपने किस महान इंसान की जीवनी पढ़ी है और उससे आपने क्या सीखा ये नीचे कमेंट करके बताए। अगर ये पोस्ट आपको हेल्पफूल लगे तो इसे अपने दोस्तो के शेअर करे।

Related Posts :

Thanks For Reading 20 Best Biography Books in Hindi. हर दिन नयी किताब की समीक्षा, हिन्दी शायरी और सुविचार पढ़ने के लिए देवीसिंहसोढ़ा.कॉम ब्लॉग पर विजिट करते रहिए।

Topics in This Article : 

No comments:

Post a Comment

biography facts hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

biography facts hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

biography facts hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

biography facts hindi

  • Jivan Parichay (जीवन परिचय) /

अमेरिका के सोलहवें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का जीवन परिचय – Abraham Lincoln Biography in Hindi

biography facts hindi

  • Updated on  
  • जनवरी 28, 2024

Abraham Lincoln Biography in Hindi

Abraham Lincoln Biography in Hindi: अब्राहम लिंकन अमेरिका के महान और सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रपतियों में से एक थे। उन्हें ही दास प्रथा को खत्म करने और अमेरिकी गृह-युद्ध को समाप्त करके शांति स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है। क्या आप जानते हैं कि अब्राहम लिंकन प्रथम ‘ रिपब्लिकन’ नेता थे जो अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। बता दें कि प्रारंभ में अब्राहम लिंकन बहुत बार असफल हुए थे व कई बार उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। 

लेकिन अब्राहम लिंकन ने कभी हार नहीं मानी और लगातार प्रयास करते रहे और वर्ष 1861 में अमेरिका के 16वें  राष्ट्रपति चुने गए। इस वर्ष अब्राहम लिंकन की 215वीं जयंती मनाई जाएगी। आइए अब हम विश्व के महान नेता अब्राहम लिंकन का जीवन परिचय (Abraham Lincoln Biography in Hindi) और उनकी उपलब्धियों के बारे में जानते हैं। 

नाम अब्राहम लिंकन (Abraham Lincoln) 
जन्म 12 फरवरी 1809 
जन्म स्थान केंटकी प्रांत, अमेरिका 
पिता का नाम थॉमस लिंकन
माता का नाम नैंसी लिंकन 
पत्नी का नाम मैरी टॉड
पेशा राजनेता और वकील 
राष्ट्रपतिसोलहवें
निधन 14 अप्रैल 1865

This Blog Includes:

अमेरिका के केंटकी प्रांत में हुआ था जन्म , संघर्षमय रहा जीवन  , अमेरिका के सोलहवें राष्ट्रपति का जीता चुनाव , नाटक देखने के दौरान हुई हत्या , अब्राहम लिंकन के अनमोल विचार , पढ़िए भारत के महान राजनीतिज्ञ और साहित्यकारों का जीवन परिचय .

अमेरिका के महान राजनेता अब्राहम लिंकन का जन्म 12 फरवरी, 1809 को अमेरिका के केंटकी प्रांत में एक गरीब अश्वेत परिवार में हुआ था। उनके पिता ‘ थॉमस लिंकन’ और माता का नाम ‘ नैंसी लिंकन’ था। बता दें कि अल्प आयु में ही माता-पिता का निधन होने के बाद उनकी परवरिश उनकी बड़ी बहन ने की थी। 

अब्राहम लिंकन का संपूर्ण जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहा। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा के साथ-साथ फार्म में काम किया, दीवारों में बाड़ लगाई, स्टोर में काम किया व पोस्टमास्टर की नौकरी भी की। उन्हें पढ़ने का बहुत शौक था। अब्राहम लिंकन ने अपना करियर 1848-1854 तक एक वकील के रूप में शुरू किया और बाद में उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया। 

यह भी पढ़ें – Abraham Lincoln Quotes in Hindi

अब्राहम लिंकन ने जब सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया तो वह दो बार सीनेट के चुनाव में असफल हुए और ऐसे ही कई चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इन चुनावों के चलते वह पूरे देश में मशहूर हो गए। वर्ष 1854 में उन्होंने ‘ रिपब्लिकन पार्टी’ में प्रवेश किया। यह दल दास प्रथा का विरोधी था। इसके बाद बहुत से संघर्षों का सामना करते हुए उन्होंने वर्ष 1860 में अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति का चुनाव जीता। 

इसके साथ ही उन्होंने दास प्रथा की समाप्ति में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके अथक प्रयासों के फलस्वरूप 31 जनवरी, 1865 को प्रतिनिधि सभा ने ‘ सीनेट’ (Senate) द्वारा पूर्ववर्ती पारित दास प्रथा को रोकने हेतु वैधानिक संशोधन को स्वीकार किया था। अब्राहम लिंकन को 4 मार्च 1864 को दोबारा से अमेरिका का राष्ट्रपति चुना गया था।

अमेरिकी इतिहास में 14 अप्रैल 1865 का दिन बहुत अहम माना जाता है। क्योंकि इस दिन अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन को वाशिंगटन डीसी के फोर्ड थिएटर में एक रंगकर्मी ने गोली मार दी थी। जिसके बाद उनका 15 अप्रैल 1865 को 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। किंतु आज भी उनके कार्यों और प्रेरणादायक विचारों के लिए दुनियाभर में उनका नाम आदर के साथ लिया जाता है। 

यहाँ महान राजनीतिज्ञ अब्राहम लिंकन का जीवन परिचय (Abraham Lincoln Biography in Hindi) के साथ ही उनके कुछ प्रेरणादायक विचारों के बारे में भी बताया जा रहा है, जो इस प्रकार हैं:-

  • हमें पहले ये निश्चित कर लेना चाहिए कि हमारे पैर सही जगह पर रखें हुए हैं, इसके बाद ही सीधा खड़ा होना चाहिए। – अब्राहम लिंकन 
  • जो लोग किसी में बुराई तलाशते है उन्हें उसमें बुराई ही मिलती है। – अब्राहम लिंकन 
  • शत्रु को मिटाना है तो उसे मित्र बना लेना चाहिए। – अब्राहम लिंकन 
  • आज का काम कल पर टालकर हम अपनी जिम्मेदारियों से छुटकारा नहीं पा सकते हैं। – अब्राहम लिंकन 
  • सामान्य दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं, इसी कारण भगवान ऐसे ह बहुत सारे लोगों की रचना रचना करते हैं। – अब्राहम लिंकन 

यहाँ अमेरिका के सोलहवें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का जीवन परिचय (Abraham Lincoln Biography in Hindi) के साथ ही भारत के महान राजनीतिज्ञ और साहित्यकारों का जीवन परिचय की जानकारी भी दी जा रही हैं। जिसे आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं:-

अब्राहम लिंकन का जन्म 12 फरवरी, 1809 को अमेरिका के केंटकी प्रांत में हुआ था। 

अब्राहम लिंकन रिपब्लिकन पार्टी से थे। 

अब्राहम लिंकन वर्ष 1860 में अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति बने थे। 

बता दें कि अब्राहम लिंकन दो बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए थे। 

अब्राहम लिंकन का 15 अप्रैल 1865 को 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। 

आशा है कि आपको अमेरिका के सोलहवें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का जीवन परिचय (Abraham Lincoln Biography in Hindi) पर हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य प्रसिद्ध कवियों और महान व्यक्तियों के जीवन परिचय को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

' src=

Leverage Edu स्टडी अब्रॉड प्लेटफार्म में बतौर एसोसिएट कंटेंट राइटर के तौर पर कार्यरत हैं। नीरज को स्टडी अब्रॉड प्लेटफाॅर्म और स्टोरी राइटिंग में 2 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वह पूर्व में upGrad Campus, Neend App और ThisDay App में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविधालय से बौद्ध अध्ययन और चौधरी चरण सिंह विश्वविधालय से हिंदी में मास्टर डिग्री कंप्लीट की है।

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

biography facts hindi

Resend OTP in

biography facts hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

biography facts hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

  • General Knowledge
  • Civil Servant
  • Businessman‍
  • Freedom Fighter
  • Sarkari Yojana

biography facts hindi

दुनिया के बारे में 25 रोचक तथ्य (Interesting Facts Hindi)

दुनिया में ऐसी कई रहस्यमई चीज़े हैं जिसे समझाया नहीं जा सकता और आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही दुनिया के बारे में 25 रोचक तथ्य ( Interesting Facts Hindi ) के बारे में जानेंगे जो शायद ही आपने कही सुने होंगे।

Interesting Facts

आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं दुनिया भर के 25 Interesting Facts Hindi बारे में जिन्हें हमने आपके डिमांड पर चुना है और उम्मीद करते हैं ये इन रोचक तथ्य से आपको कुछ सीखने को मिलेगा।

  • ग्रीस में कंप्यूटर गेम्स पर रोक है। वहां यह कानून 2002 में लागू किया गया। कानून लागू होने के बाद गेम खेलने के लिए नियमित रूप से कैफे जाने वाले एक इंसान को गिरफ्तार भी कर लिया गया था।
  • साउथ के फेमस एक्टर प्रभास ने एक बार एक फेस क्रीम कंपनी के 18 करोड़ के ऑफर को ठुकरा दिया था, उन्होने कहा था कि इंसान की सबसे बड़ी खूबसूरती उसका चेहरा नहीं बल्कि उस इन्सान का नेचर होता है।
  • आपको नहीं पता होगा लेकिन पेरिस के एफिल टावर की लंबाई गर्मियों में 15 सेंटीमीटर बढ़ जाती है, क्योंकि गर्मियों में मेटल के पार्टिकल फैलते हैं, जिससे उनका एरिया बढ़ जाता है।
  • अगर बाप मूंछें रखने के शौकीन है तो अमेरिका का Nevada State में आप पब्लिक के सामने आप किसी भी महिला को किस नहीं कर सकते, ऐसा करते ही आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
  • फ्रांस में एलियन की शक्ल की गुड़िया बेचना कानूनी जुर्म है। यहां ऐसी कोई भी मूर्ति नहीं बेची जा सकती, जो इंसानी शक्ल से अलग हो।
  • Leonardo da Vinci की बनाई हुई फेमस पेंटिंग मोनालिसा की पेंटिंग में उसके आइब्रो नहीं है।
  • दुनिया में सिर्फ मिस्र ही इकलौता ऐसा देश है जहां पर बिल्लियों को भगवान की तरह पूजा जाता है और पुराने जमाने में यहां बिल्लियों को जान से मारने पर आदमी को मौत की सजा दी जाती थी।
  • यह तथ्य सुनकर आपको यकीन नहीं होगा, चांद हर साल 3.78 सेमी पृथ्वी से दूर जा रहा है और इसके दूर जाने के बाद पृथ्वी धीमी हो जायेगी। लेकिन इसमें अरबों साल लग जायेंगे।
  • अमेरिका की रहने वाली स्टेफनी मट्टो नाम की एक महिला ऐसी भी है जो अपने पाद (Fart) को जार में भरकर ऑनलाइन सेल करके हफ्तों में लाखो रूपये कमाती है।
  • सेंट्रल अमेरिका, ब्राजील और पेरू में पाया जाने वाला स्लॉथ (Sloths) इकलौता ऐसा जानवर है, जिसे दुनिया के सबसे आलसी जानवरों में गिना जाता है।
  • थाईलैंड में अपने घर से बाहर निकलते समय हर किसी को अंडरवियर पहनना कानूनी रूप से जरूरी है।
  • दुनिया के सबसे महंगे पैन में गिने जाने वाला रेयर ब्लैक डायमंड्स से बना Fulgor Nocturnus नाम का एक ऐसा ही पैन है, जिसे खरीदने के लिए आपको 60 करोड़ रुपए देंगे होंगे, इस महंगे पेन को खरीदने के लिए एक बार तो मुकेश अंबानी भी सोच में पड़ जायेंगे।
  • प्रशांत महासागरों मे पाए जाने वाले स्टोन फिश को दुनिया की सबसे खतरनाक मछली माना जाता है। इसका डंक इतना खतरनाक होता है कि 1 घंटे के अंदर ही अंदर इंसान की मौत हो जाती है।
  • एक गिलास के पानी में इतनी ताकत होती है कि वो 14 फीसदी दिमाग को तेज कर देता है।
  • जैसा कि हम जानते हैं कि हमारी पृथ्वी के वायुमंडल में 78% नाइट्रोजन और 21% ऑक्सीजन और दूसरे गैस मौजूद हैं, लेकिन आपको नहीं पता होगा कि इसमें से 20% ऑक्सिजन अकेले ओसियन (ocean) से प्रोड्यूस होता है।
  • वैज्ञानिक के अनुमान के मुताबिक लगभग 2.3 बिलियन साल बाद पृथ्वी इतना ज्यादा गर्म हो जाएगा कि यहां पर किसी जीवन का पनपना नामुमकिन हो जाएगा।
  • स्पेस साइंटिस्ट्स के मुताबिक हम पूरी दुनिया के पॉपुलेशन को एक शुगर साइज में फिट कर सकते हैं, लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब हम इनके एटम्स में एंप्टी स्पेस को हटा सके।
  • जापान के सुसामी बे में एक ऐसा पोस्टबॉक्स है जो 10 मीटर पानी के अंदर बना है इस पोस्टबॉक्स को दुनिया का सबसे गहरा पोस्टबॉक्स बताया जाता है।
  • नासा के एक अपोलो मिशन में Astronaut Buzz Aldrin चांद पर पेशाब करने वाले पहले आदमी बने थे, आपको बता दें कि नासा खासतौर पर मैन एस्ट्रोनॉमर के लिए पेशाब करने के लिए कंडोम जैसे कफ्स प्रोवाइड करता है।
  • श्रीलंका में उगने वाला कादुपुल (Kadupul Flower) एक फूल का पौधा होता है जिसकी कीमत प्राइसलेस (Priceless) होती है क्योंकि ये साल में एक बार रात के वक्त खिलता है और सुबह होते ही मुरझा जाता है।
  • लंदन के ऑटिस्टिक जीनियस Stephen Wiltshire ने बीस मिनट के हेलीकॉप्टर राइड में पूरे न्यूयॉर्क सिटी को एक बार देखकर उसका नक्शा 19 फीट लम्बे बोर्ड पर बना डाला था।
  • Dean Karnazes अमेरिका के एक ultramarathon रनर है जिनकी बॉडी पर हुए ऐसे-ऐसे फिजिकल टॉर्चर झेल लेते है जिसे झेलना आम इंसान की बस की बात नहीं है दरअसल ये आदमी तब तक दौड़ सकता है जब तक इससे बुढ़ापा ना आ जाए।
  • क्या आप बता सकते हैं कि पृथ्वी पर जितनी चीटियां अभी मौजूद है उन सब का वजन (weight) कितना होगा आपको इसका जवाब शायद ही पता होगा, लेकिन हम आपकों बता दें कि पृथ्वी पर मौजूद चीटियों की कुल वजन इंसान के कुल पापुलेशन के वजन के बराबर है।
  • स्विट्जरलैंड का एक काफी सख्त नियम है, यहां रात 10:00 बजे के बाद toilets को फ्लश नहीं कर सकते, तो बेहतर होगा कि दस बजने से पहले अपना काम खत्म कर लें।
  • 1992 में जब अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म “खुदा गवाह” के शूटिंग के लिए अफगानिस्तान गए थे तो वहां की सरकार ने आधी सिक्योरिटी सिर्फ अमिताभ के लिए कर दी थी ताकि कोई भी आतंकी उन पर हमला ना कर सके।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको दुनिया के 25 रोचक तथ्य (Interesting Facts Hindi) के बारे में बताया उम्मीद करता हूं आपको पसंद जरूर आया होगा, अगर आपको रोचक तथ्य पसंद आया तो कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव देना मत भूलना.

  • फीफा विश्व कप के बारे में मजेदार तथ्य 
  • दुनिया के बारे में 25 रोचक तथ्य
  • दुनिया की सबसे अजीब इमारत
  • बाघ (टाइगर) के बारे में रोचक तथ्य
  • गौरैया चिड़िया के बारे में जानकारी
  • भारत के बारे में रोचक जानकारी
  • टाइटैनिक जहाज के बारे में जानकारी
  • हैरान कर देने वाले 25 मज़ेदार रोचक तथ्य
  • क्रिसमस के बारे में रोचक जानकारी
  • भारत के 10 सबसे अमीर मंदिर
  • नए साल के बारे में रोचक तथ्य
  • पृथ्वी के बारे में 25 रोचक तथ्य
  • भारत की वो 5 भयानक त्रासदियां
  • नये संसद भवन की विशेषता
  • दुनिया के 10 सबसे लंबे समुद्री पुल  

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

मुकेश अंबानी की 8 सबसे महंगी चीजों के बारे में, 8 most expensive things of mukesh ambani, दुनिया की 5 सबसे महंगी कार | duniya ki sabse mahangi car, कितना पैसा और कौन सा अवार्ड मिला फीफा जीतने वाली टीम को | fifa world cup prize money, प्रपोज डे कब है और क्यों मनाया जाता है| propose day kab hai 2024, वैलेंटाइन डे पर अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दे | valentines day gift ideas in hindi, valentine week list 2024 | वैलेंटाइन डे वीक | 7 फरवरी से 14 फरवरी तक क्या होता है, leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

वैशाली ठक्कर का जीवन परिचय | Vaishali Takkar Biography In Hindi

माहिरा खान का जीवन परिचय | mahira khan biography in hindi, शेफाली शाह का जीवन परिचय | shefali shah biography in hindi, तुनिषा शर्मा का जीवन परिचय | tunisha sharma biography in hindi, सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल 2024 | sunrisers hyderabad all..., ज्योतिरादित्य सिंधिया का जीवन परिचय | jyotiraditya scindia biography in hindi, kartik purnima in hindi – कार्तिक पूर्णिमा कब है, शुभ मुहूर्त,..., प्रसिद्ध कृष्णा का जीवन परिचय | prasidh krishna biography in hindi, टीआरपी (trp) क्या है और इसकी गणना कैसे होती है , diwali in 2023 : दिवाली कब है, जानिए पांच दिनों के....

  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
  • DMCA Copyright

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल 2024 | Royal Challengers...

Fifa football world cup 2022 in hindi : कतर फीफा विश्व..., डीपफेक टेक्नोलॉजी क्या है और इससे समाज को है कितना खतरा,..., रिवाबा जडेजा का जीवन परिचय | rivaba jadeja biography in hindi.

hindiexplore logo

Hindi Explore

  • Amazing facts

100+ World Facts in hindi | विश्व के रोचक तथ्य।

World Facts in hindi

World Facts in hindi, अनोखे देश के बारे में, facts in hindi about world, amazing facts in hindi about world, top 10 amazing facts of the world in hindi, duniya ke facts in hindi, दुनिया से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, विश्व के रोचक तथ्य, world facts in hindi, anokhe tathya in hindi, facts in hindi about world, world facts in hindi, वर्ल्ड रिकार्ड्स, देश दुनिया की रोचक जानकारी, amazing facts in hindi, दुनिया के बारे में रोचक तथ्य

जानिए कुछ ऐसे World amazing Facts जिनके बारे में आपने पहले कभी नही सुना होगा। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसे रोचक तथ्य जो देश और दुनिया से जुड़े हुए है।

World Facts in hindi : विश्व के रोचक तथ्य

दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन भारत के पास है। जिसका नाम लाइफ लाइन ट्रेन है।

एक सामाजिक अध्ययन के अनुसार संसार की महिलाये करीब 18 ट्रिलियन डॉलर कमाती हैं। लेकिन उनके खर्चे करीब 28 ट्रिलियन डॉलर होते हैं।

क्या आप जानते हैं कि सऊदी अरब देश में एक भी नदी नहीं है।

क्या आप जानते हैं की हीरे की खोज सबसे पहले भारत में ही की गयी थी।

क्या आप जानते हैं कि शैम्पू की खोज सबसे पहले भारत में ही हुई थी।

प्लास्टिक सर्जरी का अविष्कार भारत में ही हुआ था।

क्या आप जानते हैं की दुनिया में सबसे पुराना झंडा डेनमार्क देश का हैं जो 13 सदी से लगाया जा रहा है।

अफ्रीका के गर्म इलाकों में एक पेड़ पाया जाता है जिसका नाम “समानी समन” है। इस पेड़ की खासियत यह है कि यह पेड़ दिन के समय अपनी फलियों में पानी भर लेता है। फिर यही पानी वर्षा के रूप में धरती पर गिराता है। वहां के लोगों के लिए पानी का एक मात्र स्रोत होता हैं। वहां के लोग इस पेड़ को वर्ष वाला पेड़ भी कहते हैं।

अमेरिका के मिनेसोटा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बिना हाथ से छुए किसी वस्तु को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखने की विधि की खोज कर ली है। इस विधि में अल्ट्रासाउंड वेव्स की मदद से वस्तुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान तक रखा जाता हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि भौतिक विज्ञान के मेटामेटेरियल के सिद्धांतों की सहायता से वस्तुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुचाया जा सकता है।

क्या आप जानते हैं साल 1880 में थाईलैंड की रानी डूब रही थी लेकिन उसे बचाने उसके नौकर भी नहीं आये थे। क्योंकि थाईलैंड की रानी को छूना मना था।

World Facts in hindi about biggest family in india

क्या आप जानते हैं भारत के मिजोरम में रहने वाले जियोना चाना नामक व्यक्ति के परिवार में कुल 180 से भी अधिक लोग रहते हैं। जिओना इस परिवार के मुखिया हैं। उनकी 39 पत्नियां हैं जिनसे 90 से भी अधिक बच्चे हैं और उन बच्चों के भी बच्चे हैं। इस प्रकार यह परिवार दुनिया का सबसे बड़ा परिवार माना जाता है। यह परिवार कुल 100 कमरों के घर में रहता है। चुनाव के समय इस परिवार को काफी महत्व दिया जाता है। माना जाता है कि इस परिवार के द्वारा जिस भी पार्टी को वोट दिया जाता है उस पार्टी का जीतना लगभग संभव हो जाता है।

भारत के रांची (झारखंड) में तैमारा घाटी में जाते ही एक अजीब समस्या का सामना करना पड़ता है। यहां पहुचते ही आपके स्मार्टफोन या मोबाइल का समय और साल अपने आप ही बदल जाता है। यहां के लोगों का मानना है कि वे सभी अंतरराष्ट्रीय समय से एक साल आगे के समय और साल में जीवन व्यतीत करते हैं। जबकि भारत के अन्य शहरों में समय अंतरराष्ट्रीय समय और साल के अनुसार ही रहता है। हैं न कितनी अजीब बात।

NARZO-AMAZON-1

क्या आपको पता है कि ताजमहल कुतुबमीनार से 2 फुट ज्यादा ऊंचा है। कुतुबमीनार की ऊंचाई 238 फ़ीट जबकि ताजमहल की ऊंचाई 240 फ़ीट है।

ब्राज़ील के एक 100 वर्षीय वृद्ध वाल्टर आर्थमन ने एक ही कंपनी रेनॉक्स व्यू में 84 साल तक काम करके विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।

IMG 20220526 113726 | hindiexplore

हिमांचल प्रदेश में स्थित ममलेश्वर शिवलिंग भगवान शिव और माता पार्वती जी का मंदिर है। इस मंदिर की एक खास बात है कि यहां एक गेंहू का दाना रखा हुआ है जो 200 ग्राम वज़न का है। कहा जाता है कि यह गेंहू का दाना 5000 साल पुराना महाभारत काल का है। जब पांडव अज्ञातवास में रह रहे थे तो वे यहां आए थे और उनके पास से यह दाना छूट गया था।

image editor output image8703070 1650693989813 | hindiexplore

क्षेत्रफल के अनुसार रूस विश्व का सबसे बड़ा देश है। इस देश के एक हिस्से में दिन तो एक हिस्से मे रात होती है।

इंडोनेशिया में चलने वाली विमान सेवा को गरुड़ एयरलाइन्स कहते हैं। यह नाम भगवान विष्णु जी के वाहन गरूड़ देव के नाम पर रखा गया है।

नेपाल के रहने वाले 16 साल के देशान्त अधिकारी के पीठ के निचले हिस्से पर पूंछ है। जन्म से लेकर अब तक यह पूंछ 70 सेंटीमीटर की हो गयी है। पुरोहित बताते है कि देशान्त हनुमान जी का अवतार रूप है और उनके माता पिता को यह पूंछ न काटने को कहा है।

IMG 20220415 203239 | hindiexplore

क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस है। इसका सबसे सस्ता टिकट 1,93,490 रुपए काा है । और सबसे महंगा टिकट 15,75,830 रुपये का है।

क्या आप जानते हैं कि अगर महासागरों का पानी थोड़ा सा भी बढ़ गया तो सबसे पहले मालदीव देश डूब जाएगा। क्योंकि यह देश समुद्रतल से केवल 6 फ़ीट ही ऊंचा है।

वर्ष 2022 में महाशिवरात्रि के दिन उज्जैन के महाकाल मंदिर में सबसे ज्यादा दिए जलाने का गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। दावा है कि यहां 21 लाख दिए जलाए गए।

ऑस्ट्रेलिया के एक रेस्टोरेंट में अगर आप फ़ोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाता है।

दुनिया की सबसे लंबी सोने की चैन को दुबई में बनाया गया है। यह चैन साढ़े पांच किलोमीटर लंबी है। इसका वज़न 256 किलोग्राम हैै। इस 22 कैरेेट सोनेे की चैन को 100 कारीगरों ने 45 दिनों में बनाया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसे हाथ से बनी हुई दुनिया की सबसे लंबी सोनेे की चैन के रूप में दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश का गोरखपुर जिले का रेलवे स्टेशन केवल भारत का ही नही बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है जिसकी लंबाई 1366.4 मी. ( 4483 फ़ीट ) है।

IMG 20211201 100218 099 edited | hindiexplore

रूस ने अपने दुश्मनों का पता लगाने के लिए Spy-Rock विकसित किया है। जो पत्थर का बनाया गया है। इसमें एक मिनी कैमरा लगा हुआ है और यह अपनी स्थिति को बदल भी सकता है इसके लिए इसमें कैटापिलर पहिये लगाए गए हैं।

World amazing Facts 3d eye

लंदन के स्टीव वर्ज़े दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिनकी आंखे पूरी तरह 3d प्रिंटेड हैं। मूरफील्ड्स आई हॉस्पिटल लंदन में इनकी आंखों का प्रत्यारोपण किया। हॉस्पिटल के मुताबिक ये दुनिया मे पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी को पूरी तरह से 3d प्रिंटेड आंखें लगाई गई हैं। जोकि बिल्कुल रियल दिखाई पड़ती है।

भारत का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर के डल झील में बना एशिया का पहला तैरता थियेटर ( Floating Theatre ). जिसे कश्मीर के एक निजी थियेटर ग्रुप ने पर्यटन विभाग के साथ मिलकर तैयार किया गया हैl इस Floating Theatre में सबसे पहले शम्मी कपूर और शर्मीला टैगोर की कश्मीर की कली फिल्म चलायी गयीl माना जा रहा है की इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगाl

ऑटोमेशन कंपनी एबीबी ने गुरुवार को इलेक्ट्रिक कारों के लिए दुनिया का सबसे फास्ट चार्जर लॉन्च किया जिसका अधिकतम आउटपुट 360 किलोवॉट है और यह एक कार को 15 मिनट या उससे कम समय में फुल चार्ज कर सकता है। यह 3 से भी कम मिनट में 100 किलोमीटर की दूरी के लिए बैट्री चार्ज कर सकता है।

पुणे के औंध इलाके में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्त्ता मयूर मूंडे ने 1.6 लाख रुपये की लागत से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंदिर बनवाया है l

दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू धार्मिक स्थल अन्कोरवाट मंदिर है जो भारत में नहीं बल्कि कम्बोडिया में बना हैl भगवान् विष्णु जी का यह मंदिर लगभग 402 एकड़ में बना है l इस मंदिर में हिन्दू और बौद्ध संस्कृति की झलक धिखई देती हैl यह मंदिर यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल में से एक है l

केरल में मुन्नार के वेस्टर्न घाट और नीलगिरी की पहाड़ियों में शोला के घास के मैदानों में नीलकुरिंजी का फूल 12 सालों में एक बार उगता है l 2018 में यह फूल इन पहाड़ियों में उगे थे l

श्री लंका के रतनपुरा में एक शख्स के घर के आंगन में कुंआं खोदते समय मजदूरों को एक बेशकीमती नीलम का पत्थर मिला l 510 किलोग्राम के इस पत्थर की अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कीमत करीब सात अरब रुपये है l

World amazing Facts में अगला रोचक तथ्य जापान से जुड़ा हुआ है। जापान में जब कोई लड़की किसी लड़के को पसंद करती है तो वह उस लड़के से कहती नहीं है बल्कि उस लड़के से उसकी शर्ट का दूसरा बटन मांगती है l क्योंकि ऐसा माना जाता है की शर्ट का दूसरा बटन दिल के करीब होता है l

न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट Serendipty3 ने दुनिया की सबसे महँगी फ्रेंच फ्राइज बनाने का गिनीज़ विश्व रिकॉर्ड बनाया l इसे 23 कैरेट सोने की डस्ट से गार्निश किया गया था l इसे 200 डॉलर में ग्राहक को बेचा गया था l

दुबई के Scoofi Cafe में दुनिया की सबसे महँगी आइसक्रीम Black Diamond बनायीं गयी l जिसमें इटैलियन ट्रफल, इरानी केसर और खाने योग्य 23 कैरेट सोने की गार्निश डाली गयी l 840 डॉलर की कीमत वाली इस आइसक्रीम को गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है l

दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड स्टील फुट ओवरब्रिज Amsterdam में बनाया गया है l इसकी लम्बाई 40 फीट हैl

ब्राजील की जेलों में रहने वाले कैदी किताबें पढ़कर अपनी सजा कम करवा सकते हैं l इसके लिए कैदी को 1 किताब 4 हफ़्तों में पढ़कर उस पर एक निबंध रूप में रिपोर्ट बनाकर देना होता है ऐसा करने पर उनकी 4 दिनों की सजा माफ़ कर दी जाती है l

Dubai में दुनिया का सबसे गहरा स्वीमिंग पूल बनाया गया है जोकि 60 मीटर गहरा है। इसे Deep Dive Dubai के नाम से जाना जाता है।

नीदरलैंड के फ़ूड आउटलेट डी डॉल्टन्स के शेफ रॉबर्ट जेन डि वीन ने दुनिया का सबसे महंगा बर्गर ( The Golden Boy ) तैयार किया है, जिसकी कीमत पांच हजार पाउंड यानी करीब 4.50 लाख रुपये है। दरअसल, इस बर्गर के बन में सोने का पत्ता लगाया गया है और ट्रफल (कुकुरमुत्ता), किंग क्रैब, बेलुगा कैवीआर (स्टर्जियन नामक मछली के अनिषेचित अंडे), डक एग मायोनीज और डोम पेरिग्नॉन शैम्पेन का भी इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से इसकी कीमत इतनी अधिक रखी गई है l इसका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है l

टोक्यो ओलिंपिक २०२० में दिए जाने वाले सभी पदक जापान के लोगों के द्वारा सन 2017 से 2 सालों में दान किए गए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को रिसाइकल करके बनाए गए हैं। स्वर्ण पदक पूरी तरह सोने का नहीं होता है, स्वर्ण पदक में चांदी के बने पदक पर 6 ग्राम सोने की परत चढ़ाई जाती है।

ella camel girl | hindiexplore

1870 में टेनेसी के हेंडरसनविले में जन्मी Ella Evans Harper एक ऐसी लड़की थी जिसके घुटने विपरीत दिशा की ओर मुड़े हुए थे जिसके कारण इसे “ The Camel Girl ” के नाम से भी जाना जाता था

Da hong pao tea

दुनिया की सबसे महँगी चाय Da Hong Pao है। इस चाय की 1 किलोग्राम की कीमत 8 करोड़ रूपए से भी अधिक होती है। यह चाय केवल चीन में ही उगाई जाती है। चीन के माउंट वुईस की चट्टानों में आज से लगभग 100 साल पहले इस चाय के 6 पौधे मिले थे।

क्या आप जानते हैं Pripyat दुनिया का एक अकेला ऐसा शहर जहां की जनसंख्या 0 है।

क्या आप जानते हैं दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं जहां आप अपने लिए गर्ल फ्रेंड और बॉय फ्रैंड किराए पर ले सकते हैं। जैसे चीन, अमेरिका, जापान।

ब्राज़ील के Noiva do cordiero शहर में पुरुषों की कमी है। यहां महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा हैं। यहां की खूबसूरत महिलाएं पुरुषों की तलाश में हैं जो उनसे प्यार करें और शादी कर सकें।

क्या आप जानते हैं कि अगर आप कार के शीशे खोलकर गाड़ी चलाते हैं तो आप स्थाई रूप से बहरे भी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Animals Interesting Facts (जानवरों से जुडी रोचक जानकारियाँ)

यह भी पढ़ें : Birds Facts (पक्षियों से जुड़े रोचक तथ्य)

Hindiexplore home

Related Posts

भद्राक्ष क्या होता है

भद्राक्ष क्या होता है? रुद्राक्ष और भद्राक्ष में अंतर क्या है?

असली रुद्राक्ष रोचक तथ्य

असली रुद्राक्ष की पहचान कैसे करें ? इससे जुडी महत्वपूर्ण एवं रोचक जानकारियां।

लड़कों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य

लड़कों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य | Boys Psychology Facts in hindi

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Facts Cosmos

21 Fascinating Facts About Hindi

H indi, one of the world’s most widely spoken languages, serves as the linguistic heartbeat of India, weaving together a tapestry of culture, heritage, and identity. With its roots tracing back centuries, Hindi has evolved into a dynamic and vibrant language, spoken by millions across India and beyond. It is characterized by its rich vocabulary, diverse dialects, and poetic nuances, making it a vehicle for expression in literature, cinema, music, and daily life. As the official language of the Indian government and a prominent medium of communication in business, education, and media, Hindi plays a central role in connecting people from different regions and backgrounds. Its beauty lies not only in its words but also in its ability to unite a nation of diverse cultures and languages under one linguistic umbrella, embodying the spirit of unity in diversity.

  • Origin and Family: Hindi belongs to the Indo-European language family and is a direct descendant of an early form of Vedic Sanskrit, which was spoken in northern India over 2,500 years ago. Over the centuries, it has evolved through Prakrit and Apabhramsha stages into the present form known as Hindi.
  • Official Status: Hindi is one of the 22 scheduled languages of India and serves as an official language of the Government of India, alongside English. It is also the official language of several Indian states, including Uttar Pradesh, Bihar, Jharkhand, Uttarakhand, Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, and Haryana.
  • Script: Hindi is primarily written in the Devanagari script, which is also used for Sanskrit, Marathi, and Nepali. The script is written from left to right and has a characteristic horizontal line running along the top of the letters.
  • Vocabulary and Influence: Hindi vocabulary has been enriched by several languages, primarily Sanskrit, which has provided a large number of words. It has also incorporated words from Persian, Arabic, Turkish, Portuguese, and English, reflecting the various cultural and historical influences on India .
  • Literature and Arts: Hindi literature began to flourish during the Bhakti movement, with poets like Kabir, Tulsidas, and Surdas whose works are still revered. Modern Hindi literature has produced numerous acclaimed writers such as Premchand, Harivansh Rai Bachchan, and Mahadevi Verma. Hindi is also the predominant language of Indian cinema, particularly Bollywood, influencing and reflecting Indian culture.
  • Number of Speakers: Hindi is spoken by more than 500 million people worldwide, making it one of the most widely spoken languages globally. It is the first language of over 40% of the Indian population.
  • T otal Words and Dialects: The language has around 183,175 headwords and 48 Dialects that are recognized till now.
  • Global Rank: Hindi as a language is spoken by around 609.5 million people worldwide which makes it world’s third most spoken language.
  • Hindi Diwas: Hindi Diwas is celebrated every year on September 14th in India to commemorate the day in 1949 when Hindi was adopted as the official language of the Union of India by the Constituent Assembly.
  • Global Presence: Beyond India, Hindi is spoken in several other countries where the Indian diaspora is present, including Nepal , Mauritius, Fiji, Suriname, Guyana, Trinidad & Tobago, and parts of the United States and Canada .
  • Educational and Cultural Impact: Hindi plays a crucial role in education across northern India. It is also a medium for cultural and religious practices for many communities, serving as a language of songs, rituals, and ceremonies.
  • Hindi and the Internet: Hindi is among the top languages used on the internet, with a rapidly growing presence. This includes content creation in Hindi on blogs, social media platforms, and video content on YouTube, which has become a significant source of information and entertainment for Hindi speakers.
  • Linguistic Research and Academia: Hindi is a subject of study and research in universities and language institutions around the world, reflecting its global importance and cultural richness.
  • Regional Dialects: Hindi is a canopy term that covers various dialects spoken across the northern Indian plains. Some of the prominent dialects include Braj, Awadhi, and Bhojpuri. Each dialect carries its unique expressions and linguistic traits, enriching the overall diversity of Hindi.
  • Film Industry Influence: Bollywood, India’s Hindi-language film industry, is not only a major entertainment force but also a powerful medium for the dissemination of Hindi worldwide. Bollywood films and their songs play a crucial role in teaching and popularizing Hindi globally.
  • Hindi in Digital Education: With the rise of digital education platforms, Hindi has seen an increase in its usage for educational purposes. Platforms like Khan Academy, Coursera, and others have started to offer courses in Hindi, thereby making quality education accessible to a larger Hindi-speaking population.
  • Hindi and Technology: Hindi is increasingly being incorporated into technology products. Major tech companies have integrated Hindi into their software interfaces, voice assistants, and customer service, making technology more accessible to millions of Hindi speakers.
  • International Celebrations: Hindi is celebrated globally through various cultural events such as poetry symposiums, literary festivals, and music concerts that showcase the language’s richness and versatility.
  • Hindi Language Day: Apart from the national celebration on September 14th, the United Nations also celebrates World Hindi Day on January 10th every year to promote the language globally among its member countries.
  • Hindi and Non-Resident Indians (NRIs): For NRIs and the Indian diaspora, Hindi acts as a cultural anchor, connecting them with their roots. Various community centers and cultural organizations abroad offer Hindi classes to children and adults to keep the language and cultural heritage alive.
  • Preservation and Promotion: Organizations like the Sahitya Akademi (India’s National Academy of Letters) and the Central Hindi Directorate promote Hindi through various initiatives including publications, scholarships, and awards that recognize outstanding contributions to Hindi literature and language education.
  • Wikipedia-Hindi
  • forbesindia.com

16 Interesting Facts About Chandrayaan 3

25 interesting facts about science, related articles.

Ice Cream Facts

20 Tasty Facts About Ice Cream

Facts about milk

24 Magnificent Facts About Milk

biography facts hindi

37 Interesting Facts About Tea

Music Concert _ Facts About Music

20 Interesting Facts About Music

biography facts hindi

Adblock Detected

Biography Online

Biography

Famous Indians

A list of the greatest and most famous Indians. These famous Indians are grouped by political leaders, spiritual figures, movie personalities, literature and culture, sport and

Famous Indian political leaders

gandhi

Famous Indian spiritual and religious figures

100buddha-daibatsu

Famous Indian Movie personalities

biography facts hindi

Famous Indian literature figures

rabindranath_tagore-150

Famous Indian Scientists

aryabhata

Famous Indian sport stars/adventurers

Tenzing_Norgay_100

Indian Independence activists

Raja_Ram_Mohan_Roy

Foreigners who came to India

MotherTeresa_090

Citation: Pettinger, Tejvan . “Famous Indians”, Oxford, UK www.biographyonline.net 8th February 2015. Last updated 1 March 2019.

India: In word and image

Book Cover

India: In Word and Image at Amazon

Related pages

biography facts hindi

  • Famous people from Bangladesh

web analytics

IMAGES

  1. Mahatma Gandhi Biography In Hindi

    biography facts hindi

  2. Biography Meaning in Hindi

    biography facts hindi

  3. Biography meaning in Hindi

    biography facts hindi

  4. Biography Meaning in Hindi/ Biography ka Matlab kya Hota hai

    biography facts hindi

  5. 20 Best Biography & Autobiography Books in Hindi (You Must Read)

    biography facts hindi

  6. 20 Best Biography & Autobiography Books in Hindi (You Must Read)

    biography facts hindi

COMMENTS

  1. वल्लभ भाई पटेल

    शैक्षिक सम्बद्धता. मिडल टेम्पल. पेशा. वकालत, राजनीति. वल्लभभाई झावेरभाई पटेल (३१ अक्टूबर १८७५ - १५ दिसम्बर १९५०) भारत के एक ...

  2. 1000 Amazing Facts in Hindi

    शरीर से जुड़े रोचक तथ्य (Amazing Facts in Hindi About Human Body) एक मनुष्य अपने जीवन में लगभग 60,566 लीटर पानी पी लेता है।. एक मनुष्य को सोने में कम से कम 7 मिनिट लग ...

  3. प्रसिद्ध लोगों की जीवनी

    Biography of Great Personalities. डॉ. अम्बेडकर की जीवनी, विचार और रचनाएँ. चित्तरंजन दास (1870-1925 ई.) Biography in Hindi. मदन मोहन मालवीय (1861-1946 ई.) - Biography in Hindi. प्रसिद्ध ...

  4. ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम

    अभिगमन तिथि 28 जुलाई 2015. ↑ कलाम, अवुल पकिर जैनुलब्दीन अब्दुल (2021). अग्नि की उड़ान: आत्मकथा. PRABHAT PRAKASHAN PVT Limited. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-93-5186-449-3. अभिगमन तिथि 15 ...

  5. Munshi Premchand Biography In Hindi

    Munshi Premchand Biography In Hindi, शी प्रेमचंद हिन्दी और उर्दू में महान लेखक थे, जिनका जन्म 31 जुलाई 1880 को लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था।

  6. महात्मा गांधी

    गाँधी जी द्वारा मौलिक रूप से लिखित पुस्तकें चार हैं-- हिंद स्वराज, दक्षिण अफ्रीका के सत्याग्रह का इतिहास, सत्य के प्रयोग (आत्मकथा ...

  7. राष्ट्रगान के रचयिता और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर का जीवन

    Rabindranath Tagore Biography in Hindi: बिस्वाकाबी रवींद्रनाथ टैगोर को 'गुरुदेव' व 'कबीगुरू' के नाम से भी जाना जाता हैं। वह एशिया के प्रथम व्यक्ति थे जिन्हें वर्ष 1913 में ...

  8. महात्मा गाँधी की प्रेरणादायी जीवनी

    Please Note : - Mahatma Gandhi Biography & Life History In Hindi मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा फ़ेसबुक (Facebook) पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे करे.

  9. 65 Amazing Facts in Hindi: देश और दुनिया से जुड़े अविश्वसनीय तथ्य

    65 Amazing Facts in Hindi में आज हम आपको देश और दुनिया से जुडी कुछ अद्भुत बातों के बारे में बतायेंगे, क्योंकि दुनिया बहुत बड़ी है और जिंदगी बहुत छोटी। एक छोटे से जीवन ...

  10. भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय

    बाबासाहेब अंबेडकर का प्रारंभिक जीवन. डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr Bhimrao Ambedkar Biography in Hindi) और उनके पिता मुंबई शहर के एक ऐसे मकान में रहने गए जहां एक ही कमरे में पहले से ...

  11. जिंदगी से जुड़े 100+ गजब रोचक बातें

    Amazing Facts about Life in Hindi. Most Amazing Facts About Life in Hindi. 21). एक आदमी अपने जीवन के 6 महीने शेविंग करने में बिता देता हैं।. 22). एक सिगरेट आपकी जिंदगी के 11 मिनट कम करती ...

  12. 25 Amazing facts|मजेदार और दिलचस्प 25 रोचक तथ्य

    25 Amazing facts in hindi. 1) जर्मनी देश में जेल से भागने वाले कैदियों के लिए कोई सजा नहीं हैं,क्योंकि जर्मनी में ऐसा माना जाता हैं की आजाद होना इंसान ...

  13. 20 Best Biography & Autobiography Books in Hindi (You Must Read)

    Best Business Finance investment & Money Management Books In Hindi. Yoga Ayurveda & Meditation Books in Hindi. Best Network Marketing & MLM Books in Hindi. Best Stock Market Books in Hindi For Fundamental & Technical Analysis. कबीर के दोहे - 50 Best Kabir Ke Dohe With Meaning in Hindi. Thanks For Reading 20 Best Biography ...

  14. अमेरिका के सोलहवें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का जीवन परिचय

    अमेरिका के केंटकी प्रांत में हुआ था जन्म अमेरिका के महान राजनेता अब्राहम लिंकन का जन्म 12 फरवरी, 1809 को अमेरिका के केंटकी प्रांत में एक गरीब अश्वेत परिवार ...

  15. भगत सिंह

    28 सितम्बर 1907 [ a] से 23 मार्च 1931 ई०. शहीद भगत सिंह 1929 ई० में. जन्मस्थल : गाँव बंगा, जिला लायलपुर, पंजाब (अब पाकिस्तान में) आन्दोलन: भारतीय ...

  16. दुनिया के बारे में 25 रोचक तथ्य (Interesting Facts Hindi)

    दुनिया में ऐसी कई रहस्यमई चीज़े हैं जिसे समझाया नहीं जा सकता और आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही दुनिया के बारे में 25 रोचक तथ्य (Interesting Facts Hindi) के बारे में जानेंगे ...

  17. 100+ World Facts in hindi

    World Facts in hindi : विश्व के रोचक तथ्य. दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन भारत के पास है। जिसका नाम लाइफ लाइन ट्रेन है।. एक सामाजिक अध्ययन के अनुसार ...

  18. Hindi

    Modern Standard Hindi (आधुनिक मानक हिन्दी, Ādhunik Mānak Hindī), [9] commonly referred to as Hindi, is an Indo-Aryan language written in Devanagari script.It is the official language of India alongside English and the lingua franca of North India.Hindi is considered a Sanskritised register [10] of the Hindustani language, which itself is based primarily on ...

  19. 21 Fascinating Facts About Hindi

    It is the first language of over 40% of the Indian population. T otal Words and Dialects: The language has around 183,175 headwords and 48 Dialects that are recognized till now. Global Rank: Hindi as a language is spoken by around 609.5 million people worldwide which makes it world's third most spoken language.

  20. Famous Indians

    Satyendra Nath Bose (1894 - 1974) Indian physicist who worked on quantum mechanics. Collaborated with A.Einstein to found Bose-Einstein statistics and Bose-Einstein condensate. Sri Jagadish Chandra Bose (1858 - 1937) Bengali polymath. Bose took an interest in a wide range of sciences.

  21. भारत का इतिहास

    Do your History textbooks tell you these Facts? (मानोज रखित) भारतीय इतिहास : एक समग्र अध्ययन (गूगल पुस्तक ; लेखक - मनोज शर्मा)

  22. History of India

    Timeline of Indian history. Chandragupta Maurya overthrew the Nanda Empire and established the first great empire in ancient India, the Maurya Empire. India's Mauryan king Ashoka is widely recognised for his historical acceptance of Buddhism and his attempts to spread nonviolence and peace across his empire.

  23. भीमराव आम्बेडकर

    भीमराव रामजी आम्बेडकर. भीमराव रामजी आम्बेडकर[ a] (14 अप्रैल 1891 - 6 दिसंबर 1956), डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय दलित ( हरिजन ...